मनोरंजन
री-रिलीज में रचा इतिहास, पहले ही दिन फिल्म 'तुम्बाड' ने तोड़ा 6 साल पुराना रिकॉर्ड
14 Sep, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉरर थ्रिलर तुम्बाड को साल 2018 में पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का जादू कुछ इस कदर चला कि अब इसे कल्ट मूवी के तौर पर जाना जाता है। सोहम शाह स्टारर तुम्बाड अब री-रिलीज के ट्रेंड के तौर पर दोबारा से बड़े पर्दे पर लौट आई है। इस मूवी को लेकर इस वक्त दर्शकों में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है।
इस बीच री-रिलीज में तुम्बाड के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामना आ गई है और फिल्म ने 6 साल पुराना रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया है।
री-रिलीज में तुम्बाड की शानदार शुरुआत
हिंदी भाषी पीरियड ड्रामा हॉरर थ्रिलर के तौर तुम्बाड हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। निर्देशक राही अनिल बर्वे ने इस मूवी को शानदार तरीके से पेश किया है। कुछ समय पहले जब तुम्बाड की री-रिलीज का एलान हुआ था तो उसके बाद से ही फैंस इसका इंतजार कर रहे थे।
अब 13 सितंबर यानी कल तुम्बाड ने बड़े पर्दे पर री-एंट्री मारी और कमाल कर के दिखा दिया है। दरअसल ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने री-रिलीज में इस मूवी के पहले दिन की कमाई के आंकड़े पेश किए हैं। जिसके आधार पर इस फिल्म ने बीते शुक्रवार को 1.65 करोड़ का हैरान करने वाला कलेक्शन कर लिया है।
खास बात ये है कि तुम्बाड ने री-रिलीज होने के बावजूद करीना कपूर की लेटेस्ट फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसकी ओपनिंग डे की कमाई करीब 1.27 करोड़ रही है।
तुम्बाड ने तोड़ा 6 साल पुराना रिकॉर्ड
इसके साथ ही तरण ने ये भी बताया है कि साल 2018 में ओपनिंग वीकेंड में तुम्बाड का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कैसा रहा था।
दिन 2018- कलेक्शन
पहला दिन 65 लाख
दूसरा दिन 1.15 करोड़
तीसरा 1.45 करोड़
इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि तुम्बाड ने री-रिलीज में 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। क्योंकि जो कलेक्शन दोबारा रिलीज में पहले दिन रहा, वो 2018 में पहले तीन दिन में भी नहीं हुआ था।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की छुट्टियों में बेटी ने मां को बनाया 'भूतनी'
14 Sep, 2024 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में छाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काम से फ्री होकर अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों साउथ फ्रांस में अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी झलक अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दिखा दी हैं। प्रियंका ने वेकेशन की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बोल्डनेस का तड़का लगा रही हैं, लेकिन मालती मैरी अपनी मां प्रियंका का सारा फैशन निकालती हुई नजर आ रही हैं।
शेयर की बोल्ड फोटो
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बोल्डनेस से इंटरनेट हिला रही हैं। इस फोटो में प्रियंका ब्राउन बिकिनी पहन सनबाथ ले रही हैं। प्रियंका की ये फोटो देखने लायक है।
क्रूज पर रोमांटिक पोज
इस फोटो में प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ पोज दे रही हैं। दोनों ही एक क्रूज पर हैं। निक बैठे हुए हैं और प्रियंका अपने पति का सहारा लेकर लेटी हुई हैं।
ब्रालेट टॉप और प्लाजो में नजर आईं
प्रियंका चोपड़ा इस फोटो में सेल्फी लेती दिख रही हैं। प्रियंका ने ब्रालेट टॉप के साथ एक प्लाजो पहना है। इस फोटो में निक जोनस सनबाथ लेते दिख रहे हैं।
Diljit Dosanjh ने महंगे कॉन्सर्ट टिकट की ट्रोलिंग पर कहा, '10 हजार का जूता लें, फिर बात करें'
14 Sep, 2024 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। जब भी वह कॉन्सर्ट करते हैं तो लोग उनका लाइव शो देखने के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं। इन दिनों एक्साइटमेंट दिलजीत के आने वाले इंडिया टूर की है, जिसकी टिकट से ही फुल हो गई हैं और टिकट की कीमत इतनी महंगी है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ग्रुप कॉन्सर्ट की महंगी टिकट कीमत की आलोचना कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर फेमस डिजिटल क्रिएटर और एक्ट्रेस सलोनी गौर ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो कॉन्सर्ट में जाने वाले फैंस और न जाने वाले लोगों के प्रति समर्पित है।
महंगे कॉन्सर्ट टिकट पर सलोनी गौर का बयान
वीडियो में कॉन्सर्ट में न जाने की नसीहत देने वाली सलोनी गौर कहती हैं, "आज कल की जेनरेशन मैं देखती हूं कि वह कॉन्सर्ट पर बहुत खर्चा कर रहे हैं। किसी को गाते हुए देखने के लिए इतने महंगे-महंगे टिकट्स खरीद रहे हैं। अगर आपको वो टिकट मिलता भी है तो आपकी सीट ऐसी जगह होगी, जहां पर आपको वो आदमी चीटी की तरह दिखेगा। आप 10 हजार का टिकट लोगे, इससे अच्छा आप 10 हजार के जूते ले लो।"
कॉन्सर्ट में न जाएं, म्यूजिक ऐप्स पर सुनें और घर का खाना खाएं
जब कॉन्सर्ट प्रेमी सलोनी पूछती है, "वो जूते पहनकर जाएं कहां?" इस पर कॉन्सर्ट के खिलाफ वाली सलोनी ने कहा, "कहीं पर भी जाएं, लेकिन कॉन्सर्ट में तो बिल्कुल नहीं। आप म्यूजिक ऐप पर गाने सुन सकते हैं। म्यूजिक ऐप्स पर तो घर का खाना और पानी की बोतल भी अलाउड होती है। जबकि कॉन्सर्ट में तो सिर्फ प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम है। आपका मोबाइल चोरी हो सकता है। आपके पैसे चोरी हो सकते हैं और जितना महंगा कॉन्सर्ट का टिकट है, आपको दो हफ्ते तक तो खाना भी नहीं मिलना है। इससे बेहतर है कि आप न जाएं।"
Esha Deol ने 19 साल बाद बताया 'दस' प्रीमियर इवेंट का सच
14 Sep, 2024 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोई आम लड़की हो या फिर सिक्योरिटी से घिरीं अभिनेत्रियां, भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लोग बद्तमीजी करने से बाज नहीं आते हैं। कई बार सेलिब्रिटीज इस हरकत से सहम जाती हैं और चुप्पी साध लेती हैं, लेकिन कुछ हैं जो सरेआम ऐसे लोगों को जवाब देती हैं। "Esha Deol" भी उन्हीं में से एक हैं। बात 2005 में रिलीज हुई "Dus' के प्रीमियर की है। फिल्म के प्रीमियर इवेंट में एक शख्स ने एशा देओल के साथ बद्तमीजी करने की कोशिश की और उन्हें गलत तरीके से छुआ। एक्ट्रेस ने बिना डरे उस शख्स को भीड़ से घसीटकर तमाचा जड़ा था। हाल ही में, उन्होंने 19 साल बाद पुराना इंसिडेंट याद किया है।
Esha Deol को शख्स ने किया गलत तरीके से छूने का प्रयास
"Esha Deol" ने दिए इंटरव्यू में प्रीमियर के दौरान का डरावना अनुभव शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैं अंदर आई तो सभी कलाकार एक-एक करके अंदर आ रहे थे और मेरे आसपास कई बड़े और मजबूत बाउंसर भी थे। इसके बावजूद भीड़ में से एक आदमी ने मुझे गलत तरीके से छुआ।"
Esha Deol ने गुस्से में थप्पड़ मारा
"Esha Deol" ने बताया कि वह यूं तो शांत रहने वालों में से हैं और उन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता है, लेकिन इस हरकत ने उनका पारा चढ़ा दिया था। उन्होंने तुरंत उसका हाथ पकड़कर भीड़ से बाहर किया और जोरदार तमाचा मारा। बकौल Esha, "मेरे साथ कुछ हुआ और मैंने उस आदमी का हाथ पकड़ा और उसे भीड़ से बाहर ले जाकर थप्पड़ मार दिया।" उन्होंने यह भी कहा कि आदमी मजबूत हैं, इसका मतलब यह नहीं कि वह इसका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने अन्य महिलाओं से भी ऐसी हरकत पर तुरंत रिएक्शन देने की सलाह दी।
सलमान खान की फिल्म पर अक्षय कुमार के कान भरे गए, फिर हुआ यादगार पल
13 Sep, 2024 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'मुझे सलमान खान (Salman Khan) की एक फिल्म के लिए कास्ट किया गया था। जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाल थे। जब ये भनक इंडस्ट्री के लोगों को लगी तो उन्होंने इन दोनों बारे में मेरे जमकर कान भरे।' ये बयान सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) है, जो उन्होंने एक शो के दौरान दिया था। सलमान खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड मेगा सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं।
कई फिल्मों में भी ये दोनों एक साथ दिखे हैं, लेकिन ऐसी भी फिल्म रही है, जिसको लेकर अक्की से सलमान की खूब बुराइयां की गई थीं।
इंडस्ट्री के लोग करते थे बुराई-अक्षय
दरअसल अक्षय कुमार ने एक बार फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाल के साथ मिलकर निर्देशक साजिद खान के शो पर एंट्री मारी। इस दौरान अक्की से साजिद संग काम करने को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर अभिनेता ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया।
मुझे आज भी याद है कि जब साजिद मुझसे शादी करोगी बना रहे थे तो उन्होंने उस मूवी के लिए सलमान खान को कास्ट कर लिया था और दूसरे हीरो के तौर पर मैं चुना गया। ये खबर जब बाहर निकली तो इंडस्ट्री में कई ऐसे नामी लोग हैं, जिनके नाम का जिक्र मैं नहीं करूंगा। उन्होंने मुझसे कहा कि सलमान और साजिद बहुत पुराने दोस्त हैं, रोल तुम्हारा काफी बेकार रहेगा और सीन काट दिए जाएंगे। इस तरह की बुराइयां करते थे। लेकिन मैं अपने फैसले पर अडिग रहा और मैंने वो फिल्म पूरी। इस तरह से अक्षय कुमार ने 20 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi) को लेकर खुलासा किया।
बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्म
2004 में मुझसे शादी करोगी आई थी। इस मूवी का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। सलमान खान और अक्षय कुमार के अलावा मूवी में प्रियंका चोपड़ा, अमरीश पुरी, राजपाल यादव, कादर खान और विंदु धारा सिंह ने अहम भूमिका को अदा किया था। एक शानदार कॉमेडी मूवी के तौर पर इस फिल्म ने सबका दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कलेक्शन कर फिल्म सफल रही।
इस मूवी में फिर लौटी थी तिकड़ी
सिर्फ मुझसे शादी करोगी फिल्म ही नहीं बल्कि एक और मूवी में सलमान खान, अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाल की तिकड़ी लौटी थी। दरअसल 2006 में फराह खान के पति और निर्देशक शिरीष कुंदर की मूवी जान ए मन (Jaan E Man) के लिए ये तीनों एक साथ आए थे। आलम ये रहा कि ये फिल्म भी सफल रही।
6 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी 'Tumbbad': 5 कारण जो इसे बनाते हैं मस्ट वॉच हॉरर थ्रिलर
13 Sep, 2024 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉरर फिल्में और हिंदी सिनेमा का नाता काफी लंबे अरसे से चला आ रहा है। 'सौ साल बाद, वीराना और दो गज जमीन के नीचे' जैसी डरावनी फिल्मों ने सिने प्रेमियों का सामना दहशत से कराया था। लेकिन जैसे-जैसे दौर बदला खौफनाक कहानियों को सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने का तरीका भी बदला। लेकिन हॉरर लीग में जो बदलाव निर्देशक राही अनिल बर्वे की फिल्म तुम्बाड (Tumbbad) लेकर आई, उसे कभी नहीं भुलाया सकता।
6 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली तुम्बाड (Tumbbad Re-Release) फिर से लौट आई है। जी हां 13 सितंबर से इस मूवी को बड़े पर्दे पर री-रिलीज किया गया है। ऐसे में हम आपको वो 5 कारण बताने जा रहे हैं, जो इसे मस्ट वॉच मूवी बनाते हैं।
पीरियड ड्रामा हॉरर फिल्म
सिनेमा जगत में बहुत कम बार ऐसा देखा जाता है कि कोई फिल्ममेकर्स पीरियड ड्रामा हॉरर फिल्म को बनाने का साहस दिखाए। जहां आज के समय में हॉरर कॉमेडी और सेपुरनेचुलर हॉरर थ्रिलर का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। उसमें पीरियड ड्रामा हॉरर लीग का अपना अलग ही महत्व है। आजादी से पहले के प्लॉट पर तुम्बाड की कहानी को दर्शाया गया है। जिस तरह से निर्देशक ने स्टोरी की नब्ज को पकड़ा है और स्क्रीनप्ले पेश किया है, उस आधार पर एक समय पर आपको ये मूवी 1947 के दौर में ही ले जाएगी।
दमदार कहानी का करिश्मा
फिल्म में दिखाया गया है कि विनायक राव (सोहम शाह) नाम का एक शख्स अपने बेटे पांडुरंग (मोहम्मद समद) को देवी मां के सालों पुराने दबे हुए खजाने के बारे में जानकारी देता। जिसे जानकर उसके मन के अंदर उत्सुकता जाग जाती है। धरती के गहरे गर्भ गृह में खूब सारा सोना दफन है, जिसकी रक्षा के हस्तर नाम का शैतान करता है, जो एक समय में देव माना जाता था। हस्तर का देवी मां से क्या संबंध है और कैसे वह एक देव से शैतान बन गया है। इसके अलावा फिल्म में सदाशिव (रुद्रा सोनी) का किरदार भी अहम दिखाया गया है। ऐसे में वो खजाना किसे मिलता है या फिर हस्तर किसी का खात्मा करता है, कौन लालची बन जाता है। ये सब जानने के लिए आपको एक बार तुम्बाड को देखना पड़ेगा।
रियल लोकेशन ने फूंकी जान
किसी भी फिल्म को शूट करते वक्त उसकी लोकेशन का अहम रोल रहता है। विशेषतौर पर जब आप कोई हॉरर मूवी बनाते हैं, उसमें लोकेशन और भी खास हो जाती है। इस आधार पर तुम्बाड की शूटिंग भी महाराष्ट्र के इसी नाम के गांव की असली जगह पर हुई है, जोकि पुणे के निकट है। इसमें वो रहस्यमयी किला भी शामिल है, जिसमें खजाना दफन दिखाया गया है।
इसके अलावा पालघर, महाबलेश्वर और सासवाड़ जैसी जगहों पर भी इस मूवी के कुछ दृश्यों को फिल्माया गया है। साथ ही बारिश वाले सीन्स भी असली वर्षा में शूट हुए हैं। इस जगह को लेकर अलग-अलग भूतिया मान्यताएं भी हैं।
स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग
तुम्बाड की स्टार कास्ट में कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं था। लेकिन इसके बावजूद ये एक कल्ट मूवी बन गई है। फिल्म में सोहम शाह, रुद्रा सोनी, मोहम्मद समद, ज्योती माल्शे, हर्ष के, कैमरून एंडरसन और दीपक दामले जैसे कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया।
क्लाईमैक्स असरदार
हॉरर सीन्स की तुम्बाड में पूरी भरमार है। लेकिन जिस तरह से लाल बैकग्राउंड पर इस मूवी का क्लाईमैक्स सीन्स फिल्माया गया है, वो सबसे शानदार सीन्स में से एक माना जाता है। हस्तर का रौद्र रूप आपको इसमें पूरे तौर से देखने को मिलेगा।
इस तरह से ये वो 5 कारण हैं, जो तुम्बाड को खास बनाते हैं। अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है तो आपके पास इसे री-रिलीज के अवसर पर देखने का सुनहरा मौका है।
न्यू पेरेंट्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से मिलने पहुंचे शाह रुख खान, बेटी के जन्म पर दी बधाई
13 Sep, 2024 04:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह के जीवन में हाल ही में खुशियों की बहार आई है। हाल ही में दीपिका ने एक बेटी (Deepika Padukone Daughter) के जन्म दिया है, डिलीवरी की वजह से फिलहाल मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में मौजूद हैं। इंडस्ट्री के तमाम फिल्मी कलाकारों की तरफ से सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर को पहली बार माता-पिता बनने की बधाइयां मिल रही हैं।
इस बीच दीपिका पादुकोण के अजीज दोस्त और सुपरस्टार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) भी इस खुशी के माहौल में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस से मिलने पहुंच गए हैं। देर रात मुंबई के इसी अस्पताल में शाह रुख को स्पॉट किया गया है।
दीपिका से मिले शाह रुख खान
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान की दोस्ती के किस्से जगजाहिर हैं। ऐसे में अब भला दीपिका के लाइफ का इतना बड़ा पल है तो शाह रुख की तरफ से बधाई मिलना तो बनता है। लेकिन किंग खान ने ये बधाई सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि खुद मिलकर दी है।
दरअसल आधी रात पर शाह रुख खान की गाड़ियों का काफिला मायानगरी के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल पहुंचा है। इससे ये साफ जाहिर होता है कि अभिनेता न्यूली पेरेंट्स दीपिका और रणवीर से मिलने आए हैं। इतना ही नहीं वह दीपिका पादुकोण की नन्ही शहशादी का चेहरा भी देखना चाहते हैं। इसी कारण किंग खान यहां स्पॉट हुए हैं।
मालूम हो कि शाह रुख खान से पहले देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी दीपिका पादुकोण से मिलने के लिए हॉस्पिटल आ चुके हैं।
इन मूवीज में नजर आई शाह रुख-दीपिका की जोड़ी
बतौर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाह रुख खान की फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) से हिंदी सिनेमा कदम रखा था। इसके बाद वह किंग खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।
पैरिस फैशन वीक 2024 में आलिया भट्ट का डेब्यू: रैम्प पर ऐश्वर्या राय को मिलेगी चुनौती
13 Sep, 2024 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट बी-टाउन की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अपनी काबिलियत साबित की है। ग्लोबल ब्रांड्स का चेहरा बनने से लेकर हॉलीवुड में अदाकारी दिखाने तक, आलिया भट्ट का कोई जवाब नहीं। अब वह पहली बार ग्लोबल फैशन शो का हिस्सा बनने जा रही हैं।
फैशन वीक में आलिया भट्ट का होगा जलवा
गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली आलिया भट्ट जल्द ही पेरिस फैशन वीक 2024 (Paris Fashion Week 2024) में डेब्यू करने वाली हैं। पेरिस फैशन वीक में हमेशा से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का ग्लैमर देखने को मिला है, लेकिन इस बार ऐश्वर्या राय के साथ आलिया भट्ट भी रैम्प पर अपना चार्म बिखेरेंगी।
इस दिन आयोजित होगा आलिया का फैशन शो
आलिया भट्ट फ्रेंच पर्सनल केयर ब्रांड लोरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं। ले डेफिले लोरियल पेरिस के लिए रैंप वॉक करेंगी। 23 सितंबर 2024 को प्लेस डे ल'ओपेरा में आयोजित पेरिस फैशन वीक में आलिया भट्ट का जलवा दिखाई देगा।
Alia Bhatt
आलिया भट्ट की आगामी फिल्में
फैशन शो के अलावा आलिया भट्ट की आगामी फिल्मों पर डालें तो जल्द ही उनकी फिल्म जिगरा (Jigra) रिलीज होने वाली है। हाल ही में, जिगरा का टीजर ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म में वह वेदांग रैना की ऑन-स्क्रीन बहन का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्माण खुद आलिया ने ही करण जौहर के साथ मिलकर किया है। फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है। मूवी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Alia Bhatt Jigra'
जिगरा के अलावा आलिया भट्ट के पास एक और मच अवेटेड प्रोजेक्ट है। वह संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा एक फिल्म में काम कर रही हैं। वह भंसाली की आगामी फिल्म लव एंड वॉर (Love And War) में विक्की कौशल और पति रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है।
दीपिका पादुकोण को मिलेगी छुट्टी: रणवीर सिंह की दोनों 'लक्ष्मी' का घर में स्वागत
13 Sep, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने छह साल बाद अपनी पहली संतान का स्वागत किया। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर गणपति का आशीर्वाद लेने के बाद 7 तारीख को एक्ट्रेस अस्पताल में एडमिट हुईं और आठ सितंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। अब बस दीपिका पादुकोण के अस्पताल से डिस्चार्ज होने और उनकी लाडली की पहली झलक देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर सिंह भी अपनी दोनों लक्ष्मी का घर में पहली बार स्वागत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब अस्पताल से डिस्चार्ज होंगी दीपिका पादुकोण?
जी न्यूज की एक खबर के मुताबिक, छपाक एक्ट्रेस और उनकी बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं, ऐसे में उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, जिसके बाद वह सीधा अपने घर के लिए रवाना होंगी। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि 'सिंघम अगेन' एक्टर ने दीपिका पादुकोण और अपनी लाडली बेटी के स्वागत करने के लिए खास तैयारियां भी की हैं। आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने अपने पुराने इंटरव्यू में ये इच्छा जताई थी कि वह सबसे पहले एक लड़की चाहते हैं, जो बिल्कुल उनकी पत्नी की तरह ही हो। रणवीर की ये इच्छा पूरी हुई, जिसके बाद एक्टर की खुशी रोके नहीं रुक रही हैं। वह दीपिका पादुकोण को कई बार अपने घर की 'लक्ष्मी' भी बता चुके हैं।
बेबी से मिलने के लिए करना होगा फैंस को लंबा इंतजार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर सहित कई सितारों के नक्शे कदम पर चलते हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी अपनी बेटी को थोड़े समय तक लाइमलाइट से दूर रखेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि कपल ने पैपराजी से उनकी बेटी की फोटो न लेने की गुजारिश की है।
दीपिका पादुकोण ने अपनी नन्ही परी के आने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की थी, जिसके बाद सितारों ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। एक्ट्रेस के पहले को-स्टार शाह रुख खान तो बीती रात उनसे मिलने और बेटी की एक झलक देखने के लिए गिरगांव चौपाटी के HN हॉस्पिटल पहुंचे थे।
शाहिद कपूर और त्रिप्ती डिमरी की जोड़ी: विशाल भारद्वाज की नई फिल्म की घोषणा
13 Sep, 2024 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की सक्सेस के बाद शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की आगामी फिल्म देवा (Deva) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। इस बीच फैंस की एक्साइटमेंट अब एक और न्यूज से नेक्स्ट लेवल पर जा पहुंची है। देवा की रिलीज से पहले शाहिद कपूर की एक और फिल्म का एलान हुआ है।
शाहिद कपूर ने 21 साल के करियर में कई बड़ी हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर किया है। अब वह बी-टाउन की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के साथ नजर आने वाले हैं। एनिमल एक्ट्रेस के साथ शाहिद की नई फिल्म का निर्देशन दिग्गज निर्देशक विशाल भारद्वाज कर रहे हैं।
शाहिद-तृप्ति की नई फिल्म का एलान
साजिद नाडियावाला के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के साथ ये एक्साइटिंग न्यूज शेयर की गई है। कोलाज फोटो में स्टार कास्ट शाहिद, तृप्ति डिमरी, निर्माता साजिद और निर्देशक विशाल भारद्वाज नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ लिखा गया है, "मैं प्रतिभाशाली निर्देशक, मेरे प्रिय दोस्त विशाल भारद्वाज और पावरहाउस शाहिद कपूर के साथ मिलकर काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली तृप्ति डिमरी का #NGEFamily में स्वागत करना सम्मान की बात है।"
फैंस हुए एक्साइटेड
इस पोस्ट पर तृप्ति डिमरी ने खुशी वाली इमोजी शेयर की है। फैंस भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ओह माय गॉड मैं बहुत एक्साइटेड हूं।" एक यूजर ने लिखा, "वाकई एक्साइटेड हूं। बढ़िया सहयोग। एक्टर्स, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर।" एक ने कहा कि वह बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
साजिद नाडियावाला ग्रैंड सन के बैनर तले बन रही आगामी फिल्म के टाइटल से पर्दा नहीं उठा है और ना ही फिल्म का जॉनर बताया गया है। इन दिनों शाहिद अपनी आगामी फिल्म देवा की भी शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी से अस्पताल में की मुलाकात
13 Sep, 2024 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के सुपरस्टार "ShahRukh Khan" हाल ही में देर रात H. N. Reliance Foundation Hospital पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी 'जवान' को-स्टार दीपिका पादुकोण और उनके नवजात बेटी से मुलाकात की। "ShahRukh Khan" ने 12 सितंबर की रात को मुंबई के H. N. Reliance Foundation Hospital में अपनी सफेद रोल्स रॉयस में पहुंचकर दीपिका से मुलाकात की, जो हाल ही में अपने पति रणवीर सिंह के साथ अपने पहले बच्चे की मां बनी हैं। 8 सितंबर, 2024 को दीपिका ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसकी खबर से फैंस और इंडस्ट्री के साथियों ने खुशी मनाई है। एक वीडियो में "ShahRukh Khan" को अस्पताल पहुंचते हुए देखा गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस मुलाकात ने दीपिका और रणवीर की बेटी के जन्म के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। "ShahRukh Khan" की यह मुलाकात कई हाई-प्रोफाइल गेस्ट्स की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो नए माता-पिता को बधाई देने पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी ने भी सबसे पहले कपल से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और नवजात को आशीर्वाद दिया।
‘झूमे जो पठान’ ने यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया
12 Sep, 2024 07:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान और उनकी फिल्में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. पिछले साल जब शाहरुख ‘पठान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर आए, तो उनकी वापसी ने इंडस्ट्री को ही हिलाकर रख दिया. एक्टर की फिल्म ने सीधा 1000 करोड़ का छप्परफाड़ बिजनेस कर मेकर्स को मालामाल कर दिया. साल 2023 शाहरुख के लिए बेहद खास साबित हुआ. ‘पठान’ के बाद उन्होंने 1100 करोड़ी ‘जवान’ भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की थी. इसी बीच शाहरुख ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.
शाहरुख खान की ‘पठान’ का दूसरा गाना
पिछले साल की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज यानी इसे 100 करोड़ बार देखा जा चुका है. शाहरुख की फिल्म का ये दूसरा गाना है जिसने इस बड़ी अचीवमेंट को हासिल किया है. अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़, विशाल और शेखर ने इस गाने को गाया और कंपोज किया है. शाहरुख की ‘पठान’ का गाना ‘झूमे जो पठान’ 22 दिसंबर 2022 को यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जबकि फिल्म जनवरी साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
‘झूमे जो पठान’ ने रचा इतिहास
‘झूमे जो पठान’ के रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया से लेकर चार्टबस्टर तक पर ट्रेंड करने लगा था. सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने इस गाने पर खूब रील्स भी बनाई थीं. गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. बॉस्को सीजर ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है. ये शाहरुख खान का दूसरा गाना है एक अरब बार देखा गया है. इससे पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का गाना ‘तुझमें रब दिखता है’ को 100 करोड़ बार देखा गया था.
1 बिलियन व्यूज पाने वाला 21वां भारतीय म्यूजिक वीडियो
वहीं अगर ओवरऑल बात की जाए तो ये ‘झूमे जो पठान’ यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज पाने वाला 21वां इंडियन म्यूजिक वीडियो है. वहीं हनुमान चालीसा 4 बिलियन से अधिक व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बना हुआ है. ये यूट्यूब पर 2+ बिलियन व्यूज वाला इकलौता इंडियन वीडियो है. शाहरुख खान की ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. शाहरुख-दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम ने पिक्चर में विलेन का रोल निभाया था. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ‘पठान’ दुनियाभर 1000 करोड़ की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है.
राजनीति में कदम रखने जा रही हैं 'लेडी खली' कविता दलाल
12 Sep, 2024 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में WWE में हिस्सा लेने वाली कविता दलाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। WWE के रिंग में अपने दांव पेच दिखाने वाली 'लेडी खली' के नाम से मशहूर कविता अब राजनीति में अपना दमखम दिखाएंगी। वे हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में रेसलर विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस ने जहां विनेश को मैदान में उतारा है तो कविता पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने दाव खेला है। इस तरह जुलाना सीट पर मुकाबला भी दिलचस्प हो गया है।
बायोपिक का हो चुका है एलान, प्रीति अग्रवाल होंगी निर्माता
कविता दलाल की कहानी इतनी दिलचस्प और संघर्षों से भरी है कि उनकी बायोपिक बनाने की भी तैयारी हो चुकी है। उनकी पहचान दुनिया में एक ऐसी शख्सियत के तौर पर होती है, जिन्होंने पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में WWE में हिस्सा लिया और साबित किया कि भारतीय महिलाएं किसी भी मामले में कम नहीं हैं। कविता देवी की जिंदगी पर फिल्म बनाने से संबंधित अधिकार निर्माता प्रीति अग्रवाल ने खरीदे।
कविता दलाल ने 'द ग्रेट खली' से लिया प्रशिक्षण
WWE की पूर्व रेसलर कविता जींद जिले की रहने वाली हैं। उनकी शादी बागपत जिले के बिजवाड़ा गांव में हुई है। दुनियाभर में एक भारतीय रेसलर के तौर पर मशहूर द ग्रेट खली का भी खास रिश्ता रहा है। खली ने ही कविता देवी को WWE के लिए अपने मातहत प्रशिक्षण दिया था। कविता देवी WWE की खिलाड़ी बनने से पहले स्वतंत्र रूप से कविता और हार्ड केडी के नाम से रेसलिंग किया करती थीं।
भाई संजय दलाल की भूमिका
कविता देवी पर फिल्म बनाने के लिए प्रीति अग्रवाल ने निर्माता के तौर पर अब फिल्म निर्माता जीशान अहमद को भी बतौर निर्माता इस परियोजना में शामिल कर लिया है और अब दोनों निर्माता के रूप में साझेदारी में इस फिल्म का निर्माण करेंगे। कविता की बायोपिक में इस बात को खासतौर से दिखाया जाएगा कि कैसे कविता देवी के बड़े भाई संजय दलाल ने बचपन से ही कविता का साथ दिया और उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किया, जिसके लिए आज कविता देवी दुनिया भर में जानी जाती हैं।
कोक स्टूडियो के जरिए मशहूर हुए राजस्थानी सिंगर "मांगे खान" का निधन
12 Sep, 2024 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमरस रिकॉर्ड्स बैंड बाड़मेर बॉयज के लीड गायक के रूप में अपनी सुरीली आवाज के लिए मशहूर राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का बुधवार को निधन हो गया। मांगे खान 49 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि वो दिल की बीमारी से पीड़ित थे और हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी। संगीतकार के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। साथी बैंड सदस्यों सवाई खान और मगदा खान के साथ 'बोले तो मिठो लागे', 'अमरानो', 'राणाजी' और 'पीर जलानी' जैसे गीतों के लिए मशहूर खान ने देश और विदेश में अपनी गायकी के दम पर खूब नाम कमाया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिखेरा अपना रंग
दुनिया के अलग-अलग कोनों डेनमार्क, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली जैसे कई देशों में वो शोज किया करते थे। अमरास रिकॉर्ड्स के संस्थापक आशुतोष शर्मा ने कहा, 'मांगे के जाने से एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है, जिसे भरा नहीं जा सकता। वह एक प्यारे दोस्त और एक बेहतरीन इंसान थे, जिनकी आवाज असाधारण थी। इतनी कम उम्र में उनका दुखद निधन न सिर्फ उनके परिवार और हमारे लिए नहीं, बल्कि संगीत जगत के लिए भी एक बहुत बड़ी क्षति है। एक ऐसी आवाज जिसे कभी नहीं बदला जा सकता।'
अस्पताल जाते हुए रास्ते में हुई थी बातचीत
आशुतोष शर्मा ने बताया कि उन्होंने मांगे खान से अस्पताल जाते हुए रास्ते में बात की थी और सिंगर ने उनसे कहा, 'तबीयत जोरदार, मिलते हैं ऑपरेशन के बाद।' शर्मा ने बताया कि उनकी मुलाकात खान से साल 2010 में हुई थी। दोनों राजस्थान के एक गांव में मिले थे। यहीं से दोनों की दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ। दरअसल रुकमा बाई का गाना रिकॉर्ड करने के लिए शर्मा पहुंचे थे। खान उनके पड़ोसी थे और हारमोनियम पर उनके साथ थे। रुकमा बाई के गीतों की रिकॉर्डिंग पूरी करने के बाद, खान ने भी उनके गीतों को रिकॉर्ड करने की इच्छा जताई।
"मांगे खान" की करियर की शुरुआत
अशुतोष शर्मा ने कहा, 'हम उनकी आवाज और गायन शैली से अभिभूत थे। उस शाम हमने मांगे के साथ अपने पहले दो गाने रिकॉर्ड किए 'छल्ला छल्ला' और 'पीर जलानी', जिसे कोक स्टूडियो ने फिर से तैयार किया।' बाड़मेर बॉयज ने 2011 में दिल्ली के सिरी फोर्ट में एक परफॉरमेंस के साथ शुरुआत की। इसके बाद से ही दोनों लगातार साथ काम कर रहे है।
रकुल प्रीत सिंह का बड़ा खुलासा, नेपोटिज्म के कारण कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा
12 Sep, 2024 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2014 में फिल्म यारियां से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वालीं Rakul Preet Singh हर किसी की फेवरेट मानी जाती हैं। निर्माता और एक्टर जैकी भगनानी संग शादी करने वालीं रकुल 10 साल हिंदी और साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं। इस बीच रकुल प्रीत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के मुद्दे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि नेपोटिज्म के कारण उन्होंने कई मूवीज गंवाई हैं।
नेपोटिज्म के कारण करियर पर पड़ा गहरा असर
लंबे समय से हिंदी सिनेमा में नेपोटिज्म को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। कंगना रनौत जैसे कई फिल्मी सितारों ने भी इस इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के मसले पर आवाज उठाई है। अब इस मामले में नया नाम एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का जुड़ रहा है। हाल ही में रकुल पॉडकास्ट पर पहुंची हैं और वहां उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है- "हां भी नेपोटिज्म का शिकार हुईं हैं। मेरे भी हाथों से भाई-भतीजावाद के चलते कई फिल्में निकली हैं। लेकिन मैं उनमें से नहीं हूं, जो इसका रोना लेकर बैठी रहूं। मैंने हार नहीं मानी और लगातार काम की तलाश की और इसे करती रही। मुझे लगता है कि मैं शायद उन मूवीज के लिए बनी ही नहीं थी। लेकिन अब मुझको उनका बिल्कुल भी अफसोस नहीं होता है और मैं नए काम के अवसर के लिए खुद को तैयार रखती हूं।"
रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म
हाल ही में रकुल प्रीत को साउथ सुपरस्टार कमल हासन की मूवी "INDIA-2" में देखा गया था। इसके अलावा गौर किया जाए रकुल की अपकमिंग फिल्म की तरफ तो उसमें "De De Pyaar-2" का नाम शामिल है। मालूम हो कि सुपरस्टार अजय देवगन के साथ रकुल इस मूवी में नजर आएंगी।