मनोरंजन
अभिषेक बच्चन संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय का बयान, "हमारा रिश्ता मजबूत है"
23 Sep, 2024 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता लंबे वक्त से सुर्खियां बटोर रहा है. कई बार तलाक की अफवाहें उड़ती रही हैं, पर अब-तक कपल की तरफ से कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया गया. हाल ही में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ SIIMA में हिस्सा लेने गई थीं. इस दौरान उनके हाथ मे वेडिंग रिंग नहीं दिखी, जिसे फैन्स ने नोटिस कर लिया. एक बार फिर तलाक की खबरों को हवा मिल गई. पर एक हफ्ते बाद ऐश्वर्या राय ने इशारों-इशारों में तलाक की अफवाहों पर फुल स्टॉप लग दिया है. दरअसल एक्ट्रेस वहां से बेटी के साथ पेरिस फैशन वीक में पहुंच गई हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर बेटी आराध्या के साथ ही स्पॉट की जाती हैं. कोई अवॉर्ड शो हो या फिर इवेंट या फैमिली फंक्शन… ऐसे कम ही मौके देखे गए हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ में कहीं पहुंचे हो. इसी बीच ऐश्वर्या राय का जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उसमें वो वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
ऐश्वर्या ने तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप!
हाल ही में Reddit पर ऐश्वर्या राय का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें वो फ्लोरल लॉन्ग कोट में दिखाई दे रही हैं. पेरिस फैशन वीक में पहुंचीं ऐश्वर्या राय बार-बार हाथ आगे कर वी-शेप रिंग फ्लॉन्ट कर रही है. इस वीडियो के बाद तलाक की अफवाह पर विराम लग गया है. पर एक्ट्रेस काफी ट्रोल हो रही हैं. लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि, "वो चाहती हैं कि आप लोग उन्हें अंगूठी पहने हुए देख लें". वहीं दूसरा यूजर लिखता है: "पहले रिंग उतार दी, अब जब चर्चा होने लगी तो दोबारा पहन ली ताकी इस पर बात होती रहे". उन्होंने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने पोज भी दिए हैं. जबकि, एक यूजर ने बताया कि "वो वेडिंग रिंग नहीं है, बल्कि इस रिंग को शादीशुदा महिलाएं पहनती हैं".
इस दौरान क्लिप में आराध्या बच्चन को लेकर कुछ लोग भड़क गए. उन्होंने पूछा कि क्या "ये बच्ची स्कूल नहीं जाती है?" दूसरा यूजर लिखता है: "हां समझते हैं कि हर इवेंट में उन्हें मां ले जाती हैं. पर इन जगहों में कोई खास जरूरत नहीं है, तो क्यों बार-बार ले जाया जाता है. क्यों पढ़ाई का नुकसान करा रहे हैं?" यह कोई पहली बार नहीं है जब बेटी को हर जगह साथ ले जाने को लेकर फैन्स ने सवाल उठाए हो. बीते दिनों दुबई अवॉर्ड शो में बेटी को ले जाने पर भी लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया था. हालांकि, SIIMA से जो तस्वीरें वीडियो सामने आईं थी, उसके बाद उनकी तारीफ हुई. वो सुपरस्टार के पैर छू रही थी, जो वीडियो काफी पसंद किया गया था.
कहां हैं अभिषेक बच्चन?
ऐश्वर्या राय अपने इवेंट्स को लेकर अक्सर ट्रैवल करती रहती हैं. वहीं इस दौरान उनके साथ पति अभिषेक बच्चन काफी कम ही नजर आते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. हालांकि, अभिषेक बच्चन के खाते में इस वक्त कई फिल्में हैं. हाल ही में उनकी शाहरुख खान की "King" में एंट्री हुई है.
ऑस्कर 2025 में फिल्म 'लापता लेडीज' का धमाका, इस कैटेगरी में हुई नॉमिनेट
23 Sep, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किरण राव निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' की ऑस्कर 2025 में ऑफिशियल एंट्री हो गई हैं. इसकी घोषणा चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में, द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की है. 97वें अकादमी पुरस्कारों के लिए लापता लेडीज को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए नॉमिनेट किया गया है.
'लापता लेडीज' का निर्देशन किरण राव ने किया है
'लापता लेडीज' का निर्देशन किरण राव ने और इसका निर्माण आमिर खान ने किया था. फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने अभिनय किया है. रवि किशन और छाया कदम ने भी फिल्म में अहम रोल निभाया था. इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने एक कल्ट का दर्जा हासिल कर लिया है.नए कलाकारों वाली यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद से ही फैंस द्वारा काफी पसंद की गई.
'सेक्टर-36': दीपक डोबरियाल ने निभाया पुलिस ऑफिसर का चुनौतीपूर्ण रोल
23 Sep, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म ओंकारा में निभाए रज्जू तिवारी और तनु वेड्स मनु में पप्पी बनें अभिनेता दीपक डोबरियाल लगातार वैरायटी किरदार निभाते आए हैं। नेटफ्लिक्स पर हाल में रिलीज हुई फिल्म सेक्टर 36 में पुलिसकर्मी के पात्र में उन्हें काफी सराहना मिली। आगामी दिनों में वह फिल्म द फैबल में नजर आएंगे।
थिएटर में काम करने से पात्रों में रच-बस जाना आसान होता है...
थिएटर की इसमें भूमिका रही है, लेकिन पात्रों को लेकर समझ मुंबई आकर बढ़ी है क्योंकि सिनेमा कर रहा हूं। थिएटर और सिनेमा की एक्टिंग प्रक्रिया बहुत अलग है। सिनेमा में काम करने के लिए करीब सात साल के लिए थिएटर की चीजों को भूलना पड़ा। थिएटर में आप समीक्षकों से ढेरों तारीफें बटोर कर आते हैं, लेकिन यहां आने पर पता चलता है कि, यह दुनिया ही कुछ और है। फिर यहां का तरीका सीखा। मुंबई से बड़ा कोई टीचर नहीं है।
आपकी प्रतिभा को देर से पहचान मिली ?
जब शुरुआत में काम नहीं मिलता था तो इसका मतलब था कि मैं उसका हकदार नहीं था। जब मिला तो उसका हकदार हूं। अगर आपको अच्छा काम मिल गया और कर नहीं पाए तो काफी निराशा होती है। मैं यह मानता हूं कि मेरा हर निर्देशक के साथ भांगड़ा हुआ है। यही मेरी उपलब्धि है। मैं इसे बरकरार रखना चाहता हूं। कई बार जब चीजें नहीं मिलतीं तो कलाकार उसे नकारात्मक तौर पर ले लेता है। फिर नाराज हो जाता है। जबकि मैं नए कलाकारों से यही कहता हूं नाराजगी मत रखना, शिकायत मत करना, बहाने मत बनाना। अपने काम को और बेहतर बनाओ। बाकी मुझे सही समय पर सर्वश्रेष्ठ चीजें मिलीं।
सेक्टर 36 में रामलीला का दृश्य है। कभी असल में रामलीला की है?
दिल्ली में हमारी कालोनी में मेरे पिता प्राम्प्टिंग किया करते थे। वहां देखा था गेटअप वगैरह। पर मैं फिल्म करने से पहले दिमाग में बसी सभी पुरानी यादों या छवि को हटाता हूं। मुझे मेरा अपना पात्र ढूंढना होता है। यहां भी वही किया। उत्तर प्रदेश में पुलिस लाइन में रामलीला होती है। उसकी झलक फिल्म में देखने को मिली होगी।
सेक्टर 36 में एक दृश्य में, असल जिंदगी में कब ऐसा होता है?
असल जिंदगी में गुस्सा बहुत सारी चीजों पर आता है पर मैं उसे पीता नहीं हूं उसे कुछ अलग रूप देता हूं। पीने का अर्थ यह है कि आप उसे झेल रहे हैं। मैं उसे हंसकर ले लेता हूं कि कुछ अलग देखने का तरीका मिल रहा है। मतलब जैसे कई बार कोई बंदा बहुत चिडचिड़ा है, आपको साथ नहीं बैठना है लेकिन साथ है।
चिरंजीवी का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल
23 Sep, 2024 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेगास्टार चिरंजीवी के नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल स्टार के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। ये अवार्ड किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने उन्हें दिया। उन्होंने 45 साल के करियर में 156 फिल्मों के 537 गानों में 24,000 से ज्यादा डांस मूव्स किए हैं। ये दिन उनके लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन साउथ स्टार ने साल 1978 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
चिरंजीवी के 24,000 डांस मूव्स और 537 गाने
इवेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए, चिरंजीवी की बहू उपासना कोनिडेला ने लिखा, “45 सालों में 156 फिल्मों और 24,000 से अधिक डांस मूव्स और 537 गाने के साथ भारतीय सिनेमा में सबसे शानदार फिल्म स्टार के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के लिए मेरे माम्या मेगास्टार चिरंजीवी गारू को बधाई!"
चिरंजीवी का फिल्मी सफर
चिरंजीवी के बारे में बोलते हुए आमिर खान ने कहा,'यहां आना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है। मैं चिरंजीवी गारू के प्रशंसकों को देखकर खुश हूं और मुझे भी अपने बीच शामिल करने के लिए आप सभी का धन्यवाद क्योंकि मैं भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। 'चिरंजीवी को आखिरी बार 2023 में भोला शंकर में देखा गया था। उनकी अगली रिलीज एक फंतासी एक्शन फिल्म है जिसका नाम विश्वंभरा है जो 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। चिरंजीवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म साल 1979 में पुनधिरल्लु से की थी। हालांकि बापू के डायरेक्शन में बनी फिल्म माना वूरी पांडवुलु उनकी पहली रिलीज थी। इसके बाद साल 1982 में 'इंटलो रामय्या वीडिलो कृष्णय्या' आई जोकि बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म से उन्होंने लीड रोल करना शुरू कर दिया था।
शादी के मैसेज मिलने से हैरान है तृप्ति डिमरी
22 Sep, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को शादी के कई प्रस्ताव मिल रहे हैं। ताजा इंटरव्यू में तृप्ति ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें शादी के मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे वह हैरान हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि यह उनके लिए एक नई और अजीब स्थिति है।
अभी हाल ही में तृप्ति ने अपनी आगामी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के प्रमोशन के दौरान अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने फ्लोरल साड़ी के साथ मैचिंग दुपट्टा और सनग्लास पहना था। इस वीडियो में उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने 60 के दशक का सपना जी रही हैं, जिस पर उन्होंने हंसते हुए हां में जवाब दिया। फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में तृप्ति डिमरी के साथ राजकुमार राव, मल्लिका शेरावत, विजय राज और मुकेश तिवारी जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है, जो हंसी और रोमांस से भरपूर है। ट्रेलर में राजकुमार राव का किरदार विक्की अपनी पत्नी विद्या से सुहागरात को यादगार बनाने की बात करता है, और अंग्रेजों की तरह उनकी रात की रिकॉर्डिंग करने का विचार साझा करता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह सीडी चोरी हो जाती है, और फिर शुरू होती है उसकी तलाश।
फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है, जो ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ऋषिकेश में की गई है और इसे अप्रैल 2024 में रिलीज किया जाएगा। तृप्ति डिमरी, जो इससे पहले रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आई थीं, अब अपने आगामी प्रोजेक्ट्स जैसे भूल भुलैया 3, धड़क 2 फिल्म के लिए भी तैयार हैं।
फैशन वीक में तमन्ना ने माफिया वाइफ की तरह किया डेब्यू
22 Sep, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इटली में मिलान फैशन वीक में रॉबर्टो कैवली जंपसूट में माफिया वाइफ की तरह डेब्यू किया। इस इवेंट के लिए तमन्ना ने डिजाइनर रॉबर्टो कैवली का जंपसूट पेयर किया था। तमन्ना भाटिया ने भूरे और सफ़ेद रंगों के मिश्रण से बना एक जम्पसूट पहना था। तमन्ना ने ग्लैम मेकअप और खुले बालों से लुक को कंप्लीट किया था। तस्वीरों में तमन्ना का गजब का कान्फिडेंस देखने को मिल रहा है। फैंस तमन्ना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। तमन्ना ने हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड तक के बारे में बात की और बताया कि कैसे उनका दिल टूट गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में अपने पास्ट के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी लाइफ में कुछ लोगों की एंट्री हुई। उनके कुछ एक्स बॉयफ्रेंड बहुत अच्छे थे, लेकिन कुछ ऐसे भी थी, जिनकी वो शक्ल तक नहीं देखना चाहतीं। यही नहीं तमन्ना ने कहा कि आज वो एक्स उनकी नफरत वाली लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। गौरतलब है कि तमन्ना भाटिया इन दिनों एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। दोनों ने पिछले साल 2023 में अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कंफर्म किया था।
इस साल दोनों के ब्रेकअप की खबर आई लेकिन महज अफवाह साबित हुई। बता दें कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा पहली बार लस्ट स्टोरी; के सेट पर मिले थे। यहीं से दोनों को प्यार हो गया। काम की बात करें तो तमन्ना के पास तेलुगु फिल्म ओडेला 2 और ओटीटी प्रोजेक्ट डेयरिंग पार्टनर्स है। मालूम हो कि इटली में मिलान फैशन वीक का आगाज हो गया। इवेंट 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा। इस इवेंट में कई स्टार्स अपने हुस्न का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
सुनील ग्रोवर ने की अर्चना पूरन सिंह की तारीफ
22 Sep, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मशहूर हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह की तारीफ की है। द कपिल शर्मा शो के सीजन-2 की शुरुआत से पहले सुनील ने अर्चना की हास्य के प्रति गहरी समझ की सराहना की और कहा कि उनके सेट पर होने से काम को बेहतर करने में मदद मिलती है।
उन्होंने उल्लेख किया कि अर्चना की हास्य की समझ किसी एक शैली तक सीमित नहीं है; वे सभी प्रकार के हास्य को समझती हैं और उसका आनंद लेती हैं। सुनील ने कहा, अर्चना पूरन सिंह एक शानदार अभिनेत्री हैं और उन्होंने हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उनकी हास्य में गहरी समझ एक अलग लेवल की है। उनके साथ काम करने का अनुभव हमारे लिए एक विशेषाधिकार है क्योंकि हम जानते हैं कि हम किसी भी शैली का मजाक बना सकते हैं और वे फिर भी उसे समझ लेंगी। किकू शारदा ने भी अर्चना के अनुभव की तारीफ करते हुए कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के दौरान उनकी समझ और ज्ञान से टीम का मनोबल बढ़ता है क्योंकि अर्चना एक तरह से सुरक्षा कवच की तरह होती हैं।
द कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। इस सीजन में सिनेमा और क्रिकेट जगत की कई प्रमुख हस्तियों को शो पर देखा जाएगा। इनमें सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, एनटीआर जूनियर, करण जौहर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर जैसे मेहमान शामिल होंगे। शो में कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे। पहले सीजन की शुरुआत में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी शो में शामिल हुए थे, जबकि इस बार सीजन की शुरुआत आलिया भट्ट करेंगी।
अमिताभ जीतने के हो गए थे आदी, छोटी असफलता उन पर गहरा प्रभाव डालती थी
22 Sep, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। सलीम खान, सलीम-जावेद की प्रसिद्ध पटकथा लेखन जोड़ी के अनुभवी लेखक, ने हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जीवन के कठिन दौर पर विचार किया। एक पुराने वीडियो में, सलीम ने बिग बी अमिताभ बच्च्न की असफलताओं के प्रभाव का विश्लेषण करते हुए कहा कि मैं मनोचिकित्सक नहीं हूं, इसलिए मैं यह नहीं बता सकता कि अमिताभ के साथ क्या गलत हुआ। मैं अब उनके बहुत करीब नहीं हूं, लेकिन एक समय था जब मैंने उनके साथ 14-15 फिल्में की थीं। उन्होंने आगे बताया कि कभी-कभी व्यक्ति जीतने का इतना आदी हो जाता है कि हार का सामना करने पर उसे गहरा सदमा लगता है। उदाहरण के लिए, अगर श्रीलंका क्रिकेट मैच जीतता है, तो यह आश्चर्य की बात होती है। वहीं, अगर वेस्टइंडीज हार जाता है, तो यह भी अजीब लगता है। अमिताभ बच्चन जीतने के इतने आदी हो गए थे कि एक छोटी सी असफलता भी उन पर गहरा प्रभाव डालती थी।
यह वीडियो 80 या 90 के दशक की शुरुआत का मालूम होता है, जब अमिताभ बच्चन कठिनाइयों में थे। 1980 के दशक में, भारत में मनोरंजन के क्षेत्र में तकनीकी उन्नति के साथ वीसीआर के आगमन ने हिंदी फिल्म उद्योग में संकट पैदा कर दिया, जिससे अमिताभ के स्टारडम पर भी असर पड़ा। इसके बाद, वे 1980 के दशक के बीच में बोफोर्स घोटाले में भी उलझ गए, जिसमें कथित रुप तत्कालीन पीएम राजीव गांधी और स्वीडिश सरकार के कई अन्य सदस्य शामिल थे। अमिताभ ने इस मामले में उनको फंसाया जाने का दावा किया।
बोफोर्स विवाद के बाद, बिग बी भारी कर्ज में डूब गए, जब उनके प्रोडक्शन हाउस, अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, को बड़ा घाटा हुआ। 1996 में मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की विफलता ने उन्हें और ज्यादा आर्थिक संकट में डाल दिया, जिसके कारण उनके ऊपर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया। हालांकि, सालों बाद, उन्होंने क्विज़-आधारित रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की सफलता से इन मुश्किलों से बाहर निकलने में सफलता हासिल की। सलीम खान, जो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता हैं, इन दिनों ओटीटी डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मेन में भी नजर आ रहे हैं।
प्रवीण डाबास सड़क दुर्घटना में घायल: ICU में भर्ती
21 Sep, 2024 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 'माई नेम इज खान' और 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर प्रवीण डबास एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसके बाद एक्टर को बांद्रा के होली क्रॉस फैमिली अस्पातल में भर्ती करवाया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना आज सुबह की है। फिलहाल प्रवीण की हालत नाजुक बताई जा रही है और इस वक्त एक्टर ICU में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय प्रवीण डबास खुद ही गाड़ी चला रहे थे। हालांकि यह हादसा किस वक्त हुआ, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
'प्रो पंजा लीग' ने जारी किया स्टेटमेंट
बता दें कि एक्टर प्रवीण डबास 'प्रो पंजा लीग' के को-फाउंडर है। प्रवीण डबास के एक्सीडेंट के बाद 'प्रो पंजा लीग' ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि प्रो पांजा लीग के को-फाउंडर परवीण डबास को शनिवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उनका इलाज बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल में चल रहा है। इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं प्रवीण और उनके परिवार के साथ हैं। प्रो पंजा लीग ने अपने बया में कहा, 'हम इस स्थिति पर बारिकी से नजर हुए हैं और आपकी सारी अपडेट्स देते रहेंगे। इस घड़ी में हम श्री डबास और उनके प्रियजनों की प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं। '
नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं प्रवीण डबास
बता दें कि प्रवीण डबास को फिल्म 'खोसला का घोंसला' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। हाल ही में प्रवीण डबास अमेजन प्राइम वीडियोज की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी नजर आए थे। इस सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। बता दें कि एक्टर प्रवीण डबास ने साल 2008 में मोहब्बतें एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी से शादी रचाई थी। बताया जा रहा है कि प्रीति घटना के बाद फिलहाल अस्पताल में प्रवीण के साथ हैं।
'तनु वेड्स मनु 3' की लीड एक्ट्रेस का नाम आया सामने, कंगना रनौत की जगह कौन ?
21 Sep, 2024 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Kangana Ranaut ने बॉलीवुड में कई तरह के रोल्स से अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों वह 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनके फैंस को इस फिल्म की रिलीज के काफी इंतजार है, जो कि फिलहाल अधर में लटकी है। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। यह पूरी तरह से पॉलिटिकल ड्रामा आधारित फिल्म है, जो कि 1975 के आपातकाल पर आधारित है। हालांकि, रिलीज से कुछ दिन पहले ही इस मूवी की रिलीज पर पूर्णविराम लगा दिया गया। फैंस इस फिल्म की रिलीज के साथ ही कंगना की एक सुपरहिट फिल्म के सीक्वल के भी इंतजार में हैं, जिसका नाम - 'तनु मनु वेड्स 3' है।
'तनु वेड्स मनु 3' पर आई अपडेट
'तनु वेड्स मनु' के दोनों पार्ट्स जबरदस्त हिट साबित हुए हैं। आर माधवन के साथ कंगना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। वहीं, अकेले कंगना की अदाकारी भी इस पूरी मूवी में चार चांद लगा पाने में कामयाब साबित हुई। दो सक्सेसफुल पार्ट्स के बाद अब फैंस को तीसरे पार्ट का इंतजार है, जिस पर डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपडेट दी है । इंटरव्यू में आनंद एल राय ने कन्फर्म किया है कि 'तनु वेड्स मनु 3' जरूर बनेगी। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना ही होंगी या कोई और। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी कि फिल्म कब तक रिलीज हो सकती है।
कंगना के साथ रिलीज होगी फिल्म
आनंद एल राय ने कहा कि उन्होंने 'तनु वेड्स मनु 3' के लिए उन्होंने कुछ तय कर रखा है, लेकिन उसे अस्तित्व में लाने के लिए कुछ समय लगेगा। उन्होंने यह भी कन्फर्म किया कि फिल्म कंगना के साथ ही बनेगी। आनंद एल राय ने कहा कि कंगना के साथ उनकी बॉन्डिंग अच्छी है और वह उनके साथ काम करना पसंद करते हैं। 'तनु वेड्स मनु' फ्रेंचाइजी को हिट बनाने में कंगना का बड़ा रोल है।
कब तक होगी रिलीज?
फिल्म की रिलीज पर आनंद एल राय ने कहा कि इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा यह फिल्म बनेगी, लेकिन कब रिलीज होगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
पान मसाला विज्ञापनों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा 'ये बंदर बन गए हैं'
21 Sep, 2024 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक बार फिर 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार्स को घेरा है. ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा कटाक्ष किया है. मगर इस बार लंबे पोस्ट में जमकर सबको गरियाया है. मुकेश खन्ना ने अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर महेश मांजरेकर जैसे स्टार्स पर हल्ला बोला है. दरअसल उन्होंने ऐसे स्टार्स की आलोचना की है जो दबाकर तंबाकू, गुटका और रमी जैसे खेल को प्रमोट करते हैं. महंगे विज्ञापन करते हैं. चलिए बताते हैं आखिर मुकेश खन्ना ने क्या कहा है. मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जहां पान मसाला की ऐड वाली अजय देवगन की फोटो तो रमी गेम की महेश मांजरेकर की तस्वीर दिख रही है. इस फोटो पर उन्होंने लिखा है, 'बहुत हो गया आदाब, बहुत हो गया जंगलीपन.
वह कैप्शन में लिखते हैं, 'क्या विज्ञापन की चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया बन कर रह गई है? पैसा फेंक तमाशा देख! यही इसका आधार बन गया है?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो. क्या मॉडल्स, एक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है. मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि 'क्या सेलेब्स ने अपना जमीर, समाज के प्रति दायित्व, युवाओं के प्रति नगण्य हो गया है. कोई चीज बुरी ही क्यों न हो उसे भी अच्छा बोल रहे हैं. उनका तो ये धर्म बन गया है. क्योंकि मुंह मांगा पैसा मिल रहा है. कितना पैसा कमाओगे. जबकि तुम्हारे पास जरूरत से भी ज्यादा पैसा है.
रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगे ‘चुलबुल पांडे’? जानें सच?
21 Sep, 2024 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए इंतजार कर रही हैं. इसी लिस्ट में एक और फिल्म है जो कि रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड ‘सिंघम अगेन’ है. फिल्म में कई सितारे हैं लेकिन अब इस बीच फिल्म से एक और बड़ा नाम जुड़ने की खबर आ रही है. जी हां, रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रैंचाइजी में अब बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान भी दिखने वाले है. इस खबर के बाद से सलमान के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
दरअसल, खबरों की मानें तो, सलमान खान रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में ‘चुलबुल पांडे’ बनकर दिखाई देने वाले हैं. मतलब अब सिंघम में एक्शन का डबल डोज मिलने वाला है. फिल्म में ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान का कैमियो है. पर क्या ऐसा सच में है या ये सिर्फ एक अफवाह है इसके बारे में आज हम आपको बता देते हैं.
सलमान खान का होगा कैमियो?
Singham Again दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक रिपोर्ट आई, जिसमें कहा जा रहा है कि सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. कहा जा रहा है कि सलमान अपने दबंग रोल में दिखाई देने वाले हैं. इतना ही नहीं सलमान खान के अलावा, प्रभास भी फिल्म में कैमियो करने वाले हैं.
राजीव ठाकुर ने 'कंधार हाईजैक' में आतंकवादी का किरदार निभाकर जीता दिल!
21 Sep, 2024 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. शुरुआत में ‘पठान’ फिर ‘जवान’ और साल के अंत में ‘डंकी’. तीनों ही फिल्मों को दर्शकों काफी प्यार मिला. ‘पठान’ और ‘जवान’ ने जहां 1000-1000 करोड़ की कमाई की, वहीं ‘डंकी’ ने 470 करोड़ की कमाई की. लेकिन कम ही लोग ये बात जानते हैं कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ के लिए मशहूर एक कॉमेडियन को भी अप्रेच किया गया था. ये कॉमेडियन कोई और नहीं बल्कि राजीव ठाकुर थे. राजीव ठाकुर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आईसी 14: द कंधार हाईजैक’ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. अनुभव सिन्हा की इस सीरीज में राजीव को एक आतंकवादी के रोल में देखा गया है. राजीव कपिल के शो में राजू के किरदार के लिए जाने जाते हैं. कॉमेडियन किसी बड़े प्रोजेक्ट से फिल्मों में अपना डेब्यू करना चाहते थे. उन्हें शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ के लिए रोल भी ऑफर हुआ था. लेकिन कुछ चीज़ों के चलते बात बन नहीं पाई. एक इंचरव्यू के दौरान राजीव ठाकुर ने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में मुकेश छाबड़ा, अनुभव सिन्हा और अन्य के साथ काम करने के ऑफर के बारे में खुलकर बात की.
राजीव को ऑफर हुआ था ‘डंकी’ में रोल
राजीव ठाकुर का कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ बहुत करीबी रिश्ता है. राजीव पहले भी कई बार छाबड़ा से काम मांग चुके थे, जब राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ के लिए एक एक्टर को चुनने की बात आई, तो मुकेश ने तुरंत राजीव ठाकुर के नाम सामने रखा. राजीव को एक कॉल भी आया और उनसे कहा गया कि राजकुमार हिरानी आपसे मिलना चाहते हैं. राजीव ने बताया- “पिछले डेढ़ साल से मैं पाजी (मुकेश छाबड़ा) को कम से कम मेरा ऑडिशन लेने के लिए मना रहा था. मैं कहता था, भले ही आप मुझे रिजेक्ट कर दें, लेकिन कम से कम ऑडिशन तो ले लें. लेकिन वह हमेशा जवाब देते थे, ‘जब आपके अनुकूल कोई रोल मिलेगा तो मैं आपको कुछ दूंगा. इसलिए, मैंने हमेशा सोचा था कि शायद कोई कॉमेडी रोल ही आएगा और तभी उन्होंने मुझे मौका दिया.”
आतंकवादी के रोल के लिए कैसे किया गया सलेक्ट?
अपनी बात को पूरा करते हुए राजीव ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे डंकी में एक रोल दिया. मैंने ऑडिशन पास कर लिया था और मुझे एक कॉल आया कि मेरी राजकुमार हिरानी के साथ मीटिंग है. यह तीन दोस्तों में से एक के लिए था. मैं सच में बहुत खुश था, लेकिन फिर दोबारा कॉल नहीं आई. इससे मुझे बहुत दुख हुआ, यह सोचकर कि भले ही मुझे रिजेक्ट कर दिया गया, कम से कम एक मीटिंग तो होनी चाहिए थी.”
'ठग लाइफ' ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बनाया नया रिकॉर्ड
20 Sep, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी अगली फिल्म 'ठग लाइफ' के लिए अनुभवी फिल्म निर्माता मणिरत्नम के साथ हाथ मिलाया है। यह एक्शन ड्रामा अपनी शूटिंग के अंतिम चरण के करीब है। हालिया अपडेट की मानें तो 'ठग लाइफ' के डिजिटल राइट्स भारी कीमत पर बेचे गए हैं। हालिया अपडेट के अनुसार, मणिरत्नम द्वारा निर्देशित कमल हासन अभिनीत फिल्म ने अब अपने डिजिटल अधिकारों के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
हालिया अपडेट के अनुसार, बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्म तमिल सिनेमा में डिजिटल अधिकारों के मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है। 'ठग लाइफ' के डिजिटल अधिकार नेटफ्लिक्स को 149.7 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर बेचे गए हैं। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। रिपोर्ट की मानें तो डिजिटल राइट्स टीम द्वारा फिल्म का फिल्मांकन पूरा करने से बहुत पहले ही बेच दिए गए थे। इस पर और अपडेट जल्द ही आने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक, 'ठग लाइफ' का फिल्मांकन पूरा होने वाला है। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र बताते हैं कि निर्देशक मणिरत्नम और उनकी टीम जल्द ही फिल्मांकन प्रक्रिया पूरी करने की योजना बना रही है। खबरें हैं कि कमल हासन अभिनीत इस फिल्म के टीजर पर कुछ हफ्तों में बड़ा अपडेट सामने आएगा।
कमल हासन 'ठग लाइफ' में नायक के रूप में दिखाई देंगे, जिसमें कथित तौर पर सिलंबरासन उनके बेटे की भूमिका में हैं। तृषा कृष्णन ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं, इसमें सहायक भूमिकाओं में अशोक सेलवन, नासिर, दिल्ली गणेश, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अन्य शामिल हैं। एआर रहमान इस फिल्म के लिए गाने और मूल स्कोर तैयार कर रहे हैं। रवि के चंद्रन फोटोग्राफी के निर्देशक हैं। ए श्रीकर प्रसाद ने संपादन का काम संभाला है।
इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म, महेश बाबू की SSMB29
20 Sep, 2024 06:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एस एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म को लेकर काफी वक्त से सस्पेंस बना हुआ है. चूंकि ये इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है, इसलिए इस प्रोजेक्ट की चर्चा हर तरफ की जा रही है. हालांकि, इसके शूटिंग की तैयारियां शुरू हो रही हैं, इसके बावजूद फिल्म की कोई भी खास जानकारी बाहर नहीं आ रही है. किसी को भी नहीं पता कि आखिर फिल्म में क्या काम चल रहा है. हाल ही में इस 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट की कुछ जानकारी सामने आ रही है. एस एस राजामौली ने इस फिल्म के लिए अपनी कोर कास्ट फाइनल कर ली है, इसके अलावा शूटिंग को लेकर भी खबरें बाहर आ रही हैं.
महेश बाबू ने फिल्म के लिए बढ़ाए बाल
इसकी शूटिंग के बारे में खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग इस साल के आखिर यानी दिसंबर या अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है. राजामौली का ये प्रोजेक्ट एक एडवेंचर ड्रामा होने वाला है. इस प्रोजेक्ट को लेकर तेलुगू मीडिया को केवल फिल्म यूनिट के सभी मेंबर के लिए वर्कशॉप शुरू होने की जानकारी है. इसके साथ ही महेश बाबू के लुक की बात करें तो उन्होंने फिल्म के लिए बाल बढ़ाए हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला शेड्यूल जर्मनी में शूट किया जाएगा.
SSMB 29 की स्टार कास्ट पर सस्पेंस
एक इंटरव्यू में स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर विजयेन्द्र प्रसाद ने इस फिल्म को लेकर कहा कि इस फिल्म की स्टोरी साउथ अफ्रीकन नॉवेलिस्ट विल्बर स्मिथ की किताब पर लिखी गई है. विजयेन्द्र और राजामौली दोनों ही उनके फैन हैं. फिल्म के साथ कई बॉलीवुड एक्टर्स का नाम भी जोड़ा जा रहा है, जिसमें दीपिका पादुकोण और आमिर खान शामिल हैं. लेकिन किसी के भी नाम को लेकर कंफर्मेशन नहीं दी जा रही है.
2 साल में पूरी होगी महेश बाबू और राजामौली की SSMB 29
खबर है कि SSMB 29 की शूटिंग 2 साल में खत्म होगी. राजामौली और महेश बाबू की ये फिल्म सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड के रेंज की होने वाली है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए राजामौली महेश बाबू को पैन वर्ल्ड स्टार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. पहले इस फिल्म की शूटिंग सितंबर से ही शुरू होने वाली थी, लेकिन मेकर्स को फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में ज्यादा समय चाहिए था. इसकी वजह से फिल्म की डेट को और आगे बढ़ा दिया गया. अभी तक फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में 1 साल का समय लग चुका है.