मनोरंजन
दुख की घड़ी में अरहान का सहारा, मां मलाइका अरोड़ा और नानी के साथ
12 Sep, 2024 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के निधन का मामला इस वक्त सिनेमा जगत में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है। बुधवार को अनिल ने अपने फ्लैट की छत से कूदकर जान दे दी। इस घटना से अरोड़ा परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। पिता के अचानक से सुसाइड करने की वजह से मलाइका का दिल टूट गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज खान के बेटे अरहान खान अपनी नानी और मां का दुख बांटते हुए नजर आ रहे हैं।
मां और नानी का सहारा बने अरहान
बुधवार से मलाइका अरोड़ा के माता-पिता के घर पर सेलेब्स का आना जाना लगा हुआ है। जैसी ही एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड अरबाज खान को इस मामले की सूचना मिली तो वह सबसे पहले मौके पर पहुंचे। इसका बाद उनके बेटे अरहान और पूरा खान परिवार मलाइका का दुख बांटने चला आया।
आज होगा अंतिम संस्कार
11सितंबर को सुबह 9 बजे मलाइका अरोड़ा के पिता ने अपनी सोसाइटी की छठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान गंवा दी। फिलहाल उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और उम्मीद है कि 12 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जा सकता है। हिंदी सिनेमा जगत के तमाम सितारे अनिल अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच गए हैं।
‘युध्रा’ के ट्रेलर में सिद्धांत चतुर्वेदी का एक्शन, राघव जुयाल की खलनायकी से भरी कहानी
11 Sep, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म ‘युध्रा’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में एक्टर का अनदेखा एक्शन अवतार नजर आने वाला है. आज राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीकज हो गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. एनर्जी से भरपूर फिल्म का ट्रेलर आपको सीट से बांधे रखने का वादा करता है.
एक्शन और एक्साइटमेंट से भरपूर
‘युध्रा’का ट्रेलर सिद्धांत चतुर्वेदी द्वारा निभाए गए निडर और राघव जुयाल द्वारा निभाए गए खतरनाक विलेन ‘शफीक’ के बीच एक खतरनाक लड़ाई दिखाता है. एक बड़े शो डाउन और दमदार डायलॉग्स के साथ, ट्रेलर यह साफ करता है कि यह फिल्म एक्शन में नए स्टैंडर्ड सेट करने के लिए तैयार है. ट्रेलर में नजर आ रही दोनों किरदारों के बीच की टक्कर बड़े पर्दे पर इसे देखने के लिए फैंस और दर्शकों का उत्साह बढ़ाने वाली है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस, ‘युध्रा’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल जैसे टैलेंटेड सपोर्टिंग कास्ट हैं.
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के फाउंडर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने लगातार लक्ष्य, डॉन, फुकरे सीरीज, गली बॉय और हिट शो मिर्जापुर जैसी पॉपुलर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. वे इंडियन सिनेमा में एक बड़े नाम हैं, जो अपनी अनोखी कहानी कहने के तरीके के लिए जाने जाते हैं.
‘RAID-2’ की रिलीज डेट बदली, 21 फरवरी 2025 को आएगी सिनेमाघरों में.....
11 Sep, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के एक्शन स्टार यानी Ajay Devgn की आने वाली फिल्म ‘RAID-2’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ‘RAIF-2’ Ajay Devgn की 2018 में सुपरहिट फिल्म ‘RAID’ का सीक्वल है। इसमें Ajay Devgn आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नजर आने वाले हैं। इसके मेकर्स ने मूवी के नए पोस्टर के साथ इसकी फाइल रिलीज डेट कन्फर्म कर दी है। फेमस फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने "RAID-2" का नया पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा- Ajay Devgn, Riteish Deshmukh, Vaani Kapoor स्टारर मूवी ‘RAID-2’ की रिलीज डेट तय हो गई। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में 21 फरवरी 2025 को आएगी।’
"RAID-2" का विलेन- Riteish Deshmukh
पहले ये फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि "RAID-2" की शूटिंग व्यापक रूप से उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में की गई है। Riteish Deshmukh मूवी में मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं।
"RAID" के सीक्वल की कहानी
‘RAID-2’ के सीक्वल में करीब 100 करोड़ रुपये का टैक्स घोटाला करने वाले उत्तर प्रदेश के एक राजनेता और व्यवसायी की सत्य कहानी दिखाई जाएगी। ये कौन हैं इसे अभी रिवील नहीं किया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल Ajay Devgn ‘SON OF SARDAR-2’ की शूटिंग में बिजी हैं।
अनुष्का शर्मा की चचेरी बहन रुहानी शर्मा, लीक इंटीमेट सीन्स ने मचाया हंगामा
11 Sep, 2024 05:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक और सुपरस्टार की बहन जलवा बिखरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जी हां मौजूदा समय में Anushka Sharma की चचेरी बहन रूहानी शर्मा का नाम फिल्म "Agra" को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस मूवी में Ruhani Sharma ने एक ऐसा इंटीमेट सीन दिया है, जो इंटरनेट पर लीक हो गया है। ऐसे में अब Ruhani Sharma को लेकर ये चर्चा तेज हो गई है कि ये कौन हैं और कहां से नाता रखती हैं।
कौन हैं Ruhani Sharma?
Ruhani Sharma से पहले एक्ट्रेस Anushka Sharma अपने बड़े भाई और फिल्म निर्माता कर्णेश शर्मा को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। लेकिन फिलहाल Ruhani Sharma ने इस तरह की चर्चा को और हवा दी है। दरअसल 30 वर्षीय Ruhani Sharma का जन्म 18 सितंबर 1994 को हिमाचल प्रदेश में हुआ। उन्होंने चंडीगढ़ से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। बतौर एक्ट्रेस पहली बार उन्होंने तेलुगु फिल्म ची ला सो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसका डायरेक्शन राहुल रवींद्रन ने किया था। इसके बाद वह मलयालम फिल्म कमला, तेलुगु मूवी हिट- द फर्स्ट केस और डर्टी हरी में नजर आई थीं। इन मूवीज में अपनी शानदारी अदाकारी को लेकर रूहानी शर्मा ने काफी वाहवाही लूटी है। मौजूदा समय में Rahul Roy की फिल्म "AGRA" को लेकर वह चर्चा में है। इस मूवी में उनके इंटीमेट सीन पर खूब बात हो रही है। बीते साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनकी इस मूवी का प्रीमियर हुआ था, जिसमें रूहानी की काफी तारीफ हुई।
Anushka Sharma से भी दो कदम आगे Ruhani
असल जिंदगी में Ruhani कितनी ज्यादा हॉट हैं, उसका अंदाजा आपको उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद ऑफिशियल फोटो को देखकर आसानी से लग जाएगा। बोल्ड लुक से वह किसी को भी अपना दीवाना बन सकती है। या कह लीजिए की वह हॉटनेस में अपनी बड़ी कजिन सिस्टर Anushka Sharma से भी दो कदम आगे हैं।
'सिकंदर' के सेट पर सलमान खान का एक्शन, लीक फोटो से बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंटC
11 Sep, 2024 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर Salman Khan जल्द ही फिल्म 'Sikandar' के साथ बड़े पर्दे पर उतरने वाले हैं। Salman Khan इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इस फिल्म में Salman Khan और Rashmika का रोमांस देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। बता दें कि फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही शुरू हुई थी, जिसकी जानकारी खुद Salman Khan ने एक INSTAGRAM पोस्ट के जरिए दी थी। अब इसी बीच 'Sikandar' से सेट से फोटो लीक हुई है। इस तस्वीर में Salman Khan एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं।
जबरदस्त एक्शन करते नजर आए Salman Khan
'Sikandar' फिल्म के सेट से Salman Khan का यह एक्शन सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में Salman Khan रेड और ब्लैक कलर की चेक शर्ट पहनकर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। Salman Khan की इस तस्वीर को एंटरटेनमेंट नाम के हैंडल द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है। बता दें कि एआर मुरुगदोस के निर्देशन में बन रही फिल्म 'Sikandar' में सलमान खान एक बार फिर अपने एक्शन से फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है
'Sikandar' में हुई Kajal Aggarwal की एंट्री
अब इसी बीच Salman Khan की फिल्म 'Sikandar' में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस Kajal Aggarwal की एंट्री हो गई है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है इस फिल्म में Kajal Aggarwal के साथ ही फेमस एक्टर सत्यराज भी लीड रोल निभाते नजर आएंगे। तो वहीं 'Sikandar' में एक्टर प्रतीक बब्बर नेगेटिव रोल में दिखेंगे। एआर मुरुगदोस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं
मलाइका अरोड़ा के पिता का निधन, अरबाज खान, सलीम खान और अर्जुन कपूर पहुंचे
11 Sep, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पर आज दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोड़ा ने छत से कूदकर जान दे दी है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मलाइका के पिता डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इस खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। एक्ट्रेस के पिता के निधन की खबर सुनते ही इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनकी हिम्मत बढ़ाने पहुंच रहे हैं। सबसे पहले एक्ट्रेस के घर के बाहर एक्स हसबैंड अरबाज खान नजर आए। इसके बाद एक्ट्रेस को सांत्वना देने सलीम खान, सोहेल खान और अर्जुन कपूर पहुंचे। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी फैंस मलाइका अरोड़ा की हिम्मत बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
हाउसफुल 5' में जैकी श्रॉफ का धमाका, फिल्म की शूटिंग पर नया अपडेट.....?
10 Sep, 2024 06:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार ने बीते साल 2023 में 'Housefull' फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त 'Housefull 5' की घोषणा कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया था। इसके बाद से ही प्रशंसक "Housefull 5" के साथ हंसी की रोलरकोस्टर सवारी के लिए तैयार हैं। वे लगातार फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारियों का इंतजार कर रहे हैं। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जैसे पुराने कलाकार "Housefull 5" में कुछ नए ट्विस्ट के साथ वापस आ रहे हैं। साथ ही संजय दत्त, फरदीन खान, कृति खरबंदा, नोरा फतेही और पूजा हेगड़े जैसे नए सदस्य भी हैं। वहीं, अब इस फिल्म में एक और नए कलाकार के शामिल होने की खबर सामने आई है।
जैकी श्रॉफ 'Housefull 5' में शामिल
जैकी श्रॉफ "Housefull 5" में शामिल होने के लिए तैयार हैं। साजिद नाडियाडवाला की HOUSEFULL फिल्म फ्रेंचाइजी अपनी पांचवीं किस्त के साथ वापस आ गई है, जो इस महीने के अंत में जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी। हाल ही में खबर आई कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ को आगामी कॉमेडी फिल्म "Housefull 5" में मुख्य भूमिका में शामिल होने के लिए चुना गया है। Housefull बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसमें कई स्टार कलाकार हैं और यह पिछले दो दशकों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। जैकी श्रॉफ के फिल्म में शामिल होने की खबर के बाद से प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। HOUSEFULL फिल्म सीरीज की हर किस्त ने हमें अलग-अलग और कई तरह के हंसी-मजाक वाले पल दिए, जिसने इसे बॉलीवुड में एक लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी बना दिया, इसलिए अब दर्शकों को "Housefull 5" से क्रेज और हंसी-ठहाकों के साथ रोमांच की उम्मीदें और अधिक हो गई हैं।
हालांकि, "Housefull 5" स्टार-कास्ट के विशिष्ट किरदारों को अभी गुप्त रखा गया है, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जैकी श्रॉफ और संजय दत्त दोनों ही कॉमेडी ड्रामा के मुख्य किरदार होंगे। उनके किरदार कहानी में कॉमेडी और ड्रामा का मजा देंगे। अपनी कॉमिक टाइमिंग और आकर्षक स्क्रीन प्रेजेंस के साथ जैकी श्रॉफ और संजय दत्त से फिल्म में हाई-वोल्टेज एनर्जी लाने की उम्मीद है। हालांकि, इन खबरों पर प्रोडक्शन हाउस या निर्माताओं ने चुप्पी नहीं तोड़ी है। फिलहाल उनकी आधिकारिक घोषणा का इंतजार बाकी है।
'देवरा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, सैफ अली खान से भिड़ते दिखे JR NTR
10 Sep, 2024 05:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'देवरा' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का जबर्दस्त तरीके से अब प्रचार भी किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब दर्शकों के उत्साह को आसमान तक पहुंचाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने 'देवरा' का धमाकेदार ट्रेलर भी जारी कर दिया है। ट्रेलर में JR NTR का दमदार अवतार देखने को मिला।
मूवी देवरा में साउथ सुपरस्टार JR NTR के साथ पहली बार बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी. इस मूवी के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. जिसमें NTR और जान्हवी कपूर रोमांस का तडका लगाते नजर आ रहे है. इस मूवी में भरपूर रोमांस के साथ धमाकेदार एक्शन भी देखने को मिलेगा. JR NTR और जान्हवी दोनों ही अपनी बहुप्रतीक्षित मूवी देवरा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मूवी का जबरदस्त तरीके से अब प्रचार भी किया जा रहा है. कोरताला शिवा द्वारा निर्देशित और JR NTR, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर अभिनीत ‘देवरा: पार्ट 1’ को लेकर जो जानकारी सामने आई है कि इस मूवी में रोमांस के साथ एक्शन भी नजर आएगा. RRR फेम जूनियर एनटीआर और जान्हवी को एक साथ देवरा में देखने के लिए प्रशंसक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
मूवी देवरा के कई पोस्टर के अलावा मूवी के कई रोमांटिक सॉन्ग भी रिलीज किए जा चुके हैं. इस मूवी में अभिनेत्री जान्हवी और NTR के अलावा सैफ अली खान, राम्या कृष्णा, प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराटे, नारायण, शाइन टॉम चाको, कलैयारासन, अभिमायु सिंह जैसे कई कलाकार अहम किरकार निभाते दिखाई देंगे.
प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर की बातों पर शाहरुख खान का बयान
10 Sep, 2024 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख खान का करियर काफी अच्छा रहा है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक तीन दशक से ज्यादा समय से लोगों को एंटरटेन कर रहे शाहरुख खान ने काफी पॉपुलर स्टार हैं। शाहरुख खान की दीवानगी ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में है। शाहरुख खान जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की अटकलों ने काफी जोर पकड़ा था। लोगों का कहना था कि दोनों स्टार एक-दूसरे के साथ रिश्ते में है। ये बात उस समय की है जब शाहरुख खान शादीशुदा थे। प्रियंका चोपड़ा संग अफेयर की अटकलों को लेकर शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की थी।
शाहरुख खान प्रियंका चोपड़ा को दोस्त मानते
इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा संग नाम जोड़ने पर रिएक्शन दिया था। प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर की अफवाहों पर शाहरुख खान ने कहा था, 'मुझे ये बात ज्यादा खराब लगती है कि मेरे साथ एक लड़की को वो सम्मान नहीं दिया जा रहा है जैसा मैं सभी का औरतों को करता हूं। मैं माफी मांगता हूं, इसलिए नहीं कि मैंने कुछ किया है बल्कि इसलिए वो मेरी दोस्त है। इसलिए मझे ये बहुत अपमानजनक लगा। वो मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है और मेरे दिल के बहुत करीब है और हमेशा रहेगी। हमने दोस्त के तौर पर स्क्रीन पर बहुत अच्छा समय बिताया है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोस्ती खराब होती है।
'डॉन' के सेट से जुड़ी बातें
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'डॉन' में साथ में किया है और कहा जाता है कि इस दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। इसके बाद से शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर के चर्चे आम होने लगे थे। यहां तक कहा जाता है कि प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर के चलते शाहरुख खान का घर टूटने वाला था। गौरी खान ने अपने पति शाहरुख खान को प्रियंका चोपड़ा के साथ काम ना करने की हिदायत के दे दी थी।
तापसी पन्नू ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म "Gandhari", मिस्ट्री और कॉमेडी के बाद एक्शन अवतार
10 Sep, 2024 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
14 साल से रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और कॉमेडी के साथ तापसी पन्नू ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने सभी किरदारों को बेहतरीन ढंग से पेश किया है। अब 37 साल की तापसी एक्शन से धमाल मचाएंगी। उनकी आगामी फिल्म का एलान हो गया है।
मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और फिर आई हसीन दिलरुबा के बाद तापसी पन्नू ने एक बार फिर कनिका ढिल्लों के साथ हाथ मिलाया है। कनिका ने तापसी के साथ रोमांटिक और थ्रिल मूवीज में काम किया है। अब कनिका की लिखी एक्शन मूवी में तापसी का दमदार अवतार दिखाई देगा।
"गांधारी" की घोषणा
तापसी पन्नू की आगामी फिल्म "Gandhari" है, जिसकी अनाउंसमेंट 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो के साथ किया गया है। गांधारी के क्लिप में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड वॉइस में तापसी ने कहा, "कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ चलती है, लेकिन जब उसकी बच्ची पर आती है तो काली भी वही बनती है।"
अनाउंसमेंट वीडियो में खास संदेश
वीडियो के साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों साथ में पोज दे रहे हैं। ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में तापसी लाजवाब लग रही हैं, वहीं कनिका ब्लैक लुक में दिख रही हैं। तापसी के सामने लगे टेबल पर स्क्रिप्ट रखी हुई है। फिल्म अनाउंसमेंट पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, "हसीन राइटर और एक्ट्रेस दोबारा वापसी कर रही हैं। कनिका ढिल्लों और तापसी पन्नू एक्शन थ्रिलर के साथ वापसी कर रही हैं।"
दिया मिर्जा ने 2000 के दशक में अभिनेत्रियों की वजन से जुड़ी मांग के बारे में बताया
10 Sep, 2024 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज बारे में जिक्र किया जाए जो अपनी बात को बेबाक तरीके से रखती हैं, तो उस मामले में अभिनेत्री दीया मिर्जा का नाम भी शामिल होगा। 23 साल पहले अभिनेता आर माधवन की रोमांटिक फिल्म रहना है तेरे दिल में से बतौर एक्ट्रेस कदम रखने वालीं दीया ने अब सिनेमा जगत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दीया ने कहा है कि 2000 के दशक में मेल स्टार्स की डिमांड पर अभिनेत्रियों के वजन के साथ-साथ अलग-अलग फरमाइश की जाती थीं।
दीया ने बताई इंडस्ट्री की अंदर की बात
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज "IC 814-The Kandahar Hijack" एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू दिया है और बताया है- "अपने डेब्यू के दौर को मैं कभी नहीं भूल सकती। 2000 के दशक में इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज को लेकर कई तरह की धारणाएं थीं, जिनको लेकर मैं काफी सहमी हुई रहती थी। हमें अक्सर मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ने और जानने में मिलता था कि औरत हो तो आपकी सेल्फ लाइफ होनी चाहिए। अगर आपका फिक्स वजन नहीं है तो फिर आपकी ऐज 20 साल क्यों न हो आपको बड़े-बडे़ स्टार्स के साथ कास्ट करने में मुश्किल होगी। मेल एक्टर्स का काफी बोलबाला था, एक तरीके से कह लीजिए कि उनकी डिमांड के आधार पर एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट किया जाता था"।
बड़े पर्दे पर लौटी दीया की पहली फिल्म
साल 2001 में दीया मिर्जा ने रोमांटिक फिल्म "Rehnaa Hai Terre Dil Mein" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। हाल ही में करीब 2 दशक बाद उनकी पहली फिल्म को बड़े पर्दे पर री-रिलीज किया गया है। दीया के अलावा इस मूवी में आर माधवन और सैफ अली खान जैसे कलाकार भी अहम किरदार में मौजूद थे।
डेव बॉतिस्ता का भारी वजन घटा, प्रशंसकों को WWE के दिन याद आ गए
9 Sep, 2024 05:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड। पूर्व WWE सुपरस्टार और अब प्रशंसित अभिनेता डेव बॉतिस्ता एक दुबले-पतले लुक में नज़र आ रहे हैं, 19 साल की उम्र के बाद से उनका यह सबसे हल्का रूप है! टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म द लास्ट शोगर्ल के प्रीमियर पर, उनके नाटकीय रूप से वजन कम होने और स्टाइलिश दिखने से प्रशंसक दंग रह गए।
सोशल मीडिया पर उनके अतीत और वर्तमान की तुलना की गई, जिसमें एक भारी-भरकम पहलवान से एक सुडौल रेड कार्पेट स्टार में उनके परिवर्तन को दिखाया गया। कई प्रशंसकों ने कहा कि यह बदलाव न केवल उम्र बढ़ने को दर्शाता है, बल्कि कुश्ती से अभिनय की ओर बॉतिस्ता के विकास को भी दर्शाता है, जो उनके करियर में एक नया अध्याय है।
अभिनय के प्रति जुनून के साथ, बॉतिस्ता यह साबित कर रहे हैं कि वह न केवल एक पूर्व पहलवान हैं, बल्कि हॉलीवुड में एक गंभीर दावेदार हैं, जो अपनी प्रतिभा को चमकाने के लिए तैयार हैं! क्रिस वैन व्लिएट के साथ एक स्पष्ट बातचीत में, डेव बॉतिस्ता ने अपने प्रभावशाली वजन घटाने के सफर का खुलासा करते हुए कहा, "मैं बहुत फिट महसूस कर रहा हूँ, शायद 19 साल की उम्र के बाद से मैं सबसे हल्का हूँ!"
अपने अतीत को याद करते हुए उन्होंने बताया, "मेरा वजन 370 पाउंड था, मैंने 325 पाउंड से डीकन शुरू किया और 290 पाउंड के आसपास कुश्ती लड़ी। अब, मेरा वजन 240 पाउंड रह गया है!" डेव को उनकी आगामी फिल्म द किलर्स गेम में देखें, जिसमें सोफिया बौटेला भी हैं, जो 13 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है!
कंगना की फिल्म इमरजेंसी को मिला सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट, 3 कट और 10 बदलाव के साथ रिलीज होगी फिल्म
9 Sep, 2024 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ चर्चा में हैं। इसे 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन विवादों के चलते फिल्म सेंसर बोर्ड में सर्टिफिकेशन के लिए फंसी हुई थी। अब रिलीज को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से हरी झंडी मिल गई है लेकिन, फिल्म को कुछ बदलावों के साथ रिलीज किया जाएगा। इसमें 10 बदलाव किए गए हैं, जिसकी लिस्ट सेंसर बोर्ड की ओर से मेकर्स को भेज दी गई है। साथ ही फिल्म में 3 कट भी हैं। फिल्म को सर्टिफिकेट ‘UA’ सर्टिफिकेट दिया गया है।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाए गए विवादित बयानों पर मेकर्स से सेंसर बोर्ड की ओर से फैक्ट्स की मांग की गई है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी को दिखाया गया है। इसके साथ ही विंस्टन चर्चिल की भारतीयों को ‘खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाले’ बताने वाली टिप्पणी भी शामिल है। सेंसर बोर्ड की मांग के बाद अब मेकर्स को इन दोनों ही विवादित बयानों पर सोर्स बताने होंगे।
फिल्म को सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड के पास 8 जुलाई को जमा किया गया था। लेकिन, बढ़ते विवादों के चलते इसके सर्टिफिकेशन में देरी हुई। इसे 8 अगस्त को 3 कट सहित 10 बदलावों के सुझावों के साथ U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। करीब 3 हफ्ते पहले सिख संस्था अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधनक कमेटी द्वारा फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई थी। ऐसे में अब सीबीएफसी की ओर से पत्र लिखकर मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी है।
सेंसर बोर्ड की ओर से एक सीन को बदलने का सुझाव दिया गया है। बोर्ड की ओर से मांग की गई है कि या तो उसे डिलीट किया जाए या फिर चेंज किया जाए। इसमें पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेश शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक सैनिक बच्चे का सिर तोड़ रहा है और दूसरे सीन में महिलाओं का सिर काट रहा है।
इसके अलावा फिल्म निर्माताओं को फिल्म में एक नेता की मौत के जवाब में भीड़ में किसी द्वारा चिल्लाए गए अपशब्द को बदलने के लिए कहा गया था। समिति ने एक लाइन में उल्लेखित परिवार के उपनाम को बदलने के लिए भी कहा।
मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप, अर्जुन का 'मलाल' वाला बयान देख फैंस की चिंता
9 Sep, 2024 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जुन कपूर और मलाइका एक परफेक्ट कपल की लिस्ट में आते थे। दोनों के फैंन कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खबरें मलाइका के प्रेग्नेंट होने से लेकर शादी के कार्ड बंटने की खबरों ने सोशल मीडिया का पारा चढ़ा दिया था। फिर अचानक पता चला की कपल ने हमेशा के लिए अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। जहां मलाइका धीर-धीरे अर्जुन कपूर से मूवऑन होने की कोशिश कर रही हैं वहीं, अर्जुन लगता है मलाइका से मूव ऑन हो चुके हैं। उनका लेटेस्ट पोस्ट उनके फैंस को परेशान कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अब अर्जुन मलाइका के प्यार को मलाल कह रहे हैं। वहीं, मलाइका के फैंस अर्जुन पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।
अर्जुन कपूर जल्द फिल्म सिंघम अगेन में विलेन बनकर आने वाले हैं। उससे पहले ही वह मलाइका के फैंस के लिए विलेन बन चुके हैं। अर्जुन ब्रेकअप के बाद से ही अपने इंस्टाग्राम पर दिल टूटने से लेकर हौंसले वाली पोस्ट शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अब अर्जुन कपूर ने एक इशक को लेकर बातें बताई है। दरअसल मलाइका से अलग होने के काफी अरसे बाद अपनी एक कुर्तें में फोटो शेयर की। इसमें पीछे एक गाना चल रहा है वो हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ का गाना ये ‘लाल इश्क..मलाल इशक’ सुनाई दे रहा है। ऐसे में फैंस इसे मलाइका अरोड़ा से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना है कि अर्जुन मलाइका के प्यार को मलाल कह रहे हैं और ये वो इसके जरिए अपना दर्द बयां कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि अर्जुन अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं।
अर्जुन कपूर और मलाइका की जोड़ी फैंस काफी पसंद करते थे। दोनों एक दूसरे के बिना कहीं नहीं जाते थे। हर जगह कपल साथ दिखाई देता था। 5 साल दोनों का रिश्ता ऐसे ही चला और 2024 में कपल के एक करीबी ने कंफर्म किया कि दोनों अब अलग हो गए हैं। आपसी सहमति से अर्जुन और मलाइका ने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया है, पर फिर भी दोनों एक दूसरे को याद करते रहते हैं।
1955 के नॉवेल पर बनी फिल्म: 250 करोड़ का बजट, 500 करोड़ की कमाई
9 Sep, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यहां हम आपको साल 1955 में आए एक नॉवेल यानी उपन्यास पर आधारित एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. उपन्यास की तरह ही लगभग 55 साल बाद फिल्म को भी दो पार्ट में बनाया गया. मेकर्स ने 500 करोड़ रुपए में मल्टीस्टारर फिल्म बनाई. इसके पहले पार्ट ने पूरी कमाई वसूल कर ली. कौन-सी है ये फिल्म? किसने लिखा था वो नॉवेल?
सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की
सितंबर 2022 में आई इस फिल्म का नाम 'पोन्नियन सेल्वन 1' है. फिल्म को दिग्गज मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया. इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. फिल्म की IMDB RATING 7.6 है. 'पोन्नियन सेल्वन 1' में चियान विक्रम, कार्ती, ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अर्जुन, त्रिशा, जयमरावि, शोभिता धुलीपाला, प्रकाश राज, आर.शरथकुमार और आदिल हुसैन जैसे कलाकार थे. फिल्म का पहला पार्ट 250 करोड़ रुपए में बना था. चोल साम्राज्य पर आधरित 'पोन्नियन सेल्वन' ने पैन इंडिया फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए कमा लिए. पहले पार्ट में फिल्म ने दोनों फिल्मों को बजट निकाल लिया. इसके 7 महीने अप्रैल 2023 में 'पोन्नियन सेल्वन 2' रिलीज हुई.
'पोन्नियन सेल्वन 2' बॉक्स ऑफिस पर 345 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. यानी 500 करोड़ में बनी दोनों फिल्मों ने 845 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म को ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स ने खूब सराहा. दूसरे पार्ट की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है. 'पोन्नियन सेल्वन 1' ने बेस्ट तमिल फिल्म, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) और बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीते. इसके अलावा कई कैटेगरी में साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए.