मनोरंजन
सैफ अली खान की वापसी से 'रेस 4' में नए मोड़, सलमान की अनुपस्थिति से क्या असर पड़ेगा?
20 Sep, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
"Race" फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट की चर्चा जबसे शुरू हुई है, तभी से फैन्स "Race 4" में Saif Ali Khan की मांग कर रहे हैं. हालांकि खबरें है कि खुद मेकर्स भी "Race 4" में सैफ अली खान की वपासी की तैयारी कर रह हैं. "Race 3" में सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसा तो बहुत छापा, लेकिन इसके लिए भाईजान पर काफी मीम्स भी बने. फिल्म की अच्छी कमाई के बाद भी इसकी कहानी का दर्शकों ने काफी मजाक बनाया. "Race 3" का हाल देखने के बाद अब मेकर्स "Race 4" के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहते हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि सलमान खान खुद भी "Race 4" का हिस्सा बनने में बिल्कुल भी इंट्रस्टेड नहीं हैं. वहीं अब ताजा जानकारी ये है कि मेकर्स ने "Race 4" की कहानी को "Race 1" और "Race 2" से जोड़ने का फैसला किया है.
'रेस 4' में सैफ अली खान का तगड़ा रोल
सलमान खान को "Race 3" के लिए जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला था, उसे ध्यान में रखते हुए भाईजान ने पहले ही अपने हाथ इस फ्रेंचाइजी से पीछे खींच लिए थे. सलमान ने "Race 4" के लिए कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाई है. ऐसे में मेकर्स ने एक बार फिर से सैफ अली खान की तगड़ी वापसी का प्लान बनाया है. "Race 1" और "Race 2" में सैफ अली खान के शानदार काम को हर किसी ने खूब पसंद किया था. ऐसे में "Race 4" में एक बार फिर से सैफ को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन रिपोर्ट की मानें तो, मेकर्स "Race 4" का कनेक्शन "Race 1" और "Race 2" से जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. यानी वो "Race 4" का सलमान खान की "Race 3" से कोई लिंक नहीं होगा.
जनवरी 2025 से शुरू होगी "Race 4" की शूटिंग
"Race 4" के राइटर शिराज अहमद, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्में भी लिखीं हैं, उन्होंने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत की. शिराज अहमद में "Race 4" के बारे में बात करते हुए कहा कि, "Race 4" की शूटिंग जनवरी 2025 तक शुरू कर दी जाएगी. स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और कास्टिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है. सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कास्टिंग पहले ही मीडिया में आ चुकी है. बाकी स्टार्स के नामों का खुलासा मेकर्स टिप्स फिल्म्स के साथ सही समय आने पर कर देंगे.”
"Race 4" का "Race 3" से नहीं होगा कोई कनेक्शन
अहमद ने "Race 4" के लिए कहानी पैटर्न को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहना है कि "Race 4" के लिए हमने "Race 1" और "Race 2" की कहानी और किरदारों को जारी रखने का फैसला किया है. हम पहली दो फिल्मों की उसी दुनिया में वापस जाएंगे. "Race 3" ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो की, लेकिन फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
सलमान को नेगेटिव रोल में नहीं देखना चाहते फैन्स
अहमद ने कहा, "Race 3" में हम किरदारों के मामले में रेस फ्रेंचाइजी से थोड़ा हट गए. अगर आप फिल्म से "Race " टाइटल हटा दें तो आपको उसे देखने में मजा आएगा. लोग रेस देखने गए थे, लेकिन उन्हें कुछ और ही देखने को मिला. फिल्म में हमारे साथ सलमान खान थे. सलमान के साथ कुछ बातों को ध्यान में रखान होता है. उनके फैन्स उन्हें नेगेटिव रोल निभाते हुए नहीं देखना चाहते हैं. तो कुछ सीमाएं आ गई थीं. फिर भी, हमने वो सब करने की कोशिश की जो हम कर सकते थे.”
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की "द नाइट मैनेजर" को मिली बड़ी पहचान, International Emmy Awards में हुई नॉमिनेट
20 Sep, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर OTT सीरीज 'द नाइट मैनेजर' बीते साल 2023 में हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इस सीरीज को International Emmy Awards 2024 में नॉमिनेट किया गया है. ये सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित की गई थी. फिल्म में अनिल कपूर और आदित्य कपूर के साथ सोभिता धूलिपाला, तिलोत्मा शोमे, शाश्वत चटर्जी और जगदीश राजपुरोहित जैसे एक्टर्स नजर आए थे.
ब्रिटिश शो से इंस्पायर है सीरीज
हॉटस्टार की ये सीरीज ब्रिटिश टीवी शो से इंस्पायर है जिसे संदीप मोदी और श्रीधर राघवन ने बनाया है. इस सीरीज की कहानी ब्रिटिश उपन्यास 'जॉन ले कारे' और टीवी शो द नाइट मैनेजर से इंस्पायर्ड है. इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को काफी पसंद किया गया था. द इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलिविजन आर्ट्स एंड साइंस के सीईओ ब्रूस एल पेसनर ने इसकी घोषणा कर दी है. ये सीरीज भारत की तरफ से नॉमिनेट की गई है. ये सीरीज अब दूसरे देशों की कहानियों के साथ कॉम्पटीशन करेगी. अब देखना होगा कि क्या ये सीरीज Emmy Awards अपने नाम कर पाती है या नहीं.
कॉमेडियन वीर दास होस्ट करेंगे अवॉर्ड सेरेमनी
पूरी दुनिया में अपनी स्टैंडअप कॉमेडी का जलवा बिखेरने वाले कॉमेडियन वीर दास इस अवॉर्ड शो को होस्ट करने वाले हैं. वीर दास बीते साल ये अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. एक्टर, कॉमेडियन और डायरेक्टर वीर दास इस शो में होस्टिंग करते नजर आएंगे. वीर दास एक इंटरनेशनल हिट सेलिब्रिटी हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद वीर दास ने हॉलीवुड की दुनिया में एक खास पहचान बना ली है. वीर दास इस सीरीज को होस्ट करते नजर आएंगे. ये सीरीज हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. IMDB पर इस सीरीज की रेटिंग 10 में 7.6 है.
फिल्म ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड, शाहरुख और ऋतिक ने किया था रिजेक्ट
20 Sep, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान की फिल्मों की खास पहचान है. वो जिस फिल्म पर काम करते हैं, वो ज्यादातर हिट ही साबित होती हैं. उन्हीं में से एक ऐसी फिल्म है जिसमें शाहरुख खान-ऋतिक रोशन ने काम करने से मना कर दिया था और जब ये रिलीज हुई थी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है "रंग दे बसंती". इस फिल्म में आमिर के साथ सिद्धार्थ, आर माधवन, शर्मन जोशी, अतुल कुलकर्णी, कुणाल कपूर और सोहा अली खान लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा अनुपम खेर, किरण खेर, ओम पुरी और वहीदा रहमान का भी अहम किरदार था. इतनी बड़ी स्टारकास्ट को साथ लाना डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के लिए आसान नहीं थी. राकेश ओमप्रकाश शाहरुख खान को लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौड़ और ऋतिक को करण सिंघानिया के रोल में कास्ट करना चाहते थे. बातचीत में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया था कि उन्होंने कई बदलाव किए थे. ये बहुत बड़ी कास्ट थी और मुझे हर एक्टर के नौ महीने चाहिए थे.
आर माधवन और सिद्धार्थ को मिली कास्टिंग
राकेश ने कहा- मैंने ऋतिक से करण के रोल के लिए बात की थी. उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी उनके पास समय नहीं था. शाहरुख को अजय राठौड़ के रोल के लिए अप्रोच किया था मगर उनके साथ डेट्स मैच नहीं हो पाईं थीं. शाहरुख के साथ आप ज्यादा सवाल नहीं कर सकते हैं. हमारा एक हेल्दी रिलेशनशिप है. आखिर में आर माधवन और सिद्धार्थ को कास्ट किया गया.
'रंग दे बसंती' ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड
रंग दे बसंती ने ऑडियन्स का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने इंडिया में 53 करोड़ का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड 97 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने चार नेशनल अवॉर्ड जीते थे. रंग दे बसंती को भारत की तरफ से 79वें अकादमी अवॉर्ड्स या ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन लैंगवेज फिल्म के लिए ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया था, लेकिन वो नॉमिनेशन में फेल हो गई थी.
प्रभास की 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड टूटा, स्त्री 2 बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
20 Sep, 2024 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर और अमर कौशिक द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘Stree 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है, जिसे तोड़ना भविष्य की फिल्मों के लिए बेहद मुश्किल होगा. ये फिल्म पहले से ही हिंदी सिनेमा में शाहरुख खान की जवान को भी मात देकर सबसे बड़ी फिल्म चुकी है. वहीं अब ‘Stree 2’ ने एक और कमाल कर दिखाया है.
5वें हफ्ते में कमाई में किया रिकॉर्ड तोड़
2018 की हिट फिल्म ‘Stree ’ की सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर अपना 5वां हफ्ता भी पूरा कर लिया है, और पिछले 7 दिनों में 24.65 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें वीकेंड में इसने लगभग 15.5 करोड़ रुपये आए कमाए थे. और इस नंबर के साथ, फिल्म ने एसएस राजामौली और प्रभास की ‘Baahubali 2’ के पिछले 7 सालों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. दरअसल ‘Baahubali 2’ ने पांचवें हफ्ते में देश की सभी भाषाओं में लगभग 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि "Stree 2" ने एक भाषा में 24.65 रुपये की कमाई की है.
36 दिनों में 589.90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
‘Stree 2’ ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. इस फिल्म की घरेलू बाजार में कमाई की बात करें तो तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने पांच हफ्तों में यानी रिलीज के 36 दिनों में 589.90 करोड़ की कमाई कर ली है. अब ये 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने से कुछ ही करोड़ दूर रह गई है. उम्मीद है कि छठे वीकेंड पर फिल्म इस नंबर को पार कर लेगी और हिंदी में 600 करोड़ का नया क्लब भी शुरू कर देगी.
20 सितंबर को सिर्फ 99 रुपये में देखें कोई भी फिल्म, बुकिंग के लिए जल्दी करें
19 Sep, 2024 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2022 में कोरोना काल के बाद लोगों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय सिनेमा दिवस की शुरुआत कई गई थी। अब इसका तीसरा संस्करण 20 सितंबर को आयोजित होगा।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन आफ इंडिया ने इस साल राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के लिए बीस सितंबर की तारीख तय की है। राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स ट्रेड बाडी की तरफ से कहा गया है कि देश भर के सिनेमाघरों में सिनेप्रेमियों के लिए टिकट केवल 99 रुपये में उपलब्ध होंगे। पीवीआर आइनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, मूवी टाइम और डिलाइट सहित चार हजार से अधिक स्क्रीनों पर फिल्में दिखाई जाएंगी।
इन फिल्मों में नई रिलीज फिल्में युध्रा, कहां शुरू कहां खत्म, मराठी फिल्म नवरा माझा नवसाचा 2, पंजाबी फिल्म सुच्चा सूरमा, हॉलीवुड की फिल्में नेवर लेट गो और ट्रांसफार्मर्स वन के साथ पिछले सप्ताह रिलीज हुई दी बकिंघम मर्डर्स और पंजाबी फिल्म अरदास सरबत दे भले दी भी शामिल होंगी।
कई बड़ी फिल्में बनेंगी राष्ट्रीय फिल्म दिवस का हिस्सा
इसके साथ ही बाक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही स्त्री 2 के साथ रीरिलीज हुई फिल्में तुम्बाड और वीर जारा भी राष्ट्रीय फिल्म दिवस का हिस्सा बनेंगी। इस दिन को हर उम्र के दर्शकों को सिनेमाई आनंद देने के लिए पिछले दो वर्षों से मनाया जा रहा है।
एसोसिएशन ने अपने बयान में कहा कि इस सफलता में योगदान देने वाले सभी फिल्म प्रेमियों को धन्यवाद। उन्हें एक बार फिर निमंत्रण दिया जा रहा है, जो अभी तक अपने स्थानीय सिनेमा में नहीं लौटे हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के पिछले दो संस्करणों में लगभग 60 लाख लोगों ने फिल्में देखी हैं।
हिमेश रेशमिया के पिता का 87 वर्ष की उम्र में निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
19 Sep, 2024 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
म्यूजिक इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया है। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता और बॉलीवुड में कई लोगों के करियर को उड़ान देने वाले जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का बीती रात निधन हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के पिता का निधन बुधवार को तकरीबन 8:30 बजे रात को हुआ। उनकी उम्र 87 साल थी। हिमेश रेशमिया अपने पिता के बेहद करीब थे,वह अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ कई तस्वीरें शेयर किया करते थे।
सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल में करवाया था भर्ती
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया को सांस लेने में तकलीफ होने और साथ ही उम्र से संबंधित बीमारियों के बाद मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां म्यूजिक डायरेक्टर ने अंतिम सांस ली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमेश रेशमिया के पिता के पार्थिव शरीर को पहले उनके घर लेकर आया जाएगा, जहां म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग और उनके करीबी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद मुंबई के ओशिवारा श्मशान भूमि में सिंगर के पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Himesh Reshammiya Father Death
हिंदी फिल्मों में विपिन रेशमिया का रहा है खास योगदान
5 मई 1940 को राजुला, गुजरात में जन्मे विपिन रेशमिया का म्यूजिक इंडस्ट्री में एक विशेष योगदान रहा है। वह कंपोजर होने के साथ-साथ निर्माता भी थे, जिन्हें खास तौर पर साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'इंसाफ की जंग', साल 2014 में रिलीज हुई 'द एक्सपोज और साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरा सुरूर' के लिए जाना जाता है।
आपको बता दें कि विपिन रेशमिया ने बॉलीवुड के गाने कंपोज करने के साथ ही कई भक्ति गानों में भी अपना योगदान दिया है। अपने काम के साथ-साथ वह कई सिंगर्स के करियर को एक मुकाम देने के लिए भी मशहूर रहे हैं।
विजयता पंडित का खुलासा: 'शाहरुख खान ने किया था बेटे की देखभाल का वादा, अब फोन नहीं उठता'
19 Sep, 2024 02:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के बेहतरीन गायकों में से एक रहे आदेश श्रीवास्तव का साल 2015 में कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया था। अग्निपथ से लेकर वीरगति, अपने दम पर, बागबान, आंखें, बाबुल और राजनीति जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
आज भी उनके चाहने वाले सिंगर के गानों को बड़े चाव से सुनते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब आदेश श्रीवास्तव जब कैंसर की जंग लड़ रहे थे, तब बहुत ही कम लोग थे, जो उस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हुए थे। सिंगर के निधन से एक दिन पहले बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान भी अस्पताल में उनसे मिलने गए थे, जिसका खुलासा हाल ही में दिवंगत सिंगर की पत्नी विजयता पंडित ने किया।
उन्होंने ये भी बताया कि शाह रुख खान ने उनके पति से ये वादा किया था कि वह उनके बेटे का ध्यान रखेंगे। विजयता ने दुख व्यक्त करते हुए शाह रुख खान से विनती भी की।
शाह रुख खान के साथ आदेश श्रीवास्तव की लास्ट बातचीत
आदेश श्रीवास्तव की पत्नी विजयता ने अपने परिवार के हालातों पर बात करते हुए कहा कि अगर आज उनके पति जिंदा होते तो बेटे अवितेश को एक मुकाम मिल गया होता। उन्होंने लहरे रेट्रो से बातचीत करते हुए आदेश और शाह रुख खान की अंतिम मुलाकात के समय को भी याद किया। उन्होंने कहा, "जब आदेश अस्पताल में थे, तब शाह रुख खान मेरे से मिलने आए थे। अपने निधन से एक दिन पहले ही जब वह बोल भी नहीं पा रहे थे, उन्होंने शाह रुख खान का हाथ पकड़ा और मेरे बेटे की तरफ इशारा किया। मैंने सोचा वह समझ गए होंगे। आज शाह रुख खान से मेरा कांटेक्ट हो ही नहीं रहा है। जो नंबर उन्होंने अवितेश को दिया था, वह वर्क नहीं कर रहा है। मैं चाहती हूं कि मैं शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को वह बात याद दिला दूं"।
मुझे मेरे बेटे के लिए शाह रुख की जरूरत है
आदेश श्रीवास्तव की पत्नी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,
"वह आदेश के बहुत अच्छे दोस्त थे और आज हमें उनकी जरूरत है, मुझे अपने बेटे के लिए उनकी जरूरत है। आगे अवितेश ही सब देखेगा, मैं कुछ नहीं कर रही हूं। शाह रुख खान रेड चिलीज में अवितेश के साथ फिल्म बना सकते हैं। वह बहुत अच्छा एक्टर है। अवितेश 'सिर्फ एक फ्राइडे' नाम की फिल्म कर भी रहा है। मैं शाह रुख को याद दिलाना चाहती हूं कि आगे आकर वह मेरे बेटे की मदद करें। मेरे बेटे को बस एक छोटा सा पुश चाहिए। वह बहुत स्वीट हैं और आदेश के लास्ट समय पर उनके साथ खड़े भी हुए हैं। बस अब मैं चाहती हूं कि मैं किसी भी तरह से उनसे कांटेक्ट कर पाऊं और कह पाऊं कि मेरे बेटे की मदद करो, उसके पिता नहीं हैं। आदेश ने आपसे वादा लिया था, आपको मेरे बेटे के लिए कुछ करना होगा"।
इस बातचीत में विजयता ने ये भी कहा कि आज शाह रुख खान जिस बड़े मुकाम पर हैं, वहां पहुंचाने में उनके भाई जतिन-ललित की भी अहम भूमिका रही है, जिन्होंने उनकी फिल्मों में गाने लिखे हैं और अब उनके फेवर रिटर्न करने का समय आ गया है।
Stree 3 में नई एक्ट्रेस की एंट्री, क्या राजकुमार राव के साथ नहीं दिखेंगी श्रद्धा कपूर?
19 Sep, 2024 02:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 एक महीने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म जमकर नोट छाप रही है और इसने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। फिल्म अब तक एनिमल से लेकर गदर 2, पठान, जवान और पीके सहित कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा तारीफ मिली।
स्त्री 3 में नजर आएंगी पत्रलेखा?
इसके ठीक बाद मेकर्स ने ये भी अनाउंस कर दिया था कि बहुत जल्द इसका तीसरा पार्ट भी आ जाएगा। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया। वहीं जब राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या वो स्त्री फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट में काम करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने बड़ा ही बेहतरीन जवाब दिया।
श्रद्धा के साथ हिट है राजकुमार की जोड़ी
पत्रलेखा को हाल ही में अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक में देखा गया था। फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में पत्रलेखा से पूछा गया कि क्या वो स्त्री 3 में अपने पति राजकुमार राव के अपोजिट काम करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने कहा, नहीं श्रद्धा है ना। उनकी जोड़ी बहुत मस्त है। अभिषेक है, अपार है, पंकज हैं, वो वर्ल्ड सेट है। स्त्री 2 साल 2018 में इसी नाम से आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है। इसमें चंदेरी शहर की भयानक भूतों की घटनाओं को दिखाया गया है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। अमर कौशिक इसके निर्देशक हैं। फिल्म स्त्री 2' का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।
लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अरिजीत सिंह ने उठाया झूठा खाना, वीडियो वायरल
19 Sep, 2024 02:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के गाने लोगों के दिलों को छू जाते हैं। उनके लाइव कॉन्सर्ट को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इन दिनों 'आशिकी-2' सिंगर अपने इंटरनेशल ट्रिप पर हैं। कुछ दिनों पहले एड शीरन के साथ लंदन में उन्होंने कॉन्सर्ट किया था, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे।
हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में बिर्मिंघम में भी लाइव परफॉर्म किया, जिसमें फैंस का जमावड़ा साफ तौर पर देखने को मिला। हालांकि, इस लाइव कॉन्सर्ट के दौरान का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जहां अरिजीत सिंह परफॉर्म करते हुए स्टेज से खाना हटा रहे हैं। एक तरफ जहां उनके कुछ फैंस इस बात के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे ड्रामा भी बता रहे हैं और उन पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं।
अरिजीत सिंह का लाइव परफॉर्मेंस से वीडियो हुआ वायरल
अरिजीत सिंह का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फैन खाने के बाद वहीं पर जूठन रख देते हैं, जहां अरिजीत परफॉर्म कर रहे हैं। जैसे ही सिंगर ने वह खाना स्टेज पर देखा, तुरंत ही वह गए और खाना उठाकर सिक्योरिटी गार्ड को दे दिया। इसके बाद उन्होंने फैन की तरफ देखकर हाथ जोड़े और कहा, "ये मेरा मंदिर है और आप यहां पर खाना नहीं रख सकते"। आपको बता दें कि जब फैन ने ऐसी हरकत की, उस दौरान अरिजीत सिंह अपने गाने 'ए दिल है मुश्किल' पर परफॉर्म कर रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये अपने काम के प्रति रियल भक्ति को दर्शाता है, गॉड ब्लेस यू"।
कुछ यूजर्स ने अरिजीत से पूछे सवाल
एक तरफ जहां फैंस उनके इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस इस बात से काफी अपसेट हैं कि वह एक तरफ झूठा खाना उठा रहे हैं, दूसरी तरफ जिस स्टेज को वह टेम्पल बता रहे हैं वहीं पर 'शूज' में परफॉर्म कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये पूरी तरह से ड्रामा है, क्योंकि मंदिर में तो शूज पहनकर भी नहीं जाते हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "फिर आपने खुद मंदिर में शूज क्यों पहने हैं? एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये एक अच्छा जेस्चर है, लेकिन हमारी संस्कृति के मुताबिक, हम जिसे मंदिर मानते हैं, वहां पर शूज भी नहीं पहनते हैं"।
आराध्या बच्चन ने 62 साल के साउथ एक्टर के छुए पैर, ऐश्वर्या राय का भावुक रिएक्शन
19 Sep, 2024 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में बेटी आराध्या बच्चन के साथ दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स यानी SIIMA अटेंड करते हुए देखा गया था। इस फंक्शन में आराध्या खासतौर पर मां के लिए चियरलीडर बनी हुई थीं। आराध्या के कई फोटोज वायरल हुए जिसमें वो लगातार अपनी मम्मी का उत्साह बढ़ाती नजर आ रही थीं।
हर तरफ हुई आराध्या के संस्कारों की तारीफ
इसके बाद जैसे ही ऐश्वर्या अवॉर्ड लेकर स्टेज से नीचे आईं बेटी ने दौड़कर उन्हें गले लगा लिया। ऐश्वर्या ने भी अवॉर्ड जीतने के बाद स्टेज से बेटी को इस खास मूवमेंट में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया था। वहीं इसी के साथ सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी भरी महफिल में एक शख्स के पैर छूते दिखाई दे रही हैं। आराध्या के यह संस्कार देखकर हर कोई हैरान है कि आखिरा ये शख्स कौन है जिसके अमिताभ बच्चन की पोती ने पैर छुए। इसी के साथ लोग आराध्या के संस्कारों की भी तारीफ कर रहे हैं।
ऐश्वर्या की बेटी ने हुए एक्टर के पैर
दरअसल SIIMA अवॉर्ड्स में ऐश्वर्या राय बच्चन को मणिरत्नम की महाकाव्य ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में अपने रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है। इस दौरान ऐश्वर्या को चियान विक्रम का हाथ पकड़कर स्टेज से नीचे उतरते देखा गया जोकि उनकी मदद कर रहे थे। आराध्या मां को गले लगाती हैं और दोनों अपनी-अपनी जगह पर बैठने वाले होते हैं कि तभी साउथ स्टार डॉ शिवा राजकुमार एक्टर चियान विक्रम से मिलने आते हैं। उन्हें देखकर ऐश्वर्या भी उनसे मिलने पहुंच जाती हैं और दोनों बातचीत करने लगते हैं। इस बीच ऐश्वर्या आराध्या से एक्टर को मिलवाती हैं। आराध्या पहले उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम करती हैं और फिर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। ऐश्वर्या भी बेटी के इस जेस्चर से इंप्रेस होती दिखीं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आराध्या की अच्छी परवरिश के लिए ऐश्वर्या और बच्चन परिवार की सराहना की। एक यूजर ने कमेंट किया,"लड़की को बड़ो की इज्जत करने के संस्कार दिए गए हैं।" दूसरे ने कमेंट किया,“ये संस्कार बच्चन परिवार से ही मिले हैं।” तीसरे ने लिखा- "क्या परवरिश है।"
नयनतारा ने पति विग्नेश को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, साझा किया एक खास पोस्ट
18 Sep, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नयनतारा साउथ फिल्मों की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह हिंदी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। पिछले साल ही वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आई थीं। अभिनेत्री फिल्मों और अपने परिवार के बीच बेहतर संतुलन बना कर रखती हैं उन्होंने फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन से शादी की है। नयनतारा और विग्नेश साउथ फिल्मों की मशहूर और लोकप्रिय जोड़ों में से एक हैं। लंबे समय तक साथ रहने के बाद, दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। अब दोनों दो प्यारे बच्चों के माता-पिता भी है। आज, अपने पति के जन्मदिन पर अभिनेत्री ने खास अंदाज में विग्नेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
39 साल के हुए विग्नेश शिवन
नयनतारा ने अपने पति और फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट साझा की है। बुधवार को विग्नेश 39 साल के हो गए। इस मौके पर अभिनेत्री ने अपने पति के साथ बर्थडे डिनर की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों एक रेस्तरां में बैठे हुए इस खास दिन का जश्न मनाते नजर आए। इस मौके पर दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं। अभिनेत्री ने जैकेट के नीचे एक काला टॉप पहना है, जबकि विग्नेश एक काली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।
नयनतारा ने पति के लिए साझा किया खास पोस्ट
इस पोस्ट को साझा करते हुए नयनतारा ने लिखा," जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे लिए आप सबकुछ हैं। मैं आपसे इतना प्यार करती हूं कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। भगवान आफको जीवन में वह सब कुछ दे, जो आप चाहते हैं। मेरे उइर उलगम।" इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपनी भावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए लाल दिलवाले इमोजी का भी उपयोग किया। इसके बाद उनके इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोबारा से साझा करते हुए विग्नेश ने लिखा,"मेरा सबकुछ।"
बताते चलें नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून, 2022 को शादी रचाई थी। चेन्नई के पास महाबलीपुरम में उनका एक निजी विवाह समारोह रखा गया था। उनकी शादी में रजनीकांत, शाहरुख खान, अजित कुमार और विजय सेतुपति सहित कई सितारे शामिल हुए। इस जोड़े ने अक्टूबर 2022 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटों उइर और उलग का स्वागत किया। बात करें अभिनेत्री के वर्क फ्रंट की, तो वह अपनी मलयालम फिल्म, 'डियर स्टूडेंट्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन नवोदित संदीप कुमार और जॉर्ज फिलिप कर रहे हैं।
शादी के बाद अदिति राव हैदरी की हरकत, सिद्धार्थ की परेशानी बढ़ी
18 Sep, 2024 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ 2 दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद दोनों ने 400 पुराने मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की थी. दोनों की वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. काफी सिंपल तरीके से दोनों एक-दूजे के हुए. फैन्स को भी यह अंदाज काफी पसंद आया है. दरअसल इसी तरह कपल ने सगाई भी की थी. हालांकि, शादी के 2 दिन बाद ही सिद्धार्थ पत्नी अदिति की एक आदत की वजह से काफी नाराज और परेशान हो गए हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि अदिति कई चीजें उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर करती हैं. साथ ही हर 5 मिनट पर उन्हें इस रिश्ते में सॉरी भी कहना पड़ता है. अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की यह दूसरी शादी है. पहला रिश्ता टूटने के बाद नई शुरुआत कर चुके हैं. साल 2021 में दोनों एक दूसरे से मिले थे. फिल्म ‘महा-समुद्रम’ के बाद दोनों कई बार साथ में नजर आए. लेकिन 2023 में वीडियो शेयर कर फैन्स को बड़ा हिंट दे दिया.
अदिति राव की इस आदत से परेशान हुए सिद्धार्थ
हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा कि अदिति राव हैदरी ज्यादातर चीजें अपनी मर्जी से ही करती हैं. वो उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. इस दौरान उन्होंने अपना मॉर्निंग रूटीन भी शेयर किया है. वो बताते हैं कि कैसे अदिति सुबह काफी जल्दी उठ जाती हैं, पर अपने साथ ही वो सिद्धार्थ को भी उठा देती हैं. वो कहते हैं कि इसमें उनकी मर्जी नहीं होती और यह उन्हें पसंद भी नहीं है. उसको सूरज की पहली किरण के साथ ही उठना होता है, पर मुझे यह अच्छा नहीं लगता. मैं हड़बड़ा जाता हूं और रोते हुए मेरे दिन की शुरुआत होती है. जैसे किसी बच्चे से कैंडी छीन ली हो. लेकिन यह सब कुछ देखकर अदिति राव काफी एन्जॉय करती हैं.
वहीं इस रिश्ते में पहले माफी कौन मांगता है?
इस पर अदिति ने कहां मैं, जिसे सिद्धार्थ ने मानने से इनकार कर दिया. वो कहते हैं कि हर 5 मिनट में मैं ऐसी कई गलतियां कर देता हूं, जिसके बाद मुझे माफी मांगनी पड़ती है. 90 % जो मैं उनसे बात करता हूं वो बस सॉरी ही होता है और बाकी 10 परसेंट थैंक्यू कहता हूं. वहीं जब दोनों की ड्राइविंग स्किल पर सवाल किए गए तो वो कहती हैं कि इतनी भी बुरी ड्राइवर नहीं हैं. यह सुनने के बाद सिद्धार्थ उनका मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि वो ड्राइवर ही नहीं हैं.
इंटरव्यू में कपल ने खोले राज
इस इंटरव्यू में कपल ने माना कि सिद्धार्थ ज्यादा रोमांटिक हैं. वो ही पहले अदिति को "I LOVE U" कहते हैं. दोनों लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आ रही है. दरअसल कपल ने गुपचुप तरीके से सगाई भी की थी. खबर वायरल होने के बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की थी. दोनों रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आए थे.
जान्हवी कपूर ने तमिल में बातचीत कर जीता दिल, फैंस को आई श्रीदेवी की याद
18 Sep, 2024 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म देवरा को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में पहली बार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी को देखने के लिए प्रशंसक बेकरार हैं। अभिनेत्री जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में जान्हवी ने तमिल भाषा में बात कर के अपने फैंस को काफी चौंका दिया है और प्रशंसकों का मानना है कि जान्हवी का यह अंदाज उन्हें श्रीदेवी की याद दिला रहा है।
अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने हाल ही में तमिल भाषा में अपने प्रशंसकों को प्रभावित किया। चेन्नई में अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' के प्रचार के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में अभिनेत्री के भाषण के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं। जान्हवी ने इस कार्यक्रम में कहा कि चेन्नई उनके लिए खास है, खासकर इसलिए क्योंकि उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की इस राज्य से बहुत प्यारी यादें जुड़ी हुई हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भी वही प्यार देंगे जो आपने मेरी मां को दिया था। आपका प्यार ही वह वजह है जिसकी वजह से हम आज यहां हैं, और मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी।" जान्हवी ने यह भी कहा कि वह अपनी मां की तरह मेहनती बनना चाहती हैं और श्रीदेवी की तरह दर्शकों के दिलों में जगह बनाना चाहती हैं।
इसके अलावा जान्हवी ने जल्द ही एक तमिल फिल्म का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा के बारे में भी बताया। एक यूजर ने जान्हवी का वीडियो साझा करते हुए लिखा, जान्हवी कपूर की माँ स्वर्गीय श्रीदेवी हमेशा अपने बच्चों को मुंबई में तमिल बोलने के लिए कहती थीं और जब भी वे गर्मी की छुट्टियों में चेन्नई आती थीं। इसलिए जान्हवी को तमिल पर अच्छी पकड़ है..."
बता दें कि 'देवरा' का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है। संगीत रचना अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा की गई है। यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने रचा इतिहास
18 Sep, 2024 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 की बादशाहत बॉक्स ऑफिस पर कायम है। फिल्म को सिनेमाघर में लगे एक महीने से भी अधिक समय हो गया है और ये लगातार अपना प्रभाव बनाए हुए है। 15 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म नई रिलीज फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। करीना कपूर की बकिंघम मर्डर्स का स्त्री के सामने दम निकलता नजर आया। वहीं थ्रिएटर में दोबारा रिलीज हुई शाह रुख खान की वीर जारा और शोहम शाह की तुम्बाड भी इसके कलेक्शन पर कुछ खास असर नहीं डाल पाईं।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 ने मात्र 27 दिन में गदर से लेकर पठान तक को पछाड़ दिया है। अब एनिमल का भी पत्ता साफ हो गया है। स्त्री 2 साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री का सीक्वल है। 6 साल पहले इसी नाम से आए फिल्म के पहले पार्ट ने 100 करोड़ का कारोबार किया था।
कितना रहा कलेक्शन?
27 वें दिन स्त्री 2 ने पठान को पछाड़ दिया था और खुद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। 26वें दिन तक मूवी ने 555.04 करोड़ का बिजनेस किया जबकि मंगलवार का कलेक्शन 3 करोड़ रहा। हालांकि बुधवार को कमाई थोड़ी धीमी रही। फिल्म ने पहली बार एक दिन में 3 करोड़ से कम का कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार 34वें दिन स्त्री 2 का कलेक्शन 2.65 करोड़ रहा। फिल्म ने इंडिया में अब तक नेट 586 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
जवान से 213% ज्यादा
स्त्री 2 का 33वें दिन का कलेक्शन अभी भी शाह रुख खान की जवान से 213% ज्यादा है। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 33वें दिन 80 लाख की कमाई की थी। इस तरह से स्त्री 2 ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। स्त्री 2 ने पठान (543.22 करोड़) और एनिमल के 554 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ते हुए फिल्म हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इस तरह स्त्री 2 साल 2023 की हर फिल्म को पछाड़ने का मुकाम हासिल कर चुकी है।
बेटी बचाओ के लिए अमिताभ बच्चन का खास संदेश, पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी किया जागरूक
18 Sep, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आधुनिक दौर में आज भी समाज में कुछ ऐसी समयस्याएं मौजूद हैं, जिन पर हर कोई बात करता है। ऐसे ही कई समाजिक मुद्दों पर फिल्मी सितारे भी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। इस मामले में अगर किसी सुपरस्टार का नाम पहले लिया जाता है, तो वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का होता है। लंबे समय से देखा जा रहा है कि बिग बी पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए और बेटी बचाओं अभियान को मद्देनजर रखते हुए बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
अब हाल ही में एक बार फिर से अमिताभ ने इन दो मसलों पर अपनी राय रखी है और लोगों से खास अपील कर डाली है।
बेटी और पर्यावरण पर अमिताभ की अपील
मंगलवार देर रात अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सोशल मैसेज देते हुए वीडियो दो वीडियो को शेयर किया है। एक वीडियो में अमिताभ खुद मराठी भाषा में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं- मैं ये प्रण लेता हूं कि मैं कचरा नहीं करूंगा। यानी इसके जरिए वह लोगों से पर्यावरण को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखने को लेकर अपील कर रहे हैं।
बिग बी का दूसरा वीडियो एक मशहूर विज्ञापन कंपनी का है, जिसे बेटी बचाओ अभियान के तहत तैयार किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा है- बेटी बनकर ही आना। इस वीडियो के जरिए उन्होंने देश के लोगों को फिर से बेटी बचाने को लेकर जागरूक किया है।
इन दोनों सोशल मैसेज के जरिए अमिताभ बच्चन समाजिक समस्याओं से निजात पाने के लिए आगे बढ़कर आए हैं। इंटरनेट पर अभिनेता के इन ट्वीट को काफी पसंद किया जा रह है।
इस मूवी में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
हाल ही में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा का रोल निभाकर अमिताभ बच्चन ने हर किसी का दिल जीता। गौर किया जाए उनकी अपकमिंग फिल्म की तरफ तो वो वेट्टियान है, जिसमें वह रजनीकांत के साथ दिखाई देंगे। ये मूवी 10 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।