मनोरंजन
भारतीय रेलवे ने फिल्म 'लापता लेडीज' के Oscar 2025 में शामिल होने पर मनाया जश्न
26 Sep, 2024 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किरण राव के निर्देशन में बनी कम बजट की फिल्म 'लापता लेडीज' को इस वक्त हर कोई सेलिब्रेट कर रहा है। चार फिल्मों को पछाड़ते हुए इस फिल्म ने ऑस्कर 2025 में अपनी जगह बनाई है। आमिर खान और किरण राव तो पहले ही फिल्म के इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए अपनी खुशी व्यक्त कर चुके हैं।
अब हाल ही में भारतीय रेलवे ने भी फिल्म 'लापता लेडीज' के ऑस्कर 2025 में शामिल होने के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने इस फिल्म का महत्वपूर्ण पार्ट बनने को उनके लिए गौरव का पल बताया है।
इंडियन रेलवे ने लापता लेडीज की टीम को दी बधाई
सोमवार को नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांता स्टारर इस फिल्म को 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' की तरफ से ऑस्कर 2025 में बेस्ट फॉरेन कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया था। अब इस सेलिब्रेशन में इंडियन रेलवे भी शामिल हो गया है।
'मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने 'लापता लेडीज' की पूरी टीम को बधाई देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इंडियन रेलवे ने लिखा, "ओ सजनी रे... बहुत बहुत बधाई! इंडियन रेलवे इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने के पर बहुत गर्व महसूस कर रहा है"।
क्या हैं लापता लेडीज की कहानी?
आपको बता दें कि फिल्म 'लापता लेडीज' साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी छोटे से गांव में रहने वाली दो लड़कियों की है, जो शादी के बाद ट्रेन में अपने-अपने ससुराल जाते हुए घूंघट के कारण बदल जाती है।
जया जहां दीपक के घर पहुंच जाती है, वहीं 'फूल कुमारी' जिसे अपने ना घर का पता है, ना ही उसे अपने ससुराल का पता है, ऐसे में वह खो जाती है, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारती। दीपक भी उसे ढूंढने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। ऐसे ही कहानी आगे बढ़ती है। चार से पांच करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लाइफ टाइम 24 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया 3' इस ओटीटी पर होगी रिलीज
25 Sep, 2024 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. भूल भुलैया बड़ी हिट साबित हुई थी जिसमें अक्षय कुमार ने काम किया था. वहीं भूल भुलैया 2 भी सुपरहिट रही थी. इसमें कार्तिक आर्यन नजर आए थे.
अब भूल भुलैया 3 में भी कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में देखने को मिलेंगे. कार्तिक ने हाल ही में अपनी इस फिल्म के नए पोस्टर से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर और एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिल्म पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके बाद फिल्म ओटीटी पर भी आएगी. आइए जानते हैं कि भूल भुलैया 3 को दर्शक किस ओटीटी पर देख पाएंगे.
नेटफ्लिक्स पर आएगी भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 का जो पोस्टर शेयर किया है उसी से ये भी पता चल गया है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. पोस्टर में नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग पार्टनर है. फिल्म थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. हालांकि अभी भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में अहम रोल में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाली हैं. तीनों ही लीड कलाकारों की ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. गौरतलब है कि दिवाली पर ही अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होगी. भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है.
भूल भुलैया 2 ने कमाए थे 266 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 2 की रिलीज के ढाई साल बाद भूल भुलैया 3 बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. भूल भुलैया 3 से फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीदें है. वहीं भूल भुलैया 2 की बात करें तो ये फिल्म मई 2022 में रिलीज हुई थी. कार्तिक के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू ने लीड रोल प्ले किया था. ये फिल्म 70 करोड़ रुपये की बजट में बनी थी. जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.
इवेंट में बारिश के दौरान श्रद्धा-आदित्य की मुलाकात ने फैंस को दिलाई 'आशिकी 2' की याद
25 Sep, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'आशिकी 2' की हिट जोड़ी श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। हालांकि, जब भी उनके फैंस उन्हें साथ देखते हैं, तो उन्हें साल 2013 की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'आशिकी 2' में उनकी शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की याद आ जाती है। अब हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा और आदित्य की जोड़ी एक बार फिर नजर आई है और इससे लोगों को आरोही और राहुल याद आ गए हैं।
हाल ही में, मुंबई में एक कार्यक्रम के लिए श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को एक साथ देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में आदित्य और श्रद्धा जैसे ही एक-दूसरे के गले मिलते हैं, अचानक ही बारिश शुरू हो जाती है। इस खास सीन को देख लोगों को मोहित सूरी की 'आशिकी 2' की याद आ जाती है।
इस वीडियो के वायरल होते ही इस फैंस का खूब प्यार मिला। वही, वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी फैंस ने आशिकी 4 की डिमांड की दी। एक यूजर ने लिखा, "बारिश के दौरान श्रद्धा और आदित्य का फिर से मिलना.....यह मुझे आशिकी 2 की याद दिलाता है।" दूसरे ने लिखा, "क्या किसी ने अभी नोटिस किया या यह सिर्फ मैंने ही देखा है कि न केवल वे दोनों साथ हैं बल्कि बारिश, आदि का ब्लेजर और साड़ी में श्रद्धा भी हैं।" एक और यूजर ने लिखा, 'फिल्म के बाद दोनों को साथ देखना और वही सीन री-क्रिएट करना केवल इत्तेफाक नहीं हो सकता। मुझे दोनों को साथ देखकर काफी अच्छा लग रहा है।"
कुछ लोगों ने यह भी विश कर दी कि वे असल जिंदगी में भी साथ आएं। एक यूजर ने लिखा, “अरे भगवान जी मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस कर दीजिए और इन दोनों की शादी करवा दीजिए प्लीज,” जबकि दूसरे ने कहा, “वे एक-दूसरे के लिए बने हैं और हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं!!!” एक तीसरे ने यह भी लिखा, “उन्हें रील और रियल लाइफ में भी साथ देखने की इच्छा है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर अपनी हालिया हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की भारी सफलता का आनंद ले रही हैं। दूसरी ओर, आदित्य रॉय कपूर सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अन्य के साथ 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग कर रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की पहली वेडिंग एनिवर्सरी
25 Sep, 2024 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को एक साल हो गया है। कल 24 सितंबर 2024 को कपल ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी खास अंदाज में सेलिब्रेट की। इसकी झलकियां आज परिणीति ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की हैं। इसके साथ परिणीति ने राघव चड्ढा के लिए लव नोट भी लिखा है। परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने कल शांत दिन बिताया, जहां केवल हम दोनों ही थे'।
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने कल शांत दिन बिताया, जहां केवल हम दोनों ही थे। हमने आप सभी के भेजे बधाई संदेशों को पढ़ा, हम आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। रागाई- मुझे नहीं पता कि तुम्हें पाने के लिए मैंने पिछले जन्म में और इस जन्म में क्या किया है'।
उन्होंने आगे लिखा 'मेरी शादी एक जेंटलमैन, एक अच्छे दोस्त, सेंसेटिव पार्टनर से हुई है। आप एक ईमानदार इंसान, सबसे अच्छे बेटे, दामाद हैं। आपका देश और काम के प्रति समर्पण मुझे बहुत ही प्रेरित करता है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। हम और पहले क्यों नहीं मिले थे? हैप्पी एनिवर्सरी राघव। हम एक ही हैं'।
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव के साथ एनिवर्सरी पर बीच पर समुद्र के किनारे शांत दिन बिताया। परिणीति ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है इसमें वो अपने पति के साथ समुद्र के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। रेत पर लिखा है- 'हैप्पी एनिवर्सरी'।
एक अन्य फोटो में परिणीति चोपड़ा राघव के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करती नजर आ रही हैं। दोनों शाम के समय साथ में बीच के किनारे दिखाई दे रहे हैं। परिणीति ने फोटो के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, इसमें वो पति राघव के साथ बीच के किनारों पर चलती नजर आ रही हैं। दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
अनन्या पांडे की थ्रिलर फिल्म 'CTRL'का ट्रेलर हुआ OUT
25 Sep, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनन्या पांडे और विक्रामादित्य मोटवानी की साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मेकर्स ने बुधवार की सुबह नेटफ्लिक्स पर CTRL का ट्रेलर लॉन्च किया. जहां अनन्या पांडे की फिल्म की कहानी को समजा जा सकता है. ये एक AI के खतरे पर बनी फिल्म है कि कैसे इसके चलते कपल के बीच तनाव पैदा हो जाता है. चलिए दिखाते हैं ट्रेलर.
CTRL में अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. वह 'नेला' के रोल में हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाया है जिसे CTRL कहते हैं. इसे वह आपकी लाइफ और खुशियों पर कंट्रोल करने की साइट भी कहते हैं. नेला ने इसकी मदद जब ली जब उसका बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है. वह पर्सनल लाइफ से दो चार हो रही थीं. ऐसे में एक दिन उसने AI से कहा कि एक्स बॉयफ्रेंड को सब जगह से रिमूव कर दे.
CTRL का ट्रेलर रिलीज
अब इसके बाद असली कहानी शुरू होती है. अचानक से पता चलता है कि नेला का एक्स बॉयफ्रेंड कहीं गायब हो जाता है. सब उसका पता लगा रहे हैं लेकिन कुछ खबर नहीं मिल पा रही है. इस कहानी में एआई के खतरे, सोशल मीडिया की लत से लेकर कई खतरों को मेकर्स ने हाइलाइट किया है.
CTRL की ब्रिटिश फिल्म से हुई तुलना
वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने CTRL की तुलना ब्रिटिश डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन सीरीज ब्लैक मिरर से की. जिसकी कहानी का केंद्र भी कुछ ऐसा ही विषय था, जहां टेक्नोलॉजी की कमियों पर ध्यान केंद्री किया जाता है. तो CTRL के ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स ब्लैक मिरर इंडिया कहकर इसे पुकार रहे हैं.
CTRL फिल्म रिलीज डेट
CTRL की रिलीज डेट की बात करें तो ये नेटफ्लिक्स पर 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो रही है जिसमें अनन्या के बॉयफ्रेंड का किरदार विहान सामत ने निभाया है. फिल्म को विक्रामादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है.
उर्मिला मातोंडकर ने 8 साल बाद लिया पति से अलग होने का फैसला, कोर्ट में दी तलाक की अर्जी
25 Sep, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी टाउन में बनते बिगड़ते रिश्तों का एक जंजाल देखने को मिल रहा है। अभी कुछ समय पहले नताशा स्टेनकोविक का उनके पति हार्दिक पांड्या से तलाक हुआ। फिर ईशा देओल के तालक की खबरें आईं और अब एक और बॉलीवुड सेलेब्रिटी के बीच रिश्तों में अनबन की खबर है।
क्या है तलाक की वजह?
दरअसल उर्मिला मातोंडकर ने शादी के आठ साल बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने का फैसला किया है।रिपोर्ट के मुताबिक उर्मिला ने काफी सोचने समझने के बाद ये फैसला लिया है। हालांकि तलाक की असली वजह क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि तलाक दोनों की सहमति से नहीं हुआ है।
रंगीला एक्ट्रेस ने इस खबर पर चुप्पी साध रखी है और पब्लिकली कोई कमेंट नहीं किया है। डिवोर्स के बारे में पोर्टल को मुंबई कोर्ट से एक शख्स के हवाले से ये जानकारी मिली थी कि तलाक के पेपर्स डाल दिए गए हैं और आगे की प्रोसिडिंग्स का इंतजार है।
कौन हैं मोहसिन मीर?
मोहसिन एक कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं। दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी। साल 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में दोनों ने एक दूसरे को पहली बार देखा और फिर कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी कर ली।
मोहसिन 21 साल की उम्र में कश्मीर से मुंबई आए थे। साल 2009 में आई फिल्म 'इट्स अ मैन्स वर्ल्ड' से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें लक बाय चांस, मुंबई मस्त कलंदर और बीए पास जैसी फिल्मों में देखा गया था। हालांकि बाद में वो पूरी तरह से बिजनेस की ओर शिफ्ट हो गए।
वहीं उर्मिला मातोंडकर जल्द ही तिवारी वेब सीरीज में नजर आएंगी। इसके जरिए वो एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं और ये उनका ओटीटी डेब्यू भी है।
रवीना ने चढ़ा दिया सोशल मीडिया का पारा, शेयर की फोटोज
24 Sep, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अपने लंदन यात्रा की फोटो शेयर करके अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया का पारा चढ़ा दिया है। इस पोस्ट में वह दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ इंजॉय करती दिख रही हैं। फोटोज में अभिनेता संजय कपूर भी उनके साथ दिख रहे हैं। साथ ही इन तस्वीरों में अद्भुत लंदन शहर भी दिख रहा है। उन्होंने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं। तस्वीरों में वह सफेद शर्ट और हरे रंग की स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप भी किया हुआ है। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस पोस्ट में उनके साथ उनकी बेटी राशा और बेटा रणबीर वर्धन भी दिख रहे हैं। राशा मिनी ड्रेस और स्टाइलिश काले कोट में सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। अभिनेता संजय कपूर और उनके बेटे जहान भी इस पोस्ट को मेमोरेबल बना रहे हैं।
रवीना ने अपने इस पोस्ट में लंदन डायरीज और फ्रेंड्स लाइक फैमिली हैशटैग के साथ कैप्शन दिया, “जस्ट बी….. । बता दें कि रवीना टंडन फिल्म वितरक अनिल थडानी की पत्नी हैं। 1995 में उन्होंने पूजा और छाया नामक दो लड़कियों को शादी से पहले गोद लिया था। रवीना मशहूर निर्देशक रवि टंडन की बेटी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1991 में एक्शन फिल्म पत्थर के फूल की थी। इसके बाद उन्होंने दिलवाले, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, लाडला, बड़े मियां छोटे मियां, दुल्हे राजा और अनाड़ी नंबर 1 जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
हाल ही में उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में काम किया है, जिसे प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया। इस फिल्म में यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने काम किया था। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित और अरबाज खान द्वारा निर्मित कानूनी ड्रामा फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में भी अभिनय किया है।
द नाइट मैनेजर एमी अवॉर्ड्स 2024 में नॉमिनेट
24 Sep, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बीते साल 2023 में ओटीटी सीरीज द नाइट मैनेजर हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 में नॉमिनेट किया गया है।
यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित की गई थी। फिल्म में अनिल कपूर और आदित्य कपूर के साथ शोभिता धूलिपाला, तिलोत्मा शोमे, शाश्वत चटर्जी और जगदीश राजपुरोहित नजर आए थे। हॉटस्टार की ये सीरीज ब्रिटिश टीवी शो से इंस्पायर है जिसे संदीप मोदी और श्रीधर राघवन ने बनाया है। इस सीरीज की कहानी ब्रिटिश उपन्यास जॉन ले कारे और टीवी शो द नाइट मैनेजर से इंस्पायर्ड है। इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। द इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलिविजन आर्ट्स एंड साइंस के सीईओ ब्रूस एल पेसनर ने इसकी घोषणा कर दी है। ये सीरीज भारत की तरफ से नॉमिनेट की गई है। ये सीरीज अब दूसरे देशों की कहानियों के साथ कॉम्पटीशन करेगी। अब देखना होगा कि क्या ये सीरीज एमी अवॉर्ड्स अपने नाम कर पाती है या नहीं।
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद वीर दास ने हॉलीवुड की दुनिया में एक खास पहचान बना ली है। वीर दास इस सीरीज को होस्ट करते नजर आएंगे। ये सीरीज हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। आईएमडीबी पर इस सीरीज की रेटिंग 10 में 7.6 है। बता दें कि पूरी दुनिया में अपनी स्टैंडअप कॉमेडी का जलवा बिखेरने वाले कॉमेडियन वीर दास इस अवॉर्ड शो को होस्ट करने वाले हैं। वीर दास बीते साल ये अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। एक्टर, कॉमेडियन और डायरेक्टर वीर दास इस शो में होस्टिंग करते नजर आएंगे। वीर दास एक इंटरनेशनल हिट सेलिब्रिटी हैं।
तापसी पन्नू ने ‘दिवा एनर्जी’ के बारे में की खुलकर बात
24 Sep, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । ‘दिवा एनर्जी’ के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी ने इसका मतलब समझाते हुए कहा है कि यह अपने आप पर गर्व करना और बिना किसी शर्म के अपनी पहचान को दुनिया के सामने पेश करना है। तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की।
पोस्ट को कैप्शन देते हुए तापसी ने लिखा, दिवा एनर्जी: बोल्ड मूव्स, बड़े सपने और बेबाकी से खुद को पेश करना। इस महीने की शुरुआत में ऐसी खबरें सामने आई थी कि अभिनेत्री एक बार फिर एक्शन थ्रिलर गांधारी के लिए लेखिका कनिका ढिल्लों के साथ हाथ मिला रही हैं, जिसका निर्देशन देवाशीष मखीजा करेंगे, जिन्होंने जोरम बनाई थी। फिल्म की कहानी दृढ़ संकल्प और गहन व्यक्तिगत दांवों से भरी है, जो मनोरंजक रहस्य और उच्च स्तरीय एक्शन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स के अनुसार दर्शक तापसी पन्नू को एक मिशन पर निकली एक उग्र मां के रूप में देखेंगे। अनुराग कश्यप की “मनमर्जियां”, “हसीन दिलरुबा” और इसके सीक्वल “फिर आई हसीन दिलरुबा”, “रश्मि रॉकेट” और राजकुमार हिरानी निर्देशित हिट “डंकी” के बाद, “गांधारी” तापसी और ढिल्लों की साझेदारी का छठा उदाहरण है।
तापसी को पिछली बार अक्षय कुमार, वाणी कपूर, एमी विर्क और फरदीन खान अभिनीत “खेल खेल में” में देखा गया था। यह फिल्म जोड़ों के बीच एक गेम नाइट के बारे में थी, जो एक-दूसरे के सामने अपने रहस्य कबूल करते हैं। वह जयप्रद देसाई के निर्देशन में बनी “फिर आई हसीन दिलरुबा” में भी नजर आईं, इसमें अभिनेता विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी हैं। तापसी और विक्रांत ने रानी और रिशु के अपने किरदारों को फिर से निभाया है। फिल्म रानी और रिशु के किरदारों पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि वह एक बार फिर रोमांच के साथ बाधाओं को पार करते हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट हसीन दिलरुबा था, जिसे 2021 में रिलीज किया गया था।
मर्डर मिस्ट्री सीरीज हनीमून फोटोग्राफर का ट्रेलर जारी
24 Sep, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मर्डर मिस्ट्री सीरीज हनीमून फोटोग्राफर का ट्रेलर जारी कर दिया है। आशा नेगी अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर एक हनीमून गेटअवे के बारे में है, जो उस समय अराजकता में बदल जाता है जब दूल्हा समुद्र तट पर मृत पाया जाता है।
छह-एपिसोड की श्रृंखला में आशा को अंबिका नाथ की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है, जो अधीर ईरानी (साहिल सलाथिया) और जोया ईरानी (अपेक्षा पोरवाल) के लिए एक हनीमून फोटोग्राफर हैं। यह यात्रा जल्दी ही एक बुरे सपने में बदल जाती है, जब अधीर समुद्र तट पर मृत पाया जाता है। अंबिका को पिछली रात की कोई याद नहीं है और अपने साथी रिहान (राजीव सिद्धार्थ) के लापता होने के कारण वह खुद को इस हत्या में मुख्य संदिग्ध पाती है। अंबिका का एकमात्र सहयोगी एल्विन (जेसन थाम) है, जो उसका दोस्त है और उसे निर्दोष साबित करने पर तुला हुआ है। अपने खुद के एजेंडे से प्रेरित होकर, पुलिसकर्मी दिव्या सावंत (संवेदना सुवालका) जांच का नेतृत्व करती है। आशा ने कहा, अपने करियर में मैंने कई भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन उनमें से ज़्यादातर रोमांटिक और पारिवारिक रही हैं। मैंने हनीमून फ़ोटोग्राफर को एक ताजी हवा के झोंके के रूप में देखा, क्योंकि शो का आधार शीर्षक से आप जो अनुमान लगाते हैं, उससे बहुत अलग है।
अंबिका एक बहुत ही बहुस्तरीय चरित्र है और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आप वास्तव में उसे विकसित होते हुए देखते हैं। इस किरदार ने मुझे वाकई चौंका दिया। शो का अपना रोमांच है, जिसमें बिल्ली और चूहे का पीछा करना और हर किरदार अपने-अपने कारणों से विजयी होने की कोशिश करना शामिल है। यह बहुत रोमांचक है और मैं चाहती हूं कि दर्शक इसे देखने का उतना ही आनंद लें, जितना मुझे इस तरह की कहानी का हिस्सा बनने में आया। शो में राजीव सिद्धार्थ और अपेक्षा पोरवाल भी हैं।
"Pushpa 2" की टीम का बड़ा फैसला, तृप्ति डिमरी का आइटम सॉन्ग कैंसल
24 Sep, 2024 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ के बाद जिस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा बज बना हुआ है, वो है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’. फिल्म के पहले पार्ट ने थिएटर में काफी धूम मचाई थी, इसके साथ ही समांथा प्रभु के आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ ने काफी तारीफें बटोरी थीं. फिल्म के हिट आइटम सॉन्ग के बाद अब लोग फिल्म के सेकेंड पार्ट में भी धमाकेदार आइटम सॉन्ग की उम्मीद कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले खबर आ रही थी कि तृप्ति डिमरी इसमें आइटम सॉन्ग करती नजर आ सकती हैं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि उन्होंने इस सॉन्ग के लिए ऑडिशन दिया था, पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया है. रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आने वाली तृप्ति डिमरी फिल्म की सक्सेस के बाद से इस वक्त कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. जल्द ही तृप्ति राजकुमार राव के साथ ‘विकी और विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि, अब वो अपने आगे की फिल्मों के लिए अपनी बाउंड्री को भी पार करने के बारे में सोच रही हैं. वो अपने रोल के साथ अब एक्सपेरिमेंट करना चाह रही हैं, जिसके लिए उन्होंने’पुष्पा 2: द रूल’ के आइटम सॉन्ग के लिए ऑडिशन दिया. टाइम्स नाउ के सोर्स से पता चला है कि मेकर्स ने तृप्ति डिमरी का ऑडिशन लिया, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया. हालांकि रिजेक्शन किस वजह से हुआ इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. कुछ वक्त पहले तक इस फिल्म के आइटम सॉन्ग के लिए तृप्ति के साथ जाह्नवी कपूर का भी नाम सामने आ रहा था.
समांथा फिल्म में कर सकती हैं कैमियो
सुकुमार के डायरेक्शन में बनाई जा रही ‘पुष्पा 2: द रूल’ का लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया. फिल्म के साथ ही इसके गाने भी काफी फेमस हो गए थे, जिसमें से सबसे ज्यादा फिल्म का आइटम सॉन्ग था. आने वाले सीक्वल में भी मेकर्स दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते, इसलिए सॉन्ग के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस सीक्वल में समांथा प्रभु कैमियो कर सकती हैं, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
हर एक सीन पर की जा रही है काफी मेहनत
‘पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप बंडारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष मुख्य किरदार निभा रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि सीक्वल में अल्लू अर्जुन अपने रोल को अलग लेवल पर ले गए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म को विजुअली शानदार बनाने के लिए मेकर्स एक दिन में शूट होने वाले सीन को दो-दो दिन तक शूट कर रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 267.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
"Devara" से जूनियर NTR ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
24 Sep, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Devara को रिलीज होने में सिर्फ 3 दिन का वक्त बचा है. इस समय हर तरफ एक ही नाम की गूंज है, वो हैं Junior NTR. फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर माहौल सेट हो चुका अब बस पिक्चर की रिलीज का इंतजार है. Junior NTR. के अपोजिट फिल्म में जान्हवी कपूर काम कर रही हैं. वहीं सैफ अली खान एंट्री हीरो का किरदार निभा रहे हैं. इंडिया में फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, पर विदेशों में तेजी के साथ प्री-बुकिंग हो रही है. इस फिल्म की रिलीज से पहले Junior NTR. ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. वो पहले इंडियन एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्म ने प्री-सेल्स में बैक-टू-बैक 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया हो. Junior NTR. की फिल्म को कोरटाला शिवा बना रहे हैं, जो अपने क्रिएटिव विजन के लिए जाते हैं. कुछ वक्त पहले फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में Junior NTR. डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में Odeon में फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. वहीं अमेरिका में तो हफ्ते पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी गई थी. इसी बीच मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.
Junior NTR. की फिल्म ‘देवरा’ को 300 करोड़ के बजट से तैयार किया गया है. खूब सारा ड्रामा और एक्शन देखने को मिलने वाला है. जिसकी एक झलक देखने को मिल चुकी है. न सिर्फ ट्रेलर बल्कि टीजर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इससे पता लगा कि फिल्म का प्रीमियर अमेरिका में 26 सितंबर से शुरू होगा. इसी बीच Junior NTR. लगातार दो फिल्मों की प्री-सेल में 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय एक्टर बन गए हैं. हालांकि, इससे पहले ग्लोबल लेवल पर एस.एस राजामौली की फिल्म RRR को गजब का रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में Junior NTR. के अलावा राम चरण ने काम किया था. अमेरिका में फिल्म के प्री-सेल्स को देखते हुए मेकर्स भी एक्साइटेड हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन जबरदस्त कमाई करने वाली है. Junior NTR. की फिल्म को लेकर साल की शुरुआत से ही तगड़ा माहौल बना हुआ है. इस साल की मच अवेटेड फिल्म है. पूरी टीम मिलकर फिल्म का जोरों-शोरों ने प्रमोशन कर रही है.
इस फिल्म से सैफ अली खान और जान्हवी कपूर साउथ डेब्यू करने वाले हैं. हाल ही में प्रमोशंस के दौरान सैफ अली खान ने बताया था कि ‘ओमकारा’ की वजह से उनके हाथ यह फिल्म लगी है. दरअसल Junior NTR. और कोरटाला शिवा को लंगड़ा त्यागी का किरदार काफी पसंद था. इसी बेसिस पर उन्होंने सैफ अली खान की फिल्म में एंट्री करवाई. वहीं जान्हवी कपूर को करण जौहर के बोलने पर अप्रोच किया गया था. फिल्म के दूसरे पार्ट में दोनों के किरदार की कहानी अच्छे से दिखाई जाएगी.
कार्ती की 'मेयाझगन' और 'देवरा' की बॉक्स ऑफिस होगी टक्कर, ऐक्टर ने दी खास प्रतिक्रिया
24 Sep, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्ती साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं। उनकी एक फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक भी बनाया जा चुका है, जिसे हिंदी में भोला नाम से रिलीज किया गया था। इसमें अजय देवगन नजर आए थे। कार्ती इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मेयाझगन को लेकर चर्चा में हैं। कॉलीवुड स्टार की ये पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस दिन ही एक और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की देवरा भी रिलीज होने वाली है। इन दोनों फिल्मों के टकराव को लेकर अब कार्ती ने प्रतिक्रिया दी है।
फिल्म के प्री रिलीज इवेंट के लिए हैदराबाद पहुंचे थे अभिनेता
कार्ती और अरविंद स्वामी के अभिनय वाली इस फिल्म का निर्देशन प्रेम कुमार ने किया है। फिल्म में श्री दिव्या भी नजर आने वाली हैं। फिल्म को तेलुगु में 28 सितंबर को 'सत्यम सुंदरम' के नाम से रिलीज किया जा रहा है। कार्ती अपने आगामी फिल्म के टीम के साथ हैदराबाद पहुंचे थे, जहां उनकी फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट होना है। इस दौरान अभिनेता ने तेलुगु फिल्म मीडिया से बातचीत की और फिल्म के बारे में कई रोचक बातें भी साझा कीं।
कहानी सुन भावुक हो गए थे कार्ती
उन्होंने इस दौरान कहा कि फिल्म में उनका और अरविंद स्वामी दोनों का किरदार काफी महत्वपूर्ण है। अभिनेता ने कहा,“अरविंद स्वामी एक गांव में पले-बढ़े हैं, और यह फिल्म उनके जीवन का एक प्रतिबिंब है। फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वे काफी भावुक हो गए। फिल्म में हमारा भाईचारा था।" कार्ती ने आगे कहा कि अरविंद स्वामी के बिना सत्यम सुंदरम की कल्पना नहीं की जा सकती थी। अभिनेता ने आगे कहा कि ये फिल्म भी 96 की तरह ही एक रात में ही घटित होती है। कार्ती ने कहा कि इस फिल्म की कहानी सुनने के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने आगे कहा कि इसमें परिवार के बीच बिना शर्त वाले प्यार को खूबसूरती से दर्शाया गया है।
गोविंदा-उर्मिला की इस फिल्म को पूरे हुए 25 साल
टकराव पर कार्ती ने दी प्रतिक्रिया
कार्ती की 'सत्यम सुंदरम' और जूनियर एनटीआर की 'देवरा' एक साथ ही रिलीज हो रही हैं। इसके टकराव को लेकर कार्ती ने कहा कि इससे बचने के लिए ही फिल्म का तेलुगु संस्करण 28 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "सत्यम सुंदरम का तमिल संस्करण, 27 सितंबर को रिलीज हो रहा है, लेकिन एनटीआर की देवरा के साथ टकराव को टालने के लिए ही इसका तेलुगु संस्करण 28 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। देवरा एक युद्ध फिल्म की तरह है, हमारी सत्यम सुंदरम, सीताम्मा वकित्लो सिरिमल्ले चेट्टू की तरह है।" गौरतलब है कि 'सीताम्मा वकित्लो सिरिमल्ले चेट्टू' एक पारिवारिक फिल्म है।
Paris Fashion Week में ऐश्वर्या राय ने लाल परी बन लूटी महफ़िल, आलिया भट्ट का मैटेलिक ड्रेस में किया जोरदार डेब्यू
24 Sep, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय ने इंटरनेशनल इवेंट पेरिस फैशन वीक 2024 में अपनी खूबसूरती बिखेरी। दोनों ब्यूटी ब्रांड लोरिअल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं। ऐश्वर्या राय कई बार इस फैशन वीक में छा चुकी हैं। अब आलिया ने भी डेब्यू किया है।
बीती शाम को प्लेस डे ल'ओपेरा में आयोजित पेरिस फैशन वीक में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया है। लोरिअल की ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद यह उनका पहला रैम्प वॉक था। आलिया और ऐश्वर्या ने फैशन शो में अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली है।
रैम्प वॉक पर आलिया का जलवा
आलिया भट्ट ने फ्लेयर्ड ब्लैक कलर के पैंट के साथ स्ट्रैपलेस मैटेलिक टॉप पहना था। उन्होंने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा था। उन्होंने हैवी स्टेटमेंट ईयररिंग्स और खुले बाले से अपना लुक को पूरा किया। न्यूड मेकअप और स्मोकी आईज में वह हुस्न की परी लग रही थीं। रैम्प वॉक पर आलिया भट्ट का कॉन्फिडेंस उनकी खूबसूरती में चार-चांद लग रहा था।
लाल परी लगीं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय कई सालों से पेरिस फैशन वीक पर अपना जादू चलाती आ रही हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लुक से हर किसी को दीवाना बना दिया। जब पूर्व मिस वर्ल्ड रैम्प वॉक पर उतरीं तो किसी लाल परी से कम नहीं लग रही थीं। रेड कलर के लॉन्ग बलून स्टाइल गाउन के साथ ऐश्वर्या ने एक लॉन्ग टेल दुपट्टा लिया था।
ऐश्वर्या राय ने नमस्ते कर लूटी महफिल
बिना एक्सेसरी के भी वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। खुले बाल, विंग्ड आईलाइनर और रेप लिपस्टिक में उनका लुक देखने लायक था। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला उनका अंदाज था। अभिनेत्री ने रैम्प वॉक पर भारतीय परंपरा को बरकरार रखते हुए ऑडियंस को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। यह देख फैंस भी उनके कायल हो गए।
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने शेयर किया पति प्रवीण डबास का हेल्थ अपडेट
23 Sep, 2024 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर परवीन डबास शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे. एक्सीडेंट के बाद एक्टर को मुंबई के बांद्रा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वहीं अब प्रवीण की पत्नी और एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है.
प्रीति झिंगयानी ने दिया प्रवीण का हेल्थ अपडेट
एक इंटरव्यू में, प्रीति ने कहा, "यह एक सदमा है, हम अभी भी भावनात्मक रूप से इसका सामना कर रहे हैं. वह आमतौर पर बहुत एक्टिव रहते हैं और एक मिनट के लिए भी काम के बारे में बात करना बंद नहीं करते हैं. उन्हें लेटे हुए देखना और उनका एक्टिव न होना परिवार के लिए परेशान करने वाला है,''
कब तक अस्पताल में रहेंगे प्रवीण?
प्रीति ने आगे कहा, "उन्हें चक्कर आना, डबल विजन, ड्राउजिनेस जैसा लग रहा है और ये एक मस्तिक अघात के सिम्पटम्स हैं. वह ज्यादा बोल नहीं पा रहे हैं. शुक्र है, उनकी मेडिकल रिपोर्ट एमआरआई और सीटी स्कैन एकदम ठीक हैं. वह अगले एक हफ्ते तक अस्पताल में रहेंगे और जल्द ही आईसीयू से बाहर आ जायेंगे. हम तीन दिनों में एक और सीटी स्कैन करेंगे."
क्या शराब पीकर गाड़ी नहीं चला रहे थे प्रवीण?
प्रीति झंगियानी ने उन सभी रूमर्स को भी खारिज किया कि प्रवीण शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. प्रीति ने कहा, "वह शराब पीकर गाड़ी नहीं चला रहे थे. पुलिस रिपोर्ट में इसे खारिज कर दिया गया है. परवीन गाड़ी चलाते समय शराब पीने या किसी भी नियम के खिलाफ जाने के सख्त खिलाफ हैं.'
प्रवीण डबास वर्क फ्रंट
प्रवीण डबास ने 1999 में फिल्म दिल्लगी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन 2001 में मीरा नायर की मॉनसून वेडिंग से उन्हें पहचान मिली. इसके बाद द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई, खोसला का घोसला और रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में नजर आए. बॉलीवुड के अलावा, प्रवीण ने मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है.