मनोरंजन
बॉलीवुड के हैंडसम सुपरस्टार रणबीर कपूर का आज 42वां जन्मदिन
28 Sep, 2024 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज हम आपको जिस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 17 साल पहले एक फ्लॉप फिल्म से की थी, लेकिन आज उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के टॉप सुपरस्टार्स में की जाती है. उन्होंने अपने इतने साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनको ज्यादातर असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन एक दिन उनकी किस्मत ऐसी चमकी की उनकी फिल्म हिट हो गई, जिसके बाद वा रातों-रात स्टार बन गए. चलिए बताते आपको उस सुपरस्टार के बारे में.
2007 में 'सांवरिया' से डेब्यू करने वाले रणबीर का सफर
ये फिल्मी सितारा फिल्मी बैकग्राउंड से आता है और आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. हम यहां बॉलीवुड के हैंडसम सुपरस्टार रणबीर कपूर की बार कर रहे हैं, जिनका जन्म 28 सितंबर, 1982 में मुंबई में हुआ था. उस समय उनके पिता ऋषि कपूर हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार थे. इतना ही नहीं, उनकी मां नीतू कपूर भी अपनी दौर की टॉप एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं. रणबीर कपूर की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में है, जो आज उनको इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. वैसे तो रणबीर कपूर ने साल 1996 ने अपने पापा ऋषि कपूर की फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' में काम किया था. उन्होंने अपने चाचा और फिल्म के डायरेक्टर राजीव कपूर को असिस्ट किया था. इस काम के लिए रणबीर को 250 रुपये मिले थे. मजेदार बात ये है कि रणबीर ने अपनी पहली कमाई अपनी मां नीतू कपूर को दी थी. इसके बाद उन्होंने 11 साल बाद 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से सोनम कपूर के साथ डेब्यू किया था. हालांकि. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं, लेकिन फैंस के दिल में रणबीर बस गए थे.
17 सालों में किया करोड़ों का मुनाफा
इसके बाद रणबीर कपूर ने 'बचना ऐ हसीनो', 'वेकअप सिड', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'रॉकेट सिंह' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों में काम तो किया, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर की पहली बड़ी हिट फिल्म 'बर्फी' थी, जिसने उन्हें असली पहचान दिलाई. रणबीर अपने शानदार अभिनय के लिए पहचाने और पसंद किए जाते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने 'बर्फी', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'रॉकस्टार' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. उनकी अदाकारी की खूब तारीफ होती है और उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. रणबीर कपूर की आखिरी फिल्म पिछले साल 2023 में रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ की कमाई की थी. पिछले 17 सालों में रणबीर कपूर ने नाम के साथ-साथ काफी पैसा भी कमाया है. एक्टर अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. पहली बार 250 रुपये की सैलरी लेने वाली रणबीर अब करोड़ों की फीस चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 345 करोड़ रुपये आंकी गई है.
रणबीर कपूर का आलीशान जीवन
रणबीर कपूर के पास मुंबई के बांद्रा में एक 4 बीएचके फ्लैट और पुणे के ट्रंप टावर्स में 13 करोड़ रुपये का आलीशान अपार्टमेंट है. उन्हें पुणे वाली प्रॉपर्टी से सालाना करीब 48 लाख रुपये किराए के रूप में मिलते हैं. इसके अलावा उनके पास कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके पास 2.47 करोड़ की कीमत वाली Audi R8 V10 है. साथ ही उनके पास मर्सिडीज़ बेंज़ G63 AMG है, रेंज रोवर स्पोर्ट और ऑडी A8 जैसी गाड़ियां भी हैं. बता दें, वे जल्द ही नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आने वाले हैं.
सैफ अली खान ने दिया राहुल गांधी को बहादुरी का क्रेडिट, कहा "तीनों नेता बहादुर, लेकिन राहुल का काम सराहनीय"
27 Sep, 2024 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैफ अली खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच वो अपने एक वीडियो को लेकर ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की खास बात ये है कि इसमें वो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
ईमानदार और बहादुर नेता पसंद
उनके इस वीडियो पर बाकी यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स उनकी हां में हां मिला रहे हैं तो कुछ उनको इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. सैफ अली खान का ये वीडियो एक इंटरव्यू के दौरान का है. जहां उनसे पूछा गया कि उन्हें किस तरह के नेता पसंद हैं? इसके जवाब में सैफ ने कहा, 'मुझे वो नेता पसंद हैं जो ईमानदार और बहादुर हों'. इसके बाद उनके सामने देश के कुछ भावी नेताओं के नाम लिए गए.
राहुल गांधी का काम काबिले तारीफ है
उनसे पूछा गया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से उन्हें कौन सबसे ईमानदार और बहादुर लगता है? इस पर सैफ ने कहा, 'मुझे लगता है ये तीनों ही नेता बहादुर हैं, लेकिन राहुल गांधी ने जो किया है, वो काबिले तारीफ है. पहले लोग उनकी बातों को हल्के में लेते थे, मगर उन्होंने बहुत मेहनत और स्मार्ट तरीके से इस धारणा को बदल दिया है'. राहुल गांधी के फैंस सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का ये वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं.
विलेन के रूप में करेंगे धमाल
याद दिला दें, अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई सीरीज 'तांडव' में सैफ ने प्रधानमंत्री के उत्तराधिकारी का रोल निभाया था. जब ये सीरीज रिलीज हुई थी, तो कई लोगों ने उनके किरदार की तुलना राहुल गांधी से की थी. फिलहाल, सैफ अली खान साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ 'देवरा- पार्ट 1' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सैफ विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. साथ ही उनके फैंस भी उनकी इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3’का टीजर हुआ रिलीज
27 Sep, 2024 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉरर कॉमेडी के मौजूदा क्रेज के बीच, ‘भूल भुलैया 3’ भी साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.इन सबके बीच मेकर्स ने आज ‘भूल भुलैया 3’ का टीज़र जारी कर दिया है. टीजर काफी कमाल का लग रहा है जिसके देखने के बाद कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म के लिए फैंस का क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है.
धांसू है 'भूल भुलैया 3’ का टीजर
बता दें कि मच अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज टीज़र जारी कर दिया है. 1 मिनट 46 सेकंड का टीज़र एक सिंहासन के सीन के साथ शुरू होता है. इसमें कार्तिक आर्यन का वॉयसओवर है जिसमें वह कहते हैं, “क्या लगा कहानी ख़त्म हो गई? दरवाज़े तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सके” फिर वीडियो में मंजुलिका के किरदार में विद्या बालन एक हाथ से सिंहासन उठाते हुए डरावने अवतार में नजर आती हैं. इसके बाद कार्तिक आर्यन अपने रूह बाबा अवतार में नजर आते हैं और वह कहते हैं, "बेवकूफ है दुनिया जो भूतों से डरती है."
टीजर को किया जा रहा बेहद पसंद
टीजर में तृप्ति डिमरी ठंडी हवा के झोंके की तरह लगीं. वे कार्तिक की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. टीज़र में राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर भी नज़र आ रहे हैं. पॉपुलर ट्रैक अमी जे तोमर और बैकग्राउंड में टाइटल ट्रैक का इस्तेमाल करने के साथ म्यूजिक टीज़र का प्लस पॉइंट है. वहीं भूल भुलैया 3 की पहली झलक मिलते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. टीजर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कब रिलीज होगी 'भुल भुलैया 3'
अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित, भूल भुलैया 3 दिवाली 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग आकाश कौशिक द्वारा लिखे गए हैं. ये फिल्म एक और बड़े प्रोजेक्ट, कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश करेगी.
फिल्म 'गेम चेंजर' का नया गाना 'रा माचा माचा' पर आया अपडेट
27 Sep, 2024 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल में ही उनके पिता चिरंजीवी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान मिला है। इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता भी लगातार इसे लेकर नई जानकारियां साझा कर रहे हैं। अब इस फिल्म के दूसरे गाने ‘रा माचा माचा’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
फिल्म का नया गाना 'रा माचा माचा' की पहली झलक 28 अक्तूबर को सामने आने वाली है, जिसे एक लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाने में राम चरण का शानदार सिंगल-शॉट डांस देखने को मिलेगा, जो निश्चित ही अभिनेता के फैंस को काफी पसंद आएगा। राम चरण को एक अच्छे डांसर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने इस गाने के भी कठिन डांस मूव्स को बेहद सहजता से किया है। इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। कहा जा रहा है कि गाने में हजार से ज्यादा डांसर नजर आएंगे। इसके साथ ही यह गाना कुछ प्रसिद्ध भारतीय नृत्य रूपों और लोक कला रूपों को भी श्रद्धांजलि देगा।
बीते दिनों ही शंकर निर्देशित इस फिल्म का दूसरा सिंगल 'रा माचा माचा' को लेकर जानकारी साझा की गई थी। इसमें बताया गया था कि 28 सितंबर, 2024 को गाने की झलक दिखाई जाएगी। निर्माताओं ने इसे लेकर एक दिलचस्प पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, "उत्सव शुरू होने वाला है।" इस पोस्टर में अभिनेता का एक नया लुक दिखाया गया था, जिसमें वह आईएएस अधिकारी के अवतार में नजर आ रहे थे। टाई और चश्मे के साथ नीले रंग की शर्ट की पोशाक में राम चरण काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं।
इस गाने का प्रोमो 28 सितंबर को रिलीज होगा, जबकि पूरा गाना 30 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। गाने में थमन का संगीत है, जबकि अनंथा श्रीराम ने इसे लिखा है। वहीं, नकाश अजीज ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। विवेक वेलमुरुगन और कुमार ने इस गाने के तमिल और हिंदी संस्करण लिखे हैं।
राम चरण के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, अंजलि, सुनील आदि कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें राम चरण आईएएस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्दशन साउथ के मशहूर निर्देशक शंकर ने किया है। फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स बैनर के तले दिल राजू ने किया है।
जानें फिल्म का कलेक्शन: जाह्नवी, सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर की 'देवारा' हुई रिलीज
27 Sep, 2024 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो फिल्म अब फाइनली रिलीज हो चुकी है. जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म देवारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिल रही है और टिकट भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं. अब इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू वायरल हो रहे हैं साथ ही फिल्म एडवांस बुकिंग भी काफी शानदार हुई है.
देवारा से जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने साउथ इंडस्ट्री में कदम रख दिया है और दोनों ही इस फिल्म से अपना बेस्ट देने में लगे हुए हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. हालांकि, ये तो कल ही पता चलेगा कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है. हालांकि, फिल्म की एडवांस बुकिंग तो काफी अच्छी हुई.
पहले दिन की कमाई?
फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर दोनों की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. फिल्म का एक गाना भी रिलीज हुआ था जिसमें दोनों के रोमांस ने सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचाया. हालांकि, कुछ लोगों ने गाने को काफी ट्रोल किया तो वहीं कुछ को ये गाना काफी पसंद आया था.
देवारा कोरातला शिवा के डायरेक्शन में बनी है. इस फिल्म में भी सैफ अली खान फिर विलेन के रोल में दिखाई देंगे. सैफ अली खान की एक्टिंग के चर्चे तो काफी दूर तक है फिर चाहे हीरो का रोल निभा रहे हों या विलेन का, हर रोल में छोटे नवाब अपनी अमिट छाप छोड़ देते हैं.
अब फिल्म के पहले दिन की बात करें तो खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ कमा लेगी. फिल्म को लेकर इंडिया में काफी बज है और ये लगभग हर भाषा में 65-70 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.
40 करोड़ फीस वाले करण जौहर के बयान पर सैफ अली खान ने दिया जवाब, कहा....
27 Sep, 2024 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काफी समय से फिल्ममेकर्स के बीच स्टार्स की हाई सैलरी सिर दर्द बनी हुई है। कुछ समय पहले करण जौहर ने उन सितारों पर तंज कसा था, जो फीस तो 40 करोड़ मांग रहे हैं, लेकिन उनकी फिल्में 5 करोड़ से भी ओपनिंग नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में, सैफ अली खान ने करण जौहर के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है।
सैफ अली खान 90 के दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। आज वह सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते हैं और एक-एक फिल्म के करोड़ों रुपये वसूलते हैं। ऐसे में करण जौहर के स्टार्स की फीस कटिंग वाले बयान को लेकर सैफ ने इसके खिलाफ अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि फीस में कटौती नहीं की जानी चाहिए।
फीस कटौती के खिलाफ हैं सैफ अली खान
बातचीत में सैफ अली खान ने कहा, "वह वेतन में कटौती करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि इस पर मेरा खुद का एक यूनियन होना चाहिए। मैं श्योर हूं कि वह सही हैं लेकिन जब हम वेतन कटौती के बारे में सुनते हैं तो यह मुझे थोड़ा नर्वस कर देता है। वेतन में कटौती नहीं की जानी चाहिए।"
इंडस्ट्री की इकोनॉमिक्स पर बोले सैफ अली खान
सैफ अली खान ने आगे कहा, "हमारी इंडस्ट्री की इकोनॉमिक्स ऐसी ही है। आप किसी स्टार के पास जाते हैं और कभी-कभी वे कहते हैं, 'अरे, अगर आप मुझे चाहते हैं तो यह खर्च आएगा और लोग उतना भुगतान करते हैं। कभी-कभी इकोनॉमिक्स गड़बड़ा जाता है लेकिन भारतीय बिजनेसमैन होते हैं। फिल्म इंडस्ट्री अपने आप में एक फाइनेंशियल सेंटर है और लोग शॉट लेते हैं। हालांकि, करण बेहतर समझते हैं।"
करण को लेकर बोले सैफ अली खान
सैफ अली खान ने करण जौहर के बयान को लेकर कहा, "करण जिस बारे में बात कर रहे हैं, वह यह है कि सितारे बहुत ज्यादा पैसे लेते हैं और काम पूरा नहीं करते, जो लंबे समय तक नहीं चल सकता। हम इतना ज्यादा पैसे नहीं लेते। हम मंदी से सुरक्षित हैं।"
मनोज बाजपेयी ने फिल्म इंडस्ट्री के प्रति जताई आशाएं, बॉलीवुड निर्देशकों पर भड़के
26 Sep, 2024 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दशकों से हिंदी सिनेमा से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले शानदार कलाकारों में से एक मनोज बाजपेयी पिछले दिनों अपनी फिल्म 'भैया जी' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए थे. हाल ही में उन्होंने खुलकर बात करते हुए बताया कि वो हाई-फाई किरदार निभाने में उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि भले ही उनका अभिनय वर्सटाइल है, फिर भी डायरेक्टर्स अक्सर उन्हें अमीर और हाई-फाई किरदारों के लिए कास्ट नहीं करते.
बड़े रोल निभाने का मौका नहीं मिलता
मनोज का कहना था, 'मुझे कभी भी बड़े-बड़े लोगों के रोल निभाने का मौका नहं मिलता' और उन्होंने इसके पीछे की वजह टाइपकास्टिंग को बताया, जो अक्सर एक्टर्स को अलग-अलग तरह के किरदारों को एक्सप्लोर करने से रोकती है. मनोज बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी एक्टिंग करियर में एक ही बार किसी अमीर आदमी का किरदार निभाया था, जो साल 2001 में आई श्याम बेनेगल की फिल्म 'ज़ुबैदा' थी. उन्होंने बताया, 'ये श्याम बेनेगल का भरोसा था. उनका मानना था कि असली महाराजा ग्रीक देवताओं जैसे नहीं दिखते थे'.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से 'सत्या' तक
इसके अलावा मनोज बाजपेयी ने साल 2004 में आई फिल्म 'वीर-जारा' में एक राजनेता का छोटा सा लेकिन असरदार रोल निभाया था. इस रोल के लिए यश चोपड़ा ने उन्हें चुना था, क्योंकि उन्हें 'पिंजर' (2003) में मनोज का काम बहुत पसंद आया था. बाजपेयी ने कहा कि इन फिल्ममेकर्स के पास ज़िंदगी को करीब से देखने का अलग नजरिया था. उन्होंने ये भी कहा कि डायरेक्टर्स को घिसी-पिटी सोच से बाहर निकलकर कुछ नया करने की जरूरत है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'शूल' और 'सत्या जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले मनोज नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं.
थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) के प्रति भारतीय फैंस की दीवानगी, भारतीय क्यों हैं खास?
26 Sep, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जब बात 'मार्वल' की होती है, तो सबसे पहले भारतीय फैंस का नाम आता है. भारतीय फैंस 'मार्वल' की न सिर्फ कोई फिल्म छोड़ते हैं, बल्कि हर किरदार और हर सीन को बहुत प्यार से याद करते हैं. ऐसे में मार्वल की फिल्मों में 'तूफानों के देवता थॉर' का किरदार निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ की भारत में काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक बात शेयर की जो भारतीय फैंस को खुश कर देगी. उन्होंने बताया कि इंडियन फैंस उनके लिए बेहद खास हैं.
थॉर की एंट्री पर भारतीय फैंस का जश्न
क्रिस ने बताया कि जब 'एवेंजर: इनफिनिटी वॉर' में थॉर की एंट्री हुई, तो भारतीय फैंस ने खुशी से पॉपकॉर्न हवा में फेंकने शुरू कर दिए थे. हर तरफ सीटियां बज रही थीं. उन्होंने कहा कि ये कुछ ऐसा था जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था. एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलियाई एक्टर क्रिस ने कहा, 'मुझे भारत से बहुत प्यार है और भारतीय फैंस मेरे लिए बहुत खास हैं'. उन्होंने 'इन्फिनिटी वॉर' के एक खास पल का जिक्र करते हुए बताया, 'जब भारतीय थिएटर में 'एवेंजर: इनफिनिटी वॉर' की स्क्रीनिंग के दौरान लोग पॉपकॉर्न उछाल रहे थे'.
इनफिनिटी वॉर' का खास पल आज भी ताजा
फिल्म की रिलीज के 6 साल बाद भी क्रिस उस खास पल को नहीं भूल पाए हैं. उन्होंने बताया, ''इन्फिनिटी वॉर' के रिलीज के दौरान 'मुझे थानोस लाओ' वाला मंजर मुझे याद है. भारत के एक सिनेमा हॉल में हुआ था, जहां लोग पॉपकॉर्न फेंक रहे थे और खुशी मना रहे थे'. उन्होंने बताया, 'ऐसे कुछ ऐसा था जो मैंने पहले कभी नहीं देखा था. हर बार जब मैं भारत आता हूं, तो मुझे वो पल याद आने लगता है और बहुत खुशी होती है'. यहां फिल्म के उस खास सीन के बारे बात हो रही है जिसमें जिसमें एवेंजर्स और थानोस आपस में भिड़ते हैं.
'एनिमल' के लिए तृप्ति डिमरी का बड़ा खुलासा, जानिए साइन करने की वजह
26 Sep, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 की फिल्म ‘एनिमल’ में काम करने के बाद तृप्ति डिमरी नेशनल क्रशन बन गई है, तृप्ति ने फिल्म में रणबीर कपूर की ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड ज़ोया का किरदार निभाया. सपोर्टिंग रोल के बावजूद, अभिनेत्री को काफी पॉपुलैरिटी मिली और वे रातों-रात स्टार बन गईं. वहीं तृप्ति ने हाल ही में जोया को 'बहादुर और मासूम' कहा और खुलासा किया कि उन्होंने रणबीर और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल क्यों साइन की थी.
तृप्ति डिमरी ने क्यों साइन की थी ‘एनिमल’
तृप्ति डिमरी ने इस बारे में खुलकर बात की कि उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल का हिस्सा बनने का फैसला क्यों किया था. तृप्ति ने स्वीकार किया कि अभिनेत्री को अपने कंफर्ट जोन में रहना पसंद नहीं है, जो उन्हें अपनी फिल्मों, बुलबुल (2020) और काला (2022) पर काम करने के दौरान मिला था. अपने हालिया पिछले कामों के उल्ट, उन्हें एनिमल "काफी चैलेंजिंग" लगी थी. तृप्ति ने कहा कि ऐसी फिल्में साइन करना जरूरी है जो उन्हें एक अभिनेता के रूप में आगे बढ़ाए.
तृप्ति ने कहा, "जब भी मुझे कोई रोल मिलता है, तो मुझे ऐसा लगता है कि ये डरावना और चैलेंजिंग दोनों है. जब संदीप सर ने मुझे ज़ोया के किरदार के बारे में बताया तो मुझे बिल्कुल ऐसा ही महसूस हुआ. वह एक ही समय में बहादुर और मासूम दोनों लग रही थी, और इसने मुझे एक्साइटेड किया. तृप्ति ने कहा, ''मैं हमेशा ऐसी भूमिकाओं की तलाश में रहती हूं जो कुछ अलग पेश करें.''
तृप्ति डिमरी वर्क फ्रंट
तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ पोस्टर बॉयज़ से की थी. इसके बाद उन्होंने इम्तियाज अली के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लैला मजनू' में अविनाश तिवारी के साथ अभिनय किया, जो अपनी शुरुआती रिलीज के दौरान बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. 2018 की यह फिल्म इस साल सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है. उनकी अन्य फिल्मों में बुलबुल, काला और बैड न्यूज़ शामिल हैं.
तृप्ति अब निर्देशक राज शांडिल्य की 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' के लिए तैयारी कर रही हैं. वे इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. फिल्म में उन्हें 90 के दशक के एक मैरिड कपल के रूप में दिखाया जाएगा. शांडिल्य की फिल्म की टीम इन दिनों प्रमोशन पर है. कॉमेडी एंटरटेनर 11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज़ होगी, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट-स्टार 'जिगरा' से क्लैश करेगी.
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
26 Sep, 2024 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में आलिया ने वेदांग की बहन की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में वे अपने भाई की खातिर कोई भी हद तोड़ने को तैयार दिखी हैं। इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है। आलिया भट्ट एक मजबूत किरदार में नजर आई हैं। फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह फिल्म दो भाई-बहनों अंकुर (वेदांग रैना) और आलिया भट्ट (सत्या) पर बनी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सत्या का भाई ड्रग्स केस में फंस जाता है। अंकुर बहन से दूर परदेस में है। सत्या के पास अपने भाई को बचाने के लिए सिर्फ तीन महीने हैं। वे अनाथ हैं, ऐसे में अपने रिश्तेदारों से उन्हें कोई उम्मीद नहीं।
सत्या अपने भाई का सुरक्षा कवच बनती है और हर हाल में उसे बचाने के लिए जुट जाती है। आलिया भट्ट कहती हैं, 'अंकुर तूने कुछ किया? तेरे फोन से कभी कोई कॉल हुआ? तूने कुछ किया? ब्लड सैंपल लिए तो सबकुछ क्लीन आएगा न? तू चिंता मत कर, सब ठीक होगा। तू डर मत कुछ नहीं होगा'।
फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट को मजबूत इरादों के साथ देखा गया है। एक ऐसी बहन जो बेखौफ है। भाई के लिए उसका प्यार ऐसा है कि वो कोई भी सीमा तोड़ने को तैयार है। अपने भाई से मुलाकात के लिए नस तक काटने को तैयार होती है।
आलिया भट्ट ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'तैयार हैं? 'जिगरा' का ट्रेलर जारी हो गया है'। बता दें कि आलिया भट्ट और वेदांग रैना की यह फिल्म 11 अक्तूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
भारतीय रेलवे ने फिल्म 'लापता लेडीज' के Oscar 2025 में शामिल होने पर मनाया जश्न
26 Sep, 2024 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किरण राव के निर्देशन में बनी कम बजट की फिल्म 'लापता लेडीज' को इस वक्त हर कोई सेलिब्रेट कर रहा है। चार फिल्मों को पछाड़ते हुए इस फिल्म ने ऑस्कर 2025 में अपनी जगह बनाई है। आमिर खान और किरण राव तो पहले ही फिल्म के इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए अपनी खुशी व्यक्त कर चुके हैं।
अब हाल ही में भारतीय रेलवे ने भी फिल्म 'लापता लेडीज' के ऑस्कर 2025 में शामिल होने के लिए पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने इस फिल्म का महत्वपूर्ण पार्ट बनने को उनके लिए गौरव का पल बताया है।
इंडियन रेलवे ने लापता लेडीज की टीम को दी बधाई
सोमवार को नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांता स्टारर इस फिल्म को 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया' की तरफ से ऑस्कर 2025 में बेस्ट फॉरेन कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया था। अब इस सेलिब्रेशन में इंडियन रेलवे भी शामिल हो गया है।
'मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने 'लापता लेडीज' की पूरी टीम को बधाई देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इंडियन रेलवे ने लिखा, "ओ सजनी रे... बहुत बहुत बधाई! इंडियन रेलवे इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनने के पर बहुत गर्व महसूस कर रहा है"।
क्या हैं लापता लेडीज की कहानी?
आपको बता दें कि फिल्म 'लापता लेडीज' साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी छोटे से गांव में रहने वाली दो लड़कियों की है, जो शादी के बाद ट्रेन में अपने-अपने ससुराल जाते हुए घूंघट के कारण बदल जाती है।
जया जहां दीपक के घर पहुंच जाती है, वहीं 'फूल कुमारी' जिसे अपने ना घर का पता है, ना ही उसे अपने ससुराल का पता है, ऐसे में वह खो जाती है, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारती। दीपक भी उसे ढूंढने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। ऐसे ही कहानी आगे बढ़ती है। चार से पांच करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लाइफ टाइम 24 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया 3' इस ओटीटी पर होगी रिलीज
25 Sep, 2024 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. भूल भुलैया बड़ी हिट साबित हुई थी जिसमें अक्षय कुमार ने काम किया था. वहीं भूल भुलैया 2 भी सुपरहिट रही थी. इसमें कार्तिक आर्यन नजर आए थे.
अब भूल भुलैया 3 में भी कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में देखने को मिलेंगे. कार्तिक ने हाल ही में अपनी इस फिल्म के नए पोस्टर से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर और एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिल्म पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके बाद फिल्म ओटीटी पर भी आएगी. आइए जानते हैं कि भूल भुलैया 3 को दर्शक किस ओटीटी पर देख पाएंगे.
नेटफ्लिक्स पर आएगी भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 का जो पोस्टर शेयर किया है उसी से ये भी पता चल गया है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. पोस्टर में नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग पार्टनर है. फिल्म थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. हालांकि अभी भूल भुलैया 3 की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में अहम रोल में विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाली हैं. तीनों ही लीड कलाकारों की ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. गौरतलब है कि दिवाली पर ही अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज होगी. भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है.
भूल भुलैया 2 ने कमाए थे 266 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 2 की रिलीज के ढाई साल बाद भूल भुलैया 3 बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. भूल भुलैया 3 से फैंस और दर्शकों को काफी उम्मीदें है. वहीं भूल भुलैया 2 की बात करें तो ये फिल्म मई 2022 में रिलीज हुई थी. कार्तिक के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू ने लीड रोल प्ले किया था. ये फिल्म 70 करोड़ रुपये की बजट में बनी थी. जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.
इवेंट में बारिश के दौरान श्रद्धा-आदित्य की मुलाकात ने फैंस को दिलाई 'आशिकी 2' की याद
25 Sep, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'आशिकी 2' की हिट जोड़ी श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। हालांकि, जब भी उनके फैंस उन्हें साथ देखते हैं, तो उन्हें साल 2013 की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'आशिकी 2' में उनकी शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की याद आ जाती है। अब हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा और आदित्य की जोड़ी एक बार फिर नजर आई है और इससे लोगों को आरोही और राहुल याद आ गए हैं।
हाल ही में, मुंबई में एक कार्यक्रम के लिए श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को एक साथ देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में आदित्य और श्रद्धा जैसे ही एक-दूसरे के गले मिलते हैं, अचानक ही बारिश शुरू हो जाती है। इस खास सीन को देख लोगों को मोहित सूरी की 'आशिकी 2' की याद आ जाती है।
इस वीडियो के वायरल होते ही इस फैंस का खूब प्यार मिला। वही, वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी फैंस ने आशिकी 4 की डिमांड की दी। एक यूजर ने लिखा, "बारिश के दौरान श्रद्धा और आदित्य का फिर से मिलना.....यह मुझे आशिकी 2 की याद दिलाता है।" दूसरे ने लिखा, "क्या किसी ने अभी नोटिस किया या यह सिर्फ मैंने ही देखा है कि न केवल वे दोनों साथ हैं बल्कि बारिश, आदि का ब्लेजर और साड़ी में श्रद्धा भी हैं।" एक और यूजर ने लिखा, 'फिल्म के बाद दोनों को साथ देखना और वही सीन री-क्रिएट करना केवल इत्तेफाक नहीं हो सकता। मुझे दोनों को साथ देखकर काफी अच्छा लग रहा है।"
कुछ लोगों ने यह भी विश कर दी कि वे असल जिंदगी में भी साथ आएं। एक यूजर ने लिखा, “अरे भगवान जी मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस कर दीजिए और इन दोनों की शादी करवा दीजिए प्लीज,” जबकि दूसरे ने कहा, “वे एक-दूसरे के लिए बने हैं और हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं!!!” एक तीसरे ने यह भी लिखा, “उन्हें रील और रियल लाइफ में भी साथ देखने की इच्छा है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर अपनी हालिया हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की भारी सफलता का आनंद ले रही हैं। दूसरी ओर, आदित्य रॉय कपूर सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अन्य के साथ 'मेट्रो इन दिनों' की शूटिंग कर रहे हैं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की पहली वेडिंग एनिवर्सरी
25 Sep, 2024 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को एक साल हो गया है। कल 24 सितंबर 2024 को कपल ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी खास अंदाज में सेलिब्रेट की। इसकी झलकियां आज परिणीति ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की हैं। इसके साथ परिणीति ने राघव चड्ढा के लिए लव नोट भी लिखा है। परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने कल शांत दिन बिताया, जहां केवल हम दोनों ही थे'।
परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हमने कल शांत दिन बिताया, जहां केवल हम दोनों ही थे। हमने आप सभी के भेजे बधाई संदेशों को पढ़ा, हम आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। रागाई- मुझे नहीं पता कि तुम्हें पाने के लिए मैंने पिछले जन्म में और इस जन्म में क्या किया है'।
उन्होंने आगे लिखा 'मेरी शादी एक जेंटलमैन, एक अच्छे दोस्त, सेंसेटिव पार्टनर से हुई है। आप एक ईमानदार इंसान, सबसे अच्छे बेटे, दामाद हैं। आपका देश और काम के प्रति समर्पण मुझे बहुत ही प्रेरित करता है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। हम और पहले क्यों नहीं मिले थे? हैप्पी एनिवर्सरी राघव। हम एक ही हैं'।
परिणीति चोपड़ा ने पति राघव के साथ एनिवर्सरी पर बीच पर समुद्र के किनारे शांत दिन बिताया। परिणीति ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है इसमें वो अपने पति के साथ समुद्र के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। रेत पर लिखा है- 'हैप्पी एनिवर्सरी'।
एक अन्य फोटो में परिणीति चोपड़ा राघव के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करती नजर आ रही हैं। दोनों शाम के समय साथ में बीच के किनारे दिखाई दे रहे हैं। परिणीति ने फोटो के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, इसमें वो पति राघव के साथ बीच के किनारों पर चलती नजर आ रही हैं। दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
अनन्या पांडे की थ्रिलर फिल्म 'CTRL'का ट्रेलर हुआ OUT
25 Sep, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनन्या पांडे और विक्रामादित्य मोटवानी की साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मेकर्स ने बुधवार की सुबह नेटफ्लिक्स पर CTRL का ट्रेलर लॉन्च किया. जहां अनन्या पांडे की फिल्म की कहानी को समजा जा सकता है. ये एक AI के खतरे पर बनी फिल्म है कि कैसे इसके चलते कपल के बीच तनाव पैदा हो जाता है. चलिए दिखाते हैं ट्रेलर.
CTRL में अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. वह 'नेला' के रोल में हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाया है जिसे CTRL कहते हैं. इसे वह आपकी लाइफ और खुशियों पर कंट्रोल करने की साइट भी कहते हैं. नेला ने इसकी मदद जब ली जब उसका बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है. वह पर्सनल लाइफ से दो चार हो रही थीं. ऐसे में एक दिन उसने AI से कहा कि एक्स बॉयफ्रेंड को सब जगह से रिमूव कर दे.
CTRL का ट्रेलर रिलीज
अब इसके बाद असली कहानी शुरू होती है. अचानक से पता चलता है कि नेला का एक्स बॉयफ्रेंड कहीं गायब हो जाता है. सब उसका पता लगा रहे हैं लेकिन कुछ खबर नहीं मिल पा रही है. इस कहानी में एआई के खतरे, सोशल मीडिया की लत से लेकर कई खतरों को मेकर्स ने हाइलाइट किया है.
CTRL की ब्रिटिश फिल्म से हुई तुलना
वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने CTRL की तुलना ब्रिटिश डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन सीरीज ब्लैक मिरर से की. जिसकी कहानी का केंद्र भी कुछ ऐसा ही विषय था, जहां टेक्नोलॉजी की कमियों पर ध्यान केंद्री किया जाता है. तो CTRL के ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स ब्लैक मिरर इंडिया कहकर इसे पुकार रहे हैं.
CTRL फिल्म रिलीज डेट
CTRL की रिलीज डेट की बात करें तो ये नेटफ्लिक्स पर 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो रही है जिसमें अनन्या के बॉयफ्रेंड का किरदार विहान सामत ने निभाया है. फिल्म को विक्रामादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है.