मनोरंजन
'मेरे महबूब' गाने के डांस स्टेप्स पर हो रही आलोचना पर तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा....
1 Oct, 2024 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एनिमल में अपने किरदार से दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अपनी आगामी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में चल रही हैं। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री का फिल्म से एक आइटम सॉन्ग काफी वायरल हुआ था। हालांकि, गाने के रिलीज होने के बाद से ही तृप्ति को गाने के स्टेप्स को लेकर काफी ट्रोल किया गया। अब आखिरकार अभिनेत्री ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के गाने “मेरे महबूब” में उनके डांस के लिए मिली आलोचना के बारे में बात की। तृप्ति ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें ऐसा होने का अंदाजा नहीं था, और उन्होंने जोर देकर कहा कि गलतियां करना और उनसे सीखना खेल का एक हिस्सा है। तृप्ति का कहना है कि अभिनय उनका पहला प्यार नहीं था, न ही डांस।
रिपोर्टर के साथ एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने उनके डांस को लेकर आलोचनाओं के बारे में पूछा गया और क्या उन्हें शूटिंग के दौरान पता चला कि कुछ कमी है। उन्होंने कहा, "सच में नहीं। एक कलाकार के रूप में, मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश कर रही हूं। पहले, मैंने सोचा कि एक अभिनेत्री होने के लिए आपको केवल अभिनय जानने की जरूरत है, और आप ठीक हो जाते हैं।"
तृप्ति ने आगे कहा, "जब चीजें सच हो गईं, तो मुझे एहसास हुआ कि जब आपको शो की पेशकश की जाती है, तो आपको ठीक से चलना आना चाहिए, जब आपको एक डांस नंबर की पेशकश की जाती है, तो आपको पता होना चाहिए कि कैसे अच्छा डांस करना है।"
तृप्ति ने कहा कि वह अभी भी काम कर रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे सब कुछ आजमाना है, लेकिन हर चीज में कोई अच्छा नहीं हो सकता। कोशिश करने में क्या बुराई है? आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। मुझे शूटिंग के दौरान इसका एहसास नहीं हुआ। यह मेरा पहला डांस नंबर था, मैंने इससे पहले ऐसा कोई डांस नंबर नहीं किया था। और मैंने नहीं सोचा था कि इसे इस तरह की प्रतिक्रिया मिलेगी। लेकिन यह ठीक है। यह सबके साथ होता है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो लोगों को पसंद आती हैं, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो लोगों को पसंद नहीं आती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप प्रयोग करना बंद कर दें।"
'स्त्री 2' की कमाई में 46वें दिन भी बनी रही बढ़त, जाने कमाई में क्या रहा आंकड़ा?
30 Sep, 2024 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने में सफल रही है। छह हफ्तों तक शानदार प्रदर्शन करने के बाद यह अपने सातवें हफ्ते में चल रही है। मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की इस फिल्म की रिलीज को आज 46 दिन पूरे हो गए हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म 46वें दिन भी दर्शक बटोरने में सफल रही है। आइए इसकी कमाई के शुरुआती आंकड़ों पर गौर फरमा लेते हैं-
महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'स्त्री 2' ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बंपर ओपनिंग ली थी। इस फिल्म ने प्री पेड प्रीव्यू में 8.5 करोड़ रुपये और पहले दिन 51.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके साथ फिल्म ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'स्त्री 2' ने दूसरे हफ्ते में भी अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा। इसने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 141.4 करोड़ रुपये की कमाई की।
इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 70.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे हफ्ते इसकी कमाई 36.1 करोड़ रुपये रही। पांचवें हफ्ते इसने 24.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस फिल्म ने छठे हफ्ते 18.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने रिलीज के 44वें दिन 90 लाख रुपये, 45वें दिन 2.1 करोड़ रुपये की कमाई की।
वहीं, इसके 46वें दिन के शुरुआती आंकड़ों पर गौर फरमाए तो, फिल्म ने रविवार को 2.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह 'स्त्री 2' का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 588.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'स्त्री 2' हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म साबित हुई है। इतना ही नहीं यह 'एनिमल', 'पठान' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों को पछाड़ने के बाद भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने की राह पर निकल गई है। फिल्म अब 600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रही है।
महात्मा गांधी की जगह लगा दी अनुपम खेर की तस्वीर, 1.60 करोड़ रुपये की ठग
30 Sep, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉ.गायत्री ✍🏻.....
जरा सोचिए, अगर आपको कोई महात्मा गांधी के अलावा किसी और की फोटो वाला नोट दें तो क्या आप उसे पहचान पाएंगे? हम जानते हैं कि इसका जवाब हां ही होगा, क्योंकि नोट पर फोटो देखकर कोई भी पहचान सकता है. लेकिन एक मामला सामने आया है जिसमें अहमदाबाद के एक बुलियन फर्म के मालिक को ठगों ने अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर वाले नकली नोट सौंप दिए और उनसे 1.60 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. फिलहाल इस मामले में लोकल पुलिस द्वारा दर्ज कर लिया गया है.
मामले पर नजर डालें तो अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद के मानेक चौक इलाके में बुलियन फर्म चलाने वाले मेहुल ठक्कर ने यह मामला दर्ज कराया है. इसमें ठक्कर का कहना है कि कुछ लोग 2,100 ग्राम सोना खरीदना चाहते थे. साथ वो चाहते थे कि ये सोना 24 सितंबर को नवरंगपुरा इलाके में सीजी रोड पर एक कूरियर फर्म में डिलीवर किया जाएगा.
अनुपम खेर की फोटो वाले 1.3 करोड़ रुपये के नकली नोट
ठक्कर ने अपने कर्मचारियों को सोना लेकर उस ऑफिस में भेज दिया जहां दोनों आरोपी मौजूद थे. ठक्कर के कर्मचारियों ने सोना पहुंचाया और आरोपियों ने उन्हें एक प्लास्टिक कवर में रैप किए हुए 1.3 करोड़ रुपये नकद दिए. फिर आरोपियों ने उन्हें कहा कि वो काउंटिंग मशीन में पैसा गिन लें तब तक वो बराबर वाली दुकान से बाकी के 30 लाख रुपये आते हैं. हालांकि, जब ठक्कर के कर्मचारियों ने प्लास्टिक कवर खोला, तो उसमें नकली नोट मिले. नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार इंस्पेक्टर ए ए देसाई ने कहा, “आरोपियों ने बुलियन फर्म को ठगने की साजिश रची. यहां तक कि जिस कूरियर फर्म से सोने की डिलीवरी हुई, वह भी फर्जी थी और उसका कोई रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट भी नहीं था. उन्होंने दुकान किराए पर ली थी और वहां कूरियर फर्म का फर्जी बोर्ड लगा दिया था और मकान मालिक से एक-दो दिन में रेंट एग्रीमेंट पर साइन करने का वादा किया था. उन्होंने जो करेंसी नोट डिलीवर किए, वे नकली थे और उन पर अनुपम खेर की तस्वीरें थीं.”
तुषार कपूर का फेसबुक अकाउंट हैक, बयान जारी कर फॉलोअर्स को दी अपडेट
30 Sep, 2024 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने हाल में ही ओटीटी पर डेब्यू किया है। उन्होंने वेब सीरीज ‘दस जून की रात’ के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। तुषार मशहूर फिल्मी परिवार से आते हैं। वह दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे हैं और मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के भाई हैं। पिछले कई दिनों से तुषार कपूर अपने फेसबुक हैंडल पर एक्टिव नहीं थे। अब अभिनेता ने एक बयान जारी कर बताया है कि उनके दोनों फेसबुक अकाउंट हैक हो गए हैं।
तुषार कपूर का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक
अभिनेता तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके सार्वजनिक और निजी फेसबुक अकाउंट हैक हो गए हैं और उनकी टीम इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वह हाल ही में फेसबुक पर एक्टिव नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों के धैर्य के लिए उनकी प्रशंसा की है और उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए जल्द ही उनके साथ फिर से जुड़ने की उम्मीद की है।
बयान जारी कर दी जानकारी
पोस्ट में लिखा था, "सभी को नमस्कार, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे सार्वजनिक और निजी दोनों फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है, जिसके कारण मैं हाल ही में प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहा हूं। मेरी टीम और मैं स्थिति को हल करने और अकाउंट पर नियंत्रण पाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम इस दौरान आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं और जल्द ही आप सभी के साथ फिर से जुड़ने की उम्मीद करते हैं। आपके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद।"
करियर को लेकर की यह बात
हाल ही में, एक साक्षात्कार में उन्होंने अपने करियर पर विचार करते हुए कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें खुद को साबित करने का अवसर मिला और उनका मानना है कि वह उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें सबसे अधिक खारिज किया गया है।
दिलजीत का अनोखा अंदाज, पाकिस्तानी फैन को जूते गिफ्ट
30 Sep, 2024 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी टूर का क्रेज तो भारत में देखने को मिल ही रहा है, पर इसी के साथ ही साथ पड़ोसी देशों से भी लोग ये कॉन्सर्ट अटेंड करने आ रहे हैं. फिलहाल दिलजीत का कॉन्सर्ट यूरोप में हो रहा है, जहां पर भारी संख्या में लोग उनके कॉन्सर्ट में शामिल हो रहे हैं. इसी बीच मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट करते वक्त दिलजीत ने अपनी एक पाकिस्तानी फैन को जूते गिफ्ट किए, जिसके बाद से लोग उन्हें और भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं.
मैनचेस्टर में फैन को गिफ्ट देकर बनीं चर्चा का विषय
दिलजीत की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. दिलजीत ने यूके के मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट के दौरान अपनी एक पाकिस्तानी फैन को स्टेज पर बुलाकर उसे जूते गिफ्ट में दिए. दिलजीत के इस व्यवहार को देखने के बाद पूरे स्टेडियम में लोग उनके लिए तालियां बजाने लगे. सिंगर ने फैन को गिफ्ट देने के बाद पूछा कि वो कहां से आई हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो पाकिस्तान से आई हैं. दिलजीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिलजीत ने फैन को थैंक्यू बोलते हुए सरहदों को किया नजरअंदाज
पाकिस्तान का नाम सुनने के बाद दिलजीत ने कहा, “हिन्दुस्तान, पाकिस्तान हमारे लिए तो सब एक ही हैं, पंजाबियों के दिल में सभी के लिए प्यार है. जो भी सरहदें और जो भी बॉर्डर हैं वो सब तो पॉलिटिशियन्स ने बनाए हैं, लेकिन हमारे लिए सभी एक जैसे हैं. जो मेरे देश से आए हैं उनका भी स्वागत और जो पाकिस्तान से आए हैं उनका भी स्वागत.” इतना कहने के बाद उन्होंने फैन को थैंक्यू बोलते हुए स्टेज से जाने के लिए कहा.
फैंस को मां-बहनों से मिलने का मिला खास मौका
कई सारे फैन इसके लिए दिलजीत की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. हालांकि ये कॉन्सर्ट एक और वजह से काफी खास रहा है, क्योंकि इस कॉन्सर्ट में दिलजीत ने पहली बार लोगों को अपनी मां और बहन से रूबरू कराया है. इस वायरल वीडियो को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. यूके में दिलजीत का ये टूर 18 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा, इसके बाद दिल-लुमिनाटी टूर 26 अक्टूबर से भारत में शुरू होगा. दिलजीत का इंडिया में पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में होने वाला है.
साउथ कोरियन एक्ट्रेस Park Ji Ah का 50 साल की उम्र में हुआ निधन
30 Sep, 2024 05:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
30 सितंबर की सुबह साउथ कोरियन मूवी और सीरीज लवर्स के लिए एक बुरी खबर लेकर आई। फिल्मों और शोज में विलेन की भूमिका से पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं पार्क जी आह (Park Ji Ah) अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
साउथ कोरियन एक्ट्रेस का रविवार को निधन हो गया है। वह सिर्फ 52 साल की थीं। पार्क के निधन की जानकारी उनकी एजेंसी की तरफ से दी गई है। एजेंसी द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि अभिनेत्री ने आधी रात करीब 2 बजकर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली। उनके निधन का कारण इस्केमिक स्ट्रोक है।
इस्केमिक स्ट्रोक से गई जान
कहा जा रहा है कि पार्क जी आह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। वह इस्केमिक स्ट्रोक की वजह से बेहोश भी हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती थीं, लेकिन वह बच नहीं पाईं। सूंपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में वह सेरेब्रल इंफार्क्शन के कारण गिर गई थीं और अस्पताल में इससे जूझ रही थीं, लेकिन दुर्भाग्य से, वह ठीक नहीं हो पाईं और उनका निधन हो गया।
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में होगी काट-छांट, CBFC के सुझावों पर बनी सहमति
30 Sep, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस से बीजेपी सांसद बनीं कंगना रनौत काफी समय से अपनी मच अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म "Emergency" को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये फिल्म इस महीने 6 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म पर खूब बवाल हुआ, जिसके बाद इसकी रिलीज डेट को टालना पड़ा. इतना ही नहीं, फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट भी नहीं मिला था. लेकिन अब फिल्म पर एक नई अपडेट सामने आई है.
बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई 'इमरजेंसी' की सुनवाई
CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेट देते हुए उसमें कुछ कट्स लगाने की सलाह दी है, जिसको कंगना की और से मान लिया गया है. "Emergency" की रिलीज को लेकर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान CBFCने कोर्ट को बताया कि फिल्म की प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस कंगना ने सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी द्वारा दिए गए कट्स पर सहमति जताई है. केस की सुनवाई जस्टिस बर्गीज कोलाबावाला और फिरदोस पूनिवाला कर रहे थे. सर्टिफिकेशन से जुड़ी एक याचिका "Emergency" के को-प्रोड्यूसर जी स्टुडियो ने हाईकोर्ट में दायर की थी.
"Emergency" कट्स के साथ होगी रिलीज
जी स्टुडियो के वकील शरन जगतियानी ने बताया कि सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने जो सुझाव दिए हैं उस पर अब CBFCअपनी प्रतिक्रिया देगी. इस प्रतिक्रिया के आधार पर फिल्म में कट लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी. पिछली सुनवाई में CBFCके वकील डॉ. अभिनव चंद्रचूड़ ने हाईकोर्ट को बताया था कि संशोधन समिति ने फिल्म में कुछ कट लगाने का सुझाव दिया है, जिसके बाद फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. को-प्रोड्यूसर ने हाईकोर्ट से ये जानने के लिए समय मांगा कि क्या बदलाव संभव हैं?
बच्चों के विकास के हर चरण में होती है चुनौतियां: करीना कपूर
29 Sep, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अपने प्रशंसकों के साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान ने एक खास पेरेंटिंग हैक साझा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट सांझा कर अभिभावकों को याद दिलाया कि बच्चों के विकास के हर चरण में अपनी चुनौतियां होती हैं।
करीना ने लिखा, बच्चे रोते हैं, छोटे बच्चे नखरे करते हैं, बच्चे पलटकर जवाब देते हैं और बच्चे सीमाओं का परीक्षण करते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आप असफल हो रहे हैं। यह संदेश न केवल माता-पिता के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि उन सभी को समर्थन भी प्रदान करता है जो बच्चों के पालन-पोषण के उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, सुप्रभात... इसे फिर से पढ़ें। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार कॉमेडी फिल्म क्रू में नजर आई थीं, जिसमें तब्बू, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया था। करीना की अगली फिल्म सिंघम अगेन पाइपलाइन में है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में फिल्म परंपरा से की थी।
उन्होंने आशिक आवारा, कल हो ना हो, दिल चाहता है और तान्हाजी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें हाल ही में पौराणिक एक्शन फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था। बता दें कि करीना की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान से 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी की थी। सैफ, पूर्व क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। उनके दो बेटे हैं, तैमूर और जेह। सैफ की पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं।
रूमर्स तो रूमर्स ही हैं, वो सच थोड़ी हैं: रोहनप्रीत सिंह
29 Sep, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के बीच तलाक की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं, जिसके बाद रोहनप्रीत ने इन खबरों की सच्चाई बताई है। रोहनप्रीत सिंह ने तलाक की अफवाहों पर कहा, रूमर्स तो रूमर्स ही हैं, वो सच थोड़ी हैं।
यह सब बस बनाई गई बातें हैं। कल कोई कुछ कहेगा, परसो कोई कुछ बोलेगा, लेकिन आपको अपने पर्सनल रिश्ते पर इसका असर नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ऐसी बातें आपको एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देनी चाहिए। अगर आप सोचेंगे कि कोई ऐसी चीज कह रहा है, तो यह आपको प्रभावित कर सकती है। लोग इस तरह की बातें करते हैं, और उन्हें करने दें। हमारी जिंदगी हम अपने हिसाब से जीते हैं, और यह हमें अलग-अलग होना नहीं चाहिए। रोहनप्रीत का यह बयान इस समय आया है जब लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि नेहा और उनके पति के बीच किसी प्रकार की तकरार चल रही है। लेकिन रोहनप्रीत ने अपने इस बयान के जरिए स्पष्ट किया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक है।
इस बयान के बाद, फैंस ने राहत की सांस ली है और नेहा तथा रोहनप्रीत को शुभकामनाएं दी हैं, यह दिखाते हुए कि वे उनके प्यार और रिश्ते का समर्थन करते हैं। बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने साल 2020 में दिल्ली में आनंद कराज सेरेमनी के जरिए शादी की थी। दोनों की शादी के चार साल होने वाले हैं, और इस बीच उन्होंने अपने फैंस के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी की झलक साझा की है।
रमेश सिप्पी सिर्फ तीन स्टार्स को शूट करने पहुंचते थे ‘शोले’ सेट पर
29 Sep, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । 49 साल बाद फिल्म ‘शोले’ के किस्से कहानी लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। ‘शोले’ का डायरेक्शन रमेश सिप्पी ने किया। सलीम-जावेद की जोड़ी द्वारा लिखी इस फिल्म ने मसाला सिनेमा के सार को प्रदर्शित करते हुए भारत में मनोरंजन को फिर से परिभाषित किया।
फिल्म में डायलॉग ‘जय’-‘वीरू’ के हो या ‘बसंती’ के, ‘गब्बर’ के हो या ‘ठाकुर’ के आज भी उन डायलॉग्स को खूब पसंद किया जाता है। ‘शोले’ फिल्म से जुड़ा राज एक्टर और डायरेक्टर सचिन पिलगांवकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खोला। उन्होंने बताया कि रमेश सिप्पी सिर्फ तीन स्टार्स को शूट करने के लिए सेट पर पहुंचते थे। क्या है शोले से जुड़ा ये किस्सा, चलिए आपको बताते हैं। सचिन पिलगांवकर कई फिल्मों में पर्दे के आगे और पीछे दोनों जगह नजर आ चुके हैं। कुनाल विजयकर के साथ बात करते हुए उन्होंने 49 साल पुराने किस्सों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि ‘शोले’ के लिए रमेश सिप्पी ने कुछ एक्शन सीक्वेंस करने के लिए दूसरी यूनिट रखने का फैसला किया, जिसमें मेन स्टार्स नहीं थे। ये सिर्फ पासिंग शॉट थे। इसके लिए, उन्होंने स्टंट फिल्मों के निर्देशक मोहम्मद अली भाई को रखा था। वह एक फेमस स्टंट फिल्म निर्माता थे और उनके साथ एक एक्शन निर्देशक अजीम भाई थे।
इसके बाद में हॉलीवुड से दो लोगों को बुलाया गया, जिम और जेरी। वह (रमेश) चाहते थे कि उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए दो व्यक्ति हों क्योंकि ये लोग दूसरे देशों से आए थे। उन्हें फिल्म के बारे में कैसे पता चलेगा कि क्या हो रहा है। उस समय, यूनिट में केवल दो बेकार लोग थे। एक अमजद खान और दूसरा मैं था। इसलिए इसके लिए हमें चुना गया। उन्होंने आगे बताया कि मेरे और अमजद खान के डायरेक्शन में रुचि के बारे मे रमेश सिप्पी जानते थे। इसलिए उन्होंने हमें जिम और जेरी का प्रतिनिधित्व करने के लिए लगा दिया। सचिन पिलगांवकर ने बताया कि डायरेक्टर रमेश सिप्पी केवल धर्मेंद्र, संजीव कुमार और अमिताभ बच्चन के सीन को शूट करने आते थे और हम बाकी के शूट को हैंडल करते थे। सचिन पिलगांवकर ने ‘शोले’ में ट्रेन वाले एक शूट की बीटीएस स्टोरी शेयर की।
उन्होंने फिल्म का आइकॉनिक रॉबरी सीन के शूट का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जिम और जेरी इस सीन को सामने से लेना चाहते थे और मुझे लगता था अगर साइड से शूट करेंगे तो ज्यादा अच्छा आएगा। हम दोनों का बातों को सुनने के बाद अमजद खान ने कहा कि हमारे पास दो कैमरे हैं, तो क्यों न दोनों तरह से शूट कर लिया जाए। बता दें कि ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की उन फिल्मों में से एक है, जिसने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। साल 1975 में फिल्म रिलीज हुई थी।
पसंदीदा खाने की झलक साझा की पूजा हेगड़े ने
29 Sep, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपने पसंदीदा खाने की झलक साझा की। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक स्वादिष्ट थाली के दर्शन कराए जिसका सीधा संबंध अपनी आत्मा से बताया! पूजा हेगडे के इंस्टाग्राम पर 27.4 मिलियन फॉलोअर्स है।
साउथ इंडियन थाली वाली तस्वीर के साथ लिखा, खाना जो सीधे मेरी आत्मा में उतर जाता है। खाने को विशाल केले के पत्ते पर रखा गया था, जिस पर वड़ा, चावल, सांभर, चटनी, नारियल की चटनी, अचार और अन्य दक्षिण भारतीय व्यंजन थे। अभिनेत्री सूर्या की फिल्म सूर्या 44 (संभावित शीर्षक ) की शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन जिगरथंडा डबलएक्स के प्रसिद्ध निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज कर रहे हैं। फिलहाल, फिल्म निर्माता ने सारी जानकारी गुप्त रखी है और प्रशंसक सूर्या की दूसरी बड़ी रिलीज कंगुवा से पहले एक बड़ी अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सिरुथाई शिवा कर रहे हैं। फिल्म14 नवंबर, 2024 को बड़े पैमाने पर अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। सूर्या 44 के अलावा, उन्होंने हाल ही में देवा की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह शाहिद कपूर और पावेल गुलाटी के साथ काम कर रही हैं। शाहिद और पावेल दोनों ही फिल्म में पुलिस की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन जाने माने मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है और इसका निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। देवा 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। पूजा तड़प फेम अभिनेता अहान शेट्टी के साथ सनकी नामक एक एक्शन-थ्रिलर में भी नजर आएंगी, जिसका निर्देशन यासिर जाह और अदनान ए शेख करेंगे।
पूजा, जो 2010 में आई एम शी-मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में दूसरी रनर-अप थीं, ने 2012 में तमिल फिल्म मुगामूडी से अपने अभिनय यात्रा शुरू की। उनकी पहली तेलुगू रिलीज 2014 में ओका लैला कोसम थी, जिसमें नागा चैतन्य थे। उन्होंने 2016 में पीरियड एक्शन फिल्म मोहनजोदड़ो से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसे आशुतोष गोवारिकर ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे और यह प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित थी।
रणबीर कपूर के बर्थडे पर राहा की क्यूट एंट्री: पापा की उंगली पकड़े तबेले में टहलते हुए
28 Sep, 2024 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। उनका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है। ऐसे में उनसे जुड़ी खूबसूरत यादों को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं आलिया भट्ट अक्सर रणबीर से जुड़े पोस्ट कर उनके चाहने वालों का दिन बना देती हैं। हाल ही में, एक बार जिगरा (Jigra) एक्ट्रेस ने पति के साथ अपनी लाडली बेटी की अनदेखी फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस का दिल चुराने के लिए काफी है।
42 साल के हुए रणबीर कपूर
दरअसल, 28 सितंबर 2024 को रणबीर कपूर अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने यह खास दिन अपनी बीवी आलिया और बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के साथ सेलिब्रेट किया है, जिसकी झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दिखाई हैं।
पेड़ को हग करते दिखे पापा-बेटी
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर की ढेर सारी प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में वह, आलिया और राहा तीनों एक पेड़ को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया ने जहां अपनी आंखें बंद कर रखी हैं, दूसरी ओर रणबीर अपनी प्रिंसेस को एक टक निहार रहे हैं। जबकि राहा की नजर तो कैमरे पर टिकी हुई है।
तबेला में घूमीं राहा
दूसरी फोटो डिज्नीलैंड (Disneyland) की है। नन्ही राहा अपने पापा की गोद में बैठ डिज्नीलैंड घूमती नजर आ रही हैं। एक फोटो में आलिया, रणबीर कपूर की गोद में बैठकर खिल-खिलाकर हंस रही हैं। तीसरी फोटो में राहा पापा के साथ तबेले में घोड़े को निहारती हुई नजर आ रही हैं।
आलिया भट्ट ने लुटाया प्यार
एक तस्वीर में आलिया भट्ट ने कॉफी और आखिरी में फोटो कार्ड और बलून दिखाया है, जिसमें हैप्पी बर्थडे रणबीर लिखा हुआ है इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "कभी-कभी आपको सिर्फ एक बड़े से हग की जरूरत होती है ताकि आप जिंदगी को महसूस कर सकें। हैप्पी बर्थडे बेबी।" अर्जुन कपूर से नीतू कपूर तक ने इन फोटोज को पसंद किया है।
प्रारंभिक आलोचना और पूर्वधारणाएं: जान्हवी कपूर का शुरुआती करियर
28 Sep, 2024 04:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) वो स्टार किड हैं, जिनकी झोली फिल्मों से हमेशा भरी रही है। साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जाह्नवी इस साल बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं।
बीते महीने जहां उनकी फिल्म 'उलझ' रिलीज हुई थी, वहीं इस महीने उनकी मूवी देवरा: पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। जूनियर एनटीआर के अपोजिट एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। एक तरफ जहां 'थंगम' बनकर वह सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'सुहाना' बनकर भी वह छा गई हैं।
उलझ देखने के बाद फैंस के बदले विचार
जाह्नवी कपूर को उनके अभिनय के लिए हमेशा ही ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है। लोगों ने उन्हें 'एक्सप्रेशनलेस' से लेकर प्लास्टिक सर्जरी तक काफी कुछ कहकर ट्रोल किया, लेकिन 'धड़क' एक्ट्रेस अपना काम करती गईं और लगता है कि उनके अभिनय को लेकर अब लोगों के विचार बदल रहे हैं।
दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे उलझ पसंद आई, ये परफेक्ट फिल्म नहीं है, लेकिन बहुत अच्छी है। जो जाह्नवी कपूर को इसलिए ट्रोल करते हैं कि उनके पास सिर्फ फिजिकल अपीरियंस है, एक्टिंग नहीं आती, उन्हें निश्चित तौर पर ये फिल्म देखनी ही चाहिए। आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म ने 2 अगस्त को सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था के साथ टक्कर ली थी। 35 करोड़ के बजट में बनी उलझ ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 11 करोड़ का बिजनेस किया था।
जया बच्चन का ऐश्वर्या पर बयान, क्या है रिश्ते की सच्चाई?
28 Sep, 2024 02:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऐश्वर्या राय को लेकर बीते दिनों से खबर आ रही है कि उनकी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल मची है. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों के वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसकी पक्की खबर किसी को नहीं है. तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या एक के बाद एक इवेंट अटेंड करती हुई नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को हर इवेंट में अपने साथ ले जाने को लेकर काफी ट्रोल भी हो रही हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें जया अपने और ऐश के रिश्ते पर बात करती हुई नजर आ रही हैं.
बहू और बेटी में फर्क
जया बच्चन का वायरल वीडियो काफी पुराना है. इस क्लिप में जया कहती हैं कि बेटी और बहू में फर्क. मां के तौर पर मैं बहुत स्ट्रिक्ट हूं. तभी जया से पूछा जाता है कि आप सास के तौर पर भी क्या इतनी ही स्ट्रिक्ट हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए जया कहती हैं, लेकिन वो मेरी बेटी नहीं है, वो मेरी बहू है. जया के इस अधूरे जवाब पर कुछ यूजर्स अपनी सहमति जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी ऐश को बेटी माना ही नहीं. एक यूजर ने लिखा, सब सास ऐसी ही होती हैं, चाहे वो सेलिब्रिटी ही की क्यों न हो.
क्यों नजर नहीं आतीं ऐश्वर्या बच्चन परिवार में?
बीते काफी दिनों में सोशल मीडिया पर कई तरह के आर्टिकल छपे हैं. कई खबरों में ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के रिश्ते के बारे में भी लिखा गया है. कई बार देखा गया है कि जब पूरा बच्चन परिवार एक साथ नजर आता है, तो ऐश्वर्या और उनकी बेटी उस परिवार में शामिल नहीं होती हैं. जया अपनी बहू के साथ बेहद कम और बेटी श्वेता बच्चन के साथ ज्यादा नजर आती हैं. श्वेता को अक्सर अपनी फैमली के साथ स्पॉट किया जाता है.
ऐश्वर्या को बताया परिवार के लिए परफेक्ट
एक वक्त ऐसा भी था कि जब जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय की काफी तारीफ भी की थी. जया का कहना था कि ऐश्वर्या उनकी फैमली में पूरी तरह फिट बैठती हैं. उन्हें बड़ों और छोटों का सम्मान करना आता है. ऐश्वर्या उनके परिवार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. इतना ही नहीं कई इवेंट्स पर जया और ऐश्वर्या के बीच की बॉन्डिंग भी देखी गई थी. ऐश्वर्या को उनकी सासु मां की साड़ी में भी कैप्चर किया गया था.
श्रद्धा कपूर की "स्त्री 2" का जलवा, जान्हवी कपूर की "देवरा" पर भारी
28 Sep, 2024 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई की है, लेकिन हिंदी मार्केट में इसका रंग फीका ही रहा. जान्हवी और सैफ के होने के बावजूद फिल्म 10 करोड़ रुपये के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी. वहीं, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने 44वें दिन भी अच्छी कमाई की है.
‘देवरा’ की पहली दिन की कमाई
देवरा: पार्ट 1 ने शुक्रवार को पहले दिन टोटल 82.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. पर हिंदी में फिल्म महज़ 7.5 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी है. इसने सबसे ज्यादा 73.25 करोड़ रुपये तेलुगु से कमाए हैं. फिल्म के कन्नड़ वर्जन ने 35 लाख रुपये, तमिल ने एक करोड़ रुपये और मलयालम ने 40 लाख रुपये का बिज़नेस किया है. फिल्म को लेकर जिस तरह का बज़ था, उससे माना जा रहा था कि ये हिंदी में भी बंपर ओपनिंग हासिल करेगी. पर ऐसा हुआ नहीं है.
‘स्त्री 2’ की कमाई पर ‘देवरा’ का नहीं पड़ा कोई असर
श्रद्धा की ‘स्त्री 2’ ने 44वें दिन 90 लाख रुपये का बिज़नेस किया है. पहली नज़र में आपको ये कमाई कम लग सकती है, पर ये कम है नहीं. दरअसल ‘स्त्री 2’ का ये सातवां हफ्ता है. ऊपर से देवरा की रिलीज़ के बाद माना जा रहा था कि ‘स्त्री 2’ के लिए 10 लाख भी कमाना मुश्किल हो जाएगा. देवरा एक बड़े बजट की फिल्म है और इसकी स्टारकास्ट भी बड़ी है. मगर इन तमाम बातों को ‘स्त्री 2’ ने गलत साबित किया और उम्मीद से काफी अच्छी कमाई की है.
पहले पार्ट को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
देवरा निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है. ये फिल्म दो पार्ट में बनाई जाएगी. फिलहाल इसका पहला पार्ट ही आया है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और समीक्षकों ने भी इसे ठीक ठाक नंबर दिए हैं. वहीं, ‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में हैं. ‘स्त्री 2’ अब तक वर्ल्डवाइड 829 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है.