मनोरंजन
"Bhool Bhulaiyaa 3" का ट्रेलर रिलीज, माधुरी दीक्षित का मंजुलिका अवतार
9 Oct, 2024 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉरर और कॉमेडी से भरपूर निर्देशक अनीस बज्मी की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Bhool Bhulaiyaa 3' से एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और डराने के लिए तैयार हैं। इसके ट्रेलर का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और अब यह इंतजार खत्म हो चुका है। 'Bhool Bhulaiyaa 3' का ट्रेलर आउट कर दिया गया है।
'Bhool Bhulaiyaa 3' का ट्रेलर जयपुर में लॉन्च
'Bhool Bhulaiyaa 3' का ट्रेलर जयपुर के राज मंदिर में लॉन्च किया गया है। एक बार फिर रुह बाबा बन Kartik Aaryan उस भूतिया हवेली से भूत को भगाने और कुछ अनसुलझे राज को सुलझाते दिखेंगे। ट्रेलर में मंजुलिका बनीं Vidya Balan का खौफनाक रूप देखने लायक है। 'Bhool Bhulaiyaa' फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट की ही तरह इस पार्ट में भी विद्या का डरावना रूप देखने को मिलेगा। इसके अलावा ट्रेलर में तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक के रोमांटिक एंगल ने भी ध्यान खींचा है।
'Bhool Bhulaiyaa 3' में माधुरी दीक्षित बनीं नई मंजुलिका
ट्रेलर में Madhuri Dixit सरप्राइज एलिमेंट बनकर सामने आई हैं। वह इस फिल्म की नई मंजुलिका हैं। यानी इस बार एक नहीं, दो-दो मंजुलिका का सामना रूह बाबा करते देखे जाएंगे। वहीं, फिल्म में दोनों एक्ट्रेस का डांस नंबर भी है।
15 साल बाद लौटी 'Bhool Bhulaiyaa 2'
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2007 में आई थी। इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। वहीं, 15 साल बाद यानी 2022 में 'Bhool Bhulaiyaa 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था और वही इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट के भी निर्देशक हैं। 2022 में आई Bhool Bhulaiyaa 2 फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। 'Bhool Bhulaiyaa 2' ऐसे वक्त में रिलीज हुई थी, जब बॉलीवुड की बाकी सारी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। न सिर्फ ये मूवी हिट हुई, बल्कि इसके लिए कार्तिक आर्यन को 68वें फिल्मफेयर पुरस्कार में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा'
9 Oct, 2024 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म 'वेदा' इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। करीब दो महीने बाद फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर दुनियाभर में होगा। आइए जान लेते हैं तारीख और ठिकाना...
यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। जी5 ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर इस फिल्म के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की जानकारी साझा की है। इसमें लिखा है कि फिल्म कल 10 अक्तूबर को जी 5 पर आ रही है। जॉन की यह एक्शन पैक्ड फिल्म है। इसमें अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और आशीष विद्यार्थी जैसे सितारे भी हैं।
फिल्म 'वेदा' एक असल जिंदगी की घटना पर आधारित बताई जाती है। यह मजबूत इरादों वाली एक दलित महिला की जिंदगी पर बनी है, जाति आधारित क्राइम और अन्नाय के खिलाफ आवाज उठाती है। दशहरा के अवसर पर फैंस इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
इस फिल्म में जॉन अब्राहम मेज अभिमन्यु कंवर की भूमिका में हैं। वहीं, दलित महिला वेदा की भूमिका में शरवरी हैं। दोनों मिलकर सामाजिक चुनौतियों से लोहा लेते हैं। अभिषेक बनर्जी नेगेटिव किरदार में हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में ओटीटी पर आ रही है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'वेदा' का मुकाबला श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' से रहा था। स्त्री 2 के सामने इस फिल्म को दर्शकों ने तवज्जो नहीं दी और इसका कारोबार प्रभावित हुआ। अब जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है तो देखना होगा दर्शकों को यह कैसी लगेगी।
मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता टीपी माधवन का 88 साल की उम्र में हुआ निधन
9 Oct, 2024 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता टीपी माधवन का आज बुधवार 9 अक्तूबर को कोल्लम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता पेट से संबंधित बीमारियों के कारण वेंटिलेटर पर थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 10 अक्तूबर को तिरुवनंतपुरम के शांति कवदम में होगा।
बीमारी के बाद अभिनय से बनाई दूरी
टीपी माधवन के परिवार में अब उनके बेटे राजा कृष्ण मेनन और बेटी देविका हैं। अभिनेता ने अपने अंतिम दिन पठानपुरम के गांधी भवन में बिताए। कुछ साल पहले माधवन को भूलने की बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने अपना अभिनय करियर खत्म कर दिया था। इतना ही नहीं, वह 2015 से स्ट्रोक का इलाज भी करवा रहे थे।
600 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
रिपोर्ट के अनुसार, टीपी माधवन प्रसिद्ध प्रोफेसर एनपी पिल्लई के बेटे थे, जिनके पास समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री थी। अभिनय करियर से पहले उन्होंने कोलकाता और मुंबई में विज्ञापन व्यवसाय चलाया। अभिनेता ने 40 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू किया। उनकी पहली डेब्यू फिल्म रागम थी, जो 1975 में रिलीज हुई थी। अपने सफल करियर के दौरान उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। माधवन ने अपने करियर की शुरुआत एक खलनायक के तौर पर की थी, लेकिन बाद में वे हास्य भूमिकाओं में आ गए और अपने अविश्वसनीय अभिनय के लिए मशहूर हो गए।
टीवी शोज का भी हिस्सा रहे अभिनेता
इसके अलावा भूलने की बीमारी से पीड़ित होने से पहले टीपी माधवन कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी दिखाई दिए थे। भारतीय फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें प्रेम नजीर और रामू करायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टीपी माधवन को भारतीय सेना के लिए भी चुना गया था। हालांकि, हाथ में फ्रैक्चर के कारण उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा। अभिनय के अलावा अनुभवी अभिनेता ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के पहले महासचिव के रूप में भी काम किया।
शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ीं, मुजफ्फरपुर कोर्ट में दायर परिवाद पर सुनवाई
9 Oct, 2024 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व अन्य के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर के कोर्ट में मंगलवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दाखिल किया है। इसमें मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एक ज्वेलर्स के प्रोपराइटर टीएम कल्याण व कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याण को भी आरोपित बनाया है।
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दायर किया परिवाद
परिवाद में ज्वेलर्स शोरूम के उद्घाटन के दौरान कलमबाग चौक के निकट जाम करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 11 नवंबर की तिथि तय की गई है। परिवाद में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा है कि कलमबाग चौक के निकट सात अक्टूबर की शाम छह से आठ बजे के बीच एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन था।
इसके लिए शोरूम के मालिक ने फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बुलाया था। इसका प्रचार ज्वेलर्स के ब्रांड एंबेस्डर अमिताभ बच्चन कर रहे थे। इस कार्यक्रम की अनुमति जिलाधिकारी ने दी थी। कलमबाग रोड से काफी लोगों का आना-जाना होता है। कार्यक्रम के कारण कलमबाग रोड व चौक जाम कर दिया गया।
आरोपियों ने जान-बूझकर ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर दिया
आरोप लगाया कि आरोपितों से सोची-समझी साजिश के तहत इस दौरान यहां ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर दिया। जिससे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिवक्ता ने कहा है कि वे भी इस जाम में फंसे रहे। इससे उनके आवश्यक कार्य का नुकसान हुआ और उनकी तबीयत खराब हो गई। इसकी सूचना उन्होंने काजीमोहम्मदपुर थाना को दी।
इन दिग्गजों के खिलाफ भी मुजफ्फरपुर में दर्ज हो चुका है मुकदमा
संघ प्रमुख मोहन भागवत के द्वार जाति को लेकर दिये गये बयान को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था
बालाजी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वाई सुब्बा रेड्डी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया था
फिल्म स्टार सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है।
Pushpa 2 की रिलीज़ डेट में बदलाव, 6 दिसंबर से पहले हो सकती रिलीज?
8 Oct, 2024 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Pushpa 2 साल की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है. इस फिल्म का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है. कई सर्वे हुए, जिनमें ये कहा गया कि ‘पुष्पा 2’ साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म है. Allu Arjun इस साल के एंड में थिएटर्स को उत्सव में बदलने की तैयारी कर चुके हैं. फिल्म की रिलीज डेट 6 दिसंबर है. पर अब खबर आ रही है कि इसमें कुछ बदलाव हो सकता है. कहा जा रहा है ये फिल्म 6 दिसंबर के पहले ही रिलीज हो सकती है.
पहले भी बदली है ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट
पुष्पा 2 पहले 15 अगस्त 2024 को रिलीज होनी थी. इस दिन ‘सिंगम अगेन’ भी आनी थी. पहले ‘सिंघम अगेन’ को आगे बढ़ाया गया. इसकी रिलीज डेट 1 नवंबर रखी गई. इसके कुछ दिन बाद ‘पुष्पा 2’ की भी रिलीज डेट बदलने की घोषणा हो गई. कहा गया इसे अक्टूबर में लाया जा सकता है. फिर फाइनल डेट आई 6 दिसंबर. अभी तक हमें यही पता है कि फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
क्या एक दिन पहले आएगी ‘पुष्पा 2’?
रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव हो सकता है. लेकिन ये कोई बड़ा बदलाव नहीं है. फिल्म को एक दिन पहले रिलीज करने की बात चल रही है. यानी फिल्म अब 5 दिसंबर को आ सकती है. लेकिन मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है. फिल्म को प्रीपोन किए जाने का कोई कारण भी नहीं सामने आया है. हो सकता है मेकर्स फिल्म को शुक्रवार की जगह गुरुवार को रिलीज करना चाहते हैं, ताकि इसे 3 दिन की जगह 4 दिन का एक्सटेंडेड वीकेन्ड मिल सके. ताकि फिल्म और ज़्यादा पैसा पीट सके. बहरहाल जब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं होता, तब तक कुछ नहीं होगा.
कब आएगा Allu Arjun की फिल्म ट्रेलर?
‘पुष्पा 2’ का टीज़र रिलीज हो चुका है. इसका ट्रेलर भी नवंबर के दूसरे सप्ताह में आने की बात कही जा रही है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ही ढंग से इसका प्रमोशन शुरू होगा. देखते हैं ट्रेलर कैसा माहौल सेट करता है. ‘पुष्पा 2’ का क्लैश विकी कौशल की ‘छावा’ से हो रहा है. ये फिल्म भी 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म 'अल्फा' में Shah Rukh Khan की सरप्राइज एन्ट्री?
8 Oct, 2024 04:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Alia Bhatt के लिए बीते कुछ साल जबरदस्त रहे हैं. वो इस वक्त डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं. जल्द उनकी ‘जिगरा’ आने वाली है, जिसके प्रमोशंस में वो फिलहाल बिजी हैं. इसके बाद जिन दो फिल्मों पर वो काम करने वाली हैं, वो है- अल्फा और लव एंड वॉर. एक फिल्म पर काम वो काफी वक्त पहले ही शुरू कर चुकी हैं. वहीं, इसे कंप्लीट करने के बाद जल्द ही ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग शुरू कर देंगी. यह YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल स्पाई फिल्म है. इस पिक्चर में आलिया भट्ट स्पाई का रोल करेंगी. बीते दिनों कश्मीर में फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जहां शरवरी वाघ भी उनके साथ मौजूद थीं. अब कहा जा रहा है कि शाहरुख खान उर्फ पठान का इस फिल्म में कैमियो हो सकता है.
‘अल्फा’ में शाहरुख खान का कैमियो होगा?
जब शुरुआत में ‘अल्फा’ पर काम शुरू हुआ था, तब ऐसी खबरें थी कि शाहरुख खान फिल्म में आलिया भट्ट के मेंटॉर का किरदार निभाएंगे. हालांकि, फिल्म के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म में ऋतिक रोशन यानी कबीर के कैमियो की खबरें आ गई. ऐसा कहा गया कि साल 2025 में ‘वॉर 2’ रिलीज होने वाली है. ऐसे में कबीर ही आलिया भट्ट की फिल्म में कैमियो करेगा. पर क्योंकि वो इस वक्त कियारा आडवाणी के साथ ‘वॉर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं, तो ऐसे में चांसेस कम है कि वो ही आलिया भट्ट की फिल्म में कैमियो कर पाए.
'अल्फा' में शाहरुख खान का सरप्राइज कैमियो
हाल ही में छपी रिपोर्ट से पता लगा कि, फिल्म में शाहरुख खान का सरप्राइज कैमियो हो सकता है. अगर शाहरुख खान ‘पठान’ बनकर फिल्म में एंट्री करते हैं, तो यह फैन्स के लिए एक बड़ा पल होगा. दरअसल बीता साल उनके लिए काफी बढ़िया रहा था. तीन फिल्में आईं, जिसमें से ‘पठान’ और ‘जवान’ ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इससे पहले उन्होंने ‘टाइगर 3’ में कैमियो किया था, जिसमें वो टाइगर की मदद करते दिखाई दिए थे. हालांकि, अबतक मेकर्स की तरफ से भी कंफर्म नहीं किया गया है कि वो शाहरुख खान का फिल्म में कैमियो रखने वाले हैं या नहीं.
दीपिका ने बेटी के जन्म के बाद शेयर किया पहला पोस्ट, 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन में आईं नजर
8 Oct, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस बार दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर डबल धमाका होने जा रहा है। एक तरफ 'भूल भुलैया 3' आ रही है तो दूसरी तरफ 'सिंघम अगेन' भी दिवाली पर रिलीज हो रही है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म में दीपिका पादुकोण ने 'लेडी सिंघम' बनकर एंट्री ली है। कल सोमवार को जारी हुए ट्रेलर में उनका अंदाज देखने लायक रहा। दीपिका ने अब इस फिल्म के प्रचार के लिए भी कमर कस ली है।
एक महीने की हुईं दीपिका की बेबी गर्ल
दीपिका पादुकोण बीते महीने मां बनी हैं। आज उनकी बिटिया पूरे एक महीने की हो गई हैं। अभिनेत्री ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से दीपिका ने आज पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। दीपिका ने फिल्म का ट्रेलर साझा कर दर्शकों को रिलीज डेट की याद दिलाई है। दीपिका इंस्टा स्टोरी पर तो लगातार अपडेट साझा कर रही थीं, लेकिन अपनी किसी फिल्म से जुड़ा पोस्ट उन्होंने पूरे एक महीने बाद आज साझा किया है।
फैंस ने जताई खुशी
'सिंघम अगेन' का ट्रेलर साझा कर दीपिका ने लिखा है, 'फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है'। दीपिका का पोस्ट देखने के बाद फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। 'लेडी सिंघम' के उनके किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म 'सिंघम अगेन' में काम करने को लेकर करीना कपूर ने कहा.....
7 Oct, 2024 05:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'सिंघम अगेन' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार प्रशंसकों के लिए रिलीज हो गया है। एक्शन और ड्रामा के शानदार कॉम्बो से साथ इस ट्रेलर में रामायण का एक दिलचस्प मोड़ भी दिखाया गया है। रोहित शेट्टी की फिल्म का लंबे समय से दर्शकों को इंतजार रहा है। फिल्म का ट्रेलर मुंबई में भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। इस दौरान करीना कपूर ने कहा कि यह फिल्म उनके बगैर अधूरी थी। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने और क्या कहा है।
करीना ने खुद को बताया जरूरी
फिल्म में करीना कपूर एक बार फिर अवनी के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "रामायण में सीता न हो ऐसे हो नहीं सकता, रोहित शेट्टी की फिल्म में करीना कपूर न हो कभी ऐसा नहीं हो सकता।" बता दें कि अभिनेत्री 'गोलमाल रिटर्न्स' से लेकर 'सिंघम रिटर्न्स' और अब 'सिंघम अगेन' तक शेट्टी की अधिकांश फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
रोहित शेट्टी का किया धन्यवाद
करीना ने आगे बताया, "बहुत-बहुत धन्यवाद, जाहिर तौर पर, रोहित और अजय को हमेशा मेरा समर्थन करने के लिए और मुझे इस पुरुष-केंद्रित फिल्म में हमेशा विशेष भूमिका देने के लिए। इसके अलावा इस फिल्म में सीता मां का प्रतिनिधित्व करने के लिए, मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।"
फिल्म के कलाकारों के लिए कही यह बात
उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा, "रोहित और अजय हमेशा मेरे पसंदीदा रहेंगे। मुझे लगता है कि मेरे सारे फैंस और हर कोई यह जानता है। इसलिए टाइगर, रणवीर और मेरे प्यारे दोस्त अर्जुन और अक्षय जैसे बाकी कलाकारों के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं सबसे बहुत प्यार करती हूं।"
इन सितारों से सजी है फिल्म
बात करें 'सिंघम अगेन' की तो फिल्म में दीपिका शक्ति शेट्टी के रूप में नजर आएंगी, जो 'कॉप यूनिवर्स' की पहली महिला हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रणवीर 'सिम्बा' के रूप में अपनी भूमिका को फिर से दोहराएंगे। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे कलाकार भी हैं।
तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक की शानदार वापसी: नए प्रोजेक्ट का किया ऐलान
7 Oct, 2024 04:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो चुके हैं. इस कपल ने कुछ समय पहले ही अपने अलग होने की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की थी. तलाक की अनाउंसमेंट से पहले नताशा बेटे को लेकर अपने होमटाउन चली गई थीं. तलाक के कई महीनों बाद नताशा इंडिया वापस आ चुकी हैं और अब इससे बाहर आकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. हार्दिक से अलग होने के बाद अब नताशा ने अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने म्यूजिक वीडियो से पहला लुक भी शेयर कर दिया है.
नताशा जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. उनकी इस वीडियो का नाम तेरे करके है. वो पोस्टर में सिंगर प्रीत इंदर के साथ नजर आ रही हैं. नताशा का लुक लोगों को काफी पसंद आरहा है.
नताशा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- तेरे करके की बीट पर नाचने के लिए तैयार हो जाइए. कल टीजर रिलीज होने जा रहा है. नताशा को लंबे समय के बाद किसी म्यूजिक वीडियो में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
बच्चे के लिए कर रही है काम
नताशा के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-वो अब अपने बच्चे के लिए काम कर रही है. स्ट्रॉन्ग लेडी. वहीं दूसरे ने लिखा-हार्ड वर्किंग मदर. बहुत सारी बधाई. कीप रॉकिंग. एक ने लिखा- बेस्ट ऑफ लक नताशा, खुश हूं आपको इंडस्ट्री में वापस देखकर.
कुणाल ने किया रिएक्ट
नताशा के पोस्ट पर हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल के कमेंट ने लोगों की अटेंशन अपनी तरफ खींची है. कुणाल ने नताशा के पोस्ट पर हार्ट इमोजी पोस्ट की. रिपोर्ट के मुताबिक नताशा अब अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाना चाहती हैं और यही वजह है कि वह भारत लौटी हैं. हाल ही में उन्हें चंडीगढ़ में एक डांस नंबर की शूटिंग करते हुए देखा गया और हार्दिक से अलग होने के बाद यह उनका पहला प्रोजेक्ट होगा. वह अब अपने काम को लेकर बहुत सिलेक्टिव हो गई हैं और हाल के दिनों में सामने आए सबसे बेहतरीन डांस नंबरों में से एक बनाने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगा रही हैं.
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
7 Oct, 2024 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन की फिल्म सिंघनम अगेन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं. रिलीज होने के दिन जितने कम होते जा रहे हैं उतना ही एक्साइटमेंट लोगों में भी बढ़ता जा रहा है. दिवाली पर धमाका करने से पहले आज मेकर्स ने एक और धमाका कर दिया है. सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ लॉन्च
सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च का इवेंट इस साल के सबसे बड़े इवेंट में से एक है. ये नीता मुकेश अंंबानी कल्चलर सेंटर में हुआ है. जहां पर मीडिया के साथ सितारों के फैंस भी शामिल हुए हैं. अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करके धमाल मचा दिया है. अक्षय ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा-अक्खी पब्लिक को मालूम है कौन कौन आने वाला है! इस दिवाली को अपने योद्धाओं के साथ मनाएं! सिंगम अगेन ट्रेलर अब आ गया है.
रामायण से इंस्पायर है कहानी
सिंघम अगेन की कहानी रामायण से इंस्पायर है. ट्रेलर से झलक मिली है कि अजय देवगन अपनी सीता के लिए लंका जलाने निकलते हैं. एक्शन-पैक्ड फिल्म में लेडी सिंघम का दमदार रोल भी देखने को मिलेगा.
चार मिनट 58 सेकेंड का है ट्रेलर
सिंघम अगेन के ट्रेलर ने इतिहास रच दिया है. ये ट्रेलर चार मिनट 58 सेकेंड का है और इसी के साथ ये हिंदी सिनेमा का अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर है. बता दें कि सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में इस बार विलेन कोई और नहीं बल्कि अर्जुन कपूर हैं. उनका जब लुक आया था विलेन के किरदार में तभी से लोग इंप्रेस हो गए थे.
बता दें सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवरस की फिल्म है. इस सीरीज की शुरुआत साल 2011 में आई सिंघम से हुई थी. उसके बाद वो 2014 में सिंघम रिटर्न्स भी लेकर आए थे. उसके बाद से रोहित शेट्टी के कॉप वर्ल्ड में सूर्यवंशी, सिंबा भी शामिल हो चुकी हैं. इन सभी फिल्मों में सारे लीड एक्टर पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे. हर फिल्म में लीड एक्टर के ईमानदार पुलिस अफसर बना था जो भ्रष्टाचारियों को भूल चखाते हुए नजर आया था.
पैरालंपिक खिलाडियों के आयुष्मान ने बढाये हौंसले
6 Oct, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा और नवदीप सिंह की देश के प्रति उनकी सेवा और सम्मान दिलाने के लिए सराहना की है। हाल ही में, एक पुरस्कार समारोह में जब डबल गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा को अपना पुरस्कार मिला।
उन्होंने पाया कि आयुष्मान खुराना भी दर्शकों में हैं, तो उन्होंने उनसे अपनी एक प्रसिद्ध कविता सुनाने का अनुरोध किया। अभिनेता मंच पर दोनों एथलीटों के साथ शामिल हुए और कहा, “आप दोनों वास्तव में दिग्गज हैं। आपने अपने जीवन में जो कुछ देखा है और इन वर्षों में जो हासिल किया है, उससे आप दोनों ने एक महान उपलब्धि हासिल की है। हमें प्रेरित करने के लिए धन्यवाद”। उन्होंने अवनि के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पैरालंपिक विजेताओं के लिए अपनी एक कविता लिखी। उनकी कविता में लिखा है, “ये खिलाड़ी कुछ जिंदगी जीकर, और कई जिंदगी मरकर आये हैं। ये खिलाड़ी कुछ जिंदगी जीकर, और कुछ जिंदगी मरकर आये हैं, हाल ही में विश्वस्तर की श्रृंखला में आगे बढ़कर आये हैं। और जिंदगी की चुनौतियां शिखर पर चढ़ कर आई हैं। ये वो लोग हैं दोस्तों जो किस्मत की लकीरों से लड़कर आये हैं”।
जब कविता का अंग्रेजी में अनुवाद किया गया, तो वह कहती है, “ये वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जीवन का एक हिस्सा जी लिया है और बाकी के लिए संघर्ष किया है और दुनिया के सामने सफलतापूर्वक टॉप पर उभरे हैं. उन्होंने जीवन में चुनौतियों का सामना किया है और उनका डटकर सामना किया है। लेकिन ये वे लोग हैं जिन्होंने अपने भविष्य के लिए संघर्ष किया है और इसे सफलतापूर्वक बदल दिया है।”
इंडस्ट्री में एक्शन के स्तर को ऊंचा उठा दिया वॉर ने
6 Oct, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड फिल्म वॉर ने अपनी भव्यता, कास्टिंग, मनोरंजक कहानी और अभिनय के लिए सुर्खियां बटोरीं। फिल्म में पहले कभी न देखे गए एक्शन सीक्वेंस थे, जिसने वाकई फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन के स्तर को ऊंचा उठा दिया। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर वॉर ने अपनी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए हैं और यह बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्शन फिल्मों में से एक बनी हुई है।
इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड का यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार क्यों कहा जाता है और इसने रोशन की अभिनय क्षमता को भी दर्शाया। बॉलीवुड के दो सबसे दमदार कलाकारों को पहली बार स्क्रीन पर लाने से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले रिकॉर्ड बनाने तक, इस फिल्म की सफलता ने साबित कर दिया कि इसने दुनिया भर के दर्शकों का दिल कैसे जीता। बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार और रोशन के बीच की यह महा-टकराव आज भी बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले सीन्स में से एक है, जो इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित वॉर ने बॉक्स ऑफ़िस के रिकॉर्ड तोड़ दिए और दोनों मुख्य अभिनेताओं की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई। यह बॉलीवुड में एक्शन फ़िल्मों के लिए बेंचमार्क बन गई, जिसने साबित किया कि एक अच्छी स्क्रिप्ट और बेहतरीन अभिनय बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रच सकते हैं। साल 2019 में रिलीज़ हुई इस ब्लॉकबस्टर ने दुनिया भर में ₹475 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की, जिससे यह भारत में साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्म बन गई। अपनी 5वीं सालगिरह पर, टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर सिनेमाघरों में चल रही फ़िल्म का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दर्शकों का उत्साह साफ़ देखा जा सकता है और वे तालियाँ बजाते और चीयर करते नज़र आए।
फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के वीडियो एडिट और पोस्टर के साथ जश्न मनाया। एक फैन ने लिखा, 5 इयर्स ऑफ वॉर वॉट परफेक्ट टू लीड एक्शन फिल्म फ्रॉम एक्शन्स टू एंट्री एंड सॉन्ग्स ऋतिक रॉक्ड एंड टाइगर सरप्राइज्ड मी मोर. ही पुट हिज हार्ट इनटू इट एंड प्लेड 2 करैक्टर एफर्टलेस्ली. दूसरे ने लिखा, 5 इयर्स ऑफ वॉर वन ऑफ द मोस्ट स्टाइलिश स्पाई एक्शन. ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ 5 इयर्स ऑफ वॉर. फैंस के जबरदस्त रिस्पांस फिल्म के स्थायी प्रभाव को उजागर करते हैं।
विवेक अग्निहोत्री द दिल्ली फाइल्स की कर रहे तैयारी
6 Oct, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बालीवुड फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री अब अपनी नई फिल्म द दिल्ली फाइल्स के साथ एक और दिलचस्प कहानी कहने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। अग्निहोत्री और उनकी टीम ने इस फिल्म को खास बनाने के लिए एक लंबी और गहन रिसर्च की है।
उन्होंने प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ फिर से सहयोग किया है, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स की मेकिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने न केवल आलोचकों से सराहना प्राप्त की, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की। अग्रवाल, अपनी कंपनी अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के जरिए, पहले भी ऐतिहासिक कहानियों पर आधारित नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म कार्तिकेय 2 और गुडाचारी का निर्माण कर चुके हैं। द दिल्ली फाइल्स भी इसी तरह की एक विशेष कहानी पेश करने का वादा करती है, और दर्शकों को एक नई दृष्टि से परिचित कराने के लिए तैयार है।
बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, चाहे वह उनके बोल्ड स्टोरी टेलिंग के अंदाज के लिए हो या दर्शकों पर प्रभाव डालने वाली कहानियों के लिए। उन्होंने द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स, और द वैक्सीन वॉर जैसी सफल फिल्में दर्शकों के लिए पेश की है।
साउथ के इस मशहूर अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का निधन
5 Oct, 2024 04:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री की मौत से सभी को जबरदस्त झटका लगा है। दिग्गज अभिनेता राजेंद्र प्रसाद ने आज अपनी बेटी गायत्री को खो दिया। गायत्री को सीने में दर्द की शिकायत थी और उन्हें कल देर रात हैदराबाद के एक कॉर्पोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अभिनेता के घर में मातम का माहौल बना हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर अभिनेता नानी, जूनियर एनटीआर और अन्य सुपरस्टार्स ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया है।
दिल का दौरा पड़ने से निधन
दिग्गज तेलुगु अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का शनिवार, 5 अक्तूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 38 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। उनका इलाज हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में चल रहा था। गायत्री की असामयिक मृत्यु पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने शोक व्यक्त किया है, जिसमें नानी और जूनियर एनटीआर जैसी हस्तियां शामिल है। स्टार्स ने गायत्री की असामयिक मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट का सहारा लिया।
जूनियर एनटीआर ने गायत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया
अभिनेता जूनियर एनटीआर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री जो मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं। उनके निधन की खबर मेरे लिए बहुत दुखद है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।' 'सारिपोधा सानिवरम' अभिनेता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया और इस खबर पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'राजेंद्र प्रसाद और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। यह दिल दहला देने वाली खबर ने मुझे हैरान कर दिया है।'
'कल्कि 2898' में रूमी की भूमिका
राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री अपने पीछे बेटी साई तेजस्विनी को अकेले छोड़ गई हैं जो फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकी हैं। राजेंद्र प्रसाद को हाल ही में 'कल्कि 2898' में रूमी के रूप में देखा गया था। वह 'उत्सवम', 'जलेबी', 'वाल्टेयर वीरय्या', 'अला वैकुंठपुरमुलु' और कई अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं।
Alan Walker के परफॉर्मेंस में अलिया भट्ट की अचानक एंट्री, फैंस हुए हैरान
5 Oct, 2024 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में फिल्मों के जरिए खूब नाम कमाया है। इस समय उनके पास फिल्मों की लाइफ लगी हुई है। वहीं एक्ट्रेस अब राष्ट्रीय के साथ अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने में भी कामयाब हुई हैं। आलिया वैसे भी अब ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं।
ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं आलिया भट्ट
'हार्ट ऑफ स्टोन' के बाद एक बार फिर वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। अब उन्होंने बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान अमेरिकन सिंगर Alan Walker के साथ मंच शेयर किया है। इससे पहले एक्ट्रेस ने लोरियल पेरिस के लिए रैंप वॉक किया था।
'जिगरा' के प्रमोशन के दौरान आलिया ने किया सरप्राइज
अपने वर्ल्ड टूर के लिए इंडिया आए एलन के साथ अचानक आलिया भट्ट को मंच पर देख फैंस सरप्राइज हो गए। इस इवेंट से 'जिगरा' एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में वो नमस्कार बेंगलुरु, सरप्राइज सरप्राइज कहती नजर आईं। वहीं पीछे बैकग्राउंड में चल कुडिए गाना चल रहा होता है। इस दौरान आलिया अपनी फिल्म "जिगरा" को भी प्रमोट करती नजर आईं। अपनी फेवरेट सिंगर को इस तरह मंच पर देखकर फैंस के एक्साइटमेंट का ठिकान नहीं रहा और वो हूटिंग करने लगे।
भाई-बहन के किरदार में आलिया और वेदांग का धमाल
आलिया भट्ट और वेदांग रैना पहली बार फिल्म जिगरा में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में वे भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं। यह जोड़ी पिछले कुछ दिनों से एक्शन से भरपूर थ्रिलर के प्रमोशन में जोर-शोर से लगी हुई है। हाल ही में इसका लेटेस्ट गाना "तेनु संग रखना" रिलीज हुआ था।
11 अक्टूबर को आएगी सिनेमाघरों में
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा" 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी झोली में एक स्पाई थ्रिलर फिल्म भी है। अल्फा में वो शरवरी वाघ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।