मनोरंजन
Singham Again: मुंबई में बच्चों के लिए 11,000 वड़ा पाव बांटकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
15 Oct, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और रोहित शेट्टी "Singham Again" को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक्टर और डायरेक्टर की ये जोड़ी अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में भी जुट गई है. दिवाली पर अजय देवगन अपनी कॉप ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही "Singham Again" की टीम के नाम गिनीज वल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. दरअसल "Singham Again" की टीम ने एक दिन में सबसे ज्यादा वड़ा पाव मंगाने का रिकॉर्ड बनाया है.
"Singham Again" की टीम ने हजारों बच्चों के लिए खाने का इंतजाम किया. अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने फूड डिलीवरी एप "SWIGGY" के साथ मिलकर मुंबई में बच्चों को 11,000 वड़ा पाव बांटे, जिससे एक ही डिलीवरी में सबसे बड़े वड़ा पाव ऑर्डर का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. ये बड़ा ऑर्डर रॉबिन हुड आर्मी के बच्चो के लिए था. ये एक NGO है और ये मुंबई में जगह-जगह पर खाना बांटने का कमा करते हैं.
डिलीवरी बांद्रा, जुहू, अंधेरी ईस्ट, मलाड और बोरीवली के स्कूलों सहित मुंबई की अलग-अलग लोकेशन में बच्चों तक की गई. रोहित शेट्टी ने इस रिकॉर्ड पर बात करते हुए कहा कि, वो और उनकी टीम इस रिकॉर्ड तोड़ डिलीवरी के लिए "SWIGGY" के साथ कौलैब करके काफी खुश हैं. इसके जरिए बच्चों को खाना और खुशी मिला. इस बड़े रिकॉर्ड के बनने का टाइम भी काफी बेतरीन माना जा रहा है. दिवाली पर "Singham Again" रिलीज होने वाली है और उससे पहले ये शानदार रिकॉर्ड बन गया. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें रोहित शेट्टी ने अपने सभी सितारों की झलक दिखाने की कोशिश की. अजय देवगन के अलावा पिक्चर में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे मौजूद हैं.
Pushpa 2 First Review: क्या अल्लू अर्जुन ने फिर से मचाई धूम?
15 Oct, 2024 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
"Pushpa 2" की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. अल्लू अर्जुन की इस पिक्चर का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. ‘Pushpa’ के मेकर्स ने बता दिया है कि इसका फर्स्ट हाफ लॉक हो गया है. माने इंटरवल के पहले का हिस्सा पूरी तरह से जनता के सामने आने के लिए तैयार है. अब इसका रिव्यू भी सामने आ गया है.
सुकुमार की स्क्रिप्ट ने किया DSP को हैरान
DSP ने "Pushpa 2" के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. उन्होंने फिल्म के फर्स्ट हाफ को शानदार बताया है. उनका कहना है कि फिल्म नेक्स्ट लेवल होने वाली है. उनके अनुसार फिल्म कुछ अलग ही होगी. जब उन्होंने फिल्म का फर्स्ट हाफ देखा, तो उनका दिमाग भन्ना गया. उनके शब्द थे, “जिस तरह से इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुकुमार ने लिखी थी, वो कमाल है. जिस तरह से उन्होंने इसका निर्देशन किया, वो भी वाकई हैरान करने वाला था. आइकन स्टार अल्लू अर्जुन अपने जादू से इस फिल्म को नेक्स्ट लेवल पर ले गए हैं. अब DSP ने फिल्म का रिव्यू खराब तो देंगे नहीं. काहे कि ये उनकी ही फिल्म है. उन्होंने इस फिल्म का म्यूजिक बनाया है. फिल्म कैसी होगी, ये तो 6 दिसंबर को ही पता चलेगा. "Pushpa 2" का टीजर अभी आया है. इसका ट्रेलर अभी नहीं आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में ट्रेलर आएगा.
"Pushpa 2" का ट्रेलर मुंबई में होगा लॉन्च
फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया जा सकता है. इसका कारण ये है कि टीम फिल्म के नॉर्थ इंडिया से बढ़िया कमाई की उम्मीद कर रही है, इसलिए ही वो अपने प्रोमोशन कैम्पेन से हिन्दी पट्टी ऑडियंस को लुभाने की पूरी कोशिश करेगी. बाकी पिक्चर आने के बाद ही असली चीज पता चलेगी. इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा राश्मिका मंदाना और फ़हाद फासिल लीड रोल्स में दिखेंगे.
शाहरुख खान के शिक्षक एरिक डिसूजा का निधन, बॉलीवुड और मेघालय में शोक
15 Oct, 2024 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के शिक्षक के रूप में फेमस ब्रदर एरिक डिसूजा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वह एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे. कुछ समय पहले ही एक नेता ने शाहरुख खान से अपने शिक्षक से मिलने की बात कही भी थी. 74 साल एरिक डिसूजा का निधन रविवार को करीब 1.20 बजे हुआ. वास्को के रेजिना मुंडी चर्च परिसर में स्थित शांति निवास में हुआ. कुछ महीने पहले कांग्रेस के एक नेता ने शाहरुख खान से अपने बीमार शिक्षक से मिलने की अपील की थी. डिसूजा पार्किंसन रोग से ग्रस्त थे और चल-फिरने में असमर्थ थे.
मेघालय के मुख्यमंत्री ने एरिक डिसूजा को श्रद्धांजलि दी
दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल और शिलांग के सेंट एडमंड स्कूल में शिक्षक रहे डिसूजा का कई छात्रों के जीवन में अहम योगदान था. दिल्ली में शाहरुख खान के छात्र जीवन में भी उनका योगदान था. एरिक डिसूजा को किंग खान के शिक्षक के रूप में लोग जानते थे. मेघालय के मुख्यमंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “डिसूजा की प्रेरणादायक विरासत उनके परिवार, ‘क्रिश्चियन ब्रदर्स’ और उन अनगिनत लोगों को सांत्वना दे, जिन्हें उन्होंने शिक्षा और करुणा के माध्यम से बदला है. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले.”
गोवा मेडिकल कॉलेज में रखा गया डिसूजा का शव
शांति निवास के कर्मचारी ब्रदर जॉन वीगास ने बताया कि डिसूजा का पार्थिव शरीर बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए मेघालय के उनके पैतृक स्थान शिलांग ले जाया जाएगा. शव फिलहाल गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बम्बोलिम के मुर्दाघर में रखा गया है. डिसूजा उस समय चर्चा में आए थे, जब कांग्रेस नेता ज़ारिटा लैटफ़्लैंग ने जून में अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके शाहरुख से अपने पूर्व शिक्षक से मिलने की अपील की थी. उनका कहना था कि डिसूजा, जिन्हें प्यार से "दसु" कहा जाता था, शाहरुख़ से मिलना चाहते थे.
संडे को फिल्म 'जिगरा' की कमाई में गिरावट, फिर भी 15 करोड़ का आंकड़ा किया पार
14 Oct, 2024 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट स्टारर ‘जिगरा’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ एक एक्शन ड्रामा है जिसमें आलिया ने काफी अलग किरदार निभाया है. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था लेकिन ‘जिगरा’ की ओपनिंग ठंडी रही. हालांकि दूसरे दिन यानी शनिवार को दशहरा की छुट्टी पर फिल्म का कमाई में तेजी भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं ‘जिगरा’ ने रिलीद के तीसरे दिन यानी संड को कितना कलेक्शन किया है.
‘जिगरा’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी की कमाई?
‘जिगरा’ के ट्रेलर के बाद से इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी. फिल्म के बज को देखते हुए लग रहा था कि ‘जिगरा’ सिनेमाघरों मं धमाल मचा देगी. हालांकि रिलीज के पहले दिन फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसकी ओपनिंग काफी ठंडी रही. लेकिन दूसरे दिन ‘जिगरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और इसके कलेक्शन में तेजी देखी गई.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘जिगरा’ ने 4.55 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसर दिन फिल्म की कमाई मं 43.96 फीसदी की तजी आई और इसन 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संड की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
‘जिगरा’ पर भारी पड़ी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
‘जिगरा’ की कमाई में शनिवार को तेजी देखी गई थी लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई एक बार फिर घट गई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. वहीं फिल्म को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से क्लैश करने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वहीं राजकुमार राव की फिल्म ‘जिगरा’ से आगे चल रही है. जहां तीन दिनों में ‘जिगरा’ 15 करोड़ कमा पाई है तो वहीं विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने तीन दिन में 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब देखने वाली बात होगी की वीकडेज में फिल्म कैसा कारोबार कर पाती है.
‘जिगरा’ स्टार कास्ट
वासन बाला निर्देशिक ‘जिगरा’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा वेदांग रैना, शोभिता धूलिपाला, मनोज पाहवा ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी सत्या और उसक भाई अंकुर (वेदांग रैना) के इर्द-गिर्द घूमती है. सत्या अपने भाई के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
मलयालम अभिनेता बाला की गिरफ्तारी, पूर्व पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई
14 Oct, 2024 03:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मलयालम अभिनेता बाला को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसकी वजह से एक बार फिर से लोगों के बीच हलचल मच गई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन मौत और गिरफ्तारी जैसी चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। इसी बीच अब मशहूर अभिनेता बाला उर्फ बालाकुमार को लेकर भी बड़ी खबर आई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पूर्व पत्नी और गायिका अमृता सुरेश की शिकायत के बाद केरल के एर्नाकुलम में कदवंतरा पुलिस ने उन्हें गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तार किया है। साथ ही अभिनेता की 12 साल की बेटी ने भी उन पर आरोप लगाए है।
मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप
मलयालम अभिनेता बाला को एक महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही किशोर न्याय कानूनों के तहत अतिरिक्त आरोप भी लगाए गए हैं। एक्स पत्नी अमृता सुरेश और 12 साल की बेटी की शिकायत के बाद अभिनेता को सोमवार, 14 अक्टूबर को बिना देरी किए हिरासत में ले लिया गया। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि बाला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनका अपमान किया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बाला के नए वीडियो ने उनकी 12 वर्षीय बेटी को नुकसान पहुंचाया है।
बाला और उनके मैनेजर की गिरफ्तारी
अमृता सुरेश ने अपनी शिकायत में आगे ये भी कहा कि अभिनेता उनके और उनकी बेटी के बारे में ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहे हैं। बाला पर किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत आरोप लगाया गया है। मामला 12 अक्टूबर को दर्ज किया गया और बाला के अलावा उनके मैनेजर राजेश को भी हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी अभिनेता बाला के कोच्चि स्थित घर से की गई। अभिनेता बाला और उनके मैनेजर को गैर-जमानती धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले बाला ने आरोप लगाया था कि उनकी पूर्व पत्नी अमृता उन्हें उनकी बेटी अवंतिका से मिलने नहीं दे रही हैं। आरोपों के बाद उनकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता की वजह से उन्हें और उनकी मां को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद से अभिनेता चर्चा में हैं।
कौन हैं मलयालम अभिनेता बाला?
बाला मलयालम और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हैं। उन्होंने तेलुगु सिनेमा से अपना करियर शुरू किया और फिर तमिल सिनेमा में कदम रखा। मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय से जबरदस्त नेम फेम कमाया। 2012 में, उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में 'पुथिया मुखम', 'एन्नु निन्ते मोइदीन', 'पुलिमुरुगन', 'वीरम और लूसिफर' शामिल हैं।
कृति सेनन और काजोल की फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर हुआ रिलीज
14 Oct, 2024 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' के इंतजार की घड़ी आखिरकार समाप्त हो गई है। टीजर के बाद से ही लोगों को इंतजार फिल्म के ट्रेलर को लेकर था। फाइनली आज अपकमिंग मूवी का ट्रेलर भी आउट हो गया है, जिसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी फिल्म दो पत्ती दो जुड़वां बहनों के एक डार्क सीक्रेट पर आधारित है, जो उनकी जिंदगी में एक बुरा मोड़ लेकर आता है। ट्रेलर देख पक्का दर्शक यह फिल्म देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
दो पत्ती का ट्रेलर
दो पत्ती में कृति सेनन ने डबल रोल निभाया है। फिल्म में वह जुड़वां बहन के किरदार में दिखाई देंगी, जो एक-दूसरे की कट्टर दुश्मन हैं। ट्रेलर की शुरुआत काजोल और शहीर शेख यानी ध्रुव सूद से होती है। पुलिस ऑफिसर बनीं काजोल ध्रुव से पूछताछ करती है और किसी एक्सीडेंट के बारे में पूछती है।
फिर बैकस्टोरी में कृति सेनन उर्फ सौम्या की कहानी दिखाई गई है, जो मासूम है और ध्रुव से प्यार करने लगती है। ध्रुव और सौम्या की लव स्टोरी शुरू होती है और उनका अच्छा-खासा रिलेशनशिप चलता है कि तभी एंट्री सौम्या की जुड़वां बहन की होती है।
जुड़वां बहनों का क्या है रहस्य?
सौम्या (कृति सेनन) की जुड़वां बहन ध्रुव को सेड्यूस करती है और अपनी बहन की जिंदगी तबाह करने की कोशिश करती है। तभी कहानी में एक और मोड़ आता है और दोनों जुड़वां बहनों में से कोई एक ध्रुव पर उसे जान से मारने का इल्जाम लगाती है। फिर ध्रुव दोनों बहनों में से किसी एक पर आरोप लगाता है कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है।
सौम्या और उसकी जुड़वां बहन में से कौन विक्टिम और कौन साजिश रचता है और दोनों कौन सा डार्क सीक्रेट छुपा रही हैं, इसकी कहानी का पता काजोल लगाएंगी। फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा है।
कब रिलीज होगी दो पत्ती?
दो पत्ती की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है। कृति सेनन लीड रोल निभाने के साथ-साथ इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपना करियर शुरू कर रही हैं। वह काजोल के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं। वहीं, शहीर शेख के साथ वह पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी।
फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने संडे को मचाया तहलका, जानें कलेक्शन की पूरी डिटेल
14 Oct, 2024 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्त्री 2 से सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद राजकुमार राव ने अब एक और कॉमेडी ड्रामा ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से सिनेमाघरों में कमबैक किया है. ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और ये बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई थी और फिर शनिवार को भी फिल्म की कमाई में तेजी देखी गई. चलिए जानते हैं ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. दिलचस्प बात ये है कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’का बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की जिगरा से क्लैश हुआ है. लेकिन ये फिल्म आलिया स्टारर मूवी पर भारी पड़ी है. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म ने कमाल कर दिया है.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कमाई की बात करें तो राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़ कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 25.45 फीसदी की तेजी देखी गई और इसने 2.39 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बजट वसूलने से कितनी दूर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का बजट 30 करोड़ रुपये है. इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म अब अपने बजट निकालने से कुछ ही करोड़ दूर है. उम्मीद है कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ पहले हफ्ते में ही अपना बजट वसूल कर लेगी.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ स्टार कास्ट
राज शांडिल्य निर्देशित ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा राकेश बेदी, मल्लिका शेरावत, टीकू तलसानिया, विजय राज और अर्चना पूरण सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म एक न्यूली वेड कपल विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है. ये जोड़ी याद के लिए अपनी फर्स्ट नाइट का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं लेकिन फिर इनकी ये सीडी कई गुम हो जाती है. इसके बाद अपने वो वाले वीडियो को पाने के लिए विक्की और विद्या खूब जद्दोजहद करते हैं. इस दौरान फिल्म में कई से ट्विस्ट आते हैं जो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं.
अमिताभ और रजनीकांत की 'वेट्टैयन' ने चौथे दिन किया शानदार प्रदर्शन, जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन
14 Oct, 2024 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीजे ग्रानवेल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वेट्टैयन' की कहानी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। कम से कम कलेक्शन से तो यही अंदाजा लग रहा है। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत स्टारर इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
'वेट्टैयन' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'गोट' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ इसने कमल हासन की 'इंडियन 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब एक रफ्तार से आगे बढ़ते हुए यह फिल्म एक और आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गई है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन ने 'वेट्टैयन' के वर्ल्डवाइड आंकड़े शेयर किए हैं।
दुनियाभर में कर डाली इतनी कमाई
वेट्टैयन फिल्म ने पहले दिन 77.90 करोड़ तक का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन से इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने सेकंड डे 45.26 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, तीसरे दिन 47.87 करोड़ का कलेक्शन किया और अब चौथे दिन फिल्म ने 41.32 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 212.35 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या है 'वेट्टैयन' की कहानी?
इस फिल्म में रजनीकांत, अथियान नाम के पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। महिलाओं की हत्या के बाद लोग सड़कों विरोध-प्रदर्शन शुरू कर देते हैं और सरकार से आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हैं। पुलिस भी उस अपराधि की तलाश में है, जो महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। इसके लिए वह एनकाउंटर करने का प्लान भी कर रही है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, न्यायमूर्ति डॉ. सत्यदेव ब्रह्मदत्त पांडे के किरदार में हैं। वहीं, बिग बी के अलावा फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन का भी अहम किरदार है।
इन फिल्मों के साथ है क्लैश
वेट्टैयन फिल्म को आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म से टक्कर मिल रही है। इन दोनों ही फिल्मों के बीच आपस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं, इन दो नामी कलाकारों की फिल्मों के बीच अमिताभ बच्चन और रजनीकांत स्टारर 'वेट्टैयन' को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है
आलिया और शरवरी फिल्म अल्फा में सुपर एजेंट की भूमिका में होंगी
13 Oct, 2024 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अभिनेत्री आलिया भट्ट की यह फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स बैनर ने इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर की, जहां एक पोस्टर भी साझा किया गया है।
पोस्टर में रिलीज की तारीख को दिखाया गया है। पोस्ट में लिखा गया है, अल्फा क्रिसमस 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं, और इसमें आलिया और शरवरी दोनों ही सुपर एजेंट के रूप में दिखाई देंगी। सितंबर में मिली जानकारी के अनुसार, दोनों अभिनेत्रियां मुंबई में अल्फा के अगले चुनौतीपूर्ण शेड्यूल के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। एक सूत्र ने बताया, इस फिल्म का सबसे खतरनाक और शारीरिक रूप से थका देने वाला शेड्यूल आलिया और शरवरी का इंतजार कर रहा है। इस शेड्यूल के लिए मुंबई में एक सुरक्षित सेट तैयार किया गया है, जहां शूटिंग 15 दिनों तक चलेगी। सूत्र के अनुसार, आलिया और शरवरी को इसके लिए विशेष प्रकार की फिटनेस की आवश्यकता होगी ताकि दर्शक इसे बेहतर तरीके से देख सकें। फिल्म में आलिया और शरवरी दोनों के द्वारा किए जाने वाले एक्शन सीक्वेंस को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। सूत्र ने कहा, आलिया ने इस फिल्म के लिए महीनों तक ट्रेनिंग ली है।
हाल ही में उनके ट्रेनर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में यह दिखाया गया कि वह अल्फा के लिए कितनी मेहनत कर रही हैं। आलिया ने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी थे। इसके बाद से उन्होंने हाईवे, उड़ता पंजाब, गंगूबाई काठियावाड़ी, और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है।
फिल्म किक 2 बनाएंगे नाडियाडवाला
13 Oct, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अभिनेता सलमान खान की 2014 में आई फिल्म किक के सीक्वल की घोषणा की है। नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया में एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की गई है, जिसमें सलमान खान कैमरे की ओर पीठ करके खड़े हैं।
इसमें लिखा गया है कि यह एक शानदार किक 2 का फोटो शूट है, जिसे फिल्म सिकंदर के सेट से साझा किया गया है। किक 2014 में रिलीज हुई एक्शन कॉमेडी थी, जो नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी थी और यह 2009 की तेलुगू फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी थे। वहीं फिल्म सिकंदर की बात करें, तो सलमान ने पिछले महीने अपने प्रशंसकों के साथ कुछ खास तस्वीरें साझा की थीं, जो बहुत पसंद की गई थीं। इन तस्वीरों में सलमान की शानदार फिजिक देखने को मिली। सिकंदर का निर्देशन गजनी के मशहूर निर्देशक एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी शामिल होंगी, जो एआर मुरुगादॉस के साथ पहली बार काम कर रही हैं। सलमान खान पिछली बार 2023 में हाउसफुल 4 फेम निर्देशक फरहाद सामजी की एक्शन-कॉमेडी किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे।
इस फिल्म में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक समेत कई अन्य सितारे प्रमुख भूमिकाओं में थे। किक 2 और सिकंदर दोनों ही सलमान खान के फैंस के लिए रोमांचक खबरें हैं, और उम्मीद है कि इन फिल्मों में सलमान का जादू फिर से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और इसी बीच उनके लिए ये एक नई खुशखबरी आई है।
वेब सीरीज से वापसी करेगी अभिनेत्री नीलम कोठारी
13 Oct, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस एवं ज्वेलरी डिजाइनर नीलम कोठारी वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के आगामी सीजन में काम करने के लिए तैयार हैं। इस शो के बारे में नीलम ने अपनी बात साझा करते हुए कहा कि इसने उनके बिजनेस में काफी तरक्की की है।
नीलम ने कहा, फैबुलस लाइव्स ने मेरी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है। इसने मेरे लिए कई दरवाजे खोले हैं और मेरे ज्वेलरी और इंटीरियर्स का काम इससे काफी बढ़ा है। यह मेरे लिए वाकई गेम चेंजर रहा है। नीलम ने यह भी बताया कि उन्होंने मेड इन हेवन में एक छोटा सा कैमियो किया है। उन्होंने कहा, जो लोग मेरी फिल्में देखते थे, वह अब मुझे इस सीरीज के जरिए स्क्रीन पर देख रहे हैं। अब उनके बच्चे भी मेरे फैंस बन गए हैं। यह सब फिल्म मेकर करण जौहर की वजह से संभव हो पाया है। मैं उनके इस मौके के लिए दिल से आभारी हूं।दर्शकों को जल्द ही फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 का आनंद लेने को मिलेगा। आगामी सीजन के बारे में बात करते हुए नीलम ने कहा, मुझे लगता है कि सीजन 3 एक अलग तरह का सीजन होगा, जिसमें भरपूर आश्चर्य और एक्शन देखने को मिलेगा। इसमें और भी बहुत कुछ होगा।नीलम ने अपने पुराने दोस्तों और नए कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार बताया।
उन्होंने कहा, इस बार दर्शकों को मेरा एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। मुझे लगता है कि लोग इसे इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसमें दोस्तों की मंडली है और हर किसी का व्यक्तित्व अलग है। यही कारण है कि शो ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि नीलम एक बार फिर अपनी सहेलियों भावना पांडे, सीमा सजदेह और महीप कपूर के साथ रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी चावला जैसे नए चेहरों के साथ मिलकर अपनी शानदार जिंदगी की झलक प्रस्तुत करेंगी।
फिल्म प्यासा से युक्ता मुखी ने किया था डेब्यू
13 Oct, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्व मिस वर्ल्ड एवं बालीवुड एक्ट्रेस युक्ता मुखी आजकल बॉलीवुड से दूर हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो अपनी काबिलियत के दम पर आए, लेकिन लंबे समय तक टिक नहीं सके। युक्ता भी उन्हीं में से एक हैं। युक्ता ने 2002 में फिल्म प्यासा से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, लेकिन उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई। इसके बाद, उन्होंने 2003 में कब क्यों कहां और हम तीनों जैसी फिल्मों पर साइन किया, लेकिन ये प्रोजेक्ट भी अधूरे रह गए। युक्ता को पिछली बार फिल्म गुड न्यूज (2019) में देखा गया था। अफसोस की बात यह है कि शादी के बाद कई अभिनेत्रियों का करियर खत्म हो जाता है, और युक्ता मुखी ने भी काम न करने का फैसला लिया। 2008 में, उन्होंने न्यूयॉर्क के बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। युक्ता ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना और अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें जानवरों की तरह पीटा गया।
इसके बाद, युक्ता ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी, और अंततः 2014 में उन्हें अपने पति से तलाक मिला। शादी से पहले, युक्ता वी.जी. वाजे कॉलेज से जूलॉजी की पढ़ाई कर रही थीं। इसके साथ ही, उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा और शास्त्रीय संगीत भी सीखा है। हालांकि युक्ता मुखी का करियर फिल्म इंडस्ट्री में लंबा नहीं चला, लेकिन उनका नाम हमेशा मिस वर्ल्ड के खिताब के साथ जुड़ा रहेगा।
नेपोटिज्म मामले में करण जौहर हुए ट्रोलिंग के शिकार
13 Oct, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में फिल्म निर्देशक वसन बाला का एक बयान सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है। वसन ने कहा कि जब करण जौहर ने जिगरा की अधूरी स्क्रिप्ट आलिया भट्ट को भेजी थी, तो वह इससे नाखुश थे। उनका कहना था कि यदि उन्हें पता होता कि स्क्रिप्ट आलिया को भेजी जा रही है, तो वह इसे और बेहतर तरीके से तैयार करते।इस बयान के बाद करण जौहर पर फिर से नेपोटिज्म का आरोप लगने लगा, और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। जिसको उन्होंने गलत बताया है। करण ने एक पोस्ट साझा कर सोशल मीडिया की नकारात्मकता और ट्रोलिंग को गलत बताया है। करण ने लिखा, मैंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के शोर से नाता तोड़ लिया है और अब मैं अनुचित गुस्से से भी दूर रहना चाहता हूं। हालांकि, सोशल मीडिया का प्रभाव ऐसा होता है कि यह तब भी आप तक पहुंचता है, जब आप इसे नजरअंदाज करना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, वसन बाला मेरे सबसे प्रतिभाशाली सहयोगियों में से एक हैं। उनके बयान को जिस तरह से पेश किया गया, वह न केवल गलत है, बल्कि हास्यास्पद भी है। अगर आप उनका पूरा इंटरव्यू सुनते और उनके बोलने का लहजा समझते, तो आपको पता चलता कि यह एक साधारण किस्सा था, जिसे गलत संदर्भ में दिखाया गया है। करण ने लोगों से अपील की कि वे बिना पूरा इंटरव्यू देखे किसी भी तरह की धारणाएं न बनाएं। वसन बाला ने भी स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी पर आरोप लगाना नहीं था, बल्कि वह केवल एक किस्सा साझा कर रहे थे। करण और आलिया दोनों ही जिगरा को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जिगरा के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही आलिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। जिगरा की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें आलिया अपने भाई के रक्षक की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ अभिनेता वेदांग रैना भी हैं, जो उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है, जो पहले भी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या का ससुर अमिताभ को बर्थडे विश, खास पोस्ट से जताया प्यार
12 Oct, 2024 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 82वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर दुनियाभर के कई मशहूर हस्तियों के साथ-साथ प्रशंसकों ने सदी के महानायक को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर अपने ससुर और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी। इस इशारे ने बच्चन परिवार में कलह की खबरों को भी शांत करने का काम किया।
ऐश्वर्या की यह पोस्ट हो गई है वायरल
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आराध्या के साथ उनकी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे, पा-दादाजी। भगवान हमेशा आप पर कृपा बनाए रखें।” तस्वीर में बिग बी अपनी पोती को गले लगाते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या की यह पोस्ट वायरल हो गई है।
परिवार में कोई मनमुटाव नहीं
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय का अमिताभ बच्चन के लिए बर्थडे पोस्ट ऐसे समय में सामने आया है, जब बच्चन परिवार के भीतर तनाव की अफवाहें फैल रही हैं। यह अटकलें खासकर तब और तेज हो गईं, जब ऐश्वर्या को कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में परिवार के साथ नहीं देखा गया। गौरतलब है कि जुलाई 2023 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग से पहुंची थीं, जबकि अभिषेक, अमिताभ, जया और श्वेता बच्चन एक साथ दिखाई दिए थे, जिससे ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के बीच मनमुटाव की अफवाहें उड़ी थीं। हालांकि ऐश्वर्या के हालिया पोस्ट के बाद ऐसा लग रहा है कि उनके और बच्चन परिवार के बीच कोई तनाव नहीं चल रहा है। साथ ही फैन्स ने उनके पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर की है।
दशहरा पर 'वनवास' का ऐलान, गदर के मेकर्स "अनिल शर्मा" की नई फिल्म
12 Oct, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक प्रेम कथा' और 'गदर 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर जी स्टूडियोज और अनिल शर्मा ने दशहरा के मौके पर लेटेस्ट फिल्म का ऐलान कर दिया है. दोनों मिलकर एक बार फिर ग्रैंड फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'वनवास'. चलिए आपको दिखाते हैं अनाउंसमेंट वीडियो.
'वनवास' जल्द ही सिनेमाघरों में होगी रिलीज
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने "गदर 2" की बड़ी सफलता के बाद अपनी अगली फिल्म 'वनवास' की घोषणा की है. इसी के साथ मेकर्स ने दिलचस्प कहानी की एक झलक भी दिखाई है. इसे देख ऐसा झलकता है कि ये एक पुरानी कहानी से प्रेरित है. अनिल शर्मा द्वारा रिटेन, प्रोड्यूस और डायरेक्ट 'वनवास' को लेकर अभी मेकर्स ने ज्यादा डिटेल नहीं दी है. न ही कास्ट का जिक्र किया है न ही रिलीज डेट का. बस ये बताया है कि जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'वनवास' है एक एपिक स्टोरी
'वनवास' का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास". फर्स्ट लुक वीडियो में फिल्म बर्फ से ढके पहाड़ और बैकग्राउंड म्यूजिक सुनाई देता है. इसमें राम राम गाना भी है. जी स्टूडियोज के चीफ बिजनेस ऑफ़सर उमेश कुमार बंसल ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने इसे एक एपिक स्टोरी बताई. उन्होंने बताया कि कैसे यह फिल्म बच्चों और उनके माता-पिता के मॉडर्न समय के रिश्ते पर एक नया नजरिया पेश करेगी. यह कहना सही होगा कि वनवास कलयुग की रामायण है.