मनोरंजन
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की रिलीज डेट में फिर हुआ परिवर्तन
12 Oct, 2024 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ काफी वक्त से लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘RRR’ के बाद से राम चरण इस फिल्म से अपनी वापसी कर रहे हैं. दर्शक उन्हें लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. हालांकि, लोगों के इंतजार के बीच बताया जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
‘गेम चेंजर’ को लेकर आए नए अपडेट के मुताबिक, यह फिल्म अब अगले साल मकर संक्रांति के आस-पास रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया गया. इस नए डेट की जानकारी फिल्ममेकर ने ऑफिशियल तौर पर दी है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया.
शेयर किया गया वीडियो मैसेज
शेयर किए गए वीडियो मैसेज में बताया गया कि फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन प्रॉसेस दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है, जिसकी वजह से इस साल के बाकी के तीन महीने फिल्म के गाने रिलीज किए जाएंगे. ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की गई वीडियो में ये भी कहा गया कि ‘गेम चेंजर’ की रिलीज डेट चेंज होने की वजह से एक्टर चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘विश्वंभरा’ के मेकर्स को भी रिलीज डेट के बारे में दोबारा सोचना होगा. बता दें कि अभी तक ‘विश्वंभरा’ की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है.
105 करोड़ रुपए में खरीदे राइट्स
राम चरण की ये फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा लीड रोल निभा रहे हैं. गेम चेंजर तेलुगु के साथ ही साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने इस फिल्म का ओटीटी राइट्स 105 करोड़ रुपए में खरीदा है.
आलिया भट्ट ने शेयर किया बहन शाहीन का डिप्रेशन से जूझने का अनुभव
12 Oct, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन के साथ एक बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बहन शाहीन भट्ट के डिप्रेशन के बारे में बात की. हालांकि, इससे पहले भी कई बार शाहीन अपने मेंटल हेल्थ इशू के बारे में बात की है. शाहीन भट्ट राइटर हैं और अगर उनकी मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम के बारे में बात की जाए तो वो पांच सालों तक डिप्रेशन से जूझती रही हैं. एक चैट शो के दौरान आलिया ने ये बताया कि उन्होंने इस मुश्किल से निकलने में अपनी बहन का किस तरह से साथ दिया है. आलिया ने शाहीन के बारे में बात करते हुए कहा कि वो हमेशा ये चाहती थी कि शाहीन उनसे बात करें. करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ पर आलिया ने शिरकत की. इस दौरान करीना ने आलिया से शाहीन के डिप्रेशन के बारे में बात की, उन्होंने पूछा कि आपने अपनी बहन को डिप्रेशन से निकालने में किस तरह से मदद की. इस पर आलिया ने जवाब देते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने शाहीन को बेहतर फील कराने का तरीका ही बदल दिया है.
डिप्रेशन एक नॉर्मल बीमारी नहीं है
आलिया ने बताया कि पहले लंबे वक्त तक वो शाहीन को बाहर जाकर अलग-अलग एक्टिविटी में शामिल होने के लिए कहती थीं, लेकिन उन्होंने इसे बदल दिया. आलिया के मुताबिक, उन्हें धीरे-धीरे इस बात का एहसास हुआ कि डिप्रेशन कोई नॉर्मल सी बीमारी नहीं है, जिससे आसानी से या जल्दी निकला जा सके.
छोटी उम्र में ही दिखे थे शाहीन के डिप्रेशन के लक्षण
आलिया ने कहा कि शाहीन के डिप्रेशन के लक्षण काफी छोटी उम्र में ही दिखने लगे थे, लेकिन उसने इन चीजों को बहुत अच्छे से हैंडल किया है उसकी मैं तारीफ करती हूं. मैं अब बस ये चाहती हूं कि वो मेरे साथ बात करें. आलिया ने कहा कि हालांकि, वो तुरंत कुछ नहीं कहती है और न ही मैं ऐसी उम्मीद करती हूं, इसलिए मैं उसके बगल में जाकर बैठ जाती हूं. जिससे वो बात करती रहे और मैं सुनूं.
एल्विश यादव के साथ नजर आईं नताशा स्टेनकोविक, सोशल मीडिया पर शेयर की रील
12 Oct, 2024 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टेनकोविक और एल्विश यादव ने अपनी एक वीडियो से सभी को चौंका दिया है। दरअसल, नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के साथ एक रील वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में नताशा और एल्विश साथ में बीच के किनारे टहलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नताशा के गाने ‘तेरे करके’ को शामिल किया है।
एल्विश यादव के साथ नजर आईं नताशा
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने की घोषणा के बाद नताशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो साझा करती रहती हैं। अब उनके नए वीडियो ने सभी को चौंका दिया है। इस वीडियो में एल्विश ने लिखा, ‘हां गाइस, ये कैसा लगा सरप्राइज’। इस वीडियो में नताशा काफी खुश और खूबसूरत लग रही हैं। रील साझा कर नताशा ने लिखा है- ‘विबिन, बिल्कुल नए स्तर पर’।
प्रशंसकों ने दिया ऐसा रिएक्शन
नताशा के इस रील वीडियो में प्रशंसकों ने काफी सारे रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा,’अविश्वसनीय भाई’। एक अन्य ने लिखा,’क्या बात है भाई’। एक अन्य ने लिखा, ‘भाई बर्थडे के दिन नहीं करना था’। आपको बता दें कि नताशा और एल्विश को साथ में डिनर पर जाते भी देखा गया था।
हार्दिक पांड्या ने साझा की बर्थडे की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या ने भी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने इस पोस्ट में नए साल में प्रवेश करने की बात कही है। हार्दिक ने लिखा, ये बीता साल काफी उतार चढ़ावों से भरा था। वह अपनी गलतियों से सीखेंगे। वह अब आगे सकारात्मकता के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान देंगे। हार्दिक पांड्या और नताशा ने सोशल मीडिया पर अपने शादी के 4 साल के बाद अलग होने के फैसले की घोषणा की थी।
फिल्म "सिंघम अगेन" से पहले थिएट्रिकल में री-रिलीज होगा फर्स्ट पार्ट "सिंघम"
11 Oct, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन बाजीराव सिंघम बनकर पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। वो जल्द ही पूरी टीम के साथ 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे। वही पुराना किरदार नए अंदाज में दिखेगा। फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले ही बड़ा फैसला किया है। जल्द ही फिल्म के पहले पार्ट 'सिंघम' को थिएटर्स में रिलीज कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप सिंघम का टशन भूल गए हैं तो आप पहले पार्ट को देखकर पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
रोहित शेट्टी ने शेयर किया 'सिंघम' का मोशन पोस्टर
रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर 'सिंघम' का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अजय देवगन सिंघम के मशहूर पोज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके साथ लिखा, 'दिवाली पर पूरी ताकत के साथ आने से पहले। अनुभव करें कि यह सब फिर से कैसे शुरू हुआ। फिर से भीड़ का अनुभव करें। फिर से उल्लास का अनुभव करें। सिंघम अगेन से पहले एक बार फिर सिंघम का अनुभव करें!' निर्माताओं ने कहा, टसिंघम को सिनेमाघरों में वापस लाने का फैसला सिंघम अगेन की रिलीज से पहले बड़े पर्दे पर फिर से सामूहिक मनोरंजन करने वाले सिंघम का अनुभव करने के लिए उत्सुक प्रशंसकों की भारी मांग को देखते हुए लिया गया है।'
18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लौटेगी फिल्म
यह फिल्म दशहरा के एक सप्ताह बाद 18 अक्टूबर को पूरे भारत में रिलीज होगी और इसकी तीसरी कड़ी 'सिंघम अगेन' के स्क्रीन पर आने से दो सप्ताह पहले। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सिंघम' 2011 में रिलीज हुई थी। सूर्या की इसी नाम की तमिल हिट की रीमेक 'सिंघम' में अजय देवगन, प्रकाश राज और काजल अग्रवाल ने अभिनय किया था। यह बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता थी, जिसने ₹40 करोड़ के बजट में ₹141 करोड़ की कमाई की थी। पुलिस यूनिवर्स को अब 'सिंघम आगेन' में एवेंजर्स-स्टाइल क्रॉसओवर इवेंट मिलेगा। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर और अर्जुन कपूर के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में हैं। फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का थिएटर पर कैसा रहा रिस्पॉन्स? जाने दर्शकों के रिव्यू
11 Oct, 2024 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्त्री 2 में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर राजकुमार राव विक्की बनकर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। स्त्री ने तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, लेकिन अब राजकुमार के लिए विक्की विद्या का वो वाला वीडियो सबसे बड़ी परीक्षा बनकर आया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने लायक है या नहीं, दर्शकों ने इसका फैसला सुना दिया है।
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें राजकुमार राव के साथ लीड रोल में तृप्ति डिमरी हैं। फिल्म में कई ऐसे कलाकार भी हैं, जो अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर हैं जिनमें विजय राज, अर्चना सिंह पूरन, टीकू सुल्तानिया, अश्विनी कालसेकर शामिल हैं। यही नहीं, मल्लिका शेरावत भी सालों बाद कॉमेडी जॉनर में वापसी कर रही हैं और उनकी एंट्री ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाई है।
11 अक्टूबर को आखिरकार यह फिल्म सिनेमाघरों में आ गई। ऐसे में दर्शकों ने फिल्म को कैसा रिव्यू दिया है, चलिए जानते हैं।
एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म
एक यूजर ने फिल्म को एंटरटेनमेंट से फुल बताया है। यूजर ने लिखा, "एंटरटेननिंग। हंसी का रोलकोस्टर। कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न हैं जो दर्शकों को बांधे रखती है। राजकुमार राव की परफॉर्मेंस बेस्ट थी। तृप्ति डिमरी की कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त थी। जिगरा को स्किप कीजिए और परिवार के साथ विक्की विद्या और वो वाला वीडियो देखिए।" साथ ही यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया।
एक यूजर ने लिखा, "शानदार फिल्म। यह उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जो लगभग हर स्तर पर सफल होती है जहां हर कैरेक्टर, सीन, कॉस्ट्यूम और कॉमेडी सभी फिल्म को धमाकेदार बनाती है। यह फिल्म को बार-बार देखने लायक बनाती है।"
राजकुमार राव की फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश में हुई है। फिल्म को लेकर एक यूजर ने कहा, "ऋषिकेश से पहला दिन पहला शो देख रहा हूं। बहुत मजा आ रहा है। हमारे ऋषिकेश को इतनी खूबसूरती से दिखाने के लिए धन्यवाद।"
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की एडवांस बुकिंग ठीक-ठाक हुई है। फिल्म का आलिया भट्ट की मूवी जिगरा से क्लैश हो रहा है। ऐसे में दोनों फिल्मों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर जीतता है, यह ओपनिंग डे कलेक्शन से साफ हो जाएगा।
शिल्पा शेट्टी का मनी लॉन्ड्रिंग केस, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को हाई कोर्ट ने बताया अनुचित
11 Oct, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया अपडेट सामने आया है। इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कपल को अंतरिम राहत दी है। इससे पहले, शिल्पा और राज ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनके घर को खाली करने के लिए नोटिस भेजे जाने के बाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी द्वारा फार्महाउस को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया था, लेकिन अब अदालत ने कहा है कि ED इन नोटिसों को तब तक लागू नहीं करेगा जब तक कि उनकी अपील पर फैसला नहीं हो जाता। प्रवर्तन निदेशालय ने बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा है कि वह शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को जारी बेदखली नोटिस को तब तक लागू नहीं करेगा जब तक कि उनकी अपील पर आदेश नहीं आ जाता।
घर खाली करने का नोटिस स्थगित
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को बॉम्बे हाई कोर्ट से रिलीफ मिल गया है। जानकारी के लिए बात दें कि यह मामला एक प्रॉपर्टी अटैचमेंट से जुड़ा है, जिसमें ED ने शिल्पा और राज को उनके मुंबई और पुणे स्थित घरों से खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन अब कोर्ट के अगले आदेश तक उन्हें घर नहीं खली करना पड़ेगा। इस मामले के सामने के बाद एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा है कि वह शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को जारी किए गए eviction नोटिस पर अमल नहीं करेगा, जब तक कि उनकी अपील को लेकर आखिरी फैसला नहीं आ जाता है।
जुहू और पुणे के घरों के लिए शिल्पा-राज की कानूनी लड़ाई
दरअसल, 27 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिल्पा शेट्टी और कुंद्रा को मुंबई के जुहू में उनके घर और पुणे में एक फॉर्म हाउस को 10 दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस जारी किया था। कपल ने इसके खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इतना ही नहीं इसे अवैध बताते हुए इस नोटिस को रद्द करने की मांग की थी। वहीं, जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पीके चव्हाण की बेंच ने गुरुवार को इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को स्टे के लिए आवेदन करने की अनुमति दी।
दहशरा के खास मौके पर रिलीज हुई 'जिगरा', दर्शकों ने फिल्म को लेकर सुनाया फैसला
11 Oct, 2024 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिस पल का सबको इंतजार था, वह आ चुका है। आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म कई दिन के प्रमोशन के बाद अब फाइनली 'दशहरे' के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर 'विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो' के साथ भिड़ंत हुई है।
ये पहली बार है जब आलिया भट्ट फुल एक्शन मोड़ में नजर आईं। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि अगर एक भाई पर आंच आ जाए, तो बहन उसके बचाव के लिए 'देवी' भी बन सकती है।
ये कॉन्सेप्ट लोगों को कितना पसंद आया कितना नहीं और क्या आलिया भट्ट 'सत्या' बनकर लोगों का दिल जीतने में सफल हुईं या फिर नहीं, इसे लेकर दर्शकों का फैसला आ गया है, जिसने इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कहीं न कहीं भविष्य भी तय कर दिया है।
'जिगरा' को देखने के बाद दर्शकों का ये था रिएक्शन
आलिया भट्ट इस फिल्म में सिर्फ अभिनेत्री के तौर पर ही काम नहीं कर रही हैं, बल्कि उन्होंने करण जौहर के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। वसन बाला के निर्देशन में बनी ये मूवी एक्ट्रेस के दिल के काफी करीब है, क्योंकि उन्हें 'जिगरा' की स्क्रिप्ट को सुनने के साथ ही फिल्म के लिए हामी भर दी थी।
अब 'जिगरा' जब दर्शकों के हवाले हुई है, तो उन्होंने मूवी को दिल में जगह दी है या नहीं, उन्होंने बता दिया है। फिल्म देखकर निकले एक दर्शक ने एक्स अकाउंट पर लिखा, "ये आलिया भट्ट के करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। उनके एक्सप्रेशन और एक्टिंग फायर है, वसन बाला हैट्स ऑफ"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "खराब म्यूजिक, एवरेज स्क्रीनप्ले और आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस बीच-बीच में धीमी है। आप सिर्फ जिगरा एक बार ही देख सकते हो। कुछ सीन जहां इमोशनली पावरफुल हैं, कहानी में गहराई की कमी है"।
दर्शकों ने फिल्म को बताया 'जेल ब्रेक मूवी'
एक और यूजर ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, "सिंपल तरीके से ये जेल ब्रेक मूवी है। फिल्म की कहानी,स्क्रीनप्ले, एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी और म्यूजिक काफी अच्छा बना रहे हैं"।
एक अन्य दर्शक ने इंटरवल तक फिल्म देखने के बाद लिखा, "एक जो टर्म होती है ना 'बाप फिल्म' अब तक का फर्स्ट हाफ उसी कैटेगरी का है। जिस फिल्म में इतना ग्रिप हो और बैकग्राउंड म्यूजिक भी इन्वोल्व कर दे, तो शानदार है। वेदांग रैना और आलिया भट्ट दोनों ने ही बहुत अच्छा काम किया है"।
आलिया भट्ट की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अधिकतर ऑडियंस के रिस्पांस पॉजिटिव हैं।
कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये फिल्म नहीं पसंद आ रही है। आलिया भट्ट की जिगरा को हिंदी के अलावा तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म से पहले दिन 5 से 7 करोड़ की कमाई की उम्मीद है।
42 साल की उम्र में को-स्टार को मिला अपना हमसफर
11 Oct, 2024 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोया अख्तर की पॉपुलर वेब सीरीज Made in Heaven में करण मेहरा के किरदार में नजर अर्जुन माथुर को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब खबर है कि एक्टर ने 42 साल की उम्र में गुपचुप ब्याह रचा लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
अर्जुन माथुर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टिया तेजपाल से शादी कर ली है। हालांकि दोनों में से किसी ने इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन इनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों कपल दूल्हा-दुल्हन की तरह तैयार नजर आए। फोटो में अर्जुन लाल रंग के कुर्ता पैजामा में नजर आए जबकि टिया ने नारंगी और पीले कलर की एक बेहद सिंपल साड़ी पहनी थी। दोनों के गले में जयमाल भी पड़ा हुआ है और ये एक दूसरे की आंखों में देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।
फैंस देने लगे शुभकामनाएं
यह तस्वीर Reddit पर किसी यूजन ने पोस्ट की है। इसके साथ कैप्शन में लिखा था,"मेड इन हेवन के अर्जुन माथुर ने आज शादी कर ली"। जैसे ही तस्वीर ऑनलाइन वायरल हुई फैंस और यूजर्स उन्हें शुभकामनाएं देने लगे। एक Reddit यूजर ने लिखा,“प्यारी तस्वीर! शो में तड़क भड़क वाली महंगी शादी कराने वाले को पता है कि सुंदरता सादगी में निहित है।" एक अन्य यूजर ने कहा,"मैं आपके लिए बहुत खुश हूं।" दूसरे ने कमेंट किया,"बधाई हो।"
साल 2010 में हुई थी पहली शादी
बता दें कि इससे पहले अर्जुन माथुर ने साल 2010 में सिमरित मल्ही से शादी की थी। ये रिश्ता दो साल चला और इसके बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद अर्जुन ने टिया को डेट करना शुरू कर दिया था। टिया और अर्जुन कई सालों से एक साथ हैं लेकिन अपने रिश्ते को इन्होंने प्राइवेट रखा।टिया एक जानी मानी प्रोडक्शन डिजाइनर हैं और उन्होंने लाइफ ऑफ पाई,रमन राघव 2.0, द व्हाइट टाइगर,गेम और बार बार देखो जैसे बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट्स में काम किया है। वहीं शो में lतारा खन्ना के किरदार में नजर आई शोभिता धुलिपाला ने इसी साल 8 अगस्त को साउथ स्टार नागा चैतन्य के साथ सगाई कर ली थी। नागा कि पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा प्रभु के साथ हुई थी हालांकि बाद में इनका हो गया था।
फातिमा सना शेख करण जौहर की अगली फिल्म में उम्रदराज किरदार के साथ करेंगी इश्क, जल्द शुरू होगी मूवी की शूटिंग
11 Oct, 2024 09:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रियल लाइफ हो या रील, जोड़ियां बनाने में करण जौहर का जवाब नहीं। पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी उन्होंने पर्दे पर और असल जिंदगी में बनाई, अब वह एक फ्रेश जोड़ी के साथ आ रहे हैं डिजिटल प्लेटफार्म के लिए बनने वाली अपनी नई फिल्म में। उनका प्रोडक्शन हाउस धर्मैटिक एंटरटेनमेंट अब एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बना रहा है, जिसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख की जोड़ी बनेगी।
एक उम्रदराज पुरुष और एक युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमेगी फिल्म
सूत्रों के अनुसार यह फिल्म एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी होगी, जो एक उम्रदराज पुरुष और एक युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे, जो इससे पहले मीनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।
अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग आरंभ हो सकती है
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल और द फेम गेम वेब सीरीज की लेखिका राधिका आनंद और शोटाइम शो के लेखक जहान हांडा ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है। दोनों ने माधवन को काफी समय बाद अपने लेखन से रोमांटिक छवि में लौटने का मौका दिया है। अक्टूबर के अंत तक फिल्म की शूटिंग आरंभ हो सकती है।
इस साल करण का यह तीसरा प्रोजेक्ट होगा
इस फिल्म को लेकर करण की बात नेटफ्लिक्स से चल रही है। अगर उनसे बात बनती है, तो इस साल करण का यह तीसरा प्रोजेक्ट होगा, जो नेटफ्लिक्स के लिए बनेगा। इससे पहले कोंकणा सेन शर्मा और प्रतिभा रांटा की फिल्म और एयरलाइन थीम पर बन रहा करण के शो के लिए पहले से ही नेटफ्लिक्स हरी झंड़ी दिखा चुका है।
अक्षय कुमार ने फीमेल रिक्शा ड्राइवर को दिए थे 10 हजार रुपये, समाज में बदलाव की पहल
10 Oct, 2024 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्सर सेलिब्रिटीज अपने फैन्स को चौंकाते रहते हैं. ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार ने कभी किया था. उन्होंने मुंबई में ऑटो-रिक्शा चलाने वाली छाया मोहिते के साथ किया था. उनको अक्षय ने 10 हजार रुपए भी दिए थे. छाया ने इस घटना के बारे में खुद एक इंटरव्यू में बताया है. कैसे अक्षय की टीम ने उनके इंटरव्यू के लिए उन्हें कई दिनों तक मनाया और फिर उन्हें सरप्राइस दिया.
छाया मोहिते उन कुछ पहली महिलाओं में थीं, जिन्होंने मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाना शुरू किया. 2018 के आसपास जब उन्होंने ये काम शुरू किया, तो उनका कई लोग इंटरव्यू लेने आया करते थे. इन्हीं में से एक थे अक्षय कुमार. छाया ने दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने रिक्शा चलाना स्टार्ट किया था, तो कई मीडिया वाले उनका इंटरव्यू लेने आते थे. उनके घर का वीडियो भी बनाते थे. पर कुछ समय के बाद उन्होंने इन सब चीजों को अवॉइड करना शुरू कर दिया.
कई लोगों ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें इंटरव्यू के लिए अब पैसे लेने चाहिए, लेकिन छाया ने ये मना कर दिया. अक्षय की टीम भी उनसे बात करना चाहती थी. चूंकि उनको सिर्फ छाया का नाम पता था और फोटो उनके पास था, इसलिए उन्होंने कहीं से छाया का नंबर निकाला. अक्षय की टीम से उनको फोन आया, लेकिन ये नहीं बताया गया कि वो लोग अक्षय से जुड़े हुए हैं. छाया ने मना कर दिया. पर फिर बहुत कोशिश के बाद छाया मानी. उनके रिक्शे में अक्षय कुमार थे. उन्होंने अक्षय को जुहू घुमाया.
छाया बताती हैं, “अक्षय ने उनसे पूछा कि तुम एक दिन में कितना कमा लेती हो. मैंने उन्हें जुहू में अपने रिक्शा से घुमाया. उन्हें उनके घर छोड़ा. उनकी मां और पत्नी शॉपिंग के लिए जा रही थीं. मैंने अक्षय के साथ कुछ फोटो लिए.”
Diljit Dil-luminati concert: दिल्ली-जयपुर कॉन्सर्ट के टिकट 9 मिनट में बिके
10 Oct, 2024 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Diljit Dosanjh का जलवा दुनियाभर में कायम है. कनाडा, USA, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में अपने फन का जादू बिखेरने के बाद वो इंडिया आ रहे हैं. उनके Dil-luminati टूर की शुरुआत दिल्ली से होने वाली है. पिछले दिनों उनके दिल्ली और जयपुर कॉन्सर्ट के टिकट कुछ ही देर में बिक गए थे. अब फिर से ऐसी ही खबर आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट 9 मिनट के भीतर ही बिक गए.
जब से दिलजीत दोसांझ ने अपने इंडिया टूर को अनाउंस किया है. इसको लेकर लगातार बज बना हुआ है. जब कुछ दिन पहले उनके दिल्ली और जयपुर कॉन्सर्ट के टिकट की बुकिंग खुली थी, तो इसको लेकर खूब हल्ला हुआ था. लोगों ने इसमें काला-बाजारी की भी शिकायत की थी. दिलजीत की एक फैन तो उनके खिलाफ कोर्ट भी चली गई थी. अब एक बार फिर दूसरी बार दिल्ली और जयपुर कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग खोली गई.
इस बार तो पहले से भी बुरा हाल रहा. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सारे टिकट सिर्फ 9 मिनट में ही बिक गए. कॉन्सर्ट के लिए टिकट की तीन प्राइस कैटगरी थीं. सिल्वर वाली कैटगरी का टिकट 2499 रुपये से 3499 रुपये का था. इसके अलावा फैन पिट वाले की टिकट 19,999 की थी. इतनी महंगी टिकट होने के बावजूद सब चंद मिनटों में बिक गईं. बुधवार 2 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हुई थी, जो कि 2:09 पर खत्म भी गई.
दिलजीत अपना इंडिया टूर दिल्ली से शुरू करने वाले हैं. पहले यहां सिर्फ 26 अक्टूबर को कॉन्सर्ट होने वाला था. पर भारी डिमांड के चलते इसमें एक दिन और जोड़ा गया. अब 27 अक्टूबर को एक और कॉन्सर्ट होगा. जयपुर में दिलजीत 3 नवंबर को परफ़ॉर्म करेंगे. इसके बाद अन्य कई शहरों जैसे – कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, चंडीगढ़, गुहाटी, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद में भी दिल-लुमिनाटी टूर प्लान्ड है. इसके टिकट भी जल्द ही बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
रकुल प्रीत सिंह को जैकी ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, कहा....
10 Oct, 2024 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रकुल प्रीत सिंह आज यानी 10 अक्टूबर 2024 को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। रकुल 2024 फरवरी में जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। रकुल के जन्मदिन को उनके पति जैकी ने और भी खास बनाया। अपनी पत्नी के खास दिन पर जैकी ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'बीवी नंबर 1' कहा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ अपना जीवन बिताने से वह 'सबसे खुश इंसान' बन गए हैं।
आज रकुल के जन्मदिन के अवसर पर जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर कुछ यादगार पलों वाली एक वीडियो क्लिप साझा किया, जिसमें रकुल और जैकी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनके फोटोशूट, इवेंट, वेकेशन, शादी समारोह और शादी के बाद के समय की शानदार और खूबसीरत यादें हैं।
जैकी का रकुल के लिए खास नोट
जैकी ने रकुल के साथ अपने अब तक के सफर को याद करते हुए कहा, "जैसा कि मैं अपने विचारों को लिखता हूं, मैं उन सभी अनमोल पलों को फिर से जीता रहता हूं, जो हमने सालों से साझा किए हैं, उस पल से जब हम मिले थे उस पल तक जब हमने शादी की थी, यह जानकर कि मुझे हर दिन आपके साथ जीवन बिताने को मिलता है, मुझे जीवित सबसे खुश आदमी बनाता है।"
जैकी ने रकुल को बताया बीवी नंबर 1
जैकी ने आगे लिखा, "आप एक बेहतरीन इंसान हैं और आप मुझे हमेशा गर्व महसूस करवाती हैं और मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। आप ही हैं जिनसे मैं अपने विचार, अपना जीवन, अपना प्यार, अच्छा-बुरा सब कुछ साझा करना चाहता हूं। मेरी बीवी नंबर 1 को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने हमारे जीवन को इतना खूबसूरत बना दिया है, मैं आपका बहुत आभारी हूं, यह साल आपके लिए बेहतरीन रहे, मेरे प्यार।"
प्रशंसकों ने बरसाया प्यार
जैकी की पोस्ट पर रकुल ने कमेंट सेक्शन में उन पर प्यार बरसाया। उन्होंने लिखा, "लव यू बेबी माई लाइफ।" जैकी और रकुल के प्रशंसक लगातार रकुल को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे मिसेज भगनानी" एक और प्रशंसक ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल लेडी।" काम की बात करें तो रकुल फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रकुल के साथ अजय देवगन और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।
तबाही मचाने वाली K-Drama फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर बनाया सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड
10 Oct, 2024 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ कोरियन फिल्मों के लेकर मौजूदा समय में सिनेप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैंस हर तीसरे मूवी के तौर पर के ड्रामा को देखना पसंद करते हैं। बढ़ते ट्रेंड के आधार पर आज उस कोरियन फिल्म के बारे में चर्चा की जाएगी, जिसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी।
सिर्फ इतना ही नहीं फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार अकादमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर में भी इस कोरियन फिल्म का बोलबाला रहा था। आइए जानते हैं कि आखिर वो के-ड्रामा मूवी कौन सी है।
इस के-ड्रामा मूवी के नाम सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड
साल 2019 में साउथ कोरियन मूवी इंडस्ट्री में एक नई क्रांति आई, जिसने के-ड्रामा फिल्मी जगत को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। निर्देशक बोंग जून हो के निर्देशन में बनने वाली ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर के तौर कोरियन फिल्म पैरासाइट को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया।
गीत कांग हो, ली सन-कयूं, चो यिओ-जियोंंग और चाई वू-शिक जैसे कलाकारों से सजी पैरासाइट ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के में धूम मचा दी। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने 263.1 बिलियन डॉलर का ग्रॉस कलेक्शन कर दिखाया। जोकि भारतीय धनराशि के आधार पर 22 अरब से ऊपर होता है।
इस तरह से पैरासाइट कोरियन सिनेमा की एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसके नाम वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
ऑस्कर में पैरासाइट की रही धूम
2019 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में पैरासाइट का दबदबा रहा था और इस साउथ कोरियन मूवी ने अलग-अलग कुल 4 कैटेगरी में कई पुरस्कार अपने नाम किए थे। जो इस प्रकार हैं-
बेस्ट फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड- पैरासाइट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड- पैरासाइट
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- पैरासाइट
बेस्ट डायरेक्टर- बोंग जून हो- पैरासाइट
इस तरह से 92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में पैरासाइट ने अपनी कामयाबी का डंका बजाया था।
ओटीटी पर कहां देखें
अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आपके अंदर भी कोरियन फिल्म पैरासाइट को देखने की जिज्ञासा जाग उठी है तो आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सोनी लिव पर ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं।
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा के निधन पर बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि
10 Oct, 2024 02:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडिया के सबसे पावरफुल बिजनेसमैन में से एक रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने देश के हर नागरिक का दिल तोड़कर रख दिया है। कुछ दिनों पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा के निधन की खबर सामने आने के बाद न सिर्फ आम लोग उनके अच्छे कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारे सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी हस्ती के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
बोमन ईरानी से सहित इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि
बिजनेस टायकून रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अभिनेता बोमन ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने लिखा, "उद्योग से लेकर, परोपकार, शान-शौकत, मानवता और जानवरों के लिए उनका प्रेम। उन्होंने देश में बड़ा योगदान दिया है। उनके जाने के बाद भी वह सबके लिए इंडिया के हमेशा सर्वश्रेष्ठ नागरिक रहेंगे। वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। रत्नशा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे"।
बोमन ईरानी का इंस्टाग्राम पोस्ट
बोमन ईरानी के अलावा टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "आज हमने एक अनमोल रतन को खो दिया है। एक लीडर के तौर पर, दयालुता, उसूल आपसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसके लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया। ओम शांति"।
रोहित शेट्टी-तारा सुतारिया ने भी किया शोक व्यक्त
बोमन ईरानी और शरद मल्होत्रा के अलावा 'सिंघम अगेन' के निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी रियल हीरो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, "भगवान आपकी आत्मा को शांति दे रियल हीरो"।
तारा सुतारिया ने लिखा, "रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। ग्रेट लीडर और सबका दिल जीतने वाले ह्यूमन बींग को अलविदा"। इसके अलावा भी कई सितारे भारत के दिग्गज बिजनेस टायकून के निधन की खबर से बेहद दुखी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- “अपनी दयालुता से आपने लाखों लोगों के जीवन को छुआ। आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया उसके प्रति आपके जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद। आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और आपकी बहुत याद आएगी सर।”
7 तारीख को रतन टाटा ने हेल्थ पर दिया था अपडेट
आपको बता दें कि रतन टाटा ने 7 अक्टूबर को अपने एक्स अकाउंट पर हेल्थ को लेकर सामने आ रही खबरों पर एक पोस्ट शेयर किया था। उनकी पोस्ट में लिखा था, "मेरे स्वास्थ्य को लेकर उड़ रही अफवाहों के बारे में मुझे पता है। मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि सभी क्लेम गलत हैं।
मेरी उम्र और मेडिकल कंडीशन की वजह से मेरे कुछ चेकअप चल रहे हैं। डरने वाली कोई बात नहीं है। मैं बिल्कुल ठीक हूं और पब्लिक और मीडिया से ये दरख्वास्त करना चाहता हूं कि कोई भी गलत जानकारी न दें"।
गोविंदा ने खोला सलमान खान का राज, 6 महीने में हुआ था कुछ अनोखा!
9 Oct, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके नाम पर ही फिल्में चल जाती हैं. आज वो जिस मुकाम पर है, उसके पीछे वो स्ट्रगल है, जो करियर के शुरुआत दौर में उन्होंने किया था. हालांकि, 58 साल की उम्र में भी वो सिंगल लाइफ जी रहे हैं. सलमान खान ने क्यों शादी नहीं की? क्या अब शादी करेंगे? यह सवाल अब भी उनसे किए जाते हैं. ऐसा करने वाले सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि कई टॉप स्टार्स भी हैं. यूं तो उनके पिता सलीम खान बता चुके हैं कि सलमान खान ने आखिर क्यों शादी नहीं की है और उन्हें कैसी लड़की चाहिए थी.
पुराना वीडियो फिर से सुर्खियों में
खैर, इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा ने भाईजान की पोल खोल दी है. इस दौरान उनके साथ डेविड धवन भी नजर आ रहे हैं. दरअसल सलमान खान और गोविंदा काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इस वायरल वीडियो में गोविंदा कहते हैं कि हर 6 महीने में कुछ न कुछ नया कारनामा होता है.
गोविंदा ने 'दस का दम' में सलमान की शादी को लेकर किया मजेदार खुलासा
दरअसल सलमान खान ने कुछ सालों पहले एक शो को होस्ट किया था- दस का दम. इस दौरान इस शो में डेविड धवन के साथ गोविंदा पहुंचे हुए थे. जहां डेविड धवन कहते हैं: यह शादी क्यों नहीं कर रहा? ऐसे में गोविंदा बोलते हैं कि अच्छा भला खूबसूरत लग रहा है प्रॉब्लम क्या है? इस पर डेविड धवन कहते हैं कि हर 6 महीने में एक बम फोड़ता है कि शादी होने वाली है, फिर भी नहीं होती. ऐसे में गोविंदा बोलने लगते हैं कि क्योंकि हर 6 महीने में कुछ कारनामा होता है न. यह सुनने के बाद सलमान खान ने गोविंदा को देखा और सिर झुकाकर हंसने लग गए.
सलमान खान का 6 महीने वाला राज खुला
जैसे ही डेविड धवन ने उनसे पूछा कि क्या कारनामा होता है? उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. जब पूछा गया कि अभी कोई चांस है तो वो कहने लगे अरे अच्छा भला खूबसूरत तो लग रहा है. इस दौरान गोविंदा ने इस मुद्दे पर एक जोक भी क्रैक किया. हालांकि, सलमान खान का 6 महीने वाला राज खुलते ही उनके एक्सप्रेशंस देखने वाले थे.