मनोरंजन
Diljit Dosanjh ने लाइव कॉन्सर्ट में Hania Amir को बताया उनका 'लवर'
5 Oct, 2024 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Diljit Dosanjh के गानों की पूरी दुनिया में धूम देखने को मिलती है। इन दिनों वह दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में हैं। दुनियाभर के अलग-अलग देशों में हो रहे इस म्यूजिकल टूर को Diljit अपनी हर परफॉर्मेंस से खास बनाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार के लाइव कॉन्सर्ट में अलग ही नजारा देखने को मिला।
Diljit Dosanjh का लेटेस्ट लाइव कॉन्सर्ट लंदन में हुआ। यहां भी उन्होंने अपने गानों से लोगों को खूब एंटरटेन किया। लेकिन लंदन में हुए इस लाइव कॉन्सर्ट से वह नजारा वायरल हुआ, जब Diljit ने पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस Hania Amir के साथ स्टेज पर छोटी सी परफॉर्मेंस दी।
Hania के साथ Diljit का वीडियो आया सामने
Diljit के कॉन्सर्ट में Hania Amir शामिल हुई थीं। Diljit ने उन्हें स्टेज पर बुलाया और उनके लिए एक गाना भी गाया। Hania जैसे ही स्टेज पर पहुंचीं, Diljit ने उनके लिए अपना हिट ट्रैक 'लवर' सॉन्ग गाया। दोनों की केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है।
'आपका फैन हूं'
Diljit ने Hania के लिए न सिर्फ गाना गाया, बल्कि खुद को उनका फैन भी बताया है। उन्होंने पंजाबी में कहा, ''मैं आपका और आपके काम का फैन हूं। आप बहुत अच्छा कर रही हैं। शुक्रिया। यहां आने के लिए आपका शुक्रिया। आप यहां आईं, इसके लिए सच में आपका तहे दिल से शुक्रिया।''
साईं बाबा के दरबार में श्रद्धा कपूर ने टेकना माथा, 'स्त्री 2' की सफलता के बाद आशीर्वाद लेना पहुँची
5 Oct, 2024 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रद्धा कपूर को लास्ट टाइम इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई अमर कौशिश की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के साथ नजर आईं. उनकी इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब ये फिल्म OTT पर दर्शक दे चुकी है. पूरी टीम फिल्म की सक्सेस से काफी खुश है.
फैमिली के साथ श्रद्धा की साईं बाबा मंदिर
हाल ही में श्रद्धा कपूर अपनी नई 'स्त्री 2' की जबरजस्त सफलता के बाद अपने परिवार के साथ शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचीं. जहां उन्होंने दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी वीडियो शेयर करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. स्टोरी में श्रद्धा साईं बाबा के दर्शक करतीं और उनसे आशीर्वाद करती नजर आ रही हैं. वहीं, शेयर की गई वीडियो में श्रद्धा ग्रीन कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस को भी उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.
श्रद्धा कपूर का एथनिक लुक
शेयर किए गए वीडियो में श्रद्धा कपूर एथनिक लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में श्रद्धा ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और उनके टेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल देती नजर आ रही हैं और अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. श्रद्धा कपूर के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, 'कौन कौन धमाल के मूड में है'. वीडियो पर अब तक काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं और फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
श्रद्धा ने मनाया 'स्त्री पावर' का उत्सव
फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए श्रद्धा ने शिरडी साईं बाबा के मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'ओम साईं राम'. श्रद्धा का ये कदम उनके आस्था और खुशी को दिखाता है. इसके साथ ही, श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जो एक गरबा समारोह का है. जहां उनके बहुत सारे फैंस मौजूद थे. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'ये रात, ये लोग, तारों का किनाराट. इस नवरात्रि, श्रद्धा स्त्री पावर का जश्न मनाती नजर आईं.
'देवरा' की कमजोर कमाई, दर्शकों की टूटीं उम्मीदें
5 Oct, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जूनियर NTR, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर ‘देवरा पार्ट 1’ के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. वहीं फिल्म की कमाई पर भी हर कोई अपनी निगाहें जमाए हुए है. 27 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की साउथ में सक्सेस पार्टी रखी गई, जहां साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सितारों को देखा गया. दुनियाभर में फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. लेकिन भारत में ‘देवरा’ के हालात कुछ खास अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं.
‘देवरा’ ने आठवें दिन केवल 6.25 करोड़ रुपये कमाए
जूनियर एनटीएआर की ‘देवरा’ की रिलीज का आज नौवां दिन है. ऐसे में आठवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ‘देवरा’ ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन ही अब तक की सबसे कम कमाई कर सभी को निराश कर दिया है. फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन महज 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जो कि छठे दिन के मुताबले 1 करोड़ कम हैं.
‘देवरा’ का कुल कलेक्शन 221.85 करोड़ रुपये
8 दिनों के अंदर ‘देवरा’ ने अब तक 221.85 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है. 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा काफी पहले ही पार कर लिया था. लेकिन भारत में अभी तक जूनियर एनटीआर की फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई है. उम्मीद तो ये भी की जा रही थी कि ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी. लेकिन गिरती कमाई ने अब मेकर्स के मन भी थोड़ा शक पैदा कर दिया है.
छुट्टी के दिन ‘देवरा’ की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद
हालांकि इस शनिवार और रविवार की छुट्टी का फिल्म की कमाई पर अच्छा असर पड़ सकता है. आमतौर पर छुट्टी वाले दिन फिल्मों की कमाई में इजाफा देखने को मिलता है. यही उम्मीद ‘देवरा’ की कमाई से भी की जा रही है. दो दिन की छुट्टी में ‘देवरा’ अच्छा कलेक्शन करके दिखा सकती है.
‘द राजा साब’ तेलुगु सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म का पहला लुक जारी
5 Oct, 2024 03:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास तेलुगु सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ से रोमांटिक रोल में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. ‘द राजा साब’ के पहले प्रभास ‘कल्कि एडी 2898’ में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे छापे थे. ‘द राजा साब’ हॉरर कॉमेडी है, जिसमें प्रभास के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर मालविका मोहनन नजर आने वाली हैं. फिलहाल उनकी फिल्म ‘द राजा साब’ की शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
मारुति के निर्देशन में बन रही ‘द राजा साब’
मारुति के डायरेक्शन में बन रही ‘द राजा साब’ बड़े बजट की फिल्म है. अभी मेकर्स का पूरा फोकस फिल्म की शूटिंग वक्त पर खत्म करने पर है. हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद ने फिल्म की शूटिंग डेट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ‘द राजा साब’ की शूटिंग नवंबर 2024 तक खत्म कर ली जाएगी. इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी फिल्म ‘स्वैग’ के प्रमोशन के दौरान दी है.
फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ‘द राजा साब’ का कुल बजट 400 करोड़ रुपए है. कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया. ‘द राजा साब’ 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. आने वाले समय में प्रभास की कई फिल्में बड़े परदे पर धमाल मचाने वाली हैं. ‘द राजा साब’ में मालविका मोहनन के साथ निधि अग्रवाल और रिद्धी कुमार भी शामिल हैं. यह फिल्म पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनाई जा रही है. फिल्म को लेकर आई अपडेट के मुताबिक, इस फिल्म में साल 1980 के वक्त का एक सुपरहिट हिंदी गाना शामिल किया जा सकता है, जिसमें प्रभास तीनों एक्ट्रेस के साथ नजर आ सकते हैं.
प्रभास की आने वाली फिल्में
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में संजय दत्त भी शामिल हैं. इस फिल्म में VFX का इस्तेमाल किया गया है. प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो उसमें ‘स्पिरिट’, ‘सलार 2’ और ‘कनप्पा’ का नाम शामिल है. ‘कनप्पा’ में प्रभास का कैमियो होने वाला है, साथ ही संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बन रही ‘स्पिरिट’ में प्रभास पुलिसवाले का रोल निभाते नजर आने वाले हैं. हालांकि, ‘द राजा साब’ के अलावा प्रभास की बाकी किसी भी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है.
Bigg Boss 18: TV की पॉपुलर हीरोइन करेंगी 'पिया जी' के घर में एंट्री, दो नए चेहरे भी आए सामने
4 Oct, 2024 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस के 18वें सीजन को शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। कल और काल की थीम पर इस बार बिग बॉस के घर में खूब तांडव होने वाला है। इस भविष्य के बवंडर में जो पहले तीन कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हुए हैं, उनकी पहली झलक सामने आ गई है।
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 इसी हफ्ते शुरू हो रहा है। ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को है और इसी दिन एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे से पर्दा उठेगा। कई कंटेस्टेंट्स के शो में आने की चर्चा है, जिनमें से तीन का नाम कन्फर्म हो गया है।
शहजादा धामी की शो में एंट्री
बिग बॉस के घर में छोटे पर्दे का एक ऐसा एक्टर एंट्री ले रहा है, जो कुछ समय पहले मेकर्स के साथ अनबन को लेकर चर्चा में था। हम बात कर रहे हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर शहजादा धामी की। शहजादा को अचानक ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से निकाल दिया गया था। अब वह बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमो में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन वह शो से अचानक निकाले जाने का जिक्र कर रहे हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर पर खुद की बेइज्जती करने का आरोप लगाया है।
90 दशक की हीरोइन की एंट्री
टीवी के अलावा बिग बॉस के घर में 90 दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी आ रही हैं। गोपी किशन, रघुवीर, आंखें समेत कई फिल्मों में काम कर चुकीं 50 साल की शिल्पा ने प्रोमो में कहा कि वह अमिताभ बच्चन से लेकर शाह रुख खान तक के साथ काम कर चुकी हैं। आखिरकार अब उनका सलमान खान के साथ काम करने का ख्वाब पूरे हो रहा है। मालूम हो कि वह नमृता शिरोडकर की बहन और महेश बाबू की साली हैं।
टीवी एक्ट्रेस ने बिग बॉस को बताया पिया का घर
बिग बॉस के घर में जिस तीसरी कंटेस्टेंट की पहली झलक सामने आई है, वो चाहत पांडे है। लेटेस्ट प्रोमो में उन्होंने बिग बॉस को पिया जी का घर बताया है। हमारी बहू सिल्क, नथ जेवर या जंजीर, दुर्गा: माता की छाया जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
इस बार बिग बॉस का थीम भविष्यवाणी और समय पर आधारित है। बड़े-बड़े स्टार्स के साथ सलमान खान बिग बॉस शुरू करने जा रहे हैं। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
सलमान खान का डबल धमाका, "सिकंदर" के साथ आई "किक 2" की अनाउंसमेंट
4 Oct, 2024 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2024 इस बार बिना Salman Khan की फिल्मों के गुजर रहा है. लेकिन ये बात जितनी Salman Khan के फैन्स को खटक रही है, उससे कई ज्यादा भाईजान को भी इस बात एहसास है. लेकिन अपने फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए Salman अपनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ के साथ 2025 की ईद पर सुपरस्टार अब तक का सबसे बड़ा धमाका करेंगे. ‘सिकंदर’ को लेकर काफी बज बना हुआ है. इसी बीच सलमान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है.
नाडियाडवाला ग्रैंडसन का नया पोस्ट
Salman Khan एक तरफ ‘सिकंदर’ पर जोरों-शोरों के साथ काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ‘किक 2’ की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Salman Khan की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और इसके साथ जो कैप्शन है, वहीं फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कैप्शन में लिखा, ये ‘किक 2’ का बेहतरीन फोटोशूट था सिकंदर…!! साजिद नाडियाडवाला.
"किक 2" की अनाउंसमेंट
‘किक 2’ की अनाउंसमेंट का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं. शेयर की गई तस्वीर में Salman Khan की फिटनेस देखी जा सकती है. उनके बाइसेप्स देखने लायक हैं. साल 2014 में Salman Khan की ‘किक’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को थिएटर पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने के लिए 100 करोड़ का मोटा खर्चा किया था.
सलमान और जैकलीन की कैमिस्ट्री
‘किक’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी. सलमान के एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन भी मौजूद थीं. दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद भी किया गया था. ‘किक 2’ से भी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 500 करोड़ तो आसानी से कमा ही लेगी. Salman Khan को बड़े पर्दे पर एक्शन करता देखना उनके फैन्स को काफी पसंद है.
आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’की रिलीज डेट पर आया अपडेट
4 Oct, 2024 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज तारीख सामने आ चुकी है। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा निर्मित पहली महिला-प्रधान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म है। शुक्रवार को यशराज फिल्म्स ने फिल्म के रिलीज तारीख की घोषणा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए की है। आइए जानते हैं रिलीज की तारीख और फिल्म से जुड़े अन्य अपडेट….
इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
निर्माताओं ने आलिया के प्रशंसकों के लिए क्रिसमस के उपहार की पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन यह तोहफा इस साल क्रिसमस पर नहीं, बल्कि अगले साल मिलेगा। अभी फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि ‘अल्फा’ 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इस भूमिका में नजर आएंगी आलिया और शरवरी
बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री आलिया भट्ट इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उनके साथ इंडस्ट्री की उभरती हुई कलाकार शरवरी वाघ भी शामिल होंगी। दोनों अभिनेत्रियां शिव रवैल निर्देशित बहुप्रतीक्षित स्पाईवर्स फिल्म में सुपर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी। दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। निर्देशक और निर्माता दर्शकों के मनोरंजन को एक अलग स्तर पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और फिल्म के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म ‘अल्फा’ को तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इससे पता चलता है फिल्म व्यापक स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन करने की तैयारी में है। निर्माता इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज करेंगे।
गोविंदा को मिली अस्पताल से छुट्टी, अभिनेता ने भावुक होकर फैंस और मीडिया को हाथ जोड़कर किया धन्यवाद
4 Oct, 2024 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता गोविंदा को आज शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से बाहर आकर वे मीडिया और फैंस से रूबरू हुए और हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया। गोविंदा ने कहा, 'मैं सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। डॉक्टरों का, पुलिस का, प्रशासन का। हर उस शख्स का जिसने मेरे लिए दुआ की। देश के बड़े-बुजुर्गों का। खासकर युवाओं का जो मुझे बहुत प्यार करते हैं। मैं अब ठीक हूं, सुरक्षित हूं'।
हंसते-मुस्कुराते फैंस से मिले
बीते मंगलवार को गोविंदा अपने मुंबई के जुहू स्थित आवास पर दुर्घटनावश अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर की गोली लगने से घायल हो गए थे। मंगलवार से वे अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि, आज उन्हें छुट्टी दे दी गई है और पूरे चार दिन बाद वे घर वापस लौट रहे हैं। अभिनेता को व्हील चेयर पर बाहर लाया गया। इस दौरान वे हंसते-मुस्कुराते हुए फैंस से मिले।
'Munjya' एक्टर अभय वर्मा ने शेयर किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा....
4 Oct, 2024 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता अभय वर्मा ने मनोज बाजपेयी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'द फैमिली मैन' से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके बाद वो अभिनेत्री शरवरी वाघ के साथ लेटेस्ट फिल्म मुंज्या में नजर आए।
निराश होकर लौट आए घर
अब हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर अपने अनुभव के बारे में बात की है बात करते हुए अभय ने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में उन्हें पहली बार ना कहने का सामना करना पड़ा था। "मैं उस सिचुएशन तक कभी नहीं पहुंचा जहां मैंने ना कहा हो। दरअसल, ऐसा एक बार हुआ था इसलिए बॉम्बे में मेरी पहली मुलाकात अच्छी नहीं थी। लोग जीवन में अलग-अलग चीजें चाहते हैं।"
शेयर किया कास्टिंग काउच का अनुभव
एक्टर ने बताया कि असहज महसूस करने के बावजूद वो झुके नहीं और अपने मूल्यों से समझौता करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के पानीपत में अपने घर वापस चले आए। कास्टिंग काउच की घटना के बारे में बात करते हुए अभय ने कहा,"मैं उस समय बहुत भोला था और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। तब मैंने सोचा कि मैं अपने टीवी का रिमोट दूसरे लोगों को चैनल बदलने और खेलने के लिए क्यों दूं। ये मेरा जीवन है और मेरा लक्ष्य है। मैं पानीपत आ गया और सपनों को कुचल दिया।
अभय को मर्जी, लिटिल थिंग्स और मन बैरागी में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है। उनका पहला बॉलीवुड ब्रेक 2023 में फिल्म सफेद के साथ था, जिसमें उन्होंने एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी। अभय का एक भाई अभिषेक वर्मा भी है,वो भी एक एक्टर है। उसने ये है मोहब्बतें में आदी की भूमिका निभाई थी।
मलयालम एक्टर मोहन राज का 70 साल की उम्र में हुआ निधन
4 Oct, 2024 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिग्गज अभिनेता मोहन राज जिन्हें अपने स्टेज नाम ‘कीरीदम जोस’ के नाम से जाना जाता है का 3 अक्टूबर को निधन हो गया। वो 70 साल के थे। मोहन राज के निधन से साउथ इंडियन सिनेमा में एक खालीपन सा आ गया है। वह मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते थे। शुक्रवार 4 अक्टूबर को केरल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
खलनायक के किरदार से हुए फेमस
वह पिछले काफी समय से पार्किंसन रोग और डायबिटीज से पीड़ित थे। उनका तिरुवनंतपुरम से आयुर्वेदिक उपचार चल रहा था। तीन दशकों से अधिक के अपने लंबे करियर में मोहन राज ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। लेकिन खलनायक के रोल से उन्हें खास पहचान मिली। उन्हें उप्पुकंदम ब्रदर्स, चेनकोल, आराम थंपुरन और नरसिम्हम में अपने किरदारों के लिए आज भी याद किया जाता है। मोहन राज को अपनी दमदार आवाज और एक्सप्रेशन की वजह से दक्षिण भारतीय फिल्मों में खलनायक का रोल मिलता था और वो इसमें खूब जमे भी।
दिनेश पणिकर ने जताया शोक
अभिनेता और निर्देशक दिनेश पणिकर ने सोशल मीडिया पर मोहन राज के निधन की खबर साझा करते हुए अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मोहन राज का उनके घर पर दोपहर करीब 3 बजे निधन हो गया और उनका अंतिम संस्कार अगले दिन तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा। घोषणा के बाद साथी कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और प्रशंसकों की ओर से संवेदनाएं आने लगीं। सभी ने सिनेमा में उनके योगदान को याद किया।
सेना में भी कर चुके हैं काम
मोहन राज का जन्म केरल के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया,जिसके बाद वह 20 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती हो गए। हालांकि,पैर की चोट के कारण उन्हें सेना छोड़नी पड़ी। इसके बाद उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की और ईडी के लिए काम करने लगे। साल 1988 में उन्होंने मलयालम फिल्म 'मूनम मुरा'से सिनेमा में डेब्यू किया।
फिल्म 'बेटर मैन' का ट्रेलर हुआ जारी
3 Oct, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रॉबी विलियम्स के प्रशंसकों को इतिहास की सबसे अजीबोगरीब बायोपिक में से एक की पहली झलक देखने को मिली है। बेटर मैन फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। स्टोक पॉप गायक की प्रसिद्धि की कहानी को फिर से दिखाया गया है, जिसमें उनका किरदार एक सीजीआई बंदर द्वारा निभाया गया है। ब्रिटेन में बॉक्सिंग डे पर रिलीज होने वाली फिल्म बेटर मैन का निर्देशन माइकल ग्रेसी ने किया है, जिन्होंने द ग्रेटेस्ट शोमैन का निर्देशन किया था और इसे 435 मिलियन डॉलर की कमाई वाली पॉप चार्ट में शीर्ष पर पहुंचने वाली हिट फिल्म बनाया था।
विलियम्स पर आधारित फिल्म
यह फिल्म विलियम्स पर आधारित है, जो एक झगड़ालू बचपन से लेकर टेक दैट के साथ बॉय-बैंड की सफलता और फिर एकल सुपरस्टार बनने तक की यात्रा करता है। उनके 12 स्टूडियो एल्बमों में से 11 यूके चार्ट में शीर्ष पर रहे और उन्होंने 13 के साथ सबसे अधिक ब्रिट पुरस्कारों का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान फिल्म में कथित तौर पर उनके पशु पक्ष को दर्शाने से परहेज नहीं किया गया है, जिसमें नशीली दवाओं की समस्या शामिल है।
बेटर मैन का टीजर ट्रेलर
बेटर मैन का टीजर ट्रेलर मंगलवार को आया, जिसमें फिल्म को विलियम्स के जीवन और करियर के पीछे की सच्ची कहानी के रूप में पेश किया गया है। ट्रेलर में वॉयस ओवर के जरिए कहा गया, 'मैं रॉबी विलियम्स हूं। मैं दुनिया के सबसे बड़े पॉप सितारों में से एक हूं, लेकिन मैंने हमेशा खुद को थोड़ा कम… विकसित देखा है। बंदर को मुख्यत अभिनेता जोनो डेविस ने आवाज दी है और मोशन कैप्चर भी किया है, जबकि विलियम्स ने गायन में योगदान दिया है।
फिल्म का सारांश
पैरामाउंट पिक्चर्स ने एक सारांश में कहा, 'बेटर मैन' ब्रिटिश पॉप सुपरस्टार रॉबी विलियम्स के जबरदस्त उत्थान, पतन और पुनरुत्थान की सच्ची कहानी पर आधारित है। रॉबी विलियम्स अब तक के सबसे महान मनोरंजनकर्ताओं में से एक हैं। यह फिल्म रॉबी के नजरिए से अनोखे ढंग से बताई गई है, जिसमें उनकी खास बुद्धि और अदम्य साहस को दर्शाया गया है। यह रॉबी के बचपन से लेकर चार्ट-टॉपिंग बॉयबैंड टेक दैट के सबसे कम उम्र के सदस्य बनने तक, रिकॉर्ड तोड़ने वाले एकल कलाकार के रूप में उनकी बेमिसाल उपलब्धियों तक की यात्रा को दर्शाती है। इस दौरान वह उन चुनौतियों का सामना करते हैं, जो स्ट्रेटोस्फेरिक प्रसिद्धि और सफलता ला सकती हैं।
शाहरुख़ ख़ान की मदद के लिए पहुंचे थे ये सुपरस्टार, जीप लेकर किया था बचाव
3 Oct, 2024 05:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Shah Rukh Khan अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. ShahRukh ने कई दफा SALMAN KHAN और उनके परिवार ने उनकी किस तरह से मदद की इसका जिक्र किया है. सुपरस्टार के करियर की शुरुआत में जिन्होंने भी उनका साथ दिया, वो आज भी उनका एहसान मानते हैं. SALMAN ने ShahRukh को कई दिनों तक अपने घर का खाना तक खिलाया था. लेकिन कोई और भी था, जो ShahRukh के मुश्किल दौर में उनके साथ खड़ा हुआ था.
दरअसल Shah Rukh Khan ने खुद ये किस्सा अपने सभी फैन्स के साथ शेयर किया था. इस वक्त सोशल मीडिया पर ShahRukh का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो किंग खान के किसी टीवी शो का लग रहा है, जहां होस्ट की कुर्सी पर ShahRukh बैठे हैं और उनके सामने Sanjay Dutt और बोमन ईरानी बैठे हुए नजर आ रहा है. संजय और बोमन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ShahRukh के शो पर पहुंचे थे.
जब Sanjay Dutt ने की ShahRukh की मदद
इस दौरान Shah Rukh Khan सभी के साथ एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए हैं और कहते हैं, एक छोटा-सा किस्सा बताना चाहूंगा सबको कि जब मैं मुंबई में नया-नया आया, तो मेरा कोई दोस्त नहीं था. मैं किसी को नहीं जानता था और मेरा झगड़ा हो गया था किसी के साथ और मेरे पास कोई नहीं था. उस वक्त मैं उम्मीद कर रहा था कि मैं दिल्ली में होता, मेरे माता-पिता भी नहीं थे. लेकिन एक आदमी था, जो जीप लेकर मेरे पास आया था और वो कोई और नहीं बल्कि Sanjay Dutt थे.
Sanjay Dutt को बड़ा भाई मानते हैं ShahRukh
अपनी बात को पूरा करते हुए Shah Rukh Khan ने आगे बताया कि Sanjay Dutt आए और उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी इसे हाथ लगाया तो…ये मेरे बड़े भाई हैं. वहीं ShahRukh के मुंह से किस्सा सुनकर Sanjay Dutt के चेहरे पर भी बड़ी सी मुस्कुराहट आ जाती है. Sanjay Dutt अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं. ShahRukh के साथ-साथ Sanjay Dutt को सलमान खान भी अपना बड़ा भाई मानते हैं.
फिल्म 'देवरा' ने दुनियाभर में की शानदार कमाई, छू लिया कलेक्शन का ये आंकड़ा
3 Oct, 2024 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म देवरा को बीते महीने के अंत में बड़े पर्दे पर उतारा गया है। जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्ववी कपूर जैसे फिल्मी सितारों से सजी इस मूवी ने उम्दा कहानी और धुआंधार एक्शन से हर किसी को सरप्राइज किया है। कमाई के मामले में देवरा पार्ट-1 ने अपनी धाक जमाई है।
खासतौर पर वर्ल्डवाइड इस मूवी को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के 6 दिन के भीतर दुनियाभर में देवरा की कुल कमाई कितनी हो गई है।
दुनियाभर में देवरा की कमाई का बजा डंका
27 सितंबर को देवरा को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। निर्देशक कोरतल्ला शिवा की इस मूवी ने अब तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से देवरा पार्ट-1 को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। जिसका अंदाजा फिल्म की धमाकेदार कमाई के जरिए आसानी से लगाया जा सकता है। गुरुवार को मेकर्स की तरफ से देवरा के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी एक्स हैंडल पर दी गई है।
उनके अनुसार अब तक रिलीज के 6 दिन के अंदर देवरा ने ग्लोबली 396 करोड़ का कारोबार कर लिया है और जल्द ही फिल्म 400 करोड़ के जादुई आंकडे़ को पार करती हुई नजर आएगी। कमाई के इन आंकड़ों को देखकर मेकर्स के चेहरे खुशी से खिल गए होंगे। जिस तरह से देवरा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन आगे बढ़ रहा है, उस आधार पर आने वाले समय ये मूवी रिकॉर्ड बनाती दिखेगी।
पार्ट 2 और भी अधिक होगा खास
देवरा पार्ट 1 की कहानी अंतिम मोड़ पर भारी सस्पेंस के साथ खत्म होती है और उसमें कई सवाल नजर आते हैं। जिनके जवाब पार्ट 2 में मिलेंगे। अब अनुमान लगा लीजिए जिस तरह देवरा ने अपने पहले पार्ट में कमाल किया है तो इसकी सीक्वल और भी अधिक धमाकेदार हो सकता है।
BP और heart problems के चलते अस्पताल में भर्ती हुए रजनीकांत
3 Oct, 2024 04:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते सोमवार को सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत ठीक नहीं थी, इस चलते उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका हालचाल लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी एक्टर की पत्नी को फोन किया था. अब रजनीकांत का हेल्थ अपडेट सामने आ गया है. चेन्नई के अस्पताल में भर्ती एक्टर को शुक्रवार को छुट्टी मिल जाएगी. रजनीकांत अस्पताल में करीब 4 दिन भर्ती रहे. अब डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इस बारे में अस्पताल ने एक बयान में कहा, "एक्टर के हृदय से जुड़ी रक्त वाहिका में सूजन थी और उसका इलाज गैर-सर्जिकल ट्रांस कैथेटर प्रोसेस से किया गया."
डॉक्टरों ने बताया रजनीकांत का हेल्थ अपेडट
अस्पताल के बड़े डॉक्टर ने रजनीकांत का इलाज किया है. उनके पेट के निचले हिस्से में एक स्टेंट लगाया जिससे सूजन पूरी तरह बंद हो गई (एंडोवास्कुलर रिपेयर). हम उनके फैंस और चाहने वालों को बताना चाहेंगे कि प्रसीजर बिल्कुल ठीक हुआ है. रजनीकांत की हालत स्थिर है और वे ठीक हैं. वो अगले दो दिन में घर लौट सकते हैं.
शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे रजनीकांत
इससे पहले अस्पताल ने कहा था कि उन्हें गुरुवार को छुट्टी मिल जाएगी. जानकारी के मुताबिक, अब रजनीकांत को एक दिन और आराम करने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दी जाएगी, हालांकि अस्पताल ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
क्यों भर्ती हुए थे रजनीकांत
साल 2020 में भी, रजनीकांत को उनके BP में उतार-चढ़ाव के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें छुट्टी दी गई थी और एक महीने भर के आराम की सलाह दी गई. तमिल एक्टर ने 2021 में कैरोटिड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन प्रोसीजर भी करवाया था.
फिल्म 'सिंघम अगेन' का इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
3 Oct, 2024 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह समेत कई बड़े सितारे नजर आएंगे। हाल के दिनों में फिल्म के ट्रेलर की तारीख को लेकर खूब कयास लगाए गए। अब फिल्म के ट्रेलर को जारी करने को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है।
कब रिलीज होगा ट्रेलर?
छपी खबरों की मानें तो इस फिल्म के ट्रेलर को 7 अक्तूबर को जारी किया जाएगा। खबरों की मानें तो सितारों की मौजूदगी में ट्रेलर का अनावरण करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। मीडिया में छपी खबरों में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सिंघम अगेन का ट्रेलर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में लॉन्च किया जाएगा।
भव्य लॉन्च कार्यक्रम का होगा आयोजन
साथ ही, सूत्र के हवाले से ये भी बताया गया है कि अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ के प्रशंसकों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। यह साल का सबसे प्रतीक्षित ट्रेलर है और निर्माताओं ने भव्य बनाने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं।
भुल भुलैया 3 से भिड़ेगी सिंघम अगेन
सिंघम अगेन की बात करें तो इस फिल्म को 1 नंबवर को रिलीज किया जाएगा। सिनेमाघरों में इस फिल्म का मुकाबला कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से होगा। इस आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का ट्रेलर 6 अक्तूबर को जारी किया जा सकता है।