मनोरंजन
सलमान खान ने धमकी के बीच फिर शुरू की शूटिंग, जानें कैसे हो रही एक्टर की सुरक्षा
20 Oct, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर शूटिंग शुरू कर दी है। सलमान खान की सुरक्षा को लेकर शूटिंग के सेट पर कड़ा पहरा है। बताया जा रहा है कि सलमान को घर से लेकर शूटिंग के रास्ते तक में कड़ी सुरक्षा के बीच सफर करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार की सुरक्षा किस तरह से हो रही है।सलमान खान को मुंबई पुलिस से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में प्राइवेट सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं। सलमान खान के साथ उनका करीबी बॉडीगार्ड शेरा भी हर समय साथ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा का काफी ख्याल रखा जा रहा है। सलमान खान के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इसके अलावा सलमान की सुरक्षा को कई लेयर में रखा गया है। सलमान खान को मिली वाई प्लस सुरक्षा में 11 जवानों की तैनाती की गई है, जिनके पास आधुनिक हथियार हैं। जबकि सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दूसरे लेयर में रखा गया है। इसके बाद बॉलीवुड स्टार की प्राइवेट सिक्योरिटी का नंबर आता है। इसमें करीब 30 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
बताया जा रहा है कि सलमान जब कहीं जाते हैं तो उन्हें तुरंत गाड़ी से उतरने की इजाजत नहीं है। सुरक्षाकर्मी पहले आसपास की जांच करते हैं, जब सुरक्षाकर्मियों द्वारा हरी झंडी दी जाती है, तो वह अपनी गाड़ी से उतरते हैं।
सलमान खान को धमकियों के बीच जीजा आयुष शर्मा ने बेचा अपना घर, करोड़ों में डील फिक्स
20 Oct, 2024 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों खान परिवार खूब सुर्खियां बटोर रहा है। एक तरफ सलमान खान (Salman Khan) जान से मारने की धमकियां मिलने को लेकर चर्चा में हैं तो दूसरी ओर उनकी बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने कुछ ऐसा किया है, जिससे दोनों हेडलाइंस में आ गए हैं।
दरअसल, अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने बांद्रा स्थित अपना आलीशान घर बेच दिया है। बी-टाउन के चर्चित कपल आयुष और अर्पिता का मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान पार्टी हाउस था, जो अब दोनों ने करोड़ों रुपयो में बेच दिया है।
आयुष-अर्पिता ने बेचा घर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष और अर्पिता ने साल 2022 में 10 करोड़ रुपये में अपना बांद्रा वाला घर खरीदा था। मुंबई के खार पश्चिम उपनगर में स्थित यह प्रॉपर्टी सतगुरु डेवलपर्स के फ्लाइंग कार्पेट गगनचुंबी इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित है। 1,750 वर्ग फुट में फैले इस अपार्टमेंट में चार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं।
अब दो साल बाद आयुष और अर्पिता ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा ये पार्टी हाउस 22 करोड़ रुपये में बेच दिया है। जैपकी द्वारा समीक्षा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, अर्पिता ने 4 फरवरी 2022 को 40 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी देकर प्रॉपर्टी को रजिस्टर्ड कराया था। हालांकि, उन्होंने 22 करोड़ में यह घर किसे बेचा है, इसके बारे में कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
वर्ली में खरीदा है नया घर
बांद्रा वाला घर बेचने के बीच अर्पिता और आयुष शर्मा ने वर्ली में एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। हालांकि, अभी तक कपल में से किसी ने भी इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
अर्पिता-आयुष की पर्सनल लाइफ
सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने साल 2014 में आयुष शर्मा के साथ शादी की थी। दोनों ने शादी से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था। कपल दो प्यारे बच्चों का माता-पिता है।
सलमान को मिल रहीं धमकियां
बात करें अर्पिता खान के भाई सलमान खान की तो वह इन दिनों धमकियों की वजह से चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1998 में हुए काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अभिनेता कड़ी सिक्योरिटी में अपना वर्क कमिटमेंट पूरा कर रहे हैं।
कृति सेनन ने शहीर शेख का ऑडिशन लिया, ट्रोल होने से पहले बताई वजह
20 Oct, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म ‘मिमी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कृति सेनन अब फिल्म ‘दो पत्ती’ से निर्माता भी बन गई हैं। खास बात यह है कि फिल्म में वह पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की लेखिका व सहनिर्माता कनिका ढिल्लन भी दोहरी भूमिका में हैं। कृति और कनिका ने अपनी फिल्म पर दैनिक जागरण से की खास बातचीत।
सिनेमा में महिला सशक्तीकरण से होने वाले बदलावों को लेकर आपकी क्या राय है?
कृति : ईमानदारी से कहें तो समान अवसरों को क्रिएट करना तथा ऐसी कहानियां दिखाना, जिनमें कुछ बात कही जाए। सिर्फ अपने लिए नहीं, जिस क्रू के साथ आप काम कर रहे हैं, वहां पर भी एक तरह का संतुलन लाया जा सकता है। हम वही करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि संतुलन लाने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि यह काफी बिगड़ा हुआ है। मुझे लगता है कि इसके लिए सामूहिक रूप से काम करना होगा।
कनिका : मेरा मानना है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। लड़कियां लेखन कर रही हैं। कैमरे के पीछे भी उनकी संख्या बढ़ रही है। कैमरे के सामने भी सिर्फ रोमांटिक त्रिकोणीय संबंध नहीं रहा। एक लड़की का किरदार बहुत कुछ कह जाता है। सिनेमा में यह बहुत जरूरी है क्योंकि कहानियों की पहुंच इतनी ज्यादा है कि वो आपके समाज और मानसिकता पर बहुत गहरा असर छोड़ जाती हैं। यह बहुत अच्छी बात है कि औरतों के इतने सशक्त किरदार आ रहे हैं कि छोटे शहरों में भी लड़कियां, परिवार समझ पाएं कि लड़कियां बहुत कुछ कर सकती हैं।
कनिका : एक बात और कहना चाहूंगी कि यह जो आदर्श नारी है वो भी हमने सिनेमा से ही सीखी है। आम तौर पर पुरुष के नजरिए से सिनेमा में आदर्श मां, आदर्श पत्नी, बहन को त्याग की मूर्ति की तरह दिखाया गया है। अब उस त्याग को त्याग दो, उन्हें बराबरी का हक दो। वो कहानियां सुनाओ, जिनमें त्याग नहीं है, जिसमें उम्मीद हो, साहस हो, समानता है।
निर्माता बनने का अनुभव कैसा रहा?
कृति : मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। मेरी हमेशा से इच्छा थी कि मैं कलाकार के आगे भी रचानात्मक चीजों का हिस्सा बनूं। कुछ-कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो आपके दिल को बहुत ज्यादा छू जाती हैं। आप उनके हर पहलू से जुड़ना चाहते हैं। इस फिल्म से मैं रचनात्मक रूप से बहुत संतुष्ट महसूस करती हूं। यह वो बच्चा है जिसे मैंने उसके जन्म के पहले दिन से बड़े होते हुए देखा। मेरा मतलब है कि कैसे सिर्फ एक आइडिया था, फिर यह स्क्रिप्ट बनी, कैसे हमने शूटिंग चालू की। इन सबसे जुड़ना बहुत संतुष्टकारी था।
कनिका (पहले सहनिर्माता रह चुकी हैं) : सहनिर्माता रहने से पहले मेरे पास अपनी भावनाओं, पसंद और नापसंद को जाहिर करने की ज्यादा स्वतंत्रता थी। फिल्म आपके पास पहले आती है तो उसकी बेहतरी के लिए आप थोड़ा भावुक हो जाते हैं। जब आप खुद ही निर्माता हैं तो आपको खुद को थोड़ा नियंत्रित करना सीखना पड़ता है। जो आपके मन में आए, वो आप नहीं कह सकते। तो मेरी सबसे बड़ी सीख यही रही है कि थोड़ा शांत बनो।
फिल्म के अभिनेता शहीर शेख का ऑडिशन कृति आपने लिया था...
कृति : हर कोई ऐसा नहीं करता, लेकिन बहुत लोग ऑडिशन लेते हैं। ‘राबता’ फिल्म में जब मैं प्रोड्यूसर भी नहीं थी, तो जो जिम सरभ का किरदार था, उसके लिए बहुत सारे लोगों का ऑडिशन किया था क्योंकि उनकी केमिस्ट्री मेरे पात्र के साथ थी। मैंने यह देखने के लिए उनके साथ ऑडिशन किया था कि हमारी केमिस्ट्री मिलती है या नहीं। इससे पहले कि लोग इसके बारे में कुछ सोचें तो मैं बता दूं कि यह बहुत आम बात है क्योंकि आपको दोनों कलाकारों को एक साथ देखना है। वास्तव में ऑडिशन मुकेश छाबड़ा ले रहे थे।
कनिका : कभी-कभी जब आप अकेले पात्र को देखते हैं तो लगता है कि यह अच्छा कलाकार है लेकिन जब दो पात्र साथ आते हैं तो उनकी एनर्जी बदल जाती है। कास्टिंग बहुत अहम फैसला होता है। उसे हल्के में नहीं ले सकते। हॉलीवुड में यह प्रक्रिया बहुत आम है।
डबल रोल करने की क्या प्रक्रिया थी? बॉडी डबल के साथ कर रही थीं?
कृति: बॉडी डबल के साथ ही करना था क्योंकि किसी और की पीठ होनी थी उसमें। बहुत सारे सीन में दोनों बहनें साथ में हैं तो जब आप प्रतिक्रिया देते हैं, जब उनका फ्रंट शॉट और आपका बैक हो तो किसी के साथ ही करना था फिर वापस फटाफट चेंज करके दूसरी वाली बहन बनना पड़ता था।
चैलेंजिग तो था पर बहुत एक्साइटिंग भी था। दोनों बहनों का व्यक्तित्व काफी अलग है। वो जिस तरह से चीजों पर प्रतिक्रियाएं देती हैं, वो काफी अलग है। मुझे नहीं पता कि दर्शक उसका अनुभव कर पाएंगे या नहीं, लेकिन मैंने पूरी कोशिश की कि आवाज थोड़ा अलग सुनाई दे।
दीपावली पर धमाका: "Singham Again" लेकर आ रहे हैं अजय देवगन और रोहित शेट्टी
20 Oct, 2024 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोहित शेट्टी की 'सिंघम' जब 2011 में रिलीज हुई थी, तब शायद ही किसी ने सोचा हो कि ये मूवी लोगों के लिए सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि इमोशन बन जाएगी। इसके बाद 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और एक दशक बाद इस कॉप यूनिवर्स से 'सिंघम अगेन' रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है।
शुरू हुआ 'सिंघम अगेन' का प्रमोशन
'सिंघम अगेन' में इस बार करीना कपूर और अजय देवगन (Ajay Devgn) के अलावा और भी चेहरे देखने को मिलेंगे। इस कॉप यूनिवर्स की फिल्म की कहानी को मेकर्स ने रामायण से जोड़ा है। हाल ही में मुंबई में रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने 'सिंघम अगेन' फिल्म का प्रमोशन किया। इस दौरान उन्होंने क्लासिक कल्ट लाइन 'आता माझी सटकली' के बारे में बताया, जो सिंघम फिल्म में अजय देवगन का डायलॉग था और आज तक यह फिल्म की सबसे हिट लाइन में से एक है।
'आता माझी सटकली' लिखने के पीछे का बताया कारण
रोहित शेट्टी से पूछा गया कि क्या वह जानते थे कि सिंघम फिल्म की रिलीज के बाद 'आता माझी सटकली' एक आइकॉनिक लाइन बन जाएगी? इस पर रोहित शेट्टी ने कहा, ''हमने सिर्फ उन किरदारों के लिए डायलॉग लिखे थे- सिंघम और विलेन जयकांत शिखरे (Prakash Raj) के लिए महाराष्ट्रियन अंदाज में संवाद के लिए यह डायलॉग लिखा गया था और यह आइकॉनिकल लाइन बन गई। वह सिर्फ एक बार उस लाइन को बोलता है, वरना विलेन इस लाइन को बार-बार बोल रहा होता है। हमारे लिए ये सिर्फ एक लाइन थी। हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इतनी पसंद की जाएगी।''
वो सिर्फ एक लाइन थी'
इसी बात का अजय देवगन ने भी जवाब दिया। उन्होंने भी कहा कि आता माझी सटकली सिर्फ एक लाइन थी। ऐसी बहुत सी लाइनें हैं और किसी को नहीं पता कि कब कौन सा संवाद या लाइन वायरल हो जाए। जब हम उसे रिहर्सल में बोल रहे थे, तब हमारे लिए वह सिर्फ एक लाइन थी, जो बाद में कल्ट लाइन बन गई।
'सिंघम अगेन' की स्टार कास्ट
'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और टाइगर श्रॉफ का नाम नई स्टार कास्ट के तौर पर जुड़ा है। अर्जुन कपूर फिल्म में विलेन हैं। इस कॉप यूनिवर्स में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के भी जबरदस्त सीन हैं।
"महंगी पड़ती है ईमानदारी": रणवीर शोरे ने बताए एक्टर बनने के मूल-मंत्र
20 Oct, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सधा रवैया और सीधा जवाब कई बार कलाकारों को नुकसान भी दे जाता है। मगर बहती धारा से विपरीत तैरने वाले रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) का यही है मिजाज। जीने के अपने इस अंदाज को उन्होंने जागरण के साथ बातचीत में साझा किया है।
महंगी पड़ती है ईमानदारी
कलाकारों का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी बहुत कुछ कहता है। ‘खोसला का घोसला’ फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने अपने इंटरनेट मीडिया के पेज पर हर जगह लिखा है ‘आनेस्टी बिफोर काइंडनेस’ यानी ईमानदारी दयालुता से पहले है। इस इंडस्ट्री में ईमानदार रहना कितना कठिन है? इस पर रणवीर कहते हैं-
‘मुझे तो बहुत कठिन लगता है। आपको उसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ती है। कई बार कहा जाता है कि एक्टर तो आसानी से झूठ बोल देते हैं, क्योंकि उन्हें एक्टिंग करनी आती है। मैं ऐसा नहीं मानता। एक्टिंग में कहानी के किरदार के जरिए आप कुछ कर रहे होते हैं। अच्छी एक्टिंग के लिए ईमानदारी जरूरी है, जो किरदार निभा रहे हैं, उसमें रम जाना होता है। अगर आप सही से अभिनय नहीं कर रहे हैं, तो वह झूठ पकड़ा जाता है। अभिनय और झूठ बोलना एक बात नहीं है। झूठ बोलने का वास्ता असली जिंदगी से है। मैंने फिल्म इंडस्ट्री के बिजनेस में देखा है कि लोग ऐसा मानते हैं कि फेक इट टिल यू मेक इट यानी जब तक कामयाब न हो जाओ, कामयाब होने का नाटक करते रहो या झूठ बोलकर सामने वाले के दिमाग को घुमा दो। अब मेरे जैसे एक्टर के लिए कोई झूठ लिख देता है, तो मैं जानता हूं कि उस पर अपनी ऊर्जा बर्बाद करके मुझे कुछ नहीं मिलेगा। इंटरनेट मीडिया पर लोग कुछ भी उल्टा-सीधा कमेंट कर देते हैं, इसका कोई इलाज नहीं है। इसलिए सब जगह अपने पेज पर बायो में मैंने लिखा है कि ईमानदारी की जगह दयालुता से पहले है।’
काम मिलने पर क्या बोले रणवीर
इंडस्ट्री में इतना सीधा-सरल रवैया क्या काम मिलने के मौके कम नहीं कर देता है? इस पर रणवीर कहते हैं, ‘मेरे प्रोफाइल वाले कलाकारों के लिए कठिन होता है। अगर आप किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस या स्टार से किसी तरीके से जुड़े हुए हैं, तो आसान होता है। ऐसा नहीं है कि प्रतिभा मर जाएगी, प्रतिभा हमेशा जिंदा रहती है’।
बिग बॉस ओटीटी 3 में दिख चुके हैं रणवीर शौरी
मालूम हो कि इसी साल रणवीर शौरी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा बने थे। अनिल कपूर के इस शो में अपने शानदार खेल के दम पर रणवीर ने सबका भरपूर मनोरंजन किया। जिसके दम पर वह बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप-3 में फाइनलिस्ट में भी शुमार रहे, हालांकि, वो ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रहे थे।
आदाह शर्मा का खुलासा: सुशांत के फ्लैट में रहने के लिए काटने पड़े कोर्ट के चक्कर
20 Oct, 2024 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) के सितारों की चाल बदल चुकी है। अब वह उस दौर को जी रही हैं, जिसका सपना उन्होंने 16 साल पहले हिंदी सिनेमा में पदार्पण के समय देखा था। डिज्नी प्लस हाटस्टार पर हालिया रिलीज उनकी वेब सीरीज ‘रीता सान्याल’ (Reeta Sanyal) भी उसी सपने का हिस्सा है। अदा से उनके शो और उनके बदलाव के इस दौर के बारे में दीपेश पांडेय ने खास बातचीत की।
16 वर्ष पहले फिल्म ‘1920’ से जिन सपनों के साथ पदार्पण किया था, अब उन सपनों की तुलना में स्वयं को कहां पाती हैं?
जब ‘1920’ हिट हुई और दर्शकों का बहुत प्यार मिला था, तो मुझे लगा था कि अगले दिन मुझे ‘रीता सान्याल’, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘बस्तर’ जैसे प्रोजेक्ट मिलेंगे, जो नहीं हुआ। जो चीजें दो दिन में पाने का सपना देखा था, उन्हें पाने में इतने साल लग गए, लेकिन मैं खुश हूं कि वो सपने अब पूरे हो रहे हैं।
‘द केरल स्टोरी’ के बाद ज्यादातर अपने कंधों पर ही आगे बढ़ाए जाने वाले प्रोजेक्ट करना क्या एक सोची-समझी रणनीति है?
यह रणनीति तो नहीं है, लेकिन मेरे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि ‘द केरल स्टोरी’ के बाद लोगों को मुझ पर विश्वास हो गया है। मुझे केंद्र में रखकर प्रोजेक्ट बन रहे हैं। आगे मैं एक बहुत बड़ी फिल्म की सीक्वल करने जा रही हूं। मेरी कोशिश सिर्फ यही है कि प्रोजेक्ट में मैं जो भूमिका निभा रही हूं, वो अच्छे से लिखी गई हो और लोगों को याद रहे।
‘रीता सान्याल’ में इतने अलग-अलग लुक्स में आने और उसे प्रस्तुत करने की क्या चुनौतियां रहीं?
बतौर कलाकार यह आपका सपना होता है कि अलग-अलग लुक्स में पात्रों को निभाएं। मुझे इतना सब कुछ एक ही प्रोजेक्ट में करने के लिए मिला। रीता सान्याल के लुक समेत इस शो में मेरे दस लुक हैं। जिसमें फूड इंस्पेक्टर, सिक्योरिटी गार्ड, वेश्या, मछली बेचने वाली, अभिनेत्री समेत कई अतरंगी लुक्स हैं।
मेरी कोशिश रही है कि हर लुक में सिर्फ हेयरस्टाइल और मेकअप ही अलग न दिखे बल्कि बॉडी लैंग्वेज और बातचीत के स्टाइल भी अलग रहे। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ और वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ के बाद इस साल यह मेरी तीसरी फिल्म है।
फिल्म ‘कमांडो’ के बाद इस शो में आपने काफी एक्शन किया, इसमें आपकी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग कितना काम आती है?
एक्शन करने में मुझे मजा आता है। इस शो में मेरी भूमिका लार्जर दैन लाइफ है। जो चीजें असल जिंदगी में नहीं होती है, शो में वो सब करती है। फिल्म ‘कमांडो’ में मेरे ज्यादातर हाथों से लड़ाई वाले एक्शन सीन थे। इस शो में मैंने नानचाक और सिलंबम जैसी चीजों के साथ एक्शन किया है। उनकी ट्रेनिंग मैं अक्सर निजी जिंदगी में भी करती रहती हूं।
क्या कभी निजी जीवन में वकीलों और अदालत का सामना करना पड़ा है?
हां, कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले हमारे हर कांट्रैक्ट पहले वकील ही पढ़ते हैं। ऐसे वकीलों से तो मेरा रोज सामना होता है। घर लेने के बाद उसके कागजों के लिए मुझे अदालत में जाना पड़ा था। वो काम घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं, लेकिन अपने ब्रोकर के कहने पर मैंने अदालत में जाकर कागजों पर साइन किया। इससे पहले मेरे परिवार में किसी ने कोर्ट मैरिज की, तब मुझे जाना पड़ा था।
टिकट खिड़की पर ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ उतना प्रभावित नहीं कर पाई, उसकी असफलता का क्या प्रभाव रहा?
बतौर अभिनेत्री मैं सिर्फ अपना काम कर सकती हूं, मुझे खुशी होती है जब मेरी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलते हैं और मेरे काम की प्रशंसा होती है। बाकी कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। मैं सिर्फ अपने काम से मतलब रखती हूं कि मैं उसे कैसे बेहतर कर सकती हूं।
करवा चौथ 2024: सोनम ने मेहंदी में लिखा पति और बेटे का नाम, परिणीति चोपड़ा के ससुराल में भी शुरू हुई तैयारी
20 Oct, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन के लिए खास होता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को चांद निकलने के बाद व्रत खोलती हैं। आम महिलाओं की तरह ही बॉलीवुड एक्ट्रेस में भी इस त्योहार को मनाने का क्रेज देखने को मिलता है।
हर साल बॉलीवुड एक्ट्रेस सजते संवरते हुए अपने करवा चौथ की तस्वीरें शेयर करती हैं। इस साल भी ये अभिनेत्रियां अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। कुछ का यह पहला करवा चौथ होगा, तो कुछ हर बार की तरह इस बार भी पूरी श्रद्धा-अर्चना के साथ इस त्योहार को मनाती देखी जाएंगी। इस कड़ी में शिल्पा शेट्टी से लेकर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) तक ने पति के नाम की लगाई मेहंदी की सुंदर तस्वीर शेयर की है।
सोनम ने लिखवाया पति और बेटे का नाम
फैशन क्वीन मानी जाने वालीं सोनम कपूर ने हाथों में पति और बेटे के नाम की मेहंदी रचाई है। बाएं हाथ में वायु, तो दाएं में आनंद का नाम लिखवाकर उन्होंने करवा चौथ के इस सेलिब्रेशन को पूरा किया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने व्रत नहीं रखा है, लेकिन मेहंदी लगाना , तैयार होना, करवा चौथ का खाना उन्हें पसंद है।
शिल्पा ने दिखाई अपनी मेहंदी
शिल्पा शेट्टी सारे फेस्टिवल धूमधाम से मनाती हैं। चाहे होली हो या गणेश चतुर्थी, एक्ट्रेस किसी भी त्योहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। उनका करवा चौथ सेलिब्रेशन भी हर बार चर्चा में रहता है। शिल्पा ने अपनी सरगी और मेहंदी की झलक दिखाई है।
एक्ट्रेस ने सरगी का वीडियो शेयर किया है। उनकी सरगी में मेहंदी, सिंदूर और हरी-लाल चूड़ियां हैं। इसके साथ ही कुछ मीठा और अन्य खाने की चीजें भी हैं।
परिणीति ने बनाया दिल
परिणीति चोपड़ा ने हाथों के पीछे लगी दिल की डिजाइन की तस्वीर शेयर की है।
इसके साथ ही उन्होंने घर के सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। करवा चौथ पर एक्ट्रेस का घर लाइट्स से जगमग है। परिणीति चोपड़ा करवा चौथ सेलिब्रेशन अपने ससुराल नई दिल्ली में करेंगी।
प्रेग्नेंसी में भी श्रद्धा आर्या मनाएंगी त्योहार
'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या प्रेग्नेंट हैं। मगर इसके बावजूद वह करवा चौथ का त्योहार मनाएंगी। उन्होंने यलो आउटफिट में मेहंदी लगी अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।
भाग्यश्री
भाग्यश्री ने एक दोस्त की पार्टी से करवा चौथ सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया।
इसके साथ ही इस वीडियो में उन्होंने अपनी मेहंदी की झलक भी दिखाई।
कानूनी पचड़े में फंसी तमन्ना भाटिया,महादेव बैटिंग ऐप केस में ED ने एक्ट्रेस को किया ग्रिल
19 Oct, 2024 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बाॅलीवुड एक्ट्रे तमन्ना भाटिया इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसी हुईं हैं। उनका नाम हाल ही में महादेव बेटिंग ऐप मामले में सामने आया है। इसे लेकर ED ने तमन्ना से पूछताछ की है। तमन्ना 17 अक्टूबर को गुवाहाटी में ईडी के सामने पेश हुईं और उनसे महादेव बैटिंग ऐप और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सवाल पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ED द्वारा बुलाए जाने के बाद तमन्ना भाटिया अपनी मां के साथ गुवाहाटी पहुंचीं।
Tamannaah Bhatia पर आरोप है कि उन्होंने महादेव ऑनलाइन गेमिंग के सपोर्टिव बैटिंग ऐप यानी फेयरप्ले पर IPL मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा दिया। इसी सिलसिले में ईडी ने एक्ट्रेस को तलब किया था।
यह दूसरी बार है जब महादेव बैटिंग ऐप केस की आंच तमन्ना तक पहुंची है। इसी साल अप्रैल में फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल मैचों को बढ़ावा देने के आरोप में महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा तलब किया गया था। अनुमान है कि इसमें 15 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ, जिसकी जांच जारी है
बता दें कि महादेव बैटिंग ऐप ने कथित तौर पर क्रिकेट टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर वायाकॉम 18 की अनुमति के बिना अवैध रूप से आईपीएल मैचों को स्ट्रीम किया था जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ था। वहीं तमन्ना भाटिया कथित तौर पर फेयरप्ले ऐप से जुड़ी थीं जिस वजह से वायाकॉम को 1 करोड़ का नुकसान हुआ था।
आलिया भट्ट की 'जिगरा' पर डायरेक्टर वसन बाला का खुलासा: फिल्म फ्लॉप क्यों हुई?
19 Oct, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर और गली ब्वॉय जैसी हिट फिल्में देने वालीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी उम्दा परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता के बाद लोगों को उनकी अगली फिल्म जिगरा का इंतजार था, जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
जिगरा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन वसन बाला (Vasan Bala) ने किया था और आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया। मूवी की अनाउंसमेंट पिछले साल ही कर दी गई थी और एक साल के इंतजार के बाद मूवी थिएटर्स में आई। फिल्म को लेकर बज तो खूब था, लेकिन परिणाम उल्टे आए। मूवी कुछ खास कारोबार नहीं कर पाई।
क्या जिगरा से निराश आलिया-करण?
विकी विद्या का वो वाला वीडियो के साथ क्लैश के बीच जिगरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। फिल्म की असफलता को लेकर हाल ही में डायरेक्टर वसन बाला ने चुप्पी तोड़ी है। द हॉलीवुड राइटर के साथ बातचीत में जब वसन से पूछा गया कि क्या उन्हें आलिया भट्ट और करण जौहर को निराश किया है, तब डायरेक्टर ने कहा-
जिगरा की फ्लॉप पर बोले वसन
वसन बाला ने बताया कि आखिर क्यों जिगरा बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई, जबकि फिल्म में मुख्यधारा की हीरोइन आलिया भट्ट थीं। बकौल डायरेक्टर-
जिगरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जिगरा ने 4.55 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। पहला वीकेंड आलिया भट्ट की फिल्म को फायदा मिला, लेकिन वीकडेज में कमाई पर बुरा असर पड़ा। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर सिर्फ 23 करोड़ के करीब कारोबार किया है, जबकि विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने 27 करोड़ कमा लिए हैं।
श्रद्धा कपूर ने दिया 'स्त्री 3' का बड़ा अपडेट: कहानी तैयार!
19 Oct, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक ऐसे समय में जब बॉलीवुड में हिट फिल्मों का अकाल पड़ा था निर्देशक अमर कौशिक स्त्री 2 (Stree 2) लेकर आए। ये फिल्म साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्मी स्त्री का सीक्वेल थी। फिल्म लगभग दो महीने बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और स्त्री 2 की आंधी ने कई बड़ी फिल्मों को चलता कर दिया। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड किरदार में नजर आए।
बॉलीवुड के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, जब कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने में कामयाब रहीं, निर्देशक अमर कौशिक ने स्त्री 2 पेश की, जो उनकी 2018 की हॉरर-कॉमेडी की अगली कड़ी है।
फिल्म ने कितनी की कमाई?
इंडस्ट्री में इस बात को लेकर संदेह होने के बावजूद कि क्या स्त्री 2 फ्लॉप फिल्मों के सिलसिले को तोड़ पाएगी फिल्म ने सभी उम्मीदों को पार किया और ब्लॉकबस्टर बन गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दुनिया भर में 856 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। हालांकि एक समय फिल्म की सक्सेस को लेकर एक डिबेट सा छिड़ गया था। एक तरफ जहां कई लोग इसकी सफलता का क्रेडिट श्रद्धा को दे रहे थे वहीं कुछ ने इसके लिए राजकुमार राव का नाम लिया।
श्रद्धा ने बताया स्त्री 2 की सफलता का राज
अब फाइनली श्रद्धा ने इस पर चुप्पी तोड़ी और स्त्री 2 की सफलता का कारण बताया। हाल ही में मुंबई में स्क्रीन मैगजीन के री-लॉन्च इवेंट पर स्क्रीन लाइव सेशन के दौरान श्रद्धा कपूर ने कहा कि ये पूरी टीम की मेहनत का नतीजा था। आखिरकार दर्शक ही फैसला करते हैं कि फिल्म हिट होगी या नहीं। आपको ऑडियंस को वो देना पड़ता है जिससे वो सिनेमाघरों तक खींची चली आए और एंटरटेन हो। उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार इसकी स्क्रिप्ट सुनी थी तो मैं हंसते-हंसते गिर पड़ी थीं।
कौन-कौन कलाकार आए नजर
वहीं एक्ट्रेस ने स्त्री 3 को लेकर बताया कि फिल्म की कहानी तैयार है। मैं एक्साइटेड हूं कि अमर कौशिक कब इसके बारे में बात करेंगे। स्त्री 2 अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार नजर आए। फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो भी है।
राजकुमार हिरानी के पास हैं 5 नई स्क्रिप्ट, कब आएगी 'मुन्ना भाई 3'?
19 Oct, 2024 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) को बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म मेकर संजू, मुन्नभाई, थ्री इडियट्स और पीके जैसी फिल्म दे चुके हैं। अब हाल ही में निर्माता ने फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS) की तीसरी किस्त से पर्दा उठाया है।
कितनी तैयार है मुन्नाभाई की कहानी?
दरअसल हिरानी मुंबई में इंडियन एक्सप्रेस की स्क्रीन मैगजीन के लॉन्च इवेंट पर मौजूद थे जहां उन्होंने अपनी पहली हिट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के बारे में चर्चा की। दरअसल ऑडियंस के एक सवाल का जवाब देते हुए हिरानी ने कहा कि मेरे पास एक नहीं पांच स्क्रिप्ट हैं लेकिन सभी अधूरी हैं। मैंने स्क्रिप्टस लिखने में 6 महीने बिताए हैं और इंटरवल तक पहुंच चुका हूं लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पा रहा हूं। मेरे पास मुन्ना भाई एलएलबी, मुन्ना भाई चल बसे, मुन्ना भाई चले अमेरिका और भी बहुत कुछ है। इसका सबसे बड़ा चलैंज यही है कि आपकी एक कहानी अगली से बेहतर होनी चाहिए।
संजय दत्त मुझे धमका सकता है
हिरानी ने कहा कि वो मुन्नाभाई का तीसरा पार्ट जरूर लाएंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे डर है कि संजू यानी संजय दत्त मेरे घर आकर मुझे धमका सकता है कि जल्द से जल्द अगली फिल्म बनाओ। उन्होंने कहा कि संजय दत्त वाकई इस फिल्म को करना चाहते हैं।
मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक सीरीज में से एक है। इसमें ह्यूमर है, सामाजिक टिप्पणी है और दिल छू लेने वाली कहानी है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह सीरीज साल 2003 में मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस के साथ शुरू हुई, जिसमें संजय दत्त ने मुन्ना भाई और अरशद वारसी ने सर्किट की भूमिका निभाई थी। फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन मुन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए फर्जी डॉक्टर बनता है।
वहीं राजकुमार हिरानी के बारे में बात करें तो उनके नाम एक जबरदस्त रिकॉर्ड है। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। उनकी लेटेस्ट साल 2023 की रिलीज शाहरुख खान की डंकी थी।
आमिर खान की सादगी: फटी चप्पल पहनकर सुनी '3 इडियट्स' की कहानी
19 Oct, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के सबसे परफेक्ट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल आमिर खान (Aamir Khan) कमाल की एक्टिंग के अलावा अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में डिलीवर कीं, जिसमें राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ '3 इडियट्स' और 'पीके' शामिल है। दोनों ने इस फिल्म से दुनियाभर में धूम मचा दी थी।
हाल ही में एक इवेंट के दौरान राजकुमार हिरानी ने 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) के बारे में एक खुलासा किया। उन्होंने एक्टर के बारे में कुछ ऐसा बताया, जिसे जानने के बाद लोग आमिर की तारीफ करते नहीं थक रहे।
हमेशा स्टारडम की नहीं होती जरूरत
राजकुमार हिरानी से मुंबई में एक इवेंट के दौरान पूछा गया कि साउथ स्टार्स काफी साधारण कपड़े पहनते हैं। कई बार उन्हें भीड़ से अलग पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। इस पर हिरानी ने आमिर की सादगी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि एक एक्टर को हमेशा स्टारडम की जरूरत नहीं होती।
फटे चप्पल पहने हुए थे आमिर खान
राजकुमार हिरानी ने '3 इडियट्स' से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि जब वह आमिर के पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर गए, तो आमिर सादे कपड़े और फटे हुए चप्पल पहने हुए थे। असली कंफर्ट खुद में सिक्योर फील करने से आता है, चमचमाते कपड़े या रिवीलिंग आउटफिट पहनने से नहीं।
फैशन पर आमिर ने कही थी ये बात
2016 में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा था कि जब भी बात फैशन की आती है, तो लोग उन्हें सीरियसली नहीं लेते। इसलिए मेरे अंदर बेकार फैशन सेंस का डर नहीं है। इसी के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लोग उनके कपड़ों का मजाक उड़ाते हैं कि 'ये पता नहीं क्या पहनकर आ जाता है।' आमिर ने कहा था कि शाह रुख खान, ऋतिक रोशन और सलमान खान वाकई काफी अच्छे दिखने वाले स्टार्स हैं।
मुन्नाभाई एमबीबीएस 3' को लेकर चर्चा में
राजकुमार हिरानी ने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी। संजय दत्त स्टारर यह मूवी जबरदस्त हिट रही। वहीं, फिल्म के सेकंड पार्ट ने भी अच्छा बिजनेस किया था। राजकुमार हिरानी लंबे समय से 'मुन्नाभाई एमबीबीएस 3' को लेकर चर्चा में हैं। इवेंट में उन्होंने बताया कि उनके पास मुन्नाभाई एमबीबीएस 3 को लेकर पांच स्क्रिप्ट हैं। सभी पर ध्यान दिया जा रहा है। फिल्म के तीसरे पार्ट को पहली दो से अलग बनाने का चैलेंज उनके सामने है।
सलमान खान की सुरक्षा पर सवाल: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों का असर?
19 Oct, 2024 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान (Salman Khan) को एक लंबे समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है। काला हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें कई बार अलग-अलग समय पर धमकियां दी जा चुकी है। सलीम खान जब अपनी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तो उन्हें एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने मुंबई पुलिस में की थी।
इसके बाद 14 अप्रैल को बाइक पर सवार दो लोगों ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोली चला दी थी। इस घटना के बाद सलमान खान के घर पर पुलिस ने पहरा और भी ज्यादा कड़ा कर दिया था।
हाल ही में बाबा सिद्दीकी को मारने की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ते हुए अब कुछ सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
आपने कितने जानवरों की जान बचाई है- सलीम खान
सलीम खान ने हाल ही में न्यूज चैनल एबीपी को दिए गए इंटरव्यू में बेटे सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों पर आखिरकार रिएक्ट किया है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सवाल पूछे।
सलीम खान ने आगे ये भी बताया कि सलमान खान ने उन्हें ये बताया था कि जब ये सब हुआ, तो उस वक्त वह (Salman Khan) उस जगह मौजूद ही नहीं थे। सलीम खान ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "मेरे बेटे को जानवर मारने का कोई शौक नहीं है। वह तो जानवरों से प्यार करता है"।
माफी मांगने का मतलब है मैंने मारा है
सलीम खान ने अपने बेटे के बचाव में बात करते हुए आगे कहा,
बीते दिन ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को एक और बड़ी धमकी मिली थी। ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज आया था कि अगर सलमान खान उन्हें पांच करोड़ रुपए दे दिए तो, वह इस मामले को वही रफा-दफा कर देंगे। मैसेज में ये भी लिखा था कि अगर बात नहीं मानी गई तो वह दबंग खान का बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करेंगे। आपको बता दें कि सलमान खान ने अपनी फिल्म और बिग बॉस 18 दोनों की शूटिंग वापस से शुरू टाइट सिक्योरिटी के बीच शुरू कर दी है।
श्रद्धा कपूर का बयान: क्या बनना चाहती हैं 'हाफ गर्लफ्रेंड'?
19 Oct, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ गुड लुक्स और बबली नेचर के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने 'आशिकी 2' से करियर की शुरुआत की थी। उनकी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। एक्ट्रेस की झोली में कई और हिट फिल्में हैं।
हाल ही में श्रद्धा कपूर ने खुद के रिलेशन में होने की बात कन्फर्म की। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके रील लाइफ किरदार के जैसे ब्वॉयफ्रेंड अगर रियल लाइफ में आ जाएं, तो वह किस तरह रिएक्ट करेंगी।
रील लाइफ ब्वॉयफ्रेंड पर बोलीं श्रद्धा कपूर
एक लॉन्च इवेंट के दौरान, एक्ट्रेस ने बताया कि अगर 'आशिकी 2' (Aashiqui 2) का राहुल जयकर (आदित्य कपूर का किरदार) उनकी लाइफ में हो, तो वह उससे रिलेशन रखेंगी या तोड़ देंगी। श्रद्धा ने कहा कि आशिकी 2 में राहुल, आरोही (श्रद्धा कपूर के किरदार का नाम) की सफलता से जलन नहीं होती थी, लेकिन शराब ने उसकी जिंदगी खराब कर दी थी। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ऐसा कोई उनकी असल जिंदगी में हुआ, तो वह जिंदगी के दूसरे डायरेक्शन में भागना पसंद करेंगी।
हाफ गर्लफ्रेंड बनना करेंगी पसंद?
श्रद्धा ने यह भी बताया कि वह अपनी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की तरह असल में किसी की हाफ गर्लफ्रेंड बनना पसंद नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, ''मुझे अपनी लाइफ में फेयरीटेल रोमांस चाहिए। किसी की हाफ गर्लफ्रेंड नहीं बनना चाहती। इसके अलावा उन्होंने 'तू झूठी मैं मक्कार' से अपने किरदार टिन्नी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि टिन्नी को फैमिली वाइब्स नहीं पसंद थीं, लेकिन उन्हें असल में अच्छा लगता है जब घरवाले उनके आसपास हों।
श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्में
अगस्त में श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा दी। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और अपने साथ की फिल्मों को पीछे छोड़ने में कामयाब रही। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो एक्ट्रेस की झोली में 'स्त्री 3' है। इसके अलावा ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस एक टाइम ट्रैवल आधारित कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म में भी नजर आएंगी।
आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ ने रिलीज के 7वें दिन किया कितना कलेक्शन?
18 Oct, 2024 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट की साल 2024 की पहली रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ है. इस जेल- ब्रेकर ड्रामा से काफी उम्मीदे थीं लेकिन फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों ने नकार दिया था और इसकी ओपनिंग काफी फीकी रही थी. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद निराशाजनक है. चलिए यहां जानते हैं ‘जिगरा’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘जिगरा’ का रिलीज से पहले स्टार कास्ट ने खूब प्रमोशन किया था. फिल्म के ट्रेलर के बाद तो लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करेगी. दिलचस्प बात ये है कि दशहरा रिलीज में ये सबसे बड़ी हिंदी फिल्म थी लेकिन पूरे हफ्ते ये दर्शकों के लिए सेकंड चॉइस ही रही. हालांकि ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के एक्शन सीन्स की तो खूब तारीफ हो रही है लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में असफल रही है और इसी के साथ इस फिल्म के रिलीज के पहले दिन से लेकर पहले हफ्ते का कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘जिगरा’ ने रिलीज के पहले दिन 4.55 करोड़, दूसरे दिन 6.55 करोड़, तीसरे दिन 5.5 करोड़, चौथे दिन 1.65 करोड़, पांचवें दिन 1.6 करोड़ और 6ठे दिन 1.35 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
‘जिगरा’ भारत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है लेकिन ओवरसीज ये फिल्म ठीक ठाक कमाई कर गई है. इंटरनेशनली, जेलब्रेक-ड्रामा ने पहले सप्ताह में लगभग 1.75 मिलियन का अच्छा कारोबार किया है, लेकिन यह अभी भी आलिया भट्ट की फिल्म से उम्मीद से कम है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके भारत में 30 से 33 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन में सिमटने की उम्मीद ह
‘जिगरा’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में सत्या (आलिया भट्ट) और अंकुर (वेदांग रैना) अनाथ हैं. सत्या, बड़ी होने के नाते, अपने भाई के लिए ज्यादा प्रोटेक्टिव है और उसके लिए माता-पिता की तरह है. वे अपने एक अमीर और पावरफुल रिश्तेदार के साथ रहते हैं. सत्या को कभी ऐसा नहीं लगता कि वह या उसका भाई उनके परिवार का हिस्सा हैं.
अंकुर एक प्रोग्रामर है. सत्या और अंकुर जिस रिश्तेदार के साथ रहते हैं, उसके बेटे कबीर से उसकी अच्छी दोस्ती है, वे एक कमर्शियल आइडिया प्रेजेंट करने के लिए साउथ ईस्ट एशिया के एक आईलैंड हांशी दाओ जाते हैं. एक रात, जब अंकुर और कबीर अपने होटल के कमरे में लौट रहे होते हैं तो उन्हें लोकल पुलिस पकड़ लेती है. कबीर ड्रग्स वाला है लेकिन अंकुर को गलत तरीके से फंसा दिया जाता. अंकुर को आजीवन कारावास की सजा मिलती है. वहीं सत्या अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार रहती है.