मनोरंजन
"Ghajini 2": Aamir Khan के साथ दमदार भूमिका में नजर आएंगे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता
23 Oct, 2024 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2022 में रिलीज होने वाली लाल सिंह चड्ढा फिल्म की असफलता के बाद से आमिर खान (Aamir Khan) सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। ऐसे में 2 साल का समय बीता जा रहा है और उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है। लेकिन इसके बीच आमिर की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट बढ़ती जा रही है, जिसमें अब गजनी 2 (Ghajini 2) का नाम भी शामिल हो रहा है।
खबर है कि गजनी के निर्माता इस मूवी का सीक्वल बनाने के तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। क्योंकि सिनेमाघरों में दो गजनी फिल्मों को एक साथ रिलीज किया जा सकता है। आइए पूरे मामले को समझते हैं।
एक दो रिलीज होंगी दो गजनी मूवीज
साल 2008 में गजनी को बॉलीवुड में रिलीज किया गया था। जिसमें आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे। ए आर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनने वाली गजनी सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की इसी टाइटल की फिल्म का हिंदी रीमेक थी। जिसके निर्माता अल्लू अरविंद और मधु मंटेना थे। पिंकविला की रिपोर्ट के आधार पर गजनी के मेकर्स फिल्म के सीक्वल को लेकर एक खास तरह की प्लानिंग कर रहे हैं।
जिसके आधार पर हिंदी और तमिल भाषा की गजनी 2 को एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है। हाल ही में सूर्या ने भी इस मामले को लेकर जिक्र किया था कि वह और आमिर खान गजनी 2 को एक साथ लेकर आने वाले हैं। ऐसे में अब गजनी 2 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।
हालांकि, ये फिल्में कब तक रिलीज की जाएंगी। इसको लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आ रहा है। लेकिन इतना तय है कि बॉक्स ऑफिस पर गजनी 2 तहलका जरूर मचाएगी। क्योंकि 15 साल पहले भी गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया था। बता दें कि सूर्या वो कलाकार हैं, जो सोरारई पोटरु फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं।
गजनी के नाम बड़ा रिकॉर्ड
आज के दौर में आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार की किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन करना उतनी बड़ी बात नहीं मानी जाती है। लेकिन साल 2008 में आमिर ही वो पहले एक्टर बने थे, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहली बार 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। खास बात ये थी कि वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि गजनी (Ghajini Box Office Collection) ही थी। इस मूवी नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 114 करोड़ था।
अनिल कपूर ने 10 करोड़ का पान मसाला विज्ञापन ठुकराया!
22 Oct, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर अनिल कपूर 67 साल की उम्र में भी खुद को एकदम फिट एंड फाइन रखते हैं। लोग उनकी फिटनेस के कायल हैं। हाल में एक्टर एक अन्य वजहों से चर्चा में हैं। एक्टर अपनी हेल्थ के बारे में जितना ध्यान रखते हैं उतना वो दूसरों को लेकर भी सचेत हैं। खबर है कि एक्टर ने एक जाने माने मसाला ब्रांड के ऐड को करने से मना कर दिया है।
इस तरह वो अल्लू अर्जुन, कार्तिक आर्यन और यश के क्लब में शामिल हो गए हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर को इस एड के लिए 10 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे। अनिल कपूर ने उस समय पान मसाला एड का ऑफर रिजेक्ट किया जब कई एक्टर्स इस तरह के एड कर रहे हैं। पिछले दिनों अजय देवगन,अक्षय कुमार और शाह रुख खान को इस वजह से काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस पूरे ड्रामे के बाद अक्षय कुमार ने फैंस से माफी भी मांगी थी।
कार्तिक आर्यन भी ठुकरा चुके हैं ऑफर
इससे पहले कार्तिक आर्यन और जॉन अब्राहम भी इस तरह के एड करने के लिए मना कर चुके हैं। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया था कि उन्होंने 'सुपारी' और अन्य विज्ञापनों को करने से मना किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि यह गलत है।
एक्टर ने कहा था,"मुझे कई ब्रांड्स के ऑफर आए हैं जिन्हें मैंने मना कर दिया है। उन सुपारी,पान मसाला ब्रांडों की तरह। मैं उन चीजों से संबंधित नहीं हूं और मैं कोशिश करता हूं कि जब तक मुझसे हो सके मैं इन चीजों के एड न करूं। मैं यह नहीं कह सकता कि कौन सही है या गलत, हर किसी का सोचने का अपना तरीका होता है। लेकिन यह मेरी प्लानिंग में फिट नहीं बैठता।”
इस फिल्म में नजर आएंगे अनिल कपूर
अनिल कपूर आने वाले समय में एक्शन ड्रामा फिल्म सूबेदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी करेंगे। विक्रम मल्होत्रा, सुरेश त्रिवेणी और अनिल कपूर फिल्म के निर्माता हैं। अनिल कपूर को आखिरी बार दिव्या खोसला के साथ फिल्म सवी में देखा गया था। इससे पहले वो फाइटर में नजर आए थे जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर आए थे।
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर 'मंजुलिका' का जलवा, फैंस हुए हैरान!
22 Oct, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हर रविवार अपने घर के बाहर फैंस से रुबरू होते हैं। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेताब रहते हैं। हर संडे उनके बंगले जलसा के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है। इस रविवार भी बिग बी अपने फैंस से मिले, लेकिन यहां उनसे ज्यादा लोगों की नजर एक महिला पर पड़ी, जो कुछ अलग ही ढंग से तैयार होकर बिग बी को देखने आई थीं।
जलसा के बाहर आई 'मंजुलिका'
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन को कोरी नजरों से देखने के लिए हर रविवार फैंस उनके घर के बाहर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं। बिग बी भी अपने फैंस को निराश न करते हुए उन्हें हर रविवार अपने दर्शन जरूर देते हैं। हर संडे की तरह वह संडे भी जलसा के बाहर आए। इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हालांकि, इस बार बिग बी की लाइमलाइट एक महिला ने चुरा ली, जिसे देख लोगों को 'मंजुलिका' की याद आ गई।
अजीब तरह के मेकअप में आईं नजर
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर भीड़ में चेहरे पर काला रंग पोते एक महिला नजर आई। इस महिला ने अपना पूरा चेहरा काले रंग से पोता हुआ है। मांग में सिंदूर, बड़ा सा टीका और आंखों के ऊपर लाल रंग से ही भरी हुई आईशेडो लगाए यह महिला अतरंगी अंदाज में बिग बी से मिलने आईं। इनके एक हाथ में प्लास्टर, तो दूसरे में आरी है। वहीं, चेहरे के हावभाव गुस्से से भरे हुए नजर आ रहे हैं, जैसे वह किसी बात की नाराजगी जाहिर करने आई हों।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महिला के पीछे खड़ी भीड़ उन्हें घूरे जा रही है। वहीं, इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी।
सिर के बाल भी आए चर्चा में
मेकअप के साथ-साथ इस महिला के सिर के बाल भी चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, तस्वीर से ऐसा लग रहा है कि उन्होंने विग लगाया हुआ है। ये महिला अपनी जीभ बाहर निकाले गुस्से से घूरती नजर आ रही है। लोगों के बीच यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है।
युविका चौधरी ने हॉस्पिटल से शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक!
22 Oct, 2024 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अस्तित्व... एक प्रेम कहानी, दफा 420 और बिग बॉस 9 जैसे शोज में नजर आ चुकीं युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू किया है। शादी के 6 साल बाद वह और उनके पति प्रिंस नरूला (Prince Narula) माता-पिता बन गए हैं।
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने 19 अक्टूबर को अपने पहले बेबी का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया था। कपल ने बेबी के जन्म के बाद तुरंत अनाउंसमेंट नहीं की थी, लेकिन अभिनेता के पिता ने ईटाइम्स संग बातचीत में कन्फर्म कर दिया था कि उनके घर में बेटी हुई है।
युविका-प्रिंस की बेटी की पहली झलक
अब बेबी गर्ल के जन्म के दो दिन बाद युविका चौधरी ने इस खबर को कन्फर्म करने के साथ-साथ बच्ची की पहली झलक भी शेयर की है। युविका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह और प्रिंस अपनी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं।
प्यार से बच्ची को निहारते दिखे मम्मी-पापा
फोटो में युविका चौधरी अस्पताल की ड्रेस में देखी जा सकती हैं। उन्होंने दो चोटी कर रखी है। वहीं, प्रिंस नरूला कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी लाडली को अपनी गोद में पकड़ रखा है और दोनों न्यू मम्मी-पापा अपनी प्रिंसेस को प्यार से निहार रहे हैं।
नहीं दिखाया बेटी का चेहरा
इस फोटो-वीडियो में युविका ने अपनी बच्ची का चेहरा छुपा लिया है। वह अपनी बेटी के सिर पर हाथ रखे हुए हैं और उसके चेहरे के ऊपर इमोजी लगाया है। बैकग्राउंड में 'मेरे घर आई एक नन्ही परी' गाना बज रहा है। इस पोस्ट के साथ युविका ने कैप्शन में नजरबट्टू और हार्ट की इमोजी बनाई है।
सेलेब्स ने लुटाया प्यार
प्रिंस और युविका चौधरी की बेटी के पहले पोस्ट पर सेलिब्रिटीज ने रिएक्शन दिया है। कनिका मान ने बधाई दी है तो करण कुंद्रा ने हार्ट इमोजी बनाई है। अयाज खान से लेकर नेहा बग्गा तक जैसे सेलेब्स ने भी हार्ट इमोजी के जरिए बच्ची पर प्यार लुटाया है। फैंस भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। फिलहाल, युविका और प्रिंस ने न ही अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है और ना ही उसका नाम बताया है।
'उसकी शादी हो चुकी है...' निम्रत का स्कूल लव सुनकर हैरान हुए अभिषेक!
22 Oct, 2024 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले काफी समय से एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि कपल काफी समय से एक दूसरे से अलग रह रहा है और तलाक लेने वाला है। अब इस लव स्टोरी में एक तीसरे शख्स की एंट्री हो गई है।
सोशल मीडिया पर ये ट्रोलिंग चल रही है निम्रत कौर की वजह से अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को छोड़ दिया। अभिषेक के साथ नाम आने की वजह से लोग निम्रत कौर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब इस बीच निम्रत और अभिषेक का सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें निम्रत अपने 'स्कूल लव' के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।
कौन है निम्रत के बचपन का प्यार
साल 2022 में फिल्म दसवीं में ये स्टार्स साथ नजर आए थे और ये इंटरव्यू भी उसी समय का है। सिद्धार्थ कनन निम्रत से उनके बचपन के प्यार के बारे में पूछते हैं। वैसे तो एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं, लेकिन उन्होंने अतीत का एक अनसुना किस्सा सुनाती हैं। 'स्कूल लव' के बारे में बात करते हुए निम्रत पहले तो जवाब देने में झिझकती फिर कहती हैं,'मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि वो लड़का अब शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। अगर मैं कहूंगी तो ये सही नहीं होगा।'
अभिषेक ने ली निम्रत की चुटकी
निम्रत बिना उसका नाम सामने लाए उसकी क्वालीटीज बताते हुए कहती हैं,'वो बहुत पढ़ाकू था। थोड़ा शर्मिला था। बहुत प्यारा था,लेकिन थोड़ा बुरा लड़का भी था। वह केमिस्ट्री वर्क में मेरी मदद करता था।'इस पर अभिषेक बच्चन ने तुरंत बातचीत में कूदते हुए चुटकी लेकर कहा, 'वो आपके टीचर थे?'
अभिषेक की बात सुनकर निमरत हंसने लगीं और कहा, 'नहीं, नहीं, वो मेरे टीचर नहीं थे। उन्होंने बस केमिस्ट्री वर्क में मेरी मदद की थी।
निम्रत कौर द लंचबॉक्स में नजर आई थीं जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा भी मिली थी। इसके बाद वह होमलैंड और वेवार्ड पाइंस जैसी लोकप्रिय अमेरिकी सीरीज में भी दिखाई दीं। एयरलिफ्ट और दसवीं में उनकी भूमिकाओं ने बॉलीवुड में उनकी जगह को और मजबूत कर दिया।
Pushpa 2 में श्रद्धा कपूर की एंट्री: अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी!
22 Oct, 2024 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के करियर की बेस्ट मूवी में से एक 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa) के सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। पहले पुष्पा 2 इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन 'स्त्री 2' से क्लैश और अन्य कारणों को देखते हुए यह मूवी अब दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'पुष्पा 2' को लेकर है चर्चा
'पुष्पा 2' के एक-एक अपडेट ने लोगों में फिल्म से जुड़ी एक्साइटमेंट को बढ़ावा दिया है। एक बार फिर अल्लू अर्जुन लाल चंदन की तस्करी करते हुए पुलिस और अपने कॉम्पटीटर्स पर भारी पड़ते नजर आएंगे। जहां पिछली फिल्म में 'पुष्पाराज' की इस बिजनेस के जरिये ग्रोथ देखी गई थी, वहीं, 'पुष्पा 2' में उन्हें एक राजा की तरह राज करते देखा जाएगा।
'पुष्पा 2' में श्रद्धा कपूर?
'पुष्पा 2' की स्टार कास्ट की बात करें, तो इसमें सितारे वही हैं। हालांकि, कुछ एक नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं । पिछले पार्ट में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने 'ऊ अंटावा' गाने पर अल्लू अर्जुन संग जबरदस्त डांस किया था। वहीं, खबर है कि इस बार उनकी जगह श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नजर आ सकती हैं।
खबरों के अनुसार, पुष्पा 2 में आइटम डांस के लिए कई अभिनेत्रियों से संपर्क किया गया। आखिरकार मेकर्स की खोज श्रद्धा कपूर पर आकर रुकी। वह सुकुमार निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ एक स्पेशल आइटम डांस नंबर में नजर आएंगी। अगर ऐसा होता है, तो साउथ और नॉर्थ के इन दो बड़े सितारों को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
रिलीज हो चुके हैं दो गाने
पुष्पा 2 फिल्म से रश्मिका मंदाना-अल्लू अर्जुन स्टारर 'कपल सॉन्ग' रिलीज हो चुका है। इसके पहले मेकर्स ने 'पुष्पा पुष्पा' गाने को रिलीज किया था, जो अल्लू अर्जुन का सोलो सॉन्ग है।
'छावा' से क्लैश करेगी 'पुष्पा: द रूल'
'पुष्पा 2' को माइथ्री मूवी मेकर्स के प्रोडक्शन हाउस के तहत रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'छावा' से क्लैश करेगी। दोनों ही फिल्में 6 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं। ऐसे में कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
प्रभास के जन्मदिन से पहले प्रशंसक के लिए बड़ा सरप्राइज़: राजा साब का नया लुक!
22 Oct, 2024 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आने वाले 23 अक्टूबर को प्रभास अपना 44वीं जन्मदिन मनाएंगे। अब एक्टर के बर्थडे से पहले मेकर्स ने उनके फैंस को एक सरप्राइज दिया। प्रभास की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साब का पोस्टर रिलीज किया गया। फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये पोस्टर शेयर किया गया है।
पोस्टर में दिखा प्रभास का स्वैग
पोस्टर में प्रभास को नीले और पीले रंग की चेक शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है। इसके अंदर उन्होंने ऑलिव कलर की एक टी शर्ट पहनी हुई है। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक ट्राउजर, मैचिंग शूज और डार्क ब्राउन शेड्स के साथ कैरी किया। पोस्ट को कैप्शन दिया गया,"स्वैग मैक्स में बदल गया और अब...आपका जश्न स्टाइल में मनाया जाएगा। 23 अक्टूबर को एक रॉयल ट्रीट का इंतजार है। इसके साथ कई सारे इमोजी बनाए गए।"
फैंस ने दिखाई एक्साइटमेंट
इसके बाद एक फैन ने कमेंट किया, स्वैग और इसके साथ उसने फायर वाला इमोजी बनाया। दूसरे ने लिखा - स्टाइलिश डार्लिंग। तीसरे ने लिखा- थैंक्स डार्लिंग। चौथे ने कमेंट किया- हाल का सबसे बेस्ट लुक।
कौन-कौन से एक्टर्स आएंगे नजर
राजा साब मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है। पीपुल्स मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी और टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित इस फिल्म में थमन ने संगीत दिया है। फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, संजय दत्त, अनुपम खेर, मुरली शर्मा, जिशु सेनगुप्ता, योगी बाबू और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। राजा साब तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।
प्रभास के आने वाले अन्य प्रोजेक्ट्स
इसके अलावा प्रभास को बहुत जल्द सालार:पार्ट 2 में शौर्यंगा पर्वम में देवा के रूप में देखा जाएगा। वह विष्णु मांचू-अभिनीत कन्नप्पा में एक कैमियो निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा वो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में भी अभिनय करेंगे। इस फिल्म में वो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। प्रभास नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी के सीक्वल में भी नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी।
बहरूपिया है ये आदमी: विक्की कौशल के करवाचौथ लुक ने मचाई धूम!
22 Oct, 2024 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस बार का करवाचौथ कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए स्पेशल रहा। इस साल न्यूली मैरिड कपल्स के लिए ये उनका पहला करवाचौथ था। तो वहीं कुछ ने परिवार और फैमिली के साथ। लेकिन एक सेलेब्स जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थे पॉवर कपल विक्की और कटरीना।
कटरीना हर बार परिवार के साथ करवाचौथ मनाने के बाद स्पेशल तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। ट्रेडिशनल इंडियन वियर पहने लाल साड़ी में कटरीना काफी ज्यादा खूबसूरत लगीं जबकि विक्की व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। इन फोटोज में फैंस ने एक अलग ही बात नोटिस की और वो थे विक्की कौशल।
कटरीना ने मनाया तीसरा करवाचौथ
कटरीना ने विक्की कौशल से साल 2021 में शादी की थी। कटरीना एक विदेशा ने विक्की से शादी के बाद वो हर साल करवाचौथ का त्योहार मनाती हैं और भारतीय रीति-रिवाजों को अच्छे से फॉलो करती हैं। इस साल उनका तीसरा करवाचौथ था।
हर तस्वीर में अलग-अलग नजर आए विक्की
अब फैंस पिछले अन्य दो करवाचौथ से विक्की के लुक को कंपेयर कर रहे हैं। दरअसल इस बार विक्की के चेहरे पर बड़ी-बड़ी मूंछ थी जोकि शायद उनकी किसी अपकमिंग फिल्म का लुक है। पहले करवाचौथ पर विक्की क्लीन शेव लुक में नजर आए। दूसरे में उन्होंने लंबे बाल और घनी दाढ़ी रखी थी।
फैंस ने किए फनी कमेंट्स
अब एक सोशल मीडिया यूजर ने तीनों करवाचौथ से विक्की-कटरीना की फोटोज शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- विक्की कौशल जैसे एक्टर के साथ कटरनीना कैफ की लाइफ, हर साल नया वर्जन। इसके बाद अन्य लोगों ने भी इस पर ध्यान दिया और पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करने लगे।
कई फैंस ने कहा कि विक्की हर करवाचौथ पर बदल जाते है लेकिन कटरीना सेम ही रहती हैं। एक ने लिखा- 'अब तो लंबा टाइम हो गया, शिकायत भी नहीं कर सकते।' एक अन्य यूजर ने विक्की के लिए लिखा- 'बहरूपिया है ये आदमी।'
विक्की कौशल आने वाले समय में फिल्म छावा में नजर आएंगे। फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।
संजय दत्त ने खास अंदाज में जुड़वां बच्चों को किया बर्थडे विश, फैमिली संग स्कूटर पर बैठे नजर आए संजू बाबा
21 Oct, 2024 08:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म जगत के ‘खलनायक’ स्टार संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरों के साथ दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में अपने जुड़वा बच्चों को जन्मदिन की बधाई दी।
‘खलनायक’ अभिनेता सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने प्रशंसकों के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह के पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को अपडेट रखते हैं। ऐसे में फैमिली या अपने बच्चों के लिए अपने अटूट प्यार को व्यक्त करने का वह कोई मौका छोड़ते नहीं हैं।
इसी क्रम में संजय दत्त ने जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता ने दिल को छू लेने वाले नोट के साथ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कीं।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुन्ना भाई एमबीबीएस अभिनेता ने पत्नी मान्यता दत्त और जुड़वा बच्चों के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों के साथ संजय ने लिखा ‘प्यारी शारू और इकरा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं! भगवान आपको हमेशा सफलता और खुशियां दें।
उन्होंने लिखा आप दोनों कड़ी मेहनत करें और जो कुछ भी करें वह ध्यान से करें। आप आगे बढ़ने वाले बनें और सबसे जरूरी बात हमेशा विनम्र रहें। मैं आप दोनों से प्यार करता हूं। आप दोनों के लिए आने वाला साल बेहद खूबसूरत रहे। आप दोनों को भगवान आशीर्वाद दें।‘
शेयर की गई पहली तस्वीर में अभिनेता इकरा को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि शाहरान उनके करीब खड़े हैं और वे सभी एक साथ पोज दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में संजय, मान्यता और उनके बच्चे स्कूटर पर बैठकर तस्वीर के लिए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता 21 अक्टूबर, 2010 को जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा के पेरेंट्स बने थे। इस बीच पेशेवर काम की बात करें, तो संजय दत्त पिछले साल 2023 की तमिल फिल्म लियो में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
संजय दत्त की आगामी प्रोजेक्ट पर नजर डालें, तो उनकी झोली में ‘डबल स्मार्ट’, ‘बाप’ और ‘केडी- द डेविल’ जैसी फिल्में हैं। संजय दत्त की पत्नी मान्यता का बिजनेस दुबई में है और वह दोनों बच्चों के साथ वहीं पर रहती हैं। मान्यता अक्सर बच्चों के साथ मुंबई आती रहती हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने बच्चों के भारत आने को लेकर कहा था ‘वे बिल्कुल यहां हो सकते थे, लेकिन मैं देखता हूं कि उन्हें वहां अच्छा लग रहा है। उन्हें अपना स्कूल और वहां पर मजा आ रहा है। मेरी पत्नी का काम भी वहीं पर है।
धर्मेंद्र का 64 साल का करियर: मात्र एक डायरेक्टर के साथ किया काम
21 Oct, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फूल और पत्थर, शोले (Sholay), अनपढ़ और चुपके चुपके जैसी कई सफल देने वाले कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं। 60 के दशक में एक्टिंग दुनिया में कदम रखने वाले धर्मेंद्र का करियर काफी सुनहरा रहा है। इस दौरान उन्होंने रमेश सिप्पी और मनमोहन देसाई जैसे हिंदी सिनेमा जगत के कई दिग्गज निर्देशकों के साथ काम किया।
लेकिन एक डायरेक्टर ऐसा भी रहा, जिसके साथ धर्म पाजी ने मात्र एक ही मूवी की और फिर भविष्य में कभी भी उनके साथ दोबारा कोई फिल्म नहीं की। आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर वो मशहूर निर्देशक कौन था।
इस फेमस निर्देशक के साथ धर्मेंद्र की मात्र एक फिल्म
उस डायरेक्टर का नाम रिवील करने से पहले हम आपको हिंट देते हुए बता दें कि वह दिग्गज अब इस दुनिया में नहीं रहा और आज 21 अक्टूबर को उनकी डेथ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। उनका बेटा फिल्मी दुनिया का एक बड़ा फिल्म निर्माता है। इन सबको जानने के बाद आपने कई अनुमान भी लगा लिए होंगे। चलिए अब हम आपको उस निर्देशक का नाम बताते हैं,
जी यश चोपड़ा के साथ धर्मेंद्र ने बतौर कलाकार अपने 64 साल करियर में सिर्फ और सिर्फ एक फिल्म की थी, जिसका नाम आदमी और इंसान (Aadmi Aur Insaan) था, जिसे साल 1969 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। ये फिल्म उस साल की सबसे सफल 10 मूवीज की सूची में भी शुमार रही।
इसके बाद भी धर्मेंद्र यश चोपड़ा की किसी भी मूवी का दोबारा हिस्सा नहीं बने। वजह क्या थी, इसके बारे में कोई नहीं जानता। कमाल की बात ये है कि शाह रुख खान की डर मूवी के बाद धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी यशराज बैनर तले बनने वाली किसी फिल्म में काम नहीं किया है।
आदमी और इंसान में ये कलाकार भी थे शामिल
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली आदमी और इंसान एक मल्टी स्टारर फिल्म थी। इसमें धर्मेंद्र के अलावा फिरोज खान, एक्ट्रेस शायरा बानो और मुमताज अहम भूमिका में मौजूद रहीं। कमाई के लिहाज से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और एक हिट फिल्म के तौर पर दर्शकों की पहली पसंद बनी। धर्मेंद्र हर बार की तरह आदमी और इंसान में भी अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी।
कुणाल खेमू ने सोहा अली खान के साथ रिश्ते पर खोली बातें: 'हमारी परवरिश अलग है'
21 Oct, 2024 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्यार में न कोई उम्र की सीमा होती है और ना ही धर्म की दीवार, इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण कुणाल खेमू और सोहा अली खान हैं। अलग-अलग कल्चर और परवरिश के होने के बावजूद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया और आज वह अपनी बॉन्डिंग से लाखों कपल्स को प्रेरित कर रहे हैं।
हाल ही में, कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने रिवील किया है कि आखिर वह कौन सी चीज है, जिसने उनके और सोहा अली खान के रिश्ते को और मजबूत बना दिया है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्टर ने अपने मजबूत रिश्ते का क्रेडिट अलग-अलग परवरिश को बताया है।
सोहा को भा गई थीं कुणाल की लोकल ट्रेन की स्टोरीज
फिल्मफेयर के साथ बातचीत में कुणाल खेमू ने कहा, "सांस्कृतिक रूप से हम एक जैसे हैं। बस हमारी परवरिश अलग-अलग हुई है और इसी वजह से हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। सोहा मेरी लोकल ट्रेन की कहानियों से इंप्रेस थीं, जबकि वह ऑक्सफोर्ड और जर्नी करने के लिए लिए गए गैप ईयर के बारे में बात करती रहती थीं।"
कुणाल के पल्ले नहीं पड़ती थीं सोहाकी बातें
कुणाल खेमू ने आगे बताया, "उन्होंने मुझे अपने सोलो मोरक्को ट्रेवल के बारे में बताया और मुझे नहीं पता था कि 'गैप ईयर क्या होता है?' किसी ने हमें इसके बारे में नहीं बताया। उन्होंने बैकपैकिंग का भी जिक्र किया,और मैं सोच रहा था, 'मैंने अपनी जिंदगी में बहुत सारे बैग पैक किए हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि बैकपैकिंग क्या है।"
यूके का मजेदार किस्सा
कुणाल खेमू ने सोहा की अलग परवरिश के बारे में बताते हुए यूके का एक दिलचस्प किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि वह यूके में एक ब्लैक टाई इवेंट में गए थे, जहां उन्हें एक टाइट टक्सीडो पहनना था। उन्हें नहीं पता था कि खाना खाने के बाद कांटे और चम्मच को क्रॉस करना पड़ता है। खाना खाने के बाद वेटर उनकी प्लेट साफ नहीं कर रहा था और एक्टर सोच में पड़ गए थे कि आखिर वह ऐस क्यों नहीं कर रहा है। तब सोहा ने उन्हें क्रॉस करने का इशारा दिया था।
सलमान खान ने 'लॉरेंस बिश्नोई' पर तोड़ी चुप्पी: क्या कहा?
21 Oct, 2024 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के सुल्तान और दबंग खान के तौर पर सलमान खान (Salman Khan) को जाना जाता है। लेकिन फिलहाल उनके जीवन में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) नाम का ग्रहण लगा हुआ है। जेल में बंद इस गैंगस्टर के गैंग की तरफ से सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, उनके करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से ये मामला और अधिक तूल पकड़ चुका है।
इस मामले पर अब सलमान खान ने सरेआम चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि फिलहाल वह जिंदगी के इस मुश्किल दौर को लेकर अब भाईजान ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मंच पर खुलकर बात की है।
विवादों पर सलमान खान का पहली प्रतिक्रिया
बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली और सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में सलमान खान संग नजदीकियों के चलते उनकी हत्या का कारण भी बताया गया। तब से सलमान की सिक्योरिटी को काफी अधिक बढ़ दिया है और आए दिन उनको अलग-अलग माध्यमों से धमकियां मिल रही हैं। इन सभी मामलों पर सलमान खान ने बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शो में कहा-
यार कसम खुदा की इस वक्त में मैं अपने जीवन में क्या-क्या झेल रहा हूं, ये मैं ही जानता हूं और मुझे अब इसको संभालना है। मुझे आज यहां आना ही नहीं था। ये मेरी कमिटमेंट है, जिसकी वजह से आज मैं यहां खड़ा हूं। ये मेरा काम है, बस यही बड़ी वजह है।
इस तरह से सलमान ने अपने जीवन में मची उथल-पुथल पर बयान दिया है। बता दें कि एक दिन पहले मुंबई पुलिस को व्हॉटसऐप पर सलमान खान के नाम पर 5 करोड़ की रंगदारी को लेकर मैसेज आया था। इसके बाद से सलमान के फैंस की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार एपिसोड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इन मूवी में दिखेंगे सलमान खान
विवादों से हटकर गौर किया जाए सलमान खान की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट की तरफ तो उसमें सबसे पहला नाम सिकंदर (Sikandar) का आता है। निर्देशक एआर मुर्गदास और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है। रश्मिका मंदाना इस फिल्म में सलमान के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस लड़ाती नजर आएंगी। बता दें कि ये फिल्म अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रियंका चोपड़ा का करवा चौथ: लंदन में फिल्मी अंदाज में सेलिब्रेशन
21 Oct, 2024 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रविवार 20 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। सुहागन महिलाओं ने अपने पति के लिए व्रत रखा और उनकी लंबी उम्र की कामना की। करवा चौथ का त्योहार बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाती हैं।
बॉलीवुड में हर त्योहार को बढ़चढ़ कर सेलिब्रेट किया जाता है। करवा चौथ के दिन शादीशुदा एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए व्रत रखा। जिन्होंने न भी रखा हो, उन्होंने इस त्योहार को पूरा करने के लिए बाकी नियम जरूर पूरे किए। भारत में रकुल प्रीत सिंह, परिणीति चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, कटरीना कैफ समेत कई अन्य अभिनेत्रियों ने करवा चौथ त्योहार को पूरी परंपरा के साथ सेलिब्रेट किया। वहीं, लंदन में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी निक जोनस (Nick Jonas) के लिए व्रत रखकर अपने करवा चौथ को पूरा किया।
प्रियंका ने दिखाई अपने करवा चौथ की झलक
लंदन में 'सिटाडेल' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ करवा चौथ त्योहार को सेलिब्रेट किया। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रियंका ने एक हाथ में छलनी और दूसरी में पूजा की थाली पकड़ी है। निक उन्हें पानी पिलाकर उनका व्रत तोड़ते देखे जा सकते हैं। निक के एक हाथ में पानी का लोटा है, तो दूसरे में मोबाइल, जिसमें उनकी सास मधु चोपड़ा वीडियो कॉल पर हैं।
वहीं, दूसरी तस्वीर में वह कुछ पढ़ते हुए देखी जा सकती हैं, जिस पर निक जोनस का नाम लिखा है।
इसके बाद आती है तीसरी फोटो, जिसमें निक और प्रियंका की सेल्फी है।
अनोखे अंदाज में मनाया करवा चौथ
प्रियंका चोपड़ा ने अपने करवा चौथ को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। आमतौर पर जहां महिलाएं सूट या साड़ी पहन कर तैयार होती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने ट्रैक सूट में लंदन में करवा चौथ त्योहार को पूरा किया। हालांकि, इस दौरान वह भारतीय नारी की तरह मांग में सिंदूर लगाए जरूर नजर आएं। वहीं, चांद निकलने के बाद व्रत तोड़ने के दौरान उन्होंने सिर पर लाल चुनरी ले ली।
फैंस ने की तारीफ
प्रियंका-निक की इन तस्वीरों को देख यूजर्स ने इनकी तारीफ की है। एक ने लिखा- बिल्कुल दिलवाले दुल्हनिया की तरह लग रहा है ये सीन।
एक अन्य ने कमेंट किा, हमें आपका यह फिल्मी वर्जन काफी पसंद है।
ईशा अंबानी को 'आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया
21 Oct, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईशा अंबानी बिजनेस के साथ-साथ स्टाइल स्टेटमेंट में भी किसी से कम नहीं हैं। अक्सर हाई प्रोफाइल पार्टियों में वह जबरदस्त तरीके से तैयार होकर आती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टार वाइव्स के साथ ही लोग उनके फैशन सेंस के बारे में बात करना नहीं भूलते। हाल ही में मुंबई में आयोजित हार्पर बाजार वूमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2024 में उन्हें प्रतिष्ठित आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह इवेंट फिल्म, टेलीविजन, कला, संस्कृति और साहित्य की दुनिया की प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित करने के लिए रखा गया था। इस ग्रैंड इवेंट में ईशा अंबानी के अलावा शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी नजर आईं। साथ ही अन्नया पांडे और कृति सेनन जैसे सितारों ने भी शिरकत की।
ईशा के लुक ने लूटी वाहवाही
इस इवेंट में ईशा अंबानी को सम्मानित किया गया। उन्होंने जैसे ही स्टेज पर एंट्री ली, सबकी नजर उनके आउटफिट पर पड़ी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। ईशा ने इस खास मौके पर Schiaparelli की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी, जो काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। उन्होंने व्हाइट और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनी थी, जिसमें गोल्डन कलर का टच था।
अपनी ड्रेस के साथ उन्होंने हल्का हैवी मेकअप और कम से कम ज्वेलरी कैरी की थी। ईशा ने बालों को खुला रखा, जो उन्हें क्लासी और ट्रेंडी लुक दे रहा था। इस स्टाइल स्टेटमेंट से ईशा ने एक बार फिर यह साबित किया कि बी टाउन स्टार्स के बीच भी उनका फैशन किसी से कम नहीं है।
मौजूद रहे ये कलाकार
इस इवेंट में कई सितारे मौजूद रहे, जिसमें से एक 'दो पत्ती' एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) रहीं। एक्टिंग के साथ-साथ वह बिजनेस में भी कदम रख चुकी हैं। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस- ब्लू बटरफ्लाई है, जिसकी 'दो पत्ती' पहली फिल्म है। इस इवेंट में उन्होंने महिलाओं के बिजनेस में अहम जिम्मेदारी निभाने पर बात की। बता दें कि ब्लू बटरफ्लाई से पहले कृति स्किन केयर ब्रांड हायफन को लॉन्च कर चुकी हैं।
स्टार किड का कमाल: 1000 करोड़ की कंपनी के मालिक, रणबीर-आलिया से आगे
21 Oct, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्मी सितारों के बच्चों को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं। कभी नेपोटिज्म को लेकर उन्हें निशाना बनाया जाता है, तो कभी फिल्मों में एक्टिंग को लेकर उनकी ट्रोलिंग होती है। इसके अलावा कई ऐसे स्टार किड्स भी हैं, जो अपने पेरेंट्स की तरह अभिनय की दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं।
आज एक ऐसे सुपरस्टार का जिक्र हम आपसे करने जा रहे हैं, जो एक्टिंग के अलावा बिजनेस की दुनिया में सफल हुए हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि वो न तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हैं, न ही जूनियन एनटीआर हैं और न ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt)। आइए जानते हैं आखिर वो कौन है।
ये रईस स्टार किड कौन?
सबसे रईस स्टार किड्स के बारे में जब भी जिक्र किया जाए तो आपके जहन में न्यूकमर्स के नाम आने लगते हैं। थोड़ा और जोर देने पर आप सैफ अली खान और सलमान खान के बारे में भी सोचने लगेंगे। लेकिन इनमें से वो कोई नहीं है, जिसके बारे में हम जिक्र कर रहे हैं। हिंट देते हुए बता दें कि 2000 दशक की शुरुआत में इस अभिनेता ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और वह एक फेमस एक्टर-डायरेक्टर का बेटा है। उनकी पहली मूवी सुपरहिट साबित हुई थी। अब थोड़ा और दिमाग दौड़ाइए और गेस करिए वो कौन है।
चलिए अब आपका सस्पेंस खत्म करते हुए हम बता दें कि वह सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हैं। जी हां, ऋतिक की खुद की कंपनी है HRX है, जो बिजनेस की दुनिया में मशहूर है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के आधार पर उनकी इस कंपनी की वैल्यू करीब 1000 करोड़ है।
फिल्मों के अलावा ऋतिक इस कंपनी के थ्रो काफी कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स ये भी दावा कर रही हैं कि इनकी करेंट नेटवर्थ 3100 करोड़ (370 मिलियन डॉलर) (Hrithik Roshan Net Worth) हो गई है, जोकि अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है।
इस मूवी में दिखेंगे ऋतिक
ऋतिक रोशन की पिछली दो फिल्में विक्रम वेधा और फाइटर बॉक्स ऑफिस पर कुछ प्रभाव नहीं छोड़ पाई हैं। ऐसे में आने वाले समय में उनकी फिल्म वॉर 2 (War 2) से दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। इस मूवी में ऋतिक के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। ये फिल्म अगले साल के अंत में बड़े पर्दे पर रिलीज की जा सकती है।