मनोरंजन
फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का नया पोस्टर हुआ जारी
25 Oct, 2024 02:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने निर्देशक शूजित सरकार के साथ मिलकर अपनी आगामी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' बनाई है। नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली इस फिल्म का पोस्टर 25 अक्तूबर को जारी किया गया। फिल्म के पोस्टर में अभिषेक अपने बढ़े हुए पेट को सामान्य बताते नजर आए।
अभिषेक ने साझा किया पोस्टर
'आई वांट टू टॉक' के पोस्टर में अभिषेक बच्चन ने लॉन्ग कोट और कार्टून प्रिंटेड पैंट पहनी थी, जो आमतौर पर घर पर पहनी जाती है। हालांकि, पहली बार अभिनेता को एक मोटी तोंद दिखाते हुए देखा गया। इस पर सर्जरी के निशान थे। अभिषेक ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'बोलने के लिए तो बहुत कुछ है, लेकिन फिर भी एक तस्वीर हजार शब्द बोलती है। 'आई वांट टू टॉक' सिनेमाघरों में 22 नवंबर को आएगी।'
फिल्म की कहानी की झलकियां
दो दिन पहले अभिषेक ने फिल्म में क्या-क्या होगा, इसकी एक झलक साझा की थी। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो बात करने के लिए जीता है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो हमेशा जीवन के उज्जवल पक्ष को देखता है, चाहे जीवन में उसके सामने कोई भी चुनौती क्यों न आए। उस व्यक्ति को टैग करें, जिसे आप जानते हैं कि वह बात करने के लिए जीता है।'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जारी हुए नए पोस्टर पर प्रशंसक भी अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। कई लोगों ने फिल्म के रिलीज होने को लेकर उत्साह साझा किया। राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित 'आई वांट टू टॉक' फिल्म 22 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। पहले इसे 15 नवंबर को रिलीज किया जाना था। अभिषेक बच्चन की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'घूमर' में देखा गया था।
मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- 'मत भूलो कि तुम कौन...'
25 Oct, 2024 02:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन पिछले अक्सर अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों एक दूसरे को करीब 6 साल से डेट कर रहे थे और इस बीच कई बार दोनों के अलग होने की खबरें सुर्खियों में छाई रहीं. लेकिन इस साल ये कपल सच में अलग हो चुका है. जिसका सबूत है एक दूसरे को बर्थडे विश न करना. इस साल न तो मलाइका ने अर्जुन को उनका बर्थडे विश किया था और न ही उनकी पार्टी में नजर आई थीं. ऐसा ही कुछ मलाइका के बर्थडे पर भी देखने को मिला.
हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपना 51वें जन्मदिन मनाया, लेकिन इस मौके पर अर्जुन कपूर उनके साथ दिखाई नहीं दिए और न ही उनको बर्थडे विश किया. हालांकि, इस मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट जरूर शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा. आमतौर पर अर्जुन मलाइका के बर्थडे पर खास और प्यारे मैसेज शेयर करते थे, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग किया. अर्जुन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट में 'द लायन किंग' फिल्म का एक फेमस डायलॉग लिखा हुआ है.
वायरल हुआ अर्जुन कपूर का क्रिप्टिक पोस्ट
अर्जुन कपूर के क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा है, 'कभी मत भूलो कि तुम कौन हो - द लायन किंग'. ये डायलॉग 'द लायन किंग' में मुफासा अपने बेटे सिम्बा से कहता है. हाल ही में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की अफवाहें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहीं. वे दोनों पिछले 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनका रिश्ता किसी मोड़ पर आ गया है. दोनों में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप और रिश्तों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. लेकिन फैंन अंदाजा लगा रहे हैं कपल अलग हो चुका है.
हालांकि, मलाइका अरोड़ा के मुश्किल समय में अर्जुन कपूर उनके साथ नजर आए. कुछ समय पहले मलाइका ने अपने पिता को खोया और इस मुश्किल घड़ी में अर्जुन कपूर उनके साथ खड़े नजर आएं. इसके अलावा मलाइका को पिछले कुछ सालों में काफी आलोचना झेलनी पड़ी, खासकर अर्जुन के साथ उनकी उम्र के अंतर और अरबाज खान से उनकी शादी और तलाक को लेकर. ग्लोबलस्पा मैगजीन से बात करते हुए उन्होंने ऑनलाइन ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की और कहा, 'कई बार हम सोचते हैं कि ये बातें हमें प्रभावित नहीं करतीं, लेकिन असल में ये असर करती हैं'.
Bigg Boss 18 : राशन के लिए घरवालों की कुर्बानी, अविनाश और करण वीर के बीच हुई तीखी बहस
25 Oct, 2024 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 18 अविनाश मिश्रा और अरफिन खान जेल में पावर कपल की तरह रह रहे हैं। बिग बॉस ने घरवालों के लिए एक नया टास्क सामने रखा है। इसमें अविनाश और अरफीन को सहमत रखने के लिए घरवालों को अपनी निजी चीजों को कुर्बान करना था। ऐसा करने पर हाउसमेट्स अरफीन और अविनाश मिलकर चुनाव करेंगे किसे घर में कितना खाना देना है।
शिल्पा शिरोडकर हो गईं इमोशनल
राशन टास्क के दौरान बिग बॉस 18 के इस एपिसोड के दौरान शिल्पा शिरोडकर इमोशनल हो गईं। शिल्पा ने इस दौरान अपनी बेटी और पति की तस्वीरों को कुर्बान किया। इसके बदले में उन्होंने करणवीर के लिए चिकन, कॉफी और बाकी खाने के सामन का मांग की।
अविनाश और करण वीर का हो गया झगड़ा
इस एपिसोड में खाने को लेकर दी गई कुर्बानियों के बाद भी अविनाश ने खाना देने से मना कर दिया। अविनाश ने करणवीर को चुप रहने के लिए कहा। करण वीर ने कहा, 'अबे बाप हूं अच्छे से बात कर, रायपुर याद आ रहा है'। इसके बाद दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हो गया।
एआई वर्जन से मिलीं शिल्पा शिरोडकर
बिग बॉस 18 में पहली बार नहीं है, जब बिग बॉस में ‘एआई’ को उपयोग किया गया है। प्रीमियर के दौरान होस्ट सलमान खान को अपने अतीत और भविष्य वर्जन के साथ बात करते देखा गया। शो के नए प्रोमो में शिल्पा को उनके युवा वर्जन से बात करते हुए देखा जा सकता है। शिल्पा के एआई वर्जन ने कहा, ‘बिग बॉस, सबसे पहले, उसकी तुलना मुझसे करना बंद करें, जो दूसरों को रुलाती थी, उसने खुद कब रोना शुरू कर दिया? शिल्पा की खुद की एक आवाज है, सोच है, राय है और अगर ये सब नहीं है तुम्हारे पास तो फिर तुम शिल्पा शिरोडकर नहीं हो।’
रणबीर कपूर ने बहन रिद्धिमा को लेकर की बात, कहा....'उनका गुस्सा पापा जैसा'
25 Oct, 2024 10:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में ऋषि कपूर को सबसे सफल अभिनेताओं में गिना जाता है। उनके व्यवहार को बहुत अच्छे से जाना जाता है। फेबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन में रणबीर कपूर ने बताया कि उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी को अपने पापा ऋषि कपूर की तरह ही गुस्सा आता है। उन्होंने कहा कि जब बात उन पर आती है, तो बहुत ज्यादा ही गुस्सा आता है।
रिद्धिमा ने ज्वेलरी डिजाइनिंग में बनाया करियर
रणबीर कपूर ने अपने पापा की तरह की काम करने की ठानी। वहीं, रिद्दिमा कपूर अपने पापा की तरह काम नहीं करना चाहती थीं, उन्होंने ज्वेलरी डिजाइन में अपना करियर बनाया। हालांकि, सालों बाद उन्होंने फेबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 में अपना स्क्रीन डेब्यू किया। इस शो में काम करने के लिए नीतू कपूर और रणबीर कपूर ने रिद्धिमा का सहयोग किया।
पापा से बहुत मिलती हैं रिद्धिमा कपूर
रणबीर कपूर और रिद्धिमा रिश्ते में भाई बहन हैं, लेकिन कभी भी एक दूसरे को चिढ़ाने से नहीं चूकते हैं। रणबीर ने अपने पापा के बारे में बात करते हुए कहा, 'वह मेरे पिता से बहुत मिलती-जुलती हैं। वह जो भी सोचती हैं, जो भी उनके दिल में होता है, वह उसे बखूबी व्यक्त कर सकती हैं'।
बड़ी स्क्रीन पर Shaheer Sheikh की एंट्री, देरी से डेब्यू की बताई खास वजह
25 Oct, 2024 10:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आज से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध फिल्म दो पत्ती (Do Patti) में छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता शाहीर शेख नजर आएंगे।
टीवी से सिनेमा में आना मुश्किल
टीवी की दुनिया से लोकप्रिय हुए अभिनेता शाहीर शेखशेख ने इंडोनेशिया की फिल्मों में काम किया है। उन्हें इंडोनेशिया का शाह रुख खान कहा जाता है। वह वेब सीरीज में भी हाथ आजमा चुके हैं। अब वह फिल्म दो पत्ती में नजर आएंगे। फिल्म में वह कृति सैनन के अपोजिट हैं। क्या टीवी से हिंदी सिनेमा में आना मुश्किल है? शाहीर शेख कहते हैं -
ऐसा नहीं है। पहले भी मुझे फिल्मों के कई प्रस्ताव मिले थे, लेकिन समय सही नहीं था। मतलब मुझे कुछ ऑफर हुआ, लेकिन तब मैं किसी और प्रोजेक्ट में व्यस्त था। टीवी डिमांडिंग होता है यानी नियमित रूप से उसे ज्यादा समय देना होता है। ऐसे में आप बाकी चीजों को वक्त नहीं दे पाते हैं। जब लगा कि बाकी चीजें पीछे छूट रही हैं तो टीवी से ब्रेक लेना पड़ा। दूसरे कामों पर ध्यान दिया। साथ ही फिल्मों के लिए आडिशन की प्रक्रिया चलती रहती थी।
शाहीर शेख आगे बताते हैं कि फिल्म दो पत्ती के लिए भी मैंने आडिशन दिया था। तब कृति भी वहां पर मौजूद थीं। जब मैंने उन्हें देखा तो थोड़ा घबरा गया। उन्होंने मुझे थोड़ा समय दिया ताकि मैं पात्र की तैयारी कर सकूं। यह देखकर मुझे ताज्जुब हुआ कि मुझसे पहले भी कई लोगों के साथ वह सीन कर चुकी थीं। यह काम के प्रति उनका समर्पण है कि उन्होंने आडिशन के लिए इतना समय दिया।
दो पत्ती की कहानी को लेकर बोले शाहीर
फिल्म की कहानी का एक पहलू रिश्तों में मिलने वाला धोखा भी है। असल जिंदगी में किन कठिनाइयों ने उन्हें मजबूत बनाया? शाहीर शेख कहते हैं कि जिंदगी में जितनी मुश्किलों का सामना आप करते हैं उतने ही बेहतर इंसान बनते हैं। मुझे भी अनुभवों ने बेहतर बनाया है।
मालूम हो कि ये वही शाहीर शेख हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे के मशहूर माइथोलॉजिकल शो महाभारत में अर्जुन की भूमिका अदा फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। अब सस्पेंस थ्रिलर मूवी दो पत्ती के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
'टार्जन' के अभिनेता रॉन एली का 86 वर्ष की आयु में हुआ निधन
24 Oct, 2024 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
1960 के दशक में टीवी सीरीज 'टार्जन' में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिग्गज अमेरिकी अभिनेता रॉन एली का निधन हो गया है। उन्होंने 86 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। अभिनेता की बेटी कर्स्टन कैसले एली ने बीते दिन, बुधवार, 23 अक्तूबर, 2024 को इंस्टाग्राम पर लंबा भावुक नोट साझा किया और पिता के निधन की जानकारी दी।
बेटी ने साझा की तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज के साथ एक भावुक बयान साझा करते हुए अभिनेता की बेटी ने कहा कि उन्होंने दुनिया ने अपने सबसे महान व्यक्तियों में से एक को खो दिया है। उन्होंने लिखा, 'और मैंने अपने पिता को खो दिया है। मेरे पिता एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हें लोग हीरो कहते थे। वह एक अभिनेता, लेखक, कोच, मार्गदर्शक और नेता थे। 29 सितंबर को कैलिफोर्निया स्थित अपने घर पर उनका निधन हो गया।'
पिता को खोने से सदमे में बेटी
अपने पिता के बारे में बात करते हुए कर्स्टन ने कहा कि वे एक पारिवारिक व्यक्ति और नेता थे, वह जहां भी गए, वहां सकारात्मक प्रभाव की एक शक्तिशाली लहर छोड़ी। दूसरों पर उनका जो प्रभाव था, वह मैंने किसी अन्य व्यक्ति में कभी नहीं देखा, उनमें सचमुच कुछ जादुई था। इसी कारण से दुनिया उन्हें जानती थी। मैं उन्हें अपने पिता के रूप में जानती थी और यह मेरे लिए स्वर्ग से भेजा गया सम्मान है। मेरे लिए वे चांद को लटका देते थे।'
'टार्जन' से मिली पहचान
दिवंगत अभिनेता पहली बार 1960 के दशक में एनबीसी के 'टार्जन' में अपनी मुख्य भूमिका के लिए मशहूर हु। यह टीवी सीरीज 1966 से 1968 तक प्रसारित हुई। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने शो में अधिकांश स्टंट खुद ही किए और इस दौरान दो बार उनके कंधे टूटे और कई बार शेरों के काटने जैसी चोटें भी आईं। बाद में उन्होंने 1975 में यूनिवर्सल के डॉक सैवेज: द मैन ऑफ ब्रॉन्ज में अभिनय किया और लोकप्रिय टीवी शो वंडर वुमेन, द लव बोट, फैंटेसी आइलैंड और सुपरबॉय में कैमियो रोल निभाए। 1980 के दशक में एली ने संगीतमय गेम शो फेस द म्यूजिक की मेजबानी की और 1980 और 1981 में मिस अमेरिका पेजेंट की मेजबानी के रूप में बर्ट पार्क्स का स्थान लिया।
दुखद रहा निजी जीवन
उन्होंने 90 के दशक में शीना, रेनेगेड और एलए लॉ जैसे शो में काम करना जारी रखा। उनकी अंतिम उपस्थिति टीवी फिल्म एक्सपेक्टिंग अमिश (2014) में थी। उनका निजी जीवन भी दुखद रहा। 2019 में उनके बेटे कैमरन (30) ने अपनी पत्नी वैलेरी (62) की चाकू मारकर हत्या कर दी और बाद में पुलिस ने अभिनेता के बेटे को गोली मार दी। अभिनेता अपने अभिनय करियर के साथ-साथ एली एक कुशल लेखक भी थे। उन्होंने निजी जासूस जेक सैंड्स पर आधारित दो रहस्य उपन्यास लिखे- 1994 में नाइट शैडोज और 1995 में ईस्ट बीच।
विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' का दमदार मोशन पोस्टर जारी, टीज़र रिलीज की डेट भी आई सामने
24 Oct, 2024 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्रांत मैसी अपनी अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की कुछ झलकियां पहले ही जारी हो चुकी हैं, जिसके बाद से दर्शकों को उत्साह के साथ फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब दर्शकों के बीच चर्चा पैदा करने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ी दिलचस्प जानकरी साझा की है, जो फिल्म के टीजर के बारे में है।
'द साबरमती रिपोर्ट' का नया मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है और इसमें तीव्रता और ताकत दोनों को दर्शाया गया है। जलती हुई अखबार की कतरन और पृष्ठभूमि में क्रोधित आंखों के साथ मोशन पोस्टर रोमांचकारी लग रहा है। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है।
निर्माताओं ने मोशन पोस्टर जारी करते हुए बताया कि फिल्म का टीजर कल, यानी शुक्रवार, 25 अक्तूबर, 2024 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। फिल्म का निर्माण एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है। वहीं, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन की विकिर फिल्म्स इसके सह निर्माता हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं।
27 फरवरी, 2002 की सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया और भारतीय इतिहास को बदल दिया। साबरमती एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 तीर्थयात्री और कारसेवक मारे गए। यह भारतीय इतिहास और राजनीति में एक निर्णायक क्षण था, जिसके बड़े और खतरनाक परिणाम सामने आए।
हालांकि इस घटना के बारे में बहुत कुछ नहीं कहा या सुना गया है, लेकिन आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इस घटना से पर्दा उठाएगी और वह सब दिखाएगी जो देश ने पहले कभी नहीं देखा। निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टरों से दर्शकों को बांधे रखा है। यह फिल्म 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पत्नी Aishwarya Rai के फंक्शन से गायब रहे अभिषेक बच्चन, तलाक की अफवाहें फिर बढ़ीं
24 Oct, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रोफेशन लाइफ के अलावा अक्सर देखा जाता है कि सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोरते हैं। इसी आधार पर बीते समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का रिश्ता का चर्चा का विषय बना हुआ है। आए दिन ये खबरें सामने आती रहती है कि ऐश और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इस कपल का तलाक हो गया है। लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है।
इस बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aardhaya Bachchan) की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जो ऐश के फैमिली फंक्शन की बताई जा रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि फोटो से अभिषेक बच्चन गायब हैं।
ऐश्वर्या के फैमिली फंक्शन में नहीं पहुंचे अभिषेक
इस फोटो के सामने आने के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों ने दोबारा से तूल पकड़ लिया है। तमाम यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि ये कपल सच में अलग हो गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर ऐश्वर्या के एक कजिन के बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी के दौरान की है।
जिसमें अभिनेत्री की बेटी आराध्या और मां के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी एक साथ दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ अभिषेक बच्चन इस पार्टी से नदारद रहे हैं। जिसके बाद यूजर्स को ऐश और अभि के रिश्ते पर चर्चा करने का एक और मौका मिल गया है।
मालूम हो कि काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के पब्लिकली भी एक साथ स्पॉट नहीं किया गया है। जो तलाक की अफवाह को बढ़ावा देता है। हालांकि, इनके रिश्ते में क्या चल रहा है क्या नहीं ये आने वाला वक्त बता ही देगा।
अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का हुआ एलान
आज 23 अक्टूबर को अभिनेता अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक (I Want To Talk) का एलान कर दिया गया है। फिल्म का टीजर भी मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया है।
गौर करने वाली बात ये है कि अभिषेक की इस मूवी का डायरेक्शन दिग्गज निर्देशक सुजीत सरकार ने किया है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। जिसके आधार पर आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर 2024 को बडे़ पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
Shah Rukh Khan का अटपटा सवाल: "एक्टिंग कर सकते हो?" जायद खान का जवाब
24 Oct, 2024 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2004 में एक फिल्म आई थी नाम था मैं हूं ना (Main Hoon Na)। इस फिल्म में शाह रुख खान, जायद खान और अमृता राव ने लीड किरदार निभाया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यूं तो जायद खान को इस फिल्म में शाह रुख खान के अपोजिट कास्ट किया गया लेकिन इसको लेकर भी बड़ा ड्रामा हुआ।
जायद खान से शाह रुख ने पूछा सवाल
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इसको लेकर खुलकर बात की। अमृता राव के यूट्यूब चैनल कपल ऑफ थिंग्स को दिए इंटरव्यू में जायद खान ने बताया कि शाह रुख ने शूटिंग शुरू होने से पहले उनसे एक बड़ा अजीब सा सवाल किया था जोकि उन्हें बहुत खराब लगा। जायद ने बताया कि किंग खान ने उनसे पूछा कि क्या तुम एक्टिंग कर लोगे?
फराह खान को बताया रूड
जायद ने बताया कि फराह खान ने उनसे कहा था कि वो उन्हें आकर शाह रुख खान के ऑफिस में मिलें। जायद ने बताया कि जब वो फराह के ऑफिस पहुंचे उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि फराह ने उन्हें यहां क्यों बुलाया है। फराह ने उनसे कहा बस दो मिनट के लिए चुप रहो। जायद को लगा कि वो बहुत रूड हैं। तभी शाहरुख अंदर आ जाते हैं। जायद ने बताया कि शाह रुख बहुत ही प्यारे इंसान हैं और सबसे बहुत अच्छे से पेश आते हैं।
जायद खान को लगा बुरा
मीटिंग के दौरान जायद खान बहुत ध्यान से उनको सुन रहे थे लेकिन वो समझ नहीं पा रहे थे और चीजें प्रोसेस कर रहे थे। शाह रुख ने उन्हें बताया कि वो मैं हूं ना के लिए उन्हें सेकेंड लीड के तौर पर कास्ट कर रहे हैं।
जायद ने याद करते हुए कहा,"मैं कुछ नहीं कह सका। उन्होंने कहा 'ये सब इधर उधर की बातें बंद करते हैं। मैं सिर्फ एक सवाल पूछना चाहता हूं 'क्या तुम एक्टर हो?' एक्टिंग कर सकते हो?' मुझे बड़ा बुरा लगा कि ऐसे मुझसे किसी ने ऐसी बात नहीं की। मैंने बोला मेरा जन्म ही एक्टिंग करने के लिए हुआ है। मैं अहंकारी या कुछ भी बनने की कोशिश नहीं कर रहा था। मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम एक्टिंग कर सकते हो? मैं उनसे पूछना चाहता था कि क्या आप अभिनय कर सकते हैं? जब मैंने उत्तर दिया, तो उन्होंने प्रश्न को टाल दिया।"
लॉरेंस बिश्नोई और Salman Khan विवाद में सब्जी वाले की एंट्री, 5 करोड़ की मांग
24 Oct, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। वह जहां भी जाते हैं, उनकी हिफाजत के लिए कम से कम 60 से अधिक सिक्योरिटी उनके साथ रहती है। काला हिरण शिकार मामले में 'सिकंदर' एक्टर को पिछले काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है।
इस बीच ही कुछ दिनों पहले एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को मैसेज करके सलमान खान (Salman Khan) को ये धमकी दी थी कि वह 5 करोड़ दें वरना उनका भी हश्र वह बाबा सिद्दीकी वाला ही कर देंगे। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस चौकन्ना हो गई थी। अब इस मामले में एक और नया अपडेट सामने आया है, सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कौन था जिसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी फिरौती?
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले शख्स को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिम के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान से जुड़ा मैसेज मिलने के बाद उस अनजान शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।
इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की लोकेशन झारखंड में ट्रैक हुई थी। जमशेदपुर की लोकल पुलिस की मदद से मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को पूरी छानबीन के बाद गिरफ्तार किया गया और उसे मुंबई लेकर आया गया है। सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की पहचान शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 24 साल है। वह सब्जी बेचने वाला है।
21 अक्टूबर को मांगी थी मैसेज करके माफी
ट्रैफिक पुलिस को वॉट्सऐप पर 18 अक्तूबर को एक धमकी भरा मैसेज रिसीव हुआ था, जिसमें लिखा था, "इस मैसेज को हल्के में मत लें, अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें पांच करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह पैसे नहीं देते हैं, तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।
इस मैसेज के कुछ दिन बाद 21 अक्तूबर को उसी शख्स ने मुंबई पुलिस को एक मैसेज भेजा था और माफी मांगते हुए कहा था कि गलती से ये मैसेज चला गया है। सलमान खान इस वक्त बिग बॉस 18 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग भी कर रहे हैं। वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) में भी चुलबुल पांडे बनकर धमाल मचाएंगे।
Sholay के बाद भी Amjad Khan बने थे खूंखार डाकू, जानें किस फिल्म में
24 Oct, 2024 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
975 में रिलीज हुई कल्ट फिल्म 'शोले' इंडियन सिनेमा की सबसे बेस्ट और यादगार फिल्मों में से एक है। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हर किरदार घर-घर में मशहूर है। जय-वीरू की दोस्ती से लेकर बसंती और धन्नो का तालमेल बेहद ही लाजवाब था।
अमिताभ बच्चन से लेकर संजीव कपूर, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र जैसे कई बेहतरीन सितारे इस फिल्म का हिस्सा थे। शोले का वैसे तो हर कैरेक्टर लोगों को याद है, लेकिन अगर किसी किरदार की गूंज आज भी सबसे ज्यादा है, तो वह है 'गब्बर'। फिल्म में अमजद खान ने गब्बर का किरदार अदा किया था।
उनके डायलॉग इतने आइकॉनिक बन गए कि उन्हें आज भी लोग नहीं भूले। लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि शोले में गब्बर का आतंक सिर्फ रामगढ़ गांव तक ही नहीं खत्म हुआ था। शोले की रिलीज के 16 साल बाद अमजद खान ने एक और फिल्म में गब्बर की भूमिका अदा की थी, जिसमें वह मरे भी नहीं थे। कौन सी थी वह फिल्म जिसमें सांभा बना था 'लांबा' और 'गब्बर' का आ गया था डुप्लीकेट 'जब्बर', यहां जानें पूरी डिटेल्स:
इस फिल्म में दोबारा 'गब्बर' बनकर लौटे थे अमजद खान
अमजद खान ने फिल्म 'शोले' में उनके किरदार ने जो प्रभाव लोगों पर छोड़ा है, वह आज तक नहीं मिट पाया है। हालांकि, उनका ये आतंक सिर्फ हिंदी फिल्मों तक ही सीमित नहीं था, बल्कि भोजपुरी सिनेमा तक पहुंच गया था। 'शोले' को दो अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया था गया था। हिंदी रिलीज के 16 साल बाद मूवी का भोजपुरी वर्जन भी आया था। भोजपुरी में फिल्म का टाइटल था 'रामगढ़ के शोले'। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अजित देवानी ने संभाली थी।
भोजपुरी वर्जन में जहां अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जगह कोई और नजर आया, वहीं अमजद खान ने 16 साल बाद अपने गब्बर के किरदार को दोबारा पर्दे पर जिया। इस फिल्म में 'गब्बर' भोजपुरी में बोलता हुआ दिखाई दिया और तो और गब्बर को अंत में 'रामगढ़ के शोले' में मरना भी नहीं पड़ा। इस फिल्म को शोले से पूरी तरह कॉपी नहीं किया गया है, बल्कि इसमें मेकर्स ने अपना भोजपुरी के फ्लेवर के साथ मूवी को और भी जबरदस्त बनाने की कोशिश की है।
अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की जगह इन भोजपुरी सितारों ने ली
'रामगढ़ के शोले' में अमिताभ बच्चन के 'विजय' के किरदार को अभिनेता विजय सक्सेना ने निभाया था, जिसने उनके काम से ज्यादा बिग बी की तरह दिखने की वजह से लोकप्रियता मिली थी। इस भोजपुरी वर्जन में ये ट्विस्ट था कि जो किरदार 'शोले' में थे भी नहीं वह भी इसका हिस्सा थे।
जैसे किशोर भानुशाली फिल्म में देवानंद बने, आनंद कुमार ने अनिल कपूर का किरदार निभाया, नवीन राठोर गोविंदा बने, एक्ट्रेस नरगिस ने गब्बर का किरदार अदा किया था। मूवी में सभी डुप्लीकेट किरदार नजर आए थे। इस फिल्म के गाने अनु मलिक ने कंपोज किए थे। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते है, तो ये आपको Youtube पर मिल जाएगी।
नीरज चोपड़ा की बायोपिक: कौन सा एक्टर निभाएगा एथलीट का किरदार?
23 Oct, 2024 05:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्पोर्ट्स पर बॉलीवुड में कई बायोपिक्स आ चुकी हैं। फिर चाहें वो बात मेरी कॉम की हो, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की या फिर भाग मिल्खा भाग आदि की। सिनेमा ने हमें कई उम्दा फिल्में दी हैं। स्पोर्ट्स बायोपिक हमेशा से ही डायरेक्टर्स की पहली पसंद रही है।
स्पोर्ट्स बायोपिक का है अलग क्रेज
आने वाले समय में हमें भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर भी एक बायोपकि देखने को मिलेगी जिसमें अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। इसका नाम 'चकदा एक्सप्रेस' है। इसके अलावा काफी लंबे समय से ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा पर बायोपिक बनाने की बात की जा रही है। वैसे अभी किसी फिल्म निर्माता ने इस पर बात नहीं की है लेकिन अब खुद नीरज चोपड़ा ने इस पर बोला है।
नीरज चोपड़ा पर बनेगी बायोपिक?
नीरज चोपड़ा ने कहा कि वैसे तो उन पर अभी फिल्म बनाना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन वो चाहते हैं कि अगर उन पर कभी बायोपिक बने तो उनकी भूमिका रणदीप हुडा निभाएं। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान, नीरज चोपड़ा से उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया। इस पर बात करते हुए नीरज ने कहा,“मुझे लगता है कि किसी व्यक्ति के रिटायर होने के बाद उस पर बायोपिक बनाई जानी चाहिए। हमने मूवीज को माइलस्टोन बनाते देखा है, लेकिन मेरे हिसाब से जितना और जोड़ सकें करियर में, देश के लिए कुछ कर सकें और जैवलिन को अपने देश में और लोकप्रिय कर सकें उतना अच्छा होगा।"
नीरज ने सुझाया इस एक्टर का नाम
नीरज ने कहा कि वो चाहते हैं कि अगर फ्यूचर में उन पर कोई बायोपिक बने तो उसमें नीरज चोपड़ा उनका किरदार निभाएं। उन्होंने जोर देकर कहा,“मैं केवल रणदीप हुडा के बारे में सोच सकता हूं। वह एक महान अभिनेता हैं और वह हरियाणा से हैं। जो भी रोल प्ले करेगा वो वहां की भाषा सही से बोले वो जरूरी है।
रणदीप हु्ड्डा को आखिरी बार वीर सावरकर का रोल निभाते हुए देखा गया था। इससे पहले वो सरबजीत में भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय भी नजर आई थीं।
एकता कपूर के विवादों का सिलसिला: 'गंदी बात' से पहले भी मच चुका था बवाल
23 Oct, 2024 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी क्वीन एकता कपूर का विवादों से काफी गहरा नाता है। आए दिन वह अपने टीवी और वेब सीरीज में दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर मुसीबत मोल लेती हैं। इस वक्त वह ऑल्ट बालाजी पर अपनी एडल्ट वेब सीरीज 'गंदी बात' को लेकर बहुत ही गंदी तरह से फंसी हैं। मुंबई पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ऐसा माना जा रहा है कि नाबालिग एक्टर्स के साथ एडल्ट सीरीज बनाने को लेकर मुंबई पुलिस ने ये कड़ा कदम उठाया है। इस मामले में एकता और उनकी मां शोभा कपूर से पूछताछ चल रही है। वैसे ये पहली बार नहीं है, जब एकता कपूर ने अपनी किसी एडल्ट सीरीज को लेकर विवादों में फंसी है, इससे पहले साल 2022 में बिहार की एक अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया था। चलिए एक नजर डालते हैं एकता कपूर के पुराने विवादों पर:
क्या आपको याद है ट्रिपल एक्स-अनसेंसर्ड सीरीज?
एकता कपूर के स्टेटमेंट जितने बोल्ड हैं, उससे कई ज्यादा बोल्ड उनका कंटेंट है। 'गंदी बात' के अलावा साल 2018 में ऑल्ट बालाजी पर एक और टीवी सीरीज आई थी, जिसका टाइटल था ट्रिपल एक्स-अनसेंसर्ड। इस एडल्ट सीरीज के दूसरे सीजन में एक एपिसोड में महिला और फौजी के बीच एक आपत्तिजनक सीन दर्शाया गया था।
इस सीन की वजह से एकता कपूर पर फौजियों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। इस मामले में 6 जून 2020 को पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने सीजीएम कोर्ट में ये कहते हुए मामला दर्ज करवाया था कि एकता कपूर की वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' में आर्मी ऑफिसर की पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं।
एकता कपूर के ये भी हैं बड़े विवाद
पॉक्सो से फौजियों की भावनाएं आहत करने के मामले में फंसने से पहले एकता कपूर पर कास्टिंग काउच का आरोप भी लग चुका है। कुछ मेल मॉडल्स ने निर्माता पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था।
इसके अलावा वह उस वक्त भी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने सरोगेसी की मदद से अपने बेटे रवि कपूर का स्वागत किया था। अपने अजीबो-गरीब फैशन को लेकर और बढ़ते हुए वजन को लेकर भी एकता कपूर खूब विवादों में रहीं।
"राजा साहब": प्रभास की हॉरर कॉमेडी का पहला टीज़र, भूतिया हवेली का रहस्य खुलने को तैयार
23 Oct, 2024 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस साल निर्देशक आश्विन की माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी से धूम मचाने वाले कलाकार प्रभास (Prabhas) अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हो गए हैं। 23 अक्टूबर यानी आज उनका 45वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रभास की अपकमिंग फिल्म राजा साहब (Raja Saab) का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है।
मेकर्स की तरफ से सुपरस्टार के फैंस को ये खास तोहफा दिया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि अब प्रभास एक्शन की डगर को छोड़कर हॉरर कॉमेडी के जरिए अपनी किस्मत आजमाने के लिए रेडी हैं। आइए एक नजर राजा साहब की पहली झलक पर डालते हैं।
खतरनाक है राजा साहब का लुक
लंबे वक्त से राजा साहब को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। प्रभास ने भी सोशल मीडिया पर इस मूवी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स को लगातार शेयर किया है। लेकिन अब राजा साब को लेकर बड़ी जानकारी फर्स्ट मोशन पोस्टर के तौर पर सामने आ गई है।
पीपुल मीडिया फैक्ट्री यूट्यूब चैनल पर प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साहब का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक घने जंगल में पियानो बज रहा है और इसके बाद एक खंडर हवेली का दरवाजा खुलता है, जिसमें एक बड़ी से कुर्सी पर मुंह में सिगार लगाए प्रभास की झलक दिखाई जाती है।
राजा साहब के खतरनाक अवतार में अभिनेता काफी जच रहे हैं और इस मोशन पोस्टर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस मूवी के लिए काफी बढ़ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि हॉरर कॉमेडी के तौर पर राजा साहब जरूर धूम मचाएगी।
कब रिलीज होगी राजा साहब
राजा साहब की पहली झलक देखने को बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि आखिर प्रभास की ये फिल्म कब रिलीज होगी। बता दें कि राजा साहब को अगले साल 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा। ये पहला मौका होगा जब प्रभास एक अलग अंदाज में दिखेंगे।
क्योंकि इससे पहले वह बाहुबली, बाहुबली 2, सालार, साहो और कल्कि 2898 एडी जैसी मूवीज में अपने धमाकेदार एक्शन से फैंस का मनोरंजन करते नजर आए हैं। इसके अलावा गौर किया प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की तरफ तो उसमें स्पीड और सालार 2 का नाम शामिल है। जिनकी तैयारी भी जल्द ही शुरू होने वाली हैं।
रूह बाबा और मंजुलिका की वापसी: कहानी में नया मोड़ लाने वाले किरदार
23 Oct, 2024 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भूल भुलैया 3 के ट्रेलर ने लोगों को दीवाना बना दिया है। फैंस रूह बाबा को देखने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टाइटल ट्रैक के रिलीज होने के बाद से फैंस के बीच इसको लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। अपने कुछ प्वाइंटस की वजह से यह साल की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। फिल्म का टाइटल ट्रैक पहले ही ग्लोबल हिट बन गया है, जिसमें इंटरनेशनल म्यूजिक स्टार पिटबुल और दिलजीत दोसांझ ने कार्तिक आर्यन के साथ रंग जमाया है।
आज आपको भूल भुलैया 3 की वो महत्वपूर्ण चीजें बताएंगे जो आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देंगी।
1. रूह बाबा VS मंजुलिका
भूल भुलैया 2 में रूह बाबा की जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बाद,कार्तिक आर्यन फिर से इस किरदार को निभाने के लिए वापस आ गए हैं। इस बार उनका सामना मंजुलिका या शायद कई मंजुलिकाओं से होगा जैसी कि इसका एक पोस्टर दर्शा रहा था। इस बार हमारे पसंदीदा रूह बाबा मंजुलिका से लड़ाई लड़ते नजर आएंगे।
2. OG मंजुलिका की वापसी
भूल भुलैया की रिलीज के बाद से फैंस विद्या बालन को मंजुलिका के तौर पर देखना चाह रहे थे। भूल भुलैया 3 से उनकी ये ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी। उनका अलग अंदाज इस फिल्म को वाकई में खास बनाने वाला है।
3. माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का आमना-सामना
विद्या बालन और माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की दो बेस्ट एक्ट्रेसेज में से हैं। दोनों को साथ में देखना वाकई दिलचस्प होगा। इसके अलावा फिल्म में उनका एक डांस नंबर भी है जैसा कि इसके ट्रेलर में दिखाया गया था।
4. कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी की जोड़ी!
हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन और अनीस बज़्मी की जोड़ी हिट हो गई है। अब वे भूल भुलैया 3 के मच अवेटेड रिलीज के साथ इस सफल जर्नी को आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं।
5. फ्रैंचाइजी की तीसरा इंस्टॉलमेंट
पहली दो फिल्में,भूल भुलैया और भूल भुलैया 2, दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहीं हैं। इसी वजह से ये फ्रेचाइजी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हॉरर-कॉमेडी सीरीज में से एक बन गई है। अब तीसरी फिल्म के छा जाने की तैयारी है।
6. पुरानी और नई सपोर्टिंग कास्ट
भूल भुलैया 3 में उन टैलेंटेड सपोर्टिंग कास्ट को वापस लाया गया है, जिन्होंने हमेशा फ्रैंचाइजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छोटा पंडित के रूप में राजपाल यादव,बड़े पंडित के रूप में संजय मिश्रा और पंडिताइन के रूप में अश्विनी कालसेकर साथ नजर आएंगे। उन्हें एक बार फिर स्क्रीन पर देखना खुशी की बात होगी। इन दिग्गजों के अलावा तीसरे भाग में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है जिनमें विजय राज, अरुण कुशवाह शामिल हैं।
7. कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री
8. त्यौहारी सीजन के लिए सिनेमाई सौगात
भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर एक बेहतरीन तोहफा बनकर सामने आ रही है। यह रोमांचक हॉरर-कॉमेडी त्यौहारी समय के लिए एकदम सही फैमिली एंटरटेनर है। इसमें मौजूद कॉमेडी पंचेज और हॉरर इसे एकदम परफेक्ट बनाते हैं।
9. यादगार एलिमेंट्स
आईकॉनिक म्यूजिक से लेकर जानी-पहचानी कास्ट तक, भूल भुलैया 3 फैंस की कई पुरानी यादें ताजा कर देगी। यह फिल्म इस हॉरर-कॉमेडी सीरीज की हर वो चीज वापस लाएगी जो हमें पसंद है।
10. ट्विस्ट्स और टर्न्स
भूल भुलैया 3 सरप्राइजेज से भरपूर होने वाली है। रूह बाबा कौन सा नया केस संभालेंगे? असली मंजुलिका यानी विद्या बालन कहानी में अपना आकर्षण कैसे लाएंगी? असली मंजुलिका कौन है? कहानी में आने वाले ट्विस्ट्स और टर्न्स दर्शकों को बांधे रखेंगे।
फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी लेकिन इसके साथ ही इसका मु्काबला रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ होने वाला है। अब ये देखना होगा कि सिनेमाघरों में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन में से कौन अपनी पकड़ बनाने में सफल होता है।