मनोरंजन
जबरा फैन का इंतजार खत्म, 95 दिन बाद शाहरुख़ खान से मिला
4 Nov, 2024 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान को लेकर फैंस के बीच कितनी दीवानगी है, ये उनके बंगले मन्नत के बाहर लोगों की भीड़ से साफ जाहिर होती है। हर साल ईद या फिर अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेता अपनी बालकनी में खड़े होकर फैंस का अभिवादन करते हैं। हाल ही में, एक फैन की 95 दिनों की मेहनत रंग लाई है।
दरअसल, शाह रुख खान का एक जबड़ा फैन झारखंड से मुंबई सिर्फ शाह रुख खान से मिलने के लिए आया। वह पिछले 95 दिनों से SRK के घर के बाहर खड़ा रहा और उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था वो भी हाथ में बोर्ड लेकर। हाल ही में, शख्स ने बताया कि वह मन्नत के बाहर 95 दिनों से शाह रुख से मिलने का इंतजार कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
95 दिन बाद SRK से मिला फैन
झारखंड से आए फैन का 95 दिनों का ये इंतजार रंग लाई है। आखिरकार फैन ने शाह रुख खान से मुलाकात कर ली है। फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर SRK के साथ फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में किंग खान ने अपने फैंस से हाथ मिलाते हुए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ग्रे टी-शर्ट कैप और लोअर में दिखाई दे रहे हैं।
तोड़ी थी सालों पुरानी परंपरा
जवान एक्टर हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को अपनी झलक देखकर सौगात देते हैं। वह मन्नत की बालकनी पर खड़े होकर अपना सिग्नेचर पोज देते हैं और फैंस का दिल खुश कर देते हैं। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस बार शाह रुख ने फैंस से मन्नत के बाहर नहीं, बल्कि एक इवेट में मुलाकात की। उन्होंने फैन मीट में अपने चाहने वालों से मुलाकात भी की और बात भी की।
शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म
59 साल के शाह रुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म किंग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म से उनकी लाडली बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं और शाह रुख का भी अहम रोल है। इसके अलावा वह टाइगर वर्सेज पठान में भी जिगरी यार सलमान खान के साथ नजर आएंगे।
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' का धमाकेदार टीजर हुआ आउट
4 Nov, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्देशक नितीश तिवारी की ओटीटी फिल्म बवाल के बाद से फैंस वरुण धवन की अगली फिल्म बेबी जॉन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे वक्त से इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की चर्चा जोर-शोर से चल रही है, क्योंकि इसके निर्माता कोई और नहीं बल्कि शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर के निर्देशक एटली हैं।
इस बीच बेबी जॉन का धमाकेदार टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसमें वरुण का शानदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। आइए एक नजर बेबी जॉन के इस लेटेस्ट टीजर पर डालते हैं।
सामने आया बेबी जॉन का टीजर
इस महीने की शुरुआत से ही बेबी जॉन को लेकर मनोरंजन जगत में काफी हाइप बना हुआ है। टीजर से पहले लगातार मूवी के लेटेस्ट पोस्टर्स लॉन्च किए जा रहे हैं, जिन्होंने फैंस की एक्साइटमेंट का काफी बढ़ा दिया है। लेकिन बेबी जॉन के टीजर को देखने के बाद उनकी ये एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचने वाली है।
4 नवंबर को तयसमयानुसार मेकर्स की तरफ से जियो स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बेबी जॉन का टीजर रिलीज किया गया है। 1 मिनट 57 सेकेंड का फिल्म का ये टीजर मारधाड़ एक्शन और इमोशन से भरा हुआ नजर आ रहा है। टीजर से साफ हो रहा है कि फिल्म में वरुण दोहरी भूमिका निभाते हुए दिखेंगे, जिसमें एक रोल पुलिस ऑफिसर का तो दूसरा कोई अन्य है।
साउथ एक्ट्रेस कीरथि सुरेश और वामिका गब्बी वरुण धवन के साथ रोमांस फरमाती दिखेंगी। जबकि दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में काफी खतरनाक लग रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो निर्देशक कलीस के डायरेक्शन में बनने वाली बेबी जॉन का ये टीजर फुल पैसा वसूल है और सिनेमाघरों में ये फिल्म बवाल मचाती हुई नजर आ सकती है।
कब रिलीज होगी बेबी जॉन
वरुण धवन की बेबी जॉन इस साल की सबसे आखिरी फिल्म के तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर एक्टर की ये फिल्म बडे़ पर्दे पर दस्तक देगी। इससे पहले बेबी जॉन की कई रिलीज डेट बदली गई हैं। इस मूवी को लेकर कुछ खास बाते ये हैं कि पहली बार वरुण धवन किसी मास-एक्शन मसाला थ्रिलर में नजर आएंगे। साथ ही स्क्रीन पर फर्स्ट टाइम वह खाकी वर्दी में दिखेंगे।
बॉक्स ऑफिस के किंग बने कार्तिक आर्यन, इन 5 हिट फिल्मों ने दिलाई सफलता
4 Nov, 2024 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उभरते हुए बॉलीवुड कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें कार्तिक आर्यन का नाम पहले स्थान पर रहेगा। एक आउटसाइडर होने के बावजूद उन्होंने बहुत कम समय में हिंदी सिनेमा में अपनी जड़े मजबूत की हैं। मौजूदा समय में हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 के धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर उनके नाम की चर्चा हो रही है।
ये लेटेस्ट फिल्म रिलीज के तीन दिन में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भूल भुलैया 3 से पहले भी कमाई के मामले में उनकी फिल्में गर्दा उड़ा चुकी हैं। आइए उनकी टॉप-5 फिल्मों के कारोबार के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
भूल भुलैया 2 : कोविड महामारी के चलते कुछ सालों के लिए कार्तिक आर्यन भी सिनेमाघरों से गायब रहे थे। इसके बाद साल 2022 में कार्तिक ने हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 के जरिए एक नया इतिहास लिखा। कोरोना काल की पहली ब्लॉकबस्टर के तौर इस मूवी को जाना जाता है। बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 2 ने कुल 185 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी।
सोनू के टीटू की स्वीटी : 2018 यानी 6 साल पहले से कार्तिक आर्यन के एक सुपरस्टार और बॉक्स ऑफिस का राजा बनने का सफर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के जरिए शुरू हुआ था। सनी सिंह और नुसरत भरूचा के साथ मिलकर कार्तिक ने इस मूवी के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। रिपोर्ट के अनुसार निर्देशक लव रंजन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 108.95 करोड़ का कारोबार किया था और ये कार्तिक के करियर की पहली 100 करोड़ वाली फिल्म थी।
लुका छुपी : सोनू के टीटू के स्वीटी के एक साल बाद कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कृति सेनन संग फिल्म लुका छुपी लेकर आए थे। इस रोमांटिक-कॉमेडी मूवी के जरिए कार्तिक एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे और बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने 94.75 करोड़ का कारोबार किया था।
सत्य प्रेम की कथा : भूल भुलैया 2 के बाद कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आए थे। रोमांटिक थ्रिलर के तौर पर थिएटर्स में इस मूवी को ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 77.55 करोड़ रही थी।
पति पत्नी ओर वो : साल 20019 कार्तिक आर्यन के लिए बेहद खास रहा है। लुका छुपी के बाद इसी साल कार्तिक आर्यन की दूसरी सफल फिल्म पति पत्नी और वो रिलीज हुई थी। भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे संग कार्तिक ने इस फिल्म में रोमांस किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 86.89 करोड़ की कमाई की थी।
जिस तरह से फिलहाल कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, उसे देख ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये मूवी उनके करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है।
चेन्नई में मनाया हेमा मालिनी ने भाई-दूज, परिवार संग शेयर कीं खूबसूरत फोटोज
4 Nov, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
3 नवंबर यानी रविवार को देशभर में भाई-दूज का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। फिल्मी जगत भी इस खास फेस्टिवल से दूर नहीं रहा और तमाम सेलेब्स ने अपने भाई-बहन के साथ मिलकर भाई-दूज को सेलिब्रेट किया है। इस दौरान शोले की बसंती यानी दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी अपने भाई के साथ इस खास पर्व का जश्न मनाया है।
हेमा ने अपने भाई और भाभी के साथ सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया है। इसके साथ ही फैंस को भाई दूज की शुभकानाएं भी दी हैं।
हेमा मालिनी ने मनाया भाई दूज
साउथ इंडिया से नाता रखने वालीं हेमा मालिनी के दो भाई हैं, जिनके नाम कन्नन और जगन्नाथ हैं। हर साल देखा जाता है कि रक्षा बंधन और भाई दूज जैसे दोनों त्योहारों को वह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाती हैं। तो भला इस भाई दूज पर हेमा कैसे पीछे रह सकती थीं। भाई दूज को सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस अपने भाई के घर चेन्नई पहुंची हैं।
इस दौरान उन्होंने भाई कन्नन के साथ भाई-दूज को मनाया है और अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। जिनमें उनके साथ भाई और भाभी दोनों एक साथ दिखाई दे रहे हैं। हेमा मालिनी ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है-
आज भाई दूज के खास अवसर पर मैं अपने भाई कन्नन के साथ चेन्नई में इसका जश्न मना रही हूं। भाई कन्नन हमेशा से मेरे एक साथ के तौर पर संग मौजूद रहे हैं और मेरे काम में उन्होंने हमेशा समर्थन देते हुए भाई का फर्ज निभाया है। मेरे भाई और भाभी प्रभा
इस तरह से हेमा मालिनी ने भाई दूज के मौके पर फैमिली तस्वीरें साझा कर फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटोज बहुत पसंद की जा रही हैं।
अमिषा को ‘चलते चलते’ रिजेक्ट करने का है मलाल
3 Nov, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड स्टार ऋतिक रोशन और सनी देओल संग ब्लॉकबस्टर दे चुकी एक्ट्रेस अमीषा पटेल को मलाल है कि उन्होंने 2003 की सुपरहिट फिल्म को रिजेक्ट किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म का नाम ‘चलते चलते’ है। अमीषा ने फिल्म को रिजेक्ट किया, तो यह रोल रानी मुखर्जी के पास गया।
इस फिल्म को रिजेक्ट करने का उन्हें आज भी दुख है। उन्होंने करियर में आए उतार-चढ़ाव पर भी बात की। अमीषा ने खुलासा किया कि उनके सेक्रेटरी ने उन्हें ‘चलते चलते’ के ऑफर के बारे में सही से जानकारी नहीं दी थी, जिसके चलते उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। अमीषा पटेल ने कहा,“अपने प्रोफेशन में, मैंने कुछ फ़िल्में मिस कर दीं। कुछ फ़िल्में बहुत सफल रहीं और कुछ असफल रहीं। मैंने शाहरुख़ खान की फिल्म ‘चलते चलते’ में काम नहीं किया क्योंकि मुझे नहीं पता था कि यह फ़िल्म मुझे ऑफ़र की गई थी। मेरे सेक्रेटरी ने मुझे नहीं बताया कि यह फिल्म ऑफर की गई थी।”अमीषा पटेल ने आगे कहा, “जब फिल्म रिलीज होने वाली थी और शाहरुख खान इसके लिए डबिंग कर रहे थे, तो वे मुझे डबिंग स्टूडियो में ले गए और मुझे कुछ एडिट दिखाए। उन्होंने कहा, ‘आओ, मैं तुम्हें फिल्म के एडिट दिखाता हूं जिसे तुमने मना कर दिया था।’ मैंने जवाब दिया, ‘शाहरुख, मैंने क्या मना किया है?’ और उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म को।’” अमीषा पटेल ने बाद के सालों में एक भी हिट फिल्में नहीं दीं। लेकिन अमीषा ने 2023 में ‘गदर 2’ के साथ शानदार कमबैक किया।
फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ रुपए की कलेक्शन किया, जो 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल थी। बता दें कि ऋतिक रोशन के साथ ‘कहो ना प्यार है’ से पॉपुलैरिटी पाने और सनी देओल के साथ ‘गदर’ की बड़ी सफलता के बाद, अमीषा पटेल को अपने फ़िल्मी करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।
दीपिका का लेडी सिंघम के रूप में जोरदार रहा है प्रभाव
3 Nov, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सिंघम अगेन में शक्ति शेट्टी के किरदार में खुद को साबित किया है। इस फिल्म में उनका प्रभाव लेडी सिंघम के रूप में जोरदार रहा है। एक्ट्रेस के किरदार के इंट्रोडक्शन ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है, कई लोगों ने स्क्रीन पर उनके मजबूत प्रेजेंस और पॉवरफुल परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की है। दीपिका अपनी वर्सेटिलिटी के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इंटेंस दुनिया में बिना किसी दिक्कत के कदम रखा है। बता दें कि उन्होंने फ्रेंचाइजी में नई एनर्जी और एक मजबूत महिला किरदार शक्ति शेट्टी को इंट्रोड्यूस किया है। उनका आउटस्टैंडिंग एंट्री सीन अब हॉट टॉपिक बन गया है, जिसे देखते हुए फैंस उनकी डेरिंग परफॉर्मेंस और दूसरे किरदारों के साथ मजबूत केमिस्ट्री की खूब तारीफ कर रहे हैं। खासतौर पर अजय देवगन के फेमस किरदार बाजीराव सिंघम के साथ। बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद फैंस लेडी सिंघम शक्ति शेट्टी को मेन किरदार के रूप में एक स्टैंडअलोन फिल्म बनाने की मांग कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी को टैग करके लेडी सिंघम की कहानी को और आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट तक की है। ये देखना कमाल है कि चेन्नई एक्सप्रेस के बाद जहां रोहित शेट्टी और दीपिका पादुकोण ने मीनम्मा को इंट्रोड्यूस किया था और वह एक यादगार किरदार बन गई। ऐसे में अब शक्ति शेट्टी के जरिए फिर से एक्टर और डायरेक्टर की इस जोड़ी ने एक और सक्सेसफुल प्रोडक्ट देकर सबको इंप्रेस कर दिया है। नेटिजन्स के प्यार के साथ-साथ क्रिटिक्स भी दीपिका पादुकोण की तारीफ कर रहे हैं।
भूल भुलैया 3 की थिएटर ऑक्यूपेंसी सिंघम अगेन से ज़्यादा
3 Nov, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 की थिएटर ऑक्यूपेंसी सिंघम अगेन से कहीं ज़्यादा है। भूल भुलैया 3 ने शानदार शुरुआत की है। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने देशभर के सिनेमाघरों में सुबह के शो में जोरदार ओपनिंग की है।
जयपुर के सिनेमाघरों ने भूल भुलैया 3 के लिए रिकॉर्ड ऑक्यूपेंसी देखी, जिसके 86,000 देखे गए, जबकी सिंघम अगेन के सिर्फ 28,000 एडमिशंस हुए। इंदौर में भी कुछ ऐसा ही हाल था, जहां भूल भुलैया 3 में 26,000 एडमिशंस हुए थे, वहीं सिंघम अगेन के सिर्फ 10,000 एडमिशंस हुए। भूल भुलैया 3 एडवांस बुकिंग काउंटर पर पहले ही सिंघम अगेन से आगे निकल चुकी है, और अब अपने पहले दिन पर भी जबरदस्त इम्पैक्ट बना रही है। जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म सफलता की राह पर है और एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड सेट करेगी। यह वाकई खास बात है कि कार्तिक आर्यन सिंघम अगेन में अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के सामने अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।
कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो सुपर हिट भूल भुलैया 2 से है। उनके साथ तृप्ति डिमरी, ओरिजिनल मंजुलिका (विद्या बालन) और उनकी पार्टनर इन क्राइम यानी माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी। अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
शोहरत की चमक में भूल गए थे प्यार, आयुष्मान खुराना तोड़ना चाहते थे रिश्ता, अब 16वीं सालगिरह पर दिखी खुशी
2 Nov, 2024 07:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने 2012 में अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' से तहलका मचा दिया था। पहली ही फिल्म ने आयुष्मान खुराना को स्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद आयुष्मान ने अपने 12 साल के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। कल आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ अपनी 16वीं सालगिरह मनाई। सालगिरह के मौके पर आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा पर खूब प्यार लुटाया। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आयुष्मान का प्यार शोहरत की चमक में अंधा हो गया था और वो ताहिरा से छुटकारा पाना चाहते थे। लेकिन बाद में दोनों के प्यार ने झगड़ों का रास्ता खत्म कर दिया और वो एक हो गए। ताहिरा ने आयुष्मान खुराना का उनके संघर्ष के दिनों में साथ दिया। बाद में जब ताहिरा को कैंसर हुआ तो आयुष्मान खुराना भी उनके साथ खड़े रहे और उन्हें मौत के मुंह से वापस लेकर आए।
शोहरत की चमक में खोए रहे आयुष्मान खुराना
कल आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ताहिरा ने लिखा, 'यह एक शानदार सफर रहा है। गणेश पोर्ट्रेट्स (शादी का फोटोशूट करने वाली कंपनी) से लेकर लाल फूलों और शानदार पोज तक, यह एक लंबा सफर रहा है। सालगिरह मुबारक।' इस पोस्ट में आयुष्मान और ताहिरा के बीच काफी प्यार देखने को मिला। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आयुष्मान का यह प्यार शोहरत की चमक में फीका पड़ गया था। इस बात का खुलासा खुद आयुष्मान ने किया। मैशेबल महफिल को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान कहते हैं, 'रोडीज जीतने के बाद मैं पूरे चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा मशहूर हो गया था। मुझे अटेंशन मिल रही थी और लड़कियां भी। इस चीज ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था। इसके बाद मैंने ताहिरा से 6 महीने तक दूरी बना ली। क्योंकि मैं जिंदगी जीना चाहता था। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं यह सब नहीं कर पाऊंगा और मैं वापस उसके पास चला गया।' ताहिरा कश्यप कैंसर से जंग जीत चुकी हैं
आयुष्मान खुराना ने साल 2004 में टीवी शो रोडीज जीता था। इसी दौरान उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। आयुष्मान और ताहिरा कॉलेज के दिनों से दोस्त थे और दोस्ती प्यार में बदल गई। तमाम उतार-चढ़ाव के बाद आयुष्मान और ताहिरा ने 2008 में शादी कर ली। इसके बाद 2012 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। 2012 में ही आयुष्मान खुराना की फिल्म रिलीज हुई और वे स्टार बन गए। इस दौरान भी दोनों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन अंत में प्यार की जीत हुई। दोनों 2 बच्चों के माता-पिता भी हैं। 2019 में ताहिरा को अचानक कैंसर हो गया। इस दौरान आयुष्मान ने उनका साथ दिया और उनका इलाज करवाया।
सिद्धांत चतुर्वेदी और दिशा पटानी हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए साथ आए, अगले साल शुरू होगी शूटिंग
2 Nov, 2024 06:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धांत चतुर्वेदी अब अपनी नई फिल्म के लिए तैयार हैं। एक्टर की नई फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि उन्हें विकास बहल की फ्यूचर साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म मिल गई है, जिसमें उनके साथ वामिका गब्बी और जया बच्चन भी हैं। साथ ही कुछ दिनों पहले बताया गया था कि सिद्धांत एक हाई-कॉन्सेप्ट कॉमिक कैपर के लिए बातचीत कर रहे हैं और इसमें श्रीलीला और नोरा फतेही भी हो सकती हैं। वहीं अब एक्टर की एक और नई फिल्म की जानकारी सामने आई है।
सिद्धांत-दिशा की जोड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धांत को एक और रोमांचक फिल्म मिल गई है, वो भी हॉरर कॉमेडी जॉनर में। कथित तौर पर सिद्धांत चतुर्वेदी और दिशा पटानी एक नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म में स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन मिलाप जावेरी करेंगे, जो पहली बार इस जॉनर में काम कर रहे हैं। इस दिन शुरू होगी शूटिंग दोनों ही कलाकार इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि इसमें हॉरर कॉमेडी का अनूठा रूप देखने को मिलेगा। फिल्म 2025 की शुरुआत में फ्लोर पर आएगी। कथित तौर पर मिलाप जावेरी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को निर्देशित करने के लिए उत्साहित हैं। अब इस खबर के बाद प्रशंसक भी काफी खुश हैं।
फिल्म का निर्माण और निर्देशन
बताया गया कि मिलाप जावेरी आम जनता के बारे में सोचते हैं और उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि वे इसमें व्यावसायिक तत्व भी जोड़ेंगे, ताकि फिल्म व्यापक दर्शकों को आकर्षित कर सके। फिल्म का निर्माण अश्विन वर्दे और सुभाष काले करेंगे। यह प्रोजेक्ट मिलाप जावेरी के निर्देशन प्रोजेक्ट्स की बढ़ती सूची में एक और प्रोजेक्ट होगा, जिसमें आगामी कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 भी शामिल है।
सिद्धांत-दिशा की आने वाली फिल्में
सिद्धांत चतुर्वेदी हाल ही में एक्शन फिल्म 'युद्रा' में नजर आए थे और नेटफ्लिक्स फिल्म 'खो गए हम कहां' (2023) में उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिली थी। कहा जा रहा है कि वे श्रीलीला और नोरा फतेही के साथ एक कॉमिक के लिए भी बातचीत कर रहे हैं। इस बीच, दिशा पटानी ने योद्धा (2024) में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया और कल्कि 2898 ई. में कैमियो किया। उनकी आने वाली फिल्मों में कंगुवा और मल्टीस्टारर वेलकम टू द जंगल शामिल हैं।
साउथ के बाद अब हिंदी फिल्मों में धमाल मचाएंगी ये अभिनेत्रियां, आने वाली फिल्मों में आएंगी नजर
2 Nov, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते कुछ वर्षों में भारत के क्षेत्रीय सिनेमा और हिंदी सिनेमा के बीच की दूरी में काफी कमी आई है। इस परिवर्तन के कारण, विभिन्न फिल्म उद्योग एक साथ मिलकर पैन इंडियन फिल्में बनाने में जुट गए हैं। सभी उद्योगों के कलाकार एक-दूसरे के साथ सहयोग कर रहे हैं। हाल के समय में, कई हिंदी फिल्म कलाकार साउथ की फिल्मों में दिखाई दिए हैं, जबकि साउथ के कई कलाकार भी हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बना रहे हैं। इस लेख में हम उन साउथ की अभिनेत्रियों पर चर्चा करेंगे, जो आने वाली हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं।
राशि खन्ना
राशि खन्ना की साउथ में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय करके दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है। हाल ही में वह तमन्ना भाटिया के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म अरनमनई 4 में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही विक्रांत मैसी के साथ अपकमिंग फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आएंगी। रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज होगी।
कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्हें अपनी फिल्म महानति के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। साउथ में खूब नाम कमाने के बाद वह हिंदी फिल्मों में भी काम कर रही हैं। वह इस साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म मैदान में भी नजर आई थीं। इसके अलावा वह वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन में भी नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
श्री लीला
श्री लीला साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह जल्द ही अपकमिंग हिंदी फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' में नजर आएंगी। फिल्म आने वाले महीनों में फ्लोर पर जाने वाली है। कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर 2019 की हिट फिल्म से अपनी भूमिकाएं फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में श्रीलीला वो का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा श्रीलीला फिलहाल इब्राहिम अली खान के साथ 'दिलेर' पर काम कर रही हैं, जो एक और रोमांचक बॉलीवुड फिल्म है। इन दोनों फिल्मों की आधिकारिक रिलीज की घोषणा अभी नहीं की गई है।
साई पल्लवी
साई पल्लवी साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हैं। साउथ के बाद अब वह हिंदी फिल्म में भी अपना जलवा बिखेरने वाली हैं। एक्ट्रेस नितेश तिवारी की रामायण में माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। कुछ समय पहले फिल्म के सेट से उनकी और रणबीर कपूर की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों श्री राम और माता सीता के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में काम कर रही एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा ने फिल्म की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक टीम की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन का टीजर रिलीज, एक्शन से भरपूर है फिल्म, लुक है खतरनाक
1 Nov, 2024 04:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' काफी सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में वरुण धवन ने इस फिल्म के बारे में जानकारी दी थी। फिल्म में वरुण धवन के साथ वामिका गाबी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। शुक्रवार को फिल्म बेबी जॉन का टीजर कट रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। वरुण धवन का लुक भी काफी शानदार लग रहा है। बेबी जॉन वरुण धवन के लिए एक अलग तरह का एक्शन लेकर आई है। इस फिल्म से वरुण धवन को भी काफी उम्मीदें हैं। फिल्म का निर्देशन कलिस ने किया है। फिल्म का टीजर 1 नवंबर से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
सिटाडेल हनी बनी के प्रमोशन में व्यस्त हैं वरुण धवन
आपको बता दें कि वरुण धवन अपनी ओटीटी सीरीज सिटाडेल हनी बनी में भी दमदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं। हॉलीवुड मेकर्स द्वारा बनाई जा रही इस सीरीज को राज और डीके की जोड़ी ने अपना सपोर्ट दिया है। इस सीरीज में वरुण के साथ सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। यह हॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज सिटाडेल का हिंदी रीमेक होने जा रही है। इस सीरीज में वरुण धवन अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। जिसे सभी ने पसंद किया था। वरुण धवन अब अपनी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में बिजी होने वाले हैं।
क्या बेबी जॉन में नजर आएंगे सलमान खान?
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। यह फिल्म काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में वरुण के साथ वामिका गाबी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी सुमित अरोड़ा और कालिस ने लिखी है। वरुण और वामिका के साथ सलमान खान भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी सलमान खान के किरदार का खुलासा नहीं हुआ है। जल्द ही इसकी कहानी सबके सामने होगी। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट पर भी अभी कोई पक्की मुहर नहीं लगी है।
वेंकटेश दग्गुबाती की 'वेंकी अनिल 3' के नाम से उठा पर्दा, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
1 Nov, 2024 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वेंकटेश दग्गुबाती अभिनीत आगामी क्राइम कॉमेडी फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म के शीर्षक का खुलासा किया। अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म संक्रांति रिलीज की दौड़ में है। निर्माताओं ने तीनों प्रमुख कलाकारों के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसकी घोषणा की। टीम ने हाल ही में यह भी घोषणा की कि 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है और डबिंग भी पूरी हो चुकी है।
फिल्म 2025 में रिलीज होगी
लंबे इंतजार के बाद, वेंकटेश दग्गुबाती और निर्देशक अनिल रविपुडी के बीच बहुप्रतीक्षित सहयोग का शीर्षक सामने आ गया है। रोमांचक घोषणा को साझा करते हुए, निर्माताओं ने खुलासा किया कि आगामी फिल्म, जिसका संभावित शीर्षक 'वेंक्याअनिल 3' है, अब संक्रांतिकी वस्थुनम कहलाएगी। संक्रांतिकी वस्तुनम 2025 में संक्रांति के अवसर पर रिलीज होने वाली है।
शीर्षक पोस्टर जारी
शीर्षक पोस्टर जारी करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'मस्ती, रोमांच और शुद्ध मनोरंजन का एक विस्फोट इंतजार कर रहा है। वेंकटेश और ब्लॉकबस्टर निर्देशक अनिल रविपुडी एक बार फिर संक्रांति के मौसम को रोशन करने के लिए तैयार हैं। वेंकअनिल 3 का नाम संक्रांतिकी वस्तुनम है। इसका पहला लुक अब सामने आ गया है।'
फिल्म का पहला लुक पोस्टर
पहले लुक वाले पोस्टर में स्टाइलिश वेंकटेश मुख्य अभिनेत्रियों ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं। वेंकटेश शर्ट और वेष्टी पहने हुए हैं, साथ ही उन्होंने काला चश्मा और बंदूक भी पहनी हुई है, जबकि ऐश्वर्या एक साधारण गुलाबी साड़ी में शानदार दिख रही हैं और मीनाक्षी काले चमड़े की जैकेट और नीली जींस में खड़ी हैं। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू और शिरीष द्वारा निर्मित, 'संक्रांतिकी वस्तुनम' को एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी के रूप में पेश किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि यह कॉमेडी फिल्म दिल राजू की एक अन्य फिल्म गेम चेंजर से टकरा रही है, जिसका निर्देशन शंकर ने किया है और इसमें राम चरण मुख्य भूमिका में हैं।
जिस 300 करोड़ की फिल्म से यश मचाने जा रहे हैं धमाल, वो फंस गई है इस कानूनी पचड़े में
30 Oct, 2024 02:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रॉकिंग स्टार यश के पास इस समय तीन बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिनकी वो तैयारी कर रहे हैं। जिस फिल्म से वो वापसी करने जा रहे हैं, उसका नाम है- टॉक्सिक। गीतू मोहनदास की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में पता चला कि फिल्म के लिए एक भव्य सेट बनाया गया है। इसे 20 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इसी बीच पता चला कि यश की फिल्म विवादों में घिर गई है। सेट बनाने के लिए पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा था। इस फिल्म से यश शानदार वापसी करने जा रहे हैं। इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म के लिए एक भव्य सेट बनाने की योजना बनाई थी। इसी बीच पीटीआई की एक रिपोर्ट सामने आई। जिसमें कहा जा रहा है कि जिस जगह पर टॉक्सिक का सेट बनाया गया था, उसका निरीक्षण किया गया है।
किस कानूनी पचड़े में फंसी है फिल्म?
हाल ही में खबर आई थी कि कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, जिन्हें टॉक्सिक के सेट वाली वन भूमि पर पेड़ काटने की अनुमति है। पीटीआई के हवाले से यह भी कहा गया है कि एचएमटी ने अपने कब्जे में मौजूद वन भूमि को अवैध रूप से अलग-अलग सरकारी और निजी संस्थाओं को बेच दिया है. इस वजह से इस इलाके में गैर वानिकी गतिविधियां होती रहती हैं. सैटेलाइट इमेज में पेड़ों की अवैध कटाई देखी गई है. वन मंत्री ने यह भी कहा है कि पेड़ों की अवैध कटाई अपराध है. सेट बनाने के लिए काटे गए पेड़ों के लिए अनुमति ली गई थी या नहीं. यह पता लगाने को कहा गया है कि अनुमति देने वाला अधिकारी कौन है. उसके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही पेड़ों की अवैध कटाई में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए. फिलहाल इसका असर फिल्म की शूटिंग पर नहीं पड़ा है. लेकिन विवाद शुरू हो गया है. यश की टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है।
सिंघम अगेन: रिलीज से 2 दिन पहले अजय देवगन ने 'भूल भुलैया 3' को दिया ऐसा झटका, होगा भारी नुकसान!
30 Oct, 2024 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक तरफ 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की रिलीज में सिर्फ 2 दिन बचे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्क्रीन शेयरिंग की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर अपनी फिल्मों के लिए ऐसी रणनीति अपना रहे हैं, जिससे फिल्म को ज्यादा शो मिल सकें। सिंगल स्क्रीन्स में रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने ऐसी चाल चली थी कि एग्जीबिटर्स ने उन्हें ज्यादा शो दे दिए। इससे 'सिंघम अगेन' की टीम बिल्कुल भी खुश नहीं थी। दोनों फिल्मों के मेकर्स ने अलग-अलग मूवी चेन और थिएटर्स पर सहमति जताई है। लेकिन स्क्रीन शेयरिंग का औसत अनुपात 'सिंघम अगेन' के पक्ष में है। हाल ही में पिंकविला पर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। इससे पता चला कि सबसे बड़ी मूवी चेन पीवीआर आईनॉक्स ने स्क्रीन्स को 60-40 के अनुपात में बांट दिया है। यानी 60 प्रतिशत स्क्रीन सिंघम अगेन को और 40 प्रतिशत स्क्रीन भूल भुलैया 3 को दी गई हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि सिंघम अगेन का डिस्ट्रीब्यूटर पीवीआर है।
सिंघम अगेन ने ऐसी चाल चली कि कार्तिक को घाटा हो!
सिंघम अगेन पहले से ही ज्यादा स्क्रीन डिस्ट्रीब्यूशन की मांग कर रहा था। सिंगल स्क्रीन के लिए भी उनकी यही मांग थी, लेकिन एग्जीबिटर्स इस बात से सहमत नहीं थे। उनका कहना था कि दोनों फिल्मों के बराबर शो होने चाहिए। लेकिन सिंघम अगेन की टीम अपनी बात पर अड़ी रही, इसलिए एग्जीबिटर्स कार्तिक की फिल्म को ज्यादा शो देने पर राजी हो गए। जबकि भूल भुलैया 3 की टीम पहले से ही 50-50 यानी बराबर शो से खुश थी। लेकिन सिंगल स्क्रीन को छोड़ दें तो सिंघम को पहले ही फायदा हो चुका है। उन्हें नेशनल चेन में 55 प्रतिशत शो मिल चुके हैं और कार्तिक की फिल्म को 45 प्रतिशत। हालांकि सिंघम अगेन के निर्माता कुल स्क्रीन में से 70% स्क्रीन अपने लिए चाहते थे, इसलिए 30% स्क्रीन भूल भुलैया 3 को मिलती। प्रदर्शक इसके लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि यह एक बड़ी फिल्म थी। सिनेपोलिस में भी सिंघम अगेन ने बाजी मारी। कुल शो में से 55% सिंघम अगेन को और 45% भूल भुलैया 3 को मिले। लेकिन सिंघम अगेन के वितरक होने के बावजूद भूल भुलैया 3 को मिले शो की संख्या अच्छी खासी है।
देश भर में स्क्रीन वितरण की जंग सिंघम अगेन ने जीत ली
कुल मिलाकर, अगर देश भर में अलग-अलग मूवी चेन को देखें, तो सिंघम अगेन को 60% स्क्रीन मिली हैं। जबकि भूल भुलैया 3 को 40% स्क्रीन मिली हैं। ऐसे में निर्माता और वितरक खुश हो सकते हैं। यह जनता पर निर्भर करता है कि वह कौन सी फिल्म देखना पसंद करेगी। लेकिन सिंघम अगेन के निर्माताओं को काफी फायदा हुआ है।
Thama: 'स्त्री 2' के बाद अब होगा असली खूनी खेल! आयुष्मान खुराना और रश्मिका की लव स्टोरी में ट्विस्ट, कब रिलीज होगी फिल्म?
30 Oct, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म की सफलता के बाद मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अगली फिल्म की तैयारी में जुट गया है। इस दिवाली के खास मौके पर अगली दिवाली यानी 2025 की दिवाली का प्लान बताया गया है। जी हां, दिनेश विजान अपने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एक और फिल्म जोड़ने जा रहे हैं, जिसका ऐलान हो चुका है। थामा का अनाउंसमेंट वीडियो आ गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। 44 सेकंड के इस अनाउंसमेंट वीडियो की शुरुआत दिनेश विजान के नाम से होती है। स्त्री, भेड़िया और मुंज्या के मेकर्स अब एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है, इस लव स्टोरी में खूनी खेल भी होगा। इस अनाउंसमेंट वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है।
'स्त्री 2' के बाद होगा खूनी खेल
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे। फिल्म को दिनेश विजान और अमर कौशिक प्रोड्यूस कर रहे हैं। आदित्य सरपोतदार इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी। पहले इस फिल्म का नाम 'वैम्पायर ऑफ विजयनगर' था। अब इसका नाम बदलकर थामा कर दिया गया है। इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली दो फिल्में सुपरहिट रही हैं। इसमें श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के अलावा शरवरी वाघ की मुंज्या भी शामिल है।
इस घोषणा से फैन्स काफी खुश हैं। फैन्स ने अपनी-अपनी थ्योरी भी देनी शुरू कर दी है। कोई कह रहा है कि यह वैम्पायर फिल्म होगी तो कोई कह रहा है कि भेड़िया और वैम्पायर की टक्कर देखने के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल, हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के लोगों ने काफी प्रभावित किया है। खास तौर पर फैन्स इस फिल्म की कास्टिंग से काफी खुश हैं। दरअसल हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली चार फिल्मों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह जबरदस्त रही है। दरअसल 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' ने धमाकेदार कलेक्शन किया है। मैडॉक ने अपनी अगली फिल्मों के लिए बड़ी तैयारी कर ली है। फिलहाल थामा पर काम चल रहा है। इसके बाद 'स्त्री 3' और 'भेड़िया 2' भी बनेगी। आयुष्मान खुराना की फिल्म की कहानी क्या होगी, इसका अंदाजा फैंस लगा रहे हैं।