मनोरंजन
फोरेंसिक एक्सपर्ट ने सैफ पर हमले के मामले में किया चौंकाने वाला दावा
2 Feb, 2025 05:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान पर बीते दिनों उनके बांद्रा स्थित घर में हुए हमले की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रोफेसर दिनेश राव ने इस मामले में एक चौंकाने वाला दावा किया है, जिससे केस की दिशा बदल सकती है।
इस हमले के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जो उनके बेटों तैमूर और जेह से जुड़ा है। घटना के बाद सैफ और करीना ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। वे नहीं चाहते कि उनके परिवार को दोबारा ऐसी किसी स्थिति का सामना करना पड़े। इसीलिए, कपल ने मुंबई के पैपराजी से अनुरोध किया है कि वे उनके बच्चों की तस्वीरें न लें और न ही उनका पीछा करें। करीना की टीम ने इस संबंध में मुंबई के फोटोग्राफरों के साथ एक बैठक की और उनसे गुजारिश की कि वे तैमूर और जेह की तस्वीरें क्लिक करने से परहेज करें। सैफ और करीना की यह अपील सिर्फ सार्वजनिक जगहों तक ही सीमित नहीं है। वे चाहते हैं कि पैपराजी उनके बच्चों को बगीचों, खेल परिसरों या किसी भी निजी कार्यक्रम में न शूट करें। कपल ने अपने आवास के बाहर भीड़ लगाने से बचने की भी अपील की है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
सैफ और करीना के इस फैसले से उनके प्रशंसक और पैपराजी काफी निराश हैं, क्योंकि तैमूर और जेह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। बता दें कि सैफ अली खान पर एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए और खुद ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी तुरंत सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने उनकी स्पाइन से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला। इस घटना से उनके परिवार और प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है।
बजट 2025 पर मुकेश भट्ट ने उठाए सवाल, निर्मला सीतारमण से पूछा 'हमारी सुबह कब आएगी?'
1 Feb, 2025 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Mukesh Bhatt: बजट 2025 आ गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025 के बजट की घोषणा की. हर बार की तरह इस बार भी बजट पर जनता की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. फिल्म निर्देशक मुकेश भट्ट का ऐसा मानना है कि बजट में एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री को इग्नोर किया गया है.
मुकेश भट्ट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा- हर एक इंडस्ट्री के बारे में बातें होती हैं. लेकिन हम कभी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ अपना फोकस शिफ्ट नहीं करते हैं. एंटरटेनमेंट सेक्टर देश का इतना बड़ा सैक्टर है. हम लोग देश के कल्चरल एंबेसडर हैं. लेकिन हमें कभी भी बजट में रेकग्निशन नहीं मिलती है. क्यों हमें हर बार इग्नोर किया जाता है. आज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने से और थिएटर्स की फीकी होती चमक के बीच फिल्म इंडस्ट्री अपने पतन पर है.
हमें पहले तो नोटिस किए जाने की जरूरत है. हमें आप बुलाएं, हमसे डिस्कस करें तभी हम अपनी समस्याएं बता पाएंगे. लेकिन ये प्रक्रिया कभी लाई ही नहीं गई. मेरा फाइनेंस मिनिस्टर से सिर्फ ये एक सवाल है कि आखिर सुबह कब आएगी. हम एक लीडिंग इंडस्ट्री हैं. हमारी इंडस्ट्री में भी लाखों लोग काम करते हैं. लाखों लोग देश में ऐसे हैं, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं. कई सारे लोगों की हमपर जिम्मेदारी है. ऐसे में हम लोगों को बुलाएं और हम लोगों से पूछें. इसके बाद ही तो पता चल पाएगा कि आखिर समस्या क्या है और कितनी गंभीर है. लेकिन दिक्कत की बात ये है कि हमें कंसीडर ही नहीं किया जाता है.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना काल के बाद से काफी बदलाव देखने को मिले हैं. कई सारे थिएटर्स इस दौरान लॉस में गए हैं. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिजनेस में फर्क पैदा किया है. ऐसे में मुकेश भट्ट ने भारत सरकार और फाइनेंस मिनिस्टर से अपील की है कि वे उनकी समस्याओं को भी सुनें और बजट में उचित बदलाव करें.
नेहा धूपिया रियलिटी शो रोडीज़ की शूटिंग के दौरान हुई बेहोश, जाने अब कैसी है उनकी तबीयत?
1 Feb, 2025 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों रोडीज की शूटिंग कर रही है. हाल ही में शो के सेट पर उनकी तबीयत बिगड़ गई और अचानक बेहोश हो गई. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की. एक्ट्रेस ने कहा कि अब वो बिल्कुल ठीक है और कोई चिंता वाली बात नहीं है.
रोडीज के सेट पर बेहोश हुईं नेहा धूपिया
दरअसल नेहा धूपिया इन दिनों रणविजय, प्रिंस नरूला, एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती के साथ रोडीज के नए सीजन की शूटिंग कर रही हैं. जो एमटीवी पर टेलीकास्ट होता है. वहीं शो के हालिया एपिसोड में नेहा की तबीयत बिगड़ गई थी और वो सेट पर बेहोश हो गई थी. जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने कहा कि, ” एक छोटी सी हेल्थ प्रॉब्लम थी. लेकिन अब मैं एकदम फिट हूं और अपने पैरों पर खड़ी हूं. पहले की तरह ही एनर्जेटिक भी हूं. शूटिंग की वजह से वो अलग-अलग जगहों पर ट्रेवल कर रही हैं. इस वजह से वो अपने बच्चों से भी दूर हैं.’
चार साल बाद रोडीज के सेट पर लौटी हैं नेहा
बता दें कि सेट पर तबीयत खराब होने पर भी नेहा ने शूटिंग रूकने नहीं दी और अपना काम पूरा किया. नेहा शो में बतौर गैंग लीडर काम कर रही हैं. शो पर वो चार साल बाद लौटी हैं. इसलिए वो इसमें काम करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटिड भी हैं.
दो बच्चों की मां हैं नेहा धूपिया
बता दें कि नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से शादी की है. शादी से पहले दोनों ने कई साल एक-दूसरे को डेट किया था. अब ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. जिनके साथ अक्सर ये सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
वैलेंटाइन डे पर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी की तारीख तय
1 Feb, 2025 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘छिछोरे’ फेम अभिनेता प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यह प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी होगी। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों तस्वीरें शेयर करके एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार बयां करते रहते हैं। प्रतीक और प्रिया ने पिछले साल सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।
कब करेंगे ये दोनों शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैलेंटाइन डे के मौके पर ये दोनों शादी करने वाले हैं। अटकलें लगाईं जा रही हैं कि यह शादी समारोह प्रतीक बब्बर के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर आयोजित होगा। हालांकि, शादी के बारे में दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कैसे मिले प्रतीक और प्रिया
चर्चित अभिनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया बनर्जी को उनके जन्मदिन के दो दिन पहले नवंबर 2023 में प्रपोज किया था, फिर इन्होंने जनवरी 2024 में सगाई करके अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था। एक बातचीत में प्रतीक ने कहा था, “मैं तलाक के दौर से गुजर रहा था और प्रिया की भी सगाई टूट चुकी थी। तभी मैं साल 2020 में उनके डीएम पर फिसल गया था। तलाक के बाद ये सब करने से मैं झिझक रहा था, लेकिन मैंने समझा वह मेरी जिंदगी है।”
इस वजह से टूटी थी पहली शादी
इससे पहले प्रतीक की शादी सान्या सागर से हो चुकी थी और शादी के चार साल बाद 2023 में इन दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। इस तलाक के बारे में प्रतीक कहा था, “तलाक लेना मेरे लिए दिल तोड़ने वाला फैसला था उस समय मैं सही हालत में नहीं था। हमारे रिश्ते में धीरे-धीरे मन मुटाव बढ़ता गया, जिसने इस गलत निर्णय को जन्म दिया। अगर तलाक ना होता तो शायद मैं इस महिला (प्रिया बनर्जी) से ना मिल पाता।”
आमिर खान और अल्लू अरविंद ने 'गजनी 2' पर दी जानकारी, ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुआ बड़ा खुलासा
1 Feb, 2025 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज शुक्रवार को सुपरस्टार आमिर खान ने नागा चैतन्य और साई पल्लवी की आने वाली फिल्म 'थंडेल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिरकत की। इस इवेंट में साउथ के प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद भी मौजूद थे। इवेंट के दौरान खान और अरविंद ने बहुचर्चित सीक्वल 'गजनी 2' के बारे में बड़ा संकेत दिया।
1000 करोड़ी फिल्म बनाएंगे अल्लू अरविंद
मीडिया से बातचीत करते हुए अल्लू अरविंद ने कहा, 'मुझे आपके साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनानी चाहिए। शायद 'गजनी 2'।' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आमिर खान ने कहा, 'गजनी 2 के बारे में इंटरनेट पर बहुत कुछ कहा जा रहा है।' पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों में सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या 'गजनी 2' के तमिल वर्जन में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि आमिर खान को हिंदी वर्जन के लिए चुना जाएगा।
अल्लू अरविंद ने दिया अपडेट
रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिल संस्करण में सूर्या मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि आमिर हिंदी संस्करण के लिए अपनी भूमिका को दोहराएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान सूर्या ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि आपने मुझसे अब 'गजनी 2' के बारे में पूछा। लंबे समय के बाद अल्लू अरविंद ने सीक्वल के विचार के साथ मुझसे संपर्क किया और पूछा कि क्या यह संभव होगा। मैंने कहा कि निश्चित रूप से सर, हम इस पर विचार कर सकते हैं। हां, बातचीत शुरू हो गई है और चीजें प्रक्रिया में हैं। 'गजनी 2' हो सकती है।'
दोनों संस्करण एक साथ होंगे रिलीज
रिपोर्ट्स के अनुसार, पैन-इंडिया फिल्मों के उदय के साथ लोकप्रिय सितारों के साथ पंथ फिल्मों के रीमेक बनते जा रहे हैं। सूर्या और आमिर खान दोनों 'गजनी 2' को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन वे फिल्म से जुड़ा 'रीमेक' लेबल नहीं चाहते हैं। वे इस बात से भी चिंतित हैं कि एक संस्करण को दूसरे से पहले रिलीज करने से नयापन खत्म हो सकता है और उन्होंने निर्माताओं के सामने अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। दोनों अभिनेताओं की बात सुनने के बाद अल्लू अरविंद और मधु मंटेना ने एक समाधान निकला कि 'गजनी 2' के दो संस्करणों को एक साथ शूट करें और उन्हें एक ही दिन रिलीज करें।'
स्क्रिप्ट पर काम जारी
निर्माताओं का मानना है कि 'गजनी' जैसी कल्ट क्लासिक का सीक्वल बनाना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ आता है, क्योंकि पहला भाग दोनों अभिनेताओं के लिए गेम-चेंजर था। उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सीक्वल ऑर्गेनिक लगे और इसे केवल पैसों के फायदे के लिए नहीं बनाया गया हो। वे दोनों कॉन्सेप्ट को पसंद करते हैं। वर्तमान में स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और फैंस को 2025 के मध्य तक इसके बारे में खास जानकारी मिल सकती है।
'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
1 Feb, 2025 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'स्काई फोर्स' 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह अपने एक हफ्ते पूरे कर चुकी है। इसी के साथ आज यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। कमाई के मामले में भी फिल्म की रफ्तार बरकरार है। आज सिनेमाघरों में 'स्काई फोर्स' का आठवां दिन था। चलिए जानते हैं आज फिल्म ने कितनी कमाई की।
आज सिनेमाघरों में फिल्म का दूसरा शुक्रवार था। वहीं, फिल्म का मुकाबला आज शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' से भी हुआ, बावजूद इसके 'स्काई फोर्स' ने अपना जलवा दिखाया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने आठवें दिन दो करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की। हालांकि, यह बीते दिन की कमाई के मुकाबले में कम है, लेकिन फिल्म के वीकएंड पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिल्म का कुल कलेक्शन
फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी, जिसकी रफ्तार को फिल्म ने जारी रखा। वहीं, आज की कमाई के बाद अब 'स्काई फोर्स' का कुल कलेक्शन 101.85 करोड़ रुपये हो चुका है। इसके साथ ही फिल्म ने आठवें दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म आज 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 99.05 करोड़ रुपये रहा। वहीं, आज इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया।
अक्षय की फिल्मों का हफ्ते भर का कलेक्शन
वहीं, 'स्काई फोर्स' के एक हफ्ते के कलेक्शन की तुलना अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों के हफ्ते भर की कमाई के साथ करें तो चलिए जानते हैं कि यह फिल्म किस नंबर पर खड़ी है।
फिल्म के कलाकार
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ सारा अली खान और निमृत कौर भी हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। फिल्म में शरद केलकर, वरुण बडोला, मनीष चौधरी और मोहित चौहान भी सहायक भूमिकाओं में हैं।
सोहम शाह ने 'क्रेजी' की रिलीज तारीख का किया खुलासा, 'तुम्बाड' की दादी और हस्तर के साथ की घोषणा
1 Feb, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'तुम्बाड', 'दहाड़', 'महारानी' और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता सोहम शाह ने अब अपनी आगामी फिल्म 'क्रेजी' की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर 'तुम्बाड़' के दादी और हस्तर के किरदारों वाला एक वीडियो शेयर किया और रिलीज की तारीख की घोषणा की।
इस दिन दस्तक देगी फिल्म
इस बेहद मजेदार घोषणा में हस्तर और दादी के साथ विनायक भी शामिल हुए और उन्होंने मजेदार बातचीत की। उन्होंने 'क्रेजी' की रिलीज की तारीख 28 फरवरी, 2025 बताई। 'तुम्बाड' और 'क्रेजी' के बीच यह क्रॉसओवर फिल्म की पागलपन भरी दुनिया की झलक पेश करता है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की 'हंटर 2' का टीजर हुआ आउट, एक्शन का भरपूर तड़का
31 Jan, 2025 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी एक्शन थ्रिलर सीरीज 'हंटर' के दूसरे सीजन के साथ अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में अभिनेता ने शूटिंग की एक झलक साझा की, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। वहीं अब, निर्माताओं ने भी सीरीज के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है।
टीजर में सुनील शेट्टी का दमदार अवतार
'हंटर' सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। वहीं, अब फैंस 'हंटर 2' के लिए तैयार हैं। ऐसे में ओटीटी चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा के सीजन 2' की भी घोषणा की। इस आकर्षक प्रमोशनल वीडियो में सुनील शेट्टी को एक दमदार अवतार में दिखाया गया है, जिसमें जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं।
निर्माताओं की पोस्ट
वीडियो साझा करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज का टीजर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'हंटर वापस आ गया है...याद है ना, यह टूटेगा नहीं, तोड़ेगा। हंटर सीजन 2, जल्द ही अमेजन एमएक्स प्लेयर पर आ रहा है।' हालांकि, निर्माताओं ने अभी सीरीज की आधिकारिक रिलीज डेट का एलान नहीं किया है, लेकिन यह शो इसी साल दर्शकों का मनोरंजन करेगा।
सीरीज के कलाकार और टीम
वहीं, बात करें सीरीज के कलाकारों की तो सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के साथ 'हंटर 2' में बरखा बिष्ट, अनुषा दांडेकर भी हैं। सीरीज के निर्माता विक्रम मेहरा और सिद्धार्थ आनंद कुमार हैं। सीरीज का निर्माण सारेगामा इंडिया, यूडली फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा द्वारा निर्देशित इस सीरीज को खुश मलिक, अली हाजी और वीर ने मिलकर लिखा है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' का पहला गाना 'जाने तू' रिलीज
31 Jan, 2025 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म छावा का गाना कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। जिसका टाइटल 'जाने तू' रखा गया है। फिल्म के पहले गाने जाने तू को अपनी आवाज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजित सिंह ने दी है। यह 14 फरवरी 2025 को एक नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित है।
छावा की स्टार कास्ट
दरअसल, छावा, शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे। फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल। महाराज की पत्नी के रूप में महारानी येसुबाई का किरदार रश्मिका मंदाना निभा रही हैं। मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना और सर सेनापति हंबीराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा नजर आएंगे। वहीं फिल्म में सोयाराबाई के रूप में दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जीनत-उन-निसा बेगम (औरंगजेब की बेटी) के किरदार में नजर आएंगी।
इंस्टाग्राम पर निर्माताओं ने फिल्म के गाने की झलक दिखाई और नोट भी लिखा। इंस्टाग्राम पर छावा का पहला गाना 'जाने तू' रिलीज किया गया और साथ ही नोट में लिखा, ''कुछ बंधन समय से परे, शब्दों से परे होते हैं, जो इतिहास में हमेशा के लिए अंकित हो जाते हैं।'' साथ ही लिखा है कि यह गाना छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी येसुबाई के लिए श्रद्धांजलि है।
फिल्म छावा
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म का साउंडट्रैक एल्बम एआर रहमान ने तैयार किया है, जबकि गाने इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं। यह 14 फरवरी 2025 को भारत के साथ ही रूस में भी रिलीज होगी। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की रिलीज डेट आउट
31 Jan, 2025 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह तीनों जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म से लोगों को एंटरटेन करने आने वाले हैं. आज ही यानी 31 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट भी पोस्टर के साथ जारी कर दिया गया है. तीनों फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म नाम से ही लव ट्राएंगल लग रहा है, जो कि पोस्टर में साफ पता चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, जो कि अगले महीने आने वाली है.
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह तीनों जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म से लोगों को एंटरटेन करने आने वाले हैं. आज ही यानी 31 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट भी पोस्टर के साथ जारी कर दिया गया है. तीनों फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म नाम से ही लव ट्राएंगल लग रहा है, जो कि पोस्टर में साफ पता चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, जो कि अगले महीने आने वाली है.
2022 में ही हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट
अर्जुन कपूर इससे पहले पिले साल सिंघम अगेन में विलेन के तौर पर नजर आए थे. अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की अनाउंसमेंट साल 2022 में ही कर दी गई थी और अब जाकर ये फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म का पोस्टर पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में दोनों हिरोइन के बीच अर्जुन कपूर के फंसने के बाद उनकी बैंड बजने वाली है. इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख प्रोड्यूस कर रहे है.
ऑनलाइन छिड़ गई सभी सितारों में जंग
अर्जुन कपूर ने भी इस फिल्म को पोस्टर अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि खींचो, और खींचो, शराफत की यही सजा तो होती है, कलेश हो या क्लैश, फंसता तो मुझ जैसा आम आदमी है. वहीं रकुल ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि जीवन में कलेश न चाहिए हो, तो बिन बुलाए मेहमान और बिना मतलब का सामान,बाहर फेंक देना चाहिए. तो वहीं भूमि भी इस ट्रेंड को अपनाते हुए पोस्टर शेयर किया है और लिखा है कि कलेश, कौन सा कलेश? जो मेरा है, वो मेरा रहेगा, कोई मुंह मारने आया, तो कटेगा. रकुल प्रीत सिंह की बात करें, तो रकुल दे दे प्यार दे 2 में भी नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ अजय देवगन होंगे.
सैफ मामले में बांग्लादेशी आरोपी की पहचान, CCTV में दिखे शख्स का चेहरा हुआ मैच
31 Jan, 2025 02:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक नई अपडेट सामने आई है। फेशियल रिकॉग्निशन में आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में कैद चेहरे से मेल खाता है। शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। सोशल मीडिया नेटिजन्स द्वारा आरोपी के चेहरे और सीसीटीवी में कैद चेहरे को लेकर संदेह जताया गया था।
शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने कहा, "गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का चेहरा फेशियल रिकॉग्निशन में मैच कर गया है। परीक्षण के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति और मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक ही व्यक्ति हैं।"
सोशल मीडिया पर अभिनेता पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी और सीसीटीवी में कैद आरोपी के चेहरे को लेकर यूजर्स संदेह जता रहे थे। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि आरोपी के फिंगरप्रिंट क्राइम स्पॉट से मिले फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते, जिसके बाद उसकी पहचान को लेकर और संदेह बढ़ गया।
जांच के दौरान कई गलत लोगों को लिया हिरासत में
जांच के दौरान पुलिस ने कई सारे गलत लोगों को भी हिरासत लिया। जिससे असली आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी संदेह बना रहा। मौजूदा समय में आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सैफ अली खान पर 16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी के प्रयास के दौरान एक शख्स ने कई बार चाकू से हमला किया था। इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कई सर्जरी की गईं और पांच दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
रैपर रफ्तार की शादीशुदा जिंदगी की नई शुरुआत, दूसरी शादी की फोटोज ने मचाई हलचल
31 Jan, 2025 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर रैपर रफ्तार लोगों के दिलों में राज करते हैं। इन दिनों वह अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रफ्तार ने पहली शादी कोमल वोहरा से की थी, लेकिन दोनों ने 5 साल पहले अपने रास्ते अलग कर लिए थे। रैपर एक बार फिर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं। जी हां, उन्होंने दूसरी शादी कर ली है और उनकी वेडिंग फोटोज भी वायरल हो रही हैं।
रफ्तार ने रचाई दूसरी शादी
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रफ्तार ने आज यानी 31 जनवरी को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दूसरी शादी की है। बता दें कि रफ्तार की दुल्हन फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा बनी हैं। बीते दिनों से ही दोनों के रिश्ते की चर्चा सुनने को मिल रही थी। आखिरकार अब दोनों की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रफ्तार और कोमल वोहरा की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें कपल के चेहरे की खुशी साफ तौर पर झलक रही है। इतना ही नहीं, तस्वीर में दोनों के परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। फैंस तो उनकी वेडिंग फोटोज पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। दोनों की शादी दक्षिण भारतीय पारंपरिक समारोह के तहत संपन्न हुई है।
प्री-वेडिंग फंक्शन का वीडियो हुआ वायरल
रफ्तार और मनराज जवंदा के प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़ी वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है। जिनमें से एक उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर भी है। पीले और सफेद कलर की आउटफिट में कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। हल्दी सेरेमनी में पूरा परिवार खुशी से जश्न मनाते नजर आ रहा है।
रफ्तार और मनराज ने शादी पर चुप्पी साध रखी है। दोनों में से किसी ने भी वेडिंग से जुड़ा कोई आधिकारिक फोटो या बयान फिलहाल तक जारी नहीं किया है। बता दें कि दोनों की शादी से जुड़ी अटकलें वेडिंग वेन्यू के एंट्रेंस की तस्वीर वायरल होने के शुरू हुई।
रफ्तार ने 2016 में की थीं पहली शादी
रफ्तार की पहली शादी के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2016 में कोमल वोहरा से शादी की थी। हालांकि, दोनों ने साल 2020 में तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रफ्तार और कोमल के तलाक को जून 2022 में मंजूरी मिली थी।
मौनी अमावस्या के दिन पूनम पांडे ने लगाई संगम में डुबकी
30 Jan, 2025 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था का सबसे बड़ा संगम माहकुंभ चर्चा में है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। 26 फरवरी को शिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान होगा। बॉलीवुड सितारों के बीच भी महाकुंभ में स्नान करने की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। एक के बाद एक पॉपुलर सितारे कुंभ में पहुंच रहे हैं। अब बॉलीवुड में बोल्ड सीन्स के लिए मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई है।
पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर महाकुंभ की तस्वीरों को शेयर किया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि 144 साल बाद आए पूर्ण महाकुंभ में पूनम पांडे ने स्नान किया। बता दें कि उन्होंने मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में डुबकी लगाई। एक्ट्रेस ने प्रयागराज जाने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए एक नोट भी शेयर किया है।
पूनम पांडे ने महकुंभ से शेयर की तस्वीरें
एक्ट्रेस ने महाकुंभ के महत्व और एक्सपीरियंस को बताते हुए लिखा, महाकुंभ, जिंदगी को करीब से देखना, जहां 70 साल के बुजुर्ग घंटों नंगे पैर चलते हैं, जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती। जो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं उनके लिए गहरी संवेदना है, उम्मीद है कि उन्हें मोक्ष मिलेगा। यहां की भक्ति को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।
प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के लिए बॉलीवुड के कई पॉपुलर सितारे पहुंच चुके हैं। इसमें पॉपुलर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का नाम भी शामिल है। बीते दिनों एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी महाकुंभ में स्नान किया था। इसके अलावा, अनुपम खेर, रवि किशन, गुरु रंधावा और सपना चौधरी जैसे सितारों ने भी संगम स्नान किया है।
सारा अली खान कैमरों से बचते दिखीं, नेटिजेंस बोले- करीना कपूर की तरह बर्ताव....
30 Jan, 2025 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान अक्सर पैपराजी के सामने खुशी से पोज देती नजर आई हैं, लेकिन ना जाने अब ऐसा क्या हो गया है कि वह पैपराजी को अवॉइड करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में सारा अली खान पैपराजी द्वारा उनका पीछा किए जाने पर काफी अनकंफर्टेबल दिखीं।
क्यों चौंकी सारा अली खान
कैमरे के सामने हमेशा मुस्कुराती नजर आने वाली अभिनेत्री सारा अली खान को जिम सेशन के बाद शहर में देखा गया। इस दौरान जब पैपराजी ने उन्हें तस्वीर के घेरा तो वह परेशान दिखीं। हमेशा की तरह विनम्र और शालीन दिखने वाली सारा पैपराजी के पीछा करने के दौरान थोड़ी चौंकी हुई दिखीं। इस दौरान जब एक व्यक्ति ने स्काई फोर्स अभिनेत्री से चिप्स का पैकेट लेने की पेशकश की तो उन्होंने हाथ जोड़कर मना कर दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और अपने ड्राइवर को दे दिया।
नेटिजेंस ने किया करीना से कम्पेयर
सारा का यह वीडियो थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडोय को लेकर नेटिजेंस सारा और उनकी सौतेली मां करीना कपूर खान के बीच तुलना करते नजर आए। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "करीना की कॉपी कर रही है यह तो।" एक और यूजर ने लिखा, "सेलिब्रिटी होना आसान नहीं है, लोगों को उन्हें कुछ स्पेस देना चाहिए।" एक और यूजर ने लिखा, "डरी हुई लग रही है सारा।"
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो सारा अली खान फिलहाल अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ स्काई फोर्स में नजर आ रही हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी टिकी हुई है और ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म एबी देवय्या की अदम्य भावना और इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण संघर्षों में से एक में महत्वपूर्ण भूमिका पर आधारित है। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक द्वारा निर्मित स्काई फोर्स 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
पिता सैफ अली खान
सारा अली खान के पिता और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को हाल ही में उनके बांद्रा स्थित घर में घुसपैठिए ने चाकू मार दिया था। उनकी छह सर्जरी हुईं और फिलहाल वह अस्पताल छुट्टी मिलने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं।
ऑस्कर नामांकित फिल्म 'अनुजा' की ओटीटी रिलीज डेट से उठा परदा
30 Jan, 2025 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स में नामांकित फिल्म 'अनुजा' का फैंस बेसब्री से ओटीटी पर इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार अब पूरा हो रहा है। फिल्म की रिलीज डेट से परदा उठ गया है। यह फिल्म फरवरी में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। ठिकाना होगा नेटफ्लिक्स।
इस तारीख से होगी स्ट्रीम
फिल्म 'अनुजा' ने ऑस्कर 2025 के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का नामांकन हासिल किया है। यह फिल्म शिक्षा और बाल श्रम पर आधारित है। ओटीटी पर यह फिल्म 05 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 'अनुजा' एक 9 साल की बच्ची की कहानी है, जो दिल्ली की झुग्गियों में रहती है।
दुनियाभर के दर्शकों के बीच पहुंचेगी फिल्म
इस फिल्म को सुचित्रा मट्टई ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा मिंडी कलिंग और अकादमी पुरस्कार विजेता गुनीत मोंगा भी शामिल हैं। ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्म 'अनुजा' से प्रियंका चोपड़ा बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं। 5 फरवरी, 2025 से इस दिल छू लेने वाली कहानी पर आधारित फिल्म दुनियाभर के दर्शकों के बीच पहुंचेगी। यह 190 देशों में स्ट्रीम होगी।
ट्रेलर में दिखी मार्मिक कहानी
फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है। इसमें 9 वर्षीय अनुजा और उसकी 17 साल की बहन पलक को दिखाया गया है, जो एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती हैं। अनुजा को बोर्डिंग स्कूल जाने का मौका मिलता है। मगर, अनुजा का मासूम सवाल है कि बोर्डिंग स्कूल क्या होता है? बहन बताती है, 'बोर्डिंग स्कूल वह जगह होती है, जहां सारी स्मार्ट लड़कियां पढ़ने जाती हैं'। दोनों बहनों के सामने चुनौती आती हैं। फिल्म की रिलीज पर मिंडी कलिंग ने खुशी जताते हुए कहा है, 'फिल्म का नेटफ्लिक्स पर आना एक सपना सच होने जैसा है।'
दिल्ली में हुई फिल्म की शूटिंग
ऑस्कर अवॉर्ड (97वें एकेडमी अवॉर्ड्स) के नॉमिनेशन में 'अनुजा' पांच बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। फिल्म को एडम जे. ग्रेव्स ने लिखा और निर्देशित किया है। शॉर्ट फिल्म में सजदा पठान, अनन्या शानबाग और नागेश भोंसले ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म 'अनुजा' में सजदा पठान ने बाल मजदूरी करने वाली लड़की का रोल किया है। यह बच्ची असल जिंदगी में अनाथ है। सलाम बालक ट्रस्ट में रहने वाली इस लड़की को फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया। सजदा पहले भी एक फिल्म 'ब्रेड' में काम कर चुकी है। इस शॉर्ट फिल्म को दिल्ली में शूट किया गया है।