मनोरंजन
री-रिलीज पर फैंस का प्यार बरसा, 'सनम तेरी कसम' ने एडवांस बुकिंग में किया कमाल
7 Feb, 2025 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
2016 की क्लासिक कल्ट मूवी सनम तेरी कसम फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हैरानगी की बात है कि जो मूवी सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, अब वह री-रिलीज में धमाल मचाती दिखाई दे रही है। एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ही सनम तेरी कसम ने करोड़ों रुपये का कारोबार कर लिया है।
पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जो ओरिजिनल रिलीज में फ्लॉप साबित हुई थीं और री-रिलीज में खूब नोट छापे। अब बारी सनम तेरी कसम की है, जो रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने के लिए तैयार है।
पहले दिन करेगी इतना कारोबार
सनम तेरी कसम की री-रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी। 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म की टिकटें बिक गईं। बताया जा रहा है कि सनम तेरी कसम के ओपनिंग डे कलेक्शन के लिए करीब 20 हजार तक की टिकटें बिक चुकी हैं। दूसरी ओर कोईमोई की मानें तो अभी तक 39 हजार टिकट्स बिके हैं। इस लिहाज से यह फिल्म पहले ही दिन 2 करोड़ रुपये के करीब कारोबार कर सकती है।
इन फिल्मों के साथ हो रहा क्लैश
सनम तेरी कसम 7 फरवरी यानी आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का मुकाबला बॉलीवुड की नई फिल्मों लवयापा और हिमेश रेशमिया की बडास रवि कुमार के साथ है। यही नहीं, आज ही के दिन क्रिस्टोफर नोलन की साई-फाई हॉलीवुड मूवी इंटरस्टेलर री-रिलीज हुई है।
सनम तेरी कसम का ओरिजिनल कलेक्शन
राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी सनम तेरी कसम जब 2016 में रिलीज हुई थी, तब इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म का कलेक्शन भी बहुत बेकार रहा। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इसका लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 16 करोड़ रुपये के आसपास रहा था। अब देखना होगा कि री-रिलीज में सनम तेरी कसम अपना पहला रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
क्या है सनम तेरी कसम की कहानी?
सनम तेरी कसम इंदर और सरू की प्रेम कहानी पर आधारित है। पिता को खुश करने के लिए IIT-IIM से पढ़ा-लिखा पति ढूंढ रही सरू से समाज की नजरों में बदनाम रहने वाले इंदर को प्यार हो जाता है। फिल्म में मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में हैं।
अजित कुमार की फिल्म 'विदमुयार्ची' की ओपनिंग डे पर शानदार शुरुआत, कमाए करोड़ों रुपये
6 Feb, 2025 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Vidamuyarchi: तृषा कृष्णन, रेजिना कैसंड्रा, अर्जुन सरजा और अजीत कुमार अभिनीत फिल्म 'विदमुयार्ची' आज 6 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोगों से सोशल मीडिया पर बहुत अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं। फिल्म ने रिलीज होते ही साबित कर दिया है कि यह साउथ 2025 में पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है। मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर ने पहले ही बेहतरीन प्री-सेल्स आंकड़ों के साथ सुर्खियां बटोर ली हैं। एडवांस बुकिंग में अजीत कुमार की नई फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म की शुरुआत बेहद शानदार होने की उम्मीद है, जिसने एडवांस बुकिंग में करोड़ रुपए की कमाई हुई है।
अजित कुमार ने एडवांस बुकिंग में किया धमाका
सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन दुनिया भर में एडवांस बुकिंग से 46.50 करोड़ रुपए की चौंका देने वाली कमाई की है। इसमें से 37 करोड़ रुपये घरेलू बाजारों से आए, जबकि विदेश में हुए प्री-सेल्स में 1.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का शानदार कलेक्शन किया है। 'विदमुयार्ची' की रिलीज को जबरदस्त मुनाफा होने की भी उम्मीद है क्योंकि यह फिल्म गुरुवार को प्रीमियर हुई है। जो 6 फरवरी से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने को तैयार है। इस शेड्यूलिंग से इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अकेले पहले दिन, फिल्म ने प्री-सेल्स में 28.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। जिसमें घरेलू स्तर पर 20.75 करोड़ रुपए और विदेश से 925,000 अमेरिकी डॉलर की बुकिंग हुई है। ये देखते हुए, इतना तो साफ है कि 'विदमुयार्ची' पहले दिन दुनिया भर में 55 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
साउथ की नई फिल्म ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
2025 की यह पहली साउथ की फिल्म है, जिसने एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई कर धमाका कर दिया है। इसी तरह लाइका प्रोडक्शंस की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही मेकर्स को जबरदस्त फायदा देते हुए ये नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। एडवांस बुकिंग कलेक्शन डेटा के अनुसार, गुरुवार, 6 फरवरी को अब तक फिल्म के पहले दिन के शो के लिए 7,15,631 टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ, फैंस बोले- स्क्रीनशॉट लेना तो बनता है
6 Feb, 2025 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बहुत कम ही मौके होते हैं, जब शाहरूख खान, सलमान खान और आमिर खान को उनके फैंस कहीं एक साथ देख पाते हैं। इससे पहले ये तीनों खान अंबानी के घर पर हो रही शादी में एक साथ मंच पर डांस करते हुए दिखे थे।
इस वजह से साथ आए तीनों खान
7 फरवरी को आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की पहली सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म आ रही है, जिसका नाम ‘लवयापा’ है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ये तीनों खान एक जगह पर पहुंचे, जहां उन्होंने आमिर खान के बेटे जुनैद का उत्साहवर्धन किया। शाहरुख खान गाड़ी से उतरते ही आमिर खान को गले लगते हुए दिखते हैं, वहीं सलमान खान भी आमिर खान के साथ फोटो खिंचाते दिख रहे हैं। हालांकि ये तीनों खान किसी भी पल एक साथ नहीं दिखे।
तीनों खान के एक जगह पहुंचते ही सोशल मीडिया पर इन तीनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगते हैं। इसपर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने आमिर और सलमान का वीडियो पोस्ट किया तो उसपर एक यूजर कमेंट करता है, अमर-प्रेम, वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, एक सलमान भाई हैं, जिनसे हर कोई रिश्ता बना कर रखता है। आमिर खान और शाहरूख खान के वीडियो पर भी लोग प्रतिक्रियाएं देते हैं, जहां एक यूजर लिखता है, बहुत समय बाद इन दोनों को एक साथ देखा, वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, मैंने तो शाहरुख और आमिर खान का स्क्रीनशॉट ले लिया है।
ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर दी खास बधाई, क्या अफवाहों पर लगा विराम?
6 Feb, 2025 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के गलियारों में बच्चन परिवार की खूब चर्चा होती है। अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही है। बिग बी भी कई बार क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अफवाहों पर तंज कर चुके हैं। 5 फरवरी को अभिषेक ने अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सभी को इंतजार था कि उनकी पत्नी का क्या पोस्ट आएगा। ऐश्वर्या ने एक खास तस्वीर और प्यारे नोट के साथ पति को बर्थडे विश किया।
ऐश्वर्या राय ने शेयर की बचपन की तस्वीर
बचपन की यादें और तस्वीरें सभी के लिए खास होती है। ऐश्वर्या राय ने पति के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें एक्टर को एक छोटी गाड़ी पर बैठे हुए देखा जा सकता है। ये फोटो अमिताभ के लाडले बेटे के बचपन की है और इसे शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने स्पेशल नोट भी लिखा है।
एक्ट्रेस ने लिखा, 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, प्यार और प्रकाश मिले। भगवान आपका भला करें।
वायरल हुआ ऐश्वर्या राय का पोस्ट
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, यूजर्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अब कहां गई तलाक की अफवाहें। दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, 'बड़े वाला अभिषेक बच्चन पसंद नहीं है, इसलिए अभिषेक बच्चन की फोटो अपलोड की है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सो क्यूट।' इसके अलावा ज्यादातर फैंस कमेंट सेक्शन में अभिषेक को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं।
अभिषेक ने नहीं किया था ऐश्वर्या को बर्थडे पर विश
ऐश्वर्या का बर्थडे विश पोस्ट ज्यादा चर्चा में एक खास वजह से आया है। एक्ट्रेस के पति अभिषेक ने उनके जन्मदिन पर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया था। वहीं, दोनों के तलाक की अफवाहें भी बीते साल से चल रही थी। ऐसे में लोगों ने अंदाजा लगा लिया है कि उनके रिश्ते में सबकुछ सही नहीं है। हालांकि, इसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या को कई इवेंट में एक-साथ देखा गया।
तलाक की अफवाहों पर लगा विराम
ऐश्वर्या राय की लेटेस्ट पोस्ट ने उनकी तलाक की अफवाहों पर विराम लगाने का काम किया है। अभिषेक के लिए उनकी स्पेशल पोस्ट से साफ हो गया है कि दोनों के बीच का रिश्ता अभी भी मजबूत है।
'सनम तेरी कसम' की एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने की शादी, बॉलीवुड फैंस ने दी बधाई
6 Feb, 2025 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्यार के महीने फरवरी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने जिंदगी के एक नए सफर की शुरुआत की है। बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आने वाली अभिनेत्री को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है। मावरा ने खूबसूरत वेडिंग फोटोज शेयर करके इस बात की पुष्टि की है। एक्ट्रेस की अचानक शादी ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है। इसके अलावा, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने भी एक कमेंट मावरा हुसैन की पोस्ट पर किया है।
मावरा की वेडिंग फोटोज हुई वायरल
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस ने अपने लंबे समय के ब्वॉयफ्रेंड अमीर गिलानी से निकाह किया है। इस खास पल की रोमांटिक तस्वीरें उन्होंन अपने फैंस के साथ स्पेशल नोट के साथ शेयर की। मावरा के प्रशंसक तो उनकी शादी की खबर मिलने के बाद शॉक्ड भी हो गए हैं। मावरा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अराजकता के बीच, मैंने तुम्हें पा लिया। बिस्मिल्लाह।' इसके साथ एक्ट्रेस ने 5 फरवरी की तारीख और MawraAmeerHoGayi का हैशटेग जोड़ा है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है।
सेलेब्स दे रहे हैं शुभकामनाएं
मावरा के शादी की तस्वीरें शेयर करने के बाद से ही फैंस समेत इंडस्ट्री के लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्ट्रेस की बहन उरवा और उनके जीजा फरहान सईद ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा, कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी दोनों की जोड़ी पर प्यार लुटाया है।
धोनी की पत्नी के कमेंट ने फैंस को किया हैरान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा को बधाईयां सभी दे रहे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी उनकी वेडिंग फोटोज पर कमेंट किया है। धोनी की पत्नी के कमेंट से लोगों को थोड़ी हैरानी भी हुई है। बता दें कि साक्षी धोनी ने कमेंट कर लिखा, 'बधाई हो।' यूजर्स उनके कमेंट पर रिएक्शन भी दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सवाल भी खड़े करते नजर आ रहे हैं।
मावरा की शादी की तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मावरा के दुल्हन की लुक की तारीफ भी हो रही है। उन्होंने शादी के दिन को खास बनाने के लिए हल्के आसमानी रंग का लहंगा और चोली पहनी, जिसमें उनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही है। वहीं, दूसरी ओर आमिर गिलानी ने डार्क ग्रीन कुर्ता-सलवार और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया।
इन प्रोजेक्ट में साथ काम कर चुके हैं मावरा-आमिर
मावरा और आमिर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं। दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की है। बता दें कि वह साथ काम भी कर चुके हैं। साल 2020 में सबात नाम के सीरियल में मावरा-आमिर को साथ देखा गया। इसके बाद 2023 में नीम नामक पाकिस्तानी ड्रामा में भी दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया। काफी बार दोनों का नाम साथ जोड़कर भी देखा गया था, लेकिन दोनों ने खुद के रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था।
शाहरुख खान की 'मैं हूँ ना' को मिलेगा सीक्वल? फराह खान ने की बड़ी प्लानिंग
6 Feb, 2025 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2004 में आई शाह रुख खान की फिल्म मैं हूं ना सबको याद होगी। इस फिल्म की यादें कभी पुरानी नहीं होती। आज भी सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने और सीन्स वायरल रहते हैं। ये पहली बार था जब किंग खान फराह खान की किसी फिल्म में काम कर रहे थे।
फिल्म की सफलता के बाद फराह और शाह रुख की जोड़ी इंडस्ट्री की हिट जोड़ी बन गई थी। पिछले कुछ सालों से ऐसी चर्चा चल थी है कि फराह शाहरुख खान के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इन खबरों के बीच मैं हूं ना 2 को लेकर भी अपडेट सामने आ गया जिसे सुनकर फैंस खुश हो सकते हैं।
एक खबर के अनुसार, मैं हूं ना 2 रेड चिलीज के बैनर तले डेवलपमेंट फेज में है। खास बात ये है कि 'मैं हूं ना' शाह रुख खान और गौरी खान द्वारा अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित पहली फिल्म थी जो उनके दिल के काफी करीब है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फराह ने 'मैं हूं ना 2' के लिए एक आइडिया तैयार कर लिया है और सीक्वल की कहानी भी अभिनेता को पसंद आई है।
फराह खान मौजूदा समय में अपनी राइटर्स और रेड चिलीज के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। हालांकि इन खबरों पर फिलहाल अभिनेता या डायरेक्टर की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
इन फिल्मों में किया साथ काम
शाहरुख खान और फराह खान ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अगर फिल्म का सीक्वल बनता है, तो यह दोनों का साथ में चौथा प्रोजेक्ट होगा। फैंस इस खबर के सामने आने के बाद से ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं। इस बीच, शाह रुख खान सिद्धार्थ आनंद निर्देशित किंग में भी दिखाई देंगे, जो 2026 तक रिलीज के लिए तैयार पो पाएगी। वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म, पठान 2 की अगली किस्त पर काम कर रहा है जिसकी फिलहाल कहानी लिखी जा रही है।
मैं हूं ना के बारे में...
2004 में आई फिल्म ‘मैं हूं ना’ से फराह खान ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था। इस फिल्म में लीड एक्टर शाह रुख खान थे और इनके अलावा फिल्म में जायद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, सतीश शाह, बिंदू, बोमन ईरानी, कबीर बेदी, नसीरुद्दीन शाह और किरण खेर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म में भी शाह रुख एक सीक्रेट मिशन के तहत कॉलेज में एडिमिशन लेते हैं। ये फिल्म उस साल सुपरहिट साबित हुई थी।
अर्जुन कपूर की नई फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को लेकर बढ़ा क्रेज, ट्रेलर के बाद ओटीटी रिलीज डेट भी आई सामने
6 Feb, 2025 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' सिनेमाघरों में जल्द दस्तक देने वाली है। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता के साथ दो पॉपुलर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आ रही हैं। फिल्म की शूटिंग साल 2022 में शुरू हुई थी और अब यह बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है।
फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन कपूर भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के प्यार के बीच उलझे दिख रहे हैं। ट्रेलर शुरुआत में तीनों कलाकारों पर किए तंज से होती है। इसमें सबसे पहले भूमि का चेहरा दिखाया जाता है और कहा जाता है कि ये कमर्शियल मूवीज में बस पत्नी का रोल ही निभा पाई है। फिर रकुल प्रीत सिंह की तस्वीर दिखाते हुए कहा जाता है कि ये बस सेक्सी होने के अलावा और कुछ नहीं है।
फिर फाइनली अर्जुन कपूर पर कमेंट किया जाता है। इस दौरान आवाज सुनाई पड़ती है कि इन दोनों के बीच फंसा हुआ है ये लड़का। लगता है लड़के ने मेहनत की है। ट्रेलर पर दर्शकों की तरफ मिली जुली राय आई है। आइए ये भी जान लेते हैं ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज की जाएगी।
कब और कहां स्ट्रीम होगी मेरे हस्बैंड की बीवी?
मेरे हसबैंड की बीवी एक रोम-कॉम ड्रामा है, जो 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के OTT राइट्स डिज्नी+ हॉटस्टार ने खरीद लिए हैं। इसके अलावा मूवी में मशहूर कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अजुर्न के दोस्त का किरदार निभाया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है, जिन्हें 'पति पत्नी और वो', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।
पहले भी साथ काम कर चुके हैं अर्जुन और भूमि
ये पहली बार नहीं जब अर्जुन और भूमि सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हो। इस फिल्म से पहले अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी फिल्म द लेडी किलर में नजर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और फ्लॉप हो गई थी।
अब देखना है ये जोड़ी नई फिल्म में क्या नया कमाल कर के दिखाती है। फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के अलावा डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल, शक्ति कपूर जैसे अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री पुष्पालता का 87 साल की उम्र में हुआ निधन
5 Feb, 2025 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री पुष्पालता का एक लंबी बीमारी के बाद 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया।
फिल्मी जगत में दुख की लहर
बुधवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर से एक खबर आती है, जिसके कारण लोग शोक में डूब जाते हैं। साउथ फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री पुष्पालता लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिसके चलते आज चेन्नई में 87 साल की उम्र में उनका निधन हो जाता है।
फिल्मी करियर की शुरुआत
पुष्पालता ने साल 1958 में तमिल फिल्म से अपना करियर शुरू किया, जिस फिल्म का नाम 'सेनकोट्टई सिंगम' था। इसके बाद साल 1969 में उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा, उस फिल्म का नाम था 'नर्स'। अपने फिल्म सफर के दौरान इन्होंने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है। पुष्पालता ने साउथ फिल्म के कई कलाकारों का साथ काम किया, जिसमें एमजी रामचंद्रन से लेकर कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेता शामिल रहे। पुष्पालता सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि वह एक शानदार नर्तकी और निर्माता भी रही।
जब पुष्पालता को फिल्म निर्माता से प्यार हो गया
पुष्पालता का शानदार फिल्मी करियर का दौर चल रहा था, उसी समय उन्हें अभिनेता और फिल्म निर्माता एवीएम राजन से प्यार हो गया, फिर उन्होंने इनसे शादी भी कर ली। इनकी दो बेटियां हैं, जिसमें एक तो तमिल अभिनेत्री महालक्ष्मी हैं।
फिल्मों की दुनिया के बाद आध्यात्म की ओर कदम
फिल्मों में पुष्पालता को आखिरी बार अभिनेत्री के तौर पर साल 1999 में 'पूवसम' फिल्म में देखा गया। इसके बाद उन्होंने अपना मन अध्यात्म और समाज सेवा में लगा दिया था।
खुशी कपूर ने खुलकर बताया लुक्स पर ट्रोलिंग का असर, कहा- बहुत ट्रोल किया गया
5 Feb, 2025 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटीटी के बाद खुशी कपूर अब बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं। वे फिल्म 'लवयापा' में नजर आएंगी। इसमें वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। खुशी कपूर का कहना है कि इंडस्ट्री में उनके लुक्स का काफी मजाक बनाया गया। इससे उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंची। अभिनेत्री का इस पर दुख छलका है।
बचपन से जज कर रहे हैं लोग
खुशी कपूर के लुक की तुलना शुरुआत से उनकी बहन जान्हवी कपूर और मां श्रीदेवी से होती रही। खुशी का कहना है कि मैं अपने भाई-बहनों की तरह नहीं दिखती, इसलिए मेरे लुक्स को लेकर लोगों ने मुझे खूब जज किया। मेरा मजाक उड़ाया गया। अभिनेत्री का कहना है कि मां, दीदी और अन्य लोगों से तुलना के चलते वह बचपन में काफी आहत हुईं। अब जब उनके लुक्स में बदलाव हुए हैं, तब भी लोग उन्हें जज करते हैं।
खुशी कपूर ने अपनी शक्ल-सूरत पर लोगों की टिप्पणी और इससे पहुंचने वाले दुख पर खुलकर बात की। बातचीत में खुशी ने कहा कि वे अपनी मां और बहन की तरह नहीं दिखतीं। कहा, बचपन में उन्हें अपने लुक्स को लेकर लोगों ने खूब जज किया। उनका बहुत मजाक उड़ा, जिसका उन पर काफी असर हुआ। खुशी ने कहा, 'मैं अपनी मां और दीदी जैसी नहीं दिखती थी, सिर्फ इसलिए मुझे चिढ़ाया गया। बचपन में इस तुलना का मुझ पर गहरा असर हुआ'।
उन्होंने आगे कहा कि स्किनकेयर और फिलर्स सहित अन्य चीजों को उन्होंने कभी नेगेटिव तरीके से नहीं देखा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निजी देखभाल जांच का विषय नहीं होना चाहिए। लोग अक्सर दूसरों की आलोचना आसानी से कर देते हैं। खुशी के मुताबिक, 'ईमानदारी बहुत जरूरी है। किसी की पसंद चाहे जो भी हो, लोगों की हमेशा एक राय होगी। बचपन में किसी के रंग-रूप पर टिप्पणी करने की बात हो या बाद में उस इंसान ने खुद को बदल लिया हो तब की बात हो। खुशी ने कहा कि वे अब इन बातों से आगे बढ़ गई हैं। यही सीखा है कि दूसरों की परवाह किए बिना वही करना चाहिए, जिसमें खुद खुशी मिले।
कब रिलीज होगी 'लवयापा'?
फिल्म 'लवयापा' 07 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में खुशी के साथ जुनैद नजर आएंगे। यह फिल्म आज की पीढ़ी के रिश्तों और प्यार की कहानी के ईर्द-गिर्द घूमती है। मोबाइल और तकनीक ने रिश्तों को किस कदर प्रभावित किया है। आशुतोष राणा भी फिल्म का अहम हिस्सा है। खुशी और जुनैद दोनों की ही ये सिनेमाघरों में पहली फिल्म है। इसके बाद खुशी फिल्म 'नादानियां' में नजर आएंगी, जो ओटीटी पर रिलीज होगी।
फिल्म 'देवा' की धीमी शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बढ़ी कमाई, जानिए मंगलवार के आंकड़े
5 Feb, 2025 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुलिस ऑफिसर देवा बनकर शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने निकले थे, लेकिन उनके इन अरमानों पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने मिलकर पानी फेर दिया। इन दोनों के बीच देवा को कबीर सिंह की तरह खुले मैदान में खेलने का मौका नहीं मिला, नतीजन फिल्म को औसतन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग मिली।
हालांकि, देवा भी इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस पर हार मानने के लिए तैयार नहीं हुआ और वीकेंड के बाद फिल्म के बाद मूवी एक अच्छी कमाई की पूरी कोशिश कर रही है। सोमवार के बाद अब शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म की मंगलवार की कमाई भी सामने आ चुकी है, जिससे ये साफ जाहिर है कि देवा बॉक्स ऑफिस पर किसी भी चुनौती से लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। चलिए बिना देरी किए फिल्म के मंगलवार के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं:
मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर देवा की कुल कितनी कमाई?
रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म एसीपी देवा की कहानी है, जो एक हादसे में अपनी याददाश्त खो बैठता है। हालांकि, जब उसका दोस्त अतीत याद दिलाता है, तो वह खाकी वर्दी की बेइज्जती करने वालों को छोड़ता नहीं है। समीक्षकों से तो इस फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं, लेकिन थिएटर में मूवी को दर्शक ठीकठाक मिल गए हैं, यही वजह है कि फिल्म में अब भी कमाई करने की हिम्मत बाकी है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को तकरीबन 2.75 करोड़ के आसपास कलेक्शन करने वाली देवा ने मंगलवार को भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। पाचवें दिन कमाई के मामले में शाहिद कपूर की फिल्म ने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' को पीछे छोड़ दिया है। देवा ने रिलीज के पांचवें दिन जहां सिंगल डे पर 2.4 करोड़ की कमाई की, वहीं स्काई फोर्स सिर्फ 1.42 करोड़ की कमाई कर पाई है।
शाहिद कपूर की फिल्म ने पांच दिनों में कमा लिए इतने करोड़
शाहिद कपूर की फिल्म ने सोमवार और मंगलवार दोनों ही दिन तकरीबन 2 करोड़ से ज्यादा सिंगल डे कमाई की है, अगर हफ्ते भर भी मूवी की कमाई ऐसी ही चलती रही, तो देवा 50 से 60 करोड़ का बिजनेस अपने दूसरे वीकेंड तक कर लेगी।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ने टोटल पांच दिनों में 24.3 करोड़ की नेट कमाई की है, जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 38.25 करोड़ का है। ये मूवी मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' का हिंदी रीमेक है। हालांकि, मेकर्स ने लास्ट में फिल्म का क्लाइमैक्स चेंज कर दिया है।
‘लवयापा’ में जुनैद खान के रोल पर हुआ था संकोच, फिर कैसे लिया यह फैसला?
5 Feb, 2025 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ में उनके अपोजिट खुशी कपूर नजर आ रही हैं। फिल्म की कहानी यंग जनरेशन की लव लाइफ पर है। जब इस फिल्म में जुनैद को रोल ऑफर हुआ था तो वह डाउट में थे, इसे करें या ना करें? ऐसे में उनका डाउट डायरेक्टर अद्वैत ने दूर किया? इसके बाद जुनैद ने भी फिल्म करने का मन बना लिया।
पर्सनालिटी से जुड़ा है मसला
जुनैद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें ‘लवयापा’ फिल्म ऑफर हुई तो वह सोच में पड़ गए कि क्या उन्हें यह किरदार करना चाहिए। दरअसल, फिल्म के किरदार और जुनैद की पर्सनालिटी बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में उन्हें लगा कि वह इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।
जुनैद खान बताते हैं कि उनका डाउट काफी समय दूर नहीं हुआ कि फिल्म ‘लवयापा’ करनी चाहिए या नहीं। इसके बावजूद भी डायरेक्टर अद्वैत चंदन और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने उन्हें फिल्म में साइन करने का फैसला लिया। जुनैद को लगा कि जब डायरेक्टर उन पर भराेसा कर रहे हैं तो उन्हें भी फिल्म ‘लवयापा’ करनी चाहिए।
आमिर भी करेंगे लवयापा में कैमियो
फिल्म ‘लवयापा’ में जुनैद खान के पिता आमिर खान भी कैमियो करने वाले हैं, ऐसी खबर है। इस तरह से जुनैद को अपने पिता के साथ पहली बार किसी फिल्म में एक्टिंग करने का मौका मिलेगा।
महाराज से कर चुके हैं इंप्रेस
‘लवयापा’ जुनैद खान की पहली फिल्म नहीं है, इससे पहले उनकी ओटीटी पर फिल्म ‘महाराज’ रिलीज हुई थी। हां, जुनैद की थिएटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म ‘लवयापा’ है। लेकिन ‘महाराज’ से वह अपने एक्टिंग दिखा चुके हैं और दर्शकों की सराहाना भी हासिल कर चुके हैं।
मशहूर अमेरिकी आर्टिस्ट डेविड एडवर्ड का 83 वर्ष की आयु में हुआ निधन
5 Feb, 2025 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकप्रिय अमेरिकी आर्टिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर डेविड एडवर्ड का निधन हो गया है। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक उन्होंने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट के मुताबिक आर्टिस्ट डेविड ने सोमवार को न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। डेविड के मित्र जोलिनो बेसेरा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की।
डेविड एडवर्ड साल 1991 से 2002 तक बर्ड वार्नर ब्रदर्स क्रिएटिव सर्विसेज में सीनियर इलस्ट्रेटर रहे। उन्होंने लूनी ट्यून्स और हैना-बारबेरा के सभी पात्रों के लिए चित्र, पृष्ठभूमि और स्टाइल गाइड तैयार किए। उन्होंने 'हैरी पॉटर' फेम लेखिका जे.के रोलिंग के साथ भी काम किया। हैरी पॉटल की पहली तीन किताबों पर डेविड ने जे.के रोलिंग के साथ काम किया, जिससे बाद में इन किताबों पर बनने वाली फिल्मों के लिए एक विजुअल आधारशिला तैयार की जा सके।
डेविड के मित्र जोलिनो ने साझा किए पोस्ट में बताया है कि आर्टिस्ट का निधन निमोनिया के चलते हुआ। डेविड बर्ड पॉप कल्चर में मशहूर ग्राफिक आर्टिस्ट रहे। उन्होंने लोकप्रिय रॉक बैंड और ब्रॉडवे प्रस्तुतियों के लिए कलाकृतियां बनाईं। उन्होंने न्यूयॉर्क में फिलमोर ईस्ट के लिए रॉक प्रमोटर बिल ग्राहम के साथ मिलकर काम किया और मूल वुडस्टॉक फेस्टिवल के लिए एक पोस्टर डिजाइन किया।
डेविड का जन्म 4 अप्रैल, 1941 को क्लीवलैंड, टेनेसी में हुआ। उनकी परवरिश मियामी बीच, फ्लोरिडा में हुई। उन्होंने 1990 से अपना करियर शुरू किया और कई वर्षों तक न्यूयॉर्क के प्रैट इंस्टीट्यूट में आर्ट के टीजर रहे। फिर, लॉस एंजिल्स जाने के बाद उन्होंने मार्क टेपर फोरम और पासाडेना प्लेहाउस के अलावा अन्य स्थानों के लिए कलाकृतियां बनाईं।
वीर पहाड़िया के बारे में जोक पर फैंस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे पर किया हमला
5 Feb, 2025 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वीर पहाड़िया इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म में वो एक एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, सारा अली खान और निमरत कौर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
इस बीच वीर पहाड़िया से जुड़ी हैरान करने वाली खबर आ रही है। मशहूर कॉमेडियन प्रणित मोरे को शो के बाद कुछ लोगों ने सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने वीर पहाड़िया पर अपने शो के दौरान जोक किया था। वीर पहाड़िया से इस घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं थी।
प्रणित मोरे ने इस पूरी घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि सोलापुर में आयोजित एक शो के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया के बारे में मजाक किया था। शो के खत्म होने के बाद जब सेल्फी सैसेशन चल रहे हैं। उसी दौरान एक ग्रुप आया, जो खुद को उनका फैन बताकर उनके पास पहुंचा था। लेकिन ये लोग उन पर हमला करने के इरादे से आए थे। 11-12 लोगों ने प्रणित मोरे को बुरी तरह पीटा और फिर उनको धमकी देकर घटनास्थल से फरार हो गए।
पोस्ट में ये भी बताया गया कि हमलावरों में से एक का नाम तनवीर शेख था, जो अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने आया था। उन्होंने प्रणित से कहा, ‘अगली बार वीर पहाड़िया पर जोक मारकर दिखा’ जिससे ये साफ हो गया कि हमला वीर पहाड़िया पर मजाक करने की वजह से हुआ था।
घटना पर वीर पहाड़िया का रिएक्शन
इस घटना पर वीर पहाड़िया ने एक बयान भी जारी किया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए साफ किया कि उनका इस हमले से कोई संबंध नहीं है। वीर ने कहा, ‘मैं काफी दुखी और हैरान हूं। मैं किसी भी तरह की हिंसा को सपोर्ट नहीं करता। ये घटना मेरी सोच के विपरीत है और मैं इस तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिले।
वीर ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने हमेशा से ट्रोलिंग को हल्के में लिया है और खुद भी इस पर हंसी मजाक करता आए हैं। वो किसी को नुकसान पहुंचाने का सोच भी नहीं सकते, खासकर किसी अपने साथी कलाकार के साथ। वीर पहाड़िया ने इस घटना के बाद अपने सोशल मीडिया के जरिए कॉमेडियन प्रणित मोरे से माफी मांगी है।
सोशल मीडिया पर लोगों की राय
इस पूरे विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। लोगों की कहना है कि कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ काफी गलत हुआ है। यूजर्स का कहना है कि जोक को जोक की तरह लिया जाना चाहिए ना कि उसे मारपीट तक ले जाना चाहिए। कुछ लोग अभिनेता का पक्ष लेते भी नजर आ रहे हैं।
सोनू निगम ने फर्जी एक्स अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए शेयर किया पोस्ट, जताई सुरक्षा चिंता
4 Feb, 2025 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गायक सोनू निगम ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति उस समय की है, जब गायक को पीठ में गंभीर ऐंठन की शिकायत थी। मूल पोस्ट को भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा साझा किया गया था। तस्वीर में सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ नजर आए थे। वहीं, अब उस तस्वीर को एक्स अकाउंट पर साझा किया गया, जिसे देख ऐसा लगा कि वह सोनू निगम का आधिकारिक एक्स अकाउंट है, लेकिन गायक ने अब खुद इसका सच बताया है।
क्या है पूरा मामला
सोनू निगम ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया कि वह एक्स पर नहीं हैं और उनके नाम से बनाया गया अकाउंट फेक है, जिसके जरिए उनके बारे में जानकारियां साझा की जा रही हैं। ऐसे में उस पोस्ट के जरिए के बीच भ्रम पैदा किया जा रहा है। दरअसल, उस एक्स अकाउंट से सोनू निगम की द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात वाली तस्वीर साझा की गई थी, जिसके साथ कैप्शन में लिखा था, 'जय जगन्नाथ। माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महोदया हमारे राष्ट्र की गौरव हैं।
अब इस पर सोनू निगम ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। गायक ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बारे में बात की। उन्होंने इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, 'मैं ट्विटर या एक्स पर नहीं हूं। क्या आप सोच सकते हैं कि इस 'सोनू निगम सिंह' की एक भी विवादित पोस्ट मुझे या मेरे परिवार की जान को खतरे में डाल सकती है? क्या आप सोच सकते हैं कि यह आदमी किस हद तक मेरे नाम और विश्वसनीयता के साथ खेल रहा है? हमारी कोई गलती नहीं है। और प्रेस, प्रशासन, सरकार, कानून, जो इस बारे में जानते हैं, सब चुप हैं। कुछ होने का इंतजार कर रहे हैं और फिर संवेदना व्यक्त करेंगे।'
अपने बयान के साथ, सोनू ने फर्जी पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया और सवाल किया, 'क्या यह भ्रामक नहीं है? लोग यह क्यों नहीं मानेंगे कि यह असली मैं हूं?' हालांकि, इस अकाउंट पर यूजर ने कहीं भी यह दावा नहीं किया है कि वह गायक सोनू निगम है। यूजर नेम में भी 'सोनू निगम सिंह' लिखा है। बायो में बताया गया है कि वह बिहार का रहने वाले हैं और एक क्रिमिनल लॉयर हैं, लेकिन उनके द्वारा किए जाने वाले पोस्ट को लोग गायक सोनू निगम की पोस्ट समझ कर साझा कर रहे हैं।
इवेंट के दौरान अर्जुन रामपाल को लगी चोट
4 Feb, 2025 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जुन रामपाल भले ही फिल्मी लाइमलाइट से दूर रहते हैं मगर सिल्वर स्क्रीन से लेकर ओटीटी पर वो अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते रहते हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने कई सारी फिल्मों और सीरीज का ऐलान किया था। इन्हीं में से एक शो है राणा नायडू जिसका दूसरा सीजन जल्दी ही स्ट्रीम किया जाने वाला है। शो के दूसरे सीजन अर्जुन रामपाल भी दिखाई दे रहे हैं। इस बीच अर्जुन रामपाल एक इवेंट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में कांच को तोड़कर एंट्री की थी।
इस दौरान अर्जुन रामपाल के हाथ में चोट आ गई जिसका वीडियो भी सामने आ गया है। जिस तरह से अर्जुन ने इस इवेंट पर एंट्री की, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इवेंट में हर कोई अभिनेता को देखकर हैरान रह गया। कांच को तोड़कर एंट्री लेना उन्हें थोड़ा भारी पड़ गया है।
एंट्री के वक्त अभिनेता के सिर पर कांच गिर गया था जिसके बाद उनके सिर पर मामूली चोट आई है। वहीं एक कांच उनके हाथ में भी चुभ गया जिसके बाद उनकी उंगली से खून आने लगा। अर्जुन के हाथ पर लगा कट वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है। उन्होंने इवेंट के दौरान इस चोट पर खास रिएक्शन नहीं दिया लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल एक्टर की तरफ से भी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
कैसा है राणा नायडू सीजन 2 का टीजर
बात करें अभिनेता के शो की तो इस बार सीरीज में पहले से ज्यादा थ्रिल पैदा करने के लिए मेकर्स ने कई नए कलाकारों को शो में कास्ट किया है। इस बार भी सेलिब्रिटीज के प्रॉब्लम सॉल्वर का कैरेक्टर निभाने वाले राणा के रास्ते में कई बड़ी मुसीबतें सामने आने वाली हैं। शो की कहानी की बात करें तो राणा के कैरेक्टर की खास बात ये है कि वो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की वो प्रॉब्लम्स सॉल्व करता है जो पूरी तरह से इल्लीगल होती हैं।