मनोरंजन
'पुष्पा 2' ओटीटी रिलीज के है लिए तैयार, जाने कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
27 Jan, 2025 05:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद फिल्म ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई की। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है। अब पुष्पा 2 ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है।
हाल ही में रिलीज हुए रीलोडेड संस्करण में 20 मिनट का मनोरंजक फुटेज शामिल किया गया है। फिल्म को लेकर अब खबर आई है कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। कथित तौर पर पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 30 जनवरी, 2025 से स्ट्रीम करने के लिए तैयार, यह फिल्म पूरे 3 घंटे 44 मिनट की होगी, जिसमें 20 मिनट का अतिरिक्त फुटेज शामिल किया गया है। फिल्म कई भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
अल्लू अर्जुन के जो प्रशंसक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए हैं वह ओटीटी पर इसका बेहतर वर्शन देख सकते हैं। वहीं अब देखना यह है कि सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, राव रमेश, जगपति बाबू, अनसूया भारद्वाज और सुनील सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, इस अखिल भारतीय फिल्म पुष्पा 2 में देवी श्री प्रसाद का संगीत है। फिल्म में अल्लू के साथ साउथ अभिनेत्री श्रीलीला का आइटम सॉन्ग भी खूब चर्चा में रहा। अब देखना यह है कि सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर यह फिल्म क्या कमाल दिखाती है।
जन्मदिन पर शहनाज गिल का खास अंदाज, एक्ट्रेस ने खुद को ही किया बर्थ डे विश
27 Jan, 2025 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है, उनका अपना अलग ही फैन बेस है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन की कुछ फोटो शेयर की। इन तस्वीरों में वह केक काटते हुए, अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन के अंदाज में दिखी।
अली गोनी के अलावा कई दोस्तों ने विश किया
शहनाज ने इंस्टाग्राम पर जन्मदिन मनाते हुए जो तस्वीर साझा की है, उसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी बर्थ टू मी’। वहीं शहनाज के दोस्तों और फैंस ने भी उन्हें जन्मदिन पर विश किया है। इन बर्थ डे विशेज को शहनाज के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में लगाया है। शहनाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों में अली गोनी, माही विज, अवनीत कौर, एकता कपूर और सोफी चौधरी जैसे कई सेलिब्रिटीज शामिल रहे।
फैंस ने भी दिए रिएक्शन
शहनाज की पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया, उन्हें बर्थ डे विश किया। एक सोशल मीडिया यूजर लिखता है- ‘ हैप्पी बर्थ डे शहनाज, ईश्वर आपको खुश रखे।’ किसी फैन ने शहनाज को क्वीन लिखते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।
ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
शहनाज गिल के करियर फ्रंट की बात की जाए तो वह एक पंजाबी फिल्म ‘इक कुडी’ शूटिंग कर रही हैं। इससे जुड़ा अपडेट वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर देती रही हैं। हाल ही में शहनाज ने रैपर सिंगर हनी सिंह के साथ भी एक म्यूजिक वीडियो किया है, इसे काफी पसंद किया गया है।
बिग बॉस 13 से चर्चा में आईं
शहनाज पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग करती रही हैं। हिंदी फिल्माें में उनके लिए राह ‘बिग बॉस 13’ के कारण खुली थी। वह इस रियालिटी शो में बतौर प्रतियोगी शामिल हुई। यहां उनकी मुलाकात सिद्धार्थ शुक्ला से भी हुई। दोनों के बीच एक अलग तरह की केमिस्ट्री, कनेक्शन बन गया था। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों साथ नजर आए। ऐसा कहा जाने लगा कि दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज काफी समय तक सदमे में रही, इससे उबरने में एक्ट्रेस को बहुत समय लगा। अब शहनाज अपनी जिंंदगी में आगे बढ़ रही हैं।
एक महीने में 3 फिल्में पिटीं, शाहिद कपूर पहुंच गए डायरेक्टर के पास, बोले- सर मुझे चेंज करना है तो कर दो
27 Jan, 2025 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म देवा के प्रमोशन में बिज़ी हैं. उनकी ये फिल्म 31 जनवरी को आने वाली है. फिल्म में शाहिद एक पुलिसवाले के रोल में दिखने वाले हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर के बारे में बात की है.
एक महीने में 3 फिल्में पिटीं, शाहिद कपूर पहुंच गए डायरेक्टर के पास, बोले- सर मुझे चेंज करना है तो कर दो शाहिद कपूर एक्टर शाहिद कपूर इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘देवा’ की रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं. वो लगातार ‘देवा’ का प्रमोशन कर रहे हैं.
उनकी ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इसी दौरान शाहिद ने एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर पर बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे एक वक्त पर एक महीने के अंदर ही उनकी तीन फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. इसके बाद वो सूरज बड़जात्या के पास पहुंच गए थे और कह दिया था कि अगर वो फिल्म में उनकी जगह किसी और को लेना चाहते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं.
शाहिद कपूर ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात की. इस दौरान जब उनसे विवाह फिल्म के बारे में कुछ शेयर करने को कहा गया तो शाहिद ने कहा, “विवाह पूरी तरह से सूरज बड़जात्या की फिल्म है. सूरज जी के लिए मेरा प्यार ऐसा है जो कभी खत्म नहीं हो सकता है. मुझे याद है, जब मैं विवाह कर रहा था, मेरी न एक महीने में तीन पिक्चरें फ्लॉप हो गई थीं और मैंने सूरज जी को बोला था जाकर, हमारी फिल्म की शूटिंग 8-9 दिन हो गई थी.”
शाहिद ने कहा, “मैंने सूरज जी से कहा कि सर अगर आप मुझे चेंज करना चाहते हैं तो चेंज कर दीजिए क्योंकि कोई क्यों मेरे साथ काम करना चाहेगा. मैंने एक महीने में तीन फ्लॉप दी थी. उन फ्लॉप में एक संजय दत्त के साथ, एक फ्लॉप अक्षय कुमार के साथ और तीसरी फ्लॉप अजय देवगन के साथ थी. वो तीनों बड़े स्टार्स थे. तो मैंने सोचा कि मेरा ही कुछ बैड लक होगा, इनकी तो बाकी फिल्में खूब चलती हैं.”
सूरज ने क्या कहा था?
इस दौरान शाहिद कपूर ने सूरज बड़जात्या के जवाब के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “मुझे याद है उन्होंने मुझसे बस कहा कि तुम जानते हो कि तुम्हें कैमरा के सामने क्या करना है, तुम बस उस पर फोकस करो. बाकी चीजे मुझपर छोड़ दो. और वो फिल्म उस वक्त मेरी सबसे बड़ी हिट थी. उनको मुझपर उतना यकीन था. एक एक्टर के तौर पर वो मुझे पसंद करते थे. उन्होंने मेरा साथ दिया. ये सूरज बड़जात्या और विवाह की मेरी सबसे अच्छी याद है.
शाहिद की ये फिल्में पिटी थीं
इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने जिन तीन फिल्मों के बारे में बात की वो दीवाने हुए पागल, लाइफ हो तो ऐसी और शिखर थी. अक्षय कुमार की दीवाने हुए पागल 25 नवंबर 2005 को आई थी. इसके बाद 23 दिसंबर को संजय दत्त के साथ लाइफ हो तो ऐसी आई और 30 दिसंबर को शिखर आई जिसमें अजय देवगन भी थे. पर ये तीनों फिल्में पिट गई थीं.
Emergency के बाद कंगना रनौत ने आर माधवन के साथ शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, सेट से शेयर की पहली फोटो
27 Jan, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Emergency के बाद कंगना रनौत ने आर माधवन के साथ शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, सेट से शेयर की पहली फोटो
कंगना रनौत इन दिनों 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने नई फिल्म की शूटिंग की एक झलक दिखाई है. हालांकि इसमें फिल्म का नाम नहीं रिवील हुआ है.
Emergency के बाद कंगना रनौत ने आर माधवन के साथ शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, सेट से शेयर की पहली फोटो
कंगना रनौत और आर माधवन
कंगना रनौत इस वक्त अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आईं. फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. इसी बीच कंगना ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इसमें वो अपने को-स्टार आर माधवन के साथ एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करती हुईं दिखने वाली हैं. कंगना ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.
कंगना ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने फिल्म की डिटेल्स दी है, लेकिन मूवी का नाम नहीं बताया है. इस फोटो के बाद फैन्स का सारा सस्पेंस खत्म हो गया है.
कंगना ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग
27 जनवरी को शेयर की गई कंगना रनौत की इस स्टोरी में उन्होंने बता दिया है कि वो एक बार फिर से आर माधवन के साथ काम करने जा रही हैं. इस फोटो में एक क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है और उस पर कुछ डीटेल्स लिखी हुई हैं. इसमें कंगना के दूसरी तरफ एक्टर आर माधवन का नाम लिखा हुआ है और फिल्म को विजय डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके प्रोड्यूसर आर. रविंद्रन हैं. माधवन और कंगना की फिल्म को ट्रिडेंट आर्ट्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. कंगना ने फोटो शेयर कर छोटा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, “फिल्म के सेट पर होने से ज्यादा खुशनुमा और कुछ नहीं है.” इस फोटो के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैन्स काफी खुश हो गए हैं और नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
मां बनने के बाद दीपिका का पहला रैंप वॉक, अपनाया रेखा का आइकॉनिक लुक, फैंस को दिलाई रेखा की याद
26 Jan, 2025 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर 2024 में अपनी बेटी का स्वागत करेंगे। दीपिका-रणवीर ने अभी तक अपनी नन्ही परी का चेहरा तो नहीं दिखाया है, लेकिन दुनिया को नाम जरूर बता दिया है। दीपिका-रणवीर ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है। बेटी के जन्म के बाद से ही दीपिका का पूरा ध्यान अपनी बेटी की परवरिश पर है और इन दिनों वह काम से दूर हैं। वह पब्लिक में भी कम ही नजर आती हैं। लेकिन अब मां बनने के बाद दीपिका पहली बार रैंप पर नजर आईं।
चर्चा में दीपिका पादुकोण का लुक
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के लिए रैंप वॉक किया। सब्यसाची की 25वीं सालगिरह पर दीपिका ने मशहूर डिजाइनर के लिए रैंप वॉक किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं दीपिका के लुक को देखने के बाद फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा से कर रहे हैं।
मां बनने के बाद दीपिका का पहला रैंप वॉक
दरअसल, दीपिका ने सब्यसाची की 25वीं सालगिरह के शो के लिए मोनोक्रोमैटिक व्हाइट टेलर्ड पैंट, व्हाइट शर्ट और ट्रेंच कोट पहना था। उनके इस लुक को नेकलेस, रूबी-डायमंड चोकर और क्रॉस पेंडेंट ने पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने हेडबैंड पहना था। दीपिका ने चश्मा और ब्लैक लेदर ग्लव्स पहनकर रैंप वॉक किया। दीपिका के इस लुक को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना रेखा से करने लगे।
दीपिका के लुक की रेखा से तुलना
दरअसल, सुपरस्टार रेखा को कई बार एयरपोर्ट पर ऐसे लुक में स्पॉट किया गया है। अब जब दीपिका ने ऐसे ही लुक के साथ रैंप वॉक किया तो फैन्स खुद को रिएक्शन देने से नहीं रोक पाए। कई लोगों ने दीपिका की तुलना रेखा से की और उनके लुक को देखकर खुशी भी जताई। कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि दीपिका को देखने के बाद उन्हें पहचानने में थोड़ा वक्त लगा कि ये दीपिका हैं या रेखा।
दुआ का चेहरा अभी तक सामने नहीं आया
आपको बता दें, दीपिका पादुकोण 8 सितंबर को मां बनीं। उन्होंने सितंबर में बेटी दुआ को जन्म दिया, जिसके कुछ दिनों बाद कपल ने बेटी के नाम का खुलासा किया। दीपिका-रणवीर ने मुंबई में पैपराज़ी के लिए एक पार्टी भी रखी थी, जिसमें उन्होंने पैपराज़ी को बेटी का चेहरा दिखाया, लेकिन बेटी की तस्वीरें और वीडियो न लेने की गुज़ारिश की।
बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स की धूम, क्या चमकेगी वीर पहाड़िया की किस्मत?
26 Jan, 2025 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया स्टारर स्काई फोर्स पर सभी की निगाहें थीं और ऐसा लग रहा है कि फिल्म उम्मीदों पर खरी उतर रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 21.50 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन करीब 33.75 करोड़ हो गया। इससे पहले, 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत के पहले हवाई हमले पर आधारित इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर इस ऐतिहासिक कहानी को देखने के लिए उत्सुक दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। सैकनिल्क डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म ने 2डी हिंदी शो से अनुमानित 3.63 करोड़ रुपये और आईमैक्स 2डी स्क्रीनिंग से अतिरिक्त 14 लाख रुपये कमाए। एडवांस बुकिंग में करीब 160,740 टिकट बिकने के साथ पहले दिन का कुल कलेक्शन 3.77 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। अन्य सीटों को शामिल करने पर कुल राशि 5.42 करोड़ रुपये तक बढ़ सकती है। भारत के एक महत्वपूर्ण सैन्य क्षण की पृष्ठभूमि पर आधारित स्काई फोर्स विंग कमांडर के.ओ. के जीवन पर आधारित एक रोमांचक फिल्म है। यह फिल्म भारतीय वायुसेना की कहानी है।
अहूजा का किरदार अक्षय ने निभाया है और टी. विजया का किरदार नवोदित वीर पहाड़िया ने निभाया है। यह फिल्म युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना की बहादुरी का जश्न मनाती है जिसने न केवल इसका रास्ता बदला बल्कि इतिहास में अपनी जगह भी पक्की की। फिल्म में सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्काई फोर्स में भारतीय वायुसेना के साहस और सम्मान को श्रद्धांजलि के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन का मिश्रण है। रिलीज से पहले अक्षय ने इंस्टाग्राम पर वायुसेना के एक सम्मानित अधिकारी के रूप में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करके अपना उत्साह साझा किया। उन्होंने लिखा, 'मैं 150 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन 'एक सच्ची कहानी पर आधारित' शब्दों में कुछ अनोखा और शक्तिशाली है। और वायुसेना के एक अधिकारी की वर्दी में कदम रखना अविश्वसनीय से कम नहीं है।' उन्होंने प्रशंसकों को इस अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, 'स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जिसे साझा किया जाना चाहिए। इसे कल से सिनेमाघरों में देखें।'
क्या वीर पहाड़िया की किस्मत चमकेगी?
आपको बता दें कि इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने अपने करियर की शुरुआत की है। फिल्म में वीर की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई है। अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी मेकर्स को अच्छी कमाई की खुशखबरी देनी शुरू कर दी है। अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो वीर पहाड़िया को अपनी पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का मौका मिल जाएगा। अब देखना होगा कि रविवार को फिल्म कितनी कमाई करती है। आज गणतंत्र दिवस है, इस मौके पर मेकर्स को फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है। फिल्म में देशभक्ति और सेना के जज्बे को भी दिखाया गया है। अब देखना होगा कि रविवार का दिन फिल्म के लिए कितना लकी साबित होता है।
फराह खान ने बिग बॉस-18 के विनर करणवीर मेहरा के साथ किया डिनर, क्लिक करवाई तस्वीरें
26 Jan, 2025 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 18 जीतने के बाद से ही करण वीर मेहरा को प्यार और तारीफों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे सीजन में साथी प्रतियोगियों द्वारा लगातार आलोचना और निशाना बनाए जाने के बावजूद उनके लचीलेपन ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। वीकेंड का वार सेगमेंट के दौरान, होस्ट फराह खान ने करण वीर का बचाव किया और उनकी यात्रा की तुलना बिग बॉस 13 के प्रतिष्ठित विजेता दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से की। फराह ने इस सीजन को करण वीर मेहरा शो का नाम दिया। उत्साह को बढ़ाते हुए, फराह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ एक दिल को छू लेने वाला अपडेट शेयर किया। जिसमें वह करण वीर को गले लगाती नजर आ रही हैं। फराह द्वारा करण वीर के साथ एक तस्वीर शेयर करने के बाद, उनके प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की बौछार कर दी है। फोटो में दोनों मुस्कुरा रहे हैं। जहां करण बिग बॉस ट्रॉफी घर ले जाने के बाद बेहद खुश हैं, वहीं फराह भी उतनी ही रोमांचित हैं क्योंकि उनके पसंदीदा प्रतियोगी ने शो में कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद जीत हासिल की।
फराह खान ने फोटो शेयर की
तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म निर्माता ने लिखा, 'मेरे यूट्यूब चैनल पर जल्द ही आ रहा है। मैं और बिग बॉस 18 के मेरे पसंदीदा प्रतियोगी करण वीर मेहरा।' बिग बॉस 18 के वीकेंड एपिसोड के दौरान फराह खान ने कुछ कंटेस्टेंट की आलोचना की लेकिन करण वीर मेहरा और उनके गेमप्ले की तारीफ करने का मौका भी लिया. उन्होंने कहा, 'बिग बॉस 18 में आपका स्वागत है, जैसा कि हम इसे बाहरी दुनिया में करण वीर मेहरा शो के नाम से जानते हैं. यह पूरा घर करण के इर्द-गिर्द घूम रहा है. आप केवल करण के मुद्दों, करण की गॉसिप के बारे में सुनते हैं. इसलिए मैंने कहा कि यह करण वीर मेहरा शो बन गया है. पिछली बार जब मैंने किसी कंटेस्टेंट को इस तरह टारगेट होते देखा था, तो वह सिद्धार्थ शुक्ला थे और उन्होंने शो जीता था.
सेलेक्टिव गुस्सा, जब भी कोई लड़ाई होती है तो वह हमेशा करण को लेकर होती है. आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है, आपकी हंसी हमेशा सभी को पसंद नहीं आती है, लेकिन मुझे यह पसंद है. केवल आपके पास दोस्ती की भावना है, चाहे वह भूरा, काला या कुछ भी हो. लेकिन आपको बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि हर कोई आपकी पीठ पर निशाना साध रहा है. करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह को हराकर बिग बॉस 18 जीता.
Republic Day 2025: देशभक्ति की भावना को दोगुना कर देंगे ये गाने, गणतंत्र दिवस पर जरूर सुने ये प्लेलिस्ट
25 Jan, 2025 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
76वें गणतंत्र दिवस (गणतंत्र दिवस 2025) देशभक्ति के मौके पर कुछ बेहतरीन गानों को सुना जा सकता है। खासकर अपने बच्चों को इस तरह के सॉन्ग सुनाएं ताकि उनके अंदर भी देश के प्रति प्रेम की भावना चरम पर पहुंच सके। आज आपके साथ भारतीय लोगों के कुछ पसंदीदा देशभक्ति के गानों की लिस्ट (देशभक्ति गीत)
लोकतंत्र की आत्मा भारत के संविधान को कहा जाता है। वहीं, भारतीय संविधान का जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर को माना जाता है। 2 साल 11 महीने और 18 दिन में देश का संविधान तैयार हुआ था। जिसे 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था। इस यादगार पल को याद रखने के लिए हर साल 26 जनवरी के दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न पूरा देश मनाएगा।
रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस 2025) के मौके पर भारत के सभी नागरिकों के अंदर देशभक्ति का जज्बा चरम पर होता है। इस खास मौके पर कुछ गानों को जरूर सुनना (देशभक्ति गीत) चाहिए, जो कुछ समय के लिए आपके दिमाग में चल रहे तमाम विचारों को रोक देंगे। साथ ही, आप देश के बलिदानों और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से समझ पाएंगे। आइए फिर जानते हैं कि इस दिन प्लेलिस्ट में कौन-कौन से गानों को जरूर शामिल करना चाहिए।
ऐ मेरे वतन के लोगों
भारत के सर्वश्रेष्ठ देशभक्ति गानों की लिस्ट में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' का नाम शामिल किया जाता है। दिवंगत गायिका लता मंगेशकर ने इसे गाया था। बता दें कि यह सॉन्ग साल 1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित है। गणतंत्र दिवस के दिन इस सॉन्ग को एक बार जरूर सुना जाना चाहिए।
दिल दिया है जान भी देंगे
देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए 'दिल दिया है जान भी देंगे' सॉन्ग को जरूर सुनना चाहिए। यह गाना साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म कर्मा का है। इस गाने को लिखने का श्रेय मशहूर संगीतकार आनंद बख्सी को जाता है। राष्ट्रभक्ति का महत्व सिखाने के लिए आप इस सॉन्ग को बच्चों को भी सुना सकते हैं।
संदेशे आते हैं
गणतंत्र दिवस के दिन बॉर्डर फिल्म के गाने 'संदेशे आते हैं' को भी सुना जा सकता है। बता दें कि इस सॉन्ग को हर देशभक्ति के पर्व पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
आई लव माय इंडिया
परदेस फिल्म के गाने आई लव माय इंडिया को काफी पसंद किया गया है। शाह रुख खान की फिल्म के इस सॉन्ग को गणतंत्र दिवस के मौके पर सुनना बेहतरीन विकल्प है। यह सॉन्ग ज्यादातर भारतीयों का पसंदीदा भी है।
चक दे इंडिया
अभिनेता शाह रुख खान की फिल्म का गाना 'चक दे इंडिया' देश पर गर्व महसूस करने के लिए शानदार है। देशभक्ति से जुड़े हर कार्यक्रम में इस सॉन्ग की गूंज सुनने को मिलती है।
हिना खान ने कोमोलिका के किरदार को लेकर की खुलकर बात, एक्ट्रेस ने कहा......
25 Jan, 2025 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिना खान को लोगों के बीच पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से मिली। अक्षरा के किरदार में उनके अभिनय की खूब सराहना की गई। इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं, लेकिन अब उन्होंने काम पर वापसी करने का फैसला ले लिया है। जल्द ही टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस को गृह लक्ष्मी शो में देखा जाएगा। इस बीच हिना ने खुलासा किया है कि वह 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभाने से पहले थोड़ी डरी हुई थीं।
टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान छोटे पर्दे के सीरियल्स से लेकर रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उन्होंने कई वेब सीरीज में भी बेहतरीन काम किया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस फैंस के साथ अपनी जिंदगी की हर जरूरी जानकारी शेयर करती हैं। ब्रेस्ट कैंसर के बारे में भी उन्होंने फैंस को जानकारी दी थी। राहत की बात यह है कि अब वह रिकवर कर रही हैं।
इंटरव्यू में हिना खान ने कोमोलिका के किरदार को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि 'मैंने अक्षरा का रोल निभाया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया। ऐसे में मुझे कोमोलिका का रोल ऑफर किया गया, लेकिन मैं उस रोल को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी।
मुझे खुद पर विश्वास नहीं था कि मैं एक वीलेन का रोल बेहतरीन ढंग से अदा कर पाऊंगी। सीरियल के पहले पार्ट में उर्वशी ढोलकिया ने उस किरदार को बहुत शानदार तरीके से निभाया था। मुझे लगा कि मैं उतना अच्छे से नहीं कर पाऊंगी और इसमें असफल हो जाऊंगी। मैं बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि इस किरदार के कारण लोग मुझसे नफरत करें।'
एकता कपूर ने दी थी एक्ट्रेस को हिम्मत
हिना खान ने बताया कि कोमोलिका के रोल को निभाने की हिम्मत उन्हें एकता कपूर से मिली। उन्हें एक्ट्रेस के ऊपर पूरा भरोसा था कि वह इसे अच्छे से निभा लेंगी। एकता ने हिना को कहा था कि तुम मेरी कोमोलिका हो और मैं किसी भी दूसरी एक्ट्रेस को यह किरदार निभाते हुए नहीं सोच सकती हूं। इसके बाद उन्होंने सीरियल में भूमिका निभाई और उनका रोल लोगों को पसंद भी आया था।
सोशल मीडिया पर आज के समय में ज्यादातर सभी सितारों की आलोचना की जाती है। इसके बारे में हिना खान का कहना है कि उन्हें अब नेगेटिव बातों से फर्क नहीं पड़ता है। दरअसल, एक्ट्रेस का मानना है कि उन्होंने अब धैर्य रखना अच्छे से सीख लिया है।
'लवयापा' की एक्ट्रेस खुशी कपूर ने वेदांग रैना संग डेटिंग की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया
25 Jan, 2025 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के एक्टिंग करियर की शुरुआत हो चुकी है. ओटीटी पर खुशी ने 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था. वहीं अब वे जुनैद खान के साथ ‘लवयापा’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. इन सबके बीच खुशी कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. रूमर्स हैं कि वे 'जिगरा' एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही है. अब खुशी ने अपनी लव लाइफ के बारे में एक चौंकाने खुलासा किया है.
बता दें कि जहां एक तरफ खुशी कपूर और वेदांग रैना के डेटिंग रूमर्स फैले हुए हैं वहीं एक्ट्रेस ने अब कन्फेस किया है कि उन्हें कभी भी प्रपोज नहीं किया गया. दरअसल कनेक्ट सिने के साथ एक रैपिड-फायर राउंड के दौरान, ख़ुशी से पूछा गया था कि वह किस रोमांटिक पल को अपने फोन पर कैद करना चाहेंगी. उन्होंने जवाब दिया, ''जरूरी नहीं, लेकिन अगर मुझे एक चीज चुननी हो, तो मुझे लगता है कि मैं एक प्रपोजल रखूंगी.'' जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी पिछले प्रपोजल ने उन पर कोई प्रभाव छोड़ा है, तो उन्होंने क्लियरली एक्सेप्ट किया, ''मुझे अभी तक प्रपोज नहीं किया गया है.''
दरअसल काफी समय से ऐसी अफवाहें हैं कि ख़ुशी कपूर अपने 'द आर्चीज़' के को-एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. ख़ुशी और वेदांग को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है. हाल ही में वेदांग को ख़ुशी की पायजामा बर्थडे पार्टी में देखा गया था, जिसमें उनके सबसे अच्छे दोस्त शामिल हुए थे. उन्हें बोनी कपूर, ख़ुशी और उनकी गर्ल स्क्वाड के साथ पोज़ देते हुए भी देखा गया था. ख़ुशी और वेदांग अक्सर अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियाँ बटोरते हैं, हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसे कंफर्म नहीं किया है.”
कब रिलीज हो रही खुशी-जुनैद की लवयापा
खुशी कपूर जल्द ही लवयापा में आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म जेन-जेड रिश्तों का एक नया रूप है, जिसमें कॉमेडी के साथ रोमांस का ब्लेंड है.जुनैद खान और ख़ुशी कपूर के अलावा, फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा और कुंज आनंद जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस लवयापा 7 फरवरी, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी.
'वॉक इट आउट' फेम मशहूर रैपर डीजे अनक का 43 साल की उम्र में हुआ निधन
25 Jan, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अटलांटा के रैपर डीजे अनक का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। एंथनी लियोनार्ड प्लैट के नाम से जन्मे हिप-हॉप आइकन ने 2006 के यादगार हिट 'वॉक इट आउट' और '2 स्टेप' में काम किया था। शुक्रवार को कई पारिवारिक सदस्यों और सहयोगियों ने इस खबर की पुष्टि की।
पत्नी का भावुक नोट
रैपर की पत्नी शेरकिता लॉन्ग-प्लैट ने फेसबुक पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'हमारा जीवन अब पहले जैसा कभी नहीं होगा। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी एंथनी।' उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। भगवान उसकी आत्मा को शांति दें। बिग ओम्प रिकॉर्ड् ने भी सोशल मीडिया पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की, यह वही लेबल है, जिसने 2000 में डीजे अनक को साइन किया था।
लेबल ने जताया शोक
लेबल ने कहा, 'भारी मन और गहन दुख के साथ हम एक सच्चे एटीएल लीजेंड, एंथनी प्लैट, जिन्हें 'डीजे अनक' के नाम से जाना जाता था, उनके निधन की घोषणा करते हैं।' बयान में उनकी विरासत का जिक्र करते हुए कहा गया, 'वॉक इट आउट और 2 स्टेप जैसे हिट गानों ने इंडस्ट्री पर अमिट छाप छोड़ी है।'
खराब रहने लगी थी रैपर की तबीयत
डीजे अनक ने अपना करियर 1990 के दशक के अंत में साउथर्न स्टाइल डीजे के साथ शुरू किया था। वह स्नैप संगीत के अग्रदूतों में से एक थे, जो क्रंक की एक उप-शैली थी, जिसने 2000 के दशक के मध्य में मुख्यधारा में सफलता हासिल की। उनके गाने वॉक इट आउट और 2 स्टेप बिलबोर्ड हॉट रैप सॉन्ग्स चार्ट पर नंबर 2 और नंबर 4 पर पहुंचे। 2009 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके लिए उन्होंने लगातार अपने दौरे, खराब खान-पान और नशीले पदार्थों के सेवन को जिम्मेदार ठहराया था।
जुनैद खान और खुशी कपूर ने 'लवयापा' में अपनी जोड़ी के बारे में शेयर किया खास अनुभव
25 Jan, 2025 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'लवयापा' से डेब्यू करने जा रहे खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म 7 फरवरी 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान, उन्होंने बताया कि उनकी पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी कौन सी है। खास बात ये है कि इसमें आमिर खान या श्रीदेवी शामिल नहीं हैं।
बेस्ट रोमांटिक कपल के बारे में की बात
खुशी कपूर और जुनैद खान ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऑनस्क्रीन बेस्ट रोमांटिक कपल के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें कौन सी जोड़ी बहुत पसंद है।
इस जोड़ी का लिया नाम
फरीदून शहरयार के साथ जुनैद खान और खुशी कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी ऑनस्क्रीन बहुत पसंद है। खुशी ने जैसे ही शाहरुख खान और काजोल का नाम लिया जुनैद ने कहा ये मेरा जवाब था। इस पर खुशी ने कहा कि मैंने आपका जवाब चुरा लिया है।
आमिर ने की खुशी की तारीफ
हाल ही में एक कार्यक्रम में आमिर खान ने खुशी की प्रशंसा की और कहा कि लवयापा में उनके अभिनय ने उन्हें उनकी मां श्रीदेवी की याद दिला दी। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, 'द आर्चीज' अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में विक्की लालवानी से कहा कि वरिष्ठ स्टार का यह कहना बहुत प्यारा था कि वह उन्हें अपनी मां की याद दिलाती हैं। इस पर खुशी कपूर ने कहा, उन्हें नहीं पता था कि वह खुद से ऐसा कहेंगी या नहीं। उन्होंने कहा, हो सकता है कि यह दूसरों के लिए नोटिस करने वाली बात हो, लेकिन मैं कभी भी इसके करीब नहीं जाना चाहती या इसे छूना नहीं चाहती।
पहले दिन कमाए इतने करोड़
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमृत कौर और शरद केलकर जैसे सितारे नजर आए हैं। फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक खबर लिखे जाने तक स्काई फोर्स ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला है। इस फिल्म का बजट करीब 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
फिल्म 'छावा' पर छिड़ा विवाद, संभाजी महाराज के डांस सीन को लेकर आपत्ति
25 Jan, 2025 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मराठा योद्धा-राजा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा का विरोध होना शुरू हो गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने शुक्रवार को फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृष्यों को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि संभाजी महाराज पर आधारित आगामी ऐतिहासिक फिल्म छावा को सटीकता सुनिश्चित करने के लिए रिलीज से पहले इतिहासकारों को दिखाया जाना चाहिए।
छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज, पूर्व सांसद की टिप्पणियां कुछ तबकों के विरोध के बीच आईं, जिन्होंने फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के नृत्य को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं।
संभाजीराजे ने कहा कि यह सराहनीय है कि फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और वीरतापूर्ण शासनकाल पर प्रकाश डालती है। निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और उनकी टीम ने मुझे फिल्म का ट्रेलर दिखाया। मैंने उनसे कहा कि मैं रिलीज से पहले पूरी फिल्म देखना चाहूंगा। मैंने उन्हें कनेक्ट करने की भी पेशकश की।
आगे उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कहानी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने प्रामाणिक रूप से प्रस्तुत किया जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए इतिहासकारों को अशुद्धियों को दूर करने के लिए कहा जाएगा।
पुणे के ऐतिहासिक लाल महल में विरोध प्रदर्शन किया
इससे पहले दिन में, कुछ मराठा संगठनों ने पुणे के ऐतिहासिक लाल महल में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि हम उस नृत्य अनुक्रम पर आपत्ति करते हैं जिसमें राज्याभिषेक के बाद संभाजी महाराज और रानी येसुबाई को नृत्य करते हुए दिखाया गया है। फिल्म निर्माताओं को इतिहासकारों को फिल्म दिखानी चाहिए और उनकी हरी झंडी मिलने के बाद ही इसे रिलीज किया जाना चाहिए।
छावा में महारानी के रोल में नजर आएंगी रश्मिका
रश्मिका फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इमोशनल नजर आईं। छावा में महारानी येसुबाई के किरदार की भूमिका में एक्ट्रेस को देखा जाएगा। इस किरदार की भूमिका निभाकर अभिनेत्री खुश भी हैं, लेकिन उन्होंने एक बयान से अपने फैंस को हैरान भी कर दिया है। जी हां, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची रश्मिका ने रिटायरमेंट के बारे में खुलकर बात की है।
जाह्नवी कपूर के वेडिंग प्लान पर पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल
24 Jan, 2025 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बी टाउन की यंग ब्रिगेड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. 2018 में अपने डेब्यू के बाद से ही वे हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. धड़क से लेकर मिस्टर एंड मिसेज माही तक, अभिनेत्री ने अब तक निभाई हर भूमिका में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है. वहीं अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा जाह्नवी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों कैफे से लेकर मंदिर तक साथ स्पॉट होते रहते हैं. वहीं हाल ही में जाह्नवी कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस अपने वेडिंग प्लान के बारे में बताती हुई नजर आई थीं. उस दौरान करण जौहर भी उनके साथ ही बैठे थे.
जाह्नवी कपूर ने अपने वेडिंग प्लान के बारे में क्या कहा था?
स्टारी नाइट्स विद कोमल नहाटा के एक एपिसोड के दौरान, जाह्नवी कपूर ने अपने वेडिंग प्लान का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, "मेरी शादी करने और अपने पति और अपने तीन बच्चों के साथ तिरुमाला, तिरूपति में बसने की प्लानिंग है और हम हर दिन केले के पत्तों पर खाना खाएंगे और 'गोविंदा, गोविंदा' सुनेंगे.' और मैं अपने बालों में मोगरा लगाऊंगी, सुबह मणिरत्नम का म्यूजिक सुनूंगी, अपने पति को लुंगी में चंपी करूंगी.''
हालांकि, डायरेक्टर करण जौहर, जो इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर के साथ मौजूद थे वे एक्ट्रेस के वेडिंग प्लान से जरा भी इम्प्रेस नहीं दिखे थे. उन्होंने तुरंत इस आइडिया को खारिज करते हुए कहा था, "लुंगी पहनकर बैठे और केले के पत्ते से खाना खाते हुए एक आदमी में रोमांटिक क्या है?"
हालांकि, जाह्नवी ने अपनी प्लानिंग को डिफेंड करते हुए कहा था कि वे रोमांटिक थीं. वहीं होस्ट ने एक्ट्रेस के फेवर में बोलते हुए कहा था कि करण जाह्नवी की प्लानिंग के पीछे की फीलिंग्स को नहीं समझ पाएंगे और होस्ट ने एक्ट्रेस के आइडिया को 'दिल से रोमांटिक' कहा था.
कब शादी कर रही हैं जाह्नवी?
वहीं जाह्नवी के वेडिंग प्लान के बारे में जानकर अब उनकी शादी को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं. वहीं फैंस भी अब जानना चाह रहे हैं कि एक्ट्रेस कब अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग शादी करेंगी?
राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे भर्ती
24 Jan, 2025 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. वहीं इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. जब राजपाल को पिता की हालत के बारे में जानकारी मिली, तो वे 23 जनवरी को थाईलैंड से दिल्ली पहुंचे. उन्हें उम्मीद थी कि उनके पिता ठीक होकर घर लौटेंगे, लेकिन अस्पताल में ही उनका निधन हो गया.
इस दुखद खबर के बाद एक्टर के घर के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. 26 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके घर के पास ही किया जाएगा. राजपाल यादव के परिवार में उनकी पत्नी राधा यादव और दो बेटियां हैं. उनके पिता के निधन की खबर ने उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया है.