मनोरंजन
सिनेमाघरों से उतरने के बाद अब ओटीटी प्लॅटफॉर्म में दस्तक देने के लिए तैयार है फिल्म 'गेम चेंजर'
4 Feb, 2025 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शंकर द्वारा निर्देशित और राम चरण अभिनीत फिल्म 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, इस एक्शन एंटरटेनर ने शानदार ओपनिंग ली, लेकिन दूसरे दिन से ही इसका कलेक्शन गिर गया। इसके साथ ही गेम चेंजर अब सिनेमाघरों से विदा लेने वाली है। सिनेमाघरों से उतरने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इसकी ओटीटी रिलीज डेट के बाद में जानकारी सामने आई है।
इस दिन ओटीटी पर आएगी 'गेम चेंजर'
राम चरण की 'गेम चेंजर' के ओटीटी अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो ने हासिल किया है। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने संकेत दिया है की फिल्म की डिजिटल रिलीज की तारीख का बहुत जल्द ही एलान किया जाएगा। हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रहीं अटकलों के अनुसार, 'गेम चेंजर' का प्रीमियर 6 फरवरी, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होने की उम्मीद है। हालांकि, इस तारीख को लेकर निर्माताओं की ओर से आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है।
वहीं, फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, गुजरते दिनों के साथ फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया। लगभग 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130.74 करोड़ रुपये की कमाई ही की। अब देखना यह होगा की यह फिल्म ओटीटी पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाएगी या नहीं।
शंकर द्वारा निर्देशित 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा अहम भूमिकाओं में हैं। खबर है कि चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस द्वारा निर्मित 'गेम चेंजर' में संगीत थमन ने दिया है, छायांकन तिरू ने किया है और संपादन शमीर मुहम्मद ने किया है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।
35 साल के हुए वरुण शर्मा, कॉमेडी से बॉलीवुड में बनाई पहचान, आमिर-सलमान के फैन
4 Feb, 2025 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फुकरे से बड़े पर्दे पर 'चूचा' के किरदार से अपनी खास पहचान बनाने वाले वरुण शर्मा आज यानी 4 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वरुण के 35वें जन्मदिन पर आइए आपको बताते हैं कि उन्हें खान सुपरस्टार की कौन सी फिल्म बेहद पसंद है। साथ ही वे अपनी कॉमेडी फिल्मों को लेकर क्या सोचते हैं। अपनी कॉमेडी से फैंस को दीवाना बनाने वाले वरुण शर्मा को आमिर खान और सलमान खान की फिल्म बेहद पसंद है।
वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 में पंजाब के जालंधर शहर में हुआ। पंजाब के शहर से निकलकर मुंबई आना और बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाना वाकई तारीफ के काबिल तो है ही। इतना ही नहीं वरुण को उनके फैंस उनकी कॉमेडी के लिए बेहद पसंद करते हैं। वरुण ने ITFT चंडीगढ़ से मीडिया में बैचलर डिग्री ली। वरुण बचपन से ही बहुत शरारती रहे हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी मम्मी के बनाए पराठे बेचकर कैंटीन के छोले भटूरे खाते थे।
इन किरदारों से मिली पहचान
वरुण ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘छिछोरे’ में भी उनके जिगरी दोस्त का रोल निभाया था। उनका सपना तब पूरा हुआ जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिलवाले’ में काम किया था। वरुण को उनके चूचा के किरदार से ही लोग उन्हें पहचानते हैं। वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं।
आमिर-सलमान की ये फिल्म है पसंद
फुकरे फेम वरुण शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना बेहद पसंद है। इसके साथ ही वे गोलमाल की सभी सीरीज देखना बहुत पसंद करते हैं। वरुण को उनके फैंस 'फुकरे', 'डॉली की डोली', 'छिछोरे', 'दिलवाले', 'राबता' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।
अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 में बताई अपने घर के पहले फ्रिज से जुड़ी मजेदार कहानी
4 Feb, 2025 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्विज बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा रियलिटी शो है, जहां सिर्फ कंटेस्टेंट्स करोड़ों रुपये जीतकर नहीं जाते हैं, बल्कि इस मंच पर होस्ट अमिताभ बच्चन के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है।
अमिताभ बच्चन केबीसी के मंच पर कई दफा अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ के बारे में कई दिलचस्प किस्से बता चुके हैं। केबीसी के 16वें सीजन में भी उन्होंने जिंदगी से जुड़े कई पन्ने शेयर किए। हाल ही में, उन्होंने अपने बचपन की स्टोरी शेयर की, जब उन्होंने खुद को फ्रीज में लॉक कर लिया था। केबीसी 16 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि एक बार उन्होंने खुद को फ्रीज में लॉक कर लिया था। उसके बाद जो हुआ, वो शायद अभिनेता कभी भूल नहीं पाए।
कंटेस्टेंट्स के साथ अपना बचपन का किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि इलाहाबाद (प्रयागराज) में स्थित उनके घर पर पहले कोई फैंसी इलेक्ट्रोनिक आइटम नहीं हुआ करती थी। इस बारे में बिग बी ने कहा, "जब हम छोटे थे ना, तब ये फ्रीज वगैरह नहीं था। सिर्फ पंखा था, हम लोग सोचते थे कि ये क्या है। हम इलाहाबाद में रहते थे, हमारे पास ऐसे साधन नहीं थे, जैसे एसी वगैरह। तो टेबल फैन के सामने बर्फ का टुकड़ा रख के उसके पीछे से चलाते थे तो ठंडी हवा आती थी।"
अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि जब उनके घर में पहली बार फ्रीज आए तो वह इतने एक्साइटेड हुए थे कि उन्होंने खुद को उसमें बंद ही कर लिया था। बिग बी ने कहा, "फिर कुछ सालों के बाद घर में आ गया एक बड़ा सा फ्रीज। उसको खोला तो देखा कि ये बहुत ठंडा है। हम थोड़े छोटे थे। एक दिन हम उसके अंदर घुस गए। किसी को बताया नहीं और दरवाजा हो गया बंद। बाहर से खोला जाता है, अंदर से खुलता नहीं है। मैं चिल्लाया और फिर हम निकले। बहुत मार पड़ी हमको।"
मालूम हो कि केबीसी 16 के पिछले एपिसोड में समय रैना, भुवन बाम, कामिया जानी, तन्मय भट जैसे कॉमेडियन और डिजिटल क्रिएटर भी आए थे, जिन्होंने अमिताभ बच्चन से कई सारे किस्सों के बारे में पूछा था।
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय-अमेरिकी चंद्रिका टंडन की जीत, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
4 Feb, 2025 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडियन-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने कल ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर पूरे भारत का नाम रौशन कर दिया है। चंद्रिका ने संगीत की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड ग्रैमी पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। इस मौके पर उन्हें भारत से खूब प्यार मिल रहा है।
चंद्रिका टंडन ने साउथ अफ्रीकन बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापान के इरु मात्सुमोतो के साथ मिलकर एल्बम त्रिवेणी को बनाया था जिसे दुनियाभर से प्यार मिला था। उनकी इस बड़ी जीत पर खुद प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी है।
पीएम मोदी ने जीत पर दी बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘त्रिवेणी’ एल्बम के लिए ग्रैमी जीतने पर चंद्रिका टंडन को बधाई। संगीतकार के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है! यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी जुनूनी हैं। वो इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं।
पीएम मोदी ने चंद्रिका टंडन को ‘प्रेरणा’ भी कहा है। उन्होंने आगे लिखा, 'वह लोगों के लिए प्रेरणा हैं। मुझे साल 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात याद है।'
जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रिका रिश्ते में पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन लगती हैं। वो म्यूजिशियन होने के साथ एंटरप्रेन्योर भी हैं। वो ग्लोबल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में शामिल हैं। ये पहली बार नहीं जब ग्रैमी अवॉर्ड्स तक पहुंची हो। साल 2011 में एल्बम 'सोल कॉल' के लिए उन्हें बेस्ट कंटेंपरेरी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था।
ये उनका पहला स्टूडियो एल्बम था। उनके पालन पोषण की बात करें तो चंद्रिका चेन्नई में पली बढ़ी हैं। तमिल ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ था और उनकी मां म्यूजिशियन थीं और तो वहीं पिता बैंकर थे।
अहमदाबाद से की है पढ़ाई
चंद्रिका की पढ़ाई मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से हुई। IIM अहमदाबाद से उन्होंने बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है। महज 24 साल की उम्र में चंद्रिका को न्यूयॉर्क की मैकिन्से एंड कंपनी में जॉब ऑफर हुई थी। इस कंपनी में पार्टनर बनने वाली वो पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। सिंगर होने के साथ वो कंपोजर भी हैं। हिंदुस्तानी, वेस्टर्न म्यूजिक पर उन्होंने खूब काम किया है और त्रिवेणी उनकी छठी एल्बम है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर में अंजिनी धवन की एंट्री, बॉलीवुड डेब्यू के बाद मिली बड़ी फिल्म
3 Feb, 2025 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sikandar: सिकंदर रिलीज से पहले ही खबरों में है। फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई ऐसा अपडेट सामने आता है। जो फिल्मी दुनिया में बज क्रिएट कर देता है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। सलमान खान की फिल्म सिकंदर में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। खुद एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने की खबर को कन्फर्म किया है। सिकंदर में सलमान खान के साथ काम करने वाली यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अंजिनी धवन हैं। 24 साल की अंजिनी ने पिछले साल ही फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब अंजिनी को मच अवेटेड फिल्म में एंट्री मिल गई है।
सिकंदर को लेकर क्या बोलीं अंजिनी धवन
अंजिनी धवन ने खुद सिकंदर में अपनी एंट्री को कन्फर्म किया है। एक इंटरव्यू में बातचीत में उन्होंने फिल्म के सेट से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। अंजिनी ने कहा, "मैं इससे ज्यादा आभारी नहीं हो सकती हूं। हर बार जब मैं फिल्म के सेट पर जाती हूं तो मुझे खुद को चुटकी काटते हुए पूछना पड़ता है कि क्या यह रियल लाइफ है या मैं सपना देख रही हूं? हर एक दिन एक चुटकी लेने वाला पल होता है।"
सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस
अंजिनी धवन सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करने को लेकर वह बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, "मैं उनकी सबसे बड़ी फैन बनकर बड़ी हुई हूं। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं, खासकर वे फिल्में जो उन्होंने और डेविड धवन सर ने साथ में की हैं, मुझसे शादी करोगी (2004) से लेकर पार्टनर (2007) तक बाद वाली फिल्म मुझे हर दिन देखने को मिलती है। जब भी मेरा दिन खराब होता है, तो मैं बस पार्टनर देखती हूं और मैं ठीक हो जाती हूं। इसलिए उनके साथ काम करना वाकई एक सपने को जीने जैसा है।"
कौन हैं अंजिनी धवन?
अंजिनी धवन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की चचेरी बहन और सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं। पिछले साल 'बिन्नी एंड फैमिली' से अंजिनी ने शानदार डेब्यू किया था। उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए लोगों ने खूब तारीफ की थी। अब देखते हैं कि सिकंदर में वह कैसी भूमिका निभाती हैं।
आमिर खान का 60वां जन्मदिन: परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के साथ जश्न
3 Feb, 2025 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान का 60वां साल: मोहम्मद आमिर हुसैन खान उर्फ आमिर खान अपने समय के दिग्गज फिल्म निर्माता ताहिर हुसैन के बेटे हैं। उनके चाचा नासिर हुसैन हिंदी सिनेमा के कामयाब फिल्म निर्देशक रहे। चचेरे भाई मंसूर खान ने आमिर को लेकर बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' बनाई और उनकी आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन किया उनके लंबे समय तक सहायक रहे अद्वैत चंदन ने। अद्वैत अब आमिर के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' का भी निर्देशन कर रहे हैं। 24 मार्च 1965 को जन्मे आमिर को भारत सरकार पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित कर चुकी है। आमिर 14 मार्च को 60 साल के हो जाएंगे और इस आंकड़े को छूने से पहले वह फिल्म जगत के उन सारे लोगों को शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचने में किसी न किसी तरह मदद की।
'यादों की बारात' से 'लाल सिंह चड्ढा' तक का सफर
'यादों की बारात' में बाल भूमिका से शुरू करके जीवन की विभिन्न अवस्थाओं के किरदार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करने वाले आमिर इन दिनों मुंबई के तकरीबन हर फिल्मी कार्यक्रम में दिख जाते हैं। फिल्म उनकी हो न हो, उन्होंने बनाई हो न हो, कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए अपने फोटो खिंचवाने का आमिर बहाना ढूंढ ही लेते हैं। साउथ सिनेमा में भी उनकी रुचि बढ़ रही है और शाहरुख व सलमान की तरह संभावना है कि उनकी भी एक फिल्म किसी न किसी साउथ सिनेमा निर्देशक के साथ जल्द ही शुरू हो जाए।
क्या होगा इस आयोजन में खुलासा?
लेकिन, साल 2025 को यादगार बनाने के आमिर खान के पास और भी दस बहाने हैं। उनके बेटे जुनैद की सिनेमाघरों में रिलीज हो रही पहली फिल्म 'लवयापा' को लेकर उनके परिवार में खासा उत्साह है। बीते साल ही उनकी बेटी आयरा की शादी हुई है। छोटा बेटा आजाद भी अपनी धुन में मगन है। दोनों पूर्व पत्नियों रीना दत्ता व किरण राव से आमिर के रिश्ते अच्छे हैं ही। चर्चाएं ये भी रही हैं कि आमिर के जीवन में किसी नए प्रेम की आहट हो चुकी है और हो सकता है इस शानदार आयोजन में इसकी भी कोई झलक लोगों को देखने को मिल जाए। बरसों पहले उनका एक प्रेम प्रसंग एक अंग्रेजी पत्रिका ने भी खूब उछाला था, जिसमें उस प्रेम प्रसंग से भी उनको एक बेटा होने की बात कही गई थी। आमिर ने तब उन सारे पत्रकारों को एक श्राप जैसा एहसास देने वाला मैसेज मोबाइल पर भेजा था जिन्होंने उस अंग्रेजी पत्रिका की खबर पर न्यूज चैनलों पर कार्यक्रम बनाए थे।
'स्माइलिंग बुद्धा' बनने की ओर कदम
लेकिन, हाल के बरसों में आमिर खासे बदले हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों मे सिगार लेकर दिखने वाले आमिर ने इसके बारे में टोकने पर इसे भी अब बंद कर दिया है। अब आमिर चाहते हैं कि वह एक ऐसा जश्न करें जहां वह सारे शिकवे गिले मिटाकर हिंदी फिल्म जगत के 'स्माइलिंग बुद्धा' बन जाएं। अभिनय में ज्यादा दिलचस्पी आमिर की अब है नहीं। वह नए कलाकारों और तकनीशियनों के साथ आमिर खान प्रोडक्शन्स तले कुछ अच्छी कहानियों वाली फिल्में भी बनाना चाहते हैं। इसके अलावा और भी उनकी कुछ खास योजनाएं हैं जिनका एलान वह अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर होने जा रहे इस कार्यक्रम में कर सकते हैं।
प्रियंका चोपड़ा मुंबई पहुंचीं, भाई की शादी में शामिल होने के लिए काम से लिया ब्रेक
3 Feb, 2025 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा को लेकर चर्चा है कि वह जल्द ही महेश बाबू के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म 'SSMB 29' में नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के व्यस्त शेड्यूल से उन्होंने छोटा सा ब्रेक लिया है। 2 फरवरी को मुंबई पहुंचीं प्रियंका का यह दौरा उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के कारण है। सिद्धार्थ ने पिछले साल यानी 2024 में नीलम उपाध्याय से सगाई की थी। अब वह जल्द ही एक भव्य समारोह में उनसे विवाह करेंगे।
इतने दिन तक मुंबई में रुकने की है प्लानिंग
भाई की शादी के लिए मुंबई में अगले 10 दिन तक प्रियंका चोपड़ा की रुकने की योजना है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका सभी पारिवारिक रस्मों में शामिल होंगी। वहीं, सिद्धार्थ और नीलम की शादी की तारीख अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन उनकी सगाई में प्रियंका के शामिल होने से साफ है कि यह शादी जल्द ही होने वाली है।
कौन हैं नीलम उपाध्याय?
नीलम उपाध्याय एक जानी-मानी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। 5 अक्टूबर 1993 को मुंबई में जन्म लेने वाली नीलम ने अपनी पहचान दक्षिण भारतीय सिनेमा में बनाई है। उनका एक भाई भारत में और एक बहन ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। नीलम की शोबिज में एंट्री Mtv के शो स्टाइल चेक से हुई थी। इसकी वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रस्ताव मिलने लगे। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में तेलुगु फिल्म मिस्टर सेवन से की और इसके बाद कई सफल फिल्मों में अभिनय किया।
कार्तिक और अनन्या की फिल्म का दर्शकों को इंतजार खत्म, अनुराग बसु ने दिया शूटिंग पर अपडेट
3 Feb, 2025 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Anurag Basu: साल 2013 में जब सिद्धार्थ रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'आशिकी 2' रिलीज हुई तो इसे बहुत पसंद किया था. फिल्म के कुछ सीन तो आइकॉनिक थे. श्रद्धा और सिद्धार्थ की एक्टिंग से लेकर इसके गाने सभी की खूब तारीफ हुई थी. फैन्स चाह रहे थे कि इसके बाद 'आशिकी' का अगला पार्ट भी बनना चाहिए. पर आशिकी टाइटल पर इतना विवाद हुआ कि अनुराग बसु इसे बना रहे हैं, लेकिन न तो टाइटल इससे मिलताजुलता होगा, न ही पुरानी फिल्म से कोई लेना देना. इसकी जानकारी भी बसु साहब ने दी थी. फैन्स के एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अनराग बसु ने फिल्म पर अपडेट दिया है.
अनुराग बसु ने कोरियन और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना
एक इंटरव्यू में अनुराग बसु ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से कर दी है. उन्होंने दोनों फिल्म इंडस्ट्रीज को यंग बताया है. उनका कहना है कि इंडियन फिल्म्स को केवल हम देखते हैं, जबकि कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की ग्लोबल ऑडियन्स है. इसके अलावा उन्होंने कार्तिक आर्यन की नई फिल्म पर भी अपडेट शेयर किया है.
अगले महीने शुरू होगा काम
अनुराग बसु से जब कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म पर अपडेट पूछा गया तो डायरेक्टर ने कहा, "अभी तक टीम ने इसकी शूटिंग शुरू नहीं की है. हम अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. अभी हम इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में बिजी हैं." डायरेक्टर ने ग्लोबल लेवल पर बॉलीवुड को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा, "ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ऑल वी इमेजिन एज लाइट और अनुजा जैसी फिल्मों के लिए तारीफ मिलने पर ऐसा लगता है कि ग्लोबली बहुत कुछ हासिल करना बाकी है. मुझे लगता है कि मेनस्ट्रीम का इंडियन सिनेमा मुख्य रूप से इंडियन दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. भले ही इंडियन इंडस्ट्री ने तरक्की कर ली है, लेकिन अभी दूर तक जाना है. मुझे लगता है कि वर्ल्ड सिनेमा हमारी फिल्मों पर ध्यान दे रहा है."
'मेट्रो इन दिनों' में दमदार कास्ट
इसके अलावा अनुराग बसु 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर भी सुर्खियों में हैं, जो कि 'लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल' है. इस एंथोलॉजी फिल्म में सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और आदित्य रॉय कपूर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. अनुराग बसु को अपनी फिल्मों जैसे कि 'बर्फी', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'लूडो' और 'जग्गा जासूस' के लिए जाना जाता है.
समांथा की सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई डेटिंग की अफवाहें, 'सिटाडेल हनी बनी' के डायरेक्टर के साथ तस्वीर
3 Feb, 2025 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Samantha: समांथा रुथ प्रभु लोगों के बीच एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं, इसकी वजह उनकी हालिया वायरल हो रही तस्वीर है. दरअसल, नागा चैतन्य से तलाक होने के बाद से अब पहली बार एक्ट्रेस के साथ किसी और के नाम की चर्चा की जा रही है. इसकी शुरुआत तब से शुरू की गई. जब एक्ट्रेस पिकलबॉल टूर्नामेंट देखने गई थी, जहां की तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीर में समांथा 'सिटाडेल हनी बनी' के डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ दिख रही हैं. जिसके बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आ रही हैं.
वर्ल्ड पिकलबॉल लीग में हाथ पकड़े नजर आए दोनों
समांथा वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच में चेन्नई सुपर चैंप्स टीम की ओनर हैं, 1 फरवरी को जब एक्ट्रेस में देखने गईं., तो उन्होंने मैच के दौरान की तस्वीरें शेयर की. इनमें एक फोटो में समांथा और राज एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे थे. जिसके बाद से ही फैन्स दोनों के साथ होने की अटकलें लगाई जा रहे हैं. हालांकि, इस अफवाह पर दोनों में से ही किसी ने अपना रिएक्शन नहीं दिया है और न ही इसकी कोई पुष्टि की जा रही है.
तीन प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं दोनों
समांथा और राज की बात की जाए, तो दोनों ने अभी तक एक साथ दो प्रोजेक्ट पर काम किया है. जिसमें से एक 'सिटाडेल हनी बनी' और दूसरी 'द फैमिली मैन 2' है. इतना ही नहीं बल्कि दोनों अपकमिंग प्रोजेक्ट 'रक्त ब्रह्मांड' में भी एक साथ काम कर रहे हैं. अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने राज और डीके को लेकर कहा था कि उन्होंने ही मुझे अपने करियर में चैलेंज लेने के लिए इंस्पायर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लंबा सा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस रोलरकोस्टर जर्नी में राज और हिमांक से अच्छे टीममेट की उम्मीद नहीं कर सकती थी.
भारतीय-अमेरिकी कलाकार 'चंद्रिका टंडन' ने 'त्रिवेणी' एल्बम के लिए जीता पहला Grammy Award
3 Feb, 2025 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी कलाकार चंद्रिका टंडन ने अपने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में अपना पहला ग्रैमी जीता। उन्होंने पहले भी ग्रैमीज में नॉमिनेशन हासिल किया था, लेकिन ये पहली बार है जब वह ट्रॉफी घर ले जाएंगी। अपने पार्टनर्स, दक्षिण अफ़्रीकी बांसुरीवादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट एरु मात्सुमोतो के साथ, चंद्रिका ने यह अवॉर्ड हासिल किया। चंद्रिका पूर्व पेप्सिको सीईओ इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं।
इंडियन ट्रेडिशनल अटायर में पहुंचीं चंद्रिका
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2 फरवरी को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया गया। चंद्रिका टंडन यहां इंडियन ट्रेडिशनल अटायर पहनकर पहुंची थीं। उन्होंने खूबसूरत रेशमी सलवार सूट पहना था और अपने लुक को उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस के साथ कम्पलीट किया था। वह भारतीय मूल की उन कुछ कलाकारों में से एक थीं, जिन्हें अलग अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल हुआ था।
ग्रैमी जीतने के बाद चंद्रिका ने क्या कहा?
चंद्रिका टंडन के बारे में बात की जाए तो संगीतकार का जन्म और पालन-पोषण चेन्नई में हुआ। अवॉर्ड जीतने के बाद रिकॉर्डिंग अकादमी के साथ बैकस्टेज बात करते हुए चंद्रिका टंडन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- "यह अद्भुत लगता है।" उन्होंने कहा, "मेरे साथ और भी बेहतरीन और अद्भुत म्यूजिशियन नॉमिनेटे थे। हमारे लिए, इसे जीतना बहुत ही यादगार अवसर है।"
अन्य भारतीय मूल के नॉमिनीज पर जीत
बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में, रिकी केज की ब्रेक ऑफ डॉन, रयुची सकामोटो की ओपस, अनुष्का शंकर की चैप्टर II: हाउ डार्क इट इज़ बिफोर डॉन और राधिका वेकारिया की वॉरियर्स ऑफ लाइट को भी नामांकित किया गया था। जिन्हें पीछे छोड़ते हुए चंद्रिका टंडन ने त्रिवेणी के लिए अवॉर्ड हासिल किया।
फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की शूटिंग शुरू
2 Feb, 2025 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की शूटिंग अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शुरू कर दी है। सूत्र के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं। उन्होंने बताया, उन्हें फिल्म के सेट पर गणतंत्र दिवस मनाते भी देखा गया। अभिनेता दृढ़ निश्चयी इंस्पेक्टर जटिल यादव की अपनी भूमिका को फिर से दोहराएंगे। उम्मीद है कि सीक्वल में जटिल यादव एक और गंभीर, हाई-प्रोफाइल केस को संभालेंगे। ‘
रात अकेली है 2’ हनी त्रेहान के निर्देशन में बनी ‘रात अकेली है’ का सीक्वल है, जो एक हिंदी भाषा की थ्रिलर फिल्म है। यह साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, शिवानी रघुवंशी, निशांत दहिया, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, इला अरुण, स्वानंद किरकिरे, नितेश कुमार तिवारी और आदित्य श्रीवास्तव अहम भूमिका में थे। यह फिल्म एक छोटे शहर के पुलिस अधिकारी की कहानी है, जिसे परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य की मौत की जांच करने के लिए बुलाया जाता है। अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘रात अकेली है 2’ के अलावा कई रोमांचक फिल्में हैं। वह जल्द ही मैडॉक फिल्म्स की ‘थामा’ में नजर आएंगे। थामा में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद नवाजुद्दीन सरफरोश, शूल और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने छोटी भूमिका निभाई थी। अभिनेता को पहचान अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राइडे (2004) और 2012 की गैंग्स ऑफ वासेपुर में निभाई गई उनकी भूमिका से मिली।
फोरेंसिक एक्सपर्ट ने सैफ पर हमले के मामले में किया चौंकाने वाला दावा
2 Feb, 2025 05:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान पर बीते दिनों उनके बांद्रा स्थित घर में हुए हमले की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रोफेसर दिनेश राव ने इस मामले में एक चौंकाने वाला दावा किया है, जिससे केस की दिशा बदल सकती है।
इस हमले के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जो उनके बेटों तैमूर और जेह से जुड़ा है। घटना के बाद सैफ और करीना ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। वे नहीं चाहते कि उनके परिवार को दोबारा ऐसी किसी स्थिति का सामना करना पड़े। इसीलिए, कपल ने मुंबई के पैपराजी से अनुरोध किया है कि वे उनके बच्चों की तस्वीरें न लें और न ही उनका पीछा करें। करीना की टीम ने इस संबंध में मुंबई के फोटोग्राफरों के साथ एक बैठक की और उनसे गुजारिश की कि वे तैमूर और जेह की तस्वीरें क्लिक करने से परहेज करें। सैफ और करीना की यह अपील सिर्फ सार्वजनिक जगहों तक ही सीमित नहीं है। वे चाहते हैं कि पैपराजी उनके बच्चों को बगीचों, खेल परिसरों या किसी भी निजी कार्यक्रम में न शूट करें। कपल ने अपने आवास के बाहर भीड़ लगाने से बचने की भी अपील की है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
सैफ और करीना के इस फैसले से उनके प्रशंसक और पैपराजी काफी निराश हैं, क्योंकि तैमूर और जेह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। बता दें कि सैफ अली खान पर एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए और खुद ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी तुरंत सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने उनकी स्पाइन से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला। इस घटना से उनके परिवार और प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है।
बजट 2025 पर मुकेश भट्ट ने उठाए सवाल, निर्मला सीतारमण से पूछा 'हमारी सुबह कब आएगी?'
1 Feb, 2025 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Mukesh Bhatt: बजट 2025 आ गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025 के बजट की घोषणा की. हर बार की तरह इस बार भी बजट पर जनता की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. फिल्म निर्देशक मुकेश भट्ट का ऐसा मानना है कि बजट में एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री को इग्नोर किया गया है.
मुकेश भट्ट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा- हर एक इंडस्ट्री के बारे में बातें होती हैं. लेकिन हम कभी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ अपना फोकस शिफ्ट नहीं करते हैं. एंटरटेनमेंट सेक्टर देश का इतना बड़ा सैक्टर है. हम लोग देश के कल्चरल एंबेसडर हैं. लेकिन हमें कभी भी बजट में रेकग्निशन नहीं मिलती है. क्यों हमें हर बार इग्नोर किया जाता है. आज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने से और थिएटर्स की फीकी होती चमक के बीच फिल्म इंडस्ट्री अपने पतन पर है.
हमें पहले तो नोटिस किए जाने की जरूरत है. हमें आप बुलाएं, हमसे डिस्कस करें तभी हम अपनी समस्याएं बता पाएंगे. लेकिन ये प्रक्रिया कभी लाई ही नहीं गई. मेरा फाइनेंस मिनिस्टर से सिर्फ ये एक सवाल है कि आखिर सुबह कब आएगी. हम एक लीडिंग इंडस्ट्री हैं. हमारी इंडस्ट्री में भी लाखों लोग काम करते हैं. लाखों लोग देश में ऐसे हैं, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हैं. कई सारे लोगों की हमपर जिम्मेदारी है. ऐसे में हम लोगों को बुलाएं और हम लोगों से पूछें. इसके बाद ही तो पता चल पाएगा कि आखिर समस्या क्या है और कितनी गंभीर है. लेकिन दिक्कत की बात ये है कि हमें कंसीडर ही नहीं किया जाता है.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना काल के बाद से काफी बदलाव देखने को मिले हैं. कई सारे थिएटर्स इस दौरान लॉस में गए हैं. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिजनेस में फर्क पैदा किया है. ऐसे में मुकेश भट्ट ने भारत सरकार और फाइनेंस मिनिस्टर से अपील की है कि वे उनकी समस्याओं को भी सुनें और बजट में उचित बदलाव करें.
नेहा धूपिया रियलिटी शो रोडीज़ की शूटिंग के दौरान हुई बेहोश, जाने अब कैसी है उनकी तबीयत?
1 Feb, 2025 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों रोडीज की शूटिंग कर रही है. हाल ही में शो के सेट पर उनकी तबीयत बिगड़ गई और अचानक बेहोश हो गई. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की. एक्ट्रेस ने कहा कि अब वो बिल्कुल ठीक है और कोई चिंता वाली बात नहीं है.
रोडीज के सेट पर बेहोश हुईं नेहा धूपिया
दरअसल नेहा धूपिया इन दिनों रणविजय, प्रिंस नरूला, एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती के साथ रोडीज के नए सीजन की शूटिंग कर रही हैं. जो एमटीवी पर टेलीकास्ट होता है. वहीं शो के हालिया एपिसोड में नेहा की तबीयत बिगड़ गई थी और वो सेट पर बेहोश हो गई थी. जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने कहा कि, ” एक छोटी सी हेल्थ प्रॉब्लम थी. लेकिन अब मैं एकदम फिट हूं और अपने पैरों पर खड़ी हूं. पहले की तरह ही एनर्जेटिक भी हूं. शूटिंग की वजह से वो अलग-अलग जगहों पर ट्रेवल कर रही हैं. इस वजह से वो अपने बच्चों से भी दूर हैं.’
चार साल बाद रोडीज के सेट पर लौटी हैं नेहा
बता दें कि सेट पर तबीयत खराब होने पर भी नेहा ने शूटिंग रूकने नहीं दी और अपना काम पूरा किया. नेहा शो में बतौर गैंग लीडर काम कर रही हैं. शो पर वो चार साल बाद लौटी हैं. इसलिए वो इसमें काम करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटिड भी हैं.
दो बच्चों की मां हैं नेहा धूपिया
बता दें कि नेहा धूपिया ने एक्टर अंगद बेदी से शादी की है. शादी से पहले दोनों ने कई साल एक-दूसरे को डेट किया था. अब ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. जिनके साथ अक्सर ये सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
वैलेंटाइन डे पर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी की तारीख तय
1 Feb, 2025 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘छिछोरे’ फेम अभिनेता प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यह प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी होगी। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों तस्वीरें शेयर करके एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार बयां करते रहते हैं। प्रतीक और प्रिया ने पिछले साल सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।
कब करेंगे ये दोनों शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैलेंटाइन डे के मौके पर ये दोनों शादी करने वाले हैं। अटकलें लगाईं जा रही हैं कि यह शादी समारोह प्रतीक बब्बर के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर आयोजित होगा। हालांकि, शादी के बारे में दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कैसे मिले प्रतीक और प्रिया
चर्चित अभिनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया बनर्जी को उनके जन्मदिन के दो दिन पहले नवंबर 2023 में प्रपोज किया था, फिर इन्होंने जनवरी 2024 में सगाई करके अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था। एक बातचीत में प्रतीक ने कहा था, “मैं तलाक के दौर से गुजर रहा था और प्रिया की भी सगाई टूट चुकी थी। तभी मैं साल 2020 में उनके डीएम पर फिसल गया था। तलाक के बाद ये सब करने से मैं झिझक रहा था, लेकिन मैंने समझा वह मेरी जिंदगी है।”
इस वजह से टूटी थी पहली शादी
इससे पहले प्रतीक की शादी सान्या सागर से हो चुकी थी और शादी के चार साल बाद 2023 में इन दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। इस तलाक के बारे में प्रतीक कहा था, “तलाक लेना मेरे लिए दिल तोड़ने वाला फैसला था उस समय मैं सही हालत में नहीं था। हमारे रिश्ते में धीरे-धीरे मन मुटाव बढ़ता गया, जिसने इस गलत निर्णय को जन्म दिया। अगर तलाक ना होता तो शायद मैं इस महिला (प्रिया बनर्जी) से ना मिल पाता।”