मनोरंजन
वीर पहाड़िया ने किया शिखर, सारा अली खान और जान्हवी कपूर के बारे में बड़ा खुलासा
30 Jan, 2025 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वीर पहाड़िया इन दिनों स्काई फोर्स से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वीर की यह डेब्यू फिल्म थी। करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण के दौरान वीर ने अपने भाई शिखर के अलावा सारा अली खान और जान्हवी कपूर के बारे में कई बाते बताईं।
करण जौहर के चैट शो, कॉफी विद करण में बातचीत के दौरान, फिल्म निर्माता ने वीर पहाड़िया से जब उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में पूछा और उन्हें तब आश्चर्य हुआ जब उन्होंने खुले तौर पर यह सार्वजनिक किया कि वे भाई-बहनों को डेट कर रहे हैं। कथित तौर पर करण ने कहा, "मेरा मतलब है, यह अतीत की बात है। आप दोनों ने दो भाइयों को डेट किया था। हम तीनों के बीच समानता यह है कि वे दोनों मेरी बिल्डिंग में रहते थे।" दरअसल, यहां बात जान्हवी कपूर- शिखर पहाड़िया और खुशी कपूर-वीर पहाड़िया की डेटिंग की हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्काई फोर्स के अभिनेता (वीर पहाड़िया) ने स्वीकार किया कि इस एपिसोड के प्रसारण के बाद उनके दोस्तों ने भी उनकी खिंचाई की। उन्होंने कहा कि चूंकि उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था और वे सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए थे। उन्हें इस एपिसोड को देखने के बाद काफी हिचक महसूस हुई थी। वीर ने कहा, "यह सब जब हुआ तो मुझे नहीं पता था कि यह बड़ा प्लेटफॉर्म है और यह मेरे लिए थोड़ा शर्मनाक हो गया था।''
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा ने केदारनाथ से बतौर अभिनेत्री डेब्यू करने से पहले वीर पहाड़िया को डेट किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर वीर और सारा के बीच ब्रेकअप की खबरें आईं। वहीं कथित तौर पर जान्हवी और शिखर का ब्रेकअप कुछ सालों तक चला, लेकिन आखिरकार दोनों फिर से साथ आ गए।
जुनैद खान ने की फिल्म 'लवयापा' के लिए यूट्यूब पर रिलीज की बात
30 Jan, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान ने बीते वर्ष ओटीटी पर अभिनय पारी शुरू की। अब इस साल वे बड़े परदे पर डेब्यू कर रहे हैं। उनकी फिल्म 'लवयापा' अगले महीने रिलीज हो रही है, जिसमें वे खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जुनैद ने इच्छा जाहिर की है कि वे इस फिल्म को यूट्यूब पर लोगों को मुफ्त दिखाना चाहते हैं। मगर, ऐसा नहीं करने के पीछे एक वजह है।
फिल्म 'लवयापा' की रिलीज को कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच जुनैद खान का कहना है कि वे इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को यूट्यूब पर मुफ्त में रिलीज करने में खुश होंगे। हालांकि, वे मानते हैं कि यह व्यावहारिक तरीका नहीं होगा। बातचीत के दौरान, जुनैद खान से पूछा गया कि 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज उनकी पहली फिल्म है, इस पर वे क्या कहेंगे? इस पर एक्टर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मीडियम में बदलाव से कोई फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा कि फिल्म सिर्फ फिल्म होती है, जो हर किसी के लिए खास होती है।
क्यों आया फिल्म को मुफ्त दिखाने का ख्याल
जुनैद ने आगे कहा, 'आखिरकार मैं एक अभिनेता हूं। मेरे लिए आदर्श स्थिति यह है कि इस फिल्म को यूट्यूब पर मुफ्त में डाल दिया जाए, ताकि हर कोई इसे देख सके। लेकिन यह व्यावहारिक नहीं है'। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने 'लवयापा' को यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध कराने के अपने फैसले के बारे में कहा कि ऐसा उन्होंने इसलिए सोचा, क्योंकि वे चाहते हैं कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे। उन्होंने आगे कहा कि इसका फैसला उन्होंने इंचार्ज पर छोड़ा, क्योंकि मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन आदि को लेकर उनका निर्णय ही बेहतर होता है।
कब रिलीज होगी 'लवयापा'?
इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने को लेकर जुनैद ने कहा कि ओटीटी बनाम सिनेमा का सवाल वितरकों के लिए है, न कि कलाकारों के लिए। जुनैद के मुताबिक माध्यम के फर्क से कलाकारों के लिए कुछ भी नहीं बदलता है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लवयापा' 07 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें आशुतोष राणा, कीकू शारदा और कुंज आनंद जैसे सितारे भी हैं।
अर्चना पूरन सिंह ने दिया हेल्थ अपडेट; हाथ हुआ फ्रैक्चर, चेहरे पर आईं चोटें
29 Jan, 2025 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का शूटिंग करने वक्त एक्सीडेंट हो गया. वो राजकुमार राव की फिल्म के लिए शूट कर रही थी. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया. उन्हें नानावटी मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद अर्चना ने अपनी इंजरी के बारे में यूट्यूब पर एक प्रॉपर डिटेल व्लॉग डाला है.
वीडियो में दिखाया गया कि अर्चना और परमीत सेठी के बेटे आयुष्मान ने अपने भाई आर्यमन को अर्चना के बारे में बताया. अर्चना की सर्जरी के बारे में सुनकर आर्यमन रोने लगते हैं. आयुष्मान ने बताया कि अर्चना को हाथ में फ्रैक्चर है और चेहरे पर भी निशान आए हैं.
अर्चना पूरन सिंह ने दिया हेल्थ
अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के कैप्शन में लिखा-'जो होता है अच्छे के लिए होता है...मैं इस पर विश्वास करने की कोशिश कर रही हूं...मैं ठीक हूं. पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हूं. (बस एक हाथ से कुछ भी काम करने में कितनी मुश्किल होती है, अब पता चल रहा है.) पूरा एपिसोड मेरे यूट्यूब पर देखिए.'
इंस्टाग्राम वीडियो में दिखाया जाता है कि शूटिंग चल रही होती है और अचानक से अर्चना के चीखने की आवाज आती है. फिर सभी उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाते हैं. अर्चना के बेटे को जब उनके एक्सीडेंट और सर्जरी का पता चलता है तो वो इमोशनल हो जाते हैं. वीडियो में आगे उनके पति परमीत बताते हैं कि अर्चना का एक्सीडेंट हुआ था और कल उसका एक ऑपरेशन हुआ. इसके अर्चना बताती हैं कि अभी उनके हाथ की सूजन कम हो गई है वरना मेरे हाथ में बहुत सूजन थी, बहुत बड़ा हो गया था. अर्चना काफी परेशानी और दर्द में दिखीं.
रिलीज हुआ फिल्म 'द मेहता बॉयज' का दिल को छू लेने वाला ट्रेलर
29 Jan, 2025 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोमन ईरानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार किरदार दिए हैं। अपने काम से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। पिछले दिनों द मेहता बॉयज के ऐलान के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे।
अब फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया और अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो आपको जरूर देखना चाहिए। द मेहता बॉयज का ट्रेलर दिल को छू लेने वाला है। फिल्म की कहानी आपको एक पिता और बेटे के बीच उलझी पहेलियों को दिखाने के साथ समझाने दोनों की कोशिश करती है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
ट्रेलर की फिल्म के लेखक, एक्टर, निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी से होती है जहां वो अपने बेटे के घर पर रहने पहुंचते हैं। अपने ब्रीफकेस को खींचते हुए अपने बेटे से मदद न लेने से लेकर गद्दे पर सोने तक। ट्रेलर में आपको कई हल्की-फुल्की नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है जो शायद आज के समय में ज्यादातर बाप और बेटे के रिश्तों में मौजूद हैं।
कहानी में एक वक्त ऐसा आता है जब दोनों ही एक दूसरे को समझने की कोशिश करना छोड़ देते हैं। यह फिल्म बाप-बेटे की वो कहानी है, जो एक-दूसरे की परवाह तो करते हैं लेकिन कुछ गलतफहमियों के कारण कारण एक-दूसरे से दूर हो गए हैं।
फिल्म और किरदार पर कलाकारों की राय
फिल्म पर बात करते हुए निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी ने बताया था कि वो इस फिल्म के जरिए अपनी पर्सनल जर्नी दिखाने वाले हैं। उनका कहना है कि पिता-बेटे का रिश्ता सबसे कठिन और भावनात्मक संबंधों में से एक होता है।अभिनेता ने कहा कि यह कहानी उनके साथ सालों से रही है और वह इसे दुनिया भर के दर्शकों के साथ शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं बेटे को रोल में नजर आ रहे अविनाश तिवारी ने अपने किरदार को काफी मुश्किल बताया। एक्टर का कहना है कि उनके लिए ये किरदार निभाना काफी मुश्किल था।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म में श्रेया चौधरी ज़ारा की भूमिका निभा रही हैं, जो अमय की गर्लफ्रेंड है। उनका किरदार एक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर महिला का है, जो अमय को अपने पिता के साथ अपने मतभेदों का सामना करने के लिए प्रेरित करती है। बात करें इसकी रिलीज डेट की तो ये 7 फरवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। अविनाश और बोमन के अलावा मूवी में श्रेया चौधरी और पूजा सरूप मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
राखी सावंत इस एक्टर से रचाने जा रही हैं तीसरी शादी, कहा....
29 Jan, 2025 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे विवादित हस्तियों में से एक राखी सावंत हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहती हैं. कभी शादी को लेकर तो कभी अपने तलाक को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर. इस वक्त एक्ट्रेस पाकिस्तान में हैं और उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. राखी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में छा गई हैं. राखी अब तक दो शादियां कर चुकी हैं.
उनकी पहली शादी 2019 में रितेश सिंह से हुई थी, लेकिन 2022 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने उसी साल दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से की थी, लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया. साथ ही दोनों की शादी और तलाक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. इसके बाद अब उनकी तीसरी शादी की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वो तीसरी शादी भारत में नहीं ब्ल्कि पाकिस्तान में करने की सोच रही हैं, जिसका उन्होंने हिंट भी दिया है.
पाकिस्तानी एक्टर ने किया प्रपोज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्टर-प्रोड्यूसर डोडी खान ने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था. अब राखी ने बातचीत में डोडी के साथ शादी की अफवाहों को लेकर बात की. राखी ने कहा कि वे इस वक्त पाकिस्तान के लाहौर में हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे डोडी के शादी के प्रपोजल पर विचार कर सकती हैं और पाकिस्तान की बहू बनने के बारे में सोच रही हैं. राखी ने कहा, 'हां, ये सच है कि मैं लाहौर आई हूं. हनिया आमिर के साथ कुछ काम है. इसलिए यहां आई हूं'.
पाकिस्तान की बहू बनेंगी राखी?
उन्होंने आगे कहा, 'जब लोगों ने देखा कि मैं पाकिस्तान पहुंच गई हूं, तो डोडी जी, जो मेरे अच्छे दोस्त हैं, ने मुझे शादी का प्रपोजल दिया. मुझे उनका प्रस्ताव बहुत अच्छा लगा और अब मैं सोच रही हूं कि पाकिस्तान की बहू बन जाऊं'. बता दें, डोडी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने राखी से मजाक करते हुए पूछा, 'बारात लेकर इंडिया आना है या दुबई? लव यू'. इस वीडियो के बाद राखी की तीसरी शादी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. हालांकि, राखी ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है.
हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
29 Jan, 2025 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘महाकुंभ 2025’ में देश-विदेश से आकर श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं। बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी संगम में डुबकी ले चुकी हैं। अब अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किय।
खुद को बताया सौभाग्यशाली
हेमा मालिनी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद कहा कि यह उनका सौभाग्य था। अभिनेत्री ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस शुभ दिन पर स्नान करने का अवसर मिला।" मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, "महा स्नान के इस शुभ अवसर पर मुझे यहां गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के साथ स्नान करने का अवसर मिला है, यह मेरा सौभाग्य है, बहुत ही अच्छा लगा। इतने करोड़ों लोग आए हुए हैं। मुझे भी यहां स्थान मिला नहाने का, धन्यवाद।”
क्या पूजा हेगड़े के हाथ लगी हॉरर फिल्म
29 Jan, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ और हिंदी दोनों ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली पूजा हेगड़े अपने गजब की एक्टिंग के लिए काफी पसंद की जाती हैं। फैंस उनके चुलबुले अंदाज को खूब पसंद करते हैं। जल्द ही वो शाहिद कपूर के साथ पर्दे पर इश्क फरमाने वाली हैं।
फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोगों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। देवा में शाहिद को कड़क पुलिस ऑफिसर के रोल में देखने के लिए हरकोई बेताब है। इस बीच खबर आ रही है कि पूजा के हाथ एक बड़े बजट की हॉरर फिल्म लगी है। आइए जानते हैं उसके बारे में...
अब भूतनी बनकर डराएंगी पूजा हेगड़े?
पिछले साल जून में खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जो साउथ की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं वो हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी कंचना का हिस्सा बनने वाली हैं। हालांकि, राघव ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, 'कंचना 4 और कास्टिंग के बारे में सोशल मीडिया पर घूम रही सभी जानकारी सिर्फ अफवाह हैं। आधिकारिक घोषणा राघवेंद्र प्रोडक्शन के जरिए की जाएगी।'
एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पूजा हेगड़े इस कंचना 4 का हिस्सा बनने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही पूजा हेगड़े ने इसके लिए हां कह दिया था।
इसके अलावा एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम इस फिल्म के लिए सामने आया है जो एक बेहतरीन डांसर भी हैं। वो अपने डांस मूव्स के लिए इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं। हम बात कर रहे हैं नोरा फतेही की। जी हां एक्स से मिली जानकारी के अनुसार पूजा हेगड़े के साथ नोरा फतेही को भी हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की हिस्सा बनाया जा सकता है।
हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के बारे में...
कंचना फिल्म फ्रेंचाइजी काफी हिट रही है। इसके सभी पार्ट्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। अब तक फिल्म के तीन सीक्वल आ चुके हैं और अब चौथे पार्ट को बनाने की तैयारी शुरू हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को सफल बनाने के लिए मेकर्स ने स्पेशल प्लान भी तैयार किया है। फिल्म में पूजा और नोरा के किरदार फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है पर उम्मीद की जा रही है कि दोनों भूत और आत्माओं के रूप में दिख सकती हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
रिपोर्ट की मानें तो कंचना 4 की शूटिंग 23 जनवरी से शुरू हो गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर जानकारी भी दी थी। कंचना 4 को गोल्डमाइन फिल्म्स प्रोड्यूस करने वाले हैं। साउथ की फिल्मों से जुड़ी अपडेट्स शेयर करने वाले अमुथा भारती ने भी कंचना 4 को लेकर हाल ही में नई जानकारी साझा की हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को मनीष शाह बना रहे हैं जो मई के महीने तक सिनेमाघरों में पहुंच सकती है। हालांकि अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।
'इमरजेंसी' की कमाई को लगा झटका, दूसरे मंडे पर बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार
28 Jan, 2025 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद और संवेदनशील युगों में से एक आपातकाल लगाए जाने की घटना पर बेस्ड कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विवादों में घिरे रहने और राम चरण की 'गेम चेंजर' और अजय देवगन की 'आजाद' जैसी फिल्मों से कड़े मुकाबले के बावजूद, कंगना रनौत स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म किया है. चलिए यहां जानते हैं 'इमरजेंसी' ने रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है.
'इमरजेंसी' ने रिलीज के 11वें दिन कितनी की कमाई?
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन फिर इसने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी कमाई की. इसके बाद पहले हफ्ते में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत रखी और हर दिन एक करोड़ के करीब कलेक्शन भी किया. लेकिन दूसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद 'इमरजेंसी' की कमाई लाखों में सिमट गई थी लेकिन फिर यू टर्न लेते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर कंगना रनौत की फिल्म की कमाई में तेजी देखी गई. हालांकि दूसरे मंडे एक बार फिर 'इमरजेंसी' के कारोबार का ग्राफ नीचे लुढ़क गया है. इन सबके बीच कंगना की फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो
'इमरजेंसी' ने 2.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ शुरुआत की थी.
- इसके बाद फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई 14.3 करोड़ रुपये रही.
- वहीं 8वें दिन 'इमरजेंसी' ने 40 लाख का कारोबार किया
- 9वें दिन फिल्म का कलेक्शन 85 लाख रुपये रहा.
- 10वें दिन 'इमरजेंसी' ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- रिपोर्ट के मुताबिक 'इमरजेंसी' ने रिलीज के 11वें दिन महज 20 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ 'इमरजेंसी' की 11 दिनों की कुल कमाई अब 16.90 करोड़ रुपये हो गई है.
दूसरे मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई 'इमरजेंसी'
'इमरजेंसी' की कमाई में गणतंत्र दिवस के मौके पर बेशक उछाल देखा गया लेकिन दूसरे मंडे ये बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई और इसके लिए चंद लाख कमाना मुश्किल हो गया. फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि ये तीसरे वीकेंड तक 20 करोड़ का आंकड़ा तो छू लेगी लेकिन इसके लिए आधी लागत निकालना भी मुश्किल लग रहा है. गौरतलब है कि 'इमरजेंसी' को 60 करोड़ की लागत में बनाया गया है और ये अभी तक अपनी कमाई का मुश्किल से 28 फीसदी ही कमा पाई है. ऐसे में ये फिल्म भी कंगना की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती नजर आ रही है. बता दें कि पिछले 10 सालों में कंगना की ये 11वीं फ्लॉप फिल्म होगी.
फातिमा सना शेख ने की कास्टिंग काउच पर खुलकर बात, कहा....
28 Jan, 2025 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने दंगल से इंडस्ट्री में कदम रखा था. दंगल में गीता का किरदार निभाकर फातिमा छा गई थीं. मगर इंडस्ट्री में कदम रखना फातिमा के लिए आसान नहीं था. उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने के बाद फातिमा के हाथ से दो फिल्में निकल गई थीं. फातिमा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना भी करना पड़ा था. कास्टिंग काउच को लेकर फातिमा ने खुलकर बात की है.
फातिमा सना शेख ने दिए इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कास्टिंग काउच के गेम में वो कैसे फंसी थीं.
फातिमा ने बताया कि एक बार साउथ में कोई कास्टिंग चल रही थी. मुझे बोला गया आप अपनी प्रोफाइल भेज दीजिए. मैंने भेज दिया. उन्होंने कहा- तुम कुछ भी करने को तैयार हो तो मैंने उसे रिप्लाई किया मैं बहुत हार्ड वर्क कर रही हूं और रोल के लिए जो भी जरुरत होगी मैं करुंगी. वो बार-बार ये बोल रहा था.
फातिमा ने आगे कहा- एक बार हैदराबाद में बहुत छोटे से प्रोड्यूसर्स थे. हमे लगता था साउथ के जाओगे, वहां बड़े हो जाओगे तो बॉलीवुड में चांस मिलेगा. वहां पर हम किसी कमरे में थे, वहां प्रोड्यूसर्स थे वो बहुत ओपनी बोलते थे कि आपको यहां पर लोगों से मिलना होगा. कुछ लोगों के साथ हुए हैं, हम बचे रहे हैं.
बचपन में आमिर के साथ काम कर चुकी हैं फातिमा
फातिमा सना शेख ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. उन्होंने चाची 420, इश्क में काम किया था. फातिमा इश्क फिल्म में काजोल की गोद में बैठी नजर आई हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें आमिर का इश्क का मरा-मरा वाला सीन याद है.
शाहिद कपूर की 'देवा' पर सेंसर बोर्ड का फैसला, फिल्म से हटाया गया 6 सेकंड का सीन
28 Jan, 2025 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवा इस शुक्रवार यानी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हालांकि, इससे पहले एक बार फिर से एक्टर की इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के कट्स का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म से जुड़ी खबरों में बताया जा रहा है कि रिलीज से पहले देवा को U/A सर्टिफिकेट पाने के लिए CBFC की तरफ से सुझाव दिया गया है. जिसके बाद फिल्म से एक सीन हटाया गया है.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद से शाहिद कपूर कॉप ड्रामा देवा में जल्द ही नजर आने वाले हैं. हालांकि, फिल्म को अभी तक CBFC की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. फिल्म का डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं, जिनसे फिल्म में शाहिद कपूर और लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के बीच हुए लिप-लॉक के सीन को हटाने के लिए कहा गया है. हालांकि, इसके पहले भी फिल्म से कई सीन्स हटाए जा चुके हैं, जिनमें कई शब्दों, इशारों और डायलॉग्स शामिल हैं.
देवा से 6 सेकेंड का सीन हटाया
CBFC की तरफ से कहे जाने के बाद फिल्म से 6 सेकेंड के सीन को हटा दिया गया है. सारे कट लगाए जाने के बाद से फिल्म का रन टाइम 2 घंटे, 36 मिनट और 59 सेकंड हो गया है. फिल्म में कट लगने के अलावा CBFC ने फिल्ममेकर्स से देवा में दिखाए गए एक ऐतिहासिक जगह हुतात्मा चौक के बारे में क्लेरिफिकेशन भी मांगी है. फिल्म को लेकर शाहिद के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले ये फिल्म 14 अक्टूबर 2024 को ही रिलीज होने वाली थी, बाद में इसे बदल कर 14 फरवरी 2025 रखा गया, लेकिन बाद में इसे 31 जनवरी को रिलीज करने का तय किया गया है.
2 साल से हो रहाफिल्म पर काम
देवा में शाहिद कपूर पुलिसवाले के किरदार में नजर आने वाले हैं, हालांकि इसमें एक्टर एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. वही पूजा हेगड़े इस फिल्म में जर्नलिस्ट के तौर पर दिखाई देंगी. देवा के डायरेक्टर की बात करें, तो उन्होंने मलयालम इंडस्ट्री में काम किया है और इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. देवा को सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं, उनको लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वो और फिल्म के डायरेक्टर इस पर साल 2023 से ही काम करना शुरू कर दिया था.
फिल्म 'सनम तेरी कसम' फिर होगी सिनेमाघरों में रिलीज
28 Jan, 2025 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं ने बताया कि प्रशंसकों की मांग पर 7 फरवरी को एक बार फिर से ‘इंदर’ और ‘सुरु’ की कहानी दिखाई जाएगी. साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला.
कभी कम नहीं हुआ प्यार
फिल्म को प्रशंसकों से मिले प्यार पर अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा, ‘सनम तेरी कसम’ के लिए प्यार कभी कम नहीं हुआ. फिल्म की री-रिलीज को लेकर देश के कई हिस्सों से प्रशंसकों की अपील को देखना उत्साहजनक है. इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है और एक बार फिर से बड़े पर्दे पर इसके जादू को देखना एक ऐसी भावना है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. इस प्रेम कहानी को जिंदा रखने के लिए धन्यवाद!.
लोगों के दिलों में बनाई जगह
फिल्म निर्माता दीपक मुकुट ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, जब से ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई, इसने लोगों के दिलों में जगह बना ली. रिलीज के इतने सालों बाद भी प्रशंसकों ने इसके फिर से रिलीज होने के लिए जोर दिया है, यह इस बात का सबूत है कि इसका कितना प्रभाव पड़ा है. हम इसे 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं. मुझे उम्मीद है कि पुराने और नए दोनों दर्शक एक बार फिर इसके सदाबहार रोमांस का अनुभव करेंगे.
'सनम तेरी कसम' होगी री-रिलीज
जानकारी के अनुसार 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज को लेकर बिहार समेत देश के कई हिस्सों से प्रशंसकों ने मांग करते हुए प्यार का इजहार किया. प्रशंसकों की मांग पर फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया. राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के साथ मनीष चौधरी, मुरली शर्मा, अनुराग सिन्हा, विजय राज, सुदेश बेरी, कमल अदिब के साथ ही अन्य सितारे अहम भूमिका में थे.
'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में होगी इस एक्टर की एंट्री
28 Jan, 2025 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फैमिली मैन सीजन 3 के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इसमें एक और धाकड़ एक्टर की एंट्री होने वाली है जिसने इसकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। इस खबर से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
सीरीज में हुई नए किरदार की एंट्री
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार पाताल लोक से पॉपुलैरिटी पाने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत की सीरीज में एंट्री हो चुकी है। फिल्मफेयर के अनुसार,'उनका किरदार मनोज बाजपेयी के श्रीकांत के खिलाफ होगा।' इसके अनुसार दोनों किरदार एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। हालांकि, दो दिग्गजों का एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होना ही अपने आपमें बहुत रोमांचक है, लेकिन सीरीज की कहानी क्या होगी इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
कब आएगा फैमिली मैन की तीसरा सीजन?
इस एक्शन थ्रिलर सीरीज की कहानी सुमन कुमार, राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखी है। हाल ही में इसकी शूटिंग खत्म हुई है। तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर दिवाली 2025 के आसपास प्रीमियर होने की उम्मीद है। शूटिंग पूरी करने के बाद, निर्माता राज और डीके ने इसे अपने करियर का सबसे कठिन शूट बताया। उन्होंने अपने अटूट समर्थन के लिए क्रू के प्रति आभार भी जताया।
क्या होगी सीरीज की कहानी?
सीरीज की कहानी की बात करें तो मनोज बाजपेयी का कैरेक्टर श्रीकांत फैमिली लाइफ की मांगों को बैलेंस करते हुए अपनी पत्नी सुचित्रा के साथ अपने रिश्ते को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए देखा जाएगा। इसी के साथ वो राष्ट्रीय सुरक्षा का भी खास ख्याल रखेगा। मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार प्रियामणि ने निभाया है।
द फैमिली मैन का पहला सीजन साल 2019 के अंत में प्राइम वीडियो पर आया था। इस सीरीज को फैंस से काफी ज्यादा तारीफ मिली थी। इसके बाद इसकी दूसरा सीजन साल 2021 में आया था जिसमें सामंथा रुथ प्रभु नजर आई थीं।
कौन-कौन होगा शामिल?
वहीं सीरीज के अन्य किरदारों की बात करें तो सीजन 3 में प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा समेत कई अहम और पुराने कलाकारों को वापस लाया जा रहा है।
रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम की सिनेमाघरों में शानदार वापसी, बॉक्स ऑफिस पर मचाई हलचल
28 Jan, 2025 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों फिल्मी जगत में री-रिलीज का चलन तेजी से बढ़ रहा है। वीर-जारा से लेकर लैला-मजनू तक कई फिल्मों को सालों तक दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया। इन फिल्मों ने री-रिलीज में जमकर नोट छापे हैं। अब बारी पौराणिक फिल्म रामायण द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम की है।
31 साल पहले बनी पौराणिक फिल्म रामायण द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम को 90 के दशक में भले ही ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली, लेकिन पिछले कुछ सालों में इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई। लोगों की भारी डिमांड के बाद आखिरकार इसे दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया गया और अब यह नई कमर्शियल फिल्मों पर भी भारी पड़ रही है।
मंडे टेस्ट में रामायण फेल या पास?
रामायण ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफस पर कब्जा कर लिया है। स्काई फोर्स के बाद एक रामायण ही है, जो अच्छी-खासी कमाई कर बड़े स्टार्स से सजी फिल्मों को भी पछाड़ रही है। 24 जनवरी को सिनेमाघरों में आई रामायण ने सोमवार की परीक्षा में पास हुई या फेल, इसके शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
वीकेंड पर अच्छा कारोबार करने वाली रामायण की कमाई में भले ही सोमवार को गिरावट आई हो, लेकिन यह कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से आगे निकल गई है। पिंकविला के मुताबिक, रामायण ने चौथे दिन यानी सोमवार को 40 लाख रुपये का कारोबार किया है, जो री-रिलीज के हिसाब से अच्छा कारोबार है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल आंकड़े शेयर नहीं किए हैं।
पहला दिन- 40 लाख रुपये,दूसरे दिन- 70 लाख रुपये, तीसरा दिन- 1 करोड़ रुपये, चौथा दिन- 40 लाख रुपये, लाइफटाइम कलेक्शन- 2.5 करोड़ रुपये
रामायण ने छोड़ा इन फिल्मों को पीछे
रामायण ने आते ही सबसे पहले इमरजेंसी को पछाड़ दिया है। कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा ने सोमवार को सिर्फ 20 लाख रुपये कमाया है। दूसरी ओर आजाद 11 दिनों में ही 5.90 करोड़ रुपये में सिमट गया है। इस फिल्म को थिएटर्स में दर्शक भी नहीं मिल रहे हैं। फिलहाल, इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई अक्षय कुमार की स्काई फोर्स कर रही है जिसने चार दिन में 68 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म 'छावा' को लेकर विवाद के बीच डायरेक्टर का बड़ा फैसला, डिलीट होंगे आपत्तिजनक सीन्स
27 Jan, 2025 05:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. 22 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देखने के बाद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. ट्रेलर में संभाजी महाराज (विक्की कौशल) और उनकी पत्नी येसूबाई (रश्मिका मंदाना) को डांस करते दिखाया गया जिसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर दूसरे मंत्री ने विरोध जताया था. ऐसे में अब 'छावा' के डायरेक्टर MNS चीफ राज ठाकरे से मिले हैं.
'छावा' डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने MNS चीफ राज ठाकरे से मिलकर उन्हें ये तसल्ली दी है कि फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स डिलीट किए जाएंगे. लक्ष्मण ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि सीन हटाए जाने के बाद ही 'छावा' 14 फरवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी. डायरेक्टर ने अपने स्टेटमेंट में कहा- 'मैं राज ठाकरे से मिल चुका हूं. वो एक एक्साइटेड रीडर और स्टडी करने वाली शख्सियत हैं.'
स्टेटमेंट में उतेकर ने आगे कहा- 'मैंने उनसे कुछ सुझाव और मार्गदर्शन लिया है. मैं कह सकता हूं कि उनके शब्द मेरे लिए बहुत मददगार हैं और उनसे मिलने के बाद, मैंने उन सीन्स को हटाने का फैसला किया है जहां हमने दिखाया है कि संभाजी महाराज लेजिम डांस कर रहे थे. लेजिम डांस बहुत बड़ी बात नहीं है. संभाजी लेजिम डांस से कहीं ज्यादा बड़े हैं. तो हम उन सीन्स को फिल्म से हटा रहे हैं. जब संभाजी महाराज ने बरहानपुर पर हमला किया था तब वे सिर्फ 20 साल के थे.'
'छावा' डायरेक्टर ने आगे कहा- 'हमने शिवाजी सावंत की 'छावा' नाम की किताब के राइट्स ले लिए हैं, जिसमें उन्होंने संभाजी महाराज के होली उत्सव में भाग लेने के बारे में लिखा था. वो पवित्र अग्नि से एक नारियल निकालेंगे. हमने महाराज को 20 साल के शख्स के रूप में सोचा. ये साफ था कि उन्होंने लेजिम डांस किया था और क्यों नहीं? लेजिम मराठा संस्कृति का एक हिस्सा है. ये सिर्फ हमारा पारंपरिक नृत्य है. लेकिन, अगर कोई उन डांस मूव्स या लेजिम डांस से आहत होता है, तो हम उन्हें हटा देंगे. लेजिम डांस छत्रपति संभाजी महाराज से बड़ा नहीं है.'
इतिहासकारों की सलाह के बाद रिलीज होगी 'छावा'
लक्ष्मण उतेकर ने आगे मंत्रियों के उन बयानों का भी जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि 'छावा' को इतिहासकारों की सलाह लेने के बाद रिलीज किया जाए. डायरेक्टर ने कहा- 'हमने 29 जनवरी को एक खास प्रीमियर शो रखा है. कुछ इतिहासकार और इतिहास को पढ़ने वाले लोग वहां होंगे. हम उनका मार्गदर्शन लेंगे.'
फिल्म 'स्काई फोर्स' ने 100 करोड़ के क्लब की ओर भरी उड़ान
27 Jan, 2025 05:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार और वीर पहारिया की एरियल एक्शन ड्रामा स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अपने पहले वीकएंड में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। 24 जनवरी को रिलीज होने के तीन दिनों के भीतर फिल्म ने 61.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है, जो दर्शकों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता की ओर इशारा कर रहा है।
वैश्विक स्तर पर भी छाई 'स्काई फोर्स'
दो दिन की दमदार कमाई के बाद रविवार को तीसरे दिन भी फिल्म ने मजबूती के साथ कमाई की। तीसरे दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 31.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी फिल्म का जलवा कायम है। अब निर्माताओं ने फिल्म की कमाई के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। अब यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की ओर कदम बड़ा चुकी है।
फिल्म का कुल कलेक्शन
निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में वैश्विक स्तर पर सकल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (जीबीओसी) में 92.90 करोड़ रुपये कमाए हैं। स्काई फोर्स के निर्माताओं ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े साझा किए।
100 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ी फिल्म
गणतंत्र दिवस की छुट्टी ने इसकी रफ्तार को और बढ़ा दिया और इसने उछाल के साथ कलेक्शन किया। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है। वहीं, अब उम्मीद जताई जा रही है कि चौथे दिन यानी आज ही फिल्म अपना बजट भी निकाल लेगी और साथ ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
फिल्म के कलाकार और कहानी
'स्काई फोर्स' में अक्षय कुमार एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका में हैं, जो कई सैनिकों की मौत के बाद बदला लेने के मिशन पर निकलते हैं। संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस हाई-स्टेक थ्रिलर में शानदार एयर वॉर, जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दिखाने वाली एक मनोरंजक कहानी है। अक्षय के साथ वीर पहाड़िया भी हैं, जो एक और आईएएफ अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और सारा अली खान भी हैं, जो वीर की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में निमृत कौर भी अहम भूमिका में हैं।