मनोरंजन
‘डंकी’ ने उठाया अवैध प्रवासियों का मामला
12 Jan, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान अभिनीत ‘डंकी’ उन अवैध प्रवासियों पर आधारित है जो बेहतर जीवन की तलाश में खतरनाक अवैध आव्रजन तकनीक ‘डंकी मार्ग’ से यात्रा करते हैं। यह बहुचर्चित फिल्म शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद आई है। ये दोनों बड़ी मारधाड़ वाली फिल्में हैं, जो बाक्स आफिस पर एक-एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर चुकी हैं। ‘डंकी’ एक सौम्य फिल्म है जिसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं। इसने 300 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि यह फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ के बराबर सफल नहीं है। फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ के बारे में कहा है कि व्यावसायिक सफलता मायने रखती है, लेकिन फिल्म निर्माता केवल इसी चीज को प्रमुखता नहीं दे सकते।
उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि लोगों ने ऐसे समय में एक मानवीय कहानी बताने के उनके प्रयासों की सराहना की है, जब लोग एक्शन फिल्मों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हिरानी ने कहा कि व्यावसायिक सफलता मेरे लिए भी मायने रखती है, लेकिन मैं पूरी तरह इसे ही प्रमुखता न देने की कोशिश करता हूं, क्योंकि जब आप व्यावसायिक सफलता को ध्यान में न रखते हुए काम करते हैं तब उस तरह की फिल्म बनाना शुरू कर देते हैं जैसी फिल्म आप बनाना चाहते हैं
उन्होंने कहा कि ‘डंकी’ बनाते समय उन्हें बिलकुल भी डर नहीं लगा। हिरानी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बाक्स आफिस के आंकड़ों के बारे में चिंता करनी चाहिए। अगर ध्यान वहां है, तो यह ठीक नहीं होगा। यह एक भारतीय कहानी है जिसके बारे में हिंदी सिनेमा में किसी ने नहीं सोचा था। मैं फिल्म को मिले प्यार से खुश हूं। यह एक सफल फिल्म है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।
डॉगी कोलंबो संग सैर करते स्पॉट किया एमीली को
12 Jan, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बीते दिन हॉलीवुड स्टार एमीली राताजकोवस्की को न्यूयॉर्क शहर के वेस्ट विलेज में डॉगी कोलंबो संग सैर करते देखा गया। एक्ट्रेस के इस अंदाज में फैंस का दिल जीत लिया और उनकी ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान ब्लैक जैकेट के साथ व्हाइट ट्राउजर पहने नजर आईं। इस लुक को उन्होंने व्हाइट शूज, रेड कैप और ब्लैक चश्मे के साथ कंप्लीट किया। अपने डॉगी के पट्टे को हाथ में पकड़े और हाथों को पॉकेट में डाले वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर सैर करती दिखीं। कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने कई जबरदस्त पोज दिए। काम की बात करें तो एमिली को आखिरी बार फिल्म लाइंग एंड स्टीलिंग में देखा गया था। वहीं, 2022 में उन्हें झाइव नामक टीवी शो में देखा गया था। बता दें कि हॉलीवुड स्टार एमीली राताजकोवस्की एक बड़ी डॉग लवर हैं। वह अपने डॉगी पर बच्चों की तरह प्यार लुटाती हैं।
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में पहुंची लोपेज
12 Jan, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में अमेरिकी एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज पति बेन अफ्लेक संग लॉस एंजिल्स में 81वां वार्षिक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में पहुंची।
इस दौरान 54 की सिंगर स्ट्रैपलेस, स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले पेस्टल गुलाबी गाउन में स्टनिंग दिखीं। मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक जेनिफर के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इस दौरान हसीना का पति संग रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। रेड कार्पेट पर जेनिफर पति संग लिपलॉक करती दिखीं। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिकी एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज 1991 में अपने डेब्यू के बाद से कई लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। हसीना अपने काम, लुक और एक्सेसरीज से अक्सर फैंस का दिल चुरा लेती हैं।
विक्की कौशल ने बताया कैसी है फिल्म 'मैरी क्रिसमस', कैटरीना कैफ की तारीफों के बांध दिए पुल
12 Jan, 2024 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे के लिए क्यूट रोमांटिक पोस्ट शेयर करते रहते हैं और हमेशा एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहते हैं. कैटरीना की आज फिल्म मैरी क्रिसमस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में कैटरीना के साथ विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए हैं. कैटरीना की फिल्म रिलीज हो और विक्की उनके लिए पोस्ट ना डाले ऐसा हो ही नहीं सकता है. विक्की ने कैटरीना की फिल्म मैरी क्रिसमस देख ली है और उनकी तारीफ में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.
कैटरीना की फिल्म मैरी क्रिसमस की हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें विक्की कौशल भी उनके साथ पहुंचे थे. स्क्रीनिंग में विक्की और कैटरीना की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था. अब विक्की का पोस्ट देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.
विक्की ने कैटरीना के लिए लिखा पोस्टविक्की ने मैरी क्रिसमस से कैटरीना के लुक की फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैरी क्रिसमस सभी को. आप पर मुझे बहुत गर्व है. बहुत ही खूबसूरती के साथ आपने श्रीराम सर की स्टोरीटैलिंग को खुद को सरेंडर कर दिया. 'मारिया' की जटिलताओं के सामने समर्पित कर दिया है. उसकी रॉनेस, उसकी मिस्ट्री, उसका जादू... सब कुछ इतनी ईमानदारी और बारीकियों के साथ किया है! और वो डांस...उफ़! यह वास्तव में आपका अब तक का सबसे अच्छा काम है.
विजय सेतुपति के लिए कही ये बात
विक्की ने आगे लिखा- विजय सेतुपति सर...मुझे नहीं पता कि आप अपने किरदारों में बच्चों जैसी मासूमियत कैसे लाते हैं, लेकिन आपको अल्बर्ट को जीवंत करते हुए देखना बेहद खुशी की बात है.
फैंस हुए इंप्रेस
विक्की के पोस्ट पर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- आप बेस्ट हसबैंड हो. वहीं दूसरे ने लिखा- इनके जैसा लड़का हर कोई डिसर्व करता है. एक ने लिखा- इस रिव्यू का कबसे इंतजार था.
मैरी क्रिसमस की बात करें तो फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कैटरीना और विजय के साथ राधिका आप्टे, टीनू आनंद, संजय कपूर और विनय पाठक अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' का नया गाना हुआ रिलीज
12 Jan, 2024 02:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में, "मैं अटल हूं" की टीम लखनऊ पहुंचीं और फिर वहीं पर फिल्म का एक शानदार गाना "हिंदू तन-मन" लॉन्च किया। यह गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को अटल बिहारी वाजपेयी की कविता "हिंदू तन-मन" पर ही बनाया गया है। यह भी कहा जा सकता है कि गाने की लिरिक्स खुद अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ही लिखी गई हैं। कैलाश खेर ने इस गाने को अपनी आवाज दी है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है।
मैं अटल हूं का नया गाना रिलीज, सोशल मीडिया पर छाए कैलाश खेर
पंकज त्रिपाठी ने गाने का लिंक साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जिस कविता को आपने दिया है प्यार, पेश है उसका हिंदू तन मन का सुरीला अंदाज! गाना आज रिलीज हुआ है। मैं अटल हूं सिनेमाघरों में 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।" गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को साहित्य से गहरा प्रेम था और उन्होंने ढेर सारी कविताएं भी लिखी थीं।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'मैं अटल हूं' 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है।
शाहिद-कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का पहला गाना 'लाल पीली अखियां' रिलीज
12 Jan, 2024 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का टाइटल और पोस्टर रिलीज किया था। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में आज शुक्रवार को मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना 'लाल पीली अखियां' रिलीज कर दिया है।
फिल्म के पहले गाने में दिखी शाहिद-कृति की जबर्दस्त केमिस्ट्री
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी गाने में धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। फिल्म के पहले 'लाल पीली अखियां' में शाहिद-कृति के जबर्दस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं। गाने में नीली साड़ी में कृति सेनन बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, स्टाइलिश बूट और शेड्स के साथ काले रंग की ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस गाने में शाहिद अपने धमाकेदार डांस से धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के पहले गाने में शाहिद कपूर और कृति सेनन के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
वैलेंटाइन के मौके पर पर्दे पर रोमांस करेंगे शाहिद-कृति
शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पहले गाने 'लाल पीली अखियां' को साझा किया है। अभिनेता ने पोस्ट साझा कर लिखा, 'आज हिला दे सारी दुनिया, क्योंकि 'लाल पीली अखियां' अब रिलीज हो गया है।' कृति सेनन और शाहिद कपूर एक असंभव प्रेम कहानी के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार रोमांस करते हुए नजर आएंगे। फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इसी साल फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वैलेंटाइन के मौके पर इनकी जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाएगी। यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी। ये दोनों बॉलीवुड के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। दोनों पहली दफा किसी रॉम-कॉम में स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं।
फिल्म में रोबोट के किरदार में नजर आएंगी कृति
इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया गया है। गौरतलब है कि फिल्म अपने निर्माण के दौरान से ही चर्चा में हैं, ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर यह फिल्म खूब धमाल मचाएगी। इस मूवी में अभिनेता एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, जिसे रोबोट से प्यार हो जाता है, जो उसकी अपनी रचना है। फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट के किरदार में हैं।
नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णानी' के निर्माताओं की बढ़ती जा रहीं है मुश्किलें
12 Jan, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ अभिनेत्री नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णानी' के निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज भी दर्ज हुआ था। गुरुवार को फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ और नेटफ्लिक्स से भी यह फिल्म हटा दी गई। आज फिल्म के खिलाफ ठाणे में केस दर्ज हुआ है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पुलिस ने अभिनेत्री नयनतारा सहित आठ लोगों के खिलाफ इस आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोप लगाया गया है कि उनकी नई रिलीज फिल्म 'अन्नपूर्णानी' के कुछ दृश्यों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
नयनतारा के खिलाफ एफआईआर
मीरा-भायंदर निवासी 48 वर्षीय शिकायतकर्ता ने नया नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कहा कि फिल्म लव जिहाद को भी बढ़ावा देती है। नया नगर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को अभिनेता और फिल्म के निर्माता सहित आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295-ए, 34, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। दरअसल, फिल्म में भगवान राम को मांसाहारी बताया गया है, जिस पर जमकर बवाल मचा हुआ है।
फिल्म के खिलाफ कई केस दर्ज
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कहा था कि दो दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता नयनतारा और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ अलग-अलग शिकायतें दर्ज की थीं, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इसमें कुछ दृश्य हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। एक अधिकारी ने कहा था, 'बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दो दिन पहले पश्चिमी उपनगर के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और इस संबंध में जांच चल रही है।'
नेटफ्लिक्स से हटाई गई फिल्म
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दूसरी शिकायत हिंदू आईटी सेल के संस्थापक रमेश सोलंकी द्वारा दक्षिण मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। रमेश ने आरोप लगाया है कि फिल्म में भगवान राम का अपमान किया गया है और इसे जानबूझकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए रिलीज किया गया है। दरअसल, विरोध प्रदर्शन के बाद जी स्टूडियोज ने बयान जारी करते हुई कहा था कि उनका इरादा धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। दृश्य को संपादित किया जाएगा और जब तक आवश्यक बदलाव नहीं किए जाते, तब तक फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया जाएगा।
फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक साथ बाहर निकले आदित्य रॉय कपूर और अनन्या
11 Jan, 2024 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे बॉलीवुड के दो सफल एक्टर्स हैं. कथित तौर पर दोनों कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं और अक्सर एक साथ देखे जाते हैं. हाल ही में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग के बाद आदित्य और अनन्या को एक साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते देखा गया, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें अब और जोर पकड़ने लगी हैं.
10 जनवरी को श्रीराम राघवन की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इसमें आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद अनन्या और आदित्य को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते देखा गया. आदित्य ने धारीदार शर्ट, टोपी और फॉर्मल पैंट पहनी थी. वहीं, अनन्या ने सफेद रंग का सलवार कमीज पहना था. सिंपल लुक में अनन्या बहुत सुंदर लग रही थीं. इसके साथ ही अनन्या और आदित्य भी एक साथ काफी प्यारे लग रहे थे.
अनन्या आदित्य का वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर अनन्या और आदित्य का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैन्स जमकर इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. फैन्स इस कपल को क्यूट बता रहे हैं. फैन्स को अनन्या और आदित्य की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.
नया साल भी मनाया साथ
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने इस बार नया साल एक साथ मनाया था. लंदन से और एयरपोर्ट पर आते-जाते अनन्या-आदित्य के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके अलावा एक-दूसरे की फिल्म के प्रीमियर और स्पेशल स्क्रीनिंग में भी दोनों को साथ ही स्पॉट किया गया है.
स्क्रीनिंग में पहुंचे कई सितारे
रुमर्ड कपल खुशी कपूर और वेदांग रैना भी स्क्रीनिंग में पहुंचे. कैटरीना के पति विक्की कौशल भी स्क्रीनिंग पर थे और इस जोड़े ने कैमरे के लिए खूब पोज दिए. इनके अलावा शनाया कपूर, महीप कपूर, जहान कपूर, अदिति राव हैदरी, अगस्त्य नंदा, अपारशक्ति खुराना, राधिका मदान, हिमेश रेशमिया, नील नितिन मुकेश, नेहा धूपिया, सनी कौशल, शरवरी वाघ, चंकी पांडे, मृणाल ठाकुर, कबीर खान और राजकुमार हिरानी आदि स्क्रीनिंग के लिए आए.
400 करोड़ से बस एक कदम दूर है फिल्म 'सलार', जानें शाहरुख खान की डंकी का हाल?
11 Jan, 2024 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस के यह साल 2024 काफी अच्छा साबित हो रहा है। पिछला साल 2023 भी भारतीय सिनेमा के लिए अच्छा साबित हुआ। बीते साल कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार शाहरुख खान की डंकी और साउथ सुपरस्टार प्रभास की सलार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों फिल्में 2023 क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, जिनका जलवा अब भी बरकरार है। तो आइए जानते हैं कि बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहा...
सलार
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह मास एंटरटेनर फिल्म साउथ के साथ हिंदी दर्शकों के दिलों को जीतने में भी कामयाब रही है। पहले हफ्ते में फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 308 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजूबत पकड़ दिखाते हुए 70.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
वहीं, अब प्रभास की यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सलार 400 करोड़ से बस एक कदम दूर है। फिल्म ने 20वें दिन यानी कि बुधवार को 2 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ ही फिल्म ने अब तक 399.85 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है।
डंकी
शाहरुख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी, जो अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कम बजट में बनी इस फिल्म को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म ने पहले दो हफ्तों में अच्छा कलेक्शन किया। वहीं, अब तीसरे हफ्ते में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है। 21वें दिन यानी की तीसरे बुधवार को फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। डंकी की कुल कमाई 220.72 करोड़ रुपये हो चुकी है।
अभिनेता मनोज बाजपेयी को याद आए पुराने दिन, कहा.....
11 Jan, 2024 03:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'किलर सूप' आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। अभिनेता आखिरी बार फिल्म 'जोरम' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अभिनय की दर्शकों ने काफी सराहना की। हाल ही में, 'किलर सूप' की सह-कलाकार कोंकणा सेन शर्मा के साथ बातचीत में मनोज ने उन दिनों को याद किया जब निर्देशक शेखर कपूर ने उन्हें फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए कहा था।
अभिनेता ने कहा, 'मैं फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई जाना चाहता था, लेकिन मैं रास्ता भटक गया। उस समय मैं दिल्ली में बहुत आनंद ले रहा था, लेकिन निर्देशक शेखर कपूर हम सभी को फिल्म बैंडिट क्वीन में ले गए। एक रात चंबल में हम उनके साथ आराम से बैठे थे, और फिर उन्होंने हम लोगों से कठिन सवाल पूछना शुरू कर दिया।' उन्होंने हम सभी से पूछा, 'फिल्म खत्म होने के बाद आपकी क्या योजनाएं हैं?' और हम सभी ने एक सुर में कहा कि हम वापस जाएंगे और थिएटर करेंगे।'
अभिनेता ने आगे कहा, 'निर्देशक ने फिर हम लोगों से पूछा कि कल तुम्हारी शादी हो जाएगी, आपके परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए पैसा कहां से आएगा? उनके सवाल का जवाब देते हुए मैंने कहा, 'कौन शादी करना चाहता है? उन्होंने फिर कहा कि मान लीजिए कि आप कल बीमार पड़ जाएंगे, तो फिर क्या करोगे। मनोज ने कहा कि उनके सवालों का हमारे पास कोई जवाब नहीं था, लेकिन वे सोच में पड़ गए।'
अभिनेता ने कहा, 'मैं निर्देशक की सलाह के बाद मुंबई चला गया। हालांकि, मुझे तुरंत उस तरह के प्रस्ताव नहीं मिले, जैसा मैं चाहता था, लेकिन निर्देशक राम गोपाल वर्मा से हुई अचानक मुलाकात के बाद मेरा जीवन बदल गया। उन्होंने मुझे फिल्म 'सत्या' में कास्ट किया, जिसने मुझे फिल्म स्टारडम तक पहुंचा दिया।'
मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'द फैमिली मैन सीजन 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके करने वाले हैं। मनोज ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस सीरीज की शूटिंग साल 2024 के फरवरी महीने में शुरू होगी। 'द फैमिली मैन सीजन 3' की ज्यादातर शूटिंग नॉर्थ-ईस्ट में की जाएगी।
नेहा धूपिया ने फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर दिया अपना रिव्यू, एक्ट्रेस ने कटरीना के लिए कह दी ये बात
11 Jan, 2024 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को रिलीज होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। दोनों के फैंस भी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिन इस मूवी के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए।
अब फिल्म 'मैरी क्रिसमस' देखने के बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया पर कटरीना और विजय के साथ कई इनसाइड फोटोज शेयर की हैं और साथ ही इस फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी दिया है।
नेहा धूपिया ने फिल्म को बताया शानदार
फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद नेहा धूपिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर इसका रिव्यू दिया। नेहा ने लिखा ''अभी 'मैरी क्रिसमस' देखना खत्म किया है। इसे शब्दों में बयां करना या रोमांच के स्तर और उत्कृष्टता को समझना कठिन है। मैं जो कुछ भी कहूंगी वह बिगाड़ने वाला होगा।
इसके आगे नेहा ने कटरीना और विजय की तारीफ करते हुए लिखा 'बेशक कटरीना कैफ आप जितनी शानदार हैं, उतनी ही खूबसूरत भी हैं और हे भगवान विजय सेतुपति मैं अभिभूत हूं। श्रीराम राघवन अगर आप ऐसी फिल्में बनाना जारी रखते हैं, तो हर शुक्रवार दर्शकों के लिए क्रिसमस होगा। शानदार से परे। इसके साथ ही उन्होंने संजय कपूर और विनय पाठक सहित पूरी कास्ट की भी सराहना की'।
कटरीना-विजय संग दिए पोज
नेहा धूपिया ने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'मैरी क्रिसमस' की एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विजय सेतुपति संग तस्वीरें भी शेयर की। नेहा, कटरीना की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं।
ये स्टार्स भी हुए स्क्रीनिंग में शामिल
फिल्म 'मैरी क्रिसमस' की स्पेशल स्क्रीनिंग में इसकी कास्ट और पूरी टीम शामिल हुई। वहीं, कटरीना को सपोर्ट करने उनके पति और अभिनेता विक्की कौशल, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।
कॉफी विद करण में नीतू कपूर और जीनत अमान आने वाली हैं नजर, एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी कई दिलचस्प बातें
11 Jan, 2024 02:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉफी विद करण सीजन 8 का एक और मजेदार एपिसोड जल्द रिलीज होने वाला है। इस बार इस एपिसोड में बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियां नीतू कपूर और जीनत अमान नजर आने वाली हैं। हाल ही में, इस एपिसोड का एक प्रोमो भी जारी किया गया, जिसमें दोनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते हुए नजर आईं।
अब शो के होस्ट करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान एक्ट्रेस नीतू कपूर ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर ऋषि कपूर कितने सख्त थे।
सख्त ब्वॉयफ्रेंड थे ऋषि कपूर
करण जौहर के साथ शो 'कॉफी विद करण 8' के हालिया एपिसोड में नीतू कपूर और जीनत अमान मेहमान बनकर नजर आने वाली हैं। करण दोनों अभिनेत्रियों से कई मजेदार सवाल जवाब करते हुए नजर आएंगे। वहीं, नीतू कपूर ने शो में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने कभी पार्टी क्यों नहीं की।
एक्ट्रेस ने कहा कि 'हमने बहुत अच्छा समय बिताया, खासकर यश जी (चोपड़ा) के साथ। हम रात में पार्टी करते थे, अंताक्षरी खेलते थे, मूर्खतापूर्ण एक्टिंग करते थे। वह वास्तव में बहुत मजेदार था'। इसके आगे उन्होंने बताया कि तब ऋषि कपूर एक 'सख्त' ब्वॉयफ्रेंड थे और वह नहीं चाहते थे कि वह पार्टी करें। वह हमेशा कहते थे, ये नहीं करना, वो नहीं करना, घर आजाओ'।
ऋषि कपूर के आखिरी समय को किया याद
शो में बातचीत के दौरान, नीतू कपूर ने न्यूयॉर्क में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ समय बिताने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वह अपने रिश्ते के अच्छे हिस्सों को याद रखना चाहती हैं। मेरे लिए मैं दुखद हिस्से को याद करना पसंद नहीं करती। मुझे हमारे रिश्ते के अच्छे हिस्से और न्यूयॉर्क में बिताए समय को याद करना पसंद है'।
ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि ऋषि ऐसे व्यक्ति थे जो उनके और उनके बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा के प्रति अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं करते थे। शुक्र है, न्यूयॉर्क में अपने समय के दौरान उनमें बदलाव आया और उन्होंने अपने करीबी लोगों के प्रति प्यार और स्नेह प्रदर्शित किया।
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने किया पोस्टपोन करने का फैसला
10 Jan, 2024 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास की एक्शन ड्रामा फिल्म कल्कि 2898 एडी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में प्रभास का अलग अंदाज फैंस को देखने को मिलने वाला है. सालार की हिट के बाद प्रभास की साई-फाई फिल्म देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. ये फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसके लिए फैंस को इंतजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्कि 2898 एडी जनवरी में सिनेमाघरों पर रिलीज नहीं होगी. मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है.
कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट जनवरी अनाउंस की गई थी लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक इसे पोस्टपोन कर दिया गया है और इसके पीछे का कारण प्रभास हैं.
मार्च या अप्रैल में होगी रिलीज
रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास ने उनकी हाल ही में रिलीज हुई सालार की हिट के बाद इसे बदलने के लिए कहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि सालार और कल्कि की रिलीजिंग में ज्यादा फर्क नहीं होगा तो इसकी सक्सेस पर असर पड़ सकता है. जिसकी वजह से प्रोड्यूसर्स अब फिल्म के लिए नई रिलीज डेट ढूंढ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म मार्च या अप्रैल में रिलीज होगी.
प्रोडक्शन की टीम कल्कि 2898 एडी से बहुत उम्मीद लगाकर बैठी है. उन्हें उम्मीद है कि ये फिल्म ऑडियन्स को बहुत पसंद आएगी और हिट होने वाली है. प्रभास भी इस फिल्म के साथ नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं.
कास्ट है शानदार
कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के साथ कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फैंस को प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण को साथ में देखने का बेसब्री से इंतजार है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास अभी सालार की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
विक्की कौशल फिल्म 'छावा' के लिए जमकर बहा रहे पसीना, एक्टर ने साझा की वर्कआउट की तस्वीर
10 Jan, 2024 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल बॉलीवुड के चर्चित एक्टर हैं। फिल्मों में अपने किरदार वे बड़े शानदार तरीके से अदा करते हैं। बीते वर्ष दिसंबर में उनकी फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज हुई। देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की की अदाकारी का हर कोई मुरीद हो गया। सैम मानेकशॉ का किरदार उन्होंने जीवंत कर दिया। एक्टर अब अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए वे जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। एक्टर की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि किरदार में ढलने के लिए वे किस कदर मेहनत कर रहे हैं।
जिम में बहा रहे पसीने
विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'छावा' है। ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अभिनेता छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका अदा करेंगे। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विक्की ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह वर्कआउट करते दिख रहे हैं। एक्टर वेट लिफ्टिंग करते दिख रहे हैं और वर्कआउट गोल्स पूरे करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन लिखा है, 'छावा'।
पहली बार कर रहे पीरियड ड्रामा फिल्म
फिल्म 'छावा' के जरिए विक्की पहली बार पीरियड ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं। एक्टर अपने किरदार की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बीते दिनों इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा था, 'ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और मेरे लिए ये पहला मौका है। हम इसे बहुत गंभीरता से बना रहे हैं। इसमें खूब सारा एक्शन है और भरपूर ड्रामा है। इमोशंस से भरपूर ये एक शानदार स्टोरी है'।
रश्मिका मंदाना भी आएंगी नजर
विक्की कौशल ने कहा था कि वे एक्शन हीरो बनना चाहते हैं। फिल्म 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं। विक्की कौशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। वे फिल्म में येसुबाई भोंसले का रोल अदा करती दिखेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आ सकते हैं। इनके अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और प्रदीप सिंह रावत जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा होंगे।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट से उठा पर्दा
10 Jan, 2024 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की अनाउंसमेंट से ही फैंस रिलीज की राह देख रहे हैं। लंबे सस्पेंस के बाद आखिरकार अब अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज के लिए अक्षय कुमार ने 2024 का बेहद खास दिन चुना है। जिसे जानकर फैंस के चेहरे खिल उठेंगे।
खास है रिलीज डेट
अक्षय कुमार अपनी ज्यादातर फिल्में फेस्टिवल के आसपास रिलीज करते हैं। ताकि हॉलीडे का फायदा फिल्म के बिजनेस को मिल सके। अब 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए भी एक्टर ने बड़ा फेस्टिवल चुना है।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
अक्षय कुमार ने 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर 'बड़े मियां छोटे मियां' का लुक शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज को अब बस तीन महीने बचे हैं। इसके साथ एक्टर साफ किया कि 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल ईद पर रिलीज हो रही है यानी फिल्म 10 अप्रैल 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी।
होश उड़ाने वाला होगा एक्शन
'बड़े मियां छोटे मियां' का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। वहीं, फिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मस्ती के साथ फुल ऑन एक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म में शामिल हैं ये हसीनाएं
'बड़े मियां छोटे मियां' के कई स्टंट सीन्स को हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट की टीम के साथ शूट किया गया है। स्टार कास्ट की बात करें, तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं, साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन बने हैं।