मनोरंजन
मंगलवार को फिल्म 'डंकी' के कलेक्शन में आया उछाल
10 Jan, 2024 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' ने बीते साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म को प्रभास की एक्शन स्टारर फिल्म 'सालार' से महज एक दिन पहले ही 'डंकी' के मेकर्स ने रिलीज किया था।
'जवान' और 'पठान' से शाह रुख खान ने जहां सफलता के झंडे गाड़े तो वहीं 'डंकी' को दर्शकों का ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला। राजकुमार हिरानी और शाह रुख खान की 'डंकी' ने दुनियाभर में कमाई के मामले में भले ही अपना डंका बजाया, लेकिन इंडिया में फिल्म को कमाई के मामले में थोड़ा संघर्ष जरूर करना पड़ रहा है।
रविवार के बाद सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर जहां 'डंकी' का कलेक्शन धड़ाम से गिर गया था, तो वहीं अब मंगलवार के कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने एक लम्बी राहत भरी सांस जरूर ली होगी।
मंगलवार को 'डंकी' के कलेक्शन में आया उछाल
शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर 'डंकी' अभी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने से थोड़ा पीछे है, लेकिन जिस तरह से फिल्म की कमाई बढ़-घट रही है, उसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किंग खान की फिल्म इंडिया में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
सोमवार को जहां 'डंकी' ने इंडिया में लगभग 1.5 करोड़ की टोटल कमाई की थी, तो वहीं मंगलवार का दिन शाह रुख खान की फिल्म के लिए अच्छा रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने मंगलवार को 1.43 करोड़ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे कमाई की।
शाह रुख खान अब भी हैं बॉक्स ऑफिस किंग
'डंकी' की मंगलवार की कमाई मेकर्स के लिए एक पॉजिटिव साइन है कि अब भी फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। तापसी पन्नू- विक्की कौशल और शाह रुख खान स्टारर इस फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक नेट 219.4 करोड़ तक की कर ली है, जबकि फिल्म की इंडिया में ग्रॉस कमाई 261 करोड़ पर पहुंच चुकी है।
आपको बता दें कि शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ भले ही उनकी इस साल सफलता की हैट्रिक ना लग पाई हो, लेकिन किंग खान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर इंडिया और वर्ल्डवाइड राज कर रही है। उनकी फिल्म 'जवान' और 'पठान' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दो फिल्में हैं, जिसका रिकॉर्ड अभी तक की कोई भी रिलीज हुई फिल्म नहीं तोड़ पाई है।
कैटरीना ने की पति विक्की कौशल की तारीफ, कहा......
9 Jan, 2024 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म मैरी क्रिसमस के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन में बिजी कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल की तारीफ की है. उन्होंने बताया कि कैसे वो उनकी नॉनस्टॉप बकबक को सुनते रहते हैं.
कैटरीना कैफ ने फिल्म के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बातचीत की. एक फैन ने कैटरीना से पूछा कि वो हमेशा इतनी शांत कैसे रहती हैं. इसके जवाब में कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की तारीफ की.
विक्की सुनते हैं सारी बात
कैटरीना ने कहा- तो मैं जब घर जाती हूं तो मैं 45 मिनट तक लगातार बोलती हूं. अगर मैं किसी बारे में एक्साइटेड या गुस्सा में जल्दी-जल्दी बात करती हूं तो वो बीच-बीच में कहते हैं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है क्योंकि मैं बहुत जल्दी बोल रही हूं, वो कहते हैं- तुम्हारी इंग्लिश में थोड़ा सा एसेंट है और मैं सबकुछ एक्सप्रेस कर देती हूं. वो बहुत ही ईमानदारी के साथ सबकुछ सुनते हैं. आपको उस समय लगता है कि आपका सारा भार उतर गया और फिर हम इसके बारे में भूल जाते हैं. इस तरह से मैं आपके सामने शांत आती हूं.
बता दें हाल ही में विक्की और कैटरीना नया साल मनाकर वापस लौटे थे. इस कपल ने इस साल राजस्थान में अपना नया साल सेलिब्रेट किया है. कैटरीना और विक्की दोनों ने ही अपने वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
कैटरीना की फिल्म मैरी क्रिसमस की बात करें तो ये पहले 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही थी लेकिन बाद में इसे 8 दिसंबर के लिए शेड्यूल कर दिया गया था. 8 दिसंबर को फिल्म का क्लैश सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा से हो रहा था जिसकी वजह से इसे पोस्टपोन करके 12 जनवरी को रिलीज होगी.
मुश्ताक खान ने किया खुलासा: 'वेलकम' में अक्षय के स्टाफ के बराबर भी नहीं मिली फीस, अभिनेता का छलका दर्द
9 Jan, 2024 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुश्ताक खान ने फिल्मी दुनिया में अच्छी पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्मों में छोटी और सहायक भूमिकाएं ही अदा की हैं, मगर इतने शानदार तरीके से अदा की हैं कि वे दर्शकों के बीच चर्चित चेहरा बन चुके हैं। हाल ही में मुश्ताक खान सिनेमा की दुनिया में असमान वेतन के मसले पर बोलते नजर आए। इस दौरान उनकी बातचीत में एक दर्द छलक आया। एक्टर ने फिल्म 'वेलकम' में अपनी कम फीस का जिक्र किया। मुश्ताक ने खुलासा किया कि 'वेलकम' में उन्हें अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम मेहनताना मिला था।
फीस को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
फिल्म 'वेलकम' में मुश्ताक खान के किरदार का नाम बल्लू था। फिल्म में उनकी भूमिका बेशक छोटी थी, लेकिन बेहद मजेदार थी। बल्लू फिल्म में लोगों को अपनी टूटी टांग दिखाकर बताता था कि किस तरह उदय भाई (नाना पाटेकर) ने उसकी टांग तोड़ी और फिर उसे अस्पताल लेकर गए। इसी फिल्म में अपनी भूमिका के लिए मिली फीस को लेकर मुश्ताक खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अक्षय के साथ होटल में रुके
मुश्ताक खान ने कहा कि उन्हें फिल्म 'वेलकम' के लिए लीड एक्टर अक्षय कुमार के स्टाफ से भी कम पैसे मिले थे। एक्टर ने कहा, 'दुर्भाग्य से हमारी फिल्में स्टार्स पर बहुत ज्यादा खर्च करती हैं।' मुश्ताक ने आगे कहा कि इस फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने इकोनॉमी क्लास में सफर किया था और उन्हें दुबई में अक्षय के स्टाफ के साथ एक ही होटल में ठहराया गया था। एक्टर ने कहा कि बड़ी फिल्मों में ऐसा बहुत होता है। मुश्ताक ने आगे कहा, 'हालांकि, अब वक्त बदल रहा है। निर्देशक, स्टार्स के बीच फीस के फासले को खत्म करना चाह रहे हैं'।
नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए कही ये बात
मुश्ताक ने अपने वर्क फ्रंट पर बात करते हुए कहा कि वे 'स्त्री 2' फिल्म में काम कर रहे हैं। एक्टर ने कहा, 'मुझे बहुत प्यार मिलता है और वे लोग सबका खूब ख्याल रखते हैं। हम साथ में खूब मस्ती करते हैं। मैंने हाल ही में 'रेलवे मैन' की थी और हमने काफी मस्ती की थी। प्रोडक्शन के लोगों ने काफी सम्मान दिया। प्रोडक्शन के लोगों की नई पीढ़ी और स्टार्स काफी शानदार कर रहे हैं'।
सुष्मिता सेन की मचअवेटेड सीरीज 'आर्या 3' का दमदार टीजर हुआ रिलीज
9 Jan, 2024 02:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर अपनी दमदार अदाकारी से लोगों से होश उड़ाने के लिए आ रही हैं. जी हां, अब शेरनी के लौटने का वक्त आ गया. एक्ट्रेस ने अपनी चर्चित वेब सीरीज आर्या के तीसरे सीजन के साथ वापस लौट रही हैं.
आर्या 3 की हुई घोषणा
आर्या 3 का दमदार टीजर रिलीज हो गया है और इसकी के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी की गई है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. टीजर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा कि 'आखिरी बार सांस लेने से पहले एक आखिरी बार मेरे पंजे जरूर निकलेंगे...'
शानदार है टीजर
टीजर बेहद दमदार नजर आ रहा है, जहां सुष्मिता सेन अपने दुश्मनों के साथ तलवार से लड़ती नजर आ रही हैं. वहीं 20 सेकेंड के इस टीजर में पहले पार्ट और दूसरे पार्ट की कुछ झलक भी देखने को मिल रही है. सुष्मिता सेन की ये मचअवेटे सीरीज 9 फरवरी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हेने वाली है. साल 2020 में आई आर्या के साथ सुष्मिता सेन ने एक्टिंग की दुनिया में अपना कमबैक किया था. इस सीरीज के जरिए ही उन्होंने अपना ओटीटी डेब्यू किया था. सीरीज में सुष्मिता के काम को खूब सराहा गया था, जहां वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए दुनिया से भिड़ती हुईं दिखाई दी थीं.
हिट था दोनों सीजन
सीरीज में सुष्मिता की अदाकारी की खूब सराहा गया था. 'आर्या का दोनों सीजन सुपरहिट साबित हुआ था. ऐसे में फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजाक कर रहे हैं.
फिल्म 'फाइटर' का नया गाना 'हीर आसमानी' हुआ रिलीज
9 Jan, 2024 02:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' ने एक रोमांचक टीजर जारी कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म के गाने भी एक-एक कर रिलीज किए जा रहे हैं. साल की शुरुआत में ही 'शेर खुल गए' और 'इश्क जैसा कुछ' गाने पार्टी एंथम बन चुके हैं. अब फिल्म का नया गाना 'हीर आसमानी' भी रिलीज हो गया है, जो भारतीय वायु सेना की भावना को उजागर करता है.
इस गाने के बारे में फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का कहना है, "हीर आसमानी एक ऐसा ट्रैक है, जो एक साथ आने वाले एयर ड्रैगन्स के विशेष दस्ते को समर्पित है. यह गाना ब्रीफिंग और ट्रेनिंग सेशन के साथ-साथ उनके डाउनटाइम के दौरान क्रू बॉन्डिंग को प्रदर्शित करता है. हीर आसमानी की थीम एयर फोर्स है, जिसमें पायलट आसमान के प्रति अपने बिना शर्त प्यार, अपने जुनून को व्यक्त कर रहे हैं.''
जज्बा और जोश से भरपूर है गाना
गाने के वीडियो में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण आसमान में उड़ान भरते हैं. वहीं, बाकी किरदार बाद में क्रू के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. यह गाना हमें 'फाइटर' की दुनिया की एक झलक दिखाता है. गाने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ऐसा जज्बा दिखा रहे हैं कि देखने वालों की रगों में भी जोश भर जाता है.
गाने में दिख रही देशभक्ति
'हीर आसमानी' गाना रिलीज हो चुका है और अच्छे वाइब्स से भरपूर है. देशभक्ति का उत्साह दिखाते हुए यह गाना उन फाइटर पायलटों के लिए एक प्रासंगिक गीत है, जो हमारे आसमान और राष्ट्र की रक्षा करते हैं. इस गाने में ऋतिक और दीपिका के साथ-साथ फिल्म की पूरी कास्ट देखी जा सकती है.
बी प्राक ने दी है इस गाने को अपनी आवाज
इस गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है. बी प्राक ने इसे गाया है और कुमार ने लिखा है. 'फाइटर' ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म है. पहली ही फिल्म में ऋतिक और दीपिका की कैमिस्ट्री आग लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
सलमान खान के शो से एविक्ट होते ही औरा ने खोली कंटेस्टेंट की खोल दी पोल
9 Jan, 2024 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। एक के बाद एक कंटेस्टेंट का सफर इस शो में खत्म हो रहा है।
ऐश्वर्या-रिंकू और नील के बाद अब बीते हफ्ते ही कलर्स के इस विवादित शो से के-पॉप स्टार औरा एविक्ट हो चुके हैं। आपको बता दें कि वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर घर में आने वाले औरा का हर कंटेस्टेंट से एक अच्छा बॉन्ड रहा है।
लेकिन अब सलमान खान के शो से एविक्ट होने के बाद सिंगर औरा ने मुनव्वर फारुकी से लेकर अंकिता और अभिषेक तक हर किसी की असलियत खोली। इसके साथ ही औरा ने बिग बॉस 17 के मेकर्स के फैसले के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
के-पॉप स्टार औरा क्यों हुए बिग बॉस के मेकर्स से नाराज?
बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद साउथ कोरियन सिंगर औरा ने अपने सफर के बारे में बताया। पिंकविला से खास बातचीत के दौरान उन्होंने मेकर्स पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए खुद के एविक्शन को अनफेयर बताया।
औरा ने बातचीत में कहा,
"मैंने खुद वोटिंग लिस्ट चेक की है, जिसमें मैं तीसरे नंबर पर था, पता नहीं क्यों उन्होंने मुझे शो से बाहर निकाला"।
इस दौरान औरा ने ये भी बताया कि वह अरुण से बहुत ज्यादा कनेक्टेड थे, इसलिए जब अनुराग डोभाल ने उन्हें पोक किया, तो उन्हें बहुत ही बुरा फील हुआ।
औरा यहीं पर शांत नहीं हुए, उन्होंने ये भी कह डाला कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी उन्हें पूरी तरह से फेक लगते हैं और यही वजह है कि वह उनसे नफरत करते हैं।
अभिषेक लड़ना नहीं चाहता था-औरा
अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए साउथ कोरियन सिंगर ने ये भी कहा कि अभिषेक कुमार किसी से भी घर में लड़ना नहीं चाहते हैं, लेकिन ईशा मालवीय और समर्थ मिलकर उन्हें बहुत ही ज्यादा पोक कर रहे थे और गंदा-गंदा बोल रहे थे।
आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 17 में अब बस 9 कंटेस्टेंट ही सलमान खान के शो में बचे हुए हैं और इस हफ्ते एक और सदस्य का सफर इस शो में खत्म हो जाएगा।
चिरंजीवी ने अयोध्या राम मंदिर के लिए किया बड़ा एलान, 'हनुमान' की टीम हर टिकट पर करेगी इतने का दान
8 Jan, 2024 02:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। भागवान श्रीराम के लिए देश-विदेश से भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है। इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने राम मंदिर के लिए दान देने की बात कही है, जिसे सुन उनके हर फैन ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की है।
चिरंजीवी का बड़ा एलान
इस मकर संक्रांति 12 जनवरी को एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' रिलीज हो रही है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म के लिए एक प्री-रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एक्टर चिरंजीवी भी शामिल हुए। इस दौरान टीम की तारीफ करने के साथ ही उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने 'हनुमान' की टीम की तरफ से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की हर टिकट पर दान किए जाने के फैसले का खुलासा किया।
'हनुमान' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान चिरंजीवी ने खुलासा किया कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि 'हनुमान' फिल्म की टीम राम मंदिर के लिए हर टिकट पर पांच रुपये का दान करेगी। चिरंजीवी के इस एलान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने साउथ स्टार्स की खुलकर तारीफ की है।
फैंस ने तारीफ में कही ये बात
एक यूजर ने कमेंट किया, 'सच्चे हनुमान भक्त चिरंजीवी सर।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'बॉलीवुड स्टार्स को इनसे कुछ सीखना चाहिए। यह उनके लिए आइडल हैं।'
सलमान खान की सुरक्षा में चूक का मामला आया सामने, दो युवक जबरदस्ती पनवेल फार्महाउस में घुसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार.
8 Jan, 2024 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जिस वक्त एक्टर की सुरक्षा का मामला लगातार चर्चा में हैं. ऐसे में एक्टर के फार्म हाउस पर दो अंजान युवक घुस गए. ये घटना सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की है. हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों आरोपों के पास से फर्जी आईकार्ड भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
सोमवार की सुबह सलमान खान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में दो लोग घुस रहे थे, तभी दोनों को सुरक्षा कर्मियों ने रोका लेकिन वह जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद आरोपियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. जांच के दौरान दोनों युवकों के पास फर्जी आईकार्ड भी मिले हैं. दोनों खुद को सलमान खान का फैन बता रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर ये दोनों युवक कौन हैं, इनका मकसद क्या था और कहां से आए थे. इस संबंध में पुलिस का बयान सामने आना बाकी है. वहीं एक्टर की प्रतिक्रिया का भी इंतजार किया जा रहा है.
सलमान खान को मिली हुई है Y+ सिक्योरिटी
सलमान खान को पिछले साल कई बार जान से मारने की धमकी मिली थी. गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई ने भी खुलेआम एक्टर को धमकी भरा ईमेल भेजा था.इस चलते सलमान खान को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। Y+ सिक्योरिटी में सलमान खान के साथ हरदम 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ साथ रहते हैं.
लगातार मिल रही एक्टर को धमकी
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में सजा काट रहे लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले साल सलमान खान को कई बार धमकी दे थी.उन्होंने खुलेआम कहा था कि एक्टर सजा भुगतने के लिए तैयार रहे. पहले जून 2023 में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को अज्ञात शख्स की ओर से धमकी भरा पत्र मिला था तो बाद में ई-मेल भी आया था.
अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद,पंकज त्रिपाठी को असली गैंगस्टर्स मानने लगे थे आदर्श
8 Jan, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' साल 2012 की सबसे चर्चित फिल्म थी। इस फिल्म के दोनों पार्ट को न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि समीक्षकों ने भी इसे खूब सराहा। इस फिल्म के हर किरदार ने अपनी छाप छोड़ी, जिसकी लिस्ट काफी लंबी है। इस फिल्म से पंकज त्रिपाठी को भी बड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म पंकज ने एक खूंखार कसाई सुल्तान कुरेशी की भूमिका निभाई थी। पंकज की इस भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया आलम यह रहा कि वास्तविक जीवन के गैंगस्टरों ने उनसे संपर्क करने लगे थे। हाल ही में पंकज ने एक साक्षात्कार में इसका खुलासा किया।
पंकज त्रिपाठी इस समय बॉलीवुड के सबसे सफल और प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मै अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं। पंकज को अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में बड़ा ब्रेक मिला था। फिल्म में वे कसाई की भूमिका में थे, जो लोगों को खूब पसंद आया। अब पंकज ने अपनी भूमिका को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। एक साक्षात्कार में पंकज ने कहा, फिल्म हिट के बाद कई रियल गैंगस्टर ने मुझसे संपर्क किया था। उस समय उत्तर और दक्षिण भारत के कई गैंगस्टर मुझे अपना आदर्श मानने लगे थे'।
पंकज ने बताया कि फिल्म में मेरा सुल्तान कुरैसी का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। उन्होंने कहा, 'उन्हें लगा कि सुल्तान जो फिल्म में बोलता है वही करता है और फिल्म में उसका किरदार भी अच्छा है। इसलिए उन्हें सुल्तान बहुत पसंद आया।' पकंज ने आग कहा, 'इसके बाद उन्हें स्क्रिप्ट सुनाने आने वाले कई लेखक उनसे डरने लगे थे। वे सोचते थे कि शायद मेरी जेब में चाकू होगा। कई लेखक को ऐसा भी लगता था कि कहानी सुनाने के दौरान मैं कहीं चाकू ना निकाल लूं'।
साक्षात्कार में पंकज ने रामगोपाल वर्मा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। रामू मेरे सामने बैठ गए और मुझे देखने लगे। उन्होंने करीब 15 मिनट तक उन्होंने मुझे देखा। यदि कोई आपको 10-15 मिनट तक देखता रहे, तो जाहिर है कि आपको अजीब लगेगा और आपको समझ नहीं आएगा कि अब आप कहां देखें! फिर उन्होंने मुझे जाने के लिए कहा और कभी वापस नहीं बुलाया।'
विज्ञापन
गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे मराठी सिनेमा के जाने माने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने मिलकर लिखी है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
अब अमिताभ बच्चन ने मालदीव और लक्षद्वीप कॉन्ट्रोवर्सी पर किया रिएक्ट, कहा- 'हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये'
8 Jan, 2024 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लक्षद्वीप और मालदीव के बीच अनबन का मामला गर्माया हुआ है। अब तक फिल्म से लेकर क्रिकेट जगत तक, कई सेलेब्स लक्षद्वीप को लेकर अपना सपोर्ट दिखा चुके हैं। इस लिस्ट में नया नाम अमिताभ बच्चन का शामिल हो गया है।
बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में गिने जाते हैं। ब्लॉग राइटिंग से लेकर इंस्टाग्राम और एक्स तक, अमिताभ बच्चन हर प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। अब उन्होंने हॉट टॉपिक मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप के मामले पर अपनी राय रखी है।
सहवाग से सहमत हुए बिग बी
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक ट्वीट शेयर किया। जिसमें उन्होंने भारत के कई अलग- अलग बीच की तस्वीरें शेयर कीं और मालदीव के कटाक्ष को आपदा में अवसर बताया। सहवाग ने कहा कि भारतीय सरकार इस पूरे मामले से सबक लेते हुए भारत के टूरिज्म को बस थोड़े सुधार के साथ इकोनॉमी को जबरदस्त बढ़ावा दे सकती है।
क्या बोले अमिताभ बच्चन ?
अमिताभ बच्चन ने वीरेंद्र सहवाग की बातों पर सहमती जताते हुए कहा, "वीरू पाजी .. ये बहुत सही बात है और हमारी जमीन के हक में है .. हमारी अपनी चीजें सबसे अच्छी हैं .. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर जगहें हैं .. हैरान करने वाले पानी के बीच और अंडरवाटर एक्सपीरियंस का अनुभव है बिल्कुल अविश्वसनीय है.. हम भारत हैं , हम आत्मनिर्भर हैं , हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये। जय हिन्द।"
सहवाग ने कही दमदार बात
वीरेंद्र सहवाग ने अपने पोस्ट में कहा, "चाहे वो उडुपी के खूबसूरत बीच हों, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक और हमारे देश भर में कई अन्य खूबसूरत बीच हों, भारत में ऐसे कई अनएक्सप्लोरड जगहें हैं, जिनमें कुछ बुनियादी ढांचे के साथ बहुत कुछ बेहतर किया जा सकता है।"
आपदा में अवसर
उन्होंने आगे कहा, "भारत सभी आपदाओं को अवसर में बदलने के बारे में जानता है। मालदीव के मंत्रियों द्वारा हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री पर ये कटाक्ष भारत के लिए एक बड़ा अवसर है कि वो बुनियादे ढांचे के साथ इसे टूरिस्ट के लिए आकर्षक बनाए और इकोनॉमी को बढ़ावा दें। प्लीज अपने फेवरेट अनएक्सप्लोरड खूबसूरत जगहों के नाम बताएं।"
'सालार' ने कमाये इतने करोड़, ओपनिंग पर तोड़े सारे रिकॉर्ड..
8 Jan, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास की सालार बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। रविवार को फिल्म ने रिलीज के 17 दिन पूरे कर लिए। इसके साथ ही बिजनेस अब एक माइल स्टोन अचीव करने वाला है।
सालार ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक शुरुआत से जमाई है। फिल्म का कलेक्शन लगातार आगे बढ़ रहा है। शाह रुख खान की डंकी से मुकाबला होने के बावजूद सालार ने घुटने नहीं टेके और बाजी अपने पाले में कर ली।
ओपनिंग पर तोड़े सारे रिकॉर्ड ?
सालार ने बॉक्स ऑफिस पर हैरान कर देने वाली ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले दिन ही 90 करोड़ के ऊपर कलेक्शन कर लिया। रिलीज के चंद दिनों में सालार ने 100, 200 और 300 करोड़ में एंट्री कर ली। अब फिल्म 400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।
रविवार को किया कितना बिजनेस ?
सालार के वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म शुक्रवार को 3.65 करोड़ का कमाए, जबकि शनिवार को बिजनेस 5.45 करोड़ के करीब रहा। वहीं, रविवार को सालार के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म मे 7 जनवरी को 5.75 करोड़ कमाए। इसके साथ रिलीज के 17 दिनों में सालार ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 392.94 करोड़ कमा लिए है।
क्या है सालार की कहानी ?
सालार की कहानी की बात करें, तो ये खानसार के काल्पनिक शहर पर आधारित है। फिल्म दो दोस्त देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है। सालार : पार्ट 1- सीजफायर में प्रभास ने लीड रोल निभाया है। उनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, टीनू आनंद और जगपति बाबू भी शामिल हैं। सालार के बाद मेकर्स सालार 2 लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्व है।
घरवालों से हुई अभिषेक कुमार की गंदी लड़ाई, शो में आते ही बदल गये सुर, अंकिता लोखंडे ने कहा-
8 Jan, 2024 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' का पिछला हफ्ता अभिषेक कुमार के एविक्शन की वजह से काफी चर्चा में रहा। शो की टीआरपी ने भी लॉन्ग जम्प मारा था। बीते वीकेंड का वार में सल्लू मियां ने अभिषेक की वापसी कराई और अब शो में आने के बाद वह फिर से घरवालों के साथ पंगा लेते हुए नजर आए।
अभिषेक कुमार ने आते ही मचाया बवाल
'बिग बॉस 17' में अभिषेक कुमार की वापसी होने से कुछ घरवाले खुश नहीं हैं। आने वाले एपिसोड में उनकी अंकिता और विक्की से भयंकर लड़ाई होगी। हालिया प्रोमो में इसकी झलक देखी गई। प्रोमो में देखा जा सकता है कि रूम में बैठे अभिषेक आगबबूला हो जाते हैं और उनकी ईशा मालवीय के साथ गंदी बहस हो जाती है।
अंकिता-विक्की से अभिषेक की हुई लड़ाई
अभिषेक और ईशा की लड़ाई में अंकिता लोखंडे की एंट्री हुई। अंकिता ने मुनव्वर से बात करते हुए कहा, "बहुत सेल्फिश निकला ये। पागलों जैसी रो रही थी मैं इस गधे के लिए।" अंकिता के बाद अभिषेक पर विक्की जैन भी बरसे। विक्की ने कहा, "इसे किसी इंसान से मतलब नहीं है।" अभिषेक ने विक्की को साइड कैरेक्टर बताया। पति को ऐसा बोलने पर अंकिता भड़क जाती हैं।
अभिषेक को वापस बुलाकर पछताईं अंकिता
अंकिता लोखंडे चिल्लाते हुए कहती हैं, "तू क्या हीरो है? विलेन है पूरे घर का।" सिर्फ अंकिता ही नहीं, अभिषेक की मुनव्वर फारूकी से भी लड़ाई हुई है। बता दें कि वर्तमान कैप्टन अंकिता ने ही समर्थ जुरेल को थप्पड़ मारने के लिए अभिषेक को एविक्ट कर दिया था। हालांकि, वीकेंड का वार में सलमान खान के समझाने के बाद अंकिता ही थीं, जिन्होंने फिर से अभिषेक को एक चांस देने के लिए हामी भरी थी।
बिग बॉस के घर में अभी 9 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं। 28 जनवरी 2024 को शो का फिनाले होगा।
फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी में फैमिली के साथ पहुंचे रणबीर कपूर, रश्मिका-तृप्ति ने लूटी महफिल
7 Jan, 2024 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 का अंत कई धमाकेदार फिल्मों से हुआ, जिनमें 'एनिमल' भी शामिल है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म को मिली सक्सेस से पूरी टीम काफी खुश है। ए रेटेड सर्टिफिकेट की फिल्म होने के बावजूद इसके कंटेंट को फैंस ने प्यार दिया। मूवी को दिए गए प्यार के लिए मेकर्स और पूरी कास्ट ने उन्हें धन्यवाद किया।
फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी
हाल ही में मुंबई में 'एनिमल' फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस ग्रैंड पार्टी में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर, बॉबी देओल सहित पूरी कास्ट पहुंची। रणबीर ने अपनी मां नीतू कपूर और वाइफ आलिया के साथ पार्टी में स्वैग भरी एंट्री ली। इस पार्टी में जहां सभी ने एन्जॉय किया, वहीं फैंस को उन्हें देने वाले प्यार के लिए शुक्रिया करना नहीं भूला।
रणबीर कपूर ने फैंस के लिए कही ये बात
फिल्म के मेन एक्टर रणबीर कपूर ने कुछ सेक्शन्स से निगेटिव रिस्पांस के बावजूद फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ''हम सभी संदीप सर की फिल्म में किरदार निभाने के लिए लकी रहे हैं। मुझे लगता है कि वह हम सभी की ओर से सलाम के हकदार हैं। मैं एनिमल का जश्न मनाने के लिए यहां आए सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक ऐसी फिल्म है, जिससे एक वर्ग के लोगों को दिक्कत थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमें जिस तरह का प्यार मिला है, यह साबित करता है कि एक फिल्म के लिए प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं है।''
'इस प्यार के लिए बहुत खुश हूं'
तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' में छोटा सा रोल किया था। मगर कम स्क्रीन प्रेजेंस में भी उन्होंने मजबूत परफॉर्मेंस दी। इस फिल्म के बाद उनका करियर ग्राफ अचानक बढ़ने लगा।
एक्ट्रेस ने कहा, ''“मैं बस आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं आपसे मिलने वाले प्यार से बहुत खुश हूं। मैं तहे दिल से संदीप सर को धन्यवाद देना चाहती हूं।''
रश्मिका को बताया लकी गर्ल
अनिल कपूर ने भी संदीप रेड्डी की तारीफ करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने रश्मिका मंदाना को फिल्म के लिए लकी बताया।
बता दें कि इस सक्सेस बैश में आधी से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री शामिल रही। आयुष्मान खुराना, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत सिंह सहित कई स्टार्स मौजूद रहे।
'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'एनिमल' फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी। शुरुआती दिनों में फिल्म स्पीड से कमाई करते हुए आगे बढ़ रही थी। अभी तक मूवी का टोटल कलेक्शन 549.42 करोड़ हो गया है।
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सिंडी मॉर्गन का निधन, 69 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
7 Jan, 2024 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सिंडी मॉर्गन का निधन हो गया है। अभिनेत्री ने 69 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अभिनेत्री की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि सिंडी मॉर्गन की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई। मॉर्गन को 'कैडीशैक' में लेसी अंडरऑल के किरदार के लिए जाना जाता था, जहां उन्होंने चेवी चेज, बिल मरे और रॉडनी डेंजरफील्ड जैसे कलाकारों के साथ अभिनय किया था।
टीवी शो से की करियर की शुरुआत
कैडीशैक के अलावा सिंडी मॉर्गन ट्रॉन और फाल्कन क्रेस्ट जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए भी जानी जाती थीं। सिंडी मॉर्गन 80 और 90 के दशक की शुरुआत में कई टीवी श्रृंखलाओं में भी नजर आईं, जिनमें 'ब्रिंग', 'एम बैक अलाइव', 'हवाईयन हीट', 'मास्करेड', 'द फॉल गाइ', 'टफ कुकीज', 'बेवर्ली हिल्स बंट्ज', 'फाल्कन क्रेस्ट', 'मैटलॉक', 'मैनकुसो', 'एफबीआई', 'हंटर' और 'द लैरी सैंडर्स शो' शामिल हैं।
अभिनेत्री की आखिरी फिल्म
इसके अलावा उन्होंने 1985 में आई 'द मिडनाइट' ऑवर', 'सोलोमन यूनिवर्स', 1995 की 'डेड वीकेंड', 'अमांडा एंड द एलियन' और 'आउट' जैसी टीवी फिल्मों में भी काम किया। 'कैडीशैक' और 'ट्रॉन' के साथ मॉर्गन के फिल्म क्रेडिट में 1979 की 'अप योर्स', 1995 की 'गैलेक्सिस' और 2006 की 'ओपन माइकर्स' शामिल हैं। उन्होंने आखिरी बार 2022 में आई इंडी फिल्म 'फेस ऑफ द ट्रिनिटी' में मेसन की मां को आवाज दी।
कैडीशैक से मिली थी पहचान
अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार में 'कैडीशैक' के लिए ऑडिशन के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'कैडीशैक मेरी पहली फिल्म थी और मैं कहूंगी कि अंतिम प्रोडक्ट बिल्कुल अलग था। यह मूल रूप से कैडीज के बारे में था, इसलिए पहले मेरे पास करने के लिए कुछ भी नहीं था।
बॉक्स ऑफिस पर फिर दिखा 'एनिमल' की कमाई में जबरदस्त उछाल, यहां तक पहुंची फिल्म की रफ्तार
7 Jan, 2024 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल को बॉक्स ऑफिस पर भरपूर प्यार मिला है। पहले दिन से मूवी टिकट विंडो पर करारे नोट छाप रही है। इस फिल्म में हाई रेटेड एक्शन और इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं। रणबीर कपूर स्टार इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से उपर का समय बीत चुका है। फिल्म छठे हफ्ते में एंटर कर चुकी है।
'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू
एनिमल मूवी में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल की परफॉर्मेंस को भी काफी पसंद किया गया। बिना एक शब्द बोले छोटे से स्क्रीन टाइम में उन्होंने दमदार एक्सप्रेशन देकर बहुत कुछ कह दिया। इसके अलावा तृप्ति डिमरी की हॉटनेस और रश्मिका मंदाना की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीता। 'एनिमल' डोमेस्टिक कलेक्शन में 500 करोड़ के पार हो चुकी है और अब इसके कदम और आगे बढ़ रहे हैं।
550 करोड़ से कितनी दूर है 'एनिमल'?
एनिमल मूवी ने शनिवार को अच्छी कमाई की। शुक्रवार के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन शनिवार को अच्छा रहा। जहां, फ्राइडे को फिल्म ने 50 लाख तक की कमाई की। वहीं, शनिवार को यह कलेक्शन 85 लाख पर आ रुका। फिल्म का बिजनेस 549.39 करोड़ हो गया है।
सेकंड पार्ट होगा और भी ज्यादा खतरनाक
'एनिमल' के बाद इसके सेकंड पार्ट 'एनिमल पार्क' की शूटिंग शुरू होनी है। संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि दूसरा पार्ट पहले पार्ट से भी ज्यादा खतरनाक और वायलेंस से भरा होगा। रणबीर कपूर डबल रोल में होंगे। यानी सीक्वल में फैंस को एक्शन का नेक्स्ट लेवल डोज देखने को मिलेगा।