मनोरंजन
बिग बॉस के इस खास शख्स ने बनाया मनारा चोपड़ा का बर्थडे स्पेशल.....
29 Mar, 2024 06:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। बिग बॉस रनर-अप मनारा चोपड़ा 29 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस के लिए इस बार जन्मदिन बेहद खास हो गया। मनारा चोपड़ा को उनके फेवरेट शख्स से मिलने का मौका मिला, जिन्होंने बिग बॉस 17 के दौरान खूब सपोर्ट किया था।
मनारा चोपड़ा, बिग बॉस 17 की पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में गिनी जाती हैं। शो खत्म होने के बाद भी फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट पर नजर बनाए रखते हैं। हाल ही में उनका होली वीडियो खूब वायरल हुआ था। वहीं, अब बर्थडे सेलिब्रेशन चर्चा बटोर रहा है।
मनारा का फेवरेट बिग बॉस पर्सन
मनारा चोपड़ा गुरुवार की रात रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला के प्रीमियर पर पहुंचीं। जहां बिग बॉस 17 के कुछ और कंटेस्टेंट्स भी पहुंचे थे। इस दौरान मनारा चोपड़ा को लंबे वक्त बाद अपने फेवरेट बिग बॉस पर्सन से मिलने का मौका मिला। जिनके साथ एक्ट्रेस ने अपनी फोटो भी शेयर की है और खुशी जाहिर करते हुए एक नोट भी लिखा।
किससे हुए मनारा की मुलाकात ?
मनारा चोपड़ा को अपने 33वें बर्थडे पर बिग बॉस होस्ट सलमान खान से मिलने का मौका मिला। शो के दौरान सलमान खान अक्सर एक्ट्रेस को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे। ऐसे में जन्मदिन पर उनसे मिलकर मनारा चोपड़ा सातवें आसमान पर पहुंच गईं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है।
मनारा ने की सलमान की तारीफ
मनारा चोपड़ा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "ये सच में मेरे बर्थडे की अच्छी शुरुआत है, अपने सबसे फेवरेट शख्स सलमान खान से मिलने का मौका मिला। जब भी मैं सर से मिलती हूं, मेरे पास शब्द नहीं होते और मैं हमेशा उनके मेंटरशिप में अच्छी स्टूडेंट बनने की कोशिश करती हूं।"
अरबाज को दी सराहना
पटना शुक्ला को प्रोडक्शन अरबाज खान ने किया है। ऐसे में मनारा को उनसे भी मिलने का मौका मिला। अरबाज की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे ये भी कहना होगा कि मैं सर से पटना शुक्ला की स्क्रीनिंग पर मिली थी, जो एक अद्भुत कोर्टरूम ड्रामा, दिलचस्प, अविश्वसनीय सिनेमा है। मैं चाहूंगी कि आपमें से हर कोई इसे देखे। रवीना टंडन, सतीश कौशिक, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, जतिन गोस्वामी और अनुष्का कौशिक ने कमाल का काम किया है। इस तरह के शानदार सोशल ड्रामा को प्रोड्यूस करने के लिए अरबाज खान की तारीफ करती हूं।"
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का जानें 14वें दिन का कलेक्शन
29 Mar, 2024 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देशभक्ति की भावना से भरी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि सिनेमाघरों में ‘योद्धा’ दर्शकों को इम्प्रेस करने में फेल साबित हुई है. फिल्म की धीमी शुरुआत हुई और फिर ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते होने वाले हैं और ये 50 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. चलिए यहां जानते हैं ‘योद्धा’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘योद्धा’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी कमाई की?
‘योद्धा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन पैक्ड फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें थी लेकिन बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद इसके दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. वहीं ‘योद्धा’ को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सुपरनेचुर थ्रिलर ‘शैतान’ से भी कड़ी टक्कर मिली. ‘शैतान’ के आगे ‘योद्धा’ चंद करोड़ कमाने के लिए भी काफी जद्दोजहद करती दिखी.
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘योद्धा’ ने महज 4.1 करोड़ से खाता खोला था और इसके पहले हफ्ते की कमाई 25.25 करोड़ रुपए रही. वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते में ‘योद्धा’ की कमाई का ग्राफ गिरता चला गया. जहां इसने दूसरे मंडे 1.6 करोड़ की कमाई की तो दूसरे मंगलवार फिल्म ने 83 लाख का बिजनेस किया. वहीं दूसरे बुधवार ‘योद्धा’ ने 63 लाख कमाए. अब इस फिल्म की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘योद्धा’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 48 लाख की कमाई की है.
इसके बाद ‘योद्धा’ का 14 दिनों का कुल कलेक्शन अब 32.79 करोड़ रुपए हो गया है.
‘योद्धा’ के लिए 50 करोड़ का आंकड़ा छूना बेहद मुश्किल
‘योद्धा’ का बॉक्स ऑफिस पर अब दम टूट रहा है. इस फिल्म के लिए चंद लाख कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. फिल्म की हालत बेहद बुरी हो चुकी है और ऐसे में इसका 50 करोड़ का आंकड़ा छूना बेहद मुश्किल लग रहा है. वहीं आज सिनेमाघरों में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर क्रू भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म का काफी क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में ‘योद्धा’ का क्रू के आगे टिकना काफी मुश्किल लग रहा है.
‘योद्धा’स्टार कास्ट
‘योद्धा’का निर्देशन सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है. ये फिल्म प्लेन हाईजैक पर बेस्ड है. ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी, राशि खन्ना और रोनित रॉय ने अहम रोल निभाया है.
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज से पहले ही कर लिया करोड़ों का कलेक्शन
29 Mar, 2024 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास पैन इंडिया स्टार हैं और अपनी एक्टिंग से हर किरदार में जान डाल देते हैं. कुछ समय पहले ही प्रभास की सालार रिलीज हुई थी. सालार ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तो़ड़ दिए हैं. सालार के बाद प्रभास की कल्कि 2898 एडी कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए तैयार है. फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कल्कि 2898 एडी पहले इस साल के शुरुआत में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. अब फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं. कल्कि 2898 एडी के ओटीटी राइट्स की डील जितने में हुई है वो अमाउंट सुनकर आप चौंक जाएंगे.
कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. दोनों का ही फिल्म से लुक सामने आ चुका है. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने बजट का आधे से ज्यादा परसेंट कवर कर लिया है.
इतने में बिके ओटीटी राइट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास की फिल्म का बजट 600 करोड़ है. फिल्म के ओटीटी राइट्स की डील बहुत बड़ी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के साउथ इंडियन राइट्स 200 करोड़ में बिके हैं. वहीं हिंदी राइट्स की बात करें तो ये डील भी काफी अच्छी हुई है. फिल्म के राइट्स 175 करोड़ में बिके हैं. जिसका टोटल किया जाए तो ये 375 करोड़ होता है. जिसका फिल्म के बजट से हिसाब लगाया जाए तो ये 63 प्रतिशत से ज्यादा का कवर करना है.
कर सकती है इतना कलेक्शन
रिपोर्ट्स की माने तो कल्कि 2898 एडी प्रभास की सालार से भी ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली है. फिल्म 1000 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है. इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. लोगों को प्रभास की फिल्म का इंतजार है.
फिल्म को नाग अश्निन ने डायरेक्ट किया है. कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका और अमिताभ के अलावा कमल हासन, दिशा पाटनी, राजेंद्र प्रसाद, राणा दग्गुबाती और अन्ना बेन भी नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन विलेन के किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म 'थलाइवर 171' के लुक में छाए स्टाइलिश रजनीकांत
29 Mar, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मास्टर, विक्रम और लियो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले फिल्ममेकर लोकेश कनगराज साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म थलाइवर 171 को लेकर चर्चा में हैं।
पिछले साल रजनीकांत ने सुपरहिट फिल्म जेलर दी थी। इसी साल अभिनेता लाल सलाम में भी नजर आए थे। अब वह दिग्गज निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ अपनी आगामी फिल्म थलाइवर 171 को पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं।
लोकेश कनगराज और रजनीकांत ने पिछले साल सितंबर में थलाइवर 171 की अनाउंसमेंट की थी। इस खुशखबरी के आने के बाद लोग दोनों की जुगलबंदी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे। आखिरकार अब लोकेश ने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर किया है, जो फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी है।
रिलीज हुआ थलाइवर 171 का पहला पोस्टर
लोकेश कनगराज ने रजनीकांत की 171वीं फिल्म की अनाउंसमेंट करने के 6 महीने बाद इसके टाइटल पर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। डायरेक्टर ने बताया है कि फिल्म का टाइटल कब रिवील होगा। यही नहीं, फिल्म से अभिनेता का पहला पोस्टर भी आउट हो गया है, जिसे देख आपको यकीन नहीं होगा कि रजनीकांत की उम्र 73 साल की है।
स्टाइलिश लुक में दिखे रजनीकांत
लोकेश कनगराज ने 28 मार्च को सोशल मीडिया पर फिल्म से रजनीकांत का पहला पोस्ट जारी किया है। ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर में अभिनेता शर्ट की बटन खोल, चश्मा लगाए और चार-चार सोने की घड़ियों को हथकड़ी की तरह पहने हुए स्टाइलिश लग रहे हैं। उनका स्वैग देख कहना गलत नहीं होगा कि 73 साल के रजनीकांत का फिल्म में एक धांसू किरदार होगा।
फिल्म के साथ लोकेश कनगराज ने रिवील किया है कि फिल्म का ऑफिशियल टाइटल 22 अप्रैल को रिवील किया जाएगा। फिल्म की कहानी और डायरेक्शन लोकेश ने ही किया है। अभी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है।
विक्रांत मैसी की फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' का टीजर हुआ जारी
28 Mar, 2024 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'12वीं फेल' की सफलता के बाद विक्रांत मैसी अपनी अपकमिंग फिल्म साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की गई। वहीं, गुरुवार को फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, टीजर को भी लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। टीजर के साथ ही फिल्म के रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। फिल्म 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्में में विक्रांत मेसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं।
परिणीति चोपड़ा और दिलजीत की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का ट्रेलर हुआ रिलीज
28 Mar, 2024 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस मूवी में परिणीति चोपड़ा और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। अब मेकर्स ने इस मूवी का धमाकेदार ट्रेलर भी जारी कर दिया है।
बता दें कि इस मूवी में पंजाब के ऑरिजिनल रॉकस्टार और हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट 'अमर सिंह चमकीला' की रियल लाइफ स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे उन्होंने अपने समय में गरीबी से उभरकर अपना नाम बनाया और फिर उनकी हत्या कर दी गई।
फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
परिणीति-दिलजीत की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का ट्रेलर आज 28 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 37 सेकंड के इस ट्रेलर में देखने को मिलता है कि कैसे द चमकीला कारखाने में जुराबें बनाते हैं, लेकिन उनके दिमाग में सिर्फ संगीत ही चलता रहता है। फिर वह एक स्टेज से अपने संगीत की शुरुआत करते हैं और इसी दौरान उनकी मुलाकात परिणीति से होती है।
इसके बाद दोनों साथ में मिलकर कई गाने गाते हैं और यही से उनकी लव स्टोरी भी शुरू होती है। अमर अपना एक अच्छा खासा नाम बना लेते हैं और फेमस होने के बाद कुछ लोग उन्हें पसंद नहीं करते, जिसकी वजह से कुछ लोग उनकी और उनकी पत्नी की हत्या कर देते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को स्ट्रीम होने वाली है। इस मूवी का निर्माण मोहित चौधरी, सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स द्वारा किया गया है। वहीं, इस मूवी के कुछ गानों को दिलजीत और परिणीति ने अपनी आवाज दी है। इसके साथ ही इस मूवी में पहली बार कई जगह लाइव रिकॉर्डिंग भी देखने को मिलने वाली है।
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'द फैमिली स्टार' का दमदार ट्रेलर हुआ जारी
28 Mar, 2024 02:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म 'द फैमिली स्टार' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों को वे एक पारिवारिक मनोरंजन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं के पोस्टर और टीजर ने हाल ही में फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया था। वहीं, अब इस उत्साह को चरम पर ले जाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने आखिरकार 'द फैमिली स्टार' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है।
फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 26 सेकंड लंबा है। ट्रेलर में कई तरह की भावनाओं को दिखाया गया है, जो एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म का डोज देती है। ट्रेलर में विजय को एक पूर्ण पारिवारिक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है और मृणाल उनके जीवन में एक नए किरायेदार के रूप में आती हैं, फिर जल्द ही परिवार की तरह बन जाती हैं। फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी का भी डोज है। वहीं, विजय और मृणाल के बीच मस्ती और प्यार भरी नोंक-झोंक भी देखने को मिली। वहीं ट्रेलर के अंत में मृणाल, विजय को तप्पड़ मारती हुई नजर आती हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गीता गोविंदम' के बाद विजय देवरकोंडा और निर्देशक परशुराम पेटला 'द फैमिली स्टार' में दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म को एक एक्शन एंटरटेनर माना जा रहा है, जिसमें विजय और मृणाल के अलावा जगपति बाबू, अच्युत कुमार, अभिनय, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू, दिव्यांश कौशिक, अजय घोष और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 'द फैमिली स्टार' को वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले दिल राजू द्वारा बनाया जा रहा है, वहीं गोपी सुंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज होगी। 'द फैमिली स्टार' पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
कपूर खान,तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' की एडवांस हुई बुकिंग शुरू
28 Mar, 2024 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' की रिलीज के लिए तैयार है। शुक्रवार को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से दर्शकों के बीच इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, इसके गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिससे उम्मीद है कि फिल्म को फर्स्ट डे अच्छी ओपनिंग मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'क्रू' ने अपने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में 4431 शो के लिए 31,126 टिकट बेचे हैं, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही लगभग 72 लाख रुपये की कमाई कर ली है। मेकर्स को उम्मीद है कि अभी आंकड़ों में और बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिससे फर्स्ट डे फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल सकती है।
गौरतलब है कि 'क्रू' में करीना, कृति और तब्बू एयर होस्टेस का किरदार में नजर आएंगी, जो अपनी थकाऊ नौकरी और कम सैलरी से तंग आ चुकी हैं। इसके बाद शुरू होता है असली खेल। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है।
फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का एक गाना 'चोली के पीछे क्या है' भी रिलीज कर दिया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यह गाना ओरिजिनल तौर पर साल 1993 में आई सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, जिसे रिक्रिएट कर 'क्रू' में करीना कपूर पर फिल्माया गया है। ओरिजिनल गाने को अलका याग्निक और इला अरुण ने गाया था।
हाल ही में इस गाने के रिक्रिएट किए जाने की खबर जब इला अरुण को लगी है तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'वे गाने के रीमिक्स वर्जन से हैरान हैं। गाने के लॉन्च से सिर्फ पांच मिनट पहले मुझे फोन किया गया और मुझसे आशीर्वाद मांगा। मैं उन्हें आशीर्वाद देने के अलावा और कर भी क्या सकती थी?' फिलहाल ये गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है, अब देखना दिलचस्प होगी कि यह गाना फिल्म को कितना फायदा पहुंचाता है।
Hope Gala इवेंट के लिए लंदन रवाना हुईं आलिया भट्ट, पहली बार करेंगी होस्ट
28 Mar, 2024 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी चल रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी की है। वहीं अब गुरुवार को लंदन के लिए रवाना हुई।
अभिनेत्री को सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस को लंदन में अपने पहले 'होप गाला' (Hope Gala) की मेजबानी करने का मौका मिला है, जिसके लिए वह आज रवाना हुई हैं।
आलिया भट्ट का एयरपोर्ट लुक
28 मार्च को लंदन में होने वाला 'होप गाला' इवेंट के लिए आलिया भट्ट निकल चुकी हैं। इस वीडियो में आलिया भट्ट ऑल डेनिम लुक में नजर आ रही हैं। आलिया ब्लू कलर के टॉप के साथ दो शेड वाली डेनिम ट्राउजर में नजर आई। साथ ही एक्ट्रेस ने क्रॉप जैकेट से अपना आउटफिट कंपलीट किया था। साथ ही एक्ट्रेस ने कानों में छोटे-छोटे ईयरिंग्स कैरी किए थे। स्टाइलिश आउटफिट के साथ आलिया नो मेकअप लुक में नजर आईं। आलिया अपने ट्रेवल में अपने स्टाइल और कंफर्ट का पूरा ध्यान रखती हैं।
पहली बार आलिया 'होप गाला' को करेंगी होस्ट
28 मार्च को अभिनेत्री लंदन के मंदारिन ओरिएंटल हाइड पार्क में मंदारिन ओरिएंटल होटल ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में होप गाला (Hope Gala) को होस्ट करेंगी। यह आलिया चैरिटी सलाम बॉम्बे के समर्थन में है, जो स्कूल के कार्यक्रमों और स्कूल के बाद की अकादमियों के माध्यम से मुंबई के सबसे कमजोर 'जोखिम वाले' बच्चों को शामिल करने पर केंद्रित है। जो उनके आत्मविश्वास, आत्मसम्मान को बढ़ाने में मदद करते हैं। इस इवेंट में भारत और लंदन के कई अमीर लोग और उद्योगपति लोग शामिल होंगे।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द 'जिगरा' में नजर आएंगी। ये फिल्म 27 सितंबर 2024 रिलीज होगी। इसके अलावा बैजू बावरा और लव एंड वॉर में भी नजर आएंगी।
शहनाज गिल को अपने फैंस से है ये शिकायत, कहा
28 Mar, 2024 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहनाज गिल आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बिग बॉस 13 में उन्होंने अपने चुलबुले और स्ट्रेट फॉरवर्ड अंदाज से फैंस का दिल बखूबी जीता था। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने शो में बहुत पसंद किया।
शहनाज गिल के लिए ये शो मील का पत्थर बना, जिन्होंने उनके के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए। शहनाज गिल की सफलता को देखकर जहां कुछ फैंस को आज के समय में अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को देखकर गर्व महसूस होता है, तो वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि शहनाज गिल जब इंडस्ट्री में आई थीं तो बहुत मासूम थी, लेकिन अब उन्हें भी बॉलीवुड की हवा लग चुकी है।
अब हाल ही में शहनाज गिल ने अपनी भावनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें भी अपने फैंस से एक शिकायत है।
क्या शहनाज के फैंस नहीं समझते हैं उनकी भावनाएं
शहनाज गिल ने 2019 से लेकर पिछले कुछ सालों में जो बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है, उससे हर कोई हैरान है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया था, जहां उन्होंने बताया कि केवल फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए ही नहीं, बल्कि खुद के लिए भी फिट होना जरूरी है।
अभिनेत्री शहनाज गिल ने भी फिल्मों में काम करने से पहले ही फिटनेस का रास्ता अपनाया लिया था। हालांकि जब वह रियलिटी शो बिग बॉस 13 में आई थीं, तब वह इतनी फिट नहीं थीं। उन्होंने सेहत और फिल्मों में काम करने की जरूरतों दोनों को समझा और फिटनेस का रास्ता अपनाया।
ऐसे में जब बुधवार को इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उन्हें जब एक यूजर ने कहा कि उन्हें तो पहले वाली गोल-मटोल शहनाज पसंद है, तो इस पर शहनाज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं आपकी भावनाएं समझ सकती हूं, लेकिन मेरी भावनाएं भी हैं। उसे कौन समझेगा।
मुझे लीड रोल से फर्क नहीं पड़ता- शहनाज गिल
शहनाज गिल ने कहा कि मुझे इस इंडस्ट्री में काम करना है। आगे शहनाज ने फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास इन चंडीगढ़' का जिक्र करते हुए खुशी जताई कि वह फिल्म में लीड रोल कर रही हैं। शहनाज कहती हैं कि मुझे यूं तो लीड रोल से फर्क नहीं पड़ता है। मैं केवल यह देखती हूं कि वह रोल कितना प्रभावशाली है।
लेकिन मैं मुराद खेतानी (निर्माता) सर को धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने सोचा कि मैं लीड रोल कर सकती हूं। उल्लेखनीय है कि शहनाज व वरुण शर्मा अभिनीत फिल्म सब फर्स्ट क्लास इन चंडीगढ़ सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
20 साल में वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन किया बोनी कपूर ने शेयर...
27 Mar, 2024 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। कहते हैं कि वजन बढ़ाना जितना आसान है, घटाना उतना ही मुश्किल। ये बात फिल्म स्टार्स से बेहतर और कौन समझ सकता है। सिल्वर स्क्रीन पर अच्छा दिखने के लिए वह अपनी डाइट का बहुत ख्याल रखते हैं। लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल में सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, स्क्रीन के पीछे भी हेल्दी दिखना लाजिमी हो गया है।
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उन्हें मूवीज में जितना इंट्रेस्ट है, खाने से भी उतना ही प्यार है। बोनी कपूर अभी तक ओवरवेट थे। लेकिन अब उनकी काया ही पलट गई है। उन्होंने अपनी पहले और अब की फोटो शेयर की है, जिसमें दिखाया है कि 20 सालों में कितना वेट लॉस कर लिया।
बदल गया बोनी कपूर का हुलिया
बोनी कपूर ने एक फोटो दिवंगत वाइफ श्रीदेवी के साथ शेयर की है। यह 2004 में क्लिक की गई तस्वीर है। इसमें बोनी ओवरवेट नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वह पहले से हेल्दी और काफी फिट नजर आ रहे हैं। उनका पेट बहुत हद तक अंदर हो गया है।
बोनी कपूर की लेटेस्ट फोटो देख फैंस ने उनकी तारीफ की है। उनके भाई संजय कपूर ने 'वाओ' कमेंट पोस्ट कर उनकी तारीफों के पुल बांधे। वहीं, फैंस ने लिखा कि अगर श्रीदेवी होतीं, तो ये देख कर खुश हो जातीं।
बोनी कपूर वर्कफ्रंट
बोनी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो सिल्वर स्क्रीन पर आखिरी बार उन्हें 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया था। उनके प्रोडक्शन में 'मॉम', 'मिली', 'इट्स माय लाइफ', 'वांटेड' जैसी कई फिल्में बनकर तैयार हुई हैं। लेटेस्ट फिल्म 'मैदान' है, जो कि 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
सारा अली खान नहीं डरतीं अपनी फिल्मों की ट्रोलिंग से.....
27 Mar, 2024 02:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान: सारा अली खान इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने छह साल के करियर में सारा दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। दादी शर्मिला टैगोर, पिता सैफ अली खान और मां अमृता के नक्शेकदम पर चलते हुए सारा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री ने दो सप्ताह में दो अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दो बड़ी रिलीज दी हैं। अब अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह आलोचनाओं से कैसे निपटती हैं।
सारा अली खान को मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन दोनों के लिए उन्हें अच्छी और बुरी दोनों तरह की प्रतिक्रिया मिली हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया भी दो गुटों में बंट गया है। कुछ फिल्म की सराहना कर रहे हैं। वहीं, कुछ सारा को बुरी तरह ट्रोल भी कर रहे हैं। अब सारा ने बताया है कि वह सोशल मीडिया फीडबैक को कैसे संभालती हैं।
सारा ने बस इतना कहा, “आप अच्छा पढ़ते हैं, आप बुरा पढ़ते हैं। आप अच्छाई को सेलिब्रेट करते हैं और आप बुरी बातों को अपनी यादों में रखते हैं। मैं आलोचनाओं से नहीं डरती। यह कोई बड़ी बात नहीं है। मैं लोगों के शोर से नहीं डरती। मैं हमेशा प्रार्थना करती हूं और आशा करती हूं कि मुझे यह जानने की समझ मिले कि यह आलोचनाएं क्यों हो रही है और मुझे इन ट्रोल्स को फिल्टर करने की जरूरत है। अब मैं मोटी चमड़ी की हो गई हूं।2"
अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि जब उन्होंने साल 2018 में 'केदारनाथ' के साथ फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया तो उनकी शुरुआत इसी तरह हुई, लेकिन बाद में कुछ बदलाव हुए। उन्होंने याद करते हुए कहा, “केदारनाथ के दौरान मैं ऐसी ही थी और फिर मैं बदल गई। मेरे अंदर एक आवाज थी, जिससे ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं अब अपने प्रति ईमानदार नहीं हूं, लेकिन मैंने इसे बदला और सकारात्मक विचार के साथ आगे बढ़ी।"
ऐ वतन मेरे वतन में इमरान हाशमी, अभय वर्मा, सचिन खेडेकर और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं। यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है। वही, मर्डर मुबारक में करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा भी हैं। यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
अदा इफ्तार पार्टी में नजर आईं, ट्रोल करते हुए फैंस ने बताया फ्रॉड...
27 Mar, 2024 02:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म मे अदा के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी अदा के किरदार की खूब सराहना की है। 'बस्तर' से पहले अदा ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' में भी अपने किरदार के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं, अब इस बीच अदा को मुंबई में राजनेता बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी में देखा गया, जिसके बाद फैंस लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, अदा ने 'द केरल स्टोरी' में एक मुस्लिम विरोधी किरदार निभाया था। फिल्म में एक ऐसे समूह की कहानी दिखाई गई थी, जो केरल में महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर करता है। ऐसे में अदा के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए नेटिजन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक्स पर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'अदा कितनी धोखेबाज हैं! आम दिनों पर मुसलमान इन लोगों के लिए बुरे होते हैं। उनके खिलाफ नफरत वाली फिल्में बनाई जाती हैं, लेकिन रमजान में मुसलमान इन लोगों के लिए महान बन जाते हैं, क्योंकि इन्हें बिरयानी के लिए आमंत्रित किया जाता है'। यूजर्स के इस पोस्ट पर अदा की प्रतिक्रिया भी सामने आई, अभिनेत्री ने जवाब देते हुए लिखा, 'आतंकवादी बुरे और खलनायक होते हैं, मुसलमान नहीं'।
वहीं, मंगलवार को अदा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हाथियों को नहला रही हैं। अदा के इस पोस्ट पर भी कई यूजर्स ने कमेंट किया। एक यूजर लिखा, 'मुस्लिमों के खिलाफ प्रोपेगेंडा वाली फिल्म मत बनाओ, मैं आपका बहुत बड़ा फैन था। इसका जवाब देते हुए अदा ने लिखा, फिल्म आतंकवादियों के खिलाफ बनाई गई है, मुझे यकीन है कि आप उनके खिलाफ भी होंगे'।
फिलहाल अदा 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नजर आ रही है, जो छत्तीसगढ़ की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है। अदा शर्मा के अलावा फिल्म में इंदिरा तिवारी, राइमा सेन, शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
रामचरण और उपासना की बेटी दे रही है टक्कर क्यूटनेस में....
27 Mar, 2024 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। राम चरण और उपासना कोनिडेला कामिनेनी बीते साल जून में पेरेंट्स बने थे। माता-पिता बनने के बाद ये कपल लगातार सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीर और वीडियो पोस्ट करता है, लेकिन कभी चेहरा नहीं दिखाया। ऐसे में फैंस बेसब्री से क्लिन कारा को देखने के लिए तरस रहे हैं। इसी बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राम चरण की लाडली का चेहरा नजर आ रहा है। दरअसल, बुधवार सुबह राम चरण ने अपने जन्मदिन पर क्लिन और उपासना के साथ भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन किए।
बेहद क्यूट है क्लिन
राम चरण के जन्मदिन पर फैंस का एक खास तोहफा मिला है, लेकिन ये तोहफा एक्टर ने नहीं दिया है। यह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मिला है। उपासना का एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह तिरुपति बालाजी के दर्शन करते हुए मंदिर से बाहर निकल रही है। इस दौरान उन्होंने बेटी को गोद में लिया हुआ है फैंस उनका वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान क्लिन का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है। बता दें, क्लिन 9 महीने की हो चुकी है। जून में कोनिडेला परिवार धूमधाम से लाडली का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर सकता है।
फैंस हो रहे है खुश
क्लिन कारा कोनिडेला की एक झलक देखकर फैंस बेहद खुश हो रहे हैं। एक फैन ने लिखा- क्लिन की आंखे राम चरण पर गई हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- ये बहुत प्यारी है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो राम चरण पर गई है। इसके कई यूजर ने रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है।
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स जा चुका है जेल, मुनव्वर का नाम भी शामिल लिस्ट में
27 Mar, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारुकी एक प्रमुख भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर हैं। बीती रात दक्षिण मुंबई के फोर्ट में एक हुक्का पार्लर में पुलिस की छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के एक समूह में वे शामिल थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। अधिकारियों ने हर्बल की आड़ में तंबाकू आधारित हुक्का पीने का संदेह में मुनव्वर फारूकी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था। हालांकि, बाद में उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
एल्विश यादव
एल्विश यादव ने पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोरी हैं। पहले तो उनपर यूट्यूबर सागर के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, बाद में उन्हें सांप के जहर वाले मामले में जेल जाना पड़ा। फिलहाल एल्विश यादव को इन दोनों ही मामलों से राहत मिल गई है। वे जेल से जमानत के बाद बाहर आ चुके हैं।
असीम त्रिवेदी
बिग बॉस 6 के कंटेस्टेंट और कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को साल 2012 में राजनीतिक कार्टूनों के लिए राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने सेक्शन 124A के तहत भारतीय चिन्ह, पार्लियामेंट, भारतीय ध्वज और संविधान का मजाक उड़ाया था।
मोनिका बेदी
बिग बॉस 2 की कंटेस्टेंट मोनिका बेदी को फर्जी पासपोर्ट के मामले में दिसंबर 2006 से जुलाई 2007 तक भोपाल जेल में कैद रहना पड़ा, लेकिन वहां पर मोनिका पर एक जेलर का दिल आ गया और उसने हर जगह पर सीसीटीवी लगा दिए। यह मामला उस समय विवादों में रहा और आपको बता दें कि जेलर ने मोनिका का MMS बनाने के चक्कर में बाथरूम में भी कैमरे लगा दिए थे। इसके अलावा अभिनेत्री का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ भी जुड़ चुका है।
एजाज खान
टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 7' से घर-घर में प्रसिद्ध हुए एजाज खान को 2021 में एक ड्रग केस के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था।मुनव्वर का नाम भी शामिल लिस्ट में....