मनोरंजन
फिल्म 'क्रू' ने 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ाए कदम
4 Apr, 2024 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमने को तैयार नहीं है। रिलीज के चंद दिनों में ही फिल्म ने चीते की रफ्तार पकड़ ली है और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में करीब पहुंच गई है।
'क्रू' को बिजनेस करने के लिए बेहद कम समय मिला। रिलीज के पहले ही बॉक्स ऑफिस शैतान ने अपने पैर पसार लिए थे। वहीं, कुछ दिनों में बड़े मियां छोटे मियां और मैदान थिएटर्स में पहुंचने वाली है। ऐसे में 'क्रू' के पास कुछ दिन ही बचे हैं नोट समेटने के लिए और लागत निकालने के लिए।
100 करोड़ के करीब 'क्रू'
'क्रू' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिर भी एक्शन फिल्मों के चलन के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। जल्द फिल्म दुनियाभर में एक माइल स्टोन एचीव करने वाली है, क्योंकि 100 करोड़ क्लब से 'क्रू' की नजदीकी बढ़ गई है। 'क्रू' के मेकर्स ने फिल्म के पांचवें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट शेयर की है।
'क्रू' ने किया कितना बिजनेस ?
'क्रू' लगातार ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में 77.33 करोड़ का बिजनेस कर लिया। आने वाले वीकेंड में 'क्रू' के बिजनेस की रफ्तार और बढ़ सकती है और फिलम वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है, लेकिन कॉमेडी के तड़के के साथ।
अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ 27वें दिन 140 करोड़ के हुई पार
4 Apr, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कहानी अच्छी हो, स्टार कास्ट की एक्टिंग में दम हो तो छोटे बजट वाली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती हैं. पहले यामी गौतम की कम बजट की ‘आर्टिकल 370’ ने अपनी लागत से कईं गुना ज्यादा कमाई की और फिर अजय देवगन की ‘शैतान’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर कब्जा ही कर लिया.
हॉरर जॉनर की ‘शैतान’ को सिनेमाघरों में इतना शानदार रिस्पॉन्स मिला की ये रिलीज के तीन हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज करती रही. इस बीच कईं फिल्में आई और चली गई लेकिन ‘शैतान’ के सिंहासन को कोई नहीं हिला सका. हालांकि चौथे हफ्ते में ‘शैतान’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ ढीली पड़ गई और इसी के साथ इसकी कमाई की रफ्तार भी काफी कम हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘शैतान’ ने रिलीज के 27वें दिन कितनी कमाई की?
‘शैतान’ ने रिलीज के 27वें दिन कितने नोट छापे?
‘शैतान’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना होने ही वाला है. इस बीच इस सुपरनेचुरल थ्रिलर दर्शकों पर काला जादू कर अपनी लागत से कईं गुना ज्यादा कमार्ई की. हालांकि अब रिलीज के चौथे हफ्ते में ‘शैतान’ का वशीकरण अब बॉक्स ऑफिस से खत्म होता हुआ नजर आ रहा है और इसी के साथ इस फिल्म की कमाई की रफ्तार भी थमती नजर आ रही है. आलम ये है कि ‘शैतान’ को अब चंद लाख कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘शैतान’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 79.75 करोड़ रहा, वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म ने 34.55 करोड़ और तीसरे हफ्ते 19.85 करोड़ की कमाई की. रिलीज के चौथे हफ्ते के चौथे सोमवार को फिल्म ने 60 लाख और चौथे मंगलवार को 50 लाख का बिजनेस किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे बुधवार यानी 27वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे बुधवार को 42 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘शैतान’ का 27 दिनों का कुल कलेक्शन अब 140.27 करोड़ रुपये हो गया है.
‘शैतान’ 150 करोड़ से कितनी है दूर
‘शैतान’ रिलीज के चौथे हफ्ते में बेशक लाखों में कारोबार कर रही है लेकिन इसकी कमाई में हर दिन इजाफा हो रहा है. यहां तक कि ये फिल्म नई रिलीज क्रू के आगे भी घुटने नहीं टेक रही है. ऐसे में ये फिल्म अब 150 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म इस माइल स्टोन को पार कर पाती है या नहीं.
‘शैतान’ स्टार कास्ट
विकास बहल के निर्देशन में बनी ‘शैतान’ में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने अहम रोल प्ले किया है. ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म गुजराती फिल्म वश की हिंदी रीमेक है.
पृथ्वीराज सुकुमारन ने की टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जमकर तारीफ, कहा.....
4 Apr, 2024 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बड़े मियां छोटे मियां इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान मलयालम अभिनेता ने बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम करने के अपने अनुभव और बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की जमकर तारीफ भी की।
पृथ्वीराज ने कहा कि टाइगर के पास पास सुपर-डुपर स्टार बनने के लिए सब कुछ है। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर की प्रशंसा करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई की उनके जैसे फिल्मकार के साथ उन्हें आगे भी मौका मिलेगा जो जानते हैं कि अभिनेता का कैसे उपयोग करना है।
पृथ्वीराज ने आगे अक्षय कुमार के कला के प्रति समर्पण पर भी बात की। उन्होंने 'नाम शबाना' की शूटिंग के समय को याद करते हुए उनके सहयोग को याद किया, जिसमें अक्षय ने न केवल अभिनय किया था, बल्कि फिल्म के निर्माताओं में से भी एक थे।
इसके अलावा, मलयालम अभिनेता ने बताया कि अक्षय के कैमरे के पीछे के व्यक्तित्व को बहुत कम ही लोग जानते हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी से सेट पर ऊर्जा बनी रहती है। 'बड़े मियां छोटे मियां' के अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
10 अप्रैल को रिलीज होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन, प्रियामणि और गजराज राव की 'मैदान' से टक्कर लेगी। हाल ही में मैदान का ट्रेलर भी जारी किया गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म में अजय एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे। दोनों सितारों के फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे आशुतोष राणा, भस्म आरती में भी हुए शामिल
4 Apr, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा महाकाल के दर्शन करने मध्य प्रेदश के उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा- अर्चना की। मंदिर से आशुतोष राणा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
आशुतोष राणा तस्वीरों में सफेद पायजामा कुर्ता और काले रंग का नेहरू जैकेट पहने मंदिर परिसर में बैठे हुए नजर आए।
आशुतोष राणा ने किये बाबा के दर्शन
आशुतोष राणा ने भस्म आरती में भी शामिल हुए। एक्टर भस्म आरती के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया। एक्टर ने इस इस विजिट को लेकर अपना अनुभव भी शेयर किया।
खास होती है भस्म आरती
मंदिर के पुजारियों के मुताबिक परंपरा का पालन करते हुए ब्रह्म मुहूर्त में बाबा महाकाल के पट खोले जाते हैं। इसके बाद दूध, दही, घी, चीनी, शहद और पंचामृत से भगवान महाकाल का अभिषेक किया जाता है। अंत में ढोल-नगाड़ों और शंख बजाने के साथ महादेव की भस्म आरती की जाती है।
आशुतोष की हिट फिल्में
आशुतोष राणा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं। एक्टर 'दुश्मन, 'संघर्ष', 'पठान', 'वॉर', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'धड़क', 'सिम्बा' जैसी फिल्मों में और 'राज' सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
'वॉर 2' में आएंगे नजर
आशुतोष राणा अगली बार फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही 'वॉर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 2025 में थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।
सुपरहिट फिल्म का है सीक्वल
'वॉर 2' फिल्म 2019 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में थे। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने 2019 में रिलीज होने के सात दिनों के भीतर 200 करोड़ रुपये की कमाई की। 'वॉर' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।
रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग हुई शुरू
3 Apr, 2024 04:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' इन दिनों चर्चा में है. लंबे समय से फिल्म को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं. बता दें कि 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो गई है. सेट की फोटो भी रेडिट पर सामने आई है और लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ऐसे में 'रामायण' के फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
शुरू हई 'रामायण' की शूटिंग
रेडिट पर 'रामायण' के सेट की पहली फोटो सामने आ गई है. तस्वीर में बड़ा सा सेट साफ दिखाई दे रहा है. भगवान की पूजा के साथ फिल्म की शुरुआत की गई है. मूवी में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. बता दें कि सेट की पहली फोटो ने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है. लोग आगे भी मूवी से जुड़े अपडेट जानने के लिए दिलचस्पी जाहिर कर रहे हैं.
जबरदस्त होने वाली है फिल्म
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की जोड़ी इस फिल्म में पहली बार देखने के लिए मिलेगी. अभिनेता राम का किरदार निभाएंगे और एक्ट्रेस सीता के रोल में नजर आएंगी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि केजीएफ स्टार यश इस मूवी में रावण का रोल निभाएंगे. इसके अलावा संभावना है कि सनी देओल, बॉबी देओल, विजय सेतुपति और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी फिल्म में नजर आ सकते हैं.
जमकर मेहनत कर रहे हैं अभिनेता
'रामायण' के लिए रणबीर कपूर ने जमकर मेहनत की है. आवाज से लेकर बॉडी पॉश्चर तक, हर एक चीज का बहुत खास ख्याल रखा है. मेकर्स चाहते हैं कि हर एक कलाकार अपने किरदार को निभाने में किसी भी तरह की भूल ना करे. बता दें कि इस मूवी के लिए लोगों के बीच शुरुआत से उत्सुकता देखने के लिए मिल रही है.
तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा ने की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की तारीफ, कहा.....
3 Apr, 2024 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो एक पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म में विजय एक मिडिल क्लास व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने परिवार के लिए कड़ी मेहनत करता है. विजय इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान अपने हालिया इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर की जमकर तारीफ की.
'फैमिली स्टार' में अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर के साथ उनकी केमिस्ट्री के बारे में पूछा गया तो विजय देवरकोंडा ने कहा कि जब कोई ऐसी स्मार्ट एक्ट्रेस के साथ काम करना होता है तो यह आसान हो जाता है.
विजय देवरकोंडा ने की मृणाल ठाकुर की तारीफ
विजय देवरकोंडा ने इंटरव्यू में कहा, ''जब एक इंटेलिजेंट एक्ट्रेस आपके साथ होती है, तो यह बहुत आसान हो जाता है. मृणाल मेरे फिल्मों का सपना देखने से पहले से ही अभिनय कर रही हैं. वह छोटी उम्र से ही काम कर रही हैं. वह चीजों को बहुत जल्दी समझती हैं. मैं उनसे कहता रहता हूं कि उनका फेस शानदार है. अगर वह बहुत ज्यादा भी नहीं कर रही हों तो आप इमोशन समझ सकते हैं. उनके नाक, होंठ और आंखों की जियोमेट्री... इसमें कुछ ऐसा है कि भले ही वह भाषा न जानती हो, भावनाएं अच्छी तरह उभर आती हैं.उनके साथ काम करना आसान है.''
5 अप्रैल को आएगी सिनेमाघरों में
'फैमिली स्टार' को परसुराम ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने होगी. 'फैमिली स्टार' विजय देवरकोंडा और निर्देशक परसुराम पेटला की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने एक साथ गीता गोविंदम (2018) की थी. फैमिली स्टार के बारे में बात करते हुए विजय देवरकोंडा का कहना है कि यह एक मेनस्ट्रीम तेलुगु हॉलीडे एंटेटेनर है. जिस तरह से विजय देवरकोंडा का कैरेक्टर गोवर्धन का रिएक्शन आता है, वह दिखाता है कि जब मिडिल क्लास आदमी परेशान होता है तो कैसे रिएक्ट करता है.
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' का एक और गाना हुआ रिलीज
3 Apr, 2024 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले 'हीरामंडी' का पहला गाना 'सकल बन' मेकर्स ने रिवील किया था, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था. 'सकल बन' को ताबड़तोड़ पॉपुलैरिटी मिलने के बाद 'हीरामंडी' के मेकर्स ने सीरीज से दूसरा गाना 'तिलस्मी बाहें' रिवील कर दिया है. 'तिलस्मी बाहें' सॉन्ग में सोनाक्षी सिन्हा का कभी ना देखा गया अवतार देखने को मिल रहा है. पूरे गाने में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऊपर से नजरें नहीं हटने दी हैं.
सोशल मीडिया पर छाया 'तिलस्मी बाहें'
'हीरामंडी' सीरीज का दूसरा गाना तिलस्मी बाहें रिवील होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. 'तिलस्मी बाहें' सॉन्ग को संजय लीला भंसाली ने कंपोज किया है. गाने में भंसाली ने एक जोरदार कंपोजिशन को एनर्जी और रिदम के साथ पेस किया है. 'तिलस्मी बाहें' में जिस तरह से स्टोरी सेट की गई है, वह भी काबिल-ए-तारीफ है. म्यूजिक और लिरिक्स के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने अनोखे अवतार से ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
सोनाक्षी सिन्हा का दिखा अनोखा अंदाज
'हीरामंडी' के नए गाने तिलस्मी बाहें में सोनाक्षी सिन्हा एक केयरफ्री स्पिरिट और अपनी तरफ अट्रैक्ट करने वालीं किरदार के रूप में दिखाई दे रही हैं. सोनाक्षी गोल्डन साड़ी, गले में हीरों का हार और बालों को कर्ल करके बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. साथ ही वह हाथ में जाम और सिगरेट पकड़े महफिल के बीच बैठी नजर आ रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा गाने की शुरुआत से लेकर आखिरी तक, अपने से निगाहें हटने नहीं देती हैं. बता दें, संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' सीरीज का इंडियन ओटीटी वर्ल्ड में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 'हीरामंडी' सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख अहम किरदारों में नजर आएंगी.
फिल्म 'आडु जीवितम: दो गोट लाइफ' ने 50 करोड़ की तरफ बढ़ाए कदम
3 Apr, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'आडु जीवितम: दो गोट लाइफ' को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीतने वाला है। फिल्म डोमेस्टिक कलेक्शन में और वर्ल्डवाइड भी अब तक ताबड़तोड़ कमाई करती रही है। भारत के साथ-साथ दुनियाभर में भी 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का दबदबा देखने को मिला।
'आडु जीवितम' के मंगलवार का कलेक्शन आया सामने
'आडुजीवितम: द गोट लाइफ' मलयालम फिल्म है, जिसमें एक मजदूर की कहानी दिखाई गई है। पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के लीड एक्टर हैं। उनकी अदाकारी और स्क्रीन प्रेजेंस का कमाल बड़े पर्दे पर देखने को मिलता है। साउथ फिल्मों के इस सुपरस्टार एक्टर की एक्टिंग इस मूवी में भी काफी पसंद की जा रही है। 'आडु जीवितम...' ने सोमवार तक अच्छा कलेक्शन किया। वहीं, मंगलवार को इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।
फिल्म ने कर डाला इतने करोड़ का बिजनेस
फिल्म ने 7.6 करोड़ से डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन मूवी ने 6.25 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ और चौथे दिन 9.7 करोड़ का कारोबार किया। पांचवें दिन 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' का कलेक्शन घटा और इसने 5.4 करोड़ रुपये रहा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, छठे दिन मूवी ने 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल बिजनेस 40.40 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या है 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' की कहानी?
फिल्म की कहानी एक मजदूर की है, जो पैसे कमाने के लिए साऊदी अरब जाता है। लेकिन यहां पहुंचकर उसके साथ उसकी उम्मीदों के विपरीत काम होता है। उसे मजबूरन बकरियां चराना पड़ता है। संघर्ष भरी इस जिंदगी से वह छुटकारा पाना तो चाहता है, लेकिन उसे पता नहीं कि इससे बाहर कैसे निकलना है। फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।
सुपरहिट फिल्म "मर्डर" को बनाने के बाद अनुराग बसु को क्यों पछतावा हुआ....
2 Apr, 2024 08:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मर्डर ने कमाई से रचा था इतिहास
मर्डर का निर्माण मुकेश भट्ट ने किया था, जबकि निर्देशन आज के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाने वाले अनुराग बासु ने किया था। जब फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई तो इसने खूब चर्चा बटोरी। इसकी वजह फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के इंटीमेट सीन्स थे। ए सर्टिफाईड फिल्म सिर्फ 2 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कारोबार किया था।
अनुराग बसु ने फिल्म को बताया स्लीजी
अनुराग बसु के करियर की बेहतरीन फिल्मों में मर्डर गिनी जाती है। जब वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे, तब उनकी झोली में यह फिल्म गिरी। उन्होंने इतने लगन के साथ यह फिल्म बनाई कि इसने इतिहास रच दिया। मगर अनुराग बसु के लिए यह फिल्म शर्मिंदगी का सबब बन गई। उन्होंने इस फिल्म को स्लीजी (गंदा) बताया था। मिड-डे संग बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि मर्डर एक ऐसी फिल्म है, जिस पर वह गर्व महसूस नहीं करते। इस पर अभिनेता ने हां में जवाब दिया।
दो दिनों में कास्टिंग हुई थी पूरी
अनुराग बसु ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मर्डर की कास्टिंग सिर्फ दो दिन में पूरी हुई थी। उनका कहना था कि वह साया की फ्लॉप के बाद मर्डर नहीं बनाने वाले थे। उन्होंने मुकेश भट्ट से जाकर कहा था कि उनमें इतना कॉन्फिडेंस नहीं है कि वह यह फिल्म बनाए।दिलचस्प बात यह कि शूटिंग से ठीक दो दिन पहले अनुराग ने यह बात कही, जिससे प्रोड्यूसर भी हैरान रह गए।
बाद में मुकेश ने उन्हें कैसे भी करके मना लिया। अनुराग बसु ने यह भी बताया कि फिल्म का गाना 'दिल को हजार बार रोका-रोका' कैसे शूट हुआ। उन्होंने कहा था कि किसी और फिल्म के सेट पर यह फिल्माया गया था।
रीमेक बनाने के लिए बेताब थे बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स
मर्डर इतनी जबरदस्त तरीके से हिट हुई कि बाद में इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में मर्डर 2 और मर्डर 3 भी रिलीज हुईं, जिनका अनुराग बसु हिस्सा नहीं रहे। अनुराग ने कहा कि जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुई तो बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स इसका रीमेक बनाने के लिए बेताब हो गए थे। यहां तक कि कई प्रोड्यूसर्स तो उन्हें ऑफर देने लगे थे, क्योंकि उन्होंने कम बजट में इतनी सक्सेसफुल फिल्म बनाई थी। अनुराग बासु ने बताया कि उन्होंने अभी तक मर्डर 2 और मर्डर 3 नहीं देखी है।
अनुराग बसु को मर्डर के लिए मिली इतनी फीस
अनुराग बासु को फिल्म के लिए 3.5 लाख रुपये फीस दी गई थी। डायरेक्टर ने बताया कि 75 करोड़ के बिजनेस के बावजूद उन्हें 3.5 लाख फीस पर कोई शिकायत नहीं है। उनका कहना है कि मर्डर की वजह से ही उन्हें गैंगस्टर फिल्म मिल पाई थी। अगर मर्डर न बनती तो शायद वह गैंगस्टर भी न बना पाते। फिल्म 40 से 50 दिनों में पूरी हुई थी।
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने रचाई सगाई....
2 Apr, 2024 07:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा के घर खुशियां आने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस लॉस एंजिलस से परिवार समेत भारत आई थीं। अब उनके इस विजिट के पीछे की वजह सामने आ गई है। एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, इससे पहले उनकी रोका सेरेमनी हुई है। जहां पूरा चोपड़ा परिवार जश्न मनाता नजर आया।
प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक करने से अक्सर बचती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फैंस के साथ ये खुशी शेयर की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भाई और होने वाली भाभी को बधाई दी है।
प्रियंका के घर बजने वाली है शहनाई
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का नीलम उपाध्याय संग रोका हुआ है। दोनों एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर नीलम अक्सर सिद्धार्थ के साथ अपनी कोजी फोटो भी शेयर करती थी। रोका सेरेमनी की भी उन्होंने फोटो शेयर की है। सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय ने 2 अप्रैल को परिवार और दोस्तों के बीच रोका सेरेमनी की।
निक जोनस भी हुए शामिल
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय की फोटो शेयर की है। साथ ही रोका सेरेमनी की बधाई भी दी। इसके अलावा एक फोटो उन्होंने कपल के साथ अपनी और निक जोनस की भी शेयर की है। नीलम उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया पर पेज पर रोका सेरेमनी का कई फोटो पोस्ट की है। इनमें उनका परिवार साथ देखा जा सकता है।
कौन हैं प्रियंका की होने वाली भाभी
नीलम उपाध्याय भी प्रियंका चोपड़ा की तरह एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं।30 वर्षीय नीलम साउथ एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। नीलम उपाध्याय ने साल 2012 में तेलुगु फिल्म मिस्टर 7 के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था। वहीं, सिद्धार्थ चोपड़ा एक प्रोड्यूसर हैं।
करण जौहर ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा......
2 Apr, 2024 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्ममेकर करण जौहर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को इस बार फिल्म नहीं बल्कि सीरीज के रूप में बनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'नोक्टर्नल बर्गर' की निर्देशक रीमा माया इस प्रोजेक्ट का डायरेक्शन करेंगी. चंडीगढ़ में सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (CIFF) के आखिरी दिन करण जौहर ने इस बारे में जानकारी दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर ने फिल्म फेस्टिवल के अंतिम सेशन के दौरान उभरते हुए निर्देशकों और लेखकों के साथ अपने भविष्य के सहयोग पर चर्चा की, जहां उन्होंने सीरीज के बारे में भी बात की.
रीमा माया करेंगी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का डायरेक्शन
करण जौहर ने कहा, ''स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के डिजिटल वर्जन का निर्देशन रीमा माया करेंगी. लेकिन, यह उनका तरीका होगा और निश्चित रूप से मेरा नहीं, क्योंकि अगर मैं रीमा माया की दुनिया में एंट्री करूंगा, तो मैं इसे और अधिक कॉम्प्लिकेटिड बना दूंगा. मैं बस यही चाहता था कि यह उनकी बात हो. उन्होंने इसे अपनी सीरीज बना लिया है.''
कौन हैं रीमा माया
रीमा माया इंटरनेशनल स्तर पर ख्याति हासिल करने वाली लेखिका-निर्देशक हैं. वह एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता हैं, जो कई फिल्म फेस्टिवल्स में अपनी शॉर्ट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उनकी शॉर्ट फिल्म 'काउंटरफीट कुंकू' को सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2018 में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
2012 में आई थी पहली 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के प्रोडक्शन में बनी पहली 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' साल 2012 में आई थी. इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था. इसके बाद 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' आई. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुथारिया थे. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था, जबकि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया था.
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का फाइनल ट्रेलर हुआ रिलीज
2 Apr, 2024 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन की बहु प्रतीक्षित फिल्म 'मैदान' का फाइनल ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को लेकर फैंस की बेसब्री का पता इसको मिल रहे रिव्यू से ही लगाया जा सकता है। दरअसल, आज अजय देवगन अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज के दिन फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर रिलीज करके अजय ने इस दिन को फैंस के लिए और भी खास बना दिया है। अजय की तरफ से मिले इस सरप्राइज गिफ्ट से फैंस बेहद खुश हैं।
अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म 'मैदान' का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस अजय देवगन की फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म का फाइनल ट्रेलर कुछ ही घंटों पहले रिलीज किया गया है। फिल्म को मिल रही अभी तक की प्रतिक्रिया से यही लग रहा है कि यह फिल्म फैंस को बेहद पसंद आने वाली है। आइए जानते है फिल्म को ट्विटर पर कैसे रिव्यू मिल रहे हैं।
अजय देवगन की इस फिल्म के फाइनल ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक तरफ अभिनेता के फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं, कुछ यूजर्स अपने अलग विचार रख रहे हैं। एक फैन ने लिखा 'फिर से एक ब्लॉकबस्टर आने वाली है'। वहीं, एक यूजर ने लिखा 'मास्टरपीस लोडिंग... अजय देवगन की एक और क्लासिक फिल्म।'
एक यूजर ने लिखा 'यह फिल्म नहीं चलेगी ब्रो... कुछ नया लाओ यार'
एक और यूजर ने लिखा 'कुछ नहीं होगा मैदान का भाई फ्लॉप है'
पिछले महीने अजय देवगन की 'मैदान' का ट्रेलर जारी किया था, लेकिन आज दूसरा और फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में प्रियामणि अजय देवगन से कहती हुई नजर आती हैं कि वैसे पूरे इंडिया में किसी को नहीं लगता कि भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई खेलों में जीतेगी, पर आपको लगता है। यह सुनकर अजय हां में गर्दन हिलाते हैं। दो मिनट सात सेकंड का पूरा ट्रेलर जबर्दस्त है। इसे देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।
'मैदान' फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। यह फिल्म जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला के प्रोडक्शन में बनी है। फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान और गीत मनोज मुंतशिर शुक्ला के हैं। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 10 अप्रैल 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो 2024 में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' और 'सिंघम अगेन' भी रिलीज होने वाली हैं।
काजोल ने इस खास अंदाज में किया पति अजय देवगन को बर्थडे विश
2 Apr, 2024 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शांत स्वभाव के लिए मशहूर अजय देवगन असल जिंदगी में कैसे हैं, यह बात उनकी पत्नी काजोल से अच्छा और कौन जानता है। हाल ही में, काजोल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर करते हुए पति से जुड़ा एक दिलचस्प राज खोला है।
दरअसल, 2 अप्रैल को अजय देवगन अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस पल को और खास बनाने के लिए काजोल ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है और अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। पोस्ट के साथ-साथ काजोल ने अपने पति की टांग खिंचाई की और एक मजेदार राज खोल दिया।
काजोल ने पति को विश किया बर्थडे
काजोल ने अजय देवगन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पति की एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है। तस्वीर में अभिनेता पूल के किनारे काला चश्मा लगाए पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ काजोल ने बताया है कि अजय देवगन अपने बर्थडे को लेकर बहुत एक्साइटेड होते हैं।
इस चीज के लिए एक्साइटेड हो जाते हैं अजय देवगन
'कुछ कुछ होता है' एक्ट्रेस ने लिखा, "जब से मैं जानती हूं कि आप अपने जन्मदिन को लेकर इतने एक्साइटेड रहते हैं कि आप केक के बारे में सोचते ही बच्चों की तरह उछल-कूद करने लगते हैं, ताली बजाते हैं और गोल-गोल घूम रहे होते हैं। मैं आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देकर दिन की शुरुआत करती हूं।"
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म शैतान से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहे हैं। अभिनेता की इस फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जल्द ही वह मैदान, सिंघम अगैन, रेड 2, औरों में कहां दम था और दे दे प्यार दे 2 जैसी फिल्मों से धमाका करने वाले हैं।
सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'ड्यून 2' यह रिकॉर्ड बनाया 'गॉडजिला x कॉन्ग' ने भी
1 Apr, 2024 09:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों बॉलीवुड फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। तीनों अभिनेत्रियों-तब्बू, करीना और कृति सेनन का जादू दर्शकों के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म के अलावा भारतीय दर्शकों के बीच एक और फिल्म का आकर्षण जबर्दस्त है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड फिल्म 'गॉडजिला x कॉन्ग' की। 29 मार्च को रिलीज हुई यह हॉलीवुड फिल्म कमाल कर रही है। सिर्फ भारत ही नही, दुनियाभर में फिल्म का जादू चल पड़ा है। महज तीन दिनों में यह दुनियाभर में इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है। वहीं, टिमोथी चालमेट की 'ड्यून पार्ट 2' ने भी इतिहास रच दिया है। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है। अब तक कहां तक पहुंचा दोनों फिल्मों की कमाई का आंकड़ा? आइए जानते हैं...
बात करें फिल्म 'ड्यून 2' की तो टिमोथी चेलमेट की यह फिल्म, उन्हीं की 'ड्यून' का सीक्वल है। साल 2021 में 'ड्यून' ने छह अकादमी पुरस्कार अपने नाम किए थे। इस साल पहली मार्च को रिलीज हुई 'ड्यून' अभी दुनियाभर के सिनेमाघरों में लगी हुई है। डेनिस विलेनयूवे के निर्देशन में बनी इस साई-फाई फिल्म ने कमाई के मामले में दुनियाभर में इतिहास रच दिया है। फिल्म ने वैश्विव स्तर पर 626.1 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 'गॉडजिला x कॉन्ग' ने ओपनिंग वीकएंड में वैश्विक स्तर पर करीब 194 मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है। कमाई के मामले में यह फिल्म सिर्फ 'ड्यून पार्ट 2' और ‘कुंगफू पांडा 4’से पीछे है। 'ड्यून 2' ने रिलीज के पांच सप्ताह के अंदर दुनियाभर में करीब 626 मिलियन डॉलर का कारोबार किया है। वहीं, 'कुगफू पांडा 4' ने रिलीज के चार सप्ताह के अंदर 347 मिलियन डॉलर कमाए हैं।
गॉडजिला x कॉन्ग' का निर्देशन एडम विंगार्ड ने किया है। 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' वर्ष 2021 में आई फिल्म 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग' की सीक्वल है। वहीं मॉन्स्टरवर्स फ्रेंचाइजी की यह पांचवी फिल्म है। रेबेका हॉल, ब्रायन टायरी हेनरी, डेन स्टीवंस और कायली हॉटल इसमें अहम भूमिकाओं में हैं।
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' अपनी रिलीज के करीब आठ महीने बाद जापान में देखी जा रही है। इस ऑस्कर विजेता फिल्म ने जापान में करीब 2.5 मिलियन का कलेक्शन कर लिया है। इस मामले में यह जापान की दो स्थानीय फिल्मों के बाद तीसरे पायदान पर है।
अर्जुन कपूर ने किया 'क्रू' का रिव्यू....
1 Apr, 2024 09:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' सिनेमाघरों में बीते शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस मूवी का क्रेज हर जगह देखने को मिल रहा है। दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स को भी यह मूवी काफी पसंद आ रही है। बीते दिन आलिया भट्ट ने फिल्म और क्रू के किरदारों की तारीफ की थी।
अब अर्जुन कपूर ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिख इसके किरदारों की सराहना की है। अर्जुन के अलावा करिश्मा और मलाइका अरोड़ा ने भी एक नोट शेयर किया।
अर्जुन कपूर ने की फिल्म की तारीफ
क्रू देखने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर ने टीम की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। अर्जुन ने लिखा कि उड़ान लेने लायक है। इसे पार्क से बाहर करने के लिए रिया कपूर पर बहुत गर्व है। मुझे अच्छा लगा कि एकता और रिया ने एक ऐसी साझेदारी बनाई है, जो मेनस्ट्रीम के दर्शकों की जरूरतों को पूरा करती है।
इसके साथ ही अर्जुन ने डायरेक्टर राजेश ए. कृष्णन की तारीफ भी की। एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, "तब्बू एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, जो हमेशा जानती हैं कि क्या करना है, यहां तक कि जब वह कुछ भी नहीं कह रही होती हैं तो वह सब कुछ कह रही होती हैं।
करीना कपूर खान आप तो इस पर फ्रंट फुट पर आके खेल कर गए हैं। कृति सेनन ने शानदार दिखने के साथ-साथ खुद को संभाले रखना। आपको बधाई"। इनके अलावा अर्जुन ने दिलजीत, अनिल कपूर और कपिल की भी तारीफ की।
मलाइका और करिश्मा ने भी की तारीफ
मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर ने भी क्रू की पूरी टीम की तारीफ की। मलाइका ने लिखा कि यह टीम बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, एक बहुत ही मजेदार सवारी।
वहीं, करिश्मा ने लिखा कि इस क्रू ने रॉक किया।