मनोरंजन
भूल से भी मत करना देखने की गलती , लव सेक्स और धोखा 2
1 Apr, 2024 09:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों 'क्रू' सिनेमाघरों में सजी हुई है। 29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने महज तीन दिनों के अंदर ही कमाई के मामले मे दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। 'क्रू' को रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। तब्बू, करीना और कृति की फिल्म की तारीफों के बीच एकता कपूर अपनी नई फिल्म को लेकर भी तैयार हैं, जिसका टीजर आज जारी हुआ है। अगर आपने अब तक नहीं देखा है तो पहले ही सावधान हो जाएं। टीजर देखने से पहले ईयरफोन का इंतजाम कर लें। परिवार के साथ तो इसे देखने की गलती कतई न करें।
हद से ज्यादा बोल्ड कंटेंट
वर्ष 2010 में दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' रिलीज हुई थी। अब इसी का सीक्वल लेकर दिबाकर बनर्जी और एकता कपूर फिर हाजिर हैं। आज सोमवार को इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। नाम के अनुरूप ही इसमें बोल्ड कंटेंट की भरमार है। द्विअर्थी संवाद हैं। टीजर देखते-देखते ही आप इस फिल्म को देखने का आइडिया त्याग सकते हैं।
न संवाद समझ आए न कॉमेडी
टीजर में मौनी रॉय, उर्फी जावेद नजर आई हैं। इनके अलावा अनु मलिक की भी झलक देखने को मिली है। इसमें इंटरनेट के दौर की लव स्टोरी दिखाई गई हैं। तीन अलग-अलग कहानियों के जरिए रिश्तों की उलझन को दिखाने की कोशिश की गई है। टीजर में डायलॉग सस्ती किस्म के हैं। देखते हुए लगता है कि कुछ सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गई है। बीच-बीच में कॉमेडी का तड़का डालने का भी प्रयास है। लेकिन, न तो कॉमेडी समझ आती है और न ही संवाद पल्ले पड़ते हैं।
Vidyut Jammwal: 12 साल बाद विद्युत जामवाल की तमिल सिनेमा में वापसी! एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म में आएंगे नजर
टीजर से पहले दिया गया डिस्क्लेमर
कुल मिलाकर फिल्म का टीजर ही देखते-देखते बोरियत सी होने लगती है। फिल्म न जाने कैसी होगी! एक बात और बता दें कि टीजर शुरू होने से पहले बाकायदा इसके कंटेंट को लेकर डिस्क्लेमर दिया गया है। बालाजी मोशन पिक्चर्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया जा रहा है। फिल्म19 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे पर कैसे पड़ा कट का निशान....
1 Apr, 2024 09:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। शत्रुघ्न सिन्हा का नाम आज के दौर में कौन नहीं जानता। अपनी एक आवाज से सबको 'खामोश' करने वाले बिहार के लाडले शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में फिल्म प्यार ही प्यार से की थी।
फिल्म में धर्मेंद्र हीरो के किरदार में थे, तो वहीं शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी पहली ही फिल्म में विलेन की भूमिका अदा करनी पड़ी। 50s और 60s के दौर में हिंदी सिनेमा के सितारों को उनके अभिनय के साथ-साथ उनके गुड लुक्स के लिए भी पसंद किया जाता था।
राजेश खन्ना से लेकर दिलीप कुमार और देवानंद-धर्मेंद्र सहित कई अभिनेता ऐसे थे, जिनकी एक झलक पर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ जाती थी। इन्हीं सब के बीच में एक थे शत्रुघ्न सिन्हा, जो अपने चेहरे पर कटे हुए निशान की वजह से अक्सर शर्मिंदा होते थे।
इतना ही नहीं, वह फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद एक ऐसा गलत कदम उठाने जा रहे थे, जिसे करने से उन्हें दिग्गज अभिनेता ने रोका। क्या है ये पूरी कहानी चलिए जानते हैं-
कैसे लगी थी शत्रुघ्न सिन्हा को चोट
शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे पर निशान को देखकर कई लोगों तो ये लगता था कि ये उनका बर्थ मार्क है। हालांकि, ये उनका बर्थ मार्क नहीं, बल्कि बचपन में उनकी शैतानियो का नतीजा था। खुद शॉटगन ने अरबाज खान के शो में बताया कि उन्हें ये चोट कैसे लगी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार उन्होंने अपने मामा को दाढ़ी बनाते हुए देखा था, उस दौरान उन्हें भी ये शौक चढ़ा। उन्होंने मस्ती में पहले शेव ब्लेड अपनी बहन के चेहरे पर चलाया, जिससे उनकी सिस्टर के फेस पर थोड़ा कट लगा, लेकिन उसके बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा शरारत से बाज नहीं आए।
उन्होंने अपने हाथ से पानी चेहरे पर लगाया और ब्लेड चलाने लगे, जिससे उनके लिप एरिया के पास एक बड़ा सा कट लग गया और खून बहने लगा। उन्होंने डॉक्टर के पास न जाकर डेटोल और पट्टी उस पर लगाकर चोट कवर कर ली, जिसके बाद वो घाव नहीं भरा और निशान हमेशा के लिए बन गया।
चेहरे पर चोट के निशान की वजह से करने वाले थे बड़ी गलती
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दिलचस्प किस्से को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब वह इंडस्ट्री में नए-नए आए थे, तो उन्हें सभी एक्टर्स के सामने खुद के चेहरे पर इतने बड़े निशान को देखकर बहुत ही शर्मिंदगी होती थी। उन्हें ऐसा लगता था कि शायद इसकी वजह से उनका करियर बहुत लंबे समय तक इंडस्ट्री में नहीं चलेगा।
सबको खामोश करने वाले एक्टर एक समय पर अपनी इस चोट के निशान से इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जन से मिलने का मन बना लिया था।
हालांकि, उस दौर में देवानंद के साथ उनका काफी उठना-बैठना था, ऐसे में उन्होंने दिग्गज अभिनेता से अपनी इस परेशानी को शेयर किया और बताया कि वह क्या सोच रहे हैं। देवानंद ने उन्हें प्लास्टिक सर्जरी करवाने से इनकार कर दिया।
देवानंद की बात कैसे बनी शत्रुघ्न सिन्हा के करियर में वरदान
अपनी चोट से परेशान शत्रुघ्न सिन्हा को समझाते हुए देवानंद ने उन्हें कहा कि वह इस चोट को छुपाने के लिए कोई भी उलटा कदम न उठाए। दिग्गज अभिनेता देवानंद ने शत्रुघ्न सिंहां को अपना उदाहरण देते हुए बताया कि उनके भी दांतों के बीच में गैप है, लेकिन आज वही उनका सबसे बड़ा स्टाइल बन चुका है।
देवानंद की इस सलाह को शत्रुघ्न सिन्हा ने सीरियसली लिया और अपनी चेहरे के निशान के साथ ही इंडस्ट्री में काम किया। आज के समय में शायद ही शत्रुघ्न सिन्हा के चेहरे का वो निशान किसी को याद है। लोगों को बस याद है तो उनकी शानदार फिल्में और उनका जानदार अभिनय।
Boney Kapoor की मां ने श्रीदेवी से कह दी ऐसी बात....
1 Apr, 2024 08:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की। बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना के साथ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के संबंधों पर भी बात की।
बोनी कपूर ने शेयर किए किस्से
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रहीं श्रीदेवी आज भले ही इस दुनिया में न हो, लेकिन वह अपने परिवार और फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। अब बोनी कपूर ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे आज भी वह दिवंगत एक्ट्रेस की कई बातों को याद कर भावुक हो जाते हैं।
मां ने श्रीदेवी से कही थी ये बात
बोनी कपूर ने अपने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी पहली पत्नी मोना को श्रीदेवी के प्रति उनकी भावनाओं के बारे में पता था, वहीं उनकी मां को इसके बारे में बाद में पता चला। ऐसे में एक बार तो उन्होंने श्रीदेवी से मुझे राखी बांधने की बात कह दी थी।
निर्माता ने बताया कि मेरी मां श्रीदेवी के लिए मेरी भावनाएं देख सकती थीं। एक रक्षा बंधन पर उन्होंने श्रीदेवी को राखी वाली एक थाली दी और उनसे मुझे राखी बांधने के लिए कहा। यह देख श्रीदेवी घबरा गईं और कमरे में आ गईं। फिर मैंने उनसे कहा कि चिंता मत करो, इस थाली को यहीं रखो। उन्हें समझ नहीं आया कि राखी क्यों रखी गई है।
बता दें कि बोनी कपूर की अगली फिल्म 'मैदान' में अजय देवगन दिखाई देने वाले हैं, जो कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। अजय के अलावा फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष भी अहम भूमिका में हैं। स्पोर्ट्स-ड्रामा 'मैदान' अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर और जी स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है।
बाइक एक्सीडेंट में गई जान स्टार चांस पेर्डोमो का 27 साल की उम्र में हुआ निधन
1 Apr, 2024 07:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। Chance Perdomo Passes Away: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चांस पेर्डोमो अब नहीं रहे। महज 27 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 30 मार्च को अभिनेता की एक बाइक एक्सीडेंट में जान गई। अभिनेता के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा है। फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के खोने का गम मना रहे हैं।
नहीं रहे जेन वी स्टार
हॉलीवुड एक्टर चांस के प्रचारक ने एक बयान के जरिए इसकी पुष्टि की। वैरायटी को दिए बयान में प्रवक्ता ने कहा, "भारी मन से साझा करना पड़ रहा है कि एक बाइक एक्सीडेंट में चांस पेर्डोमो का असामयिक निधन हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि कोई और शख्स इसमें शामिल नहीं था। कला के प्रति उनका जुनून और जिंदगी के प्रति उनकी भूख से हर वह शख्स वाकिफ था, जो उन्हें जानते थे।"
चांस के निधन से टूटा परिवार
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, "उनकी गर्मजोशी उन लोगों में बनी रहेगी, जिन्हें वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे। हम अनुरोध करते हैं कि पर, कृपया परिवार की गोपनीयता की इच्छा का सम्मान करें क्योंकि वे अपने प्यारे बेटे और भाई के खोने का शोक मना रहे हैं।" फिलहाल, एक्सीडेंट कहां और कब हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस अभिनेता के निधन से सदमे में हैं।
19 की उम्र में इंडस्ट्री में रखा था कदम
चांस ने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में शुरू की थी। साल 2016 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म लॉन्गफील्ड ड्राइव से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी आफ्टर वी फेल से मिली। वह इस फिल्म के दो और पार्ट का हिस्सा रहे।
फिल्मों के अलावा चांस ने टीवी शोज में भी अपनी अहम भूमिका निभाई। हेट्टी फेदर, किल्ड बाय माय डैड, चिलिंग एडवेंचर ऑफ सबरीना और जेन वी जैसे टीवी शोज से वह इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार बन गए।
तब्बू-करीना और कृति सेनन की फिल्म 'क्रू' पहुंची 20 करोड़ के करीब
31 Mar, 2024 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपये की कमाई करने बाद फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 9.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस तरह भारत ने यह फिल्म 20 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'क्रू' ने भारत में दूसरे दिन 9.6 रुपये की कमाई की. हिंदी भाषी क्षेत्र में फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 28.85 फीसदी देखी गई. जबकि मॉर्निंग शोज में ऑक्सयूपेंसी 13.22 रही तो नाइट शोज के दौरान यह बढ़कर 41 फीसदी हो गई. 'क्रू' ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 19.88 करोड़ रुपये हो गया है.
फिल्म ने दर्शकों को आकर्षित किया
फिल्म की दूसरे दिन की सफलता को खास माना जा रहा है, क्योंकि शुरुआती दिन सार्वजनिक अवकाश के बाद यह आई है. उत्तर के कुछ राज्यों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में छुट्टी होने के बावजूद फिल्म ने दर्शकों को अपनी तरफ खींचा और अपना दमदार प्रदर्शन बरकरार रखा.
पहले दिन वर्ल्डवाइड कमाए 19 करोड़ से ज्यादा
फिल्म ने पहले दिन ओवरसीज में 8 करोड़ रुपये का कनेक्शन किया. भारत में पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन 11 करोड़ रुपये रहा. ऐसे में फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 19 करोड़ रुपये की कमाई की.
29 मार्च को हुई रिलीज
29 मार्च को रिलीज हुई 'क्रू' में पहली बार करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्क्रीन शेयर कर रही हैं. वे फिल्म में एयर होस्टेस की भूमिका निभा रही हैं. 'क्रू' इन-फ्लाइट सुपरवाइजर गीता सेठी, सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट जैस्मीन राणा और जूनियर फ्लाइट अटेंडेंट दिव्या बाजवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोहिनूर एयरलाइंस में काम करती हैं.
दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी फिल्म का हिस्सा
इन तीनों के अलावा, फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स और अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क द्वारा निर्मित है.
तमन्ना भाटिया की कॉमेडी-हॉरर फिल्म 'अरनमनई 4' का ट्रेलर हुआ आउट
31 Mar, 2024 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमन्ना भाटिया, राशी खन्ना और सुंदर सी की तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'अरनमनई 4' का मजेदार ट्रेलर आउट हो गया है. तमन्ना भाटिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से फिल्म का दिलचस्प ट्रेलर शेयर किया है. ट्रेलर की शुरुआत चार लोगों के एक खुशहाल परिवार से होती है, जो अपना जीवन जी रहा है. लेकिन दुर्भाग्य से सभी मृत पाए जाते हैं. इसके बाद इंवेस्टिगेशन शुरू होता है, जिसमें कई बातें सामने आती हैं.
इंवेस्टिगेशन के दौरान पता चलता है कि पति अपनी पत्नी (तमन्ना भाटिया) के साथ झगड़े के बाद जंगल में चला जाता है और मर जाता है. वहीं, पत्नी खुद को फांसी लगा लेती है. हालांकि, तमन्ना का भाई (सुंदर सी) इस बात को मानने से इंकार करता है कि उसकी बहन खुदकुशी कर सकती है. इस फिल्म को सुंदर सी ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जिसे अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले खुशबू सुंदर द्वारा निर्मित है.
अरनमनई फिल्म सीरीज की चौथी किस्त
इस फिल्म में सुंदर के साथ-साथ तमन्ना भाटिया, राशी खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू, के.एस. रविकुमार, जयप्रकाश, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश, राजेंद्रन और सिंगमपुली शामिल हैं. यह अरनमनई फिल्म सीरीज की चौथी किस्त और अरनमनई 3 की अगली कड़ी है, जो 2021 में रिलीज हुई थी.
वर्कफ्रंट पर तमन्ना भाटिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया 'ओडेला 2' में भी नजर आएंगी, जिसका पोस्टर उन्होंने शिवरात्रि के मौके पर जारी किया था. इस पोस्टर में तमन्ना भाटिया एक साधु के लुक में नजर आ रही थीं. उन्होंने एक हाथ में छड़ी और दूसरे हाथ में डमरू पकड़ा हुआ था. तमन्ना के माथे पर चंदन का तिलक लगाया हुआ था. तमन्ना इस पोस्टर में बनारस के एक घाट पर चलती हुई नजर आ रही थीं. 'ओडेला 2' सुपर हिट फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है. 'अरनमनई 4' और 'ओडेला 2' के अलावा तमन्ना भाटिया जॉन अब्राहम के साथ 'वेदा' में भी स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी.
रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' को लेकर बड़ा अपडेट
31 Mar, 2024 02:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' को लेकर बड़ा अपडेट है. नितेश तिवारी की इस फिल्म में रणबीर राम तो साई पल्लवी माता सीता के रोल में दिखेंगी. इस फिल्म की शूटिंग को लेकर कई खबरें आ रही थीं. वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू हो सकती है.
2 अप्रैल से शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी की 'रामायण' फिल्म की शूटिंग अगले महीने 2 अप्रैल से मुंबई में शुरू करने की तैयारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सिटी में एक सेट में बनाया गया है और यहीं से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म के सेट में गुरुकुल का सेटअप है. जिसे पोस्ट प्रोडक्शन के लिए एक हरे रंग की स्क्रीन के साथ जोड़ा गया है. पहले शूटिंग शिड्यूल में बाल कलाकारों की भूमिका निभाने के साथ शुरू होता है. भगवान राम, लक्ष्मण और भरत के लिए बच्चे इसकी शूटिंग करेंगे.
पहले करेंगे बच्चे रोल
सूत्रों के मुताबिक नितेश तिवारी फिल्म की शूटिंग शिड्यूल के पहले पड़ाव में भगवान राम के बचपन के हिस्सों की शूटिंग करेंगे. जिसमें गुरु वशिष्ठ भगवान राम सहित उनके भाइयों को जीवन की शिक्षा देते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गुरु वशिष्ठ के लिए शिशिर शर्मा को सिलेक्ट कर लिया गया है. हालांकि भगवान राम और उनके भाइयों का रोल बाल कलाकार में कौन प्ले कर रहा है वो अभी सीक्रेट रखा गया है.
अभी नहीं शूट करेंगे रणबीर
सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर शुरू के कुछ सीन्स के बाद फिल्म के 3डी स्कैन के लिए अगले सप्ताह एलए रवाना होंगे. बीते महीनों में कुछ महीनों में कई बार एलए गए हैं. ये स्कैन का अंतिम दौर होगा. इसी का यूज पोस्ट प्रोडक्शन में किया जा सकता है. इसके बाद रणबीर कपूर 'रामायण' टीम में शामिल हो सकते हैं.
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की रिलीज डेट को लेकर आया बड़ा अपडेट
31 Mar, 2024 02:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए अभिनेता ने निर्देशक एस शंकर से हाथ मिलाया है। अभिनेता के जन्मदिन पर फिल्म से पहला गाना 'जरागांडी' रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं, अब फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के निर्माता दिल राजू ने फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारियां साझा की हैं।
राम चरण की 'गेम चेंजर' बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म की शूटिंग पिछले तीन साल से हो रही है और प्रशंसक तंग आ चुके हैं, क्योंकि उन्हें अभी तक रिलीज डेट का पता नहीं चल पाया है। फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू का कहना है कि फिल्म की रिलीज डेट लगभग लॉक हो चुकी है। हाल ही में एक प्रेस मीट में बात करते हुए दिल राजू ने पुष्टि की कि गेम चेंजर पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं। दिल राजू का कहना है कि उन्होंने और एस शंकर ने दो तारीखें तय कर ली हैं और अगले कुछ दिनों में एक का चयन करेंगे। राम चरण अब अपने परिवार के साथ छोटी छुट्टियों के लिए थाईलैंड में हैं। ऐसे में अब यह साफ हो चुका है कि आने वाले कुछ दिनों में फिल्म की रिलीज की तारीख तय हो जाएगी।
हालांकि, इस पहले दिल राजू ने राम चरण के जन्मदिन पर घोषणा की थी कि 'गेम चेंजर' पांच महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने कहा था कि फिल्मांकन मई के अंत तक समाप्त हो जाएगा। दर्शक फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ऐसे में दिल राजू ने दर्शकों को आश्वासन दिया था कि पांच में से तीन गाने निस्संदेह उन्हें सिनेमाघरों में आकर्षित करेंगे। फिल्म में पांच गाने हैं, जिनमें से तीन भव्य स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
वहीं बात करें फिल्म की तो शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राम चरण दो भूमिकाओं में हैं। राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'गेम चेंजर' की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले इस फिल्म को दिल राजू ने निर्मित किया है। फिल्म में एस थमन द्वारा संगीत दिया गया है। शमीर मुहम्मद द्वारा संपादन और तिररू द्वारा छायांकन किया गया है।
'आफ्टर वी फेल' स्टार चांस पेर्डोमो का 27 साल की उम्र में हुआ निधन
31 Mar, 2024 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चांस पेर्डोमो अब नहीं रहे। महज 27 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 30 मार्च को अभिनेता की एक बाइक एक्सीडेंट में जान गई। अभिनेता के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा है। फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के खोने का गम मना रहे हैं।
नहीं रहे जेन वी स्टार
हॉलीवुड एक्टर चांस के प्रचारक ने एक बयान के जरिए इसकी पुष्टि की। वैरायटी को दिए बयान में प्रवक्ता ने कहा, "भारी मन से साझा करना पड़ रहा है कि एक बाइक एक्सीडेंट में चांस पेर्डोमो का असामयिक निधन हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि कोई और शख्स इसमें शामिल नहीं था। कला के प्रति उनका जुनून और जिंदगी के प्रति उनकी भूख से हर वह शख्स वाकिफ था, जो उन्हें जानते थे।"
चांस के निधन से टूटा परिवार
स्टेटमेंट में आगे कहा गया, "उनकी गर्मजोशी उन लोगों में बनी रहेगी, जिन्हें वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे। हम अनुरोध करते हैं कि पर, कृपया परिवार की गोपनीयता की इच्छा का सम्मान करें क्योंकि वे अपने प्यारे बेटे और भाई के खोने का शोक मना रहे हैं।" फिलहाल, एक्सीडेंट कहां और कब हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस अभिनेता के निधन से सदमे में हैं।
19 की उम्र में इंडस्ट्री में रखा था कदम
चांस ने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में शुरू की थी। साल 2016 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म लॉन्गफील्ड ड्राइव से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी आफ्टर वी फेल से मिली। वह इस फिल्म के दो और पार्ट का हिस्सा रहे।
फिल्मों के अलावा चांस ने टीवी शोज में भी अपनी अहम भूमिका निभाई। हेट्टी फेदर, किल्ड बाय माय डैड, चिलिंग एडवेंचर ऑफ सबरीना और जेन वी जैसे टीवी शोज से वह इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार बन गए।
बिग बॉस फेम मनारा चोपड़ा के बर्थडे में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने लगाए चार चांद
30 Mar, 2024 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 17 फेम मनारा चोपड़ा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 29 मार्च को एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जहां उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा और जीजू निक जोनस ने पहुंचकर चार चांद लगाए। इनके अलावा पीसी की मां और मनारा चोपड़ा की मामी भी पार्टी में पहुंचीं। तीनों ने मिलकर मनारा को बेस्ट बर्थडे सरप्राइज दिया।
मनारा चोपड़ा ने शुक्रवार को अपने 33वें जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी रखी। जहां परिवार के साथ उनके कुछ खास दोस्त भी पहुंचे। इनमें सबसे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पार्टी की हाइलाइट बने।
निक और प्रियंका ने लूटी महफिलमनारा चोपड़ा के बर्थडे बैश में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने स्वैग से एंट्री की। पार्टी में एक्ट्रेस व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं। वहीं , निक जोनस यलो पैंट और फ्लोरल प्रिंट वाले शर्ट में दिखाई दिए। बर्थडे गर्ल मनारा रेड कलर के गाउन में बला की खूबसूरत लगीं।
मनारा और प्रियंका की मस्ती
मनारा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी में पैपराजी भी पहुंचे। एक्ट्रेस ने की पार्टी से उन्होंने कई सारे वीडियो और फोटो लिए। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के अलावा पार्टी में मनारा की बहन मिताली हांडा भी पहुंचीं। चारों ने मीडिया के लिए कई सारे पोज भी किए।
पैपराजी के साथ मनाया बर्थडे
मनारा चोपड़ा ने परिवार के साथ- साथ पैपराजी के साथ भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने केक काटकर सभी मीडिया वालों के बीच खुद बांटा। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी के वीडियो छाए हुए हैं। हालांकि, पार्टी की अभी इनसाइट फोटोज आना बाकी है।
होली पर मनारा का हुड़दंग
मनारा चोपड़ा का हाल ही में होली वीडियो खूब वायरल हुआ था। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की होली पार्टी में एक्ट्रेस ने खूब मस्ती की थी। पार्टी से उनके डांस वीडियो ने फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरी। प्रियंका चोपड़ा के अलावा मनारा भांजी मालती के साथ भी खूब एंजॉय करते हुए नजर आई थीं।
साउथ अभिनेता डेनियल बालाजी का 48 साल की उम्र में हुआ निधन
30 Mar, 2024 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन हो गया है। बीते दिन शुक्रवार, 29 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता का निधन हो गया। 48 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
आज होगा अंतिम संस्कार
डेनियल बालाजी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुरसाईवालकम स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है। खबर के अनुसार, आज शनिवार, 30 मार्च को उमका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 48 वर्षीय अभिनेता की मौत से उनके फैंस और तमिल सिनेमा के लोगों को बड़ा झटका लगा है। आज इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंच सकते हैं।
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का इस दिन आ सकता है का टीजर
30 Mar, 2024 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज के बाद से ही इसके सीक्वल का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मेंं पुष्पा द रूल का नाम भी शामिल है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर हाल ही में एक बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म का टीजर लॉन्च करने की जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं।
पुष्पा 2 पर आया नया अपडेट
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म के निर्माता अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर इसका टीजर लॉन्च कर फैंस को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि आठ अप्रैल को फिल्म का टीजर जारी किया जा सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस अपडेट ने निश्चित रूप से अल्लू के प्रशंसकों को बेहद उत्साहित कर दिया है।
फर्स्ट लुक में दिखा था अल्लू का अलग अंदाज
पिछले साल पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया था। इसमें अभिनेता साड़ी पहने हुए नजर आए थे। उनका चेहरा नीले और लाल रंग से रंगा हुआ था। साल 2021 में रिलीज पुष्पा: द राइज को सुकुमार ने ही लिखा और निर्देशित किया था।
कैमियो रोल में इन सितारों के नाम की चर्चा
बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। कोरोना काल में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। पुष्पा 2 की बात करें तो फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु भी कैमियो रोल में नजर आ सकती हैं। फिल्म में संजय दत्त की भी विशेष भूमिका होने की संभावना है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म की स्क्रीनिंग में बहन नुपुर और पापा के साथ पहुंचीं कृति सेनन
30 Mar, 2024 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर 'क्रू' शुक्रवार, 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की रिलीज के बाद बीते दिन शुक्रवार को 'क्रू' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान कई सितारे फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे। इस खास मौके पर कृति सेनन अपने पिता राहुल सेनन और बहन नुपुर सेनन के साथ दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
'क्रू' की स्क्रीनिंग में पहुंची कृति सेनन पैपराजी के सामने खूब पोज देती हुई नजर आईं। अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में अभिनेत्री पिता राहुल सेनन, बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन के साथ भी खूब पोज देती हुई दिखाई दीं। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ऐसे में अपनी बेटी की सफलता को देखकर कृति के पिता के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
इस दौरान कृति सेनन सफेद टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स और ब्लैक लेदर जैकेट में नजर आईं। उन्होंने बालों को खुला रखा था। अभिनेत्री इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। फैंस को कृति का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है। वहीं, उनकी बहन और अभिनेत्री नुपुर सेनन मल्टी कलर फ्लावर प्रिंट की शॉर्ट ड्रेस में बेहद गार्जियस लग रही थीं।
फिल्म की स्क्रीनिंग में मुकेश छाबड़ा भी भी पहुंचे। उन्होंने भी पैपराजी के सामने तस्वीरें करवाईं। वहीं, निर्देशक दिनेश विजन भी अपनी पत्नी के साथ 'क्रू' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
फिल्म 'क्रू' की बात करें तो यह 29 मार्च को रिलीज हो चुकी है। इसमें करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्क्रीन साझा करती दिखाई दी हैं। कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसे बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनीकेशंस नेटवर्क के तहत एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
लोकेश कनगराज ने किया थलाइवर 171 की मजेदार बातों का खुलासा, कहा....
30 Mar, 2024 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज ने अपनी अगली फिल्म के लिए सुपरस्टार रजनीकांत से हाथ मिलाया है। लोकेश के अगले प्रोजेक्ट का नाम अस्थाई रूप से थलाइवर 171 है, जो रजनीकांत की 171वीं फिल्म होगी। हाल ही में फिल्म से लोकेश ने रजनीकांत का पहला लुक जारी किया था, जिसमें रजनीकांत को अलग अवतार में देखा गया। पोस्टर देखने के बाद से फैंस उत्साहित हैं। वहीं, अब लोकेश ने एक बार फिर फिल्म के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां साझा की हैं।
लोकेश कनगराज ने फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए कहा कि 'थलाइवर 171' पूरी तरह से मेरी शैली में होगा। यह सौ प्रतिशत लोकेश की फिल्म होगी। पोस्टर के आधार पर फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। फिलहाल, मैं कुछ भी खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन इस बिंदु पर मैं इतना कह सकता हूं कि फिल्म बहुत अलग होगी।
वहीं रजनीकांत के फिल्म में किरदार और उनके लुक के बारे में भी लोकेश ने बात की। पोस्टर में रजनीकांत के लुक ने फैंस का दिल जीता। वहीं इस बारे में बात करते हुए लोकेश ने कहा कि हम रजनी सर को पहले कभी न दिखाए गए तरीके से दिखाना चाहते हैं और हम इसे हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'थलाइवर 171' ड्रग्स के इर्द-गिर्द नहीं घूमेगी। कहा जा रहा है कि लोकेश फिल्म के साथ कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले 'थलाइवर 171' के बारे में बात करते हुए लोकेश ने खुलासा किया था कि फिल्म अभी प्री प्रोडक्शन में है। इसकी शूटिंग शुरू होने में लगभग चार से पांच महीने लगेंगे। शायद फिल्म की शूटिंग इस साल जून से शुरू हो सकती है। फिल्म पर लगभग एक से डेढ़ साल का समय लगेगा
वहीं, बात करें फिल्म की तो सन पिक्चर्स के तले इसका निर्माण हो रहा है। अनिरुद्ध रविचंदर फिल्म के लिए धून बनाएंगे। फिल्म के शीर्षक का खुलासा 22 अप्रैल को होगा। इस फिल्म के जरिए रजनीकांत और लोकेश कनगराज पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म पर अपडेट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
कृति सेनन ने तब्बू और करीना संग काम करने का बताया अनुभव, एक्ट्रेस ने कहा....
30 Mar, 2024 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार को मच अवेटेड फिल्म क्रू सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। पहले दिन फिल्म ने करीब 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स भी मिला। फिल्म की सफलता के बीच कृति सेनन का एक पोस्ट वायरल हो रहा है।
कृति को याद आए शूटिंग के दिन
क्रू की रिलीज के बाद मिले रिस्पॉन्स से गदगद कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर बिहाइंड द सीन की कुछ झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने सेट पर बिताए गए पल को भी जाहिर किया। इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस ने करीना कपूर खान और तब्बू के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। क्रू की यादें शेयर करते हुए कृति सेनन ने एक लम्बा-चौड़ा कैप्शन लिखा और बताया कि सेट पर कैसा माहौल होता था।
कृति के साथ ऐसा बिहेव करती थीं तब्बू और करीना
कृति ने पोस्ट में बताया कि उन्हें सेट पर कभी भी करीना और तब्बू ने जूनियर महसूस नहीं कराया। सभी ने बहुत मस्ती की। एक्ट्रेस ने लिखा, "क्रू ने मेरा दिल जीत लिया। मैंने सालों तक इन दोनों महिलाओं (तब्बू और करीना) को एडमायर किया है और इंडस्ट्री में अब तक की दो आइकॉनिक परफॉर्मेर्स के साथ काम करना खुशी की बात है। सेट पर कभी भी जूनियर जैसा महसूस नहीं हुआ (किसी ने वैसा व्यवहार भी नहीं किया)।"
सेट पर था ऐसा माहौल
कृति ने आगे कहा, "केमिस्ट्री बनाने के लिए 3 अलग-अलग महिलाएं, 3 अलग-अलग कलाकार एक टीम के रूप में एक साथ आते थे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इस दौरान हमने बहुत मस्ती की। तब्बू मैम के प्यार से गले लगाने से लेकर बेबो के डेली 'आपने लंच में क्या खाया?', "करीना कपूर से रिया कपूर के घर का स्वादिस्ट खाना तक।"
कृति ने कहा, "उन्होंने मुझे सबसे छोटे सेक्सी कपड़े भी दिए थे और एकता कपूर का 'हम धमाल मचान देंगे' वाले वाइब और निश्चित रूप से हमारे विमान के पायलट राजेश कृष्णन और उनके कभी न खत्म होने वाले चुटकुले तक। इस टीम को बहुत याद करूंगी।"