मनोरंजन
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' पर आया बड़ा अपडेट
7 Apr, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। लगातार फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। दर्शक बेसब्री से फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए अभिनेता ने निर्देशक एस शंकर से हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग जारी है। वहीं अब फिल्म के अगले शूटिंग शेड्यूल पर नई जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब 'गेम चेंजर' के निर्माता फिल्म के लिए अगला शूटिंग शेड्यूल शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शूटिंग इस महीने ही शुरू होगी। चर्चा है की फिल्म की टीम 20 अप्रैल, 2024 को राजमुंदरी में अपना अगला शेड्यूल शुरू करेगी, जिसके कुछ हिस्सों को दस दिनों के दौरान विजाग में भी शूट किया जाएगा। इस शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी आनी अभी बाकी है।
वहीं फिल्म की रिलीज को लेकर भी कई बार अपडेट सामने आ चुके हैं। इससे पहले फिल्म के निर्माता दिल राजू ने फिल्म की रिलीज की तारीख को लेकर दिलचस्प खुलासा किया था। फिल्म के निर्माता दिल राजू का कहना है कि फिल्म की रिलीज डेट लगभग लॉक हो चुकी है। हाल ही में एक प्रेस मीट में बात करते हुए दिल राजू ने पुष्टि की कि गेम चेंजर पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं। दिल राजू का कहना है कि उन्होंने और निर्देशक एस शंकर ने दो तारीखें तय कर ली हैं और अगले कुछ दिनों में एक तारीख का चयन करेंगे, जो रिलीज के लिए तय तारीख मानी जाएगी। राम चरण अब अपने परिवार के साथ छुट्टियों के लिए थाईलैंड गए थे और अब वे वापस आ गए हैं और ऐसे में एक बार फिर वे फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।
वहीं बात करें फिल्म की तो शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राम चरण दो भूमिकाओं में हैं। राम चरण के साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले इस फिल्म को दिल राजू ने निर्मित किया है। 'गेम चेंजर' की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। शमीर मुहम्मद द्वारा संपादन और तिररू द्वारा छायांकन किया गया है। फिल्म में एस थमन द्वारा संगीत दिया गया है।
आलिया भट्ट के साथ नई गाड़ी में घूमने निकले रणबीर कपूर
7 Apr, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर रणबीर कपूर को गाड़ियों का कितना शौक है, यह उनके कार कलेक्शन से साफ जाहिर होता है। हाल ही में, अभिनेता ने अपने गैराज में एक और लग्जरी कार को शामिल किया है। रणबीर अपनी पत्नी के साथ नई गाड़ी में घूमने निकले।
दरअसल, रणबीर कपूर रविवार को अपनी लेडी लव आलिया भट्ट के साथ घूमने के लिए निकले। जैसे ही दोनों अपने घर वास्तु से रवाना हुए, दोनों पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में फैंस का ध्यान रणबीर की नई गाड़ी पर गई, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी।
रकुल-जैकी के घर गए रणबीर-आलिया
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रविवार को न्यूली मैरिड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गए। इस गेट-टुगेदर में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी शामिल हुए। दोनों अपनी नई गाड़ी में रकुल और जैकी के घर गए।
करोड़ों की गाड़ी में दिखे रणबीर
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर अपनी नई गाड़ी Bentley में हैं और उनकी पत्नी आलिया भी बगल में बैटी हैं। ब्लैक आउटफिट में एनिमल स्टार बहुत हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, आलिया रेड कलर की स्ट्रैपी ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं। एक जगह रणबीर ने मजे लेते हुए पैपराजी से कहा, "आजा गाड़ी में बैठ जा।" फिर दोनों वहां से निकल गए। आपको हैरानी होगी ये जानकर कि जिस गाड़ी में रणबीर बैठे हैं, उसकी कीमत 8 करोड़ है।
अदिति राव हैदरी संग सगाई पर सिद्धार्थ ने तोड़ी चुप्पी, कहा.....
7 Apr, 2024 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले महीने अचानक ऐसी खबरें सामने आईं कि अदिति और सिद्धार्थ ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है।
मगर बाद में अदिति और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अनाउंस किया कि उन्होंने शादी नहीं बल्कि सगाई की है। पावर कपल ने 27 मार्च को परिवार और खास दोस्तों के बीच तेलंगाना में सगाई की थी। आखिरकार, अभिनेता ने अपनी लेडी लव संग सगाई पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सगाई पर बोले सिद्धार्थ
हाल ही में, सिद्धार्थ गलाटा गोल्डन स्टार्स के इवेंट में पहुंचे। इस दौरान अभिनेता ने अपनी सगाई और शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की। सगाई को लेकर रंग दे बसंती एक्टर ने कहा, "कई लोगों ने हमसे कहा कि हमने सगाई गुपचुप तरीके से की थी। परिवार के साथ निजी तरीके से सेलिब्रेट करना और गुपचुप तरीके से करने में अंतर है। जिन्हें हमने नहीं बुलाया उन्हें लगता है कि ये राज है, लेकिन जो वहां थे वो जानते हैं कि ये निजी था।"
अदिति ने कब सिद्धार्थ को बोला था हां?
सिद्धार्थ से पूछा गया कि अदिति ने उन्हें कब हां कहा था, इस पर अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में कहा, "ये सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए कि कितना समय लगा। आखिरी रिजल्ट तो हां या न, या फिर पास या फेल होना चाहिए। मैं परेशान था कि पता नहीं यह हां होगी या नहीं। मगर किस्मत से मैं पास हो गया।"
कब होगी सिद्धार्थ-अदिति की शादी?
सिद्धार्थ ने आगे बताया कि वह अदिति के साथ शादी कब करेंगे। उनका कहना है कि शादी का फैसला घर के बड़े लेंगे। बकौल अभिनेता, "शादी की तारीख परिवार के बड़ों और वे क्या कहते हैं, उस पर निर्भर करेगी। यह कोई शूटिंग की तारीख नहीं है, जिस पर मैं निर्णय ले सकता हूं, यह जीवन भर की तारीख है। एक बार वे निर्णय ले लें तो यह सही समय पर होगा।"
फिल्म 'गॉडजिला x कॉन्ग' ने 8 दिनों में की दमदार कमाई, जानें इसका कलेक्शन
6 Apr, 2024 04:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड फिल्म 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' वर्ल्डवाइड तहलका मचा रही है. वहीं भारत में भी इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ उमड़ रही है. इसी के साथ 'गॉडजिला x कॉन्ग’ जमकर नोट भी छाप रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
'गॉडजिला x कॉन्ग’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई?
'गॉडजिला x कॉन्ग’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. इस फिल्म का करीना कपूर की ‘क्रू’ ‘और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘द गोट लाइफ’ से क्लैश हुआ था. हालांकि 'गॉडजिला x कॉन्ग’ इन दिनों फिल्मों को मात देते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है और खूब नोट छाप रही है. 'गॉडजिला x कॉन्ग की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 13.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 12.25 करोड़ कमाए. तीसरे दिन का कलेक्शन 13.25 करोड रुपए रहा.
चौथे दिन फिल्म की कमाई 6 करोड़ और पांचवें दिन 5 करोड़ रही. वहीं छठे दिन 'गॉडजिला x कॉन्ग’ ने 4.5 करोड़ का कारोबार किया. सातवें दिन फिल्म का कलेक्शन 3.9 करोड़ रहा. इसी क साथ 'गॉडजिला x कॉन्ग’ ने भारत में एक हफ्ते में 58.4 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 8वें दिन यानी पहले शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
'गॉडजिला x कॉन्ग’ 100 करोड़ से कितनी दूर?
'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर ’ भारत में तूफानी रफ्तार से कलेक्शन कर रही है. फिल्म 8 दिनों में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है और निश्चित रूप से ये शनिवार और संडे के कलेक्शन के साथ 70 करोड़ रुपये की कमाई पार कर जाएगी. हालांकि बुधवार, 10 अप्रैल को ईद पर दो बड़ी फिल्में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की 'मैदान' रिलीज हो रही है.
ऐसे में 'गॉडजिला x कॉन्ग’ के लिए इन दो बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्मों के आगे 100 करोड़ रुपये के नेट इंडिया क्लब में शामिल होना बेहद मुश्किल हो जाएगा.बहरहाल, फिल्म अब तक जो बिजनेस कर पाई है, वह काफी शानदार है. हिंदी सर्किट अच्छे रहे हैं लेकिन दक्षिणी सर्किट बहुत मजबूत रहे हैं, खासकर तमिलनाडु में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
'गॉडजिला x कॉन्ग’ स्टारकास्ट
'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' भारत में चार भाषाओं- इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 29 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन आदम विंगार्ड ने किया है. 'गॉडजिला x कॉन्ग’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रेबेका हॉल, ब्रायन टायरी हेनरी, कायली हॉटल, एलेक्स फर्न्स और फाला चेन ने अहम रोल प्ले किया है.
दिलजीत दोसांझ ने परिणीति चोपड़ा को लेकर कही ये बात
6 Apr, 2024 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा इन दिनों इम्तियाज अली की नई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर खूब लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं. 'अमर सिंह चमकीला' फिल्म में दिलजीत दोसांझ दिग्गज सिंगर का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं परिणीति चोपड़ा चमकीला की पत्नी अमरजोत के किरदार में नजर आ रही हैं. दिलजीत और परिणीति दोनों ही फिल्म के प्रमोशन में खूब बिजी चल रहे हैं. इन्हीं सब के बीच दिलजीत दोसांझ ने एक इंटरव्यू के बीच कह दिया है कि 'अमर सिंह चमकीला' के लिए उन्हें परिणीति चोपड़ा की सिंगिंग स्किल्स से कोई उम्मीद नहीं थी.
परिणीति चोपड़ा संग करते थे मजाक!
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां दिलजीत दोसांझ ने 'अमर सिंह चमकीला' की शूट के दौरान फेस किए चैलेंज्स पर बात की है. दिलजीत ने कहा- 'यह बहुत मुश्किल था, क्योंकि लोगों ने चमकीला के गानों को कविताओं की तरह सुना है. तो अगर कोई और उन गानों को गा रहा है तो 101 परसेंट वह अजीब लगेंगे. लेकिन हमने कोशिश की है और एआर रहमान सर की टीम ने हमारी बहुत मदद की है.' दिलजीत दोसांझ ने साथ ही बताया कि कैसे वह और इम्तियाज अली परिणीति चोपड़ा से अक्सर सेट पर मजाक करते थे. वह परिणीति को अलग पिच पर गाने के लिए कहते और म्यूजिशियन को दूसरे लेवल का पिच दे देते थे.
दिलजीत को नहीं थी परिणीति से उम्मीद!
दिलजीत दोसांझ ने साथ ही बताया- 'परिणीति से उन्हें उम्मीद नहीं थी क्योंकि अमरजोत का हिस्सा मुश्किल था. अमरजोत एक ऊंची पिच पर गाया करती थीं. तो हमने कोशिश की है लेकिन मैं चमकीला की तरह नहीं गा सकता और परिणीति अमरजोत की तरह नहीं गा सकतीं. हमने सिर्फ कोशिश की है.' बता दें, परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली की अगली फिल्म में दिग्गज सिंगर अमर सिंह चमकीला और अमरजोत का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
फिल्म 'दो और दो प्यार' का ट्रेलर हुआ रिलीज
6 Apr, 2024 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापिस आ रही हैं. 'दो और दो प्यार' में विद्या बालन के साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज और सेंधिल लीड रोल में हैं. फिल्म दो कपल्स की कहानी हैं, जो अपने रिश्ते में स्पार्क खोने के बाद एकस्ट्रा मैरिटेल अफेयर कर बैठते हैं. लेकिन फिर एक रात के बाद विद्या बालन और उनके पति का किरदार निभा रहे प्रतीक गांधी एक बार फिर करीब आ जाते हैं, जिसके बाद फिल्म में कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगता है. विद्या बालन को सीरियल रोल छोड़ रोम-कॉम में देख एक्ट्रेस के फैंस दो और दो प्यार फिल्म के लिए सुपर एक्साइटेड हो गए हैं.
मजेदार कहानी है 'दो और दो प्यार' मूवी
'दो और दो प्यार' के ट्रेलर की शुरुआत विद्या और प्रतीक के बीच तू-तू-मैं-मैं से होती है. फिर देखने को मिलता है कि प्रतीक शादी के बाहर इलियाना के प्यार में पड़ गए हैं, जो सेंधिल की वाइफ हैं. तो वहीं विद्या को सेंधिल से प्यार हो जाता है...लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एक बार फिर से विद्या और प्रतीक एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. तब कंफ्यूजन शुरू होता है कि आखिर कैसे वह अपने पार्टनर के साथ-साथ दूसरे शख्स को भी बताएं कि क्या चल रहा है.
19 अप्रैल 2024 को आ रही फिल्म
मॉडर्न लव रिलेशनशिप पर बेस्ड 'दो और दो प्यार' फिल्म सिनेमाघरो में 19 अप्रैल को दस्तक देने जा रही है. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन श्रीषा गुहा थाकुरता ने किया है. बता दें, मां बनने के बाद इलियाना डीक्रूज की यह दूसरी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. तो वहीं विद्या बालन एक लंबे समय के बाद 'दो और दो प्यार' से वापसी कर रही हैं. 'दो और दो प्यार' के बाद विद्या बालन की बकेट में कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भूलैया 3' भी है.
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की एडवांस टिकट बुकिंग हुई शुरू
6 Apr, 2024 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अपनी रिलीज से चंद दिन दूर है। फिल्म ने अपने गानों और ट्रेलर से फैंस का उत्साह बढ़ाया हुआ है। यह साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। साथ ही यह दर्शकों को एक्शन का एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है। अब इसकी एडवांस बुकिंग पर भी बड़ा अपडेट सामने आ गया है। जानें अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की टिकट बुकिंग आप कबसे कर सकते हैं-
'बड़े मियां छोटे मियां' के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग की जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने एक मोंटाज वीडियो साझा कर बताया है कि एडवांस टिकट बुकिंग आज यानी 6 अप्रैल से शुरू हो रही है। पोस्ट के साथ सुपरस्टार ने कैप्शन में लिखा है, 'आप सिनेमाघरों में वास्तविक एक्शन का अनुभव करने के बहुत करीब हैं।'
अक्षय कुमार ने कैप्शन में आगे जोड़ा, '10 अप्रैल को सिनेमाघरों में 3डी और आईमैक्स में इसका अनुभव लें।' 'बड़े मियां छोटे मियां' को 2 घंटे 43 मिनट 41 सेकेंड के रनटाइम के साथ सेंसर किया गया है। साथ ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसे यू/ए प्रमाणपत्र के साथ पास किया है।
'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट एएजेड फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है।
अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित, और वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद 2024 के मौके पर रिलीज होने वाली है। 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'मैदान' से होगी।
अदा शर्मा ने सुशांत का फ्लैट खरीदने पर चुप्पी तोड़ी, कहा.....
6 Apr, 2024 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदा शर्मा पिछले साल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई वाला अपार्टमेंट देखने गई थीं। तभी से चर्चा जोर-शोर से हो रही थी कि शायद अदा सुशांत का घर खरीद रही हैं। मगर अभिनेत्री ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया था। अब फाइनली उन्होंने अभिनेता के घर में रहने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था। बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में अभिनेता की लाश बरामद हुई थी। सुशांत ने सुसाइड किया था या फिर हत्या हुई थी, इसकी जांच की जा रही है। सुशांत के निधन के बाद उनके फ्लैट को लेकर भी चर्चा हुई। कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट के लिए कोई किराएदार नहीं मिल रहा है। इस बीच अदा शर्मा फ्लैट को विजिट करने गईं और चर्चा शुरू हो कि अभिनेत्री उनका फ्लैट खरीद रही हैं।
सुशांत का घर खरीदने पर बोलीं अदा
बातचीत में अदा शर्मा ने दिवंगत अभिनेता के फ्लैट को खरीदने पर चुप्पी तोड़ी है। फ्लैट खरीदने के सवाल पर बस्तर एक्ट्रेस ने कहा, "अभी मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगी कि मैं सभी के दिलों में रहती हूं। बोलने का एक सही समय होता है। जब मैं वह जगह देखने गई थी तो मीडिया का अटेंशन पाकर धन्य हो गई। मैं एक प्राइवेट पर्सनल हूं। मुझे अपनी फिल्मों के लिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है, लेकिन मैं हमेशा प्राइवेट रही हूं। मैं अपनी प्राइवेसी की रक्षा करती हूं।"
सुशांत सिंह को लेकर क्या बोलीं अदा?
अदा शर्मा ने क्लियरी नहीं बताया कि वह उस फ्लैट में रह रहीं या नहीं, जहां मरने से पहले सुशांत रहा करते थे। मगर अभिनेत्री ने यह जरूर कहा कि उनके दिल में दिवंगत अभिनेता के लिए बहुत सम्मान है। अदा ने कहा, "मैंने यह भी सोचा कि किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करना गलत है जो इस दुनिया में नहीं है, जिसने इतनी खूबसूरत फिल्में की हैं। मैं उसके लिए खड़ी नहीं हूं। वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका मैं बहुत सम्मान करती हूं इसलिए मैं मैं वहां सब कुछ रखना चाहूंगी जहां उनका सम्मान हो।"
ट्रोलिंग पर बरसीं अदा शर्मा
द केरल स्टोरी एक्ट्रेस ने ट्रोल्स पर भी गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा, "मुझे लोगों का अनाप-शनाप कमेंट करना पसंद नहीं है। मैंने उनके बारे में कुछ कमेंट्स पढ़े हैंष मेरा मतलब है कि आप मुझे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति को ट्रोल न करें, जो यहां नहीं है। मैं जल्द ही इस बारे में बोलूंगी कि मैं कहां रहती हूं, लेकिन अभी मैं लाखों लोगों के दिलों में रह रही हूं, वो भी बिना किराए दिए।"
फिल्म 'एलएसडी 2' का पहला गाना 'कमसिन कली' हुआ रिलीज
5 Apr, 2024 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एकता कपूर की बोल्डनेस से भरपूर फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इतंजार है. पहले पार्ट के सफल होने के बाद अब दूसरे पार्ट के लिए भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ये फिल्म एकता कपूर की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक हैं. पोस्टर ने तो पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. वहीं अब फिल्म से पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है.
LSD 2 से रिलीज हुई पहला गाना
एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की इस फिल्म का पहला गाना 'कमसिन कली' रिलीज हो गया है. गाने में काफी बोल्डनेस देखने को मिली है. गाने को टोनी कक्कड़ ने गाया है वहीं इसमें धनश्री वर्मा भी अपने मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. गाने की बीट और इसके बोल किसी पार्टी एंथम से कम नहीं लग रहे हैं. इस गाने को टोनी कक्कड़ के अलावा नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया टीजर
इंस्टाग्राम पर गाने के टीजर को शेयर किया गया था, जिसके बाद इसे ऑफिशियली रिलीज किया गया है. गाने को सारेगामा पा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ कुछ घंटे ही हुए हैं और इसे खबर लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि हाल ही में लव सेक्स और धोखा 2 का टीजर रिलीज किया गया था. ये टीजर इतना बोल्ड था कि इसे शेयर करने से पहले मेकर्स ने दर्शकों को इसे देखने की चेतावनी भी दे दी थी. मेकर्स ने टीजर की शुरुआत में ही बता दिया था कि ये काफी बोल्ड है इसलिए इसे अपने परिवार के साथ ना देखें और अगर आप नहीं देखना चाहते तो भी मत देखें.
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
बालाजी मोशन पिक्चर्स, जो बालाजी टेलीफिल्म्स का एक डिवीजन है, और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया जा रहा है, "लव सेक्स और धोखा 2", को एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूसर किया है वहीं इसका निर्देशन दिबाकर ने किया है. ये फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
आयुष शर्मा फिल्म 'रुस्लान' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
5 Apr, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'रुस्लान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं, फिल्म के ट्रेलर सलमान खान भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी
5 Apr, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'मैदान' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 'मैदान' फिल्म में अजय देवगन लेजेंड फुटबॉल खिलाड़ी के किरादर में नजर आने वाले हैं. जहां एक तरफ 'मैदान' अपनी कहानी के लिए सुर्खियों में बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म के टीजर-ट्रेलर में अजय देवगन की अदाकारी देख फैंस तारीफें करने से थक नहीं रहे हैं. इन्हीं सब के बीच खबर आई है कि सेंसर बोर्ड ने 'मैदान' को हरी झंडी दिखा दी है. CBFC ने सिर्फ परमिशन नहीं, बल्कि बिना किसी सीन या डायलॉग को काटे मैदान को U/A सर्टिफिकेट दिया है.
मैदान पर नहीं चली सेंसर की कैंची!
रिपोर्ट्स की मानें तो, सेंसर बोर्ड ने बिना किसी काट-पीट के 'मैदान' को ग्रीन सिग्नल दिया है. लेकिन फिल्म की शुरुआत में एक डिस्कलेमर देने के लिए कहा गया है. जिसमें लिखा हो- 'यह फिल्म सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध सच्ची घटनाओं, महान फुटबॉल खिलाड़ियों के विचारों और काल्पनिक तत्वों वाले लेखकों के रिसर्च से इंस्पायर एक काल्पनिक कहानी है.' साथ ही फिल्म में एंटी स्मोकिंग टिकर डालने के लिए भी मेकर्स से कहा गया है.
मैदान का रनटाइम और कहानी
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अजय देवगन स्टारर फिल्म का रनटाइम करीब 3 घंटे, 1 मिनट और 30 सेकेंड है. रणबीर कपूर की 'एनिमल' के बाद 'मैदान' फिल्म की लंबाई 3 घंटे से ऊपर टापी है. बता दें, 'मैदान' फिल्म का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है. तो वहीं फिल्म प्रोड्यूस बोनी कपूर ने की है. 'मैदान' में अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराज राव, रुद्रनिल घोष अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं. मैदान की कहानी सैयद अब्दुल रहिम पर बेस्ड है, जिन्होंने फुटबॉल में देश का नाम रौशन करने के लिए अपनी जान लगा दी थी.
फिल्म एनिमल को मिसोजिनिस्ट कहने पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा......
5 Apr, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही एनिमल ने यूं तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छापे, लेकिन फिल्म की आलोचना भी जमकर हुई। फिल्म में रणबीर कपूर की भूमिका को मिसोजिनिस्ट कहा गया। वहीं, रश्मिका मंदाना को भी अपने किरदार के लिए खूब ट्रोल किया गया।
पुष्पा 2 की तैयारी में रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू में पहली सुपरहिट बॉलीवुड मूवी एनिमल को लेकर हुई आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है। महीनों बाद अभिनेत्री ने रणबीर को मिसोजिनिस्ट कहे जाने और खुद के डायलॉग डिलीवर के तरीके के चलते हुई ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया है।
रणबीर कपूर को मिसोजिनिस्ट कहने पर बोलीं रश्मिका
रश्मिका मंदाना ने नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा पॉडकास्ट में रणबीर कपूर के किरदार को डिफेंड किया है। रश्मिका ने कहा, "उसका दिमाग उलझा हुआ है और वह अपने पिता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यह मेरे दिमाग में उस वक्त छप गया था, जब मैंने फिल्म की शूटिंग की थी। इसके बारे में कुछ नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह उसकी कहानी है।"
रश्मिका ने इस बारे में आगे कहा, "अगर आप चाहते हैं कि फिल्म रॉ, रियल और करेक्ट हो, तो एनिमल ऐसा ही है। यह देखने के बाद आपको लगता है कि यह मिसोजिनिस्ट है या फिर कुछ और। अगर आपने इसे एन्जॉय किया तो बाकी चीजें छोड़ दीजिए।"
फिल्म को लेकर हुई ट्रोलिंग पर बोलीं रश्मिका
रश्मिका मंदाना को अपने डायलॉग डिलीवर करने को लेकर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। करवा चौथ वाला सीन सबसे ज्यादा वायरल हुआ। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें नहीं पसंद है कि लोग किसी महिला की बॉडी को लेकर ट्रोल करते हैं। हालांकि, डायलॉग या किसी और चीज को लेकर ट्रोल करने पर उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है।
बता दें कि रश्मिका मंदाना जल्द ही पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास गर्लफ्रेंड समेत कई फिल्में लाइन में हैं।
ओटीटी पर पहुंची फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', जानिए किस प्लेटफॉर्म पर हुई स्ट्रीम
5 Apr, 2024 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। रिलीज के लगभग एक महीने बाद फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी गई है। आइए जानते हैं 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्ट्रीमिंग डिटेल्स...
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फरवरी में वैलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक बिजनेस भी किया। इस दौरान शाहिद कपूर और कृति सेनन के कई फैंस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है...
कब और कहां देखें फिल्म ?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 अप्रैल से स्ट्रीम कर दी गई है। शुक्रवार को फिल्म के ओटीटी रिलीज की जानकारी शेयर की गई है। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो के हाथ लगे है। प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट शेयर करते हुए आधिकारिक तौर पर एलान किया कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 'प्राइम वीडियो पर शुक्रवार को स्ट्रीम कर दी गई है।
कैसा रहा फिल्म का बिजनेस ?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के बिजनेस की बात करें, तो फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चूक गई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
दिलचस्प है कृति का किरदार
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में कृति ने रोबोट शिफ्रा का किरदार निभाया है और शाहिद ने एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन का रोल अदा किया है। इनके अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी भी अहम किरदारों में शामिल हैं। 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है। उन्होंने कहानी भी लिखी है।
Subhash Ghai ने दी Ramayana की पूरी टीम को शुभकामनाएं....
4 Apr, 2024 09:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रामायण' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। काफी लंबे समय से यह मूवी चर्चाओं में बनी हुई है। भले ही फिल्म की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर लोगों के बीच उत्साह काफी है। हर रोज मूवी को लेकर अलग-अलग अपडेट सामने आते रहते हैं।
हाल ही में सेट से इसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए। बताया जा रहा है कि फिल्म में राम का किरदार रणबीर निभा रहे हैं। वहीं, यश, सनी देओल और साई पल्लवी समेत इस फिल्म में कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। अब दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने रामायण की टीम को शुभकामनाएं भेजी हैं।
सुभाष घई ने शेयर किया खास पोस्ट
नितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका, साई पल्लवी सीता मां, सनी देओल भगवान हनुमान और यश रावण की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट के नाम की तस्वीर के साथ एक लंबा नोट लिखकर इस टीम को बधाई दी है।
सुभाष घई ने अपने नोट में लिखा, "आखिरकार एक निर्माता ने इसे मुंबई में किया। प्रिय नमित मल्होत्रा को भारत की हिंदू पौराणिक कथाओं की महाकाव्य कहानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के बाकी हिस्सों में दिखाने की उनकी ईमानदार इच्छा के साथ हिंदी मेघा स्केल मोशन पिक्चर रामायण लॉन्च करने के लिए मेरी हार्दिक बधाई"।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि यह हमारे देश भारत को विश्व के परिप्रेक्ष्य में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करने वाला है। हमारे प्रतिभाशाली और धन्य निर्देशक नितेश तिवारी, रणबीर कपूर, सनी देओल, यश और पूरी टीम को बधाई। मेरी शुभकामनाएं।
बता दें कि नितेश तिवारी रामायण को तीन हिस्सों में रिलीज करने वाले हैं। ऐसे में इसका पहला भाग दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
रवि किशन की मामला लीगल है सीजन 2 का हुआ एलान
4 Apr, 2024 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राहुल पांडे के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज 'मामला लीगल है' को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में रवि किशन समेत अन्य स्टार्स की अदाकारी की तारीफ की गई। ऐसे में अब इसके मेकर्स ने फैंस के लिए एक गुड न्यूज शेयर की है। दरअसल, पहला सीजन धमाकेदार होने के बाद अब इसका दूसरे सीजन तहलका मचाने आ रहा है।
जी हां, पहले सीजन के एक महीने के अंदर इसके मेकर्स ने दूसरे सीजन का एलान कर दिया है। बता दें कि पहला सीजन 1 मार्च, 2024 को रिलीज हुआ था, जिसमें अनंत जोशी, निधि बिष्ट और रवि किशन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।
कब और कहां रिलीज होगा दूसरा सीजन?
नेटफ्लिक्स ने आज गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'मामला लीगल है' के दूसरे सीजन की झलक देखने को मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि हंसता हुआ वकील सबसे बेस्ट दिखता है, इसीलिए पटपड़गंज के क्यूटीएस लौट रहे हैं।
मामला लीगल है दूसरे सीजन के लिए लौट रहा है, जल्द ही आ रहा है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट सुनने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "नेटफ्लिक्स हमेशा मास्टरपीस बनाता है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "अब तक की बेस्ट सीरीज.... दूसरे सीजन के लिए बहुत उत्साहित हूं"।
बता दें कि इसके पहले सीजन में देखने को मिला था कि वकील वीडी त्यागी के रूप में रवि किशन कानूनी प्रणाली में अपने दांव पेंच से खामिया तलाशते हुए दिखाई देते हैं। वहीं, दूसरी तरफ अभिनेत्री नाइला ग्रेवाल ने महिला एडवोकेट अनन्या श्रॉफ की भूमिका में अपना दमखम दिखाया है। अब दूसरा सीजन लोगों को कितना पसंद आता है ये तो इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि, इसकी रिलीज डेट का अभी एलान नहीं किया गया है।