व्यापार
UPI Circle ने पेश की नई सुविधा: अब बिना बैंक अकाउंट के करें यूपीआई पेमेंट
31 Aug, 2024 05:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डिजिटल पेमेंट में एक नए युग की शुरुआत यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) ने की है। इसके जरिये आप आसानी से घर बैठे पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई के नए फीचर (UPI New Feature) को शुरू किया।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF), 2024 में यूपीआई सर्कल (UPI Circle) फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर को लॉन्च करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि इस फीचर के जरिये अब दो लोग एक बैंक अकाउंट से आसानी से यूपीआई कर सकते हैं। इस फीचर से आने से डिजिटल पेमेंट में वृद्धि होगी।
अब एनपीसीआई ने यूपीआई में ‘यूपीआई सर्कल’ फीचर जोड़ा है। इस फीचर में वह यूजर भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका बैंक अकाउंट (Bank Account) यूपीआई से लिंक नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम आपको यूपीआई सर्कल के बारे में हर जानकारी देंगे।
क्या है यूपीआई सर्किल?
यूपीआई सर्कल एक ऐसा फीचर है जिसमें यूजर बिना बैंक अकाउंट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। जो यूजर ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए यह फीचर काफी फायदेमंद साबित होगा।
यूपीआई सर्कल के जरिये पेमेंट के लिए यूजर को केवल मोबाइल नंबर और ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी। इस फीचर से अब परिवार या दोस्तों को भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी।
कैसे काम करता है UPI Circle
यूपीआई सर्कल में प्राइमरी यूजर और सेकेंडरी यूजर होते हैं। जिस यूजर की यूपीआई आईडी (UPI ID) है उसे प्राइमरी यूजर कहेंगे, वहीं जिन्हें यूपीआई सर्कल से जोड़ा जाएगा उसे सेकेंडरी यूजर कहते हैं। सेकेंडरी यूजर भी आसानी से यूपीआई पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकता है।
इसे ऐसे समझिए कि प्राइमरी यूजर यूपीआई का इस्तेमाल करने का पावर सेकेंडरी यूजर को देता है। वह प्राइमरी यूजर के अकाउंट से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। सेकेंडरी यूजर पार्शियल (आंशिक) या फुल यूपीआई पेमेंट कर सकता है या नहीं इसकी परमिशन प्राइमरी यूजर देता है।
उदाहरण के तौर पर अगर पिता अपने यूपीआई आईडी में यूपीआई सर्कल फीचर के तहत बेटे को जोड़ता है तो पिता के पास अधिकार है कि वह बेटे को पार्शियल (आंशिक) या फुल पेमेंट में से कोई एक अधिकार दे सकता है।
यूपीआई सर्किल के फायदे
यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जो डिजिटल ट्रांजैक्शन की निगरानी करना चाहते हैं। अगर माता-पिता अपने बच्चों के यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन की निगरानी करना चाहते हैं तो यूपीआई सर्कल के जरिये ये संभव हैं।
यूपीआई सर्कल के जरिये बच्चे या माता-पिता के बैंक अकाउंट को मैनेज करना काफी आसान होगा। यूपीआई ट्रांजैक्शन की तरह अकाउंट मैनेज करने में कोई कॉन्फ्लिक्ट नहीं आएगा।
अगर कोई स्टार्टअप या कंपनी चला रहा है तो यूपीआई सर्कल के जरिये एक अकाउंट से 5 लोब बिल पेमेंट कर सकते हैं। यहां तक कि इसमें सारे पेमेंट की डिटेल्स भी एक जगह रहेगी।
यूपीआई सर्किल के नुकसान
यूपीआई सर्कल जितना फायदेमंद है उतना ही इसके नुकसान भी हैं। दरअसल, इस फीचर में यूपीआई पेमेंट के लिए सेकेंडरी यूजर पूरी तरह से प्राइमरी यूजर पर डिपेंड है। इसके अलावा कोई भी ट्रांजैक्शन करने से पहले सेकेंडरी यूजर को प्राइमरी यूजर से परमिशन लेनी होगी।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
31 Aug, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) जैसे मुख्य ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 31 अगस्त 2024 (शनिवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है।
नए अपडेट के अनुसार आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि गाड़ीचालक पुरानी कीमतों पर तेल भरवा सकते हैं।
हर शहर में अलग क्यों होता है दाम
पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी (GST) नहीं लगता है। इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट (Vale Added Tax) लगाया जाता है। वैट की दरें हर राज्य में अलग होती है, इस वजह से सभी शहरों में फ्यूल प्राइस अलग होते हैं।
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 31 August 2024)
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 231 अंक चढ़ा, निफ्टी 25235 पार
30 Aug, 2024 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में एक बार फिर रिकॉर्ड स्तरों पर क्लोजिंग हुई। शुक्रवार को पहली बार सेंसेक्स 231.16 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 82,365.77 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी में 83.96 (0.33%) अंकों की मजबूती के साथ 25,235.90 के स्तर पर क्लोजिंग हुई। घरेलू मुद्रा रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले तीन पैसे मजबूत होकर 83.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
शुगर कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल, सरकार के फैसले का असर
30 Aug, 2024 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीनी कंपनियों के स्टॉक में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सरकार ने एथेनॉल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण एलान किए हैं, जिनसे शेयरों ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। बलरामपुर, धामपुर, डालमिया, अवध और रेणुका शुगर 7 से 9 फीसदी तक उछले हैं।
चीनी शेयरों में उछाल की वजह
सरकार ने एथेनॉल बनाने के लिए चीनी डायवर्जन पर लगी रोक हटा दी। इससे निवेशकों ने शुगर स्टॉक को लेकर जोशीली प्रतिक्रिया दी है। अब चीनी मिलें बेहतर तरीके से एथेनॉल उत्पादन कर पाएंगे। इससे उनका मुनाफा बेहतर होने की उम्मीद है। सरकार अब क्रूड ऑयल के आयात पर निर्भरता घटाना चाहती है और इसमें एथेनॉल की भूमिका अहम हो सकती है।
किस कंपनी में कितनी तेजी
धामपुर शुगर मिल्स के शेयर आज 220 रुपये पर खुले और इंट्राडे में 8 फीसदी की तेजी के साथ 229 रुपये पर पहुंच गए। बलरामपुर चीनी मिल्स का शेयर ने आज नया 52-वीक हाई बनाया। यह शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी की तेजी के साथ 625 रुपये पर था। डालमिया भारत के शेयर भी 7 फीसदी की तेजी दिखी। श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड का शेयर भी 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई।
गन्ने का सिरप इस्तेमाल की मंजूरी
सरकार ने नए सीजन से एथेनॉल में गन्ने का सिरप इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। एथेनॉल सीजन नवबंर से अक्टूबर तक चलता है। इस फैसले से शुगर कंपनियों को फायदा होगा। चीनी बिक्री के मुकाबले एथेनॉल प्रोडक्शन में ज्यादा फायदा होता है। शुगर कंपनियां एथेनॉल की कीमतें बढ़ाने की भी मांग कर रही हैं और सरकार इस पर विचार भी कर रही है। अगर एथेनॉल की कीमतें बढ़ती हैं, तो इससे शुगर कंपनियों को काफी फायदा होगा।
FDI की मंजूरी के साथ सिंगापुर एयरलाइंस का विलय समझौता जल्द होगा पूरा
30 Aug, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंगापुर एयरलाइंस को विस्तारा-एयर इंडिया के बीच विलय समझौते के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी मिल गई है। सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद सिंगापुर एयरलाइंस विलय समझौते के तहत 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस समझौते के इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। प्रस्तावित विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी। इस विलय के बाद जो एयरलाइंस बनेगी, वह दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन समूहों में से एक होगी।
इस साल के अंत तक सौदा पूरा होने की उम्मीद
एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह के पास है और विस्तारा का स्वामित्व टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस दोनों के पास है और दोनों की इसमें 51:49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। शुक्रवार को सिंगापुर एयरलाइंस ने सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में एक नियामक फाइलिंग में बताया कि उसे प्रस्तावित विलय के हिस्से के रूप में विस्तारित एयर इंडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा कि प्रस्तावित विलय के 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
पहले विस्तारा-एयर इंडिया विलय समझौते के 31 अक्टूबर, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद थी। इस सौदे को जून में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) द्वारा अनुमोदित किया गया था। मार्च में, सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा नियामक CCCS ने प्रस्तावित सौदे के लिए सशर्त मंजूरी दी थी। इससे पहले सितंबर 2023 में इस सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से कुछ शर्तों के साथ मंजूरी मिल गई थी।
इस तारीख तक ही विस्तारा ब्रांड के तहत होगा विमानों का संचालन
विस्तारा एयरलाइंस 11 नवंबर को अपने ब्रांड के तहत आखिरी उड़ान संचालित करेगी और 12 नवंबर, 2024 से विस्तारा संचालन एयर इंडिया के साथ एकीकृत हो जाएगा। इसके बाद, विस्तारा विमानों का संचालन एयर इंडिया द्वारा किया जाएगा और इन विमानों द्वारा संचालित मार्गों के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर पुनर्निर्देशित की जाएगी।
एयर इंडिया ने जताई खुशी
एयर इंडिया ने सिंगापुर एयरलाइंस को एयर इंडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने का स्वागत किया है। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि 'यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो विस्तारा और एयर इंडिया के बीच विलय प्रक्रिया और एयर इंडिया समूह में व्यापक परिवर्तन का रास्ता बनाएगा।'
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी ने 25250 को छूआ
30 Aug, 2024 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स जहां 300 अंकों तक चढ़ गया वहीं निफ्टी पहली बार 25250 पर पहुंच गया।
सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 289.19 (0.35%) अंकों की बढ़त के साथ 82,391.27 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 86.90 (0.35%) अंक चढ़कर 25,238.85 पर पहुंच गया।
गुरुवार को जारी एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 3% की मजबूत वार्षिक दर से बढ़ी, जो मजबूत उपभोक्ता खर्च और व्यावसायिक निवेश के कारण हुई। इन आंकड़ों ने मंदी की आशंकाओं को और कम कर दिया है।
अब निवेशकों का ध्यान अमेरिकी कोर व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मूल्य सूचकांक, फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले पर केंद्रित है। शुक्रवार को यूरो क्षेत्र के मुद्रास्फीति आंकड़े भी आने की उम्मीद है। इन रिपोर्टों से प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में दरों पर नया दृष्टिकोण मिलने की उम्मीद है।
निवेशक भारत में पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के वृद्धि दर आंकड़ों का भी इंतजार कर रहे हैं, यह आज यानी शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी होगा। एकल शेयरों में, स्पाइसजेट 6% से अधिक नीचे खुला, क्योंकि एविएशन नियामक ने एक ऑडिट के बाद बजट एयरलाइन को कड़ी निगरानी में रखा है। ऐसा कुछ "कुछ कमियाँ" सामने आने के बाद किया गया।
बलरामपुर चीनी मिल्स , श्री रेणुका , बजाज हिंदुस्तान , डालमिया भारत और द्वारिकेश शुगर सहित चीनी स्टॉक 11% ऊपर खुले, क्योंकि सरकार ने चीनी मिलों को 1 नवंबर से इथेनॉल बनाने के लिए गन्ने के रस या सिरप का उपयोग करने की अनुमति दी।
पेंशन पाने के लिए निजी कर्मचारियों को कितने साल की नौकरी है जरूरी?
30 Aug, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले दिनों केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का एलान किया। इसका मकसद सरकारी कर्मचारियों को निश्चित और न्यूनतम पेंशन की गारंटी देना है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ऐसी स्कीम भी है, जिससे प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ मिले। जवाब है, हां। प्रोविडेंट फंड (PF) में निवेश से आपको रिटायर होने के बाद पेंशन मिलती है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ता है।
यहां भी 10 साल नौकरी की शर्त
यूपीएस में पेंशन के लिए सरकारी कर्मचारियों को कम से कम 10 साल तक नौकरी करनी होगी। यही शर्त निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी है। अगर उन्हें पेंशन का लाभ लेना है, तो एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम (EPS) में न्यूनतम एक दशक तक निवेश करना होगा। फिर आपको 58 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलने लगेगी। अगर आपने साढ़े नौ साल भी नौकरी की है, तो उसे भी नियमों के मुताबिक 10 साल गिना जाएगा। लेकिन, इससे कम जॉब करने पर आप रिटायरमेंट से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं, क्योंकि आप पेंशन के हकदार नहीं होते।
पेंशन के लिए क्या करना होगा?
एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम को एंप्लॉयजी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) संभालता है। इसमें निवेश के लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना होता। आपकी सैलरी से हर महीने पीएफ का पैसा कटता है। इसमें आप और आपकी कंपनी बराबर कंट्रीब्यूट करती है। एंप्लॉयी की बेसिक सैलरी+DA का 12 फीसदी हिस्सा हर महीने PF अकाउंट में जाता है। कंपनी भी इतना ही योगदान करती है। इसमें से कर्मचारी का पूरा हिस्सा EPF में जाएगा। लेकिन, कंपनी सिर्फ 3.67 फीसदी कंट्रीब्यूशन EPF में जाता है। बाकी 8.33 फीसदी हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है और इसी से आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलेगी।
नौकरी में गैप है, तो क्या होगा?
अगर आपने दो संस्थानों में पांच-पांच साल काम किया है या नौकरी के बीच में गैप रहा है, तब भी आपको पेंशन मिलेगी। लेकिन, शर्त यह है कि आपको कुल मिलाकर कम से कम 10 साल तक नौकरी पूरी करनी होगी और पीएफ अकाउंट में कंट्रीब्यूशन करना होगा। साथ ही, आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) न बदलें और सिंगल UAN से 10 साल का कार्यकाल पूरा करें। अगर ने कई बार नौकरी बदली है, तो एक ही UAN होने से सभी PF Account का पैसा उसी में दिखेगा।
फैमिली पेंशन का भी प्रावधान
एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम के तहत फैमिली पेंशन का भी प्रावधान हैं। इसमें पेंशनभोगी के न रहने की स्थिति में विधवा पेंशन, बाल पेंशन और अनाथों के लिए पेंशन का भी बंदोबस्त है। अगर कर्मचारी की मृत्यु के बाद पति/पत्नी की दूसरी शादी हो जाती है, तो पेंशन का लाभ बच्चों को मिलने लगता है। अगर आप 58 साल के 60 साल की उम्र से पेंशन शुरू करना चाहते हैं, तो सालाना 4 फीसदी की अतिरिक्त वृद्धि का लाभ मिल जाता है। अगर कोई कर्मचारी स्थायी रूप से दिव्यांग हो जाता है, तो वह पेंशन के जरूरी सर्विस पूरी न करने के बावजूद मासिक पेंशन का हकदार हो जाता है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
30 Aug, 2024 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की मुख्य सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 30 अगस्त 2024 (शुक्रवार) के लिए पेट्रोल और डीजल के रेट्स रिवाइज कर दिए हैं। आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पेट्रोल-डीजल पर नहीं लगता GST
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है। फ्यूल की कीमतों पर जीएसटी लगाने की चर्चा की जा रही है, लेकिन इस पर अभी तक कोई अधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। वर्तमान में फ्यूल की कीमतों पर वैट (Value Added Tax) लगाया जाता है।
वैट राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है। वैट की दरें अलग होती हैं। इस वजह से सभी शहरों में फ्यूल प्राइस भी अलग होते हैं।
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
कैसे चेक करें लेटेस्ट रेट्स
आप तेल कंपनियों के वेबसाइट और ऐप्स के जरिये लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको आप मैसेज के माध्यम से भी ताजा कीमत जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर मैसेज करना होगा
रिलायंस ने AGM से पहले की बोनस शेयर की घोषणा, शेयरधारकों को मिलेगा फायदा
29 Aug, 2024 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दोपहर 2 बजे से रिलायंस इंडस्ट्रीज का सालाना बैठक शुरू होगा। बैठक शुरू होने से पहले ही कंपनी ने शेयरधारकों को तोहफा दे दिया। दरअसल कंपनी शेयर बाजार को बताया कि वह शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने जा रही है।
बोनस शेयर को लेकर कंपनी 5 सितंबर 2024 को चर्चा करेगी। बोनस शेयर के एलान के बाद कंपनी के शेयर में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली।खबर लिखते वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2 फीसदी चढ़कर 3060 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कारोबार कर रही थी।
IPO के हंगामे के बाद रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल की लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश
29 Aug, 2024 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले कुछ दिनों से दो शोरूम और 8 कर्मचारियों वाली रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ओवरसब्सक्रिप्शन की वजह जबरदस्त चर्चा में था। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दो खेमों में बंट गए थे। लेकिन, 418 गुना अधिक सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को एकदम निराश कर दिया।
कैसी रही आईपीओ की लिस्टिंग?
रिसोर्सफुल ऑटो का आईपीओ 117 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। इसकी BSE SME पर एंट्री फ्लैट रही यानी यह 117 रुपये के भाव पर ही लिस्ट हुआ और निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। उलटे लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किट लगने से निवेशकों का नुकसान और हो गया। यह 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 111.15 रुपये पर बंद हुआ। इसका मतलब कि जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ था, वो अब 5 फीसदी के नुकसान में हैं।
Resourceful Auto IPO सब्सक्रिप्शन
दिल्ली की रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल 12 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 22-26 अगस्त तक खुला था। यह ओवरऑल 418.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 496.22 गुना भरा था। रिसोर्सफुल ऑटो आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल दिल्ली-एनसीआर में नए शोरूम खोलने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
क्या करती है Resourceful Auto
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल साहनी ऑटोमोबाइल के तहत यामाहा के दोपहिया बाइक बेचती है। कंपनी के पास दो शोरूम हैं- एक द्वारका में द ब्लू स्क्वॉयर शोरूम और दूसरा पालम रोड पर। रिसोर्सफुल ऑटो के पास मार्च 2024 तक 8 स्थायी कर्मचारी थे। कंपनी की वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। रिसोर्सफुल ऑटो का रेवेन्यू और प्रॉफिट में बड़ा उछाल आया है। लेकिन, कंपनी पर कर्ज भी 2.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
इंडिगो की ब्लॉक डील का असर, स्टॉक में 2 फीसदी की गिरावट
29 Aug, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडिगो एयरलाइन देश की सबसे बड़ी एविएशन कंपनी है। कंपनी के को-फाउंडर एवं प्रमोटर राकेश गंगवाल अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं। वह लगभग 85 करोड़ डॉलर (7000 करोड़ रुपये) की ब्लॉक डील कर सकते हैं।
इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 4,593 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। अभी राकेश गंगवाल के पास इंडिगो की 19.38 फीसदी हिस्सेदारी है। अभी तक ब्लॉक डील को लेकर कोई अधिकारिक सूचना है। इस ब्लॉक डील की संभावना को लेकर आज इंडिगो के शेयर फोकस में हैं।
फरवरी, 2022 में राकेश गंगवाल ने इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि वह आगामी 5 सालों में एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम करेंगे।
आज कैसी है शेयर की चाल
गुरुवार के शुरुआती सत्र में इंडिगो के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। 10.20 बजे इंडिगो के शेयर 2 फीसदी गिरकर 4,750.95 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। 2024 में अब तक इंडिगो के शेयर ने 63 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
वहीं, कंपनी ने बताया था कि जून तिमाही में इंडिगो को 2,736 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, यह मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11.5 फीसदी कम था।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 50 अंक फिसला, निफ्टी 25000 के ऊपर बने रहने में सफल
29 Aug, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई, लेकिन जल्द ही ये सकारात्मक हो गए और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 102.78 अंक गिरकर 81,682.78 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 34.85 अंक गिरकर 25,017.50 पर आ गया। हालांकि, उसके बाद बढ़त हासिल करते हुए बीएसई सेंसेक्स 64.07 अंक ऊपर 81,846.33 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 17.40 अंक मजबूत होकर 25,070.15 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा पिछड़ गए
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर करते दिखे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,347.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 78.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "निफ्टी को आगे भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बाजार की दिशा में अनिश्चितता है। अमेरिकी टेक शेयरों में गिरावट, विशेष रूप से मजबूत आय के बावजूद एनवीडिया की हालिया गिरावट के कारण कमजोर रुझान का माहौल बना है।"
एनएसई निफ्टी बुधवार को लगातार दसवें सत्र में बढ़त के साथ 34.60 अंक या 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 25,052.35 के नए स्तर पर बंद हुआ। बेंचमार्क 111.85 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 25,129.60 के नए इंट्रा-डे ऑल-टाइम पीक पर पहुंचा। लगातार सातवें दिन अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए, बीएसई बेंचमार्क 73.80 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 81,785.56 पर बंद हुआ।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
29 Aug, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की तीनों ही सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पेट्रोल और डीजल के रेट्स रिवाइज कर दिए हैं। इन कंपनियों ने घरेलू बाजारों के लिए फ्यूल की ताजा कीमतें, गुरुवार, 29 अगस्त के लिए अपडेट की हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आज भी फ्यूल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल और डीजल पुरानी कीमतों पर ही खरीदा जा सकेगा।
पेट्रोल-डीजल पर लगता है वैट
मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है लेकिन, पेट्रोल-डीजल का रिटेल सेलिंग प्राइस एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट जुड़ने के बाद फाइनल होता है। अगर आप भी घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल का प्राइस चेक कर लेने की सलाह दी जाती है। इस आर्टिकल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत की जानकारी दे रहे हैं-
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट्स ऐसे करें चेक
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स एक एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। फोन पर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर मैसेज भेज सकते हैं।
उदाहरण के लिए नई दिल्ली के लिए RSP 102072 टेक्स्ट को एंटर कर बताए गए नंबर पर मैसेज सेंड कर सकते हैं। अपने शहर के पेट्रोल पंप के डीलर कोड को इंडियन ऑयल की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
त्योहारी सीजन में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद: आयात शुल्क में कमी से राहत मिली
27 Aug, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयात शुल्क में पर्याप्त कटौती से सोने की कीमतें अधिक आकर्षक हो गई हैं। इससे आगामी त्योहारी सीजन में देश में सोने की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है।
विश्व स्वर्ण परिषद के सीईओ सचिन जैन ने कहा, सोने पर आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने से खुदरा उपभोक्ताओं को राहत मिली है और खरीदारी को बढ़ावा मिला है। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक अशर ओ ने कहा, शुल्क कटौती से खुदरा उपभोक्ताओं के बीच धारणा बदल गई है, जो मूल्य वृद्धि के कारण खरीदारी टाल रहे थे। उन्होंने कहा, शुल्क कटौती के बिना सोने की कीमतें 80,000 रुपये से ऊपर नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू सकती थीं, लेकिन अब वे उच्चतम स्तर से नीचे कारोबार कर रही हैं।
अधिक आयात से बढ़ सकता है व्यापार घाटा
भारत में सोने की बढ़ती मांग वैश्विक कीमतों में तेजी को बढ़ावा दे सकती है, जो पिछले सप्ताह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी। हालांकि, सोना आयात की बढ़ती मांग भारत के व्यापार घाटे को बढ़ा सकती है और रुपये पर दबाव डाल सकती है। सोने की वैश्विक कीमतें पिछले सप्ताह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, लेकिन भारत में घरेलू कीमतें सोमवार को 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थीं।
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 34 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 25000 पर टिका
27 Aug, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल की कीमतें बढ़कर 80 डॉलर प्रति डॉलर के पार पहुंचने के बीच घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में जहां सेंसेक्स में 30 अंकों की बढ़त दर्ज की गई वहीं निफ्टी 25000 के स्तर पर टिके रहने पर सफल रहा।
सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 49.04 (0.06%) अंकों की बढ़त के साथ 81,744.14 पर जबकि निफ्टी 9.41 (0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 25,020.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
व्यापक बाजार में खरीदारी दिख रही है। आईटी, फर्मा, कंज्यूमर और मीडिया सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। ब्लूचिप कंपनियों में एचसीएलटेक टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार कर रहा है। इसमें 1.5% की बढ़त दर्ज की गई। टाटा समूह के शेयरों में रिटेलर ट्रेंट के शेयर जिसे निफ्टी में 30 सितंबर से जगह मिलने जा रही है निवेशकों की नजर बनी हुई है। कंपनी ने 470 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की है।