व्यापार
बॉम्बे हाई कोर्ट से Burger King को राहत, लेकिन पुणे रेस्तरां पर नाम की रोक जारी
27 Aug, 2024 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अमेरिकी की दिग्गज फास्ट-फूड कंपनी बर्गर किंग को अंतरिम राहत दी है। कोर्ट ने ट्रेडमार्क उल्लंघन के एक मामले में पुणे स्थित एक रेस्तरां 6 सितंबर तक ब्रांड का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकता है। कोर्ट ने ब्रांड के नाम यूज करने पर रोक लगा दी।
पिछले हफ्ते बर्गर किंग ने हाई कोर्ट में याचिका दायर किया था। इस याचिका नें कंपनी ने पुणे की अदालत के आदेश को चुनौती दी थी। पुणे अदालत ने पुणे में स्थित बर्गर किंग भोजनालय के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप वाले मुकदमे को खारिज कर दिया था। जिला अदालत से मुकदमा खारिज होने के बाद बर्गर किंग ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई रोक
बर्गर किंग के याचिका पर न्यायमूर्ति ए.एस. चंदुरकर और न्यायमूर्ति राजेश पाटिल की खंडपीठ ने 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को कहा कि कोर्ट 6 सितंबर को कंपनी की अर्जी पर सुनवाई करेगी। कंपनी ने रेस्तरां के खिलाफ अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग की अर्जी दी है। हाई कोर्ट ने कहा कि 2012 में पुणे की अदालत द्वारा जारी अंतरिम आदेश को बढ़ाया जाएगा। इसके तहत अब रेस्तरां "बर्गर किंग" नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
फास्ट-फूड कंपनी ने भी रेस्तरां के खिलाफ "बर्गर किंग" नाम का इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए मुकदमा दायर किया था। कंपनी ने कहा कि रेस्तरां भी "बर्गर किंग" नाम का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे कंपनी को कारोबार में नुकसान के साथ उसकी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंच रहा था।
2011 में दायर में हुआ था मुकदमा
बर्गर किंग कॉरपोरेशन ने साल 2011 में पुणे अदालत में मुकदमा दायर किया था। इस मुकदमें में कंपनी ने कहा था कि पुणे का एक रेस्तरां "बर्गर किंग" नाम का इस्तेमाल कर रहा है। जबकि भारत में दुकान खोलने से भी पहले अमेरिकी में बर्गर किंग कंपनी खुल गई थी।
पुणे कोर्ट तके अंतरिम आदेश के बाद अब कंपने ने उच्च न्यायालय में आवेदन दिया है। कंपनी ने अपील की है कि रेस्तरां "बर्गर किंग" नाम का इस्तेमाल न करें। कोर्ट से नाम का उपयोग करने पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की है।
अब भी फाइन के बिना दाखिल कर सकते हैं जीरो रिटर्न, जानें इसके क्या हैं फायदे
27 Aug, 2024 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई बीत चुकी है। अब इनकम टैक्स फाइल करने के लिए जुर्माना देना होगा। लेकिन, जीरो रिटर्न यानी शून्य टैक्स देनदारी वाला रिटर्न अब भी बिना किसी जुर्माने के फाइल किया जा सकता है। इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप कोई डिडक्शन क्लेम नहीं कर सकेंगे। आपकी कुल कमाई सीधे बेसिक एग्जेम्पशन लिमिट के अंदर आनी चाहिए।
न्यू टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेम्पशन लिमिट सभी के लिए 3 लाख रुपये है। वहीं, ओल्ड टैक्स रिजीम में 60 साल से कम उम्र वालों के लिए बेसिक एग्जेम्पशन लिमिट 2.5 लाख रुपये है। 60-80 साल के लिए 3 लाख रुपये और 80 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपये है। इस दायरे में आने वाले लोग बिना जुर्माने के रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि जीरो रिटर्न क्यों फाइल कर सकता है, इसे फाइल क्यों दाखिल किया जाता है, इसके क्या फायदे हैं।
आसानी से मिलता है लोन
इनकम टैक्स रिटर्न आपकी कमाई के सबूत के रूप में काम करता है। जब आप ITR फाइल करते हैं, तो वह इस बात पुख्ता सबूत हो जाती है कि आपकी किसी सोर्स से कमाई हो रही है। इससे आपकी क्रेडिट प्रोफाइल भी बन जाती है। इससे आपको बैंक या फिर NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज) से कर्ज आपने में आसानी हो जाती है।
TDS का मिल जाएगा रिफंड
अगर आप नौकरीपेशा हैं और फॉर्म 15G/H जमा नहीं कर पाए, तो आपके वेतन से TDS (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) कटौती हो जाएगी। ऐसे में जीरो रिटर्न आपको नुकसान से बचा सकता है। इसकी मदद से आप उस TDS रकम की वापसी का क्लेम कर सकते हैं, जिसे आपकी कंपनी ने सैलरी से काटा है।
घाटा दिखाने का फायदा
अगर आप बिजनेस या शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो आपको वित्त वर्ष के दौरान नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में आप जीरो रिटर्न को फाइल करके अपने नुकसान को दिखा सकते हैं। जब आने वाले समय में आपको मुनाफा होगा, तो आप उस घाटे को टैक्सेबल इनकम में एडजस्ट करा सकते हैं। इससे आपकी टैक्स देनदारी कम हो जाएगी।
आसानी से मिलेगा वीजा
जीरो आईटीआर से आपको कई देशों का वीजा आसानी से मिल सकता है। कई बार वीजा अधिकारी विदेश यात्रा के लिए कुछ साल आईटीआर मांग लेते हैं। वे असल में आपके इनकम-लेवल को वेरिफाई करना चाहते हैं। ऐसे में बैंक स्टेटमेंट और दूसरे फाइनेंशियल डॉक्युमेंट के साथ आईटीआर की भी जरूरत पड़ सकती है।
स्कॉलरशिप के लिए भी मददगार
कई स्कॉलरशिप या फेलोशिप आय के हिसाब से दी जाती है। अगर आपने जीरो आईटीआर फाइल कर रखा है, तो आप अपनी इनकम लिमिट को आसानी से दिखा सकते हैं। इससे आपको उन सरकारी फेलोशिप को पाने में आसानी होगी, जो खासकर कम आय वाले परिवारवाले के लिए होती है।
जीरो रिटर्न कौन फाइल कर सकता है?
अगर आप पहली दफा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की शुरुआत कर रहे हैं और आपकी कुल आमदनी टैक्सेबल इनकम के दायरे में नहीं आती, तो आप NIL रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इसे वे लोग भी फाइल कर सकते हैं, जो पिछले कई साल से रिटर्न दाखिल कर रहे थे, लेकिन इस बार उनकी आय इनकम टैक्स दायरे से नीचे आ गई। हालांकि, डेडलाइन के बाद जीरो रिटर्न फाइल करने से घाटे को कैरी फॉरवर्ड करने जैसे फायदे नहीं मिलते।
सरकारी कामकाज को आसान बनाने वाले ऐप्स: अब दफ्तर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
27 Aug, 2024 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस डिजिटल जमाने में स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। अब पेमेंट से लेकर कई जरूरी काम हम आसानी से कर सकते हैं। लेकिन जब बात सरकारी काम की आती हैं तो अक्सर हमें गवर्नमेंट ऑफिस जाना पड़ता है। हालांकि, सरकार ने लोगों को सहूलियत दी है कि वह ऐप के जरिये कई काम निपटा लें या फिर उन्हें ऐप पर ही जानकारी मिल जाए।
जी हां, सरकार ने कई ऐप्स लॉन्च किये हैं। इन ऐप्स के जरिये आप कई डिटेल्स हासिल कर सकते हैं। यह सरकारी ऐप्स कई कामों को आसान कर देता है। आज हम आपको बताएंगे कि आपको अपने फोन में कौन-से सरकारी ऐप्स रखने चाहिए, जिससे आप सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने से बच सकते हैं।
उमंग ऐप
एक ही जगह पर आधार कार्ड, डिजिलॉकर, पासपोर्ट और ईपीएफओ जैसे सरकारी सर्विस की डिटेल्स जानने के लिए उमंग ऐप (UMANG) बहुत मददगार साबित है। दरअसल, उमंग ऐप को सभी सर्विसेज के लिए इंटीग्रेट कर दिया गया है। ऐसे में अब अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग मोबाइल ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एमआधार ऐप
आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी के लिए एमआधार ऐप काफी मदद करता है। इस ऐप से आप आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं और साथ ही आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा आधार से जुड़े कई कामों को निपटाने के लिए भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिजीलॉकर ऐप
सरकार ने डिजिटल लॉकर की भी सुविधा दी है। डिजीलॉकर ऐप (DigiLocker App) एक तरह का डिजिटल लॉकर है। इसमें आप ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकते हैं। इस लॉकर की खासियत है कि इसे केवल आधिकारिक तौर पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। आप डिजीलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकते हैं।
MyGov
आम जनता की राय के लिए सरकार ने MyGov ऐप लॉन्च किया। यहां तक कि इस ऐप के जरिये आप सरकारी योजना और नीतियों के बारे में जानकारी भी पा सकते हैं।
mParivahan App
अपने व्हीकल से जुड़ी जानकारी को पाने के लिए mParivahan ऐप काफी कारगार साबित हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी RC डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा चालान की पेमेंट भी कर सकते हैं। व्हीकल की डिटेल्स को अपडेट करने के लिए भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
27 Aug, 2024 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने 27 अगस्त (मंगलवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिये हैं। बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे इनकी कीमत अपडेट होती है। ऐसे में गाड़ीचालक को ताजा कीमत जान लेने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए।
सभी शहरों में फ्यूल प्राइस अलग हैं। इसका मतलब है कि पटना, दिल्ली, नोएडा,चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के भाव में अंतर है। दरअसल, तेल की कीमतों पर जीएसटी नहीं लगता है। इस पर राज्य सरकार वैट लगाती है। इस वजह से अलग-अलग शहरों में इसके अलग-अलग दाम है।
आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिल रहा है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है-
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
सितंबर के महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, अपने शहर में छुट्टियों की चेक करें तारीखें
26 Aug, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आने वाले रविवार से सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा। इस बार भी सितंबर में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुछ दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से सितंबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।
ऐसे में अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लेना चाहिए।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक
1 सितंबर को रविवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
4 सितंबर को तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा के मौके पर गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी के बैंक में छुट्टी रहेगी
8 सितंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद होंगे।
15 सितंबर को रविवार है। इस दिन पूरे देश के बैंक में छुट्टी रहेगी।
16 सितंबर को बारावफात है। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कोची, कानपुर,लखनऊ, मुंबई, नागपुर,नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे है।
17 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर गंगटोक और रायपुर के बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर को गंगटोक के बैंक पंग-लहबसोल की वजह से बंद रहेंगे।
20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।
22 सितंबर को पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रविवार है।
21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोची और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर को सितंबर का चौथा शनिवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
29 सितंबर को रविवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।
कैसे तय होती हैं बैंकों की छुट्टी
सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी एकसमान नहीं होती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार सभी राज्यों की बैंक हॉलिडे लिस्ट अलग होती है। आरबीआई के वेबसाइट पर सभी राज्यों के बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी होती है। इसमें राज्यों के त्योहारों का ब्यौरा भी होता है।
बैंक हॉलिडे वाले दिन भी ग्राहक कई बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहक एटीएम, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि बैंक बंद होने के बावजूद आप आसानी से घर बैठे बैंक कार्य निपटा सकते हैं।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 530 अंक चढ़ा, निफ्टी 24950 पर पहुंचा
26 Aug, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। इस दौरान इंडेक्स हैवीवेट फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बाजार में यह बढ़त यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत देने के बाद आई। सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 523 अंक बढ़कर 81,623 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50 155 अंक बढ़कर 24,979 पर कारोबार कर रहा था।
जैक्सन होल आर्थिक संगोष्ठी में बोलते हुए, पॉवेल ने कहा, "समय आ गया है" कि फेड ब्याज दरों को कम करे। पॉवले ने कहा, "मुद्रास्फीति के ऊपर की ओर जोखिम कम हो गए हैं। हमें श्रम बाजार की स्थितियों में और अधिक कमजोरी नहीं दिख रही है या हम इसकी उम्मीद नहीं करते हैं।"
फेडरल रिजर्व प्रमुख के बयान से यह बात लगभग तय हो गई है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक अपनी अगली नीतगत बैठक में ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेगा। अगर ऐसा होता है तो यह पिछले चार वर्षों में पहली कटौती होगी। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश बढ़ सकता है। इससे घरेलू शेयर बाजारों में जारी तेजी बने रहने की संभावना है।
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा , टीसीएस , इंफोसिस , एचसीएल टेक , एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक 2% तक की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इस बीच, आईटीसी , सन फार्मा , मारुति , अदानी पोर्ट्स , अल्ट्राटेक सीमेंट और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट के साथ खुले। सेक्टर-वार, निफ्टी आईटी 1.4% बढ़ा। एमफैसिस , कोफोर्ज और विप्रो में वृद्धि दिखी। निफ्टी बैंक, वित्तीय सेवा, धातु, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं और तेल और गैस भी बढ़त के साथ खुले। इसके विपरीत, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर लाल निशान पर शुरू हुए। 1,079 करोड़ रुपये के ऑर्डर जीतने पर केईसी इंटरनेशनल के शेयर 9% से अधिक चढ़े।
पीएफ ट्रांसफर करने के लाभ: नौकरी बदलते समय क्यों है यह बेहतर विकल्प?
26 Aug, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईपीएफओ स्कीम (EPFO) के जरिये नौकरीपेशा व्यक्ति आसानी से रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त राशि के साथ पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। ईपीएफओ धारक हर महीने अपनी बेसिक सैलरी में से 12 फीसदी राशि पीएफ अकाउंट में जमा करते हैं। कर्मचारी जितना योदान कंपनी द्वारा भी किया जाता है।
कई बार कर्मचारी जॉब चेंज कर लेते हैं और इस समय वह पीएफ अकाउं से पूरा पैसा निकाल लेते हैं। ईपीएफओ के अनुसार ऐसा करने से कर्मचारी की पीएफ सदस्यता खत्म हो सकती है। इसी वजह से ईपीएफओ धारकों को सलाह दी जाती है कि वह जॉब चेंज करते समय अपनी पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करें।
पुराने पीएफ अकाउंट को नए अकाउंट में ट्रांसफर करने पर कर्मचारी को दोहरा लाभ होता है। हम आपको बताएंगे कि पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने से कर्मचारियों को कैसे लाभ मिलता है।
पीएफ अकाउंट ट्रांसफर क्यों है अच्छा ऑप्शन
पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करने से एक तो कर्मचारी की सदस्यता भी खत्म नहीं होती है। दूसरी पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज मिलता है यानी ब्याज पर ब्याज मिलता है। मोटा फंड बनाने में कंपाउंड ब्याज बहुत मददगार साबित होता है। इसके अलावा अगर लगातार 10 साल पीएफ अकाउंट में योगदान करते हैं तो कर्मचारी पेंशन पाने का हकदार भी हो जाता है।
पीएफ अकाउंट ट्रांसफर से मोटा फंड होगा तैयार
पीएफ अकाउंट ट्रांसफर के जरिये आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। इसे ऐसे समझिए कि अगर आपकी बेसिक सैलरी 15 हजार रुपये है तो पीएफ अकाउंट में हर महीने आप और कंपनी दोनों मिलाकर करीब 3600 रुपये जमा करते हैं। वर्तमान में ईपीएफओ 8.5 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। इसका मतलब है कि 15 साल में लगभग 12 लाख 94 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
इसी तरह अगर आप 30 साल तक योगदान करते हैं तो करीब 55 लाख 46 हजार और 40 साल बाद 1 करोड़ 29 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार हो जाएगा। आपको बता दें यह फंड तभी तैयार होता है कि जब पीएफ अकाउंट में रेग्युलर योगदान होता है।
Aadhaar Card में पता अपडेट करने का नया तरीका, बिना डॉक्यूमेंट के करें आसान प्रोसेस
26 Aug, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर हमसे कोई हमारा आईडी प्रूफ मांगता है तो हमारा सबसे पहला ध्यान आधार कार्ड पर जाता है। आज गैर-सरकारी और सरकारी कामों के लिए भी हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इसमें सभी जानकारी सही हो इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
आधार कार्ड पर नाम, डेट ऑफ बर्थ के साथ घर का पता भी शामिल होता है। ऐसे में अगर किसी वजह से आप घर बदल रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाना चाहिए ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो। आधार कार्ड में कोई भी डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। लेकिन, अगर आप घर का पता अपडेट कर रहे हैं तो बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के इसे अपडेट कर सकते हैं।
एड्रेस अपडेट कैसे करें
आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाना होगा।
इसके बाद लॉग-इन के ऑप्शन में जाकर आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें।
अब आधार अपडेट के सेक्शन में जाकर Head Of Family (HOF) बेस्ड आधार अपडेट पर क्लिक करें।
यहां आपको head of the family का आधार नंबर दर्ज करना है।
इसके बाद आपको अपडेशन फीस देनी होगी।
अपडेशन चार्ज देना के बाद Head of the family के पास रिक्वेस्ट जाएगी।
जैसे ही Head of the family इस रिक्वेस्ट को Allow वैसे ही आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
फ्री आधार अपडेट
UIDAI ने आधार यूजर्स को फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा भी दी है। आप ऑनलाइन 14 सितंबर 2024 तक फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट करवा सकते हैं। हालांकि, ऑफलाइन आधार अपडेट करने के लिए आपको चार्ज का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि प्रति अपडेशन का 50 रुपये चार्ज लगता है।
रविवार से LPG के साथ होंगे 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
26 Aug, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आने वाले रविवार से सिंतबरमहीने की शुरुआत हो जाएगी। इसका मतलब है कि यह अगस्त का आखिरी हफ्ता चल रहा है। हर महीने कई बड़े बदलाव होते हैं। इन बदलावों का असर आम जनता की बजट पर पड़ता है।
1 सितंबर 2024 से 6 बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों में से एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी है। आइए, जानते हैं कि आने वाले रविवार से कौन-से बड़े बदलाव होंगे।
LPG सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया जाता है। तेल कंपनी कमर्शियल गैस सिलेंडर और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को अपडेट करती है।
1 सितंबर को इन दोनों सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है। अगस्त में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दाम को स्थिर रखा और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
ATF और CNG-PNG प्राइस
एलपीजी सिलेंडर के साथ तेल कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम को भी अपडेट करती हैं। 1 सिंतबर 2024 को इनकी कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।
ट्राई के नए नियम
फेक कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है। इसके लिए ट्राई ने सख्त गाइडलाइन्स भी जारी किया है। ट्राई ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल आदि टेलीकॉम कंपनी को निर्देश दिया है कि वह 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करें। ट्राई के नए गाइडलाइन्स के बाद उम्मीद की जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लग जाएगी।
क्रेडिट कार्ड के नियम
देश के सबसे बड़ा बैंक HDFC Bank 1 सितंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। बैंक यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट निर्धारित करेगा। इसके अलावा बैंक अब थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट भी नहीं देगा।
सितंबर 2024 से IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड पर देय मिनिमम अमाउंट कम होने वाला है। बैंक ने पेमेंट की तारीख भी 15 दिन कर दिया है जो कि पहले 18 दिन थी। इसके अलावा 1 सिंतबर से यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड जितना ही रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा।
महंगाई भत्ता
सितंबर में उम्मीद है कि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता का एलान किया जा सकता है। इस बार भी सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। अगर डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो फिर डीए 53 प्रतिशत हो जाएगा
आधार कार्ड अपडेट
UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की समयसीमा 14 सितंबर तय की है। इसका मतलब है कि 14 सितंबर के बाद ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने पर चार्ज लगेगा। अभी केवल ऑफलाइन अपडेशन पर ही चार्ज लगता है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
26 Aug, 2024 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करती है। कंपनियों ने आज सुबह भी 26 अगस्त 2024 (सोमवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिर भी गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए, क्योंकि सभी शहरों में इनके दाम अलग हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है-
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
चेक करें लेटेस्ट रेट
आप तेल कंपनियों के वेबसाइट और ऐप पर भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा फ्यूल प्राइस के लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए आपको अपने फोन से RSP स्पेस और फिर पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप करके 92249 92249 पर मैसेज भेजना होगा।
सोना में तेजी का दौर: डिमांड में बढ़ोतरी, निवेश के लिए क्या सही है ये मौका?
24 Aug, 2024 06:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में सोने की कीमतें की पहली छमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ी हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीद बढ़ाई है और भू-राजनीतिक तनाव के चलते भी गोल्ड डिमांड में इजाफा हुआ है। साथ ही, अमेरिकी फेड रिजर्व से मौद्रिक नीति में बदलाव की भी उम्मीद है। सोने के लिए ये भी सकारात्मक संकेत हैं और इसके चलते सोने की कीमतों में सालाना आधार पर 18 फीसदी का उछाल आया है।
इंपोर्ट ड्यूटी घटने से बढ़ी मांग
भारत में बजट 2024 से पहले सोने की डिमांड काफी सुस्त थी। खासकर, ज्वेलरी सेगमेंट में। सोने के अधिकतर खरीदार शादी-विवाह वाले थे। बाकी लोग जेवरात खऱीदने से बच रहे थे। लेकिन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने पर आयात शुल्क घटाने का एलान किया और इससे पूरे देश में गोल्ड की डिमांड ने फिर से जोर पकड़ लिया।
इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो की रिपोर्ट बताती है कि खुदरा विक्रेताओं ने गोल्ड ऑर्डर बढ़ाया है, खासकर आगामी फेस्टिव और वेडिंग सीजन को देखते हुए। कुछ मामलों में तो गोल्ड ऑर्डर ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे जाहिर होता है कि उपभोक्ताओं की सोने में दिलचस्पी फिर से बढ़ गई है।
अब भी है निवेश का मौका?
जेवरात के साथ बार और सिक्कों की खरीद बढ़ी है। इससे पता चलता है कि निवेश के लिए भी सोने की डिमांड बढ़ी है। दरअसल, उपभोक्ताओं से लेकर जौहरी और निवेशक तक हर कोई सोने की घटी कीमतों का लाभ उठाना चाहता है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया है। इससे भी सोने में तेजी आने की उम्मीद है।
इस साल सोने ने करीब 22 फीसदी का रिटर्न दिया है। भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और दूसरे फैक्टर को देखते हुए इसमें आगे भी तेजी का अनुमान है। आप अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने और जोखिम कम करने के लिए सोने में निवेश पर विचार कर सकते हैं। आदर्श स्थिति में आपके पोर्टफोलियो का 10-15 फीसदी निवेश गोल्ड में होना चाहिए।
Festive Season के लिए Amazon का बड़ा कदम: Sellers को मिलेगा फायदा
24 Aug, 2024 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेजन इंडिया ने फेस्टिवल सीजन से पहले सेलिंग फीस में कटौती का फैसला लिया है। कंपनी ने मल्टीपल प्रोडक्ट कैटेगिरीज में सेलिंग फीस को 12 फीसदी कम कर दिया है। आगामी फेस्टिवल सीजन से पहले अमेजन इंडिया के इस फैसले का लाभ सेलर्स को होगा।
छोटे कारोबारियों को होगा ज्यादा लाभ
अमेजन इंडिया ने कहा कि सेलिंग फीस में कटौती का फैसला सेलर्स को होगा, क्योंकि विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में बिक्री शुल्क में 3-12 प्रतिशत की गिरावट आएगी। इससे 500 रुपये से कम कीमत वाले उत्पाद पेश करने वाले विक्रेताओं को फायदा होगा।
अमेजन इंडिया छोटे और मध्यम व्यवसायों, उभरते उद्यमियों से लेकर स्थापित ब्रांडों तक सभी आकार के बिजनेस का समर्थन कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने सबी कैटेगिरी में निवेश किया है। सेलिंग फीस में कटौती के फैसले से सभी विक्रेताओं को लाभ होगा, खासकर छोटे व्यवसायों को इससे ज्यादा लाभ होगा।
इसके आगे नंदा ने कहा कि किफायती उत्पाद बेचने वालें विक्रेताओं को इससे लाभ होगा। कंपनी के फैसले से कंपनी को पुन: निवेश करने का अवसर मिलेगा
कंपनी ने कहा कि आगामी फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए शुल्क में कटौती की गई, लेकिन ये बदलाव अस्थायी उपाय नहीं हैं। शुल्क में कटौती से विक्रेताओं को दिवाली खरीदारी की भीड़ के साथ-साथ उत्सवों से परे समय में अपने संचालन को अनुकूलित करने का अवसर मिलेगा।
ओडिशा की महिलाओं के लिए खुशखबरी: राज्य कैबिनेट ने सुभद्रा योजना को दी मंजूरी
24 Aug, 2024 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिलाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजना चलाई जा रही है। अब ओडिशा सरकार ने महिलाओं के सुभद्रा योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना का लाभ केवल ओडिशा की महिलाओं को मिलेगा।
सुभद्रा योजना के बारे में
सुभद्रा योजना में महिलाओं को आगामी पांच साल तक हर साल 10 हजार रुपये मिलता है। यह राशि दो किस्तों में मिलती है। इसका मतलब है कि हर किस्त में महिलाओं को 5 हजार रुपये मिलेगा। यह राशि राखी पूर्णिमा और महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को मिलेगी। इस स्कीम में भी महिलाओं के अकाउंट में डायरेक्ट किस्त की राशि आएगी।
सुभद्रा योजना का लाभ 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु वाली महिलाओं को मिलेगा।
योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा जो आर्थिक रूप से मजबूत श्रेणी में शामिल नहीं हैं। इस स्कीम में सरकारी नौकरी और आयकर देने वाली महिलाएं शामिल नहीं है। वहीं, अगर किसी महिला को किसी दूसरी सरकारी स्कीम्स से हर साल 15,000 रुपये या उससे ज्यादा का लाभ मिलता है तब वह इस स्कीम में शामिल नहीं होगी। चालू वित्त वर्ष में एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
कैबिनेट से मिल गई मंजूरी
राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने विधानसभा में योजना की घोषणा की। मोहन चरण मांझी ने कहा कि 22 अगस्त 2024 को राज्य के कैबिनेट ने सुभद्रा योजना को मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि ‘सुभद्रा’ योजना चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 से वित्तीय वर्ष 2028-29 तक लागू होगी।
कैबिनेट ने इस योजना के लिए 55825 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
सुभद्रा डेबिट कार्ड
मुख्यमंत्री मांझी ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को ‘सुभद्रा डेबिट कार्ड’ भी मिलेगा। इस स्कीम के लाभार्थी में से डिजिटल लेनदेन करने वाली 100 लाभार्थियों की पहचान की जाएगी और उन्हें 500 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसके अलावा योजना के लिए कॉल सेंटर भी चालू किया जाएगा। योजना के कार्यान्वयन की निगरानी महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत होगी।
UTS ऐप पर बुक किए गए जनरल टिकट को कैंसिल करने पर क्या मिलेगा रिफंड?
24 Aug, 2024 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की टिकट के लिए लंबी कतारें लगी रहती है। इन कतारों को कम करने के लिए भारतीय रेलवे कई कदम उठा रही है। इनमें से एक UTS App भी है। जी हां, यात्रियों को जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट लेने में परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने यूटीएस ऐप लॉन्च किया है।
यूटीएस ऐप के जरिये कुछ मिनटों में जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक हो जाता है। यूटीएस को लेकर कई यात्रियों के मन में सवाल है कि क्या इसके जरिये जनरल टिकट बुकिंग कैंसिल करने पर रिफंड मिलता है। आइए, हम आपको इसका जवाब देते हैं।
क्या मिलेगा रिफंड
भारतीय रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यात्री किसी भी स्थिति में ऑनलाइन टिकट कैंसिल कर सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन यानी पेपर टिकट कैंसिल के लिए कुछ शर्तें होती हैं। अगर आपने यूटीएस ऐप से टिकट बुक करके स्टेशन पर मौजूद कियोस्क मशीन से प्रिंट नहीं किया है तो आप आसानी से इसे कैंसिल कर सकते हैं।
वहीं, अगर आपने कियोस्क मशीन से प्रिंट ले लिया है तब आपको एक घंटे के भीतर UTS काउंटर पर जाकर टिकट कैंसिल करना होगा। इन दोनों स्थितियों में यात्रियों को रिफंड नहीं मिलता है। यह रिफंड कैश में नहीं होता है, बल्कि यात्रियों के यूटीएस वॉलेट (UTS Wallet) में टॉप अप के रूप में एड ऑन हो जाता है। अगर वॉलेट में नहीं आता है तो बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है।
UTS App से कैसे बुक करें टिकट
UTS App में जाकर मोबाइल नंबर की मदद से लॉग-इन करें।
अब टिकट बुक करने के लिए आपको डिपार्चर स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद get fare के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
अब आपको पेमेंट करना होगा। आप यूपीआई या फिर यूटीएस ऐप के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।
पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपको टिकट शो हो जाएगी।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
24 Aug, 2024 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने पेट्रोल और डीजल के रेट्स रिवाइज कर दिए हैं। इन कंपनियों ने घरेलू बाजारों के लिए फ्यूल की ताजा कीमतें, शनिवार, 24 अगस्त के लिए अपडेट की हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आज भी फ्यूल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल और डीजल पुरानी कीमतों पर ही खरीदा जा सकेगा।
पेट्रोल-डीजल पर नहीं लगता जीएसटी
मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है लेकिन, पेट्रोल-डीजल का रिटेल सेलिंग प्राइस एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट जुड़ने के बाद फाइनल होता है। अगर आप भी घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल का प्राइस चेक कर लेने की सलाह दी जाती है।
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल- डीजल के रेट्स कैसे करें चेक
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। फोन पर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर मैसेज भेज सकते हैं।
उदाहरण के लिए नई दिल्ली के लिए RSP 102072 टेक्स्ट को एंटर कर बताए गए नंबर पर मैसेज सेंड कर सकते हैं। अपने शहर के पेट्रोल पंप के डीलर कोड को इंडियन ऑयल की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।