व्यापार
बीएलएस इंटरनेशनल सिटिजनशिप इन्वेस्ट का करेगी अधिग्रहण
15 Sep, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड (बीएलएस) ने दुबई की कंपनी ने सिटिजनशिप इन्वेस्ट (सीआई) का 3.10 करोड़ डॉलर अर्थात 260 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की योजना बनाई है। कंपनी ने कहा कि शत प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण करार पर हस्ताक्षर किए गये हैं। सीआई दुबई स्थित एक एडवाइजरी कंपनी है, जो 15 से अधिक देशों में निवास और नागरिकता प्राप्त करने के लिए फास्ट-ट्रैक निवेश कार्यक्रमों में विशेषज्ञता रखती है। उसने कहा कि यह सौदा 3.1 करोड़ डॉलर में किया गया है, जिसे कंपनी के आंतरिक स्रोतों से वित्त पोषित किया जाएगा। यह सौदा आवश्यक अनुमोदन के बाद 31 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है।
दो फोन का पावर मिलता है इस एक डिवाइस में
15 Sep, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रियलमी ने भारत में अपना नया टैबलेट, रियलमी पैड 2 लाइट, लॉन्च किया है। यह टैबलेट उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है जो उच्च प्रदर्शन वाले डिवाइस की तलाश में हैं। रियलमी पैड 2 लाइट में मीडियाटेक हीलियो जी 99 चिपसेट और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस टैबलेट की प्रमुख विशेषता इसका 10.95 इंच का 2के डिस्प्ले है, जिसमें 90एचजेड रिफ्रेश रेट और 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। डिस्प्ले में एआई आई प्रोटेक्शन, रीडिंग मोड, सनलाइट मोड, और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, जो उपयोगकर्ताओं को एक बेहतर देखने का अनुभव प्रदान करते हैं।
रियलमी पैड 2 लाइट एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी यूआई 5 के साथ काम करता है, जो यूज़र्स को एक सुगम इंटरफेस का अनुभव देता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी99 का उपयोग गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया गया है, और इसे 8जीबी वर्चुअल रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज प्रदान की गई है। कैमरे के मामले में, इस टैबलेट में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा उपलब्ध है। इसमें 8,300एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 15डब्ल्यू वायर्ड सुपर चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और एक बार चार्ज करने पर लगभग 14.79 घंटे तक वीडियो प्लेबैक की सुविधा देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और क्वाड-स्पीकर सेटअप शामिल है। रियलमी पैड 2 लाइट की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है, जबकि 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
वेनम एफ5-एम रोडस्टर है अमेरिकी कंपनी की शानदार कार
15 Sep, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। अमेरिकी कार निर्माता कंपनी हेनेसी स्पेशल व्हीकल्स की नवीनतम पेशकश, वेनम एफ5-एम रोडस्टर है जो कि सड़क पर फाइटर जेट जैसी खूबसूरती और अविश्वसनीय ताकत लेकर आई है। हेनेसी का दावा है कि वेनम एफ5-एम रोडस्टर अब तक की सबसे ताकतवर मैन्युअल ट्रांसमिशन कार है।यह कार केवल 12 यूनिट्स की लिमिटेड एडिशन में बनाई जा रही है, और इसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है। इसका डिजाइन पूरी तरह से कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है, जो इसे हल्का और मजबूत बनाता है। कार की छत एक फाइटर जेट की तरह ऊपर की ओर खुलती है, और इसमें केवल एक व्यक्ति के बैठने की जगह है, जो इसकी एकल सवारी के अनुभव को विशेष बनाता है।
इसकी ताकत की बात करें तो वेनम एफ5-एम रोडस्टर में 6 ट्रांसमिशन फ्यूरी वी8 इंजन है, जो 1,817 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न करता है। इसके मुकाबले, एक डबल डेकर ट्रक का इंजन आमतौर पर 600 बीएचपी की शक्ति जनरेट करता है, जिससे यह कार ट्रक से तीन गुना ज्यादा ताकतवर साबित होती है। इसके अलावा, यह कार महज कुछ सेकंड में 357 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है, जो इसे सुपर-फास्ट बनाती है। कार के कॉकपिट को एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर से बनाया गया है, जिससे यह मजबूत होने के साथ-साथ हल्का भी है। गियर नॉब पर इस्तेमाल किए गए मैटेरियल की टच फिल को लेकर ड्राइवर को एक शानदार अनुभव मिलता है।
हेनेसी ने पहले ही वेनम एफ5 कूप की 24 यूनिट्स बाजार में उतारी हैं, और अब वेनम एफ5-एम रोडस्टर की सभी 12 यूनिट्स बिक चुकी हैं। हेनेसी के फाउंडर और सीईओ जॉन हेनेसी ने कहा, हम दुनिया की सबसे ताकतवर मैन्युअल कार पेश करके बेहद उत्साहित हैं। हमारी योजना इसकी 30 यूनिट्स बनाने की है, और हर कार की रंग योजना विशेष रूप से हर मालिक के लिए अलग होगी। कार की वायर्ड डिजाइन और एयरफ्लो को बेहतर बनाने के लिए इसमें 55 इंच की फिन भी लगाई गई है, जो इसे फाइटर जेट जैसा लुक देती है।
बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटर्स की साझेदारी में बनी शानदार बाइक
15 Sep, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वाहन निर्माता स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटर्स की साझेदारी में एक शानदार बाइक का निर्माण किया गया है। कंपनी की नई 400सीसी बाइक भारतीय बाजार में धमाका करने के लिए तैयार है। यह बाइक 17 सितंबर 2024 को लॉन्च की जाएगी और इसका निर्माण भारत में बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा। ट्रायम्फ ने हाल ही में इस नई बाइक का पहला लुक पेश किया है, जो स्पीड 400 पर आधारित एक नई क्लासिक मोटरसाइकिल होगी। हालांकि इस बाइक के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं आई है, लेकिन टीजर से संकेत मिलता है कि इसका फ्यूल टैंक स्पीड 400 जैसा ही होगा। नई बाइक में कार्निवल रेड और फैंटम ब्लैक रंग की संभावनाएं हैं, जो इसे एक आकर्षक लुक देती हैं। हालांकि, इसके फ्यूल टैंक से यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि यह थ्रक्सटन 400 है, जिसे विदेशी बाजारों में हाल ही में टेस्ट किया गया था।
इस बाइक की पहचान पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, जिससे यह अभी भी एक रहस्य बनी हुई है। रॉयल एनफील्ड इस समय 300सीसी से 500सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रमुख है। ट्रायम्फ की नई बाइक इस सेगमेंट में एक सस्ता विकल्प पेश कर सकती है, जो रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि यह नई बाइक बजाज-ट्रायम्फ स्पीड 400 का अधिक किफायती वैरिएंट हो सकती है, जिसमें कीमतों में 10,000 रुपये तक की कमी की जा सकती है। टीजर में बाइक के बार-एंड मिरर देखे जा सकते हैं और स्पीड 400 से तुलना की जाए तो नई बाइक में कुछ फीचर्स हटा भी सकते हैं।
यह स्पीड 400 का एक स्पोर्टियर एक्सेसरी वाला वेरिएंट हो सकता है। नई ट्रायम्फ 400सीसी बाइक स्पीड 400 के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी, जिसमें अधिकांश फीचर्स और उपकरण समान होंगे। यह नई बाइक भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में एक नया विकल्प लेकर आएगी और रॉयल एनफील्ड की लोकप्रियता को चुनौती दे सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि यह नई पेशकश कितनी सफल होती है और बाजार में कैसे प्रतिक्रिया मिलती है।इसमें 398सीसी सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी 4वी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 39.5बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा, जो इसे शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।
कई शहरों में घटी प्याज की कीमतें, जाने आपके शहर में क्या है रेट
14 Sep, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरीको रोकने के लिए सरकार ने सब्सिडी कीमत पर प्याज बेचना शुरू किया था। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर्स अफेयर्स ने आज एक बयान जारी किया। इस बयान के अनुसार देश के कई शहरों में प्याज की कीमत कम हो गई है।
इस महीने 5 सितंबर 2024 को सरकार ने सब्सिडी वाले प्याज बेचने का फैसला लिया था। इस फैसले का असर कुछ दिनों में ही दिखना शुरू हो गया। सरकार ने प्याज की कीमतों को कम करने के लिए यह फैसला लिया था। सरकार की इस पहल के बाद राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो से घटकर 55 रुपये प्रति किलो हो गई है।
कई शहरों में कम हुई कीमत
मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि राजधानी दिल्ली के अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी प्याज की कीमत में नरमी आई है। मुंबई में प्याज 61 रुपये प्रति किलो से कम होकर 56 रुपये प्रति किलो हो गया है। चेन्नई में भी प्याज की खुदरा कीमत 65 रुपये से घटकर 58 रुपये प्रति किलो हो गई है।
सरकार ने शुरू किया पहल
सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमत पर लगाम कसने के लिए NCCF और NAFED के मोबाइल वैन और आउटलेट के जरिये 35 रुपये प्रति किलो के भाव पर प्याज की बिक्री करना शुरू किया था। सरकार ने यह पहल दिल्ली और मुंबई में शुरू किया था। अब चेन्नई, कोलकाता, पटना, रांची, भुवनेश्वर और गुवाहाटी सहित कई प्रमुख शहरों में यह पहल शुरू की।
अब सरकार सब्सिडी वाले प्याज की सप्लाई बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिब्यूशन चेनल्स को भी शामिल किया है। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, केंद्रीय भंडार आउटलेट और मदर डेयरी के सफल स्टोर पर भी सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री होगी।
4.7 लाख टन का बफर स्टॉक
मंत्रालय ने बताया कि सरकार के पास 4.7 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक है। ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में प्याज की कीमतों में नरमी आ सकती है।
एनपीएस से 1.5 लाख रुपये की मंथली पेंशन, जानें कितने पैसे का करना होगा निवेश
14 Sep, 2024 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जॉब करने के साथ हमें फ्यूचर सिक्योर करने की टेंशन रहती है। इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को भी टेंशन बनी रहती है। ऐसे में अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश कर सकते हैं।
एनपीएस में निवेश करके आप मोटा फंड जमा कर सकते हैं। आप चाहें तो रिटायरमेंट के बाद हर महीने 1.5 लाख रुपये का पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। जी हां, नेशनल पेंशन सिस्टम में रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन का लाभ मिलता है। हम आपको बताएंगे कि 1.5 लाख रुपये का मासिक पेंशन पाने के लिए आपको एनपीएस में कितना निवेश करना होगा।
हर महीने कितना करना होगा निवेश
1.5 लाख रुपये का मासिक पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 7,000 रुपये का निवेश करना होगा। एनपीएस में सालाना करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है। अगर आप 7,000 रुपये का निवेश लगातार 25 साल तक करते हैं तो 25 साल के बाद आप कुल 29,40,000 रुपये का निवेश कर चुके होंगे। इतने निवेश के साथ अगर 12 फीसदी का रिटर्न को जोड़ें तो लगभग 4.54 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
इस फंड में से 40 फीसदी का इस्तेमाल एन्युटी खरीदने के लिए कर सकते हैं। बाकी 60 फीसदी बचे फंड का एकमुश्त निकाल सकते हैं । एन्युटी खरीदने के बाद आपको हर महीने करीब 1.5 लाख रुपये का पेंशन मिलेगा।
NPS में मिलता है टैक्स बेनिफिट
NPS का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा किया जाता है। एन्युटी खरीदने के लिए आपको एनपीएस फंड में से 40 फीसदी राशि का इस्तेमाल करना होता है। इसके अलावा बाकी के बचे 60 फीसदी राशि आप एकमुश्त निकाल सकते हैं। एकमुश्त निकासी पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।
आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें सेक्शन 80CCD (1B) के तहत 50,000 रुपये तक के एनुअल निवेश पर टैक्स डिडक्शन के लिए क्लेम कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की कौन सी स्कीम दे रही है बेहतरीन ब्याज, चेक करें हर योजना के इंटरेस्ट रेट
14 Sep, 2024 04:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम भी काफी अच्छा ऑप्शन है। पोस्ट ऑफिस कई तरह के इन्वेस्टमेंट स्कीम ऑफर करता है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल होता है कि उन्हें किस योजना में निवेश करना चाहिए।
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस स्कीम के ब्याज दर हर तिमाही अपडेट हैं। जी हां, हर तिमाही ब्याज दर में संशोधन होते हैं। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के ब्याज दर भी पहले अपडेट हो गए थे। सितंबर के अंत तक में अक्टूबर से दिसंबर के ब्याज दर की घोषणा की जाएगी।
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश का सोच रहे हैं तो हम आपको सभी स्कीम के लेटेस्ट ब्याज दर बताएंगे। इससे आप जान पाएंगे कि आपको किस स्कीम में ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में
पोस्ट ऑफिस में कई निवेश के स्कीम ऑफर किये जाते हैं। पोस्ट ऑफिस में जाकर आप फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
इन सभी स्कीम में 6.7 फीसदी से 8.2 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जाता है। पोस्ट ऑफिस स्कीम में उच्च ब्याज दर के अलावा कई और लाभ मिलते हैं।
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट
आप बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। वर्तमान में चल रहे दूसरे तिमाही में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी का ब्याज दे रही है।
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
अगर आप पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं तो आपको उच्च ब्याज मिलता है। इस स्कीम में आपको 4 तरह के ब्याज मिलते हैं। जी हां, 1 साल में मैच्योर होने वाली स्कीम पर 6.9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। वहीं, 5 साल में मैच्योर होने वाली स्कीम पर 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इसी तरह 2 साल वाले एफडी पर 7 फीसदी और 3 साल वाले एफडी पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक तरह से म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की एसआईपी (SIP) है। वैसे तो यह स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है, लेकिन आप इसे 5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। इसका मतलब है कि इसमें निवेश समय को आगे बढ़ाने की सुविधा दी जाती है। अभी इस स्कीम में 6.7 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। यह ब्याज जुलाई-सितंबर 2024 के लिए लागू है।
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम
पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटिजन के लिए भी स्पेशली सेविंग स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम में चालू तिमाही पर 8.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये का निवेश करके अकाउंट ओपन कर सकते हैं। स्कीम में निवेश की अधिकतम राशि 30 लाख रुपये है।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम (Post Office Monthly Saving Scheme) में 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में हर महीने इंटरेस्ट का भुगतान किया जाता है। इसका मतलब है कि स्कीम के मैच्योर हो जाने तक ब्याज का भुगतान किया जाता है। हालांकि, इंटरेस्ट इनकम पर टैक्स लगता है। इस स्कीम में भी हर तिमाही ब्याज का संशोधन किया जाता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम जुलाई से सितंबर तक 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है। इस स्कीम में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है यानी ब्याज पर ब्याज मिलता है। ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी के बाद किया जाता है।
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम
पोस्ट ऑफिस में भी आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड करवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम (Post Office PPF Scheme) पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 7.1 ब्याज दिया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में ब्याज का कैलकुलेशन कंपाउंड में किया जाता है। इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (Post Office KVP) में भी उच्च ब्याज मिल रहा है। वर्तमान में जुलाई-सितंबर 2024 के लिए किसान विकास पत्र में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। यह स्कीम 115 महीने में मैच्योर होता है। ब्याज का कैलकुलेशन कंपाउंड में किया जाता है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस में महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट शुरू किया गया था। इस योजना में दूसरी तिमाही के लिए 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। यह स्कीम 2 साल में मैच्योर होती है।
पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना
बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) काफी पॉपुलर है। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के लिए इस स्कीम में 8.2 फीसदी का ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम में भी टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
आयुष्मान कार्ड से प्राप्त करें फ्री इलाज, सीनियर सिटिजन के लिए भी खुला है यह लाभ
14 Sep, 2024 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीमारी कभी उम्र और पैसे देखकर नहीं आती है। लेकिन, जब इलाज की बात आती है तब वित्तीय तौर पर स्थिर रहने की जरूरत है। ऐसे में भारत सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) शुरू किया था। इस योजना का नाम बदलकर पीएम जनआरोग्य योजना (PM Jan Arogay Yojana) कर दिया गया था।
इस योजना में पहले 70 उम्र से ज्यादा वाले सीनियर सिटिजन शामिल नहीं होते थे। लेकिन अब योजना में आयु की सीमा को खत्म कर दिया। इसका मतलब है कि 70 साल से ज्यादा आयु वाले बुजुर्गों का भी इलाज होगा। ऐसे में सवाल आता है कि योजना में किन बीमारियों का इलाज फ्री में होता है।
किन बीमारियों का होता है फ्री में इलाज
इस स्कीम में सभी बड़ी-बड़ी बीमारियां कवर होती है। योजना में 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। इसके अलावा देशभर में 29,000 से ज्यादा अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज की सुविधा भी मिलती है।
आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट के हिसाब से इस योजना में कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी से जुड़ी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, घुटना और नी रिप्लेसमेंट जैसे गंभीर बीमारियों का इलाज होता है। हालांकि, मोतियाबिंद, सर्जिकल डिलीवरी, और मलेरिया समेत कई बीमारियां का इलाज केवल सरकारी अस्पताल में होती है। इन बीमारियों को प्राइवेट अस्पताल से हटा दिया गया है।
इसके अलावा प्रोस्टेट कैंसर, डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट, कोरोनरी आर्टरी बाइपास, पल्मोनरी वॉल्व रिप्लेसमेंट, नी और हिप रिप्लेसमेंट, स्कल बेस सर्जरी, टिश्यू एक्सपेंडर, पीडियाट्रिक सर्जरी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, एंजियोप्लास्टी विद स्टेंट जैसे गंभीर बीमारी की सर्जरी भी किसी अस्पताल में करवा सकते हैं।
कहां बनेगा आयुष्मान कार्ड
योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाना होता है। आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अप्लाई किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए https://pmjay.gov.in/ की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। वहीं, ऑफलाइन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर आवेदन करना होगा।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (Pan Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), वोटर आईडी (Voter ID) आदि में से किसी की फॉटोकॉपी देनी होगी।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
14 Sep, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही पेट्रोल-डीजल भरवाना चाहिए। दरअसल, हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट होते हैं। ऐसे में कीमत में किसी भी दिन इनकी कीमत में बदलाव हो सकता है। इस वजह से लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद फ्यूल भरवाने की सलाह दी जाती है।
वैसे तो मार्च के बाद से सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी सभी शहरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है।
HPCL की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
बजाज हाउसिंग फाइनेंस में चूक गए? बड़े आईपीओ में अलॉटमेंट बढ़ाने के टिप्स
13 Sep, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो आपने आईपीओ (IPO) तो सुना ही होगा। कई निवेशक बड़ी कंपनी के आईपीओ का इंतजार करते हैं। शेयर बाजार में ऐसे भी निवेशक हैं जो हर बड़ी कंपनी के आईपीओ में पैसा तो लगाते हैं पर उन्हें शेयर अलॉट नहीं होता है।
अभी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) निवेश के लिए खुला था। 12 सितंबर 2024 (गुरुवार) को कंपनी ने निवेशकों को आईपीओ अलॉट किया है। कई निवेशकों के हाथ में यह आईपीओ नहीं आया। अगर आपने भी आईपीओ में निवेश किया और आपको शेयर अलॉट नहीं हुआ तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे। इन टिप्स के जरिये आईपीओ अलॉटमेंट के चांस बढ़ सकता है। टिप्स बताने से पहले आईपीओ के बारे में जान लेते हैं।
क्या होता है आईपीओ (What is IPO)
जब भी कोई कंपनी मार्केट में लिस्ट होती है तो वह उससे पहले अपना आईपीओ जारी करती है। इस आईपीओ में कंपनी बताती कि वह आईपीओ के माध्यम से कितने शेयर्स बेच रही है। आईपीओ में कंपनी लॉट साइज की जानकारी के साथ आईपीओ प्राइस बैंड (IPO Price Band) की भी जानकारी देती है। कंपनी बताती है कि वह जो आईपीओ ला रही है उसमें से किन निवेशकों के लिए कितना आईपीओ रिजर्व किया है।
बता दें कि आईपीओ चार तरह के निवेशक के लिए आरक्षित रखा जाता है। इसमें से संस्थागत निवेशक (QIP), गैर-संस्थागत निवेशक (NII), रिटेल इन्वेस्टर और कंपनी के कर्मचारी शामिल होते हैं। निवेशकों के आरक्षित आईपीओ की जानकारी के साथ आईपीओ के रजिस्ट्रार की भी जानकारी देती है। यह सभी जानकारी कंपनी पहले मार्केट रेगुलेटरी सेबी (SEBI) को ड्राफ्ट पेपर में देती है। जब बाजार नियामक सेबी मंजूरी दे देता है तो उसके बाद कंपनी का आईपीओ ओपन होता है।
आईपीओ तीन दिन के लिए ओपन होता है। आईपीओ जिस दिन बंद होता है उसके कुछ दिन के बाद कंपनी निवेशकों को शेयर अलॉट करती है। आईपीओ अलॉट होने के बाद कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्ट होते हैं। बता दें कि यह जरूरी नहीं है कि कंपनी के शेयर दोनों स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो।
ये टिप्स करेंगे आपकी मदद
निवेश से पहले आपको कंपनी के बारे में रिसर्च कर लेना चाहिए। आपको यह ध्यान देना चाहिए कि आप जिस कंपनी में निवेश कर रहे हैं उसकी परफॉर्मेंस कैसी है। इसके अलावा आपको कंपनी के मैनेजमेंट, टीम और इंडस्ट्री के बारे में भी जान लेना चाहिए।
आईपीओ में निवेश करना रिस्क भरा होता है। कई बार आईपीओ अलॉट हो जाता है लेकिन शेयर की लिस्टिंग शानदार नहीं होती है। ऐसे में घाटे होने की भी संभावना रहती है। ऐसे में आपको अपने सेविंग या निवेश राशि को एक ही जगह पर नहीं लगाना चाहिए।
आईपीओ में निवेश से पहले आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आपका यूपीआई आईडी (UPI ID) बैंक अकाउंट (Bank Account) से लिंक हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो निवेश के समय दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके अकाउंट में आईपीओ में निवेश जितनी राशि होनी चाहिए।
आपको कभी भी अलग ब्रोकिंग ऐप (Broking App) के जरिये एक डीमैट अकाउंट (Demat Account) से आईपीओ में निवेश के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए।
आपको अप्रूव कर लेना चाहिए कि आपके यूपीआई एप्लीकेशन पर आईपीओ में निवेश की पेमेंट आई है।
कभी भी आखिरी मिनट में निवेश न करें। हमेशा कोशिश करें कि आप दूसरे दिन तक आईपीओ में निवेश करें। ऐसे में आईपीओ अलॉट होने का चांस बढ़ सकता है।
हमेशा आपको कट-ऑफ प्राइस पर निवेश करना चाहिए। दरअसल, कई बार उन निवेशक को आईपीओ मिलने के चांस ज्यादा हो जाते हैं जो सबसे ज्यादा बोली लगाते हैं।
आप किस कैटेगरी में निवेश कर रहे हैं इसका ध्यान रखें। कभी भी आपको जल्दबाजी में कैटेगरी सेलेक्ट नहीं करना चाहिए।
आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपके पासे आईपीओ ओपन करने वाली पेरेंट कंपनी का शेयर है तो अलॉटमेंट का चांस बढ़ जाता है।
डेमो कार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ: वाहन डीलर्स के लिए टैक्स डिपार्टमेंट का स्पष्ट निर्देश
13 Sep, 2024 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा है कि बिक्री प्रोत्साहन के लिए शोरूम पर प्रदर्शित किए जाने वाले वाहनों पर वाहन डीलर जीएसटी कानून के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का दावा कर सकते हैं।
हालांकि, सीबीआईसी ने यह साफ किया है कि अगर डीलर कारोबार के दौरान अपने खुद के उद्देश्य के लिए डेमो कारों का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें कोई आईटीसी लाभ नहीं मिलेगा। कारों की बिक्री पर 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ ही लागू उपकर भी लगाया जाता है। अधिकृत वाहन डीलरों को डीलरशिप मानदंडों के अनुरूप अपने शोरूम पर डेमो वाहनों को प्रदर्शित करना जरूरी है।
ऐसा संभावित ग्राहकों को वाहन की खूबियों के बारे में दर्शाने और उन्हें चलाकर देखने का मौका देने के लिए जरूरी होता है। इन वाहनों को अधिकृत डीलर वाहन विनिर्माता कंपनियों से कर चालान के एवज में खरीदते हैं और आमतौर पर अधिकृत डीलरों के बही-खातों में उन्हें पूंजीगत संपत्ति के रूप में दिखाया जाता है।
इन गाड़ियों को वाहन डीलर कुछ अनिवार्य अवधि के लिए डेमो वाहन के रूप में रखते हैं। फिर उन्हें लिखित मूल्य पर बेच सकते हैं और उस समय लागू कर देय होगा।
Petrol Diesel Price Today: जानें आज के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स
13 Sep, 2024 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की मुख्य तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट करती है। ऐसे में गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवानी चाहिए। इसकी वजह है कि सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग होते हैं। अगर गाड़ीचालक एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवल करता है तो उसे जरूर जान लेना चाहिए कि किस शहर में फ्यूल सस्ता मिल रहा है।
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ेंः यस बैंक के शेयरों में क्यों नहीं आ रहा उछाल, क्या यहां फंसा है मामला?
देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
सोने के दाम में 400 रुपये की बढ़त, चांदी की कीमतों में भारी उछाल
13 Sep, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको आज पहले से ज्यादा जेब ढीली (Gold Silver Price Hike Today) करनी होगी. वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोना शुक्रवार को 400 रुपये के करीब महंगा हो चुका है. वहीं चांदी की कीमतों में 600 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप आज सोना खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों के बारे में बता रहे हैं.
सोना हुआ 400 रुपये तक महंगा
MCX यानी वायदा बाजार में सोने की कीमतों में 13 सितंबर को जबरदस्त तेजी (Gold Price Hike) देखने को मिल रही है. यह कल के मुकाबले 425 रुपये बढ़कर 73,249 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है. गुरुवार को घरेलू बाजार में सोना 72,824 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमतों में आई 800 रुपये की तेजी
सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार में चांदी 667 रुपये महंगी होकर 87,762 रुपये पर पहुंच (Silver Price Hike) गई है. पिछले कारोबारी दिन चांदी घरेलू बाजार में 87,095 रुपये पर बंद हुई थी.
जानें प्रमुख शहरों में 24-22-18 कैरेट सोने की कीमत
शुक्रवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है. हम आपको 24-22-18 कैरेट सोने की कीमतों के बारे में बता रहे हैं.
शहर का नाम
24 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड/प्रति 10 ग्राम
दिल्ली
74,600 रुपये
68,400 रुपये
55,970 रुपये
मुंबई
74,450 रुपये
68,250 रुपये
55,840 रुपये
चेन्नई
74,450 रुपये
68,250 रुपये
55,840 रुपये
कोलकाता
74,450 रुपये
68,250 रुपये
55,840 रुपये
अहमदाबाद
74,450 रुपये
68,250 रुपये
55,840 रुपये
लखनऊ
74,600 रुपये
68,400 रुपये
55,970 रुपये
बेंगलुरू
74,450 रुपये
68,250 रुपये
55,840 रुपये
पटना
74,500 रुपये
68,300 रुपये
55,880 रुपये
हैदराबाद
74,450 रुपये
68,250 रुपये
55,840 रुपये
जयपुर
74,600 रुपये
68,400 रुपये
55,970 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी महंगा हुआ सोना-चांदी
घरेलू बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. सोना और चांदी दोनों कॉमैक्स पर हरे निशान पर बने हुए हैं. कॉमैक्स पर 13 सितंबर 2024 को गोल्ड 9.87 डॉलर की तेजी के साथ 2,568.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं सिल्वर के दाम में भी आज तेजी और यह कॉमैक्स पर कल के मुकाबले 0.06 डॉलर महंगी होकर 29.98 डॉलर पर पहुंच गई है.
UPI Lite में जल्द मिलेगा Auto Top-Up फीचर, बैलेंस एड करने की टेंशन खत्म
13 Sep, 2024 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के समय में पेमेंट करने के लिए हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर पॉकेट में कैश नहीं है तब भी हम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (UPI) के माध्यम से आसानी से यूपीआई कर सकते हैं। यूपीआई ने देश के बाहर यानी विदेश में भी अपनी पहचान बना ली है। दुनिया के कई देशों में यूपीआई के जरिये भी पेमेंट किया जाता है।
यूपीआई पेमेंट को आसान बनाने और सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए एनपीसीआई (NPCI) ने यूपीआई लाइट (UPI Lite) लॉन्च किया था। अब यूपीआई लाइट के लिए एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, यूपीआई लाइट में ऑटो टॉप-अप फीचर (Auto Top-Up Feature) एड-ऑन हो गया है। इसका मतलब है कि यूपीआई लाइट में ऑटो टॉप-अप फीचर (UPI Lite Auto Top-Up Feature) आ गया है।
क्या है Auto Top-Up Feature
अगर कभी यूपीआई लाइट के वॉलेट में राशि खत्म हो जाती है तो ऑटो-टॉप अप के जरिये ऑटोमैटिकली बैलेंस एड ऑन हो जाता है। इसका मतलब है कि यूजर को बार-बार बैलेंस एड करना नहीं पड़ेगा। इसे ऐसे समझिए कि अगर यूपीआई यूजर ने 500 रुपये का टॉप-अप इनेबल किया है तो जैसे ही यूपीआई लाइट वॉलेट में बैलेंस खत्म होता है तो ऑटोमैटिक 500 रुपये जुड़ जाएगा।
कब से शुरू होगा यह फीचर
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने ऑटो-टॉप फीचर को लेकर सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के हिसाब से यूपीआई लाइट यूजर 31 अक्तूबर 2024 से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के जरिये यूपीआई लाइट में सेलेक्टिड राशि ऑटोमैटिक अकाउंट में जुड़ जाता है।
कितनी राशि कर सकते हैं एड-ऑन
यूपीआई लाइट में बैलेंस रखने की सीमा 2,000 रुपये है। इसका मतलब है कि यूजर 2,000 रुपये ही ऑटो-टॉप कर सकते हैं। यूपीआई लाइट वॉलेट में 500 रुपये तक की पेमेंट के लिए यूपीआई पिन (UPI Pin) की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि, इससे ज्यादा राशि की पेमेंट करने के लिए यूजर को यूपीआई पिन देना होता है।
Indian Economy:2024 में सबसे तेज दौड़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था, पीछे छूटेंगे अमेरिका-चीन
12 Sep, 2024 05:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Indian Economy 2024) है। आर्थिक जानकारों का मानना है कि भारत 2030 तक जर्मनी और जापान को छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा। उस वक्त हमसे आगे सिर्फ चीन और अमेरिका होंगे। इसकी गवाह है, हमारी तेजी से बढ़ती इकोनॉमी। दुनिया की अधिकतर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की रफ्तार सुस्त पड़ रही है, लेकिन भारत अपनी पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक अपडेट- जुलाई 2024 के अनुसार, भारत साल 2024 में नॉमिनल जीडीपी के आधार पर सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में पहले नंबर पर है। इस मामले में उसने अमेरिका और चीन जैसे मुल्कों को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि दुनिया की पांच सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी की लिस्ट में कौन-कौन से देश शामिल हैं।
भारत की रफ्तार का जवाब नहीं
पिछले कुछ तिमाहियों ने भारत ने शानदार जीडीपी ग्रोथ दर्ज की है। उसने दुनिया की कई प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसियों की उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। IMF का अनुमान कहता है कि 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 7 फीसदी और 2025 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी। भारत जीडीपी के हिसाब से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यह आने वाले कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी भी बन सकता है।
अमेरिका से आगे निकलेगा चीन?
चीन रियल एस्टेट संकट और बुजुर्गों की बढ़ती आबादी जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है। फिर भी साल 2024 में उसकी जीडीपी ग्रोथ रेट 5 फीसदी रहेगी। वहीं, 2025 में यह आंकड़ा 4.5 फीसदी रहेगा। यह 2024 में भारत के बाद दूसरी तेज वृद्धि दर्ज करने वाली इकोनॉमी होगा। चीन फिलहाल अमेरिका के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है। उसकी रफ्तार से अमेरिका की भी टेंशन बढ़ेगी।
इंडोनेशिया दर्ज करेगा 5% की ग्रोथ
इंडोनेशिया भी जीडीपी ग्रोथ के मामले में ज्यादा पीछे नहीं रहने वाला। IMF का डेटा बताता है कि साल 2024 में इंडोनेशिया की जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी रहेगी। अगले साल इसमें और भी तेजी आने की उम्मीद है और यह 5.1 फीसदी तक पहुंच सकती है। इंडोनेशिया फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में 16वें नंबर पर है। हालांकि, उसकी रफ्तार से जाहिर होता है कि भारत की तरह भी इस लिस्ट में बड़ी छलांग लगा सकता है।
तेजी से बढ़ेगी तुर्किये की इकोनॉमी
तुर्किये की अर्थव्यवस्था भी काफी तेजी से बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक, 2024 में तुर्किये की जीडीपी 3.6 फीसदी की दर से बढ़ेगी। हालांकि, 2025 में उसकी रफ्तार पर थोड़ा अंकुश लगेगा और विकास दर घटकर 2.7 फीसदी पर आ सकती है। अभी तुर्किये दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी वाली लिस्ट में 18वें नंबर पर है।
पश्चिम के प्रतिबंधों से जूझता रूस
इस साल सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में रूस पांचवें नंबर पर है। IMF के अनुसार, 2024 में रूस की जीडीपी ग्रोथ 3.2 फीसदी रहने का अनुमान है। यह ग्रोथ उस स्थिति में रहेगी, जब अमेरिका की अगुआई में पश्चिमी देशों ने रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं। हालांकि, IMF का अनुमान है कि 2025 में रूस की ग्रोथ GDP ग्रोथ में बड़ी गिरावट आएगी और यह 1.5 फीसदी रह जाएगी। नॉमिनल GDP के लिहाज से रूस फिलहाल दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।