व्यापार
छोटी दिवाली के दिन इस कंपनी का बड़ा अप्लायंसेज- एबीएस को मिलेगा डिविडेंड का मौका
30 Oct, 2024 04:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डाबर: डाबर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि बोर्ड ने निवेशकों के लिए लाभांश को मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डाबर के बोर्ड ने नतीजों के साथ ही निवेशकों के लिए 2.75 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, "लिस्टिंग रेगुलेशन के रेगुलेशन 30 और 43 के अनुसार, आपको बता दें कि कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-2 के लिए 1 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.75 रुपये का लाभांश दिया है। कंपनी ने 275 प्रतिशत लाभांश देने का फैसला किया है।" एक्सचेंज के मुताबिक, "लिस्टिंग रेगुलेशन के रेगुलेशन 42 के अनुसार, कंपनी ने 16 अक्टूबर, 2024 के अपने पत्र के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंजों को पहले ही सूचित कर दिया है कि 08 नवंबर, 2024 की रिकॉर्ड तिथि तय की गई है।" कंपनी ने कहा कि 22 नवंबर 2024 तक निवेशकों के खाते में लाभांश की राशि जमा कर दी जाएगी।
कंपनी के लाभांश इतिहास पर नजर डालें तो अब तक 40 बार निवेशकों को लाभांश दिया जा चुका है। इससे पहले कंपनी ने 19 जुलाई 2024 को 2.75 रुपये, 10 नवंबर 2023 को 2.75 रुपये और 21 जुलाई 2023 को 2.70 रुपये का लाभांश दिया था।
दो दिन की बढ़त के बाद बाजार फिर फिसला; सेंसेक्स 426 अंक गिरा, निफ्टी 24400 से नीचे
30 Oct, 2024 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sensex: शेयर बाजार बुधवार (आज) को गिरावट के साथ बंद हुआ। मासिक एक्सपायरी से पहले आज बाजार में तेजी का रुख रहा और दो दिन से जारी तेजी टूटती नजर आई। 126 नंबर आर्किटेक्चर 24,340 पर बंद हुआ। 426 बेडरूम 79,942 और 513 बेडरूम 51,807 पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा गिरावट अमेरिका में रही, जिसका असर बैंक निफ्टी पर पड़ा। हालांकि, दवा स्टॉक सिप्ला मैकेनिक सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसमें 4% की गिरावट आई। श्रीराम फाइनेंस 2.5%, एसबीआई लाइफ 2.4% और ट्रेंट 2.2% गिरे। अडानी एंट (4.5%), टाटा कंज्यूमर (3%), हीरो मोटो (2.3%) और ब्रिटानिया (2%) में अच्छी गिरावट दर्ज की गई।
132 एंटिक्विटीज 80,237 पर खुला। मैकेनिक 95 एंक पोर्टफोलियो 24,371 और बैंक 332 एम्बर आर्किटेक्चर 51,988 पर खुला। दवा कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। एशियाई उद्यमों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्केई 225 लाभ में रहा। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 फीसदी बढ़कर 71.46 डॉलर प्रति शेयर पर है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी शेयरधारक (एफआईआई) बिकवाली कर रहे थे और उन्होंने 548.69 करोड़ रुपये के शेयर शुद्ध रूप से खरीदे।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को ऑनलाइन भुगतान के लिए आरबीआई की मंजूरी, शेयर की कीमत में उछाल
29 Oct, 2024 05:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में मंगलवार को निफ्टी में बिकवाली देखने को मिल रही है। हालांकि निवेशक बैंकिंग शेयरों में दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहे हैं। बाजार में शेयर आधारित खबरों का प्रवाह भी बढ़ रहा है, जिसके कारण शेयर विशेष में हलचल देखने को मिल रही है। ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के लिए आरबीआई की मंजूरी मिलने के बाद वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर की कीमत में मंगलवार को बढ़ोतरी देखी गई। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 323.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है। एनबीएफसी ने मंगलवार को एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि प्राधिकरण प्रमाणपत्र 28 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। इसके साथ ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी जेपीएसएल अब डिजिटल लेनदेन का प्रबंधन कर सकेगी।
जेएफएसएल ने एक बयान में कहा, "कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जियो पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड ने 28 अक्टूबर, 2024 को जारी अपने ई-मेल के माध्यम से कंपनी को सूचित किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जेपीएसएल को भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 की धारा 7 के तहत ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकरण प्रमाणपत्र प्रदान किया है, जो 28 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा।" जियो पेमेंट्स बैंक बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और एक भौतिक डेबिट कार्ड के साथ डिजिटल बचत खाते प्रदान करता है। इसके 1.5 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
ब्लैकरॉक के साथ संयुक्त उद्यम
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक इंक ने मंगलवार को दो संयुक्त उद्यम कंपनियों - जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जियो ब्लैकरॉक ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड के गठन की घोषणा की। यह कदम दोनों कंपनियों को भारत में म्यूचुअल फंड उद्योग में प्रवेश करने की मंजूरी मिलने के बाद उठाया गया।
जियो फाइनेंशियल ने दोनों कंपनियों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 82.9 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के लिए 82.5 करोड़ रुपये और जियो ब्लैकरॉक ट्रस्टी के लिए 40 लाख रुपये शामिल हैं।
लगातार दूसरे दिन अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग सेक्टर में तेजी, ऑटो में गिरावट
29 Oct, 2024 05:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली है। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी और सेंसेक्स ने करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग दी है। आज सेंसेक्स 364 अंकों की बढ़त के साथ 80,370 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 128 अंकों की बढ़त के साथ 24,467 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को भी बाजार में भारी उछाल देखने को मिला था। आज बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। नतीजतन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है।
आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट
मंगलवार के कारोबारी सत्र में एसबीआई सबसे ऊपर रहा, जिसके शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के बाद 832.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3 फीसदी उछलकर 1332 रुपये पर बंद हुए। इसके बाद बजाज फिनसर्व 2.10% की बढ़त के साथ 1,767 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनटीपीसी के शेयर 2.05% की बढ़त के साथ 412.15 के स्तर पर बंद हुए।
आज के टॉप लूजर स्टॉक्स की सूची
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी को हुआ है। इन दोनों कंपनियों के शेयर क्रमश: 4.07% और 3.81% की गिरावट के साथ 842.75 और 11,046 के स्तर पर बंद हुए। इसके बाद सन फार्मा में 1.65% की गिरावट आई है, जो 1,872 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, भारती एयरटेल 1.58% की गिरावट के साथ 1,637 पर बंद हुआ, जबकि इंडसइंड बैंक के शेयर 1.58% की गिरावट के साथ 1,038 पर बंद हुए।
जियो और एयरटेल से आगे निकल रहा है बीएसएनएल, 400 रुपये से कम में दे रहा है 150 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
29 Oct, 2024 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान को देखकर कई लोग अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं। बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं। यही वजह है कि कई लोग बीएसएनएल में शिफ्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं बीएसएनएल जल्द ही अपनी 4जी और 5जी सर्विस भी शुरू करने जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में बीएसएनएल के ग्राहकों में और भी इजाफा होगा।
आज हम आपको बीएसएनएल के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें बीएसएनएल अपने यूजर्स को 400 रुपये से भी कम में 150 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई अन्य फायदे भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान के बारे में।
बीएसएनएल का 397 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के 150 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान को आप सिर्फ 397 रुपये में खरीद सकते हैं। इस 397 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान में आपको शुरुआती 30 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी शामिल है, लेकिन यह लाभ आपको प्लान के शुरुआती 30 दिनों में ही मिलेगा। 30 दिनों के बाद आप 40kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो दो सिम इस्तेमाल करते हैं। सेकेंडरी सिम रखने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान काफी फायदेमंद होने वाला है।
बीएसएनएल कर रहा है कई बदलाव
आपको बता दें कि बीएसएनएल लगातार अपनी सर्विस में बदलाव कर रहा है। बीएसएनएल ने 24 साल बाद अपना लोगो और स्लोगन भी बदला है। पिछले कुछ दिनों में बीएसएनएल ने 7 नई सर्विस लॉन्च की हैं। बीएसएनएल जल्द ही देशभर में अपनी 4जी सर्विस भी लॉन्च करने जा रहा है।
मिठाई की जगह बाजार में इस चीज की मांग बढ़ी, लोग दोस्तों-रिश्तेदारों को दे रहे हैं
29 Oct, 2024 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवाली का त्यौहार आते ही बाजारों में रौनक दिखने लगती है। मिठाई और गिफ्ट आइटम बेचने वाली दुकानों पर भीड़ दिखाई देने लगती है। लोग त्यौहार पर अपनों को मिठाई देकर खुशियां बांटते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे समय बदल रहा है, उपहार देने के तरीके भी बदल रहे हैं। अब लोग मिठाई की जगह तरह-तरह के लग्जरी गिफ्ट आइटम जैसे ड्राई फ्रूट्स और नमकीन के गिफ्ट पैक देने लगे हैं। इसी वजह से अब त्यौहार पर मिठाई से ज्यादा गिफ्ट आइटम की डिमांड हो गई है।
गिफ्ट आइटम की ज्यादा डिमांड
पहले जहां दिवाली के त्यौहार पर मिठाई की दुकानों पर हफ्तों पहले से ऑर्डर आ जाते थे, वहीं अब मिठाई की जगह गिफ्ट पैक ने ले ली है। बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां और कंपनियां भी अब मिठाई की जगह अपने कर्मचारियों के लिए गिफ्ट पैक मंगवा रही हैं।
आम लोग भी अब गिफ्ट पैक पसंद कर रहे हैं। बड़ी संख्या में मिठाई दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों में गिफ्ट आइटम शामिल कर लिए हैं, क्योंकि मिठाई से ज्यादा गिफ्ट आइटम बिक रहे हैं। गिफ्ट आइटम में ड्राई फ्रूट गिफ्ट के साथ ही कई तरह के स्नैक्स और चॉकलेट वाले गिफ्ट पैक शामिल हैं। ड्राई फ्रूट्स से बने गिफ्ट पैक भी काफी पसंद किए जा रहे हैं और इनकी अच्छी खासी डिमांड है।
गिफ्ट आइटम की कीमत ₹500 से लेकर ₹10,000 तक है
गिफ्ट आइटम की कीमत ₹500 से शुरू होती है, जिसमें आप ड्राई फ्रूट्स से बने आइटम ले सकते हैं। वहीं, ₹10,000 तक के गिफ्ट आइटम भी बाजार में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही चॉकलेट और स्नैक्स से बने छोटे-छोटे गिफ्ट पैक भी बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं, जो बच्चों को गिफ्ट करने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं। हालांकि, मिठाई कारोबारियों ने दिवाली के लिए खास मिठाइयां भी तैयार की हैं। बाजार में तरह-तरह की मिठाइयां उपलब्ध हैं। मिठाइयों की कीमत ₹500 से शुरू होकर ₹2,500 तक है।
मुनाफा ₹12967 करोड़ से घटकर ₹180 करोड़ रह गया, सितंबर तिमाही में इंडियन ऑयल को लगा बड़ा झटका
28 Oct, 2024 08:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईओसी: सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन ऑयल लिमिटेड (आईओसी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 98.6 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 180.01 करोड़ रुपये रहा। रिफाइनरी रिज्यूमे और मार्केटिंग मार्जिन घटने से कंपनी के मुनाफे में बड़ी गिरावट आई। आईओसाई ने सोमवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय उद्यमों की जानकारी दी। एक साल पहले इसी तिमाही में पब्लिक एरिया की रिटेल मार्केटिंग कंपनी को 12,967.32 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में आयोसो को एकल आधार पर 180.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो कि अप्रैल-जून तिमाही के 2,643.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ है।
असल में, आयोसो के रिफाइनरी रिजॉर्ट में गिरावट के साथ ही घरेलू रसोई गैस की लागत से कम दाम पर बिक्री से भी काफी नुकसान हुआ है। इसके कारण से उसके शुद्ध लाभ में यह गिरावट आई है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली पाइपलाइन में आयसोइज की बिक्री 8,870.11 करोड़ रुपये पर हुई। कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे सिलेंडर में 4.08 अमेरिकी डॉलर पर बेचा गया, जबकि पिछले साल की अवधि में 13.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल का सकल रिफाइनिंग बेचा गया था। आयोइक्स के बिजनेस बिजनेस से कर-पूर्व आय निवेश सिर्फ 10.03 करोड़ रुपये रहा जो जुलाई-सितंबर 2023 में 17,7555.95 करोड़ रुपये था। अंतर्राष्ट्रीय तेल की विशिष्टता में नामी के कारण कंपनी का राजस्व दस्तावेज़ तिमाही में 1.95 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान अवधि में 2.02 लाख करोड़ रुपये था।
आयसोमी के अलावा अन्य सार्वजनिक स्टॉक एक्सचेंज-इंडोस्तान सुपरमार्केट लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत एंटरप्राइजेज लिमिटेड (बीपीसीएल) ने भी पिछले साल लागत में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल उद्योग को स्थिर रूप से काफी कमाया था। हालांकि, इस साल आम चुनाव की घोषणा से ठीक पहले पेट्रोल और डीजल की सीमा में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के साथ मूल्य स्थिर बनाए रखने वाला लाभ खत्म हो गया है।
धनतेरस से पहले सोना 400 रुपए गिरकर 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर रही
28 Oct, 2024 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 400 रुपये घटकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु शनिवार को क्रमश: 81,500 रुपये और 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गई थी। हालांकि, चांदी 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया
सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सुस्त रुख के बीच स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 312 रुपये या 0.4 फीसदी गिरकर 78,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
धनतेरस-दिवाली से पहले कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में नरमी
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "इस सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतों में गिरावट आई और कॉमेक्स भी कमजोर हुआ क्योंकि इजरायल-ईरान संघर्ष में नरमी के संकेतों के बीच मुनाफावसूली देखी गई।" एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 585 रुपये या 0.6 फीसदी गिरकर 96,549 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के अनुसार, मध्यम से लंबी अवधि में चांदी सोने से बेहतर प्रदर्शन करेगी। अगले 12-15 महीनों में चांदी एमसीएक्स पर 1.25 लाख रुपये प्रति किलोग्राम और कॉमेक्स पर 40 डॉलर प्रति औंस के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी।
वैश्विक स्तर पर भी सोने की मांग में गिरावट
वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स गोल्ड वायदा 0.38 प्रतिशत गिरकर 2,744 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। व्यापारियों ने कहा कि 2024 की पहली तीन तिमाहियों में दुनिया के सबसे बड़े सोने के उपभोक्ता - चीन - की मांग में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में गिरावट की रिपोर्ट के बीच सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "सुरक्षित निवेश की मांग में गिरावट के कारण सोमवार को सोने की कीमतें कमजोरी के साथ खुलीं।" गांधी ने कहा कि निवेशकों को उम्मीद से कम गंभीर ईरान हमले से राहत मिली है, क्योंकि इजरायल ने ईरान के परमाणु और तेल संयंत्रों को निशाना बनाने से परहेज किया है। एशियाई बाजार में कॉमेक्स सिल्वर वायदा 0.63 प्रतिशत गिरकर 33.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
दिवाली पर उपभोक्ता खर्च में 20 से 25% की वृद्धि; स्मार्टफोन, टीवी और रेफ्रिजरेटर की मांग अधिक
28 Oct, 2024 07:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है, धनतेरस और दिवाली की खरीदारी पूरी हो चुकी है। आम तौर पर धनतेरस-दिवाली की खरीदारी के दौरान उपभोक्ता खर्च में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी होती है। इसकी वजह इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में आकर्षक छूट और ऑफर हैं। हाल ही में जारी इंडियन स्ट्रेटेजी रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त से दिसंबर तक के त्योहारी महीनों ने सालाना बिक्री में करीब 30-40 फीसदी का योगदान दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली चीजें टीवी, रेफ्रिजरेटर हैं और इनकी मांग ज्यादा है। वहीं, ऑटोमोबाइल एसोसिएट्स कार और टू-व्हीलर सोसायटी की बिक्री दूसरे नंबर पर है। इसके बाद रेलवे और इंजीनियरिंग की बिक्री आती है। टेक्नोलॉजी और लैपटॉप को ज्यादा पसंद किया जाता है।
रिपोर्ट से पता चलता है कि लोग अपने फोन और लैपटॉप खरीदते हैं। इस समय लोग अपने पुराने फोन के बदले नया फोन खरीदते हैं लैपटॉप और फोन 200 फीसदी से ज्यादा बिक रहे हैं। उपभोक्ताओं की जरूरी चीजों में से कुछ मशीनों की श्रेणी में लैपटॉप सबसे आगे (200 फीसदी) हैं। लैपटॉप और किचन अप्लायंसेज में भी उछाल (78 फीसदी तक) देखने को मिल रहा है।
धनतेरस- शेयर बाजार में धनतेरस का त्योहार शुभ माना जाता है, इसलिए इस दौरान इसकी बिक्री करीब 40 फीसदी होती है। हालांकि, इस साल सोने के उत्पाद उच्च स्तर पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सोने की कीमत में गिरावट के कारण उपभोक्ता चांदी की ओर रुख कर सकते हैं। उम्मीद है कि चांदी और इससे बनी वस्तुओं की कीमत में 35 फीसदी से ज्यादा का इजाफा होगा। वहीं, चांदी के उत्पादों की बिक्री में 20 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हो सकता है। हाल ही में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भारी छूट का लाभ मिलना शुरू हुआ है।
उपभोक्ता का फायदा कुछ ब्रांड के नाम है। 40 फीसदी यूजर लॉयल्टी प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं, 53 फीसदी ऑनलाइन विश्वसनीयता पर भरोसा करते हैं और 54 फीसदी नए छात्रों के बारे में जानकारी दोस्तों और परिवार के साथ साझा करते हैं। उच्च कीमत वाली वस्तुओं को स्टॉक में रखने के लिए दस्तावेजों की समीक्षा की गई है। छोटू कहते हैं कि छोटे शहरों में सबसे ज़्यादा खरीदारी फ़रिश्ता के साथ नोबा की होती है। महानगरों में लोग कपड़े, फ़ोन, कार और दूसरे ब्रैंड खरीदते हैं। देश में जिस तरह से कलाकृतियाँ बनाई गई हैं, उसके कारण कस्बों और ग्रामीण इलाकों से भी खरीदारी बढ़ी है।
सुजलॉन एनर्जी के दूसरी तिमाही के नतीजे धमाकेदार, वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा दोगुना, देखें रेवेन्यू, EBITDA, कमाई, शेयर की कीमत पर असर
28 Oct, 2024 07:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार: शेयर बाजार में कॉरपोरेट आय सीजन के बीच पवन ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों की घोषणा की। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 200.60 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 102.29 करोड़ रुपये से 96 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड की कुल आय 1428.69 करोड़ रुपये से 48.27 फीसदी बढ़कर 2,121 करोड़ रुपये हो गई। सोमवार, 28 अक्टूबर को इंट्रा-डे सत्र के दौरान सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 5.22 फीसदी की तेजी आई।
शेयर पिछले दिन 67.43 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 70.99 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 28 अक्टूबर तक 96,683 करोड़ रुपये है। यह बीएसई 200 का एक घटक है। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल संपत्ति 9648 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के 5,931 करोड़ रुपये से 62.67 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में इसकी कुल देनदारियां 4955.54 करोड़ रुपये रहीं, जबकि वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही में यह 2,522 करोड़ रुपये थी। सोमवार को सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर भाव 5% से अधिक की बढ़त के बाद बंद हुआ।
तिमाही नतीजों की मजबूती को बाजार ने पहले ही भांप लिया था, इसलिए बाजार में शेयर भाव मजबूत रहे। कल जब बाजार खुलेंगे तो इस नतीजे का असर शेयर भाव पर और भी ज्यादा देखने को मिल सकता है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पिछले छह महीनों में अपने निवेशकों को 70% से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 125% का रिटर्न दिया है। कंपनी का रेवेन्यू विंड टर्बाइन जनरेटर सेगमेंट और सुजलॉन ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस सर्विसेज जैसे सेक्टर से आता है। दूसरी तिमाही में विंड टर्बाइन जनरेटर सेगमेंट का रेवेन्यू 72.14 फीसदी बढ़कर 1,507.07 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 875.47 करोड़ रुपये था।
पेट्रोल और डीजल कीमतें स्थिर
27 Oct, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के घटने और बढ़ने के दौरान घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव रविवार को स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार देश में रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर साप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 2.14 प्रतिशत उबलकर 71.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि लंदन ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत उतरकर 75.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर 87.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए प्रति लीटर, डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 प्रति लीटर, डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर है।
जियो भारत 4जी फोन सिर्फ 699 रुपये में उपलब्ध
27 Oct, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । दूरसंचार कंपनी जियो फेस्टिव सीजन में रिलायंस की तरफ से अभी हाल ही में रिचार्ज प्लान में कई तरह के उपहार का ऐलान किया गया था। वहीं अब रिलायंस जियो ने अपने जियोभारत 4जी फोन की कीमतों में बड़ी कटौती की है। दिवाली के इस खास ऑफर के तहत अब जियोभारत 4जी फोन सिर्फ 699 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 999 रुपये में मिल रहा था। कंपनी ने इस सीमित समय के ऑफर की घोषणा करते हुए कहा कि यह ऑफर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 1.77 इंच का क्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले है और इसमें 1000एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। फोन में टॉर्च लाइट, एफएम रेडियो, हेडफोन जैक और 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह फोन 128जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है, जिससे स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इस फोन में केवल जियो का सिम इस्तेमाल किया जा सकता है।
जर्मन कंडोम कंपनी ने एक नया ऐप कैमडोम लांच किया
27 Oct, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयॉर्क। यौन संक्रामक रोगों से सुरक्षा तो नहीं, लेकिन आपके यौन जीवन को सुरक्षित रखने के लिए अब डिजिटल कंडोम उपलब्ध हैं। जर्मन कंडोम कंपनी बिली बॉय ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम कैमडोम है। यह ऐप आपकी सहमति के बिना किसी को भी तस्वीरें लेने, वीडियो बनाने या ऑडियो रिकॉर्ड करने से रोकता है।
कैमडोम के निर्माता इसे डिजिटल कंडोम कहते हैं और दावा करते हैं कि इसका उपयोग असली कंडोम के इस्तेमाल से भी आसान है। इसका उद्देश्य रिवेंज पोर्न को रोकना है, जो कि आज के युग में एक गंभीर समस्या बन चुका है। अक्सर, यौन संबंधों के दौरान, एक या दोनों पक्षों की सहमति के बिना अश्लील सामग्री को रिकॉर्ड किया जाता है, जो बाद में बड़े पैमाने पर साझा कर दिया जाता है। कैमडोम ऐप का इस्तेमाल करना काफी सरल है। उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन को एक-दूसरे के करीब रखते हैं और सभी कैमरों और माइक्रोफोनों को ब्लॉक करने के लिए एक वर्चुअल बटन को स्वाइप करते हैं। यदि कोई व्यक्ति चुपके से तस्वीर लेने की कोशिश करता है, तो एक अलार्म बजता है, जो पार्टनर को संभावित सुरक्षा उल्लंघन के बारे में सचेत करता है। इस ऐप का विकास उन यौन रूप से सक्रिय लोगों को रिवेंज पोर्न के मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक और व्यावसायिक नुकसान से बचाने के लिए किया गया है। रिवेंज पोर्न, जहां बिना सहमति के यौन सामग्री साझा की जाती है, हाल के वर्षों में एक गंभीर अपराध बन गया है, और कई सेलिब्रिटी और आम लोग इस समस्या का सामना कर चुके हैं। कैमडोम के निर्माता फेलिप अल्मेडा का कहना है कि स्मार्टफोन अब हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं और उन पर संवेदनशील डेटा होता है। उन्होंने कहा कि हमने पहला ऐप बनाया है जो ब्लूटूथ के माध्यम से आपके कैमरे और माइक्रोफोन को ब्लॉक कर सकता है। अल्मेडा का उद्देश्य डिजिटल पीढ़ी को उन खतरों से बचाना है जिनसे सामान्य कंडोम नहीं निपट सकते, जैसे कि सेक्स के दौरान गैर-सहमति वाले वीडियो का लीक होना। इस नवाचार के जरिए, बिली बॉय एक बार फिर यौन सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम उठाने का प्रयास कर रहा है।
अगस्त में ईएसआई योजना में 20.74 लाख नए कर्मचारी शामिल हुए
27 Oct, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बताया कि अगस्त, 2024 में ईएसआई योजना के तहत करीब 20.74 लाख नए श्रमिक जोड़े गए हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नए पंजीकरण में 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के लगभग 9.89 लाख युवा कर्मचारी शामिल हैं। पेरोल आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि ईएसआई योजना में नामांकित महिला सदस्यों की कुल संख्या 4.14 लाख थी। आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त 2024 के महीने में लगभग 28,917 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। वर्ष दर वर्ष विश्लेषण से पता चलता है कि अगस्त 2023 की तुलना में शुद्ध पंजीकरण में 6.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा वर्ष दर वर्ष विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले वर्ष अगस्त की तुलना में शुद्ध पंजीकरण में 6.80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा अगस्त, 2024 के महीने में कुल 60 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत किया गया है, जो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान: Cryptocurrency दुनिया के इकोसिस्टम के लिए खतरा
26 Oct, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर ग्लोबली काफी क्रेज देखा जा रहा है। कई लोग स्टॉक की जगह पर इसमें निवेश करना पसंद करते हैं। हालांकि, यह कोई वैध मुद्रा नहीं है। इसके बावजूग लोग इसमें निवेश करते हैं। भारत में भी यह करेंसी वैध नहीं है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास Peterson Institute for International Economics में आयोजित think-tank कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी कैसे चुनौती बन रहा है इसके बारे में कहा।
मनी सप्लाई पर खो जाएगा कंट्रोल
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी को बैन कर देना चाहिए। यह देश की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव डालता है। हाल ही में शक्तिकांत दास ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी का असर मनी सप्लाई पर पड़ेगा। अगर लोगों का झुकाव क्रिप्टो की तरफ ज्यादा होता तो केंद्र बैंक अपना कंट्रोल मनी सप्लाई पर खो सका है। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिप्टो फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के साथ मौद्रिक स्थिरता के लिए भी खतरा है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि मैं इस पक्ष में हूं कि जब कोई चीज फाइनेंशियल सिस्टम में मंजूर नहीं है तो इसे बैन करना ही अच्छा है। अगर इसे समय रहते बंद नहीं करते हैं तो यह फाइनेंशियल तौर पर काफी रिस्क हन सकती है।
अगर केंद्र बैंक का मनी सप्लाई पर कंट्रोल खो जाता है तो इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। ऐसे होने के बाद केंद्र बैंक फाइनेंशियल सिस्टम की लिक्विडिटी को चेक नहीं कर सकता है। इसके अलावा देश में महंगाई भी अपने चरम पर पहुंच जाएगी।
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम क्रिप्टो को एक बड़े जोखिम के रूप में देखते हैं। आज के समय में क्रिप्टो की लेनदेन क्रॉस-कंट्री होते हैं।
ग्लोबली तौर पर हो जाना चाहिए फैसला
क्रिप्टो के रिस्क को उजागर करते हुए दास ने कहा कि इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैसला लेने की जरूरत है। दरअसल, क्रिप्टो से लेनदेन वैश्विक स्तर पर हो रहा है। यह केवल एक देश के लिए बल्कि सभी के लिए काफी जोखिम भरा है। ऐसे में सभी देशों के एकजुट होकर क्रिप्टो के खिलाफ फैसला लेना चाहिए।
दास आगे कहते हैं कि क्रिप्टो का चलन अगर इसी तरह आगे भी बढ़ता रहा तो इसका असर दुनिया के सभी केंद्र बैंकों पर पड़ेगा। सरकार धीरे-धीरे क्रिप्टो से हो रहे जोखिम को लेकर सतर्क हो रही है।
क्रिप्टो पर भारत ने उठाया पहला सवाल
इस साल भारत में जी-20 समिट में आयोजित हुआ था। इस समिट में भारत पहला देश था जिसने क्रिप्टो करेंसी और जोखिम को लेकर सवाल उठाया था। जी-20 समिट में यह फैसला लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय समझ के साथ क्रिप्टोकरेंसी के इकोसिस्टम को समझा जाएगा।
शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई पहला केंद्र बैंक है जिसने क्रिप्टो के जोखिण तो उजागर किया है। यह सभी देश के फाइनेंशियल सिस्टम के लिए रिस्क है। यह एक सटीक कारण है कि इसे पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए। ऐसे में हम यह कह रहे हैं कि हमें क्रिप्टो से काफी सावधानीपूर्वक निपटना चाहिए। हालांकि, यह केवल भारत का फैसला है। बाकी सभी देशों को अपने स्तर पर फैसला लेना चाहिए।