व्यापार
भारत में ब्रॉडबैंड और 5जी नेटवर्क का हो रहा विस्तार, निकलेंगी एक लाख नौकरियां
27 Nov, 2024 08:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। टीमलीज सर्विसेज के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर ने कहा कि भारत में ब्रॉडबैंड और 5जी नेटवर्क के तेज़ी से विस्तार के कारण अगले पांच सालों में फाइबर इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस और रिपेयर सेक्टर में करीब एक लाख नई नौकरियां निकलेंगी। भारत का टेलीकॉम बाजार 2024 में 48.61 बिलियन अमेरिकी डॉलर का होने का अनुमान है और यह 2029 तक बढ़कर 76.16 बिलियन डॉलर तक पहुँच सकता है, जो हर साल 9.40 फीसदी की दर से बढ़ेगा। 2023 तक देश में करीब 7,00,000 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाए गए हैं, जिससे डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में अहम योगदान मिला है।उन्होंने बताया कि भारत में ब्रॉडबैंड और 5जी नेटवर्क के तेजी से विस्तार के कारण फाइबर ऑप्टिक तकनीशियनों की मांग में वृद्धि हुई है। जैसे-जैसे सरकार और टेलीकॉम ऑपरेटर फाइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर ध्यान देंगे, इस क्षेत्र में रोजगार की मांग भी बढ़ेगी। भारत में टेलीकॉम टावरों का फाइबराइजेशन बढ़ने से करीब एक लाख नई नौकरी पैदा होने की संभावना है। वर्तमान में भारत में पांच लाख से ज्यादा फाइबर तकनीशियनों का अनुमान है, जो 4जी, 5जी और ब्रॉडबैंड योजनाओं को सपोर्ट करने के लिए तेजी से बढ़ते फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के विस्तार में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि 2030 तक 5जी तकनीक अपने चरम पर पहुंचेगी, जिससे तेज़ इंटरनेट स्पीड, कम लेटेंसी और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। फाइबर तकनीशियनों की भर्ती हो रही है, विशेषकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में। हालांकि, फाइबर तकनीशियनों की टर्नओवर दर काफी ज्यादा है, जो सालाना 35-40 फीसदी तक पहुंचती है। इसके कारणों में लंबी कार्य घंटों के कारण थकावट, वेतन वृद्धि की कमी, और कंपनियों के बीच कर्मचारियों की पोलिंग शामिल हैं। भारत में डिजिटल और टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के साथ फाइबर तकनीशियनों के लिए नौकरी के अवसरों में इज़ाफा होगा। हालांकि, उच्च टर्नओवर और वेतन वृद्धि की समस्या के कारण कर्मचारियों को बनाए रखना एक चुनौती बन सकता है।
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
27 Nov, 2024 06:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिलेजुले संकेतों के बाद भी खरीददारी हावी होने से आया है। अदाणी समूह के साथ ही एचडीएफ़सी बैंक के शेयर में तेजी से भी बाजार को बल मिला। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 0.29 फीसदी करीब 230.02 अंक बढ़कर 80,234.08 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 0.33 फीसदी तकरीबन 80.40 अंक की बढ़त के साथ ही 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये जबकि 25 शेयरों में गिरावट रही। आज सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 6 फीसदी से अधिक बढ़ा। इसके अलावा एनटीपीसी, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व के शेयर मुख्य रुप से लाभ में रहे।वहीं दूसरी ओर टाइटन का शेयर 0.77 फीसदी नीचे आया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक के शेयर भी नीचे आये। अदाणी समूह के शेयरों में आयी तेजी से भी बाजार उछला। इसके अलावा एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों में तेजी ने भी शेयर मार्केट को बल मिला। उर्जा, , मीडिया, धातु और वित्तीय सेवाओें के शेयरों में 0.52 फीसदी और 1.45 फीसदी के बीच बढ़त हुई। जबकि फार्मा, रियल्टी और आईटी प्रमुख नुकसान में रहे। इंडिया वीआईएक्स 4.44फीसदी नीचे आकर 14.6250 हो गया, ये बाजार की अस्थिरता में गिरावट का संकेत है। यह निवेशकों के बेहतर विश्वास और कम समय के लिए अधिक स्थिर कारोबारिक माहौल को दिखाता है।अदाणी समूह की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर में अच्छी बढ़त रही। बीएसई पर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 10.00 फीसदी, अदाणी पावर का 19.66 फीसदी, अदाणी टोटल गैस का 19.76 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 10.00 फीसदी और अदाणी एंटरप्राइजेज का 11.56 फीसदी बढ़ा। अदाणी विल्मर में 8.46 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स में 4.40 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स में 6.29 फीसदी, सांघी इंडस्ट्रीज में 4.73 फीसदी और एसीसी में 1.37 फीसदी की तेजी आई।
इससे पहले आज सुबह बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई।
आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स और 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी गिरावट में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स ने 117 अंकों (0.2 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 80,121 पर कारोबार की शुरुआत की पर कुछ देर में ही ये नीचे आने लगा और 79,879 के निचले स्तर तक पहुंच गया, जो शुरुआती स्तर से 100 अंक से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। वहीं निफ्टी भी फिसलकर 50 24,170 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
आज सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया जबकि गत दिवस अमेरिकी शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। नये राष्ट्रपति के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन और पड़ोसी देशों पर अधिक टैरिफ लगाने की चेतावनी से भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। शुरुआती कारोबार में, एशिया-प्रशांत बाजार में एएसएक्स 200 में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है वहीं दूसरी ओर, निक्केई 0.5 फीसदी नीचे आया। कोस्पी में भी शुरुआती कारोबार में 0.1 फीसदी की गिरावट रही।
कैंडीटॉय कॉरपोरेट ने 110 करोड़ का निवेश किया
27 Nov, 2024 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कैंडीटॉय कॉरपोरेट (सीटीसी) ने वित्त पोषण चक्र में 110 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त किया है। इस भारी निवेश के साथ इंदौर स्थित कैंडी टॉय ने वृद्धि की उम्मीद जताई है। इस सीरीज ए वित्त पोषण चक्र में घरेलू निवेशकों, उच्च नेटवर्थ वालों, एंजेल निवेशकों और संस्थागत निवेशकों का समूह शामिल हुआ है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस उद्यम के उज्जवल दिनों के लिए अभिनंदन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम बहुत ही बेहतरीन चरण में प्रवेश कर रहे हैं। यह वित्त पोषण हमारी वृद्धि को गति देगा और हमारी प्रतिभा को समृद्ध करेगा। कैंडीटॉय कॉरपोरेट ने कैंडी और खिलौने के व्यापक विकसित करने में विशेषज्ञता प्राप्त की है। इसने कंपनियों जैसे कोलगेट, प्यूमा, एमटीआर, बॉर्नविटा, येलो डायमंड्स, विस्तारा एयरलाइंस के साथ काम किया है। कैंडी टॉय का उद्देश्य है हर खिलौने को किसी न किसी तरह की कैंडी के साथ पेश करना। इस निवेश से सीटीसी ने उत्कृष्टीयता की मील का पत्थर रखा है, जिससे उसकी गति और विस्तार न केवल बढ़ेगा बल्कि उसकी नामी दुनिया में मजबूती से परिपूर्ण होगी।
कनाडा, मेक्सिको से आयात पर शुल्क लगाएंगे ट्रंप
27 Nov, 2024 02:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पदभार ग्रहण करने के बाद अमेरिका की सीमाओं को अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों से बचाने के लिए कड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा, और चीन से आने वाले उत्पादों पर 25 फीसदी और 10 फीसदी शुल्क लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ट्रुथ प्लेटफ़ॉर्म पर जानकारी दी कि इन तीन देशों पर शुल्क लगाने वाले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा कि सीमाओं को पार करके आने वाले लोगों ने अपराध और मादक पदार्थ लाने की समस्या को फैलाया है। ट्रंप ने कहा कि चीन ने भी उसकी अपील को नजरअंदाज करते हुए अमेरिका में मादक पदार्थों के प्रवाह को रोकने में विफल रहा है। उन्होंने चीन के प्रतिनिधियों को निरंतर चेतावनी दी थी, लेकिन चीन ने कोई कदम नहीं उठाया। इसके अलावा, ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश में ऐलान किया है कि 20 जनवरी 2025 के बाद चीन से आने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त 10 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा। संभावना है कि यह कदम आर्थिक संबंधों में तनाव बढ़ा सकता है।
फिच ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों का आउटलुक घटाया, स्टॉक्स में आई आठ फीसदी की गिरावट
27 Nov, 2024 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अमेरिका द्वारा अदाणी ग्रुप पर लगे रिश्वत के आरोप के बाद रेटिंग एजेंसी फिच ने समूह की चार कंपनियां का आउटलुक निगेटिव कर दिया है। जबकि तीन कंपनियों को रेटिंग वॉच नेगेटिव में रखा है। जिसके चलते मंगलवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट रही। बीएसई पर कारोबार के दौरान ग्रुप के शेयर आठ फीसदी तक गिर गए। जबकि ग्रुप ने शेयरों में सोमवार को कुछ रिकवरी हुई थी। बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी, एसीसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट्स 2 फीसदी से 8 फीसदी तक नीचे रहे। इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी (8 प्रतिशत गिरकर 893 रुपये पर) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (5 प्रतिशत गिरकर 593.15 रुपये पर) के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। पिछले एक हफ्ते में इन कंपनियों की बाजार कीमत में क्रमश: 37 फीसदी और 32 फीसदी की गिरावट आई है। एसऐंडपी ग्लोबल ने अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 2 (को लेकर अपने आउटलुक में बदलाव किया है। एजीईएल पर आरोपों के छींटे लगे हैं, लेकिन अमेरिकी में चल रही कार्यवाही में इसका नाम सीधे नहीं लिया गया है।
जेनएआई स्टार्टअप में निवेश दूसरी तिमाही में छह गुना उछला
27 Nov, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । नैसकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में भारत की जेनएआई फंडिंग तिमाही आधार पर छह गुना बढ़ी है। भारत ने वैश्विक जनरेटिव एआई की दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत की है। नैसकॉम की रिपोर्ट कहती है कि भारतीय जेनएआई स्टार्टअप ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 5.1 करोड़ डॉलर जुटाए जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में जुटाए गए 80 लाख डॉलर से अधिक हैं। टेक इंडस्ट्री एक्टिविटी के अनुसार दूसरी तिमाही के दौरान फंडिंग की गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई और रिकॉर्ड स्तर पर फंडिंग के 20 राउंड हुए जो पहली तिमाही की सुस्ती के बाद मजबूत सुधार को दर्शाता है। कुल फंडिंग में पिछले साल के मुकाबले 3.4 गुना इजाफा हुआ तथा एंटरप्राइज एप्लिकेशन और एजेंटिक एआई में निवेश ने इसकी अगुआई की। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में जेनएआई फंडिंग का 90 प्रतिशत से अधिक भाग तीन स्टार्टअप नूरिक्स एआई, डैशटून और मिहप को मिला। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में फंडिंग राउंड में तीन गुना तक वृद्धि हुई। सभी दौर में शुरुआती चरण वाले निवेशों का हिस्सा 77 प्रतिशत रहा जिसमें ऐंजल और सीड फंडिंग शामिल है। इस तिमाही में जेनएआई स्टार्टअप कंपनियों के लिए फंडिंग के दौर सीरीज ए राउंड में 1.5 करोड़ डॉलर और सीड राउंड में 1.25 करोड़ डॉलर से कम रहे, जिसका मुख्य कारण कृत्रिम और सर्वम जैसे मॉडल के निवेशों का न होना रहा, जो पिछली दो तिमाहियों में हावी रहे थे। नैसकॉम की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य रणनीति अधिकारी संगीता गुप्ता ने कहा, जेनरेटिव एआई परिदृश्य तेजी से विकसित हो रहा है, प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाताओं को नया आकार दे रहा है और नई क्षमताओं को जन्म दे रहा है। प्रदाता रणनीतियों का नए सिरे से आकलन कर रहे हैं और प्रौद्योगिकी एवं प्रतिभा में निवेश बढ़ा रहे हैं। रिपोर्ट में भारत में तकनीकी उद्योग के जेनएआई के प्रयासों पर भी नजर डाली गई है।
नेपाल का व्यापार घाटा 460 अरब के पार
26 Nov, 2024 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काठमांडू । नेपाल का व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह में 460 अरब रुपये से अधिक हो गया है। सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार नेपाल ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान 513.38 अरब रुपये के सामान का आयात किया, जबकि निर्यात केवल 52.67 अरब रुपये तक ही रहा। विभाग के अनुसार नेपाल ने चार महीनों में कुल 566.5 अरब रुपये के विदेशी व्यापार में 460.71 अरब रुपये का व्यापार घाटा देखा। आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में आयात 0.17 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निर्यात में 4.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में नेपाल का भारत के साथ व्यापार घाटा 281 अरब रुपये को पार कर गया है। इस अवधि के दौरान नेपाल ने भारत से करीब 317 अरब रुपये का सामान आयात किया, जबकि उसने भारत को सिर्फ 36 अरब रुपये का सामान निर्यात किया। इन चार महीनों में नेपाल ने 29.4 अरब रुपये का डीजल, 21.56 अरब रुपये का पेट्रोल और 18.85 अरब रुपये का एलपीजी आयात किया।
अदाणी समूह ने अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों के वित्तीय और ऋण विवरण जारी किए
26 Nov, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गौतम अदाणी के समूह ने निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने सोमवार को अपनी पोर्टफोलियो कंपनियों के वित्तीय और ऋण विवरण जारी किए। इस घोषणा के माध्यम से कंपनी ने अपने मजबूत मुनाफे और नकदी प्रवाह की बढ़त को दर्शाया। अदाणी समूह के कंपनियों ने बंदरगाहों से लेकर ऊर्जा तक के कारोबार में निवेश को बढ़ावा दिया है। कंपनी के अनुसार वे अब अपनी विकास की गति को बनाए रख सकते हैं बिना ऋण पर निर्भर होने की दरकार। हाल ही में गौतम अदाणी और दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ अमेरिकी अदालत में सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप है। समूह की कुल संपत्ति में इक्विटी का योगदान करीब दो तिहाई है, जो पांच साल पहले की तुलना में काफी अलग है। समूह ने पिछले 12 महीनों में करीब 75,227 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि कुल कर्ज में सिर्फ 16,882 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। अदाणी समूह ने अपने निवेशकों के साथ एक नोट भी साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि वे कम से कम 12 महीनों के लिए सभी ऋण सेवा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त तरलता रखते हैं। अदाणी समूह की लिक्विडिटी से जुड़े एक नोट में कहा गया है कि उनके पास 53,024 करोड़ रुपये की नकदी है, जो इसके कुल सकल बकाया ऋण का 21 प्रतिशत है। समूह ने अगले 10 वर्षों में 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने की योजना बनाई है और उनकी लाभदायकता में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए धारिता की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।
सोलरवर्ल्ड एनर्जी ने आईपीओ से पहले जुटाए 110 करोड़
26 Nov, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने वैल्यूक्वेस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स सहित कई निवेशकों से आईपीओ से पहले करीब 110 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके साथ ही कंपनी के निर्धारित आईपीओ के नए निर्गम घटक को पहले अनुमानित 550 करोड़ रुपये से घटाकर 440 करोड़ रुपये कर दिया गया है। सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता ने पिछले सप्ताह सार्वजनिक घोषणा में कहा कि उसने हाल ही में निवेशकों को 352.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 31.24 लाख शेयर आवंटित किए हैं, जिससे लेनदेन का कुल आकार 109.99 करोड़ रुपये हो गया। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है।
भारत और नॉर्वे के बीच टेपा समझौते पर हुई चर्चा
26 Nov, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत के वाणिज्य सचिव सुनील भार्थवाल ने हाल ही में नॉर्वे का दौरा किया। उनका यह दौरा भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ ईएफटीए देशों के साथ व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता (टेपा) लागू करने में तेजी लाने और 100 अरब डॉलर के निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से था। भार्थवाल का नॉर्वे दौरा भारत और ईएफटीए देशों के बीच टेपा समझौते को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए था। इस समझौते के तहत, भारत को ईएफटीए देशों के बाजारों में अपने उत्पादों और सेवाओं के निर्यात के लिए 99.6 प्रतिशत बाजार का अधिकार मिलेगा। इसमें गैर-कृषि उत्पादों और प्रसंस्कृत कृषि उत्पादों पर महत्वपूर्ण टैक्स छूट दी जाएगी। भारत ने ईएफटीए देशों को 82.7 प्रतिशत अपनी टैक्स लाइनों की पेशकश की है, जो ईएफटीए के निर्यात का 95.3 प्रतिशत हिस्सा कवर करता है। भारत ने ईएफटीए के लिए 105 उप-क्षेत्रों की पेशकश की है, जबकि नॉर्वे ने 114 क्षेत्रों में प्रतिबद्धता की है। भार्थवाल ने नॉर्वे में टॉमस नॉर्वोल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इन बैठकों में मुख्य रूप से व्यापार संबंधों को बढ़ावा देना भारतीय निर्यात को प्रोत्साहन देना, और टेपा के अनुमोदन में तेजी लाने के मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा वाणिज्य सचिव ने नॉर्वेजियन संसद के सदस्यों से भी मुलाकात की और समझौते के संभावित लाभों पर जोर दिया।
मेक्सिको को अमेरिका-कनाडा व्यापार समझौते से बाहर होने का डर
25 Nov, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेक्सिको सिटी । मेक्सिको को डर है कि अमेरिका में नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प या कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो उनके देश को अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा मुक्त व्यापार समझौते से बाहर करने की कोशिश कर सकते हैं। दरअसल मेक्सिको को उत्तरी अमेरिका में चीनी पुर्जों और उत्पादों को पहुंचाने के लिए एक माध्यम के रूप में काम करने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। मेक्सिको की सत्तारूढ़ मोरेना पार्टी व्यापार समझौते में शामिल न होने की बात से इतना डरी हुई है कि राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा कि सरकार कंपनियों को चीनी पुर्जों को स्थानीय रूप से निर्मित पुर्जों से बदलने के लिए अभियान चला रही है। हमारे पास चीन से आने वाले इन आयातों को बदलने और उनमें से अधिकांश का उत्पादन मेक्सिको में करने के लिए एक योजना है। उन्होंने कहा कि ये काम मुख्य रूप से मेक्सिको की कंपनियां या उत्तरी अमेरिका की कंपनियां करेंगी। उन्होंने दावा किया कि मेक्सिको 2021 के वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला संकट के बाद से इस दिशा में काम कर रहा है और इस काम में कई चुनौतियां हैं।
अमेरिकी भागीदार के साथ नई इलेक्ट्रिक बाइक बना रही हीरो मोटोकॉर्प
25 Nov, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । हीरो मोटोकॉर्प अपनी अमेरिकी भागीदार जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ एक नई इलेक्ट्रिक बाइक का विकास कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। कैलिफोर्निया की कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन में विशेषज्ञता रखती है। सितंबर, 2022 में हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने कंपनी में छह करोड़ अमेरिकी डॉलर तक के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी थी। वर्ष 2023 में कंपनियों ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक के विकास के लिए सहयोग की घोषणा की थी। हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने एक विश्लेषक कॉल में कहा कि जहां तक ईवी मोटरसाइकिल की बात है तो हम जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ साझेदारी में इसका विकास कर रहे हैं, यह मध्यम वजन खंड में आएगी। उन्होंने कहा कि यह अग्रिम चरण में है। हमने अभी तक इसके लिए समयसीमा की घोषणा नहीं की है, लेकिन हम कुछ ऐसा देख रहे हैं जो बहुत दूर नहीं होगा।
एक खामी और हुंडई वापस बुलाने जा रही 42,000 से अधिक वाहन
25 Nov, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । हुंडई मोटर उत्तरी अमेरिका में 2025 मॉडल के सेंटा क्रूज और टुजकॉन के 42,000 वाहनों को वापस बुलाने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वाहनों के वायरिंग में समस्या के चलते कंपनी ने रिकॉल का फैसला लिया है। अमेरिकी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, यह समस्या इन वाहनों को पार्क मोड से बाहर शिफ्ट होने की अनुमति देती है, जिससे सड़क पर अप्रत्याशित रूप से वाहन चल सकते हैं और दुर्घटना हो सकती है। रिकॉल के तहत 35,500 टुजकॉन और 6,900 सेंटा क्रूज वाहन वापस मंगाए गए हैं। कंपनी का कहना है कि अब तक किसी दुर्घटना, मौत या आग की सूचना नहीं मिली है। वाहन मालिकों को वाहन चलाते समय पार्किंग में ब्रेक लगाने की सलाह दी गई है। हुंडई डीलर्स समस्या को मुफ्त में ठीक करेंगे, जिसमें कंसोल वायरिंग को सुधारना शामिल होगा। मालिकों को 19 जनवरी 2025 तक सूचना पत्र भेजे जाएंगे। इसके अलावा हुंडई ने 145,000 इलेक्ट्रिक जेनिसिस और आईओनिक वाहनों को भी वापस बुलाया है। इनमें आईओनिक 6 और जेनिसिस जीवी60 मॉडल शामिल हैं, जिनमें आईसीसीयू (इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट) में खराबी के कारण बैटरी चार्ज नहीं हो पा रही है। डीलर्स इस समस्या को मुफ्त में हल करेंगे और सॉफ़्टवेयर अपडेट करेंगे। हुंडई ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है।
एयर इंडिया ने पूर्वोत्तर से अपनी उड़ानें बढ़ाईं
25 Nov, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुवाहाटी । एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने शीतकालीन कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर के तीन प्रमुख गंतव्यों- गुवाहाटी, अगरतला और इंफाल से उड़ानें बढ़ाने की घोषणा की है। एयरलाइन के द्वारा की गई इस घोषणा से यात्रियों की सुविधा में सुधार की उम्मीद है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुवाहाटी से अपने परिचालन को पिछली सर्दियों के 63 से बढ़ाकर 106 साप्ताहिक उड़ानें कर दिया है। यह दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, इंफाल, जयपुर और कोलकाता के गंतव्यों के लिए सीधा संपर्क प्रदान करने में मदद करेगा। एयरलाइन ने गुवाहाटी से 18 घरेलू गंतव्यों और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए वन-स्टॉप संपर्क भी प्रदान करने का ऐलान किया है। एयरलाइन ने इंफाल में भी उड़ानों की संख्या को बढ़ाकर यात्रा के लिए नई सुविधाएं पेश की हैं। एक एयरलाइन के अधिकारी ने इस सुधार के महत्व को बढ़ाते हुए कहा कि हमारे बेड़े में अब 90 से अधिक विमान हैं और यह तेजी से बढ़ रहा है। हम उभरते भारतीय शहरों की उभरती जरूरतों का समर्थन करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। इस विस्तार योजना से पूर्वोत्तर के लोगों के लिए सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को भी फायदा होगा।
जॉन अब्राहम स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उतरने को तैयार
24 Nov, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। अभिनेता जॉन अब्राहम स्पोर्ट्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में उतरने को तैयार हैं। कोयंबटूर में इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024 में जॉन ने मोटरस्पोर्ट्स के प्रति अपने जुनून, अपनी टीम गोवा एसेस, भारत में खेल के भविष्य, अपनी मैन्युफैक्चरिंग योजनाओं के साथ अन्य चीजों पर चर्चा की। जॉन ने खुलासा किया, आरपीपीएल (रेसिंग प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड) के मालिक अखिल रेड्डी ने मुझसे संपर्क कर इसके बारे में बात की। मुझे फॉर्मूला-4 का प्रचार करना बहुत पसंद है। मुझे यह अवधारणा बहुत पसंद आई और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं।
जॉन ने भारत में मोटर स्पोर्ट्स के भविष्य पर कहा, मुझे लगता है कि मोटर स्पोर्ट्स में भारत को अभी बहुत आगे जाना है। यह एक सुंदर खेल है। हर ट्रैक का एक रन-ऑफ एरिया होता है। मोटर स्पोर्ट्स हमारी सार्वजनिक सड़कों की तरह खतरनाक नहीं हैं। सुरक्षित वातावरण में भाग लेना बहुत अच्छा है। जो माता-पिता चाहते हैं, कि उनके बच्चे मोटर स्पोर्ट्स में भाग लें, उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
इसके अलावा, उन्होंने हेलमेट बनाने के अपने नए बिजनेस का भी जिक्र किया। इस बारे में उन्होंने कहा, अभी मैं फिल्मों और खेलों पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं हेलमेट निर्माण के बारे में भी सोच रहा हूं। पिछले एक साल से मैं इस परियोजना पर काम कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य सुरक्षा पर जोर देना है। मैं चाहता हूं कि मेरा उत्पाद अच्छा दिखे, साथ ही मैं यह भी चाहता हूं कि लोग अपने सुरक्षा गियर को ठीक से बनाए रखने के महत्व को समझें।”