व्यापार
जीडीपी पर बड़ा ब्रेक, दो साल के निचले स्तर पर पहुंची भारत की अर्थव्यवस्था
29 Nov, 2024 07:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विनिर्माण और खनन क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर करीब दो साल के निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर आ गई, लेकिन देश सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली। बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
आर्थिक सर्वेक्षण ने जीडीपी का इतना अनुमान लगाया
वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2022) में जीडीपी वृद्धि का पिछला निचला स्तर 4.3 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इस साल की शुरुआत में संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण ने 2024-25 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.5-7 प्रतिशत लगाया, जिसमें स्वीकार किया गया कि बाजार की उम्मीदें अधिक हैं। वास्तविक जीडीपी वृद्धि मुद्रास्फीति के लिए समायोजित रिपोर्ट की गई आर्थिक वृद्धि है।
आरबीआई ने मासिक बुलेटिन में यह कहा
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने इस सोमवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी पूर्वानुमान को 6.8 प्रतिशत पर बरकरार रखा, जबकि अगले दो वर्षों के लिए आर्थिक विकास पूर्वानुमानों में कटौती की। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कमजोरी देखी गई, खासकर हालिया तिमाही में। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने नवीनतम मासिक बुलेटिन में कहा कि 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारतीय अर्थव्यवस्था में देखी गई मंदी अब हमारे पीछे रह गई है, क्योंकि निजी खपत फिर से घरेलू मांग का चालक बन गई है और त्योहारी खर्च ने अक्टूबर-दिसंबर में वास्तविक गतिविधि को बढ़ावा दिया है।
ट्रिनिटी गेमिंग का 24 करोड़ में अधिग्रहण करेगी नोडविन गेमिंग
29 Nov, 2024 06:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गेमिंग और ईस्पोर्ट्स कंपनी नोडविन गेमिंग ने शुक्रवार को 24 करोड़ रुपये की कीमत पर ट्रिनिटी गेमिंग का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। नोडविन ने यह समाचार बयान करते हुए कहा कि इस लेन-देन का मौल्य 24 करोड़ रुपये है। ट्रिनिटी गेमिंग की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण एक द्वितीयक बिक्री तथा नोडविन गेमिंग के शेयरों की अदला-बदली के साथ होगा। इसका अनुमानित भुगतान क्षमता है कि लगभग 4.8 करोड़ रुपये नकद भुगतान के रूप में किया जाएगा, जबकि शेष 19.2 करोड़ रुपये की देयता नोडविन गेमिंग के शेयरों की अदला-बदली के जरिये होगी। नोडविन गेमिंग ने 2014 में अपनी स्थापना की थी और वर्तमान में यह टेक्नोलॉजी कंपनी नाजारा की अनुषंगी है। ट्रिनिटी गेमिंग भारत में सीएसपी के साथ काम करता है जो मेटा के लिए क्रिएटर सर्विस प्रोवाइड करता है, और गेमिंग एमसीएन के रूप में यूट्यूब पर एक मल्टी-चैनल नेटवर्क है। इसके साथ ही नोडविन गेमिंग ने सैमसंग, रियलमी, आईक्यूओओओ, और क्राफ्टन जैसी बड़ी कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है।
सोना और चांदी के भाव में तेजी
29 Nov, 2024 06:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। सोने-चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 76,250 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 89,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 610 रुपये की तेजी के साथ 76,334 रुपये के भाव पर खुला। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 697 रुपये की तेजी के साथ 88,699 रुपये पर खुला। इस समय यह 988 रुपये की तेजी के साथ 88,990 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 2,636.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,639.90 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 18.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,658.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 30.13 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 30.11 डॉलर था। इस समय यह 0.55 डॉलर की तेजी के साथ 30.66 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
19 दिसंबर को होगी किआ सिरोस एसयूवी लांच; प्रमुख विशेषताओं का खुलासा
29 Nov, 2024 05:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किआ भारत के लिए अपनी तीसरी एसयूवी, साइरोस का लांच 19 दिसंबर को करेगी, जिसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नए मॉडल को प्रतिस्पर्धी एसयूवी बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आधुनिक स्टाइल, उन्नत तकनीक और ठोस प्रदर्शन प्रदान करता है। सेल्टोस और सोनेट की सफलता के बाद, साइरोस का उद्देश्य एसयूवी खरीदारों की एक विस्तृत श्रृंखला को आकर्षित करना है, जो व्यावहारिकता को समकालीन बढ़त के साथ जोड़ता है।
किआ साइरोस में एक आकर्षक डिज़ाइन
किआ साइरोस में एक आकर्षक डिज़ाइन है जिसमें लंबवत स्थित हेडलाइट्स हैं जिनमें तीन प्रोजेक्टर यूनिट और किनारों पर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट शामिल हैं। वाहन की बोल्ड प्रोफ़ाइल को आगे और पीछे की तरफ़ फ्लेयर्ड फ़ेंडर और एक स्पष्ट रूप से परिभाषित बोनट लाइन द्वारा हाइलाइट किया गया है। पीछे की तरफ़, एक रैपराउंड ग्लासहाउस एक फ़्लोटिंग रूफ इफ़ेक्ट बनाता है, और पीछे की विंडशील्ड के किनारों पर L-आकार के लाइटिंग एलिमेंट लगाए गए हैं। जासूसी शॉट्स से यह भी पता चलता है कि साइरोस में स्प्लिट टेल लैंप होंगे, जो निचले बम्पर पर एक सेकेंडरी क्लस्टर से जुड़े होंगे, जो इसके विशिष्ट लुक को और बढ़ाएँगे।
सोनेट के समान इंजन विकल्प
किआ सिरोस में सोनेट के समान इंजन विकल्प दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें 82bhp वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 118bhp वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 114bhp वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड AMT और सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल होने की संभावना है। सटीक पावरट्रेन विनिर्देशों की पुष्टि होना अभी बाकी है, लेकिन एसयूवी से अलग-अलग ड्राइविंग प्राथमिकताओं के लिए कई तरह के विकल्प पेश करने की उम्मीद है।
किआ सिरोस में कई उन्नत सुविधाएँ
किआ सिरोस में कई उन्नत सुविधाएँ दिए जाने की उम्मीद है, जिसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है, जिसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ जोड़ा गया है। यह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेयर्ड डैशबोर्ड डिज़ाइन के साथ भी आएगा। एक पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी टीज़ किया गया है। सुरक्षा के लिए, साइरोस में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), एक 360-डिग्री कैमरा और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ-साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और रियर एसी वेंट जैसी सुविधाजनक सुविधाएं शामिल होंगी।
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का लुत्फ लेने बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
29 Nov, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीनगर । कश्मीर घाटी में अब पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण है - बर्फबारी का मौसम। जम्मू-कश्मीर में दिन-प्रतिदिन बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसी ऊंची इलाकों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है। हालांकि, मैदानी इलाकों में अभी तक बर्फबारी का कोई संकेत नहीं है। इसलिए, जो पर्यटक इस समय कश्मीर में बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं, उन्हें ऊंची इलाकों की ओर मुड़ना होगा। डल झील की सुंदरता तक पहुंचने के लिए भी पर्यटकों की उत्सुकता बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त, पूरी घाटी के पर्यटक मैदानी इलाकों में बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं, जो शीघ्र होने की उम्मीद है। जो लोग बर्फबारी के रोमांच से भरी यात्रा पर निकलना चाहते हैं, उन्हें कश्मीर की अद्वितीय सुंदरता का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की फिराक में कनाडा
29 Nov, 2024 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टोरंटो । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा को धमकी दी है कि अगर कनाडा कमर्शियल उत्पादों पर टैरिफ कम नहीं करता, तो उसे भी टैरिफ लगाएगा। इसके जवाब में, कनाडा ने संभावित जवाबी टैरिफ की योजना करने की घोषणा की है। एक कनाडाई अधिकारी ने दावा किया कि अगर ट्रंप अपनी धमकी का अमल करते हैं, तो कनाडा अमेरिका से आने वाली कुछ वस्तुओं पर टैरिफ लगा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी धमकी में कहा कि अगर कनाडा और मेक्सिको नशे और प्रवासियों की अवैध तस्करी को नहीं रोकते, तो उन्हें भी उनके उत्पादों पर टैरिफ लगाना पड़ेगा। हालांकि, ट्रंप ने बाद में मीडिया सोशल पर आधिकारिक बातचीत के बाद मेक्सिकन राष्ट्रपति के साथ अवैध प्रवास को रोकने के लिए सहमति व्यक्त की। कनाडा में एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि उनका देश हर संभावित स्थिति के लिए तैयार है और उन्होंने बताया कि कनाडा कौन-कौन से उत्पादों पर टैरिफ लगा सकता है, लेकिन उन्होंने अपने नाम न बताकर इस बात की पुष्टि की। यह सम्भावना है कि इस कार्रवाही से ट्रंप की टैरिफ लगाने की योजनाओं पर असर पड़ेगा। यह विवाद एक कार्यात्मक कदम हो सकता है जिस पर सभी देशों के बीच अनुबंध है। पिछले वर्ष, ट्रंप ने कई उत्पादों पर उच्च टैरिफ लगाए थे, जिसका प्रतिशोध अन्य देशों ने अपने टैरिफ कम करके दिया था। सारांश में अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ वार्ता एक नयी मोड़ की और दिशा देने वाली है, इसका असर ग्लोबल व्यापार पर पड़ेगा।
भारतीय स्टेट बैंक की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में अच्छे रिटर्न की उम्मीद
29 Nov, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । वर्तमान समय में लोग विभिन्न निवेश विकल्पों की खोज में हैं जो उन्हें सुरक्षितता और अच्छे रिटर्न की सुनिश्चित करें। भारतीय स्टेट बैंक ने एक ऐसी महत्वपूर्ण योजना शुरू की है, जिसे आरडी स्कीम कहा जाता है और उसमें निवेश करने पर विशेष ब्याज दर के साथ सुरक्षितता मिलती है। एसबीआई की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में निवेश करने पर निवेशकों को सुरक्षित और साथ ही तगड़ा रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से निवेश की अवधि चुन सकते हैं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अतिरिक्त ब्याज की ऑफर है। यह बचत योजना ग्राहकों को नियमित रूप से छोटी राशि जमा करने की संभावना देती है, जिससे एक बड़ा फंड जमा किया जा सकता है। उसके पश्चात निर्धारित अवधि के साथ ब्याज सहित राशि वापस मिलती है। वर्तमान में एसबीआई रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में जमा करने पर 4.0 से 6.5 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। समय-समय पर बैंक की और से दी जाने वाली ब्याज दरें बदलती रहती हैं, जिससे निवेशकों को लाभ हो सकता है। इसलिए अगर आप भविष्य को सुरक्षित और अच्छे रिटर्न के साथ बनाना चाहते हैं, तो एसबीआई की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में निवेश की सोच सकते हैं। यह एक विश्वसनीय विकल्प हो सकता है जो आपके लिए एक सुरक्षित भविष्य की गारंटी प्रदान कर सकता है।
ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बढ़ाने के लिए गिग और एस1 जेड स्कूटर पेश किए -
29 Nov, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन्दौर । भारत की सबसे बड़ी प्योर-प्ले इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने गिग और एस1 जेड स्कूटर लॉन्च किए हैं। ये स्कूटर आम लोगों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रदान करने के लिए पेश किए गए हैं। इन नए स्कूटर्स में ओला गिग, ओला गिग+, ओला एस1 जेड और ओला एस1 जेड+ स्कूटर शामिल हैं, जिनके मूल्य क्रमशः 39,999 (एक्स-शोरूम), 49,999 (एक्स-शोरूम), 59,999 (एक्स-शोरूम) और 64,999 (एक्स-शोरूम) से शुरू होते हैं। गिग और एस1 जेड सीरीज़ की बुकिंग आज से सिर्फ़ 499 में शुरू हो गई है। ये स्कूटर टिकाऊ, भरोसेमंद, किफ़ायती और फ्लेक्सिबल समाधान प्रदान करते हैं। इनमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों के ग्राहकों की व्यक्तिगत और कमर्शियल जरूरतें पूरी करेगी।
ये नए स्कूटर और ओला का मौजूदा पोर्टफोलियो ओला इलेक्ट्रिक को विभिन्न श्रेणियों में किफायती पेशकशों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार करने का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेंगे। ये स्कूटर विभिन्न ग्राहकों को जरूरतों को पूरा करते हैं, जिससे सभी को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रदान करने में मदद मिलेगी। ओला गिग और ओला एस1 जेड सीरीज की डिलीवरी क्रमशः अप्रैल 2025 और मई 2025 से शुरू होगी।
इस अवसर पर ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, भाविश अग्रवाल ने कहा, “ओला में हम इलेक्ट्रिक वाहन देश के हर कोने तक पहुँचाने के लिए समर्पित हैं। ओला गिग और एस1 जेड का लॉन्च ईवी अपनाने में तेजी लेकर आएगा। ये स्कूटर विभिन्न व्यक्तिगत और व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करेंगे और किफायती, भरोसेमंद एवं सुरक्षित होंगे। इन नए स्कूटर्स में पोर्टेबल बैटरी दी गई है, जो ओला पॉवरपॉड की मदद से इन्वर्टर का काम कर सकती है और घरेलू उपकरणों को बिजली देकर ज्यादा प्रभावी उपयोगिता प्रदान कर सकती है। दे सकती हैं, जिससे हमारी बैटरी का अधिक कुशल उपयोग हो सकता है।
:: ओला गिग ::
ओला गिग स्कूटर छोटी ट्रिप करने वाले गिग वर्कर्स की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह मज़बूत डिज़ाइन, पर्याप्त रेंज, रिमूवेबल बैटरी, अच्छी पेलोड क्षमता और भरोसेमंद सुरक्षा विशेषताओं के साथ आता है। यह स्कूटर 112 किमी की आईडीसी-प्रमाणित रेंज और 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति प्रदान करता है। इसमें एक रिमूवेबल 1.5 केडब्ल्यूएच बैटरी, एक हब मोटर, और मजबूत ब्रेकिंग के लिए 12” के टायर लगे हैं। ओला गिग 39,999 रुपये की शुरुआती मूल्य में बी2बी खरीद और रेंटल्स के लिए उपलब्ध होगा।
:: ओला गिग+ ::
ओला गिग+ उन गिग वर्कर्स के लिए बनाया गया है, जो भारी पेलोड के साथ लंबी दूरी तय करते हैं। इसकी अधिकतम गति 45 किमी/घंटा और आईडीसी-प्रमाणित रेंज 81 किमी (157 किमी x 2) है। इसमें 1.5 केडब्ल्यूएच की रिमूवेबल सिंगल/डुअल बैटरी लगी है। यह स्कूटर 1.5 केडब्ल्यू पीक आउटपुट की हब मोटर के साथ आता है। ओला गिग+ गिग वर्कर्स को शहर में तेज गति के साथ तुरंत ऑर्डर पूरा करके ज्यादा कमाई करने में समर्थ बनाता है। इसका शुरुआती मूल्य 49,999 रुपये है। ओला गिग+ बी2बी खरीद और रेंटल्स के लिए उपलब्ध होगा।
गोदरेज प्रॉपर्टीज क्यूआईपी से 6,000 करोड़ की राशि जुटा लेगी
28 Nov, 2024 07:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गोदरेज प्रॉपर्टीज ने क्यूआईपी के माध्यम से संस्थागत निवेशकों से 6,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाने का एलान किया है। यह कम्पनी का उद्देश्य है आवासीय भूखंडों और अपार्टमेंट कारोबार का विस्तार करना। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्यूआईपी स्कीम पेश की है। इस मुद्दे पर बाजार सूत्रों की मानें तो गोदरेज प्रॉपर्टीज को इस दिशा में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की गई है और कंपनी भविष्य में भी मजबूती बनाए रखने के लिए 6,000 करोड़ रुपये की राशि जुटा रही है। इस संपूर्ण राशि की गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अनुमानित मूल्य 2,727.44 रुपये प्रति शेयर पर निश्चित की है। कंपनी देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर है और इसकी मुख्य उपस्थिति दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु में है। हाल ही में कंपनी ने हैदराबाद बाजार में भी कदम रखा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज की इस स्कीम से संस्थागत निवेशकों को नए अवसरों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा, जिससे कंपनी के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
शेयर बाजार टूटा , सेंसेक्स 1,190 अंक नीचे आया, निफ्टी 360 गिरा
28 Nov, 2024 06:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गयी। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। इसके अलावा मासिक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) एक्सपायरी के दबाव में भी बाजार टूटा है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,190 अंक करीब 1.48फीसदी टूटकर 79,043.74 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 80,447.40 के उच्च और 78,918.92 के निचले स्तर तक पहुंचा। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 50 भी 360.75 अंक तकरीबन 1.49 फीसदी नीचे आकर 23,914.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 24,345.75 के उच्च और 23,873.35 के निचले स्तर पर पहुंचा।
जानकारों के अनुसार बाजार में आई गिरावट का एक प्रमुख कारण रूस के यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर मिसाइल और ड्रोन हमलों के कारण बढ़े तनाव और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस एक्सपायरी से जुड़ी बिकवाली को बताया है।
आज कारोबार के दौरान निफ्टी के 46 शेयर गिरावट पर बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान एसबीआई लाइफ, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों को हुआ। इनमें 5.4 फीसदी तक गिरावट रही। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई और सिप्ला जैसे चार शेयर ही 1.63 फीसदी ऊपर आये।
कारोबार के दौरान निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आईटी सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा नीचे आया जबकि निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल्स, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी गिरावट रही। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स में बढ़त आई।
इससे पहले आज सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में हल्की बढ़त देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स 50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,282 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 20 अंकों की बढ़त के साथ 24,296 पर कारोबार करता दिखा। विदेशी बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स शुरुआत में थोड़ा गिरा, लेकिन बाद में 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जापान का निक्केई 0.30 फीसदी गिरा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 बढ़त के साथ खुला और 0.43 फीसदी ऊपर बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट पर हल्का कारोबार हुआ और ज्यादातर इंडेक्स नुकसान में रहे। नैस्डैक 0.6 फीसदी गिरा, जबकि डाओ जोन्स शुरुआती बढ़त गंवाकर 0.31 फीसदी नीचे बंद हुआ।
New Rules: 1 दिसंबर से बदल जाएंगे SBI, गैस सिलेंडर, पेट्रोल, Jio, Airtel Telecome से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
28 Nov, 2024 04:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
New Regulation: साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। हर महीने की तरह दिसंबर में भी आम जनता से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के नए रेट जारी करती हैं। तो वहीं, इस महीने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदलने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिसंबर 2024 में आम जनता से जुड़े कौन से नियम बदलेंगे।
पेट्रोल डीजल के नए रेट
हर महीने तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी करती हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या दिसंबर की पहली तारीख को देश के राज्यों में पेट्रोल के रेट बढ़ेंगे या आम जनता को कुछ राहत मिलेगी।
गैस सिलेंडर के रेट
दिसंबर की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के रेट जारी होंगे। पिछले महीने तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट बढ़ाए थे। इस बार देखना होगा कि क्या घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत दी जा सकती है या कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट बढ़ेंगे।
कार्डधारकों के लिए दिसंबर के नए नियम
अगर आप यस बैंक के ग्राहक हैं, तो अगले महीने से आपकी जेब खाली होने वाली है। फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या की सीमा 1 दिसंबर, 2024 से लागू होगी। यस बैंक कार्डधारक अपने यस रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल कुल बिल का 70 प्रतिशत या अधिकतम मासिक सीमा (जो भी कम हो) को कवर करने के लिए कर सकते हैं।
मासिक सीमा इस प्रकार है
यस प्राइवेट और प्राइवेट प्राइम कार्ड - 6,00,000 पॉइंट
मार्की कार्ड - 3,00,000 पॉइंट
रिजर्व कार्ड - 2,00,000 पॉइंट
अन्य यस बैंक क्रेडिट कार्ड - 1,00,000 पॉइंट
कार्डधारकों के लिए बदले गए नियमों का क्या असर होगा
आपको बता दें कि इन अपडेट के साथ, यस बैंक के अलावा, आईसीआईसीआई बैंक जैसे अन्य बैंक लाउंज एक्सेस की आवश्यकताओं को बढ़ाने में शामिल हो गए हैं। इसलिए कार्डधारक उम्मीद कर सकते हैं कि ये बदलाव उनके रिवॉर्ड और एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंचने के तरीके को प्रभावित कर सकते हैं।
SBI के नए नियम
अगर आप SBI के ग्राहक हैं तो आपको बता दें कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक दिसंबर में SBI कार्ड से जुड़े नए नियम लाने जा रहा है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, 1 दिसंबर 2024 से उसके 48 क्रेडिट कार्ड डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं देंगे।
वेदांत रिसोर्सेस ने दो नियोजन के लिए 80 करोड़ डॉलर की बोली स्वीकारी
28 Nov, 2024 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारतीय कंपनी वेदांत की मूल कंपनी ब्रिटेन की वेदांत रिसोर्सेस ने अपने डॉलर बॉन्ड के दो नियोजन के लिए 80 करोड़ डॉलर की बोली स्वीकार कर ली है। यह बॉन्ड साल 2028 में चुकाने के लिए तय कर्ज के भुगतान के लिए है। दो बैंकरों ने इसकी जानकारी दी। तेल और गैस से लेकर खनन और धातु तक में दिलचस्पी रखने वाली वेदांत ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।
अडाणी ग्रुप के उच्च अधिकारियों को अमेरिकी अभियोजकों द्वारा धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद यह किसी भारतीय कंपनी का डॉलर बॉन्ड जुटाने का पहला निर्गम था। एक बैंकर ने कहा कि इस बॉन्ड इश्यू की सफलता अहम थी क्योंकि भारतीय ऋण बाजार इस बात पर नजर रख रहा था कि अडाणी ग्रुप पर संकट से कोई असर तो नहीं पड़ेगा। गौतम अडाणी की अगुआई में अडाणी ग्रुप ने कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों के आरोप निराधार हैं।
बैंकरों ने कहा कि कंपनी तीन साल और छह महीने के बॉन्ड पर 10.25 फीसदी और सात साल के बॉन्ड पर 11.25 फीसदी की दर से ब्याज देगी। जबकि ब्याज को लेकर शुरुआती संकेत क्रमशः 10.375 फीसदी और 11.375 फीसदी थे। नोट्स में कॉल विकल्प भी हैं। सितंबर में वेदांत रिसोर्सेस ने दो साल से ज्यादा के बाद पहले डॉलर बॉन्ड इश्यू से 10.875 फीसदी ब्याज की दर पर 90 करोड़ डॉलर जुटाए थे। सिटीग्रुप, बार्कलेज, डॉयचे बैंक, जेपी मॉर्गन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक वेदांत के डॉलर बॉन्ड के लिए संयुक्त रूप से वैश्विक संयोजक और लीड मैनेजर थे।
सेबी को 16.57 लाख का भुगतान कर ऐक्सिस एएमसी ने मामला निपटाया
28 Nov, 2024 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। ऐक्सिस ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी और ऐक्सिस म्युचुअल फंड ट्रस्टी ने 16.57 लाख रुपए का भुगतान करके भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ मामला निपटा लिया। यह मामला एएमसी के बही-खातों पर कुल व्यय अनुपात (टीईआर) वसूलने के चलन से संबंधित है। सेबी ने मार्च में कारण बताओ नोटिस जारी किया था और एएमसी ने जून में इसे निपटाने के लिए आवेदन दिया था। सेबी के पूर्णकालिक सदस्यों की समिति की सिफारिशों के आधार पर समझौते को मंजूरी दे दी। टीईआर का तात्पर्य किसी योजना में निवेश पर वसूले जाने वाले कुल शुल्क से है।
सेबी का आदेश है कि एएमसी के खाताबही पर शुल्क नहीं वसूला जाना चाहिए क्योंकि इससे बड़ी एएमसी को प्रतिस्पर्धात्मक फायदा मिलता है। निवेशकों के लिए फंड चुनते समय टीईआर एक महत्वपूर्ण पहलू है और कम टीईआर किसी योजना को ज्यादा आकर्षक बनाता है।
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा बजट, आटा, तेल और सब्जी की कीमतें आसमान पर
28 Nov, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई की वजह से घर का बजट बिगड़ गया है। सब्जियों के साथ आटा, मैदा, ब्रेड, रिफाइंड तेल और चायपत्ती की बढ़ती कीमतों ने किचन की व्यवस्था बिगाड़ दी है। कई चीजों की कीमत पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो गई है। आटे के 10 किलो के पैकेट की कीमत में 20-30 रुपए बढ़ गई है, जबकि ब्रेड के पैकेट पर 5 रुपए बढ़ गए हैं। चायपत्ती के दाम में प्रति किलो 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। रिफाइंड तेल की कीमत में पिछले दो महीनों में प्रति लीटर 15 रुपए का उछाल आया है।
बाजार में गेहूं की कमी आटे की कीमतों में बढ़ोरती का मुख्य कारण है। पिछले साल केंद्र सरकार की ओपन मार्केट सेल स्कीम से राहत मिली थी लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते आटे की कीमत में प्रति किलो 3-4 रुपए बढ़ गई है। सरकार से अपील की जा रही है कि गेहूं की आपूर्ति बढ़ाई जाए। अरहर (तुअर) दाल की कीमत 200 रुपए प्रति किलो है लेकिन नई फसल आने से अगले महीने राहत की उम्मीद है। मूंग और उड़द दाल की कीमत स्थिर है, जबकि चने की दाल और बासमती चावल की कीमत में प्रति किलो 10 रुपए की गिरावट आई है।
सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पालक मंडियों में 70 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है, जबकि मटर 100-120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। उच्च गुणवत्ता वाली मटर की कीमत मंडियों में 200 रुपए प्रति किलो है। रिटेल कारोबारियों के मुताबिक बढ़ती कीमतों के चलते ग्राहक खरीदारी कम कर रहे हैं। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार और आपूर्ति चैनलों से हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।
भारत का दूध उत्पादन में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी, 239.3 मिलियन टन रहा
28 Nov, 2024 08:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत का दूध उत्पादन 2023-24 में 4 फीसदी बढ़कर 239.3 मिलियन टन रहा है। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूध की प्रति व्यक्ति उपलब्धता भी 2022-23 में 459 ग्राम प्रतिदिन से बढ़कर 2023-24 में 471 ग्राम प्रतिदिन हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत के दूध उत्पादन में औसत वृद्धि दुनिया के औसत 2 प्रतिशत के मुकाबले 6 प्रतिशत रही है। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2024 के मौके पर बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2024 जारी की, इस हर साल 26 नवंबर को श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म इसी दिन हुआ था।
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्पादकता में सुधार के कारण 2023-24 में दूध उत्पादन बढ़कर करीब 239 मिलियन टन रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी/ संकर नस्ल मवेशियों से दूध उत्पादन में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पिछले वर्ष की तुलना में 2023-24 में देशी मवेशियों से दूध उत्पादन में 44.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में कुल अंडा उत्पादन 3.17 प्रतिशत बढ़कर 142.77 बिलियन हो गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रति व्यक्ति अंडे की उपलब्धता 103 अंडे प्रति वर्ष है। अंडा उत्पादन में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मांस उत्पादन में 4.95 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 2023-24 में 10.25 मीट्रिक टन तक पहुंचने का अनुमान है। देश में कुल ऊन उत्पादन 33.69 मिलियन किलोग्राम आंका गया है। केंद्रीय मंत्री ने डेयरी किसानों को संगठित क्षेत्र में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि इससे दूध उत्पादन और उनकी आय बढ़ेगी और बिचौलियों को खत्म किया जाएगा। उन्होंने डेयरी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बात की।
केंद्रीय मंत्री ने डेयरी किसानों से अपने पशुओं का टीकाकरण करने को कहा क्योंकि सरकार उन्हें बीमारी से बचाने में मदद करने के लिए मुफ्त टीकाकरण प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि खुरपका और मुंहपका रोग तथा ब्रुसेलोसिस को 2030 तक देश से खत्म कर दिया जाएगा और इससे निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी।