व्यापार
फिक्की एफएलओ की वार्षिक बैठक में 350 महिला प्रतिनिधि शामिल
14 Dec, 2024 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुवाहाटी । फिक्की महिला संगठन की अंतरराज्यीय बैठक में देश भर से लगभग 350 व्यवसायी महिलाएं और उद्यमी शामिल हुई हैं। एफएलओ के पूर्वोत्तर चैप्टर द्वारा आयोजित मिस्टिकल नॉर्थईस्ट नामक इस बैठक में भाग लेने वाली महिलाएं प्रतिनिधि हैं। यह चार दिवसीय बैठक गुवाहाटी और शिलांग में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में भारत के 20 चैप्टर से महिला उद्यमियों और पेशेवरों को एक साथ लाने का उद्देश्य है। इसके दौरान सलाह, नेटवर्किंग, और प्रदर्शन का मौका दिया जा रहा है। बैठक के पहले दो दिन गुवाहाटी में आयोजित होंगे और बाकी दो दिन शिलांग में। एफएलओ के माध्यम से इस सम्मेलन ने महिलाओं के उद्यमिता और एकजुटता को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कदम साबित होने की उम्मीद है।
मुंबई में 455 करोड़ का बिका प्लॉट, रजिस्ट्री पर खर्च हुए 27.30 करोड़
14 Dec, 2024 09:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। मुंबई में एक साढ़े 19 हजार वर्ग फिट का प्लॉट 455 करोड़ में बिका है। इतने महंगे प्लॉट की खासियत यह है कि ये जुहू इलाके में है जहां बॉलीबुड की तमाम हस्तियां रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अग्रवाल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के अत्यधिक मांग वाले जुहू इलाके में एक लैंड पार्सल का अधिग्रहण किया है, जिसकी कीमत 455 करोड़ रुपये है।
यह प्लॉट शापूरजी पालोनजी ग्वालियर प्राइवेट लिमिटेड से हासिल किया था। स्क्वायर यार्ड्स ने इस प्लॉट के रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट को देखने के बाद बताया कि यह लैंड पार्सल लगभग 1,819.90 वर्ग मीटर (19,589.22 वर्ग फुट) के क्षेत्र में फैला है। इस लैंड डील को नवंबर 2024 में रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल किया गया। इस प्लॉट की रजिस्ट्री में 27.30 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेश चार्ज लगा है।
इससे पहले, अग्रवाल होल्डिंग्स ने सितंबर 2022 में जुहू में लगभग एक एकड़ और तीन-चौथाई एकड़ में फैले दो लैंड पार्सल का अधिग्रहण किया था, जिसका कुल मूल्य 332.8 करोड़ रुपये था। कैपिटल मार्केट एंड सर्विसेज, स्क्वायर यार्ड्स के फाउंडर आनंद मूर्ति ने कहा, मुंबई देश की कमर्शियल कैपिटल है और एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है इसलिए यहां प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत ज्यादा हैं। बता दें कि मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और साउथ व वेस्ट मुंबई की कई लोकेशन की मांग सबसे ज्यादा है। वहीं, जुहू और बांद्रा भी समंदर से अपनी नजदीकी और लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए निवेश के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है।
मीशो ने मिलने वाले ऑर्डर में 35 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की
14 Dec, 2024 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने कहा कि वर्ष 2024 में मिलने वाले ऑर्डर में 35 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई जबकि उपयोगकर्ताओं की संख्या 25 प्रतिशत बढ़कर 17.5 करोड़ हुई है। मीशो ने कहा कि खपत बढ़ने और टियर-2 एवं छोटे शहरों में ई-कॉमर्स का चलन बढ़ने से सौंदर्य एवं निजी देखभाल (बीपीसी) और घरेलू एवं रसोई खंडों में ऑर्डर सालाना आधार पर 70 प्रतिशत बढ़े हैं। मीशो ने कहा, ऑर्डर में सालाना आधार पर करीब 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, यह मंच मजबूत उपभोक्ता धारणा और ई-कॉमर्स की तेज वृद्धि को दिखाता है। कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि भारत में बेहतर मूल्य चाहने वाले खरीदारों के दम पर है। ये ग्राहक फैशन, सौंदर्य, व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू आवश्यक वस्तुओं जैसी विवेकाधीन श्रेणियों में किफायत को प्राथमिकता दे रहे हैं। मीशो ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में वह 232 करोड़ रुपये का परिचालन नकदी प्रवाह सृजित करने वाली पहली क्षैतिज ई-कॉमर्स मंच बन गई।
दूसरों को मनपसंद डिश खिलाने वाली जोमैटो सरकार के डकार गई 803 करोड़! अब होगी वसूली
13 Dec, 2024 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। जोमैटो को लेकर सरकार ने एक खुलासा किया है। सरकार ने कहा है कि जोमैटो ने 803 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है और अब उसे वसूली के लिए नोटिस भेजा गया है। दूसरी ओर, जोमैटो ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा है कि वह इससे बचने के लिए कानूनी सहारा लेगी।
ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले मंच जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने उसे 803.4 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड मांग नोटिस भेजा है। इसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है। कंपीन का कहना है कि डिलिवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ जीएसटी का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है।
जोमैटो ने कहा, ‘कंपनी को 12 दिसंबर, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है। यह आदेश 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 की अवधि के लिए सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, ठाणे आयुक्तालय, महाराष्ट्र के संयुक्त आयुक्त द्वारा पारित किया गया है। इसमें लागू ब्याज के साथ 401,70,14,706 रुपये के जीएसटी की मांग और 401,70,14,706 रुपये के जुर्माने की पुष्टि की गई है।’
एसबीआई की अमृत वृष्टि योजना: बेहतर निवेश का अवसर
13 Dec, 2024 08:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । वर्तमान समय में निवेश करने के लिए मिल रहे अनगिनत ऑप्शन्स में से एक है भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नई अमृत वृष्टि योजना। यह सावधि जमा योजना है जिसका आकर्षण है उसकी अवधि के साथ सुनहरा ब्याज दर है। इस योजना में निवेश करने पर आम ग्राहकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। इस योजना के तहत जो आप्शन किए जा रहे हैं, वे महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी हैं। सीमित अवधि की यह जमा योजना 444 दिनों के लिए है और उन्हें 16 जुलाई 2024 से मिलेगी। निवेश करने का अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है। इस योजना को किसी भी भारतीय नागरिक के लिए खोला गया है, चाहे वो निवासी हो या अनिवासी और इसमें व्यक्तिगत, संयुक्त खाते और कंपनियां भी निवेश कर सकती हैं।
iPhone 16 Pro की कीमत में भारी गिरावट, 128GB की कीमत में मिलेगा 256GB वाला वेरियंट
13 Dec, 2024 06:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि आप अमेजन पर लेटेस्ट आईफोन 16 प्रो 256 जीबी मॉडल को 128 जीबी वर्जन की कीमत पर खरीद सकते हैं।
क्या है ऑफर
आप iPhone 16 Pro 256GB वेरिएंट को Amazon पर 128GB वेरिएंट की कीमत पर खरीद सकते हैं. यानी iPhone 16 Pro 256GB वेरिएंट को आप 1,21,030 रुपये में खरीद सकते हैं.
कितनी होगी बचत
इस डील से आप iPhone 16 के 256GB वेरिएंट पर करीब 8,000 रुपये बचा सकते हैं. आपको बता दें कि iPhone 16 Pro 256GB Amazon पर 1,29,900 रुपये में लिस्टेड है. लेकिन ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.
ऐसे मिलेगा सस्ता iPhone
अगर आप ICICI Pay क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो आपको 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. इससे कीमत घटकर 1,27,400 रुपये रह जाएगी. वहीं, अगर Amazon Prime यूजर पूरा पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5% कैशबैक मिल सकता है.
128GB की कीमत में 256GB वाला वेरियंट
यानी कैशबैक और क्रेडिट कार्ड से आप 10,000 रुपये तक बचा सकते हैं. यह इस फोन के 128GB वाले वेरियंट से सिर्फ 1,000 रुपये महंगा है. यानी 128GB की कीमत में आपको 256GB वाला वर्जन मिल जाएगा.
iPhone 16 Pro के फीचर्स
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, A18 Pro चिप और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है. फोन में Apple इंटेलिजेंस और दमदार कैमरा सेटअप भी दिया गया है. iPhone 16 Pro में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 3582mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आराम से चल जाती है.
ICICI बैंक बेचेगा सहयोगी कंपनी में हिस्सेदारी, मिलेंगे 160-190 करोड़ रुपये, जानिए कौन है खरीदार
13 Dec, 2024 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई: निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक अपनी सहायक कंपनी आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएसपीएल) में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने कहा कि आईसीआईसीआई मर्चेंट में हिस्सेदारी बिक्री से उसे 160-190 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह बिक्री 30 जून, 2025 से पहले होने की उम्मीद है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में बैंक की सहायक कंपनी आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।"
किसको बेची जाएगी हिस्सेदारी
आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स और भुगतान सेवाओं में वैश्विक अग्रणी फर्स्ट डेटा होल्डिंग्स 1 (नीदरलैंड) बीवी को बेची जाएगी। इस लेनदेन के पूरा होने के परिणामस्वरूप, आईएमएसपीएल अब बैंक की सहायक कंपनी नहीं रहेगी।
आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज व्यवसाय
एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का राजस्व 4.75 अरब रुपये रहा। 31 मार्च 2024 तक कंपनी की कुल संपत्ति 6.45 अरब रुपये थी।
शेयर में बढ़त
इस बीच, शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 16.15 रुपये यानी 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 1345.10 रुपये पर बंद हुए। इस भाव पर बैंक की मार्केट कैपिटल 9.49 लाख करोड़ रुपये है। पिछले 5 दिनों में इसका शेयर 1.52 फीसदी और 1 महीने में 7.28 फीसदी मजबूत हुआ है।
एशिया विकास बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर कम देखकर चिंता जताई
13 Dec, 2024 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एशिया विकास बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर को कम देखकर चिंता व्यक्त की है। उनके अनुसार निजी निवेश और आवास मांग में कमी के कारण भारत की आर्थिक वृद्धि दर को 2024-25 के लिए 6.5 प्रतिशत से कम कर दिया गया है। ऐसा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में भी इस दर को कम कर दिया जाएगा। एशियाई डेवलपमेंट सिनेरियो की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी ट्रेड, फिजकल तथा इमीग्रेशन पॉलिसी में बदलाव की वजह से विकासशील एशिया और प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि पर दबाव पड़ सकता है। इसके कारण महंगाई बढ़ सकती है और अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हो सकती हैं। एशिया और प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाएं 2024 में 4.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो थोड़े से कम है जो एडीबी द्वारा प्रस्तावित 5 प्रतिशत से। एशिया और प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाएं जल्दी ही महंगाई और उम्मीद से कम वृद्धि के बीच संतुलन की खोज करेंगी। एडीबी ने अगले वित्त वर्ष के लिए भी वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत कर दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर पिछले सप्ताह 6.6 प्रतिशत कर दिया था। केंद्रीय बैंक ने आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती तथा खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी को देखते हुए मुद्रास्फीति का अनुमान भी बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया था। भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर आ गई थी, जबकि आरबीआई ने स्वयं इसके सात प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया था।
अदाणी समूह ने श्रीलंका में बंदरगाह टर्मिनल पर किया वित्त पोषण का निर्णय
13 Dec, 2024 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी समूह ने श्रीलंका में बंदरगाह टर्मिनल के वित्त पोषण के लिए अमेरिकी एजेंसी के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षेप किया है। वह इस परियोजना के वित्तीय संसाधनों का इस्तेमाल करके इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने दी सूचना में बताया कि यह परियोजना अगले साल शुरू होने वाली है। वित्त पोषण कंपनी के आंतरिक स्रोतों और पूंजी प्रबंधन योजना से किया जाएगा। इस खेल में अमेरिकी आईडीएफ की भूमिका भी अहम है, जो चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने और अमेरिकी सरकार के प्रयासों में समर्थ रहने के लिए दृष्टि से महत्वपूर्ण है। हालांकि, अदाणी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों के प्रभावों की जांच भी जारी है। अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने गौतम अदाणी और उनके साथियों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं, जिसे अदाणी समूह ने नकारा है। जबकि इस मुद्दे पर अभी तक संकेतिक भविष्य क्या होगा, यह वित्तीय परियोजना निश्चित ही एक महत्वपूर्ण कदम है जो अदाणी समूह की विश्व भर में उसकी भूमिका मज़बूत करेगा।
एनएलसी इंडिया के पहले ‘सुपरक्रिटिकल’ बिजली संयंत्र का वाणिज्यिक परिचालन शुरू
13 Dec, 2024 10:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश की एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) ने राज्य में अपने पहले सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है। यह 1,980 मेगावाट क्षमता वाला घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट एनएलसीआईएल और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (एनयूपीपीएल) के संयुक्त उद्यम के रूप में विकसित किया गया है। इस उत्पादन से एनएलसी इंडिया लिमिटेड की बिजली उत्पादन क्षमता 6,071 मेगावाट से बढ़कर 6,731 मेगावाट हो गई है। पहली 660 मेगावाट इकाई के वाणिज्यिक संचालन के साथ, यह प्लांट सफलतापूर्वक चालू हो गई है। एनएलसीआईएल के चेयरमैन ने इसे ऊर्जा स्थिरता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया और अन्य इकाइयों को भी जल्द ही शुरू करने की प्रतिज्ञा की। एनएलसीआईएल की इस योजना से उत्तर प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र में एक नया मोड़ आएगा और विशेष रूप से गांधीनगर और पूर्वांचल क्षेत्र को बिजली की सप्लाई में सुधार दिखेगा। यह चरण भारत में एनएलसीआईएल की ऊर्जा पॉवर फुलिंग स्ट्रेटेजी की कड़ी की एक अहम कदम है।
आरबीआई के नए गवर्नर मल्होत्रा के लिए ये पहली गुड न्यूज, मंहगाई हुई कम
13 Dec, 2024 09:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । महंगाई के मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर आई है। गुरुवार को मोदी सरकार ने नवंबर में महंगाई दर के आंकड़े जारी किए, जो कि राहत भरे हैं। दरअसल, अक्टूबर माह में खुदरा महंगाई तेजी से बढ़ते हुए 6 फीसदी के पार चली गई थी, लेकिन नवंबर महीने में ये गिरकर 5.48 फीसदी रही है। केंद्र ने बताया कि खाद्य पदार्थों, खासकर सब्जियों की कीमतों में आई नरमी के चलते महंगाई कम हुई है। बुधवार को ही आरबीआई के गवर्नर का पद संभालने वाले संजय मल्होत्रा के लिए ये पहली गुड न्यूज आई है। गौरतलब है कि आरबीआई ने महंगाई दर को 4-6 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य तय किया है और नवंबर में ये फिर 6 फीसदी से नीचे आ गई है।
भारत की खुदरा महंगाई दर इसके पिछले अक्टूबर में बढ़कर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। जो कि सितंबर में 5.49 प्रतिशत थी। ऐसा माना जा रहा था कि त्यौहारी सीजन में हाई फूड प्राइस के कारण महंगाई दर में इजाफा हुआ है। अगस्त 2023 के बाद यह पहली बार था जब महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 6 प्रतिशत की सहनीय सीमा को पार कर चुकी थी। सितंबर में मुद्रास्फीति जुलाई के बाद पहली बार आरबीआई के मध्यम अवधि के लक्ष्य 4 प्रतिशत को पार कर गई, जो 5.49 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। यानी कि महंगाई में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो लोगों की जेब पर असर डाल रही है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी सीपीआई डेटा के मुताबिक नवंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटकर 9.04 फीसदी पर आ गई, जो कि अक्टूबर माह में 10.87 फीसदी पर पहुंच गई थी। वहीं बीते साल नवंबर 2023 में ये 8.70 फीसदी थी। एनएसओ के मुताबिक, नवंबर 2024 के दौरान सब्जियों, दालों और फूड प्रोडक्ट्स, चीनी और मिठाई, फलों, अंडों, दूध मसालों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। नवंबर महीने में अनाज की महंगाई दर 6.88 फीसदी दर्ज की गई, जो कि अक्टूबर में 6.94 फीसदी थी। दालों में महंगाई दर 7.43 फीसदी से घटकर 5.41 फीसदी पर आ गई।
बता दें कि सीपीआई आधारिक रिटेल महंगाई दर जुलाई-अगस्त महीने में औसतन 3.6 फीसदी के स्तर पर था, लेकिन फिर सितंबर महीने में ये उछलकर 5.5 फीसदी पर पहुंची और अक्टूबर महीने में ये आरबीआई का तय दायरा तोड़ते हुए 6.21 फीसदी पर पहुंच गई थी। यहां बता दें कि बीते सप्ताह ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई दर के अनुमान को 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी किया था।
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने, नेटवर्थ में इजाफा
13 Dec, 2024 08:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । विश्व प्रसिद्ध उद्यमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दुनिया के पहले व्यक्ति बनने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ में कुल 400 अरब डॉलर का इजाफा हो गया है। इस इजाफे की मुख्य वजह एक इंसाइडर ट्रेडिंग सेल था, जिसमें उनकी संपत्ति में 50 बिलियन डॉलर का वृद्धि हुआ। इसके अतिरिक्त एलन मस्क की दूसरी कंपनी स्पेसएक्स के साथ कुछ महत्वपूर्ण डीलों की भी खबर है। एक डील के बाद स्पेसएक्स की वैल्यू 350 बिलियन डॉलर हो गई है, जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट स्टार्टअप बनाती है। इसके परिणामस्वरूप, एलन मस्क की नेटवर्थ में और भी बढ़ोतरी हुई है और उन्होंने एक ही दिन में 62 अरब डॉलर का फायदा किया। टेस्ला के शेयरों में भी दिसंबर के बाद से 72 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखा गया है, जिससे एलन मस्क की दौलत में भी तेजी आई है। उनकी कुल नेटवर्थ अब 447 अरब डॉलर हो गई है और उसे डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद देखने को मिली 183 अरब डॉलर की बढ़ोतरी ने भी सबके मुह खुलवा दिया है। एलन मस्क की दावत के मुताबिक, उनकी व्यापारिक दृष्टि, नए निवेश और प्रौद्योगिकी के प्रयोग में उनकी कुशलता ने उन्हें यह शीर्ष पद दिलाया है। उनकी सफलता की कहानी एक प्रेरणास्त्रोत है, जो दुनिया को उनकी अद्वितीय दृष्टि का पता लगाती है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी की शाखा ने 250 मेगावाट की सौर परियोजना की शुरू
12 Dec, 2024 07:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एएजीएल) की शाखा ने राजस्थान के जोधपुर जिले में बड़ा कदम उठाया है, जब उन्होंने 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना को चालू करने का ऐलान किया। इस परियोजना के चालू होने के साथ एएजीएल की कुल अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता 11,434 मेगावाट तक बढ़ गई है। यह स्थानीय जनता और पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक कदम है, क्योंकि यह प्रदूषण मुक्त ऊर्जा के प्रदर्शन को बढ़ावा देगा। एएजीएल के एक प्रतिनिधि ने बताया कि राजस्थान के जोधपुर में यह परियोजना आमजन के लिए भी एक उत्कृष्ट संदेश है, क्योंकि यह सहयोगी ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करते हुए स्वच्छता और सामर्थ्य की ओर बढ़ावा देगा। यह परियोजना अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एएजीएल) की संगीनी के साथ एक उत्कृष्ट पार्टनरशिप का एक और उदाहरण है। इस सीड में नई सौर ऊर्जा परियोजना के शुरू होने से सामाजिक और आर्थिक विकास में गुणवत्ता और स्थायित्व का अंबर मौजूद हो सकता है। यह परियोजना एक साफ भविष्य की ओर कदम बढ़ाती है, जो मित्र शासकीय और उद्यमिता संगठनों के बीच एक मिलन से मिलकर आधुनिक समाज और पर्यावरण के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण साबित हो सकता है।
यूपी और बिहार में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा
12 Dec, 2024 05:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बीते 24 घंटे के भीतर एक डॉलर से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा और गुरुवार को ज्यादातर शहरों में तेल महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए नए भाव में गुरुवार को देशभर में बदलाव नजर आ रहा है और अधिकांश शहरों में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 94.98 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 32 पैसे चढ़ा और 88.13 रुपए लीटर पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 13 पैसे महंगा हुआ और 105.73 रुपए लीटर हो गया, जबकि डीजल 13 पैसे बढ़कर 92.56 रुपए लीटर पहुंच गया है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पेट्रोल 32 पैसे चढ़कर 95.56 रुपए लीटर तो डीजल 30 पैसे चढ़कर 88.40 रुपए लीटर बिक रहा है। कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 73.52 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई भी बढ़कर 70.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 94.98 रुपए और डीजल 88.13 रुपए प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 105.73 रुपए और डीजल 92.56 रुपए प्रति लीटर और फरीदाबाद में पेट्रोल 95.56 रुपए और डीजल 88.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ रही संख्या, सरकार लागू कर रही प्रोत्साहन योजनाएं
12 Dec, 2024 10:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारत में रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक 28,55,015 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों और 2,57,169 चार पहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, हाल ही में संसद में बताया गया था। भारी उद्योग और इस्पात राज्य मंत्री ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी थी। ओडिशा राज्य में रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या 1,45,479 है, और राज्य का अडोप्शन रेट 1.24 फीसदी है। भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं लागू कर रही है। फास्टर अडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (फेम) योजना, जो 1 अप्रैल, 2019 से शुरू हुई थी, इसके तहत 11,500 करोड़ रुपए का बजटीय समर्थन प्रदान किया है। इस योजना के जरिए ई-2व्हीलर, ई-3 व्हीलर, ई-4 व्हीलर, ई-बसों और ईवी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों को बढ़ाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट उद्योग के लिए उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का बजटीय परिव्यय 25,938 करोड़ रुपए है, जिसका उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है।
परिवहन मंत्रालय ने राज्यों को रोड टैक्स माफ करने की दी सलाह
केंद्र सरकार ने एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) के लिए पीएलआई योजना को 18,100 करोड़ रुपए के बजटीय परिव्यय के साथ मंजूरी दी है, जिसका लक्ष्य 50 गीगावॉट घंटे की बैटरी के लिए घरेलू मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम स्थापित करना है। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के समर्थन के लिए 10,900 करोड़ रुपए का परिव्यय है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है और बैटरी से चलने वाले वाहनों को ग्रीन लाइसेंस प्लेट देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्हें परमिट की जरुरतों से भी छूट दी जाएगी। सड़क परिवहन मंत्रालय ने राज्यों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स माफ करने की सलाह दी है, जिससे इन वाहनों की शुरुआती लागत कम हो सकेगी। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने इमारतों में चार्जिंग स्टेशन अनिवार्य करने के लिए मॉडल बिल्डिंग बाय-लॉज में संशोधन किया है।