छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
स्वामी चिन्मयानंद बापू का विधायक अमर अग्रवाल ने सपरिवार किया अभिनंदन
31 Dec, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भगवान राम और हनुमान के महान भक्त, राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू विगत दिवस बिलासपुर राजेंद्र नगर स्थित पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल के निज निवास पर पधारे और परिवार जनों के साथ उपस्थितों को नव वर्ष की शुभ बेला पर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। विधायक निवास में अमर अग्रवाल एवं धर्मपत्नी शशि अमर अग्रवाल,सुपुत्री श्रीमती स्वाति गोयल एवम परिवार जनों ने पिछले 20 वर्षों से जीवन काल की बाल अवस्था से ही स्वाध्याय, ध्यान, प्रवचन, कथा वाचन, धार्मिक शिक्षण और मानव कल्याण के परोपकार में लीन राष्ट्रीय संत जिनका मिशन वास्तव में हिंदू धर्म के विचारों का प्रचार करना और लोगों के कल्याण करना है,उनका स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूज्य गुरुदेव ने भेट के दौरान नगर विधायक अमर अग्रवाल को सन्मार्ग,हिंदू धर्म के उत्थान, लोक कल्याण,मानव सेवा के पथ पर आधिकारिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन दिया।
श्री अमर अग्रवाल ने बताया चिन्मयानंद बापू मिर्ज़ापुर में पवित्र गंगा नदी के तट एक ब्राह्मण परिवार जन्मे ऐसे बालक जाने जाते रहे है जिन्होंने 9 साल के बच्चे के रूप में भागवत कथा और भागवत गीता का उपयोग करते हुए आध्यात्मिक विकास का मार्ग स्वीकारते हुए श्री 1008 महामंडलेश्वर राम कुमार महाराज से आध्यात्मिक दीक्षा ली एव ज्ञानमार्गी होकर वैराग्य विकसित किया।इस रास्ते पर उन्हें चिन्मयानंद बापू के नाम से जाना जाने लगा।उनके कथा वाचन एवं अन्य कार्यक्रम देश में किसी न किसी स्थान पर सदैव होते है। उन्होंने भारत के लगभग सभी राज्यों में राम कथा और श्रीमद्भागवत कथा पर समर्पित प्रवचन दिए हैं। राम और हनुमान के प्रति उनकी विचारशील भक्ति और राम कथा और श्रीमद्भागवत कथा के सुखद पाठ ने पूरे भारत में उनके लाखो अनुयायी बना लिए हैं। मां बिलासा की पावन धारा में निज निवास पर आज उनके दर्शन लाभ से जीवन में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।मालूम हो बिलासपुर जिले के बेलतरा क्षेत्र में इन दिनों बापू चिन्मयानंद द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का मधुर गायन किया जा रहा है, वे विधायक अमर अग्रवाल के निवास पर आशीर्वाद भेंट हेतु पधारे हुए थे। इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल के निवास पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह,चंद्रचूड़ त्रिपाठी,शेखर पाल,लाला भाभा,शरद यादव,अमित तिवारी,अविनाश आहूजा,अमित सिंह,अनिल सिंह आदि ने भी पूजनीय बापू का दर्शनलाभ प्राप्त कर आशीर्वाद लिया।
शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस ने 138 गुण्डा व निगरानी बदमाशों को किया थाने तलब
31 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । आगामी नववर्ष को ध्यान में रखते हुए जि़ला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गये दिशा निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.), एसडीओपी कोटा सिद्वार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार एवं उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के कुल 138 गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को थाना तलब किया गया। जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तथा असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों के द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया गया तथा थाने बुलाकर उन्हें किसी भी प्रकार के विधिविरुद्ध कार्य से दूर रहने की हिदायत दी गयी।उक्त गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों में 4 गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध धारा 151, एवं 110 गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध धारा 107/116 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा धारा 110 के तहत 02 कुल 116 बदमाश तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है एवं सभी कार्यवाहियों के तैयार इस्तगासा में बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही कराई गई है। शेष गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को समझाईश देकर छोड़ा गया है।
विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता युवा मोर्चा की अहम भूमिका: अमर
31 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई, भाजयुमो की जिला स्तरीय बैठक में आगामी कार्ययोजना एवं मंडल सशक्तिकरण योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अमर अग्रवाल ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विगत विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता युवा मोर्चा की अहम भूमिका रही। मंडल स्तर से बूथ स्तर तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सक्रियता पूर्वक कार्य कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि आप लोगां की भूमिका विधानसभा चुनाव में अहम रही है, लेकिन अभी आप अपने दायित्वों से मुक्त नहीं हुए है। आगामी लोकसभा चुनावों में भी आपको सक्रियता से कार्य करना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाने में आप अभी से सक्रियता के साथ तन मन से जुट जाय। सभी विधानसभा क्षेत्रों में नव मतदाता सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी युवा मोर्चा की है। इसकी तैयारी के लिए अभी से कमर कस कर जुट जाय।
इस मौके पर उपस्थित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि युवा मोर्चा के सदस्य अपनी शक्ति व सामर्थ को पहचाने आप लोगो के कंधे पर वृहद् जिम्मेदारी है। राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाने की जिम्मेदारी आप सभी की है। विधानसभा चुनाव में किये गये अपने योगदान को न भूले लोकसभा चुनावों में भी आपकी सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए।
मंच में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि युवाओं का उत्साह चुनाव में देखने को मिलता है। इसी उत्साह लगन और निष्ठा से लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से सक्रिय भूमिका अदा करें। इस अवसर पर अम्बिकापुर से आये अभिषेक सिंह देव उपस्थित थे उन्होंने मंडल सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पीएससी में जो घोटाला हुए है उसकी जॉच की बिन्दु तैयार की जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने स्वागत भाषण दिया और अपने कार्यकाल का उल्लेख किया,और उन्होंने युवाओं से कहा कि हमारे वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी कार्यकर्ता सक्रिया से अपनी भूमिका निभायेंगे। अंत में आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री तिलक देवांगन ने किया।
बैठक की शुरूवात में भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, जिला महामंत्री तिलक देवांगन, जिला प्रभारी दीपक सिंह, गौरी गुप्ता, अनमोल झा, रितेश अग्रवाल, ओमकार पटेल, धनंजय गोस्वामी, पुष्पेन्द्र दास महंत, इंशु गुप्ता, टीका साहू, रोशन सिंह, विवेक ताम्रकार, नितिन छाबड़ा, मुकेश राव, मोनू रजक, महर्षि बाजपेयी, ऋषभ चतुर्वेदी, वैभव गुप्ता, तुषार चन्द्राकर, भास्कर पटेल, अजय यादव, टिकेश्वर कौशिक, नरेन्द्र नायक, संदीप यादव, दीपक साहू, हरिकेश गुप्ता, विशाल मिश्रा, अनुभव शुक्ला, ओमप्रकाश कौशिक, यश देवांगन, निखिल श्रीवास, विश्वजीत ताम्रकार, अभिषेक साव, द्रोण साहू, अंचल दुबे, आयुष यादव, विरेन्द्र अनुरागी, राहुल सिंह, करण पांडे, मिस्टर इंडिया, मनीष कौशिक, अवधेश प्रसाद, दीपक सिंह, शंकरदास मानिकपुरी, प्रशांत गौरहा, शशांक श्रीवास्तव, यश गौरहा, विक्की कौशिक, प्रीत चन्द्राकर, सुनील यादव, राहुल अरोरा, अनमोल तिवारी, सरजू यादव, संदीप तिवारी सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
साइंस कॉलेज मैदान में लगेगा 7 दिवसीय उद्योग एवं व्यापार मेला
31 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । 10 से लेकर 16 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय संस्था बीएनआई की बिलासपुर ईकाई द्वारा शहर में व्यापार एवं उद्योग को बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय स्तर का व्यापार एवं उद्योग मेला आयोजित करने जा रहा है।मेला सीपत रोड स्थित शासकीय ई0 राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय जिला बिलासपुर यानी साइंस कॉलेज मैदान परिसर में आयोजित होगा। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ0 किरण पाल सिंह चावला अध्यक्ष, आयोजन समिति ने बताया कि 7 दिनो तक कॉलेज परिसर में मेले की धूम रहेगी।
लगभग 300 स्टॉलो का यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी सेक्टर के लोग आमंत्रित है। अभी तक 200 स्टॉलों की बुकिंग हो चुकी है, जिसमें बैंक और फाइनेंस कंपनी, स्कूल एवं कोचिंग सेंटर, बिल्डर्स, फर्नीचर, फूड एवं हैण्डीक्राफ्ट, हैण्डलूम,घरेलू उपयोगी उत्पाद, रियल इस्टेट,उद्योग,लाईफ स्टाईल, ऑटोमोबाईल्स, पर्यटन, कम्युनिकेशन, शिक्षा एवं अकादमी सेक्टर, बैंक एवं इन्श्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रीकल,मनोरंजन के तमाम साधन भी उपलब्ध रहेंगे।
पूरे सात दिनों तक मेलें में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवम् इस वर्ष 10 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के झूले इस मेला में होगें। डांस प्रतियोगिता, शिक्षा से सम्बधित कार्यक्रम एवं वरिष्ट युवा उद्यामियों / सामाजिक कायकर्ता, महिलाओ का सम्मान समारोह भी रखा जाएगा। मेला संयोजक गणेश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शहर के उद्योगपतियों एवं व्यावसायियो का भरपूर समर्थन एवं मार्गदर्शन मिल रहा है। ज्ञात हो कि इस आयोजन में पूरे भारतवर्ष से अनेक स्टॉल लगाए जाऐगें, जिसमें बिलासपुर शहर के वासियों को भी फायदा होगा।
इस आयोजन में छ.ग.के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विधायकगण आमंत्रित किए जाएंगे। प्रदेश स्तर के विभिन्न प्रतियोगिताए एवं बिजनेस सेमीनार भी रखे जाएंगे। आगामी दिनांक 2 जनवरी को मेला स्थल में शाम 4 बजे भूमि पूजन एवम् गुरू पूजा की जाएगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संरक्षक,अरूण साव,अमर अग्रवाल,सुशांत शुक्ला, रामशरण यादव,प्रकाश ग्वालानी, तविन्दरपाल सिंह अरोरा, प्रवीण झा,डॉ. सुशील श्रीवास्तव, संजय मित्तल,कमल सोनी एवम् क्चहृढ्ढ के सह-संयोजक राजीव अग्रवाल,उपाध्यक्ष कमल छाबड़ा, विकास अग्रवाल, सी.जे. होरा, पुलकित अग्रवाल, जीतेन्द्र कमाविसदार, सचिन यादव, सत्येन्द्र खूटे, विकास कुकरेजा, सतमीत सिंह, सचिव, अभिजीत राय, विवेक गोयल, रोहन शाह, मनिन्दर सिंह, विजय देशमुख, कपिल अग्रवाल, अमित वाधवानी, शंकर राव, पंकज श्रीवास्तव, सतीश कुमार, अंकित अग्रवाल, अमित वासुदेव, निहारिका त्रिपाठी, आलोक केडिया, अंकुर अग्रवाल, निखिल केडिया, मनीष गुप्ता, निलय जोशी, राजेश साहू, वसीम अहमद, महेश चौधरी जुटे हुए है।
मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की शहर वासियों को जल्द मिलेगी सौगात: अमर
31 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । शहर विधायक एवं पूर्वमंत्री आज पत्रकार जनों से चर्चा करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के नई सरकार के गठन से प्रदेश में उत्साह उमंग का वातावरण है। घोषणापत्र के अनुसार जनता से किये वायदों को अमल में लाने के लिए प्रदेश के प्रथम निर्वाचित आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यशस्वी मंत्रिमंडल अपने श्रेष्ठतम, सन्तुलित स्वरुप में आकार ले चुका है। राज्य की नीति निर्माण के सर्वोच्च स्तर पर मंत्रिमंडल में विभिन्न वर्गों एवं युवा साथियों की सहभागिता से मोदी की गारंटी आने वाले समय में फलीभूत होते दिखाई देगी। उन्होंने कहा लोकसभा चुनावों को लेकर देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वातावरण बन चुका है।
कांग्रेस में ना तो नेता है, ना नीति है, न नेक नामी है।कांग्रेसनीत गठबंधन को देश की जनता पहले ही नकार चुकी है। प्रदेश के सुनियोजित विकास के लिए देश में मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। अमर अग्रवाल ने कहा है कि शहर के विकास को लेकर जनता से उन्होंने जो वादा किया है उसके अनुसार सबसे पहले शहर में अधूरे विकास काम को पूरा करना है। कोनी मार्ग में 400 बिस्तरों के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कार्य शीघ्रता से होगा, सिम्स और जिला अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या को अनुसार सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। बिलासपुर में केंद्र सरकार की सबसे बड़ी 200 करोड़ की सूक्ष्म और लघु उद्योगों से संबंधित स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग सेंटर को शुरू किया जाना है। भुवनेश्वर के बाद बिलासपुर में देश का दूसरा बड़ा एमएसएमई ट्रेंनिंग सेंटर होगा, जहा युवाओ और बेरोजगारों को स्किल्स डेवलेपमेंट ट्रेनिंग मिलेगी।
केंद्र सरकार ने इस हेतु 200 करोड़ तीन साल पहले ही दिए थे, राज्य की सरकार जमीन नहीं दे पाई, मीडिया के साथियों के सहयोग से दबाव बनाने पर आनन फानन मे चुनावो के आस पास जमीन चिन्हांकन हुआ। इस स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग सेंटर के बन जाने से 10000 युवाओं को वार्षिक प्रशिक्षण मिल सकेगा।उन्होंने कहा बीसीसीआई की मंशा के अनुरूप क्रिकेट के दूसरे स्टेडियम सौगात बिलासपुर में मिल सके इसलिए हर संभव मदद की जाएगी।बिलासपुर में अरपा बैराज का काम, अमृत मिशन का काम तथा अरपा के दोनों जारी निर्माण काम,अरपा प्राधिकरण के माध्यम से अरपा का विकास कार्य को रिव्यू करते हुए प्रासंगिक बनाया जाएगा।अमर अग्रवाल कहा है कि शहर को अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता में है। पुलिस तंत्र की सजगता एवं नागरिकों की सहभागिता से असर दिखाई देने लगा है।
अयोध्या धाम जंक्शन के लिए बिलासपुर से होगी स्पेशल ट्रेन
उन्होंने कहा है कि शताब्दियों के इंतजार के बाद 15 से 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। 22 जनवरी को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रखा गया है। राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 मीट्रिक टन चावलों से भरे ट्रकों को अयोध्या भेजा जा रहा है। रामलला के दर्शन के लिए बिलासपुर जोन से नई ट्रेन से बुजुर्गों को रामलला तक तीर्थ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी और अयोध्या दर्शन को छत्तीसगढ़ के लोग जा सकेंगे।
बिलासपुर के नागरिकों का जताया आभार
विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर आभार व्यक्त करते हुए दोहराया कि नागरिकों के अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद से उन्हें पुन: बिलासपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी पर फिर छत्तीसगढ़ की जनता केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनादेश देगी। वहीं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से किए गए वायदे के अनुरूप सुंनियोजित विकास भी किया जाएगा।
रचनात्मक सुझाव हेतु किया आग्रह
विधायक अमर अग्रवाल ने आज शहर के पत्रकारों से शहर विकास पर रायशुमारी करते हुए शहर के विकास के लिए हमेशा की तरह मीडिया के बंधुओ से सक्रिय सहयोग एवम रचनात्मक सुझाव देने का आग्रह किया । परिचर्चा के दौरान पत्रकार साथियों के साथ भाजपा पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।
बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ होगी नए साल की शुरुआत, IMD का अलर्ट
31 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और नववर्ष के पहले दिन का स्वागत ही बारिश से होगा। सोमवार एक जनवरी से प्रदेश के सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इसके साथ ही तीन जनवरी से बस्तर क्षेत्र में बारिश शुरू होगी। साथ ही बहुत से क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।
बीते कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। साथ ही हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ने लगी है,इसके चलते ठंड में भी थोड़ी कमी आइ है। रायपुर के साथ ही बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर, दुर्ग आदि क्षेत्रों में न्यूनतम सामान्य से ज्यादा हो गया है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
इसी प्रकार बिलासपुर, पेंड्रा रोड व जगदलपुर में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पांच जनवरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा। सात जनवरी से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट शुरू होगी और ठंड बढ़ेगी।
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 31 कोरोना के नए मरीज मिले
31 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 31 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायगढ़ में 14 और रायपुर 10 मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं बलौदाबाजार में दो, बालोद, जांजगीर, सूरजपुर एवं बस्तर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। प्रदेश में चार हजार सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश की औसत पाजिटव दर 0.78 प्रतिशत है। अभी प्रदेश में कुल सक्रिय 66 पाजिटिव हैं। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में 10 कोरोना के मरीज मिले थे।
संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए क्या करें और क्या ना करें
क्या करें
मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
छींकते और खांसते समय मुंह और नाक को रुमाल या कपड़े से अवश्य ढकें
तरल पदार्थ पिएं
आंख और नाक को छूने से बचें
बुखार और बदन दर्द महसूस होने पर पैरासिटामोल ले
क्या ना करें
हाथ ना मिलाएं एवं अन्य संपर्क अभिवादनों का उपयोग ना करें
सार्वजनिक जगहों पर ना थूकें
डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक्सर या अन्य दवाएं ना लें
दूसरों के साथ बैठकर भोजन ना करें
बढ़ेगा कारोबार और लाखों को मिलेगा रोजगार, भविष्य का बाजार होगा होलसेल कॉरिडोर
31 Dec, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 जाने में बस एक दिन ही शेष है और नववर्ष 2024 का आगाज होने ही वाला है। प्रदेश के व्यापार उद्योग के लिए भी साल 2023 काफी लाभप्रद रहा और व्यापारियों को सौगात के रूप में सात राज्यों को जोड़ने वाले दक्षिण मध्य एशिया के सबसे बड़े होलसेल कारिडोर का शिलान्यास हुआ।
बताया जा रहा है कि होलसेल कारिडोर नया रायपुर में सेक्टर 35 में करीब 1083 एकड़ में बनेगा और यहां 8,500 दुकानें बनेगी। यहां 90 तरह का कारोबार होगा, इसके साथ ही यहां से एयरपोर्ट कार्गो, रेलवे स्टेशन, डूमरतराई थोक बाजार भी जुड़ेंगी। होलसेल कारिडोर सात राज्यों को जोड़ने वाला होगा, इससे प्रदेश के कारोबार में बढ़ोतरी के साथ ही लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह
होलसेल कारिडोर को लेकर प्रदेश के व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह भी बना हुआ है और छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के पास व्यापारियों के आवेदन भी आ गए हैं। इसके साथ ही व्यापारियों को नई सौगात के रूप में यह भी मिला कि नगर निगम की संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कर दिया गया।
31 मार्च तक मंडी शुल्क से राहत
छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि मंडी शुल्क व कृषक कल्याण शुल्क में छूट को लेकर चेंबर ने प्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा था।
इसके बाद पोहा मिल व दाल मिल पर मार्च 2024 तक मंडी शुल्क से राहत दी गई है। इसके साथ ही बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल को भी नया रायपुर स्थानांतरित किया गया।प्रदेश का होगा चौतरफा विकासछत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष व कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि नया रायपुर में बनने वाला होलसेल कारिडोर भविष्य का बाजार होगा और इससे प्रदेश के व्यापार व्यावसाय में जबरदस्त प्रगति होगी। सात राज्यों से जुड़ने के कारण होलसेल कारिडोर से व्यापार की रप्तार तो बढ़ेगी ही,इसके साथ ही लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
प्याज की आवक में हुई बढ़ोतरी के कारण कीमतों में आई गिरावट
31 Dec, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते दो महीने से उपभोक्ताओं के आंसू निकाल रही प्याज की कीमतों में अब गिरावट आने लगी है। थोक में प्याज इन दिनों 25 रुपये किलो और चिल्हर में 30 रुपये किलो तक बिक रही है। वहीं आलू भी 20 रुपये किलो बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि प्याज की आवक में हुई बढ़ोतरी के कारण इसकी कीमतों में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में दाम और गिर सकते हैं। मालूम हो कि आवक में कमी के चलते बीते करीब दो महीने से प्याज की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई थी और चिल्हर बाजार में प्याज 60 रुपये किलो बिक रही है। हालांकि इसके चलते बाजार में प्याज की मांग में भी कमी आई थी। थोक सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि इन दिनों आवक में बढ़ोतरी होने से कीमतों में गिरावट आई है।
लहसुन के और बढ़े भाव, अदरक थोड़ी सस्ती
उत्पादन में कमी के चलते इन दिनों लहसुन की कीमतों में भी गिरावट आई है और चिल्हर में लहसुन इन दिनों 270 से 350 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं दूसरी ओर 250 रुपये किलो तक पहुंच चुका अदरक थोड़ा सस्ता हुआ है और 120-130 रुपये किलो में बिक रहा है।
अवैध शराब के विरूद्ध सीपत पुलिस की कार्यवाही
30 Dec, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भापुसे)जिला बिलासपुर द्वारा निजात अभियान के तहत क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थो का अवैध बिक्की व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्की/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रहा गया था जो दिनाँक 26.12.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम परसाही फूलवारी पारा का श्याम कुमार धनुहार द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्की करने हेतु अपने घर में रखा है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान में जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी श्याम कुमार धनुहार पिता साधेल सिंह उम्र 40 साल निवासी परसाही पारा थाना सीपत, जिला - बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से तीन नग प्लास्टिक बाटल में भरा 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये को विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को दिनॉक 26.12.2023 के 20.45 बजे गिरफ्तार कर आज दिनाँक 27.12.2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान सउनि शिव सिंह बक्साल ,आरक्षक 1105 धर्मेंद्र सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।
नए स्ट्रीट लाइट से शहर के प्रवेश मार्ग लालखदान और मोपका रोड हुआ जगमग
30 Dec, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । शहर का प्रमुख प्रवेश मार्ग मोपका और लालखदान रोडषअब नए स्ट्रीट लाइट से जगमगा रहा है। 43 लाख 37 हजार की लागत से नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा मोपका चौक से चिल्हाटी तक और पावर हाऊस चौक तोरवा से लालखदान रेल्वे ओवरब्रिज तक 27 लाख 16 हजार की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। इन दोनों मार्ग मोपका से चिल्हाटी में 102 नए पोल और 102 लाइट तथा लालखदान मार्ग में 56 नए पोल और 56 लाइट लगाया गया है। इससे अब पूरे मार्ग में रोशनी है, पहले इन सडक़ों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से सडक़ पर अंधेरा पसरे रहता था,जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी,साथ ही अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा शहर के दोनों बाहरी छोर से शहर पहुंचने पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से प्रवेश मार्ग अधूरा सा लगता था। अब लाइट लगने से सडक़ से अंधेरा गायब हो चुका है। निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने शहर के सभी ऐसे मार्ग जहां लाइट नहीं है वहां लाइट लगाने की कार्ययोजना पर काफी पहले से कार्य कर रहे हैं।विदित है की निगम प्रशासन ने यह लक्ष्य तय किया है की शहर का कोई सडक़ स्ट्रीट लाइट विहीन ना रहें,इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जिन सडक़ों में लाइट नहीं वहां लाइट लगाया जा रहा है। इसके अलावा शहर के सभी प्रवेश मार्ग को चकाचक और स्ट्रीट लाइट से रोशन करने का भी कार्य किया जा रहा है।
मंगला,राजकिशोर और अशोक नगर में भी लगेगी लाइट
शहर की सभी बाहरी सडक़ें जहां लाइट नहीं थी उनमें लाइट लगाया जा रहा है,जल्द ही शहर की तीन और प्रमुख मार्ग दुधिया रोशनी से जगमग होंगे। इनमें मंगला चौक से महर्षि स्कूल चौक तक 102 पोल और 102 लाइट,अशोक नगर चौक से पत्रकार कालोनी तक 216 पोल और 216 लाइट,,इसी तरह राजकिशोर नगर चौक से छठघाट तक 216 पोल और 216 लाइट लगाया जाएगा।
रायपुर और कोनी मार्ग में पहले ही काम पूरा हो चुका है
शहर के ऐसे मार्ग जहां रोशनी का अभाव था उन मार्गों में स्ट्रीट लाइट लगाने निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर नगर निगम ने काम प्रारंभ कर दिया था। कार्य योजना के तहत तिफरा ओवरब्रिज से पेण्ड्रीडीह बाईपास तक 11 कि.मी. में नए 367 पोल और 768 स्ट्रीट लाइट लगाया जा चुका है। इसी तरह माँ महामाया चौक से तुर्काडीह पुल तक लगभग 6 किमी की दूरी में 200 इलेक्ट्रिक पोल और 448 नए स्ट्रीट लाइट लगाए गए है। जिससे पूरी सडक़ में दुधिया रोशनी है। जगमल चौक से गुरूनानक चौक तक भी 30 पोल और 65 लाइट लगाए जा चुकें हैं।
अधूरे काम जल्द पूरा करें, पीएम आवास का आबंटन और भविष्य के लिए स्थान का भी निर्धारण करें: अमर
30 Dec, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने आज नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक श्री अग्रवाल ने पूर्ण हो चुकें और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा,ताकि शहरवासियों को लाभ मिल सकें। विधायक अमर अग्रवाल ने वर्तमान में निगम के वित्तीय स्थिति के संदर्भ में भी चर्चा कर राजस्व बढ़ाने निगम प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बैठक में विधायक श्री अग्रवाल ने निगम द्वारा शासन को प्रस्तावित कार्यों की सूची भी मांगा ताकि उन कार्यों को स्वीकृत कराया जा सकें।
विधायक श्री अग्रवाल ने सडक़ किनारे ठेले गुमटी लगाकर व्यापार करने वालों के लिए एक पॉलिसी तैयार करने को भी कहा ताकि उनका रोजगार भी बना रहे और शहर का ट्रैफिक भी व्यवस्थित हों,इसके लिए शहर के अंदर अलग-अलग क्षेत्रों में खाली स्थान चिन्हित कर उनका व्यवस्थापन करने को कहा। पीएम आवास के तहत पूर्ण हो चुकें मकानों को आबंटित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि पात्र लोगों को मकान मिल सकें,इसके अलावा अपात्र लोग जो अवैध रूप से काबिज है उनकी पड़ताल करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा भविष्य में गरीबों के लिए पीएम आवास बनाए जाएंगे उसके लिए अभी से स्थान का चिन्हांकन करने को कहा। विधायक अमर अग्रवाल ने अमृत मिशन के तहत अरपा नदी के इस पार शहरी क्षेत्रों को पानी जल्द उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। व्यापार विहार में मालधक्का व्यापारियों को पांच साल पूर्व आबंटित जमीन में पजेशन दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर की सार्वजनिक संपत्तियों के मेंटेनेंस के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। इससे पूर्व बैठक की शुरूआत में निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने विधायक को निगम और स्मार्ट सिटी के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। आज के बैठक में सभी निगम के आला अधिकारी और जोन कमिश्नर उपस्थित रहें।
आज फिर सिम्स पहुंचे कलेक्टर
30 Dec, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण एक बार फिर शाम होते ही सिम्स पहुंच गए। अलग अलग वार्डो में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता अमानक पाई तो ठेकेदार पर एक लाख रुपए का जुर्माना ठोंक दिया है।
विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासन सिम्स की अव्यवस्था दूर करने के लिए कमर कस ली है। अचार संहिता लगने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर आला अधिकारियों ने सिम्स की व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया। इसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण लगातार सिम्स जाकर वह निरीक्षण कर रहे है। गुरुवार को अवनीश शरण फिर से शाम 7 बजे सिम्स पहुंच गए। अलग अलग वार्डों में जाकर मरीजों से मिले उनसे बात की और समस्या की जानकारी ली। सिम्स की और से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी मरीजों से पूछा। निरीक्षण के दौरान उन्हें पता चला कि मरीजों को जो भोजन परोसा जा रहा है वह दोयम दर्जे का है तो वो तत्काल भोजन की गुणवत्ता देखने पहुंच गए। मरीजों के लिए बने भोजन की गुणवत्ता अमानक पाया गया तो ठेकेदार पर 1 लाख रुपए की जुर्माना लगाने निर्देश दे दिए है। सिम्स में मरीजों को भोजन परोसने का काम फिलिप्स केटर्र्स को मिला हुआ है। बताया जा रहा है की इस कंपनी को पिछले आठ नौ साल से सिम्स में मरीजों को भोजन कराने का ठेका मिल रहा है। ऊपर के अधिकारियों से संचालक की जोरदार सेटिंग है। राजधानी बैठे अधिकारी ठेकेदार की शिकायत सुनने के लिए तैयार नहीं रहते, कोई सुनवाई भी नही होती।
अब बिलासपुर के एक्सपोर्ट हब बनने की बन रही प्रबल संभावनाएं
30 Dec, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) नागपुर द्वारा बिलासपुर जिले में निर्यात को बढ़ावा देने और निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशासन और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीईओ जिला पंचायत अजय अग्रवाल, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक एम एल कुसरे, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पदाधिकारी, इंडिया पोस्ट के अधिकारी, डीजीएफटी नागपुर के अधिकारी उपस्थित थे।
एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के विभिन्न व्यापारी, उद्योग स्वामी तथा स्वयं सहायता समुह के महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा निर्यात संबंधी अपने अनुभव साझा किया। डीजीएफटी के टीम द्वारा निर्यात कैसे करे, फायनेंस का भाग, आईईसी का पंजीकरण तथा डीजीएफटी के स्कीम का लाभ लेने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही जिले को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं जानकारी प्रदान की गई। डीजीएफटी के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक एम एल कुसरे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मेक इन इंडिया एवं वोकल फॉर लोकल के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला से जिले में एक्सपोर्ट इकोसिस्टम डेवलप करने में सहयोग मिलेगा। बिलासपुर में वर्तमान में ब्लैक डायमंड मोटर्स का उत्पाद ट्रेलर बॉडी और कृष्णा स्पेशलिटी कैमिकल का कैमिकल प्रत्यक्ष रूप से निर्यात में सम्मिलत है। जिले में ऐसे अन्य और भी उद्योग है जिनमें निर्यात की क्षमता है लेकिन जानकारी के अभाव में वे निर्यात की प्रक्रिया से दूर है। उन्होंने कहा कि जिले को निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए हमें अन्य उद्योगों और उत्पादों को चयनित कर निर्यातक बनाना होगा, जिससे हम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिलासपुर की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
बैंक का कर्मचारी बताते हुए खाता बंद होने का झांसा देकर व्यवसायी से 88 हजार की धोखाधड़ी
30 Dec, 2023 03:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तिफरा के कुंदरापारा में रहने वाले व्यवसायी को बैंक खाता बंद होने का झांसा का देकर जालसाजों ने 88 हजार की धोखाधड़ी कर ली। व्यवसायी के बेटे ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तिफरा के कुंदरापारा में रहने वाले सुरेश यादव (60) व्यवसायी हैं। शुक्रवार की सुबह वे अपने घर पर ही थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया।
फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए बैंक खाते से लंबे समय तक लेनदेन नहीं होने बात कही। इसके कारण बैंक खाता बंद होने का झांसा दिया गया। जालसाज की बातों में आकर वृद्ध ने खाता बंद नहीं कराने की बात कहते हुए उससे उपाय पूछा। इस पर जालसाज ने आनलाइन प्रक्रिया पूरा करने कहा। जालसाज की बातों में आकर वृद्ध व्यवसायी ने अपने मोबाइल पर भेजे पिन को बता दिया। इससे उनके खाते से पहली बार में 44 हजार 200 रुपये पार हो गए।
इसके बाद दूसरी बार भी उनके खाते से इतनी ही राशि का आनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया गया। कुछ देर बाद व्यवसायी का बेटा राधेश्याम घर आया। रुपये की जरूरत होने पर उन्होंने अपने पिता के एकाउंट से रुपये ट्रांसफर करना चाहा। इस दौरान उन्हें बैंक से आए दो मैसेज दिखे। इस संबंध में पूछताछ करने पर उनके पिता ने दोपहर हुई बातचीत की जानकारी दी।
धोखाधड़ी की आशंका पर राधेश्याम व्यापार विहार स्थित बैंक गए। वहां से जानकारी लेकर उन्होंने साइबर सेल और सिरगिट्टी थाने में पूरे मामले की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।