छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से प्रतिमाह मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ
29 Feb, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना को 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत हितग्राहियों को उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ की गई है जिसमें देश के एक करोड़ घरों के छतों पर सौर पैनल स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया गया है। इस योजना के तहत हितग्राही अपने घर की छत पर सौर पैनल स्थापित करा सकते है। इसके साथ ही विभिन्न क्षमता अनुसार सौर संयंत्र स्थापित करने पर सब्सिडी का भी प्रावधान रखा गया है तथा सस्ते ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाएगा साथ ही सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो जायेगा।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु क्षमतावार रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित कराने पर सब्सिडी का प्रावधान है जो इस तरह है 1 से 2 किलो वॉट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट क्षमता के तहत 0 से 150 मासिक बिजली बचत यूनिट में 30,000 से 60,000 सब्सिडी का प्रावधान है। इसी तरह 0 से 3 किलो वॉट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट क्षमता के तहत 150 से 300 मासिक बिजली बचत यूनिट में 60,000 से 78,000 सब्सिडी एवं 3 किलो वॉट से अधिक रूफटॉप सोलर पावर प्लांट क्षमता के तहत 300 से अधिक मासिक बिजली बचत यूनिट में 78,000 सब्सिडी का प्रावधान है।
क्रेडा विभाग महासमुंद के जिला प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से कम बिजली खर्च होगा तथा आमजनों में नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोत्र के प्रति जागरुकता भी बढ़ेगी। योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही अधिकारित वेबसाईट
https://pmsuryaghar.gov.in/
या pmsuryaghar App डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी क्रेडा विभाग, जिला कार्यालय महासमुंद में संपर्क कर सकते है।
रायपुर में मौसम हुआ साफ, IMD ने दो मार्च से जताई बारिश की संभावना
29 Feb, 2024 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में अब मौसम साफ हो रहा है। अनुमान है कि दो - तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि रायपुर सहित प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा में कमी आई है, जिसके कारण 29 फरवरी को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट और अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है। प्रदेश में 2 मार्च से एक बार फिर बारिश के आसार है।
वहीं बुधवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। बादल छाने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। मनोरा में 4 सेमी, बिलासपुर में 3 सेमी, मरवाही में 3 सेमी, बगीचा में 2 सेमी, धरमजयगढ़ में 1 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही और भी बहुत से क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। बुधवार अधिकतम तापमान में गिरावट रही और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी आई।
जनवरी व फरवरी माह में ठंड काफी कम पड़ी
रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा। इस वर्ष बीते 10 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जनवरी व फरवरी माह में काफी कम ठंड पड़ी और अधिकांश दिन तो न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहे।
बुधवार को रायपुर व आसपास 5 फीसदी बादल थे। अधिकतम तापमान रायपुर में 32.6, माना में 32.2, बिलासपुर में 30.6, पेण्ड्रारोड में 29.5, अंबिकापुर में 27.8, जगदलपुर में 34.4, दुर्ग में 33.2 और राजनांदगांव में 32.1 डिग्री सेल्सियस था। जगदलपुर में सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान था। पिछली रात न्यूनतम तापमान रायपुर में 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
छत्तीसगढ़ के 870 अभ्यर्थी का भारतीय सेना में हुआ चयन, इस तारीख से की जाएगी प्रमाण-पत्रों की जांच
29 Feb, 2024 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय सेना ने अग्निवीर पुरुष भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। अग्निवीर के लिए प्रदेश से 870 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनका प्रशिक्षण एक मई से शुरू होगा।
जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2023 में जांजगीर चांपा जिले में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। भर्ती प्रक्रिया में 5,532 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमेन के लिए युवाओं का चयन हुआ है। तकनीकी कारणों से क्लर्क कैटेगरी का परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। एक-दो दिनों के भीतर अग्निवीर क्लर्क का भी परिणाम जारी कर दिया जाएगा। अग्निवीर योजना में बीते वर्ष 434 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।
5 मार्च से की जाएगी प्रमाण-पत्रों की जांच
अग्निवीर में चयनित अभ्यर्थियों का पांच मार्च से प्रमाण-पत्रों की जांच की जाएगी। नवा रायपुर स्थित भारतीय सेना कार्यालय में युवाओं को सुबह साढ़े सात बजे पहुंचना है। भारतीय सेना का कार्यालय शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास है।
अग्निवीर बनने चल रही आवेदन प्रक्रिया
अग्निवीर बनने इस वर्ष के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। युवा 22 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। युवा सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अग्निवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं और 10वीं उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरु, नर्सिंग सहयोगी, हवलदार एसएसी के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- 434 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था पिछले वर्ष
- 5532 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था भर्ती प्रक्रिया 2023 में
नकली दवा बेचने वाले सप्लायर पर ड्रग डिपार्टमेंट ने की बड़ी कार्रवाई
29 Feb, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने आंखों के इंफेक्शन की नकली दवा बनाने और बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने रायपुर में नकली दवाओं के सप्लायर के साथ एक मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर भारी मात्रा में नकली आइ ड्राप जब्त किया है।
ड्रग डिपार्टमेंट ने नकली आइ ड्राप जब्त की
सहायक औषधि नियंत्रक बसंत कुमार कौशिक ने बताया कि तेलीबांधा स्थित छत्तीसगढ़ आई हॉस्पिटल के साई मेडिकल स्टोर्स से नकली आइ ड्राप की बेची जा रही थी। इस जानकारी मिलने पर टीम ने दबिश देकर मेडिकल स्टोर से नकली आइ ड्राप को जब्त किया है। इसके बाद टीम ने नकली दवाइयों के सप्लायर शकुंतला डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां कार्रवाई कर भारी मात्रा में नकली आइ ड्राप जब्त की है।
नकली प्रिंट मटेरियल छपवाता था
सहायक औषधि नियंत्रक ने जानकारी देते हुए बताया कि छापे के दौरान शकुंतला डिस्ट्रीब्यूटर्स के ठिकानों से भारी मात्रा में प्रिंट मटेरियल जब्त किया गया है। शकुंतला डिस्ट्रीब्यूटर्स का संचालक पंडरी के एआर प्रिंटर्स से नकली प्रिंट मटेरियल छपवाता था और दूसरी कंपनी की आइ ड्रॉप्स पर चिपकाकर बिक्री करता था।
नकली दवा के कारोबार में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना
इस मामले में नकली दवाओं की बिक्री के कारोबार में संलिप्त सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि नकली दवाओं के कारोबार में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की NIA जांच की घोषणा
29 Feb, 2024 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कवर्धा शहर से लगे ग्राम लालपुरकला निवासी चरवाहा साधराम यादव (50) की 21 जनवरी को 6 युवकों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। अब इसी मामले की जांच एनआईए (National Investigation Agency) करेगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पिछले दिनों साधराम यादव की हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है। साधराम के परिजन आज न्याय मांगने के लिए आए हैं। प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी हो गई है। साधराम के परिजनों की मांग है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस घटना की जांच को एनआईए को सौपेंगे, ताकि घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच हो सके। इस दौरान कवर्धा विधायक व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा, मृतक साधराम यादव के परिजन उपस्थित थे।
शादी का झांसा देकर नाबालिका से दुष्कर्म मामले में बीपी सिंह ने लगाया लव जिहाद का आरोप
28 Feb, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले में सामाजिक संगठन के पदाधिकारी बीपी सिंह ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार के अनुसार तोरवा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक 8 फरवरी को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी परिजन ने इसकी शिकायत करते हुए अपने बेटी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फैसला कर ले जाने की आशंका व्यक्त की इस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जहां शुरू कर दी जांच के बाद गायब बालिका शहर में ही मिल गई पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला अंतर्गत ग्राम राठ निवासी इमरान बेग 21वर्ष से हुई वह यहां अपने रिश्तेदारों के यहां आया था उसने युवती को शादी के साथ देकर अपने साथ ले गया इस बीच उसने किशोरी को नशीला पदार्थ पिला दिया किशोरी से दुष्कर्म कर किया इसके आधार पर पुलिस पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित को तलाश शुरू कर दी इस बीच आरोपित फरार हो गया एस पी रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम ने यूपी रवाना की गई पुलिस की टीम आरोपित खोजना अप पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकला इस बीच पुलिस युवक की तलाश करती रही और युवक बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा।
मामला ठंडा पड़ता देख देवरी खुर्द के भाजपा नेता बी पी सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह से की इसके बाद हरकत में आई तोरवा पुलिस ने युवक इमरान बेग व कामरान को गिरफ्तार कर लिया
युवती के परिजनों को मिल रही धमकी
इस पूरे मामले में शहरुख खान नाम के युवक द्वारा युवती के परिजनों को बार-बार धमकी देने का मामला सामने आया है बीते कुछ दिनों से युवक बार-बार युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी और केस को रफा दफा करने उन पर दबाव बना रहा है जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई मगर शाहरुख खान पर कोई एफआईआर नही की गई।
इसी मामले को लेकर कल युवती के परिजन मीडिया से मुखातिब हुए और आरोप लगाया कि तोरवा पुलिस के समक्ष बार-बार शिकायत करने पर भी पुलिस शहरूख पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है परिजनों ने यह भी कहा कि तो तोरवा थाने में पदस्थ राठौर नमक पुलिसकर्मी उन्हें थाने से भगा दिया इतना ही नहीं थाना प्रभारी का मामले मे ढुलमुल रवैया क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है
आज इस मामले को लेकर परिजन उच्च स्तरीय शिकायत कर सकते है।
चिल्ला दरबार से मामला आया सामने.
देवरी खुर्द में मकान में अवैध कब्जे चिल्ला दरबार की घटनाएं पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यही कारण है कि प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने चिल्ला दरबार को निस्तेनाबूत तो कर दिया लेकिन अटल आवास क्षेत्र में पहले इस मकड़ जाल को हटाने अभी भी प्रशासन पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है मामले में जांच अभी जारी है….
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी..
28 Feb, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- शिक्षण सत्र 2023-24 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को शिक्षा विभाग में तैयारी पूरी कर लिया वहीं जिले की 129 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी अपनी भविष्य की तैयारियों की परीक्षा देंगे.. बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कक्षा दसवीं के 16,500 परीक्षार्थी और कक्षा 12वीं के कक्षा 22 हजार 600 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, परीक्षा के सुव्यवस्थित ढंग से परिचालन के लिए 6 उड़नदस्ता की टीम भी गठित की गई है, जो जिले के अलग-अलग परीक्षा केद्रों में जाकर सतत निगरानी रखेंगे, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 1 मार्च से लेकर 23 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.. अलग-अलग कक्षाओं के प्रश्न पत्र पहले ही जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में जमा कर दिए गए हैं और परीक्षा के दिन उसे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा..
हिंन्दू नव वर्ष आयोजन समिति की प्रथम महाबैठक 3 मार्च को आहूत की गई है..
28 Feb, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- जैसा कि नगर के सभी लोगों को ज्ञात है और स्मरण है की लगातार निरंतर 9 वर्षों से हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति विक्रम संवत के प्रथम दिवस चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस एक भव्य शोभायात्रा स्थानीय पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ करती है और वह अंत में तिलक नगर हनुमान जी के मंदिर में चरणों में समर्पित हो जाती है।
इस वर्ष भी नगर के सभी प्रभुत्वजनों, सामाजिक संस्थाओं विभिन्न सामाजिक अध्यक्षों एवं माताएं और बहनों को हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की और से आमंत्रित किया जाता है कि एक महा बैठक का आयोजन दिनांक 3 मार्च 2024 दिन रविवार दोपहर 3:00 बजे खाटू श्याम बाबा मंदिर पुराना श्याम टॉकीज के पास के हाल में रखी गई है।
इस बैठक में सभी सामूहिक रूप से चर्चा और विचार करके शोभायात्रा की भव्यता महत्व को किस तरह और बढ़ाया जाए का सार्वजनिक निर्णय लेंगे इस शोभायात्रा का इस वर्ष मिल का पत्थर स्थापित हो रहा है कि लगातार निरंतर एक ही बैनर के तले की शोभायात्रा अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
इस शोभायात्रा के आयोजन समिति का ना ही कोई अध्यक्ष ना ही कोई सचिव सभी समान रूप से एक धर्म प्रेमी कार्यकर्ता के रूप में हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति को प्रभु के कार्य समझकर करते आ रहे हैं
अतः सभी नगर के जनों से निवेदन है कि उक्त बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएं।
आईजी की अध्यक्षता में कुल 716 दोषमुक्त प्रकरणों में की गई समीक्षा
28 Feb, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर-आज संजीव शुक्ला भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा बिलासपुर रेंज के में दोषमुक्त प्रकरणों की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिला बिलासपुर के 154, रायगढ़ के 91, कोरबा के 120, जांजगीर-चांपा के 83, मुंगेली के 51, गौ.पे.म. के 25, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के 122, सक्ती के 70 कुल 716 प्रकरणों की समीक्षा की गई। इनमें सत्र प्रकरण के 104 तथा अन्य न्यायालयों के 612 प्रकरण रहे।
उपरोक्त 716 प्रकरणों में पीडि़त पक्षद्रोही होने से कुल 135, गुण-दोष के आधार पर 581 प्रकरणों में अपराधी दोषमुक्त होना पाया गया । विवेचक की त्रुटि से दोषमुक्त हुए 05 प्रकरणों में बिलासपुर, कोरबा व मुंगेली के कमश: 01-01, रायगढ़ के 2 प्रकरण पाये गये।
उपरोक्त 716 प्रकरणों में पीडि़त पक्षद्रोही होने से कुल 135, गुण-दोष के आधार पर 581 प्रकरणों में अपराधी दोषमुक्त होना पाया गया । विवेचक की त्रुटि से दोषमुक्त हुए 05 प्रकरणों में बिलासपुर, कोरबा व मुंगेली के कमश: 01-01, रायगढ़ के 2 प्रकरण पाये गये ।
इसमें संबंधित पुलिस अधीक्षकों को विवेचकों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए आश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये गये।पुलिस महानिरीक्षक शुक्ला द्वारा पूर्व में दोषमुक्त प्रकरणों की गई समीक्षा के दौरान पाये गये इंगित त्रुटियों पर कार्यवाही अविलंब करने हेतु निर्देशित किया गया।उपरोक्त समीक्षा बैठक में समिति के सदस्य के रूप में विवेक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा, माखनलाल पाण्डेय, संयुक्त संचालक अभियोजन, बिलासपुर तथा सुरेश कुमार साहु, उप संचालक अभियोजन, जांजगीर-चांपा उपस्थित रहे।
अमृत भारत स्टेशन योजना बन रही विकसित भारत की नई पहचान : कौशिक
28 Feb, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का माना आभार। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41 हजार करोड़ रू से अधिक की विकास परियोजना मे देशं के लगभग 2 हजार रेल्वे व बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्धाटन और राष्ट्र को समर्पित किया गया। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 21 रेल्वे स्टेशन जिसमें बिल्हा रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण का भी शिलान्यास किया गया, साथ ही 4 अंडरब्रिजों बिल्हा रेलवे फाटक अंडरब्रिज, उड़गन फाटक अंडरब्रिज, दाधापारा फाटक अंडरब्रिज और भैंसबोड फाटक अंडरब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा रेलवे स्टेशन में आयोजित इस कार्यक्रम के साथ जुड़कर उपस्थित नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश और प्रदेश में विश्वस्तरीय अधोसंरचना विकसित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि स्टेशन के निर्माण से इन स्टेशनों एवं अंडरब्रिजों के निर्माण से आम आदमी की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी, साथ ही ओवर ब्रिज/अंडरपास बनने से निर्बाध रेल और सड़क यातायात भी संभव होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ के विकास और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के कार्यों से प्रदेश को विकसित बनाएगी। आज देश और प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली प्रगतीशाली, समृद्धशाली और आत्मनिर्भर बन रहा है।
उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व स्तर के अनेक कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रहे है और दुनिया मोदी जी को भारत का लोहा मान रहे हैं। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक बार फिर नए अध्याय की शुरूआत हो रही है, अमृत भारत स्टेशन योजना विकसित भारत की नई पहचान बन रही है। प्रधानमंत्री ने भारत के करीब 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरपास जिसमें छत्तीसगढ़ के 21 रेल्वे स्टेशनों को नया स्वरूप देने की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के स्टेशनों को अमृत भारत रेल्वे स्टेशन के तौर पर विकसित किये जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा। उन्होंने कहा कि भारत विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा है, देश अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई उर्जा, प्रेरणा, संकल्प है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, डॉ देवेन्द्र कौशिक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
आज शुष्क रहेगा मौसम, IMD की भविष्यवाणी, दो मार्च के बाद बारिश के आसार
28 Feb, 2024 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के साथ आने वाली दक्षिणी हवाओं का असर दिख रहा है। मंगलवार को रायपुर सहित पूरे राज्य में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा गया। राज्य के उत्तरी हिस्से में कहीं बिजली गिरी तो कहीं तेज बारिश हुई। वहीं रायपुर में भी शाम के बाद मौसम ने करवट ले ली। राजधानी में ठंडी और तेज हवाओं का प्रभाव नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी का छिटपुट असर होने की संभावना है। इसके बाद दो मार्च से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के आने के आसार बन रहे हैं।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हुई बारिश और नमी के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रायपुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य रहा। जबकि प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सड़क हादसा : ब्रिज पर अनियंत्रित होकर पलटी कार
28 Feb, 2024 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तिफरा ओवरब्रिज पर जेपी वर्मा महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में कार सवार महिला को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। सिविल लाइन टीआइ प्रदीप आर्य ने बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे रायपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार तिफरा ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद ब्रिज पर जाम लग गया था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर रास्ता क्लीयर कराया। घायल महिला को रायपुर में पदस्थ एक पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
एक मार्च को जारी होगी महतारी वंदन के लाभार्थियों की अंतिम सूची
28 Feb, 2024 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। प्रथम चरण में करीब 70 लाख आवेदन जमा हुए है। इसके लिए 21 से 25 फरवरी तक दावा-आपत्ति मंगाई गई थी। प्रदेशभर से 9,424 आपत्तियां हैं, जिसका निराकरण किया जा रहा है। आपत्ति का निराकरण 26 से शुरू है, जो 29 फरवरी तक किया जाएगा।
कोरबा से सबसे अधिक 1,311 आपत्तियां आई हैं। वहीं, सबसे कम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से छह आपत्तियां आई हैं। कोरबा जिले में 2,93,580 तथा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से 82,366 आवेदन जमा हुए हैं। रायपुर से सबसे अधिक 5,30,903 आवेदन जमा किए गए हैं। यहां से 208 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची का प्रकाशन एक मार्च को किया जाएगा। स्वीकृति पत्र पांच मार्च को जारी होगा। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहली किस्त जारी होगी।
फिर मिलेगा हितग्राहियों को आवेदन करने का मौका
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदनों के सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में राशि जारी की जाएगी। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी ने दी लिखित जानकारी
महतारी वंदन योजना एक मार्च से लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष और उससे ऊपर की आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश की समस्त पात्र विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिला को इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये दिया जाने का प्रविधान है।
विधानसभा में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लिखित जानकारी दी है। संगीता सिन्हा ने सदन ने प्रश्न पूछा था कि महतारी वंदन योजना कब से लागू होगी और क्या प्रदेश की समस्त विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाने का प्रविधान किया गया है।
छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक, पिस्टल लेकर सीएम हाउस पहुंचा शख्स, तीन सुरक्षाकर्मी सस्पेंड
28 Feb, 2024 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जानकारी के अनुसार, एक शख्स पिस्टल लेकर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया। इस मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक
बताया जा रहा है कि पिस्टल लेकर पहुंचा शख्स, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने के लिए सीएम हाउस पहुंचा था। हालांकि, जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को ये पता चला कि शख्स के पास पिस्टल है तो तुरंत ही उसे रोक दिया गया। साथ ही उसके पास मौजूद पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया।
तीन सुरक्षाकर्मियों पर गिरी गाज
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के चूक मामले में आला अधिकारी एक्शन में आए और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
वाईपी गाड़ी में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा शख्स
बताया जा रहा है कि जिस शख्स के पास पिस्टल मौजूद थी, वह वाईपी गाड़ी में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था। इस दौरान उसकी तलाशी नहीं ली गई, जिस वजह से पिस्टल को आवास तक लेकर पहुंच गया। बता दें कि शख्स जशपुर का रहने वाला है और वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सीएम हाउस पहुंचा था। फिलहाल एडीजी इंटेलिजेंस ने ने तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
रायपुर में बदला मौसम, अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना, तापमान दो डिग्री लुढ़का
27 Feb, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिमी विक्षोभ सहित द्रोणिका के असर से रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सहित द्रोणिका की वजह से अगले 24 घंटे में रायपुर के साथ कई शहरों में बारिश की संभावना है। बादलों की वजह से शहर के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है, इससे दिन की गर्मी कम हो गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि क्षोभमंडल में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के असर से राज्य के कई क्षेत्रों में अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है। सिस्टम के असर से छाए बादलोंं की वजह से रायपुर सहित अधिकतर शहरों के तापमान में सामान्य से दो डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत है। सोमवार को सरगुजा में और कांकेर में हल्की बारिश हुई।
सोमवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा और बादल छाए रहे। साथ ही ठंडी हवाएं भी चली। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई। कुछ क्षेत्रों में हल्की बुंदाबांदी भी हुई। रायपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा।