छत्तीसगढ़
सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक…
4 Mar, 2024 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो रविवार के रूप में मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण केंद्रों में पोलियो ड्रॉप पिलाने की व्यवस्था की गई थी।जहां जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई । बिलासपुर के गांधी चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। जिले में कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनिसेफ़ के युवोदय मनोबल स्वयंसेवकों द्वारा विशेष योगदान दिया गया।
स्वयं सेवकों ने पोलियो ड्रॉप के महत्व के विषय में माइकिंग और मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और पोलियो बूथ तक पहुँचाने में मदद की।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, डॉ डीके वैष्णव, ज़िला टीकाकरण अधिकारी मनोज सैमुअल ,डीपीएम पियूली मजूमदार, ज़िला समन्वयक यूनिसेफ़ रूमाना ख़ान, सिटी कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
शीला देवी के नेत्रदान से दो लोगो को मिलेगी जीवन ज्योति…
4 Mar, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- बिलासपुर कल रात्रि वीआईपी कॉलोनी निवासी शीला देवी गिदवानी का स्वर्गवास हो गया। उनके पुत्र प्रताप डॉ सुरेश कुमार ,कन्हैया,मोहन,मुरलीने नेत्रदान करवाने हैंड्सग्रुप से संपर्क किया। हैंड्सग्रुप के सदस्य विकास वि देवेश गुरवानी ने सिम्स से नेत्रदान सल्हाकर धर्मेंद्र देवांगन व डॉ टीम के साथ उनके निवास जा कर सफल नेत्रदान किया। अब दो लोगो के अंधेरे जीवन में रोशनी आएगी स्व शीला देवी के दान से निरंतर नेत्रदान महादान की मुहिम चलाकर लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है हैंड्सग्रुप के द्वारा।
हैंड्सग्रुप द्वारा पिछले 10 वर्षों में लगभग 500 लोगो ने मरणोपरांत नेत्रदान किया है। जिससे सैकड़ो लोगो के जीवन में नेत्रज्योत जली है।अब भी बड़ी संख्या में लोग इंतज़ार में है। कोई नेत्रदान करे तो उनके जीवन में नेत्रजोत जली है।
हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर निकलेगी शोभायात्रा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
4 Mar, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय नगर के सभी सनातनीयों के द्वारा लिया गया। आज खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में बैठक हुई इस बैठक में नगर के सभी धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक संगठनों ,भजन मंडलियों के सदस्य पदाधिकारी और महिलाएं उपस्थित हुए,नववर्ष शोभा यात्रा का नेतृत्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की झांकी के रूप में रहेगी, इस बैठक में सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि इस बार भी शोभायात्रा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 अर्थात 9 अप्रैल को निकाली जाएगी*
बिलासपुर।रविवार को खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में बैठक हुई इस बैठक में नगर के सभी धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक संगठनों ,भजन मंडलियों के सदस्य पदाधिकारी और महिलाएं उपस्थित हुए,नववर्ष शोभा यात्रा का नेतृत्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की झांकी के रूप में रहेगी, इस बैठक में सभी की सहमति से निर्णय लिया गया कि इस बार भी शोभायात्रा हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 अर्थात 9 अप्रैल को निकाली जाएगी, इसके लिए बैठक में उपस्थित लोगों ने नगर के सभी लोगों से 9 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे तक पुलिस मैदान में पहुंचने का आग्रह किया गया
पुलिस मैदान से शोभायात्रा पूजा अर्चना के साथ शुरू होगी एवं शोभायात्रा सत्यम चौक,अग्रसेन चौक,लिंक रोड से होते हुए तारबहार चौक,शिव टाकीज चौक, गांधी चौक ,जूना बिलासपुर, गोल बाजार ,सदर बाजार, सिम्स चौक,देवकीनंदन चौक से होते हुए तिलक नगर स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचेगी, यहां पर विभिन्न टोलीयो के द्वारा भक्तिमय् प्रस्तुति दी जाएगी, इसके साथ ही महा आरती और प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा । हर साल की तरह इस वर्ष भी अधिक संख्या में धार्मिक और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत झांकियां शामिल करने का निर्णय लिया गया है,एवं छत्तीसगढ़ का पारंपरिक राउत नाचा, प्रयागराज से सजीव हनुमान जी की झांकी हनुमान जी की चलित झांकी बैंड ढोल सुसज्जित रथ शोभा यात्रा में भव्यता और अलौकिक वातावरण का निर्माण करेंगे क्योंकि इस वर्ष अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला विराज चुके हैं इसलिए इस वर्ष शोभायात्रा का नेतृत्व भगवान श्री राम लला की झांकी नेतृत्व करेगी ,उड़ीसा का प्रसिद्ध घंटा बजा केरल का वायलिन बाजा उत्तराखंड का विशेष झांकी दल शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया क्या कि शोभायात्रा के मार्ग के हर चौक चौराहे को भगवामय एवम सुसज्जित रुप से सजाया जाएगा ,बैनर पोस्टर नगर में लगाया जाएंगे सभी मंदिर में शोभायात्रा के संबंध में छोटी-छोटी बैठकर लेकर जन जागरण किया जाएगा ।
शोभायात्रा में समिति के कार्यकर्ता सफाई व्यवस्था का भी भी ध्यान रखा जाएगा अंत में शोभायात्रा तिलक नगर हनुमान मंदिर में प्रभु अर्चना के साथ समाहित की जाएगी और विशेष आतिशबाजी कर नगर के सभी लोगों को प्रसाद एवं भंडारे का वितरण किया जाएगा।
इस वर्ष हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति का एक मील का पत्थर स्थापित हो रहा है एक ही बैनर के तले एक ही मार्ग से होते हुए यह शोभायात्रा अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है इस शोभा यात्रा का ना ही कोई अध्यक्ष ना ही कोई सचिव है इस शोभा यात्रा को प्रभु अपने आशीर्वाद से निरंतर लगातार 10 वर्षों से सफल बनाते आ रहे हैं।
इस शोभायात्रा में झांकियां का निर्माण हिंदू समाज के विभिन्न घटकों और शहर के सामाजिक संगठनों की ओर से किया जाएगा, इस बार श्री राम जी की झांकी नए रूप और साथ सजा के साथ श्री राम जी के पूरे वैभव यश और कृति के साथ प्रकट होगी, बैठक में झांकियां के निर्माण सहित आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारी पर चर्चा कर जिम्मेदारियां का निर्धारण किया गया, नव वर्ष की शोभायात्रा में धर्म प्रेमियों की उपस्थिति और इसके लिए जरूरी प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित किया गया, इस बैठक में धर्म प्रेमियों ने अपने-अपने विचार रखे और कई सुझाव भी दिए।
सिरगिट्टी क्षेत्र में फिर हुई चाकूबाजी की घटना पुलिस ने आरोपी की निकाली बारात...
4 Mar, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- चाकूबाजी के ख़िलाफ़ बिलासपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही संदिग्ध को पुलिस ने तत्परता से लिया गिरफ़्त में आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त चाकू किया गया जप्त आरोपी का निकला गया जुलूस
आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड पर भेजा गया। नाम आरोपी – सागर अहिरवार पिता रोहित अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
प्रार्थी दीपक दीप पिता बीसी दीप उम्र 33 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर बाडा सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि के रात्रि 09.30 बजे सरदार मोहल्ला फाटक शराब की दुकान के पास पान ठेला मे गुटखा खरीदने के दौरान सागर अहिरवार आकर मेरे पिताजी के साथ क्यो घूमते हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गलौच करते हुये किसी धारदार वस्तु से प्रार्थी के पीठ नीचे दाएं कमर मे घातक चोट पहुॅचाया था जिस पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया।
प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपी द्वारा प्रार्थी के साथ धारदार हथियार से प्राणघातक चोट पहुॅचाया है जिस पर प्रकरण मे धारा 307 भादवि जोडी गयी है। प्रकरण के आरोपी का पता तलाश कर थाना लाकर पूछताछ किया गया जिन्होने प्रार्थी के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया।
अवैध निर्माण पर निगम का चला बुल्डोजर अतिक्रमण दस्ता और कब्जाधारियों के बीच में हुई नोकझोंक…
4 Mar, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- अवैध अतिक्रमण और निर्माण कार्य पर शासन की कार्रवाई लगातार जारी है।आज मंगला में अतिक्रमण और अवैध रूप से बने हुए मकान को तोड़ने नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है।
निगम अमला मंगला बस्ती पहुंचा जहां अतिक्रमणकारियो और कब्जाधारियों के बीच निगम की टीम के बीच झूमा झटकी हुई है।
स्थिति काफी बिगड़ गई।जहा मारपीट की स्थिति बनने के बाद पुलिस और निगम प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाला लिया। उसके बाद कई अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
मंगल बस्ती में रोड चौड़ीकरण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पहले से ही इन अतिक्रमण धारियों को नोटिस जारी किया गया था।
जिसके बाद आज नगर निगम की टीम ने सभी अवैध निर्माण को तोड़ा दिया है। आपको बता दें कलेक्टर के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई जारी है।
राहुल गांधी के चरण जहां-जहां पढ़ते हैं वहाँ कांग्रेस का ही बंटाधार होता है- पैकरा
4 Mar, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद इतना निश्चित हो गया है कि छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीट कांग्रेस हार रही है। क्योंकि राहुल गांधी के चरण जहां-जहां पढ़ते हैं कांग्रेस का ही बंटाधार होता है। रायपुर प्रवास के दौरान यह बातें पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ रामसेवक पैकरा ने कहीं। पैकरा ने बताया कि टिकट वितरण सही हुआ है। भारतीय जनता पार्टी में किसी प्रकार की कोई कलह नहीं है.
रायपुर प्रवास के दौरान कुछ समय के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बताया कि हाई कमान ने टिकट वितरण सही किया है। इस बार हम प्रदेश की सभी 11 सीट जीतेने जा रहे है।
सवाल जवाब के दौरान रामसेवक पैकरा ने बताया कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ आए थे। इस यात्रा से ही स्पष्ट हो गया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सारी सीट भारतीय जनता पार्टी को मिलने जा रही है। दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहां-जहां भारत जोड़ो यात्रा किया। भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। दरअसल राहुल गांधी की न्याय यात्रा से कांग्रेस का ही बंटाधार हो रहा है। पहली बार सच साबित होने जा रहा है कि प्रदेश की सभी 11 सीट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीत रहे हैं।
भाजपा के सीनियर नेता देखते रह गए और चिंतामणि महाराज लोकसभा चुनाव का टिकट लेकर उड़ गए। जबकि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस से भाजपा में आये हैं । इस बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। सवाल पर पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि हाई कमान ने सोच समझ कर ही टिकट दिया है । केंद्रीय नेतृत्व का हर फैसला स्वीकार है । टिकट वितरण के बाद कहीं नाराजगी नहीं है । भाजपा के सभी 11 प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे । उन्होंने जोर देकर कहा कि टिकट के लिए हमने प्रयास किया। उन्हें टिकट नहीं मिला। लेकिन नाराजगी भी नही है।
रामसेवक पैकरा ने बताया कि मोदी गारंटी के दम पर प्रदेश की सभी 11 सीट भाजपा की झोली में जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव की जन हितकारी योजनाएं भी चुनाव में जीत दिलाएंगी। उन्होंने दोहराया कि अब वह दिन दूर नहीं कि जब भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा ।प्रदेश भी कांग्रेस मुक्त हो जाएगा।
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर यह काम अच्छी तरह से कर रहे हैं। क्योंकि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं वहां कांग्रेस का वोट अपने आप साफ हो जाता है।
स्मार्ट सिटी परियोजना अगले पांच साल तक रहेगी जारी- कलेक्टर
4 Mar, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना के फेस 2 में फिर से चयन किया गया है। अगले पांच साल तक परियोजना चलेगी। कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में आयोजित टीएल की बैठक में नगर निगम आयुक्त ने इस आशय की जानकारी दी। राज्य में केवल बिलासपुर शहर का चयन किया गया है। कलेक्टर ने बैठक में 7 मार्च को आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वीसी से जुड़कर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डीबीटी के जरिए योजना की पहली किस्त प्रति हितग्राही 1 हजार रुपए चयनित महिलाओं के खाते में अंतरित करेंगे। चुनिंदा हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।
कलेक्टर शरण ने कहा कि विकसित भारत योजना की तर्ज पर महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित होंगे । नगर निगम क्षेत्र के लिए कमिश्नर अमित कुमार और जनपदों के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। बाल विवाह रोकने का संकल्प भी लिया जाएगा। कलेक्टर ने आधार सीडिंग की प्रगति की भी समीक्षा की ।रविवार के बाद अब लगभग 25 हजार महिलाओं का सीडिंग बचा हुआ है। कलेक्टर ने 6 तारीख तक अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग का कार्य पूरा कर लेने को कहा है।
श्रम विभाग द्वारा संचालित शहीद वीर नारायण सिंह अन्य सहायता योजना का विस्तार शनिचरी बाजार क्षेत्र में भी किया जाएगा। इसके लिए जगह का चिन्हांकन कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस श्रम अन्न केंद्र में 5 रुपए में उन्हें भरपेट भोजन खिलाया जाएगा। फिलहाल यह योजना शहर के बृहस्पति बाजार और त्रिपुरा क्षेत्र में उपयोगी साबित हो रही है। प्रतिदिन लगभग 1 हजार श्रमिक 5 रुपए में गरम भोजन का आनंद उठाते हैं। कलेक्टर ने बैठक में लोकसभा चुनाव की चल रही तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा की पीपीएस सॉफ्टवेयर में 8 तारीख तक कर्मचारियों की सूची अपडेट कर लें और इसकी सत्यापित प्रति एनआईसी में जमा करें ।उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव में काम करने कर चुके अधिकारियों को लोकसभा चुनाव में भी वही जिम्मेदारी सौंप गई है ताकि उनके अनुभव का लाभ मिल सके ।उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रोंका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर समय सीमा में सुधार का कार्य किया जा सके। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ,अपर कलेक्टर आरए कुरुवांशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुठभेड़ में बलिदान हुए जवान को दी गई अंतिम सलामी
4 Mar, 2024 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर में कल जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के तहत हिदूर के जंगलों में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बस्तर फाइटर के एक जवान रमेश कुरेठी बलिदान हो गये। जवान का पार्थिव शरीर पखांजूर लाया गया, इस दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी, कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।अधिकारियों की उपस्थिति में पंखाजूर थाने में पुलिस द्वारा जवान को अंतिम सलामी दी गई। जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम संगम भेजा गया। इस दौरान जवान के परिजनों का रो-रो कर बुराहाल था। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि बस्तर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नक्सल ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं। कल जो मुठभेड़ हुई उसमें बस्तर फाइटर के एक जवान का बलिदान हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय मे नक्सल खात्मे के लिए मुहिम तेज की जाएगी।
भाजपा सांसद के मीडिया प्रभारी कर रहे पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ दुष्प्रचार
4 Mar, 2024 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जनता पार्टी ने अपने 11 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसके बाद से नए प्रत्याशी को लेकर बालोद जिले सहित कांकेर जिले में जमकर आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया गया, जिसके बाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे भाजपा में अंतर्कलह या फिर बड़ी साजिश की बू सामने आने लगी है। दरअसल सांसद मोहन मंडावी के मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य करने वाले उमेश सिन्हा के द्वारा ही लोगों को वर्तमान कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के बारे में अफवाह फैलाने की बात सामने आई है और उनका स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। आखिर सांसद के मीडिया प्रतिनिधि द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है यह तो समझ से परे है लेकिन कांकेर लोकसभा के संयोजक भरत मटियारा ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है।
पूरे मामले पर सांसद मोहन मंडावी से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने पूरे मामले पर अनभिज्ञता जाहिर की उन्होंने कहा कि मेरा कौन मीडिया प्रभारी, जब उमेश सिन्हा नाम के व्यक्ति का नाम लिया गया तो उन्होंने कहा कि मेरा कोई मीडिया प्रभारी नहीं है, उमेश सिन्हा तो बिल्कुल भी मेरा मीडिया प्रभारी नहीं है भले ही सांसद ने उन्हें अपना मीडिया प्रभारी बताने से इंकार कर दिया लेकिन उमेश सिन्हा लगातार सांसद के साथ दौरों में दिखते थे उनका मीडिया और सोशल मीडिया भी संभालते हैं।दरअसल जिस मोबाइल नंबर से लोगों को वर्तमान सांसद प्रत्याशी भोजराज नाग के विषय में दुष्प्रचार संबंधी मैसेज भेजे जा रहे हैं, उसे सोशल मीडिया व्हाट्सएप अकाउंट में भेजने वाले व्यक्ति का नाम उमेश सिंह मीडिया इंचार्ज एमपी कांकेर लोकसभा लिखा हुआ है। उसके द्वारा सांसद मोहन मांडवी से संबंधित सारे पोस्ट सोशल मीडिया में भेजे जाते हैं और उन्हें सांसद के साथ भी देखा जाता है।
मुख्यमंत्री साय देंगे 208 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
4 Mar, 2024 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को बस्तर जिले के चित्रकोट महोत्सव में शामिल होंगे, मुख्यमंत्री द्वारा महोत्सव में संभाग के सभी जिलों को 208 करोड़ 32 लाख से अधिक राशि के 643 विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें लोकार्पण के तहत 104 करोड़ 20 लाख 61 हजार की लागत से 177 विकास कार्यों और भूमिपूजन-शिलान्यास के तहत 104 करोड़ 11 लाख 65 हजार की लागत से 466 विकास कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण कार्य के तहत बस्तर जिले के 12 करोड़ 40 लाख 69 हजार की लागत से 31 विकास कार्य, सुकमा जिले के 10 करोड़ 27 लाख की लागत से 08 विकास कार्य, नारायणपुर जिले के 35 लाख 24 हजार की लागत से तीन विकास कार्य, बीजापुर जिले के 25 करोड़ 83 लाख 18 हजार की लागत से 104 विकास कार्य, कोण्डागांव जिले के एक करोड़ 08 लाख 46 हजार की लागत से 15 विकास कार्य, कांकेर जिले के 47 करोड़ 10 लाख 70 हजार की लागत से 14 विकास कार्य और दंतेवाड़ा जिले के 07 करोड़ 15 लाख 28 हजार की लागत से 02 विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे।
भूमिपूजन-शिलान्यास के तहत बस्तर जिले में 10 करोड़ 45 लाख 75 हजार की लागत से 108 विकास कार्य, सुकमा जिले में 08 करोड़ 50 लाख 86 हजार की लागत से 06 विकास कार्य, नारायणपुर जिले में 08 करोड़ 73 लाख 77 हजार की लागत से 14 विकास कार्य, बीजापुर जिले में 10 करोड़ 43 लाख 37 हजार की लागत से 70 विकास कार्य, कोण्डागांव जिले में 04 करोड़ 28 लाख 17 हजार की लागत से 07 विकास कार्य, कांकेर जिले में 23 करोड़ 47 लाख 46 हजार की लागत से 29 विकास कार्य और दंतेवाड़ा जिले में 38 करोड़ 22 लाख 27 हजार की लागत से 232 विकास कार्य का मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन किया जाएगा।
पोलियो की जगह बच्चों को पिलाया गया पानी, फोटो हुई वायरल
4 Mar, 2024 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा जिले के चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र के एलमागुड़ा गांव में पल्स पोलियो दवा की जगह पानी पिलाये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले से जुड़ी फोटो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का भी गठन कर दिया गया, इसके अलावा सीएचएमओ का कहना है कि फ़ोटो को शरारती तत्वों के द्वारा एडिट करते हुए गलत तरीके से वायरल किया गया है, जो कि पूरी तरह से फर्जी है, इसके अलावा मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया जाएगा, लेकिन मामले की रिपोर्ट आते तक बस्तर जिले के अंदुरुनी क्षेत्रों में पोलियो को जड़ से मिटाने में इस तरह की अहम भूमिका स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निभाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान तीन मार्च से शुरू हुआ है पहले दिन तीन मार्च को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है, वहीं चार और पांच मार्च को टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो पिलाई जाएगी। इस अभियान में सुकमा जिले के एल्मागुड़ा में लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया है, जहां ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पोलियो दवा की जगह बच्चों को पानी पिला दिया और फ़ोटो भी वायरल कर दिया।
इस मामले को लेकर सीएचएमओ डॉक्टर महेश सांडिया ने कहा कि एल्मागुड़ा गांव में 35 बच्चों को चिन्हांकित किया गया था, लेकिन इसके बाद भी 40 बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पिलाई गई, एक बजे के लगभग यह अभियान खत्म हो चुका था, लेकिन 3 बजे के बाद बच्चों को पोलियो दवा की जगह पानी पिलाये जाने का यह फोटो वायरल हुआ है, जो कि पूरी तरह से फर्जी है, जांच की जा रही है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला भी थाने में दर्ज कराया जाएगा।
तीन सदस्यीय टीम का गठन
मामले में सीएचएमओ का कहना है कि इस मामले को लेकर बीएमओ, सेक्टर डॉक्टर, सेक्टर सुपरवाइजर की टीम को सोमवार की सुबह जांच के लिए भेजा गया है जहां शाम तक मामले से जुड़ी रिपोर्ट को टीम द्वारा सौप देने के बाद जो भी रिपोर्ट आती है, उस पर जांच कि जाएगी।
लाखों रुपये की ठगी का शिकार हुआ बैंक मैनेजर
2 Mar, 2024 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी का ऐसा मामला सामने आया, जहां आनलाइन ठगी करने वाले ठग ने स्टेट बैंक आफ इंडिया, वाणिज्यिक शाखा पुजारी चैंबर्स के मुख्य प्रबंधक अभिजीत गोलदार को ही लाखों रुपये की ठगी का शिकार बना लिया।
ठग ने बड़े ही चालाकी से पहले बैंक मैनेजर का विश्वास जीता फिर इसके बाद 1.94 लाख रुपये की ठगी कर ली।ठगों ने बैंक मैनेजर के मोबाइल पर ठगों ने एक मैसेज के साथ लिंक भेजा। मैनेजर ने जैसे ही उस लिंक को क्लिक किया, उनके खाते से 1.94 लाख रुपये पार हो गए। ठगी के शिकार मैनेजर की शिकायत पर न्यू राजेंद्रनगर थाना पुलिस धोखाधड़ी का अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
न्यू राजेंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि बजाज कालोनी निवासी अभिजीत गोलदार स्टेट बैंक आफ इंडिया वाणिज्यिक शाखा पुजारी चैबर्स में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। 25 फरवरी की सुबह 10 बजे उनके मोबाइल पर 9385781044 नंबर से एक लिंक मैसेज आया।
शातिर ठग ने उस लिंक पर क्लिक करके कुछ जानकारी देने को कहा। अभिजीत ने लिंक को क्लिक करने के बाद उसमें पूछे गए जानकारी को दर्ज किया। कुछ देर बाद ही उनके एसबीआइ के दो खाते से कुल 1.94 लाख रुपये का आहरण हो गया।
तपाने वाली गर्मी हुई शुरू, तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार, जानें IMD का ताजा अपडेट
2 Mar, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मार्च माह के पहले दिन से ही तपाने वाली गर्मी भी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नवा रायपुर सर्वाधिक गर्म रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शनिवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है और बारिश के भी आसार है। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि शनिवार से मौसम का मिजाज बदलेगा और प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार है। कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा।
शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। तापमान में बढ़ोतरी के साथ नमी के चलते उमस में भी बढ़ोतरी हुई है। रायपुर का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा रहा।
नवा रायपुर में सर्वाधिक तापमान दर्ज
एआरजी नवा रायपुर में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही मार्च के पहले ही दिन रायपुर के साथ ही दुर्ग व राजनांदगांव का भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री पार हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
देश में इस वर्ष गर्मी का महीना और तपाने वाला होगा। मार्च, अप्रैल और मई के महीने में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेंगे। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने वाले है, हालांकि राहत वाली बात यह है कि ज्यादा गर्मी पड़ने से इस वर्ष बारिश भी अच्छी होगी।
तीन महीनों के औसत तापमान से ज्यादा रहेगा तापमान
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बीते 30 वर्षों में प्रदेश में मार्च, अप्रैल और मई माह का औसत तापमान 38.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा है। इनमें रायपुर का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस वर्ष औसत तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 15 मार्च के बाद से अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी शुरू होने वाली है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा नेता की हत्या के बाद नक्सलियोंं को दी चेतावनी, कहा....
2 Mar, 2024 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधानसभा चुनाव के पहले दहशतगर्दी फैलाने वाले नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के पहले बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा नेता की हत्या के बाद नक्सलियोंं को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, नक्सलियों से हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भाजपा की नेता की हत्या पर दुख जताया है।
सीएम ने एक्स हैंडल पर शोक संदेश में कहा है कि नक्सलियों की कायराना हरकत से बीजापुर के भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके…
चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं में भय पैदा करने नक्सली कर रहे ऐसी घटनाएं
वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, बीजापुर में जो हत्या हुई है वह कायराना है। भाजपा के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। चुनाव के माहौल में भाजपा के कार्यकर्ताओं में भय पैदा करने के लिए यह सारी घटनाएं की जा रही हैं। यह बिल्कुल गलत है।
बीजापुर में नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या
विवाह समारोह में गए भाजपा नेता की शुक्रवार लगभग साढ़े आठ बजे नक्सलियों ने हत्या कर दी। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर तोयनार थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई। जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला रात नौ बजे जब विवाह समारोह से निकले।
इसी दौरान ग्रामीणों की वेशभूषा में आए चार नक्सलियों ने चाकू से कटला के सीने और गर्दन पर वार कर दिया। आसपास उपस्थित लोग घायल अवस्था में तिरुपति को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तिरुपति बीजापुर में रहते थे पर अपने पैतृक गांव तोयनार में करीब 20 वर्ष से राशन दुकान का संचालन करते थे। इधर, घटना का पता चलते ही स्वजन और भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। वारदात के पीछे नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम का हाथ बताया जा रहा है।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर भी नक्सलियों ने किया था हमला
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर भी नक्सलियों ने हमला किया था। गागड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी हत्याएं की और भाजपा को प्रचार करने से रोका गया। अब लोकसभा चुनाव से पहले ऐसे हमले करके डर का वातावरण निर्मित करने का प्रयास कर रहे हैं।
महतारी वंदन योजना के पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी
2 Mar, 2024 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ सरकार की बहुप्रतीक्षित महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेशभर की 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं को मिलेगा। जबकि 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए। महतारी वंदन योजना की पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। अब पांच मार्च को स्वीकृति पत्र जारी होगा। जांच में पाया गया कि बड़ी संख्या में पुरुषों ने भी महतारी वंदन योजना का फार्म भरा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेशभर से अंतिम तिथि तक कुल 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन प्राप्त हुए। दावा के बाद विभाग ने 70 लाख 14 हजार 581 को सही पाया। जबकि 11771 आवेदन रिजेक्ट हुए।
महिला दिवस पर जारी होगी महतारी वंदन की पहली किस्त
आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहली किस्त जारी होने की उम्मीद है। प्रदेशभर में रायपुर से सबसे अधिक 5,35,835 आवेदन जमा हुए थे, जिसमें से 430 निरस्त हुए हैं। सबसे अधिक बालाेद के 907 आवेदन निरस्त हुए हैं। यहां से 2,53,590 आवेदन जमा हुए थे। सबसे कम 26 आवेदन दंतेवाड़ा जिले के निरस्त हुए हैं। यहां से 54,927 आवेदन जमा हुए थे।
बताते चलें कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से एक मार्च से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष और उससे ऊपर की आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। प्रदेश की समस्त पात्र विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिला को इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये दिया जाने का प्रविधान है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में राशि जारी की जाएगी। प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी।
2,40,582 महिलाओं के खाते आधार से नहीं लिंक
महतारी वंदन के लिए आवेदन करने वाली 2,40,582 महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है। इससे महिलाएं पहली किस्त से वंचित हो सकती हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि आधार से खातों को लिंक करने की प्रक्रिया चल रही है। यदि पहली किस्त नहीं आती है तो आधार से खाता लिंक होने पर अगले माह से उन्हें लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में कहां मिले कितने आवेदन, जानिए जिलेवार आंकड़े
जानकारी के अनुसार बालोद जिले से 252683, बालोदा बाजार 330901, बलरामपुर 194182, बस्तर 194182, बेमेतरा 254836, बीजापुर 38587, बिलासपुर 426587, दंतेवाड़ा 54901, धमतरी 236071, दुर्ग 404670, गरियाबंद 183914, गौरेला पेंडा-मरवाही 96167, जांजगीर-चांपा 291440, जशपुर 232816, कबीरधाम 255341, कांकेर 185049, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान 117231, 141360, कोरबा कोरिया 60021, महासमुंद 325962, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी भरतपुर 101546, मोहला मानपुर- अंबागढ़ चौकी 82529, मुंगेली कोंडगांव 295405, 214452, नारायणपुर 27811, रायगढ़ 306931, रायपुर 535405, राजनांदगांव 258633, सक्ती 199987, सारंगढ़ बिलईगढ़ 190735, सुकमा 52411, सूरजपुर 217523, सरगुजा 233379 से आवेदन स्वीकृत हुए हैं।