छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के छात्रावास में लगी भीषण आग
7 Mar, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले को पोटाकबिन छात्रावास में कल देर रात आग लग गई। आग की चपेट में आने से चार साल की बच्ची बुरी तरह झुलस गई और बच्ची ने दम तोड़ दिया।
स्कूल की छात्रा नहीं थी पीड़िता
स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आवापल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के चिंताकोंटा गांव में लड़कियों के लिए पोर्टा केबिन (पूर्वनिर्मित पोर्टेबल संरचना) स्कूल में बुधवार देर रात आग लग गई। पीड़िता स्कूल की छात्रा नहीं थी। अधिकारी ने कहा, वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही थी, जो स्कूल की छात्रा है।
380 छात्रों को किया गया रेस्क्यू
उन्होंने कहा, "पोर्टा केबिन के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने सुविधा के सभी 380 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, बाद में पता चला कि एक छात्र की छोटी बहन लापता थी।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जांच में जुटी पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल के दृश्यों से पता चला कि आग में पोर्टा केबिन की संरचना पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
राज्य के कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल के बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए पोर्टा केबिन का उपयोग किया जाता है। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों की बेरहमी से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
7 Mar, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में देर रात अज्ञात आरोपियों ने दो लोगों की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। घर के अंदर दोनों के शव खून से लथपथ मिले हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, गनियारी गांव के रहने वाली राजबती साहू 62 वर्ष और पोती सविता साहू 17 वर्ष की घर के अंदर खून से लथपथ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घर के अन्य सदस्य जब सुबह उठे तो दोनों के शव जमीन पर पड़े हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने घर में सो रहे दादी और पोती की कुल्हाड़ी से वारकर निर्मम हत्या की है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
गरीब महिला के किराए का जर्जर मकान ढहा…दो बेटियों के साथ सड़क में रहने को हुई मजबूर…
6 Mar, 2024 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- बिलासपुर- रियाशी इलाके में एक अचानक मकान ढहने से एक महिला सहित उसकी दो लड़कियों की बाल-बाल बची जान, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है। हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने घर पर रात 8 बजे के करीब खाना बना रही थी,कि अचानक मकान ढहने की आवाज़ सुनी तो महिला ने अपनी दोनों बेटियों को लेकर भागी और जान बचाने घर से बाहर निकल आई। यहाँ ये बताना बेहद लाजमी हो जाता है कि पीड़ित महिला अत्यंत गरीब होने की वजह से किराए के छोटे से और जर्जर मकान में परिवार सहित गुजर बसर कर रही थी।
श्रीमती सुमित्रा मौर्य पति तिलक मौर्य नारियल कोठी दयालबंद निवासी अपने दो बेटियां के साथ किराये के मकान में रहती है। बहुत ही पुराना हो चुका जर्जर हालत में मकान अचानक ढह गया। बताया जा रहा कि महिला नगर निगम प्रसाशन से मकान के लिए कई बार गुहार लगा चुकी है। अचानक इस घटना के बाद महिला के छलके आँसू अपनी आप बीती सुनाई।
नगर निगम प्रसाशन से श्रीमती सुमित्रा मौर्य ने कई बार गुहार लगाई पर आज-तक उस ग़रीब महिला की फरियाद सुनी नही गई। अब ये दर्द आखिर बताए भी तो किसको…? आज इस दर्दनाक घटना से उनका परिवार दहल गया है और सदमे में है।
फिलहाल उनके परिवार की बाल-बाल जान बच गई है। अब देखने वाली बात है कि उस गरीब महिला को अटल आवास में प्रशासन मकान देती है या फिर वो बेघर हुई महिला अपने बच्चों के साथ सड़क पर रहगुजर को मजबूर हो जाएगी।
युवक की मौत पर सतनामी समाज का विरोध प्रदर्शन
6 Mar, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- बीते दिनों तखतपुर में एक युवक की फांसी के फंदे में लाश लटकी हुई मिली थी. अब ये मामला गरमा गया है. मामले में बिलासपुर सतनामी समाज ने बड़ा प्रदर्शन कर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए न्याय की मांग की है. हालांकि, मामले में पहले ही पुलिस संदेह के आधार पर मृतक के एक दोस्त को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि आरोपी नरेंद्र ठाकुर ने योगेश को अपना आईफोन दिया था. फोन गुमने से दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान दोस्त ने गाली-गलौच कर मारपीट भी की थी. जिसके बाद योगेश ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर संदेही दोस्त को गिरफ्तार किया था.जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मृतक योगेश के दोस्त नरेंद्र ठाकुर के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. जिसके बाद अब सतनामी समाज पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रहा है।
फिल्म अभिनेत्री पूजा गौर करेंगी महिलाओं को सम्मानित
6 Mar, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- बिलासपुर- महिला दिवस के उपलक्ष्य में बिलासपुर पुलिस के सहयोग से अनअकैडमी सेंटर द्वारा “नारी आज के युग की” 7 मार्च से 12 मार्च तक अभिव्यक्ति, जागरूकता अभियान के रूप में चलाया जायेगा। महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसकी शुरुआत 7 मार्च से होगी तथा 12 मार्च को लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में इस कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले होगा। इस दौरान सम्मान समारोह, टैलेंट शो, मदर चाइल्ड रनवे कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। आज बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक अंशु सिंह और उनके सहयोगी आर्या,काजल,रौनक ध्रुव ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिन्दी सीरियल एवम् फ़िल्म जगत की मशहूर फिल्म अभिनेत्री पूजा गोर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगी।
पूजा गौर प्रतिज्ञा सीरियल फ़िल्म केदारनाथ में मुख्य भूमिका में नज़र आई है।वह स्वयं अपने हाथ से नारी शक्ति का सम्मान करेगी इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 7 मार्च से इस कार्यक्रम की शुरुवात होगी जिसमें नुक्कड़ नाटक, LED वॉल के ज़रिए फिल्म एवं सोशल मीडिया में जागरूकता सॉग के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
अभिव्यक्ति ऐप के फ़ायदे एवम् इस्तेमाल के बारे में भी बताया जाएगा जो कि महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की एक अनोखी पहल होगी। इसे हर महिला को जानना जरूरी है।
मध्य प्रदेश के नट गैंग का पर्दाफ़ाश गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार…
6 Mar, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर बिलासपुर- मोटर साईकिल के डिक्की से उठाईगिरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने धर-दबोचा। मध्य प्रदेश के नट गैंग का पर्दाफाश। ऑपरेटिव बैंक बेलतरा में उठाईगिरी के मामले में बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस रायडर मोटर सायकल सहित नगदी रकम 13,500 रूपये बरामद। मामला इस प्रकार है कि 20 फरवरी को जिला सहकारी बैंक बेलतरा से 50 हजार रूपये नगदी रकम निकालकर जा रहे ग्रामीण किसान के मोटर साईकिल के डिक्की से उठाईगिरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है। गिरोह के अन्य 03 सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
प्रार्थी शंकर सिंह टेकाम पिता स्व. टूलसिंह टेकाम उम्र 55 वर्ष निवासी धौरामुड़ा थाना रतनपुर के द्वारा थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20 फरवरी को जिला सहकारी बैंक बेलतरा से 50 हजार रूपये नगदी रकम निकालकर कपड़ा खरीदने दुकान में गया था तभी अज्ञात अरोपियों द्वारा प्रार्थी के मो.सा. के डिक्की को तोड़कर डिक्की में रखे 50000 रूपये को चोरी कर लिया गया है। मामले में थाना रतनपुर में अपराध क्र. 154/2024 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस) को घटना की सूचना मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुये जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को बैंको की सरप्राईज चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उठाईगिरी करने वाले अज्ञात आरोपियों के तलाश हेतु थाना रतनपुर एवं एसीसीयू बिलासपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों का टीम बनाकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा उठाईगिरी सहित बैकों में घटित होने वाले लूट/डकैती जैसे घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिले के सभी बैकों के शाखा प्रबंधकों का मीटिंग बुलाकर बैंक एवं बैंक के आसपास कड़ा सुरक्षा प्रबंध करने, बैकों एवं आसपास सीसीटीव्ही कैमरा लगाने, बैकों में सुरक्षा गार्ड तैनात करने, इमरजेंसी अलार्म सिस्टम ठीक करने एवं बैकों में आने वाले आगंतुकों का नाम पता नोट करने आदि निर्देश दिए गए। जिले में उठाईगिरी के अन्य घटनाओं को रोकने हेतु समाचार माध्यमों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से प्राप्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल, नोडल अधिकारी सायबर सेल कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम के द्वारा उठाईगिरी के मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।
लगभग 150 सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले
को-ऑपरेटिव बैंक में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के अवलोकन पर पाया गया कि 02 आरोपी ग्रामीण वेशभूषा में बैंक के अंदर बैठे हुए हैं, अन्य 04 आरोपी दो अलग-अलग मोटर साईकिलों में बैंक के आसपास घूम रहें है, जैसे ही प्रार्थी बैंक से रकम आहरण कर बैंक से बाहर निकलता है, अंदर ग्रामीण वेशभूषा में बैठे हुए आरोपियों से कुछ इशारा मिलते ही मोटर साईकिल सवार आरोपी ग्रामीण के पीछे जाते हुए दिखाई देते हैं। घटना स्थल के आसपास अन्य कैमरे न होने से आरोपीगण का पता नहीं चल सका किंतु बैंक से प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर घटना स्थल के पास से निकलने वाले सभी रास्तों पर लगभग 20 किमी. एरिया में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज चेक किए गए, पाया गया कि आरोपीगण खण्डोवा मंदिर, कलमीटार, जोगीपुर होकर कोटा की ओर गए हैं। इस आधार पर रास्ते में सभी सीसीटीव्ही कैमरों की चेकिंग की गई, किंतु हर रास्ता आगे जाकर तीन या चार रास्तों में विभक्त हो जाता है, जिससे टीम को सभी रास्तों के कैमरों को चेक करना पड़ा अंततः आरोपीगण को-ऑपरेटिव
बैंक, कोटा के पास भी रेकी करते हुए मिले, किंतु आगे कैमरा न होने से आरोपीगण आगे किस रास्ते से होकर भागे पता नही चल पाया। टीम के सदस्यों द्वारा मुंगेली एवं गौरेला-पेन्ड्रा की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे कैमरों की चेकिंग की गई पर आरोपीगण का पता नहीं चल पाया।
सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो से हुई आरोपियो की पहचान
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर को-ऑपरेटिव बैंक, बेलतरा में आरोपीगण का प्राप्त फुटेज को सायबर सेल द्वारा विभिन्न जिलों के साईबर सेल एवं नेशनल सायबर क्राईम ग्रुप में वायरल किया गया था, वीडियो को देखकर ग्रुप के सदस्यों द्वारा आरोपीगण को थाना मझौली जिला सीधी म.प्र. एवं थाना व्यौहारी जिला शहडोल म.प्र. निवासरत् नट गिरोह के होने की संभावना जाहिर किया गया था, इस संभावना के आधार पर टीम द्वारा स्थानीय मुखबिरों को सीसीटीव्ही फुटेज भेजकर पहचान कराया गया तब थाना मझौली क्षेत्र के स्थानीय मुखबिर ने आरोपी जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू कंजर की पहचान की गई।
आरोपीगण को थाना व्यौहारी जिला शहडोल से हिरासत में लिया गया।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मझौली एवं थाना व्यौहारी क्षेत्र में जाकर आरोपीगण की तलाश किया जा रहा था किंतु आरोपीगण शातिर किस्म के हैं। घटना घटित करने के बाद किराये के मकान या रिस्तेदारों के घर में रहते हैं, जिससे पुलिस टीम को आरोपीगण के तलाश में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा तीन दिन तक कैंप कर आरोपीगण की तलास की गई। अन्ततः तीन आरोपीगण को पकड़ने में सफलता मिली। 06 आरोपियों ने गिरोह बनाकर घटना को दिया अंजाम पूछताछ में अरोपीगण ने बताया कि जितेन्द्र उर्फ जितु कंजर गिरोह का मुखिया है जिसका भाई रवि कंजर, दोस्त उमेश, रंजित उर्फ रन्नो, लहरू एंव मखाडू गिरोह के सदस्य है। जिस स्थान पर घटना घटित करना होता है, वहां रजित उर्फ रन्नों एवं रवि कंजर ग्रामीण के वेश भूषा में बैंक के अन्दर जाकर रकम निकाल रहे ग्राहको की रेकी करते है, रवि कंजर, उमेश, लहरू, मखाडू मोटर सायकल में पीछा करते है और जहां मौका मिलता है वहां से रकम उठाईगिरी कर भाग जाते है।
सीधे-साधे एवं ग्रामीण परिवेश के लोगो को बनाते है निशाना
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उठाईगिरी करने के लिए बैंको के आसपास रेकी कर सबसे पहले सीधे साधे एवं ग्रामीण परिवेश के लोगो की पहचान करते है और जो व्यक्ति भोला भाला प्रतीत होता है उसका पीछा कर मौका मिलते ही रकम लेकर फरार हो जाते है।
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं नगदी रकम 13500 रूपये जप्त
मामले में आरोपीगण ने बताया है कि ग्रामीण से उठाईगिरी किये गये रकम में से प्रत्येक व्यक्ति को आठ हजार रूपये हिस्सा मिला था जिनमें से कुछ रकम खर्च कर दिये है। आरोपी जितेन्द्र कंजर से घटना में प्रयुक्त 01 टीव्हीएस रायडर मो.सा. नगदी 5000 रूपये आरोपी रवि कंजर से 4500 रूपये एवं रंजित उर्फ रन्नो से 4000 रूपये कुल 13500 रूपये जप्त किया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलास की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक देवेश राठौर, प्रभारी एसीसीयू उप निरीक्षक कृष्णा साहू, प्र.आर. देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आर. सरफराज खान, बोधुराम कुम्हार, विरेन्द्र गंधर्व, निखिल राव जाधव, सुरेन्द्र सिंह पोर्ते, प्रशान्त राठौर, विकास राम, थाना रतनपुर से प्र.आर. विकास सेंगर, आर. दीपक मरावी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
गिरफ्तार आरोपीगण का नाम-
1-जितेन्द्र उर्फ जित्तु कंजर पिता जगदीश प्रसाद कंजर उम्र 35 वर्ष निवासी चुवाही छान्दा थाना मझोली जिला सीधी (म.प्र.)
2-रवि कंजर पिता जगदीश प्रसाद कंजर उम्र 27 वर्ष निवासी चुवाही छान्दा थाना मझोली जिला सीधी (म.प्र.)
3-रन्नो उर्फ रंजीत कंजर पिता रामसेवक कंजर उम्र 40 वर्ष निवासी भोेलगढ़ थाना अनुपपुर जिला अनुपपुर (म.प्र.)
आखिर कब सुधरेगी व्यवस्था…? आज फिर कलेक्टर ने सिम्स अस्पताल का किया औचक निरीक्षण…
6 Mar, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर- बिलासपुर- कलेक्टर अवनीश शरण ने आज सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तकरीबन घंटे भर सिम्स परिसर और वार्डाें का दौरा कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों से मुलाकात कर कुशल क्षेम पूछा। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए बनाए जा रहे किचन शेड और अस्पताल के सौंदर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। स्वीकृत दो नए लिफ्ट का काम भी तत्काल शुरू करने कहा।
कलेक्टर ने अस्पताल में बन रहे 12 बेडेड आपातकालीन चिकित्सा कक्ष (ट्राइएज) काम का भी निरीक्षण किया। अस्पताल अधीक्षक डाॅ. नायक ने बताया कि यह काम पूर्णता की ओर है। कलेक्टर ने अस्पताल में बनाए जा रहे किचन शेड का निरीक्षण किया। अंतःरोगी वार्ड के नजदीक उपलब्ध खुले जगह पर किचन शेड बनाया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों के भोजन बनाने के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर ने इस काम को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल सौंदर्यीकरण काम का भी जायजा लिया। सौंदर्यीकरण के अंतर्गत यहां एलईडी डिस्पले गार्डन जैसे अन्य काम किए जा रहे है। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अस्पताल में घूम-घूमकर सभी वार्डाें का जायजा लिया और व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने पंजीयन विभाग में टोकन व्यवस्था एवं सिकल सेल सैम्पल कलेक्शन सेंटर को भी देखा। मरीजों से चर्चा कर व्यवस्था की जानकारी ली। गायनिक वार्ड में कंचनपुर से आई श्रीमती नंदनी बिंझवार से भोजन के विषय में पूछा। उन्होंने बताया कि सुबह नाश्ते में अंडा, बिस्किट, केला मिला था। भोजन अच्छा मिल रहा है। कलेक्टर ने पैथोलाॅजी में जाकर भी मरीजों से चर्चा की।
श्रीमती नर्मदा बाई ने बताया कि उन्होंने खून की जांच के लिए सैम्पल दिया है। कलेक्टर ने डाॅक्टरों को निर्देशित किया कि स्लिप में रिपोर्ट देने की तिथि भी अंकित की जाए। कलेक्टर ने दंत रोग विभाग, फिमेल सर्जिकल वार्ड, मेल वार्ड सहित अन्य वार्डाें का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने अस्पताल में फर्श में हुई टूट-फूट के मरम्मत के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, सिम्स अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एसके नायक, उप अधीक्षक डाॅ. विवेक शर्मा, पीडब्ल्यूडी एवं सीजीएमएससी से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
रायपुर में बढ़ी गर्मी; अगले तीन दिन बढ़ेगा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
6 Mar, 2024 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है। अगले तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। हालांकि बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण रायपुर सहित कुछ जिलों में बादल रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 56 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। प्रदेश में छह मार्च को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के कुछ जिलों में शाम-रात को आसमान आंशिक मेघमय रहने की संभावना है।
राजनांदगांव में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में दिन का सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं अधिकतम तापमान रायपुर में 34.9, माना में 34.9, बिलासपुर में 32.6, पेण्ड्रारोड में 28.5, अंबिकापुर में 28.6, जगदलपुर में 34.2 और दुर्ग में 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस था। यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को रायपुर शहर में आसमान पर हल्के बादल रहेंगे। यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक आज, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कई फैसलों पर लग सकती है मुहर
6 Mar, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे से मंत्रालय स्थित कैबिनेट हॉल में होगी। इस बैठक में किसानों, महिलाओं व कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले होने की संभावना है।
राज्य के 24 लाख किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के अंतर की राशि के भुगतान के साथ महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है।
इसके अलावा मोदी की गारंटी में किए गए कुछ वादों के क्रियान्वयन के संबंध में भी समीक्षा संभव है। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर भी कैबिनेट में मुहर लगाई जा सकती है। राज्य में तेंदूपत्ता की खरीदी समर्थन मूल्य में किए जाने के साथ तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरणपादुका व बच्चों के लिए छात्रवृत्ति प्रारंभ किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।
कर्जदारों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या
6 Mar, 2024 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सकरी क्षेत्र के ग्राम सैदा में रहने वाले युवक की लाश गांव के तालाब में मिली है। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें तीन लोगों पर रुपये के लेनदेन को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। स्वजन से पूछताछ कर घटना की जांच की जा रही है। सकरी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम सैदा में रहने वाले जितेंद्र दुबे(28) किसान थे। इसके साथ ही वे जमीन की खरीदी बिक्री का काम करते थे। सुबह उनकी लाश गांव के ककरैया तालाब में मिली। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से शव पानी से बाहर निकाला।
पास में ही युवक की बाइक खड़ी थी। बाइक के उपर ही युवक का शर्ट पैंट लपेटकर रखा हुआ था। पैंट की जेब से सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। टीआइ ने बताया कि सुसाइड नोट में तीन लोगों से लेनदेन की बात लिखी है। इसके कारण युवक को परेशान करने की बात भी है। इसके आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। गांव के लोगों और स्वजन से भी पूछताछ की गई है। एक दिन पहले निकला था घर से युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। पूछताछ में स्वजन ने बताया कि जितेंद्र मंगलवार की सुबह 11 बजे घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा।
स्वजन उसके पहचान वालों से जानकारी जुटा रहे थे। तालाब के पास से शराब की बोतल भी मिली है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने शराब में जहरीले पदार्थ का सेवन किया होगा। नशा अधिक होने के बाद वह तालाब में कूद गया होगा। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पीएम रिपोर्ट से युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा। चार पेज का सुसाइड नोट, तीन लोगों से चल रही पूछताछ ग्राम सैदा में युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार पेज का सुसाइड नोट जब्त किया है। इसमें एक महिला समेत तीन लोगों का नाम है। पुलिस ने महिला और दो लोगों को दोपहर को ही हिरासत में ले लिया था। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा युवक के स्वजन और जान-पहचान वालों से भी पूछताछ की जा रही है। टीआइ राजेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल पुलिस की जांच चल रही है। जांच में मिले तथ्यों और पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया है। इधर स्वजन ने बताया कि मंगलवार की सुबह गांव के एक युवक का काल आया था। इसके बाद जितेंद्र घर से निकल गया। स्वजन ने बताया कि शव पर चोट के निशान है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि मारपीट के बाद शव को पानी में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने गांव के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पीएम रिपोर्ट और पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी रायपुर के दो लाख से अधिक घरों में आज और कल नहीं आएगा पानी
6 Mar, 2024 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर के लगभग दो लाख से अधिक घरों के लिए छह मार्च की शाम और सात मार्च की सुबह पानी की सप्लाई बंद रहेगी। रायपुर नगर निगम द्वारा पाइप लाईन सुधार के लिए 14 घंटे का शटडाउन लिया गया है। बतादें कि शहर के लगभग 40 से 45 वार्डों में सप्लाई करने वाले इंटेकवेल की पाइप लाइन में लीकेज आ गया है। यह लीकेज बीते कई दिनों से था, लेकिन इसकी पुष्टी नहीं हो पा रही थी।
भाटागांव में इंटेकवेल के पास ही लीकेज की पुष्टी होने के बाद अब बुधवार को 20 फीट की खोदाई कर जमीन में गड़े पाइप लाइन को ठीक किया जाएगा। छह मार्च बुधवार की सुबह पानी की सप्लाई करने के बाद यह मरम्मत कार्य शुरू होगा। इस वजह से सात मार्च गुरुवार की सुबह भी आंशिक रूप से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।
30 टंकियों में नहीं पहुंचेगा पानी
इस मरम्मत कार्य के चलते इंटेकवेल के अंतर्गत 150 एमएलडी प्लांट से भरी जाने वाली शहर की 30 पानी टंकियों में पानी नहीं पहुंच पाएगा। इस कारण से भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी डी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया और देवेन्द्र नगर क्षेत्र में आने वाली पानी टंकियों से सप्लाई बंद रहेगी। बतादें कि 1400 एमएम व्यास की एचएस रा वाटर पाईप लाइन जो कि खारून के पास मौजूद इंटेकवेल से भांटागांव फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचाती है, यह लीकेज हुई है।
छह मार्च की सुबह मिलेगा भरपूर पानी
छह मार्च की सुबह हर दिन की तहर सभी पानी टंकियाें से भरपूर मात्रा में सप्लाई होगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि शहरवासी भी अपने-अपने घरों में भी पानी का स्टाक करके रखें। हालांकि निगम द्वारा टैंकरों की पूर्ण व्यवस्था रहेगी।
निगम मुख्यालय में मौजूद पचपन और सभी जोनों में मौजूद एक, दो टैंकर पूर्ण रूप से तैयार रहेंगे। जिन्हें आवश्यकता अनुसार मोहल्लों में भेजा जाएगा। पानी टैंकरों को जल उपलब्ध कराने वाले देवेंद्र नगर नलजल घर को भी सूचना दे दी गई है।निगम मुख्यालय और सभी जोनों में भी जल से संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को इस संबंध में जानकारी प्रदान कर दी गई।
नगर निगम रायपुर के कार्यपालन अभियंता जल नरसिंह फरेंद्र ने कहा, 1400 एमएम व्यास की एचएस रा वाटर पाईप लाईन, जो कि खारून के पास मौजूद इंटेकवेल से भांटागांव फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचाती इसमें लीकेज के समस्या आई है। इसका मरम्मत कार्य बुधवार की सुबह पानी की सप्लाई के बाद से किया जाएगा।
आज शुष्क रहेगा मौसम, अगले 24 घंटे में इन इलाकों में बारिश के आसार, जानें IMD ताजा अपडेट
5 Mar, 2024 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ में बार-बार मौसम का उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। प्रदेश में बने नए सिस्टम से बुधवार को मध्य क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि मंगलवार को रायपुर में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस की घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कुछ एक क्षेत्र में फिर बारिश अथवा बूंदाबांदी जैसी स्थिति बनने की संभावना है। दो दिन बाद राज्य के मध्य क्षेत्र के एक-दो स्थानों पर मौसम बदल सकता है।
मार्च महीने का तापमान कभी 42 डिग्री तक नहीं पहुंचा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले दस साल में रायपुर में मार्च महीने का तापमान कभी 42 डिग्री तक नहीं पहुंच सका है। इस वर्ष मार्च महीने में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। हालांकि बढ़ती गर्मी पर इसका खास असर होने की संभावना नहीं दिख रही है।
अभी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 28 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य जैसी स्थिति में है, मगर बढ़ती गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बीच-बीच में आने वाले विक्षोभ की वजह से समय-समय पर बादल भी आएंगे जो तापमान को अधिक ऊपर नहीं जाने देंगे। इस दौरान जब आसमान साफ रहेगा, तब तेज धूप लोगों की बढ़ती परेशानी का कारण बनेगी।
राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म
सोमवार को प्रदेश भर में राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म रहा। राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं 15.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सोनहत सबसे ठंडा रहा। वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम 23.7 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा।
महादेव बेटिंग एप मामले में ईडी की कार्रवाई तेज
5 Mar, 2024 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईडी ने महादेव बेटिंग एप मामले में दो और आरोपियों सूरज चोखानी व गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ जारी है।जांच में पता चला है कि कोलकाता से गिरफ्तार सूरज चोखानी सट्टेबाजी का पैसा शेयर बाजार में लगाता था।
वहीं, भोपाल से गिरफ्तार गिरीश तलरेजा सट्टेबाजी की कमाई को एप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर बैंक खातों के जरिये खपा रहा था। दोनों आरोपियों को अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ के लिए ईडी के रिमांड पर दिया है। ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि पिछले दिनों गिरफ्तार नितीश दीवान से पूछताछ के आधार पर चोखानी व तलरेजा को बयान के लिए बुलाया गया था।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ज्योतिष पीठाधीश्वर और द्वारका शारदापीठाधीश्वर से लिया आशीर्वाद
5 Mar, 2024 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजिम में चल रहे संत समागम में शामिल होने के लिए अनेक संत, महात्मा राजधानी पहुंचे। रायपुर के बोरियाकला स्थित शंकराचार्य आश्रम में ज्योतिष पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और शारदा पीठाधीश्वर सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन हुआ। द्विपीठ के निज सचिव ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद महाराज भी पहुंचे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोनों पीठाधीश्वर महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचे और पादुका पूजन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि, शांति की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि साक्षात द्वारका के भगवान द्वारकाधीश, बद्रीनाथ के भगवान बद्रीविशाल की चल मूर्ति का हमारे प्रदेश में पदार्पण हुआ है, जिसे हम अपना सौभाग्य मानते हैं।
CM साय के साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री के साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद, ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद, ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, रवि त्रिपाठी, हरीश शाह, सतीश शाह , शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महानदी की महाआरती की
इसके बाद राजिम कुंभ कल्प में सोमवार शाम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महानदी की महाआरती की। इस महाआरती में कथावाचक सीहाेर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा, जबलपुर की साध्वी प्रज्ञा भारती भी शामिल हुईं। 11 पंडितों के सस्वर मंत्रोच्चार से महानदी का तट गुंजायमान हो गया। इससे पहले त्रिवेणी संगम तट पर शिव स्त्रोत से श्रद्धालु धन्य हो गए।
मुख्यमंत्री साय ने भगवान कुलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने भगवान कुलेश्वर महादेव का अभिषेक किया और उनके शृंगार के साक्षी बने। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प से छत्तीसगढ़ की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर फैली है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से धर्म की पताका फहराने का राज्य सरकार का संकल्प दिखता है।
8 मार्च को महाशिवरात्रि पर विशेष स्नान व समापन
24 फरवरी से शुरू हुआ राजिम कुंभ कल्प आठ मार्च तक चलेगा। सोमवार को जानकी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विशेष स्नान किया। आखिरी स्नान आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा। इसी के साथ कुंभ संपन्न हो जाएगा। संत समागम में देशभर के साधु-संतों के अमृत वचन सुनने को मिल रहे हैं।
अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी
5 Mar, 2024 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन से पांच मार्च को सुबह 10:30 बजे अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर आस्था स्पेशल ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया। ट्रेन में सवार सभी 850 यात्री रायपुर संभाग के है। बहुत जल्द मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत भी होगी। जिसमें राज्य सरकार श्रद्धालुओं को निश्शुल्क यात्रा कराएगी। इसकी तैयारियां अभी से प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को रवाना होने वाली ट्रेन अंतिम आस्था स्पेशल ट्रेन है।
करीब महीनेभर से अलग- अलग तिथि में इस ट्रेन का परिचालन किया गया। इसका किराया भी निर्धारित था। छत्तीसगढ़ से इस ट्रेन में अयोध्या जाने यात्रियों को वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कार्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। बताया गया कि आने वाले समय में अयोध्या के साथ-साथ इस ट्रेन के माध्यम से काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन और प्रयागराज तीर्थ भ्रमण की व्यवस्था भी की जाएगी।