उत्तर प्रदेश
सड़कों पर लड़कियों का लगातार पीछा करना, देखना अथवा संपर्क करना भी यौन उत्पीड़न, कोर्ट ने कहा.
5 Jan, 2024 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी का बार-बार या लगातार पीछा करना, देखना या संपर्क करना भी यौन उत्पीड़न के दायरे में आता है। इसके साथ ही अदालत ने चतरा जिले के एक शिक्षक की याचिका खारिज कर दी। शिक्षक ने निचली अदालत द्वारा आरोप गठन को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
स्कूल मास्टर लड़की को करता था परेशान
शिक्षक राहुल यादव पर आरोप है कि वह अपनी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को छेड़ता था। छात्रा की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे हटा दिया।
स्कूल से हटने के बाद भी वह पीड़िता का पीछा करने का प्रयास करता था, उससे मिलने और बात करने का प्रयास भी करता था। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद निचली अदालत ने शिक्षक के खिलाफ आरोप गठित कर दिया।
पोक्सो के दायरे आता है शिक्षक का व्यवहार
शिक्षक ने आरोप गठन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और निचली अदालत के आरोग गठन को रद्द करने का आग्रह किया था। जस्टिस सुभाष चंद की अदालत ने कहा कि शिक्षक का यह व्यवहार पोक्सो एक्ट के दायरे में आता है। अदालत ने निचली अदालत के आदेश को सही बताते हुए आरोपित शिक्षक की याचिका खारिज कर दी।
गोरखपुर से अयोध्या के बीच चलेंगी 30 नई बसें, जाने क्या है परिवहन निगम की तैयारी
5 Jan, 2024 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम के विराजमान होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए गोरखपुर से अयोध्या के बीच रोडवेज की 30 नई बसें चलाई जाएंगी। अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर धाम तक पहुंचाने के लिए गोरखपुर की दस सहित कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें (ई बसें) भी संचालित होंगी।
गोरखपुर से 18 जनवरी को दस इलेक्ट्रिक बसें अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगी। ये सभी बसें मार्च तक चलाई जाएंगी। अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ न हो, इसके लिए परिवहन निगम ने अभी से अपनी तैयारी तेज कर दी है।
चाहे हाईवे पर फर्राटा भरने वाली बसें हो या महानगर की सड़कों पर चलने वाली, निगम के अधिकारी श्रद्धालुओं के लिए बस तैयार करने में पूरे मनोयोग से जुट गए हैं। जानकारों का कहना है कि अयोध्या में भीड़ के चलते बाहर से आने वाले अधिकतर श्रद्धालु गोरखपुर में ही रुक जाएंगे। कुछ स्पेशल ट्रेनें भी गोरखपुर में रुकेंगी।
श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम तक ले जाएंगी बसें
ऐसे में यह बसें श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम तक ले जाने और ले आने में उपयोगी साबित होंगी। फिलहाल, गोरखपुर परिक्षेत्र में 750 बसें चल रही हैं। महानगर के विभिन्न रूटों पर 25 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हैं। इलेक्ट्रिक बसों में से दस अयोध्या चली जाएंगी। यह बसें रेलवे और बस स्टेशनों के अलावा निर्धारित स्थलों से श्रद्धालुओं को मंदिर व कार्यक्रम स्थल तक ले आने और ले जाने के लिए लगाई जाएंगी।
शासन ने इन इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन बसों के ठहराव, चार्जिंग, सफाई और धुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुट गया है। इन बसों को संचालित करने के लिए लगभग 400 कर्मचारी लगाए जाएंगे। कर्मचारियों को रहने, खाने और विश्राम की भी अलग से व्यवस्था की जा रही है।
गोरखपुर-अयोध्या रूट पर रोडवेज की बसें पहले से ही चल रही हैं। मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए गोरखपुर से अयोध्या के बीच और अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी है। मुख्यालय लखनऊ की तरफ से अयोध्या के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसों की भी मांग की गई है।
22 जनवरी तक बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के दिए गए निर्देश
5 Jan, 2024 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में एक अलग तरह का माहौल है। गांवों और शहरों में शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। भजन-कीर्तन हो रहे हैं। इसी क्रम में सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन विभाग ने 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत 22 जनवरी तक सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी यात्री वाहनों में व बस स्टेशनों पर साफ-सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाए जाने के निर्देश हैं। ताकि यात्रियों का सफर राममय हो सके। भगवान राम से जुड़े भजनों में विभिन्न कलाकारों के प्रसिद्ध भजनों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय गायकों के राम भजनों को भी इसमें स्थान मिल सकता है।
बस चालकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
कार्ययोजना के अनुसार, टैक्सी व सभी टूरिस्ट बस वाहन स्वामियों के साथ बैठक कर आवश्यकतानुसार आरक्षित रखने के लिए भी कहा गया है। इसमें सुरक्षित वाहन चलाना व यातायात नियमों का पालन कराया जाना, चालकों का टूरिस्ट के प्रति व्यवहार, चालकों द्वारा अनिवार्य रूप से वर्दी धारण किया जाना, किसी प्रकार का नशा व पान-गुटखा के सेवन से दूर रहना, निर्धारित किराया से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूल किया जाए जैसे बिंदु शामिल हैं।
लखनऊ से अयोध्या, गोरखपुर से अयोध्या व सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच पड़ने वाले समस्त टोल प्लाजा पर टूरिस्ट की सहायता के लिए परिवहन विभाग का हेल्पडेस्क स्थापित किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य राजमार्गों पर एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के द्वारा एंबुलेंस, पेट्रोलिंग व क्रेन वाहनों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
एसडीएम ने चलाया डीयू नेता की जमीन पर बुलडोजर, नेता ने जमीन के कागजात दिखने की मांगी मोहलत.
5 Jan, 2024 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखीसराय में जदयू नेता सुजीत कुमार की जमीन पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर चलाया. देर शाम एसडीएम डॉ. निशांत, सदर सीओ संजय कुमार पंडित, सीआई जय कुमार और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के विद्यापीठ चौक स्थित किऊल नदी पहुंचे. जहां जेडीयू नेता की जमीन पर बुलडोजर चलाया गया.
एसडीएम ने जदयू नेता की एक न सुनी और कार्रवाई जारी रखा
जेडीयू नेता सुजीत कुमार पर आरोप है कि किऊल नदी की धार की जमीन का अतिक्रमण कर उस पर बाउंड्री का निर्माण किया गया है. जेडीयू नेता की जमीन पर बुलडोजर चलने की सूचना पर आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एसडीएम की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में जदयू नेता सुजीत कुमार मौके पर पहुंचकर काम रोकने और कागजात देखने की गुहार लगाया, लेकिन एसडीएम ने जदयू नेता की एक न सुनी और कार्रवाई जारी रखा.
जदयू नेता ने फोन पर डीएम से बात की
इसके बाद जदयू नेता ने फोन पर डीएम से बातकर जमीन की कागजात दिखने की मोहलत मांगी. डीएम ने कागजात देखने के लिए एक दिन का समय दिया. डीएम की तरफ से मिले निर्देश के बाद एसडीएम ने कागजात और रसीद दिखाने के लिए एक दिन की मोहलत दिया. साथ ही तत्काल कार्रवाई रोक दिया.
सदर सीओ की लापरवाही से जदयू नेता सुजीत ने किया कब्जा
इस दौरान एसडीएम डॉ. निशांत ने बताया कि किऊल नदी के पास अतिक्रमण कर किए गए निर्माण पर डीएम के निर्देश पर ही बुलडोजर चलाया गया है. एसडीएम की माने तो सदर सीओ की लापरवाही से जदयू नेता सुजीत सहित अन्य की तरफ से अवैध निर्माण किया गया. किऊल नदी की धारा के नजदीक किए जा रहे निर्माण के समय सदर सीओ को इस बात का ख्याल रखा जाना था. उन्होंने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा, झारखंड के 13 जिलों में 804 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
5 Jan, 2024 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से करेंगे। यात्रा विभिन्न प्रदेशों से होते हुए झारखंड में प्रवेश करेगी। यात्रा को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी ने जो जानकारी साझा की है, उसके अनुसार झारखंड के 13 जिलों में 804 किलोमीटर की दूरी इसके माध्यम से तय होगी।
राज्य के आठ जिलों में होगा राहुल गांंधी का प्रवास
इस दौरान आठ जिलों में राहुल गांधी का प्रवास भी होगा। यात्रा को लेकर रूट निर्धारण और पड़ावों पर केंद्रीय कमेटी ने मुहर लगा दी है। इसकी सूचना तमाम राज्यों को भेज भी दी गई है।
इसके अनुसार, झारखंड में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान आठ पड़ावों पर रुकेगी। गुरुवार को केंद्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक में इसकी सूचना दी गई।
15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेंगे राहुल
बैठक में झारखंड की ओर से प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव की तैयारियों और राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर चर्चा हुई।
यात्रा 15 राज्यों और 110 जिलों से होते हुए सामाजिक न्याय और जनता के मूल सवालों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और मजदूरों की दयनीय स्थिति, जातिगत जनगणना आदि जैसे मसलों पर जन-जागरण करेगी।
साहिबगंज में हुआ है 1250 करोड़ का अवैध पत्थर खनन, पंकज मिश्रा को बताया गया मास्टरमाइंड, ED ने किया खुलासा
5 Jan, 2024 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध पत्थर खनन हुआ है। बुधवार को झारखंड, राजस्थान, बिहार और बंगाल में कुल 12 स्थानों पर छापेमारी के बाद ईडी ने गुरुवार को जारी प्रेस बयान में इसका खुलासा किया।
23.26 करोड़ क्यूबिक फीट से अधिक के अवैध खनन की पुष्टि
जारी बयान के अनुसार, अवैध खनन की जांच में ईडी के अधिकारियों के साथ-साथ झारखंड सरकार के प्रशासनिक, वन विभाग, खनन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए थे।
साहिबगंज में संयुक्त रूप से किए गए निरीक्षण में बड़े पैमाने पर 23.26 करोड़ क्यूबिक फीट से अधिक के अवैध पत्थर खनन की पुष्टि हुई थी। इसका अनुमानित बाजार मूल्य 1250 करोड़ रुपये आंका गया है। इस अवैध खनन का मास्टरमाइंड पंकज मिश्रा को बताया गया है।
बुधवार को हुई छापामारी में मिले 36.99 लाख रुपये
ईडी ने पंकज मिश्रा को अवैध खनन मामले में 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दूबे तथा उनसे जुड़े लोगों के आवास व कार्यालय में एक साथ की गई छापेमारी में ईडी को कुल 36.99 लाख रुपये मिले हैं।
बड़े पैमाने पर दस्तावेज भी जब्त
इनमें 7.25 लाख रुपये साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव के कैंप कार्यालय से मिले। रामनिवास यादव के यहां से नाइन एमएम के 19 कारतूस, प्वाइंट 380 एमएम के दो कारतूस और प्वाइंट 45 के पांच खोखे भी मिले हैं। साहिबगंज में 30 बेनामी खाते भी मिले, जिन्हें ईडी ने फ्रीज करवा दिया है। बड़े पैमाने पर दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
रांची में दहशत: अपराधियों ने कोयला व्यवसायी अभिषेक पर की धड़ाधड़ फायरिंग, इलाज के दौरान मौत
5 Jan, 2024 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र स्थित पिर्रा आस्थापुरम इलाके में गुरुवार दिनदहाड़े अपराधियों ने कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। अभिषेक को जख्मी हालत में मेडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कारोबारी को आठ गोलियां मारी गई थीं, जबकि अपराधियों ने मौके पर 15 राउंड से अधिक फायरिंग की थी।
पांच अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस का कहना है कि अभिषेक श्रीवास्तव गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से फार्च्यूनर कार (जेएच 01 डीके 0018) से बचरा स्थित कार्यालय जा रहा था।
घर से 200 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही रिंग रोड की ओर से एक स्कार्पियो (एमएच 23 बीसी 0711) में सवार पांच अपराधी वहां पहुंचे और कारोबारी की गाड़ी के सामने वाहन लगाकर उसका रास्ता रोक लिया।
इसके बाद स्कार्पियो से पांच अपराधी उतरे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस दौरान अभिषेक अपनी गाड़ी में अकेले था। थोड़ी ही देर में अपराधियों ने गोलियां बरसाकर उसे ढेर कर दिया।
अपराधियों की तलाश में घेराबंदी कर पुलिस ने की छापामारी
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी रिंग रोड की ओर भाग निकले। सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश के लिए घेराबंदी व छापेमारी शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल के समीप लगे कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को निकाला है। फुटेज से ही पुलिस को अपराधियों की गाड़ी का नंबर मिला। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस कांड का खुलासा कर लिया जाएगा।
घटना की सूचना पाकर रातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा समेत कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि हर हाल में अपराधियों की गिरफ्तारी करें।
मामला पिपरवार के कोयला कारोबार और वर्चस्व से जुडा हुआ है। कारोबारी का पूरा व्यापार वहीं पर था। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। पिपरवार पुलिस के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा दोषियों को गिरफ्तार करेगी- चंदन सिन्हा, एसएसपी, रांची।
बचरा में कोयला लिफ्टिंग का काम करता था अभिषेक
पुलिस का कहना है कि अभिषेक को कोयला कारोबार का काम विरासत से मिला था। उसके पिता स्व. सचींद्र श्रीवास्तव सीसीएल बचरा में ठेकेदारी का काम करते थे।
बचरा में ही पला-बढ़ा अभिषेक अपने छोटे भाई विवेक के साथ मिलकर कोयला लिफ्टिंग का काम करता था। सुरेश केडिया के साथ मिलकर वह कोयला का काम करता था।
पांच वर्ष पहले दोनों भाइयों ने आस्थापुरम में आलीशान घर बनाया, जिसमें दोनों साथ रहते थे। बचरा हो या दरभंगा हाउस दोनों भाई एकसाथ ही आना-जाना करते थे।
वाहन पर गोली का निशान।
रेकी करने के बाद दिया गया घटना को अंजाम
पुलिस ने घटनास्थल पर स्थित कई दुकानदारों से पूछताछ की पता चला कि जिस स्कार्पियो में अपराधी सवार थे, वह पहले भी एक बार घटनास्थल पर आ चुकी थी। इसके अलावा एक बाइक सवार भी बार-बार रेकी कर रहा था। हत्या के लिए जिस स्थान का चयन किया गया था वह संकीर्ण है।
अपराधियों को पता था कि अभिषेक की गाड़ी वहां धीमी होगी। इस वजह से अपराधियों ने उस जगह का चयन किया। अपराधियों ने हत्या के लिए नाइन एमएम पिस्टल और सेवन प्वाइंट सिक्स एमएम की पिस्टल का प्रयोग किया है।
घटनास्थल पर स्थित सुप्रिया जनरल स्टोर के संचालक और अन्य ने बताया कि घटना से पहले एक बाइक सवार युवक अभिषेक की गाड़ी से आगे निकला इसके तुरंत बाद अपराधी वहां पहुंचे और घटना को अंजाम दिया।
कुएं में गिरा हाथी और उसे देखने के लिए जमा हुए लोग, रेस्क्यू में लगीं 2 जेसीबी.
4 Jan, 2024 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चांडिल वन क्षेत्र अधीन आंडा गांव में चौका पालना एलिफेंट ड्राईव टीम द्वारा एलिफेंट को ड्राईव कराने (खदेड़ने) दौरान एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया। पूरी रात हाथ अपने साथी को न पाकर अंधेरे कुआ में तड़पते हुए चिंघाड़ने लगा, जिस्से आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण भायभीत हो गए।
झुंड में थे 15 से 20 हाथी
घटना आंडा गांव के रोहिन सिंह मुंडा के घर के सिंचाई कुआं के पास घटी। कुआं में 20 फीट नीचे हाथी भागने के दौरान गिर पड़ा। इस घटना में हाथी गंभीर रूप में घायल हो गया है।
एक तरफ ठंड और दूसरी ओर घायल हाथी के चिंघाड़ने से ग्रामीण दहशत में थे। हाथी के झुंड में 15 से 20 हाथी बताया जा रहे हैं।
हाथी को कुआं से निकालने का प्रयास जारी
जिसे चौका पालना टीम द्वारा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मुनीबाबा जंगल की ओर खदेड़ा जा रहा था। उसी दौरान झुंड में से एक हाथी सूखे कुआं में गिर गया।
गुरूवार सुबह चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जेसीवी मशीन के माध्यम से हाथी को निकलने की प्रयास किया जा रहा है। आसपास सैकड़ों ग्रामीण हाथी को देखने पहुंच गए हैं।
अपहरण का अजीबोगरीब मामला आया सामने, युवक ने लड़की को पाने के लिए उसके भाई को किया अगवा
4 Jan, 2024 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bihar News: बिहार के मुंगेर में अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एकतरफा प्रेम में एक लड़की को पाने की चाहत में एक युवक ने अपने मित्रों की मदद से लड़की के भाई का अपहरण कर लिया. ग्रामीणों की मदद से हालांकि पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर कई अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, गोबिंदपुर गांव निवासी नीतीश कुमार अपने ही गांव की एक लड़की से एकतरफा प्रेम करता था. वह किसी हाल में लड़की को पाना चाहता था. लड़की का भाई आदित्य राज उर्फ शशि किसी काम को लेकर धनबाद गया हुआ था. वहां से लौटने के क्रम मेमो पैसेंजर ट्रेन पड़कर धरहरा वापस आ रहा था, तभी अभयपुर रेलवे स्टेशन पर आयुष उर्फ नीतीश अपने लगभग आठ सहयोगियों के साथ उसके डब्बे में सवार हो गया.
इसके बाद मसूदन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर नीतीश ने हथियार के बलपर उसे ट्रेन से नीचे उतरने को कहा, और उसे अगवा कर लिया. बताया जाता है कि अगवा कर इसे नीतीश ने अपने एक रिश्तेदार के यहां कजरा के लखन गांव ले गया. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने शशि के परिजनों को फोन किया और अगवा बेटे को छोड़े जाने के एवज में बेटी को एक खास जगह पर भेजने की मांग रखी.
फोन कर परिजन को बताया गया कि लड़की को नहीं लाया गया तो शशि की हत्या कर देगा. इसके बाद अपहृत युवक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और रेल पुलिस को दी और खुद भी अगवा युवक की तलाश में जुट गए. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस लखीसराय जिला के कजरा थाना क्षेत्र लखना गांव में एक घर में गांव के कई लोगों के साथ पहुंची और अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया. रेल डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि अपहृत नाबालिग के बयान पर रेल थाना जमालपुर में मामला दर्ज किया गया है.
अपहरणकर्ता को भी हथियार के साथ कजरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. रेल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने होटल कारोबारी से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर बुरे परिणाम की दी धमकी.
4 Jan, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र में गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने होटल कारोबारी को रंगदारी के लिए धमकी दी है. घटना के बाद पीड़ित होटल कारोबारी ने पुटकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
व्हाट्सएप मैसेज पर मांगी गई 50 लाख रुपये की रंगदारी
पुटकी थाना क्षेत्र के रहने वाले होटल संचालक विक्की वर्मा के फोन पर गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों मेजर द्वारा विक्की वर्मा को व्हाट्सएप मैसेज भेज कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी हैं. वहीं रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद से ही विक्की वर्मा का पूरा परिवार दहशत में है.
होटल संचालक ने लिखित आवेदन देकर लगाई सुरक्षा की गुहार
वहीं होटल संचालक विक्की वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा छोटा सा कारोबार है. मैं 50 लाख रुपये रंगदारी कहां से दे सकता हूं. भुक्तभोगी ने पुटकी पुलिस को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
धमकी देकर आए दिन मांगी जाती है रंगदारी
बता दें कि होटल संचालक विक्की वर्मा पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंन्द मोड़ के पास शाने पंजाब नामक होटल का संचालन करता है. वहीं धमकी के बाद केन्दुआ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि आए दिन कार्यकारियों को धमकी दी जा रही है. कारोबारी से 20 लाख, 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है.
बिना अविलंब किए जल्द हो कार्रवाई- अध्यक्ष
अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने आगे कहा कि विक्की वर्मा का छोटा सा कारोबार है. उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. वहीं जिला प्रशासन से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अविलंब कार्रवाई करते हुए और उपयोग की गिरफ्तारी हो और विक्की वर्मा की सुरक्षा की व्यवस्था हो.
बिहार में अपराधी ने सीनियर वकील रविकांत को गर्दन पर मारा चाकू, हालत नाजुक..
4 Jan, 2024 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दानापुर के बिहटा में बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में विष्णुपुरा गांव के समीप अपराधियो ने एक कार सवार सीनियर वकील रविकांत को गर्दन में चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना पर आसपास के लोगो को दौड़ने पर अपराधी खून से लथपथ अधिवक्ता को मुख्य सड़क पर छोड़ फरार हो गए.
वहीं, बिहटा पुलिस ने पंहुच घायल व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा मामले की छानबीन में जुट गई है. चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया है. घायल व्यक्ति की पहचान खेदलपुरा निवास रविकांत कुमार के रूप में की जा रही है,जो दानापुर न्यायलय में वकालत करते है.
बताया जा रहा है कि रविकांत देर शाम अपनी कार से दानापुर न्ययालय से घर बिहटा लौट रहे थे, उसी दौरान बिहटा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के समीप गाड़ी रुकवाकर अपराधियो ने गर्दन पर चाकू मार बुरी तरह जख्मी कर दिया . घटना में गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लग रहा है. वकील की हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल, अधिवक्ता रविकांत कुमार दानापुर कोर्ट से हत्या का केस लड़कर अपने कार पर सवार होकर किसी प्रचलित व्यक्ति को कार में बैठाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार में सवार लोगों के बीच कुछ बातों को लेकर कहासुनी हो गयी. जिसके कार में बैठे बदमाश ने उन्हें गर्दन में चाकू मार दी. किसी तरह से अधिवक्ता जान बचाने के लिये कार को रोक कर हल्ला करना शुरू किया. चीख सुनकर जब तक ग्रामीण जब तक दौड़कर पहुंच पाते तब तक बदमाश फरार हो गए.
खून से लथपथ अधिवक्ता को ग्रामीणों ने उठाकर इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने कहा कि एक अधिवक्ता को बदमाश के द्वारा चाकू मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए पटना एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधी की पहचान कर लिया है. पकड़ने का प्रयास जारी है.
बिहार से मानवता को शर्मसार करने का मामला आया सामने, पिता ने नाबालिग बेटी से की दरिंदगी.
4 Jan, 2024 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के सारण जिले में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता - पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.
जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से पिता - पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक नाबालिग पुत्री ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक नाबालिग ने अपने ही पिता पर रिश्ते को ताक पर रखकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि मना करने पर उससे मारपीट भी की गई.
थाने में दिए गए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने दो बार उसके साथ जोर जबरदस्ती की. पीड़िता के विरोध करने पर पिता ने उसके साथ मारपीट की. इधर, पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता की गुरुवार को मेडिकल जांच कराई जाएगी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पीड़िता की मां उसके पिता को छोड़कर पहले ही दूसरी शादी कर चुकी है.
आकाशीय बिजली गिरने से हुई किसान की मौत
4 Jan, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर। जिले के थाना महाराजपुर के डोमनपुर में बुधवार सुबह बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेतो में फसल देख रहे एक किसान की मौत हो गई जबकि एक अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा डोमनपुर के गौशाला गांव में फतेहपुर के ओंग थाना क्षेत्र के बेनीखेड़ा निवासी कैलाश निषाद (42) ने गौशाला गांव के भोला निषाद का खेत बंटाई पर लेकर गेहूं की फसल कर रहा था और खेत के किनारे ही रखवाली के लिए फूस की मड़ैया डालकर वही रहता था। बुधवार सुबह हुई बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाश से बिजली गिरी जिसमे कैलाश बुरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए फौरन हैलेट अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। वहीं घटना के समय उसके साथ मौजूद एक और किसान फतेहपुर जाफरगंज का रहने वाला देश राज (62) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर फतेहपुर से राजस्व की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों को सरकारी राहत दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है।
बुधवार को ईडी का ताबड़तोड़ छापेमारी, लाल झोला लेकर निकली थी टीम.
4 Jan, 2024 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अवैध खनन के मामले में छापेमारी कर रही ईडी की टीम बुधवार को पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानिया के घर 11 घंटे तक छापेमारी करती रही। यहां दो वाहनों से ईडी पदाधिकारी यहां पहुंचे थे। एक में सुरक्षाकर्मी थे, जबकि दूसरे में एक महिला पदाधिकारी समेत पांच सदस्य शामिल थे।
हाथ में लाल रंग का झोला लेकर निकले ईडी के अधिकारी
निकलते समय ईडी अधिकारियों के हाथ में लाल रंग का दो झोला था। उसमें जमीन व पत्थर खदान का कागजात होने की बात कही जा रही है। उधर, डीसी रामनिवास यादव के यहां भी ईडी की टीम शाम सात बजे तक जमी रही।
दोपहर दो बजे के करीब ईडी पदाधिकारियों के साथ पहुंचे सुरक्षाकर्मी खाना खाने के लिए समाहरणालय में ही स्थित होटल में पहुंचे। इसके बाद छापेमारी के देर शाम तक जारी रहने की उम्मीद जताई जाने लगी।
साहिबगंज में बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी के सिलसिले में कलेक्ट्रेट में बैठक प्रस्तावित थी। छापेमारी के बाद लगा कि बैठक स्थगित कर दी जाएगी। बाद में डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
डीएसपी दुबे के यहां की 12 घंटे तक छापेमारी
उधर, हजारीबाग में साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दूबे के हजारीबाग के शिवपुरी स्थित घर में बुधवार को ईडी की 10 सदस्यीय टीम ने 12 घंटे तक छापेमारी की। डीएसपी राजेंद्र दुबे 1994 बैच के दारोगा है।
उन्हें माओवादियों से मुठभेड़ के बाद गैलेंट्री अवार्ड मिला था और इसी के बाद वह डीएसपी बने थे। डीएसपी दुबे मूल रूप से हजारीबाग के इचाक प्रखंड के तिलरा गांव निवासी है। हजारीबाग के शिवपुरी के अलावे गांव में आलीशान मकान है, जबकि रांची में करोड़ों रुपये जमीन बताई जाती है।
अभिषेक की आलमारी तोड़ने के लिए मिस्त्री बुलाया
छापेमारी के वक्त एजेंसी के अधिकारियों के साथ सभी संबंधित आरोपित साथ रहे। उनकी उपस्थिति में ही ईडी के अधिकारियों ने सर्च अभियान चलाया है।
मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास में आलमारी की चाबी नहीं मिली तो उसे तोड़ने के लिए हथौड़ा मंगवाना पड़ा। हालांकि, आलमारी से कुछ बरामदगी की सूचना नहीं है।
पप्पू यादव पर है वसूली करने का आरोप
ईडी को सूचना है कि अवैध खनन मामले में पहले पंकज मिश्रा पत्थर कारोबारियों से अवैध वसूली करता था और अवैध खनन करवाता था।
पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद वही काम कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव ने करना शुरू कर दिया था। ईडी को पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास से भी कई दस्तावेज मिले हैं।
इन जगहों पर हुई छापेमारी
रांची में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित आवास।
साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित आवास व कार्यालय।
आर्किटेक्ट विनोद कुमार के रांची स्थित आवास व रोस्पा टावर स्थित कार्यालय।
खुडानिया ब्रदर्स के साहिबगंज स्थित आवास व कार्यलय।
बिहार के कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव के देवघर स्थित आवास।
साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित आवास।
अभय के कोलकाता स्थित आवास lएएसआई अवधेश कुमार के रांची स्थित आवास।
बिल्डर व जमीन कारोबारी रोशन के चुटिया अनंतपुर स्थित आवास।
गरीबों के हक पर डकैती डालने वालों को आज जाति दिखाई पड़ती है-योगी
3 Jan, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीबों के हक पर डकैती डालने वालों को आज जाति दिखाई पड़ती है। वह लोग समाज को विभाजित करने का कार्य कर रहे हैं। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहकर समाज को एकजुट करते हुए राष्ट्रीय सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करना होगा। सीएम योगी मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश में गरीबों के लिए सिर्फ योजनाएं ही नहीं बन रही हैं बल्कि उनका क्रियान्वयन भी हो रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के गांव, गरीब और नौजवान तक पहुंच रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाना है।
सीएम योगी ने लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के तहत मेरठ, बस्ती, चंदौली, महोबा और बाराबंकी के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान वह प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 800 स्थानों पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से ऑनलाइन जुड़े। सीएम योगी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रदेश में 642 मोदी गारंटी वैन चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के 57709 ग्राम पंचायतों में से अब तक 36983 ग्राम पंचायतों में मोदी गारंटी वैन पहुंच चुकी है। साथ ही 762 नगर निकायों में 1027 कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। अबतक प्रदेश के अंदर लगभग पौने तीन करोड़ लोगों से यह यात्रा जुड़ चुकी है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज जहां-जहां मोदी गारंटी वैन पहुंच रही है, वहां हजारों की संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं, जहां भी वैन जा रही है वहां कैम्प लग रहे हैं, जिन लोगों को योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है उन्हें वहां ले जाएं और उनका रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं से आच्छादित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पंच प्रण गुलामी की मानसिकता से मुक्त, विकसित भारत, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं नागरिक कर्तव्य की बात करते हुए कहा कि जब 140 करोड़ लोग एक स्वर और नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे तो दुनिया की कोई ताकत विकसित भारत बनने से रोक नहीं सकती है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ वर्ष में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की है। वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठ बढ़ने के साथ ही देश के अंदर अत्याधुनिक इन्फ्रस्ट्रक्चर का विकास हुआ है। सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के लोगों को मिल रहा है। दुनिया की एजेंसियां यह मानती हैं कि भारत में साढ़े नौ वर्ष में 13 करोड़ से अधिक लोग गरीब रेखा के ऊपर आए हैं। किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से कृषकों के जीनव में व्यापक परिवर्तन आया है। सीएम योगी ने कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों और जागरुक नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मोदी गारंटी वैन का अधिक से अधिक प्रचार करें। ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत करें, जिससे हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। देश के हर व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आने पर 2047 तक प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को चरितार्थ होते देख पाएंगे।