उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 जनवरी को धनबाद दौरा स्थगित, लोकसभा चुनाव समेत इन मुद्दों को लेकर होना था मंथन.
7 Jan, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 जनवरी को धनबाद दौरा स्थगित हो गया है। प्रधानमंत्री सिंदरी के हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने आने वाले थे।
प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित होने की सूचना मिलते ही धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रमुख नेताओं का रविवार को धनबाद में होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गई है। इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शनिवार की रात धनबाद पहुंच चुके थे।
लोकसभा चुनाव पर होने वाली थी चर्चा
इस बैठक को बाबूलाल के अलावा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री व कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी भी मुख्य रूप से संबोधित करने वाली थी। जिला भाजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने वाली थी।
धनबाद, गिरिडीह एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के सांसदों के अलावा तीनों लोकसभा क्षेत्रों के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिलाध्यक्षों को इस बैठक में शामिल होना था। बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के साथ-साथ ही लोकसभा चुनाव पर भी मंथन होना था।
रांची आए थे पीएम मोदी
14 नवंबर को भी प्रधानमंत्री मोदी रांची आए थे और रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने 15 नवंबर को खूंटी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। जनजातीय गौरव दिवस के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज के लिए कई बड़ी केंद्रीय योजनाओं का उद्घाटन किया था।
अब दो महीने के अंतराल पर यह दूसरा दौरा झारखंड में हो रहा था, लेकिन टल गया। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होना है। माना जा रहा था कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़ी उपलब्धि का जिक्र कर सकते हैं।
कोयला-बालू तस्करी रोकने में नाकाम पुलिस अधिकारियों से पूछा सवाल और थानेदार को कर दिया सस्पेंड
7 Jan, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने व आर्थिक अपराध रोकने के लिए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्य में लापरवाही को लेकर उन्होंने शनिवार को छह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की। इनमें पांच को निलंबित कर दिया गया, वहीं एक को लाइन हाजिर किया गया है।
निलंबित होने वालों में तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार, गोविंदपुर थाने के जमादार सरताज खान, बरवाअड्डा थाने के जमादार संजय कुमार, मैथन ओपी के जमादार प्रमोद कुमार राय और निरसा थाने के सिपाही रमेश यादव शामिल हैं। वहीं मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव को लाइन हाजिर किया गया है।
विशेष टीम ने छाताटांड़ में पकड़ा था कोयला, थाना प्रभारी नपे चार जनवरी को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के छाताटांड़ गंडुवा बस्ती में एसएसपी की विशेष टीम ने अवैध कोयला लदे तीन ट्रक जब्त किया था। इसमें करीब 50 टन कोयला था।
विशेष टीम ने इस मामले में चांद बाबू अंसारी, विक्की लाला, मृत्युंजय पांडेय, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह, समरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, मनीष सिंह, अरविंद सिंह, रिंकु महतो और अन्य पर प्राथमिकी की थी।
इस मामले में तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार से एसएसपी ने पूछा था कि उनके इलाके में इतने खुलेआम से कोयले का अवैध कारोबार कैसे हो रहा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तेतुलमारी थाना प्रभारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया।
जीटा रोड से पार हो रहा था बालू व कोयला
मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव सहित बाकी जमादार व सिपाही पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
सिटी एसपी अजीत कुमार की मानें तो लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि मैथन से बरवाअड्डा होते हुए अवैध कोयला व बालू लदे ट्रक धड़ल्ले से पार हो रहे हैं। इसी मामले में लापरवाही को लेकर कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
कई और पुलिसवालों पर गिर सकती गाज
एसएसपी एचपी जनार्दनन अभी कुछ और पुलिस अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई कर सकते हैं। इसमें जीटी रोड के पुलिस वालों के अलावा कोयला क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की संख्या ज्यादा हो सकती।
पुलिस सूत्रों की मानें तो कई नामों की लिस्ट तैयार हो गई है। एक-दो इंस्पेक्टर पद के अधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है। एक से दो दिनों में यह कार्रवाई हो सकती है।
अखिलेश की दो टूक: न्याय यात्रा बाद में... पहले सीट बंटवारा करें
7 Jan, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में ज्यादा वक्त् नहीं है। समाजवादी पार्टी चुनाव की तैयारियां कर रही है। वो चाहती है कि सीट बंटवारा पहले हो जाए तो बेहतर होगा। क्योंकि किसके साथ जाना है किसके साथ नहीं जाना ये तय होने के बाद ही कुछ संभावनाएं बनेगी।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा होती रहेगी। लेकिन पहले सीट बंटवारा तो हो जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को समाजवादी पार्टी सपोर्ट करने वाली नहीं है। अखिलेश ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के सभी दल चाहते हैं कि पहले सीट बंटवारा होना चाहिए।
लोकसभा चुनाव नजदीक है और सभी पार्टियां प्रचार करने में लगी हुई है। एक तरफ अगर बीजेपी ने जमीन पर अपना जातीय समीकरण साधना शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी अब धीरे-धीरे फुल एक्शन में आता दिख रहा है। इस समय उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपनी भारत न्याय यात्रा निकालने को तैयार खड़ी है। इस यात्रा के जरिए कांग्रेस का प्रयास है कि यूपी में खोई हुई जमीन को फिर हासिल किया जा सके।लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या समाजवादी पार्टी भी यूपी में कांग्रेस की इस यात्रा को अपना समर्थन देगी? अब एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उनकी तरफ से दो टूक कहा गया है अगर यात्रा से पहले इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ फाइनल हो गया तो उसे स्थिति में सभी साथ आ सकेंगे।
यानी कि अखिलेश यादव की तरफ से कंडीशन साफ रख दी गई है। जब तक सीट शेयरिंग को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हो जाता, समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा को समर्थन नहीं देने वाली है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है सभी विपक्षी दल चाहते हैं कि सबसे पहले सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाए, उसके बाद कांग्रेस के साथ मजबूती से सभी दूसरे दल भी खड़े रहेंगे।
वैसे पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया। असल में पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा था कि क्या इंडिया गठबंधन में मायावती को भी शामिल किया जा सकता है। इस सवाल पर अखिलेश की तरफ से एक चुटीला जवाब दिया गया। उन्होंने कहा अगर मायावती साथ आ भी गईं, क्या वे बाद में भी साथ में रहेंगी? इस बात का भरोसा कौन लेगा?अब जानकारी के लिए बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था, तब कांग्रेस भी उन दोनों दलों के साथ में थी। लेकिन चुनावी नतीजों के बाद मायावती उस गठबंधन से अलग हो गईं जिस वजह से अखिलेश यादव खासा नाराज हुए थे। माना जा रहा है इसी वजह से एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने मायावती की विश्वसनीयता और उनकी नियत पर सवाल उठा दिया है।कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बात करें तो ये 12 जनवरी से शुरू होने जा रही है। इस बार की यात्रा 15 राज्यों से होकर निकलने वाली है। 6000 किलोमीटर से भी लंबी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी कभी पद यात्रा करेंगे तो कभी बस से ट्रैवल करेंगे तो कभी गरीब किसानों के बीच में भी जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि भारत जोड़ो यात्रा की तरह ये न्याय यात्रा भी जनता का दिल जीतने में कामयाब होगी और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
पटना में दिनदहाड़े डकैती; फाइनेंस कंपनी में घुसे अपराधी, स्टाफ को बंधक बनाया
6 Jan, 2024 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । पटना के बिहटा में शनिवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी डकैती की है। अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के सभी स्टाफ को बंधक बनाकर आठ लाख कैश लूट लिए। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी अपराधी फरार हो गए। इधर, सूचना मिलते ही सिटी एसपी पश्चिम, दानापुर एएसपी, बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने इलाके को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहटा बाजार में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का आउटलेट है। शनिवार को आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी ग्राहक बनकर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में घुस गए। बताया जा रहा है कि सभी अपराधी कंपनी में घुसते ही वहां के स्टाफ को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया और सभी को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया। इसके बाद लॉकर में रखे गए आठ लाख कैश लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी। बिहटा थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सैनिक स्कूल का निरीक्षण, कहा....
6 Jan, 2024 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। यहां आते ही उन्होंने 50 एकड़ में बन रहे सैनिक स्कूल के निमार्ण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसी सत्र से यहां पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस वजह से हर हाल में 15 फरवरी तक काम पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सैनिक स्कूल राष्ट्र रक्षा की नर्सरी बनेगा।
छापेमारी में मिले हैं महत्वपूर्ण दस्तावेज, रामनिवास की आमदनी खंगालने में जुटी ईडी.
6 Jan, 2024 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव के आय-व्यय से संबंधित दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
ईडी को जानकारी मिली है कि डीसी रामनिवास यादव ने आय से अधिक व्यय किया है। अब ईडी उनकी वेतन की राशि व बरामद दस्तावेजों के आधार पर खर्च का मिलान कर रही है।
ईडी ने डीसी रामनिवास यादव को अपनी चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्योरा देने के लिए कहा है। बहुत जल्द ही ईडी उन्हें समन कर पूछताछ के लिए भी बुलाएगी। अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी की टीम ने तीन जनवरी को डीसी के साहिबगंज स्थित आवास, कैंप कार्यालय व राजस्थान के जयपुर स्थित पैतृक आवास में छापेमारी की थी।
इस छापेमारी में ईडी को महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे। अब ईडी की टीम कागजों से भी डीसी की घेराबंदी कर रही है।
पत्थर कारोबारी मुंगेरी यादव ने भी जिरवाबाड़ी ओपी में की शिकायत
इधर, पिछले दिनों साहिबगंज के एक पत्थर कारोबारी मुंगेरी यादव ने भी जिरवाबाड़ी ओपी में की गई अपनी लिखित शिकायत में इस बात का जिक्र किया था कि साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव ने उसे गलत तरीके से जेल भिजवाया, धमकाया और उसे जेल से छुड़वाने के एवज में 50 लाख रुपये की मांग की।
मुंगेरी यादव की शिकायत के अनुसार, डीसी रामनिवास यादव, कटोरिया के पूर्व विधायक पप्पू यादव ने बिहार के एक होटल में उक्त राशि ली, जिसके बाद ही वह जेल से बाहर आ सका। ईडी मुंगेरी यादव की शिकायत पर भी डीसी की अवैध पत्थर खनन में भूमिका जांच रही है।
बरामद कारतूस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं
डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज स्थित कैंप कार्यालय से बरामद 7.25 लाख रुपये, 21 कारतूस व पांच खोखे के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ये सभी मामले गंभीर प्रकृति के हैं, जिसमें भारतीय दंड विधि, आर्म्स एक्ट व भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज करने संबंधित पुख्ता सबूत हैं। ईडी बहुत जल्द ही राज्य सरकार से भी इस मामले में अनुशंसा करेगी।
बारिश ने बढ़ाई ठंड, फसलें बर्बाद होने की आशंका
6 Jan, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के बीच बदले बेमौसम की बारिश ने लोगों को घरों में दुबके रहने को मजबूर कर दिया। बेमौसम बारिश का असर एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल से लेकर राजधानी लखनऊ तक देखने को मिला। शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। इसमें गेहूं, सरसों, आलू, मसूर समेत अन्य फसलें बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई है। बारिश के कारण अंधेरा छा गया और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। वाहन चालक दोपहर तीन बजे से ही लाइट जला कर चलते नजर आए।
राजधानी लखनऊ में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। धूप ना निकलने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही दोपहर होते ही लखनऊ में बारिश भी शुरू हो गई है। यहां झमाझम बारिश होने से सड़कों पर लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। लखनऊ में आधे घंटे से ज्यादा समय से बादल गरजने के साथ लगातार बारिश हो रही है। वहीं मौसम में भी धुंध छाई हुई है। उधर दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड ने भी आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। तापमान लगातार 10 डिग्री से नीचे रह रहा है। मौसम को देखते हुए 6 जनवरी तक कक्षा 8 तक की सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं यूपी समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे की सफेद चादर से लिपटा हुआ है। वहीं गंगा के मैदानी इलाके शीत लहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना जताई है।
जेडीयू नेता अशोक चौधरी पहुंचे रांची, शिविर मेंके साथ कई मुद्दों पर होगी चर्चा.
6 Jan, 2024 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जदयू के प्रदेश प्रभारी सह बिहार के भवन निर्माण मंत्री डा. अशोक चौधरी शुक्रवार को शाम में सड़क मार्ग से रांची पहुंचे। वे शनिवार को सोलंकी चौक हटिया स्थित फ़ूड कोर्ट बैंक्वेट में आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता मंथन शिविर में भाग लेंगे।
इसमें मुख्य रूप से 21 जनवरी को रामगढ़ में प्रस्तावित नीतीश कुमार की जनसभा को सफल बनाने पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी। जदयू के प्रदेश पदाधिकारी, जिला एवं नगर अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता शिविर में सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता सागर कुमार ने बताया कि पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और बेलहर विधायक मनोज यादव भी रांची आ चुके हैं।
रिम्स हॉस्टल नंबर 10 में 2019 बैच के छात्रों ने शराब पीकर किया हंगामा, एक की हालत गंभीर
6 Jan, 2024 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में एमबीबीएस के कुछ छात्रों ने गुरुवार रात शराब पीकर आपस में मारपीट की। इस दौरान घंटों जमकर हंगामा हुआ। शराब पीकर बहके छात्रों ने हॉस्टल की खिड़कियों के कांच और फर्नीचर भी तोड़ डाले। लात-घूंसे से लेकर राड तक चले। एक छात्र के सिर पर राड से वार किया गया। उसे घायल अवस्था में ही रिम्स के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
घटना रात लगभग 10 बजे हास्टल नंबर 10 में हुई। रिम्स प्रबंधन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया है।
रजिस्टर, बुक व टेबल जलाए
बताया जा रहा है कि हॉस्टल में 2019 बैच के छात्र पार्टी कर रहे थे। इसमें जमकर शराब का दौर चला। सभी नशे में झूम रहे थे। लाउडस्पीकर बज रहा था, जिस पर दूसरे छात्रों ने अधिक शोर होने पर आपत्ति दर्ज की। इसके बाद तू-तू मैं-मैं और मारपीट की नौबत आ गई।
नशे की हालत में छात्रों ने होमगार्ड के जवानों के साथ बदतमीजी की और उनके टेबल और रजिस्टर को जला दिया। जवानों ने बताया कि जब उन लोगों ने हंगामा रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। जवान रजिस्टर में हंगामा करने वालों का नाम लिखने लगे तो छात्रों ने रजिस्टर छीनकर उसे वहां रखे टेबल के साथ जला दिया।
होमगार्ड के जवानों ने इसकी जानकारी रात करीब 12 बजे प्रबंधन व स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डा. शिव प्रिये को दी। रात लगभग 12 बजे डीन हास्टल पहुंचे और हंगामे को शांत कराया।
हॉस्टल से निकाले गए 10 छात्र, संस्थान से भी निष्कासन की हो सकती है कार्रवाई
डीन डा. शिव प्रिये ने बताया कि मामले में 10 छात्रों को चिन्हित कर हास्टल से निष्कासित कर दिया गया है। इनमें तीन छात्र आशीष कुमार दुबे, पुष्पक कुमार और आयुष केडिया पहले भी सितंबर माह में हुए हंगामे में शामिल थे।
इसके अलावा अन्य छात्रों में अमन राज, अनुपम सानू, आशीष नचिकेता, मृनाल सागर, सौरभ गोराई, अनुज शंकर और अभिषेक कुमार शामिल हैं। इन सभी को माता-पिता के साथ आठ जनवरी को रिम्स बुलाया गया है। इसके बाद यह भी तय किया जाएगा कि इन्हें फिर से हास्टल दिया जाए या नहीं।
समिति को यह लगेगा कि इनकी वजह से अन्य छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है और माहौल बिगड़ रहा है तो इन्हें कालेज से भी निकाला भी जा सकता है। ड्रग्स और शराब के नशे में रहते हैं छात्र : डीन डा. शिव प्रिये ने बताया कि हास्टल में लगातार शराब और ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है।
इसकी पहले भी सूचना मिली थी, लेकिन अब इस बात की पुष्टि हुई है। सप्लायर आशीष यादव के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जा रही है।सप्लायर पहले हास्टल में ही मेस चलाता था। उसे हटा दिया गया। इसके बाद अब वह छात्रों को गैरकानूनी तरीके से नशीले पदार्थ सहित शराब की सप्लाई करता है। हास्टल का माहौल खराब हो रहा है।
आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के लिए योगी सरकार ने कसी कमर, की व्यापक तैयारी
6 Jan, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । आगामी फरवरी में प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए योगी सरकार पुख्ता तैयारियों में जुट गई है। सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के साथ उनकी क्षमता के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रस्ताव के तहत सरकार करीब 6.5 हजार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कर सकती है। इन परीक्षा केंद्रों की कुल क्षमता 31.75 लाख से भी ज्यादा होगी। परीक्षा केंद्रों का चयन आधारभूत मानकों पर किया जाएगा। साथ ही परीक्षा भवन संबंधी मानकों पर खरे उतरने वाले केंद्रों को ही अंतिम सूची में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने हाल ही में 60 हजार से अधिक पदों के लिए आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। 18 फरवरी को परीक्षा प्रस्तावित है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया में कुल 6484 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जिनकी कुल क्षमता 31.75 लाख से अधिक है। जोन में 4844 तो कमिश्नरेट में 1640 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जोन की बात करें तो सर्वाधिक 832 परीक्षा केंद्र लखनऊ में होंगे, जिनकी कुल क्षमता 4 लाख से ज्यादा है। बरेली में 741 परीक्षा केंद्र (कुल क्षमता 3.43 लाख से अधिक), गोरखपुर में 699 (कुल क्षमता 3.49 लाख से अधिक), वाराणसी में 647 (कुल क्षमता 3.47 लाख से अधिक), आगरा में 540 (कुल क्षमता2.61 लाख से अधिक), कानपुर नगर में 527 (कुल क्षमता 2.31 लाख से अधिक),मेरठ में 464 (कुल क्षमता 2.39 लाख से अधिक) और प्रयागराज में 394 (कुल क्षमता 1.94 लाख से अधिक) परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। वहीं कमिश्नरेट में सर्वाधिक 488 परीक्षा केंद्र प्रयागराज में प्रस्तावित हैं जिनकी कुल क्षमता 2.25 लाख से अधिक है। इसी तरह कानपुर नगर में 271 (कुल क्षमता 1.05 लाख से अधिक), आगरा में 261 (कुल क्षमता 1.23 लाख से अधिक), वाराणसी में 237 (कुल क्षमता 1.29 लाख से अधिक), लखनऊ में 148 (कुल क्षमता 1.05 लाख से अधिक), गाजियाबाद में 127 (कुल क्षमता 58 हजार से अधिक) और गौतमबुद्धनगर में 108 (कुल क्षमता 53 हजार से अधिक) परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं।
सभी परीक्षा केंद्रों को आधारभूत मानकों पर खरा उतरने के बाद ही हरी झंडी दी जाएगी। इसमें परीक्षा केंद्र का प्रकार यानी केंद्र शासकीय है या शासकीय सहायता प्राप्त है या फिर निजी के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा। वहीं केंद्र का पिछला प्रदर्शन भी देखा जाएगा, जिसमें पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में यदि कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में आया होगा या फिर विद्यालय संदेहास्पद होगा तो ऐसे संस्थानों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन केंद्रों में विगत 3 वर्षों में विभिन्न चयन आयोगों द्वारा आयोजित परीक्षाओं का विवरण भी देखा जाएगा। कोचिंग संस्थानों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों का वर्गीकरण भी किया गया है। इसमें श्रेणी ए में निर्धारित मानकों को पूर्ण करने वाले एवं शहर के अंदर, नजदीक स्थित सभी शासकीय विद्यालयों को रखा गया है। वहीं, श्रेणी बी में निर्धारित मानकों को पूर्ण करने वाले एवं शहर के अंदर या नजदीक स्थित सभी शासकीय वित्तपोषित विद्यालयों को रखा गया है। श्रेणी सी में निर्धारित मानकों को पूर्ण करने वाले एवं शहर के अंदर या नजदीक स्थित प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त निजी एवं मिशनरीज विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी विद्यालय एवं विश्वविद्यालय शामिल हैं। श्रेणी डी में संदिग्ध विद्यालय, संस्थान जो किसी भी आयोग, बोर्ड द्वारा प्रतिचारित हुए हों को रखा गया है, जिन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
बोर्ड द्वारा परीक्षा भवन संबंधी मानक भी तय किए गए हैं। इनमें परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता एवं कक्षों की संख्या के साथ परीक्षा केंद्रों में बाउंड्रीवाल एवं गेट अनिवार्य है। परीक्षा हॉल, मेन गेट समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे से युक्त एक अलग कक्ष अनिवार्य है। साथ ही परीक्षा केंद्र के करीब वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी होनी चाहिए। पीने के पानी की व्यवस्था एवं महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था होगी। अधिक क्षमता के परीक्षा केंद्रों को प्रशासनिक सुविधा के लिए खंडों में विभाजित किए जाने की व्यवस्था भी होगी। परीक्षा केंद्र की कोषागार, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से दूरी भी मानकों में शामिल है। परीक्षा केंद्र तक आवगमन के लिए भी मानक निर्धारित किए गए। इसके अनुसार परीक्षा केंद्र भीड़-भाड़ वाले गली-कूचों, व्यवसायिक संस्थानों तथा पानी के जमाव वाले स्थानों पर नहीं होने चाहिएं। परीक्षा की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक मुख्य नोडल अधिकारी होंगे। वहीं, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस उपायुक्त या अपर पुलिस अधीक्षक सहायक नोडल अधिकारी होंगे।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होते हुए भी, कन्या विद्यालय में मिली शराब की खाली बोतले,
6 Jan, 2024 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक तरफ बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है तो दूसरी ओर सहरसा मुख्यालय के महावीर चौक स्थित रूपवती कन्या उच्च विद्यालय के इमारत पर भारी मात्रा में खाली शराब की बोतलें पड़ी हुई हैं. शराबबंदी वाले बिहार में शिक्षा के मंदिर में खाली पड़ी शराब की बोतलें शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रही है.
स्कूल के छत पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन करने के बाद एक नही दो नही बल्कि दर्जनों शराब की बोतलें फेंकी जा रही है. इतना ही नही आए दिन स्कूल परिसर सहित आसपास में शराब की बोतलें फेंकी पाई जाती है जिससे यहां पढ़ने आने वाली छात्राएं अपने आपको असहज महसूस करती है.
स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि आए दिन शाम ढलने के बाद स्कूल कैम्पस और स्कूल के छत पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन करने के बाद शराब की खाली बोतल को फेंक जाता है. सुबह स्कूल पहुंचने के बाद सफाई कराई जाती है. विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि उन्होंने इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत भी की है लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नही की गई है.
गौरतलब है कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. इसको लेकर कई बार बिहार सरकार पर भी सवाल उठे हैं. जीतन राम मांझी इस कानून को लेकर कई बार सवाल उठा रहे हैं. वो सरकार से कई बार इस कानून को वापस लेने की मांग भी कर चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी इस कानून की समीक्षा की बात कह चुके हैं.
फेसबुक पर हुआ प्यार जब परवान चढ़ा तो प्रेमिका अपने 2 बच्चों को लेकर हुए फरार
6 Jan, 2024 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फेसबुक पर हुआ प्यार जब परवान चढ़ा तो महिला अपने 2 बच्चों को लेकर उसके साथ फरार हो गई. उधर महिला का पति उसके अचानक गायब होने से उसे खोजते हुए दर-दर भटक रहा है. ये घटना बिहार के मुंगेर जिले के साफियाबाद ओपी क्षेत्र की है. महिला ने फेसबुक प्रेमी के लिए अपने 15 साल पुराने रिश्ते को एक झटके में तोड़ दिया. पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को उसने जिस अंदाज में तोड़ा, वह भी हैरान करने वाला है. दरअसल, साफियाबाद ओपी क्षेत्र के हलीमपुर गांव से एक महिला फेसबुक के द्वारा प्रेम प्रसंग के चक्कर में फंस दो बच्चों के साथ पति को छोड़ फरार हो गई.
पति विक्की कुमार अब पत्नी और दोनों बच्चों की तलाश में साफियाबाद ओपी में आवेदन देकर इधर उधर भटक रहा है. पति विक्की ने बताया कि उसकी शादी 2009 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद दो बेटियों का जन्म हुआ. 3 जनवरी को उसकी पत्नी अपने छोटे भाई के साथ मायके जाने की बात कह घर से निकली थी. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अपने भाई को धरहरा (मायके) की ट्रेन पर बैठा स्वयं पीछे से दूसरी ट्रेन से आने की बात कह दोनों बच्चों के साथ फरार हो गई.
पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी जब धरहरा नहीं पहुंची तो वह अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. कहा कि पत्नी का मोबाइल भी बंद आ रहा है. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी ससुराल वालों को दी. पति विक्की ने बताया कि पत्नी बुलबुल का प्रेम प्रसंग फेसबुक के द्वारा पटना के एक लड़के से चल रहा था. निश्चिंत ही पत्नी बुलबुल उसके बहकावे में आकर उसके पास चली गई होगी.
उसने कहा कि जब से पत्नी गायब हुई है, तब से लड़के का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है. पीड़ित पति ने ससुराल वालों के साथ साफियाबाद ओपी पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर पत्नी और दोनो बच्चों के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. इस संबंध में साफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि विक्की के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
झारखंड में बेमौसम बारिश से लोग परेशान, दो दिन बाद फिर से कड़ाके की ठंड
6 Jan, 2024 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहर में शुक्रवार दोपहर बाद मध्यम दर्जे की बारिश हुई। शनिवार को भी मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है। रविवार को बादल छाए रहेंगे। बारिश से न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई है। बारिश समाप्त होने (दो दिनों) के बाद ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ जाएगा। शाम होते ही कनकनी तेज होगी।
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी रांची में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर देखने को मिला है। इस कारण राज्यभर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकार्ड की गई है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। फिर धीरे-धीरे ठंड कम होती जाएगी। शहरी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से छह डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही ठंड कम हो जाएगी।
अगले पांच दिन कैसे रहेगा मौसम
राजधानी में अगले पांच दिनों तक मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकता है। छह जनवरी को राजधानी में हल्के दर्जे की बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे। सात को भी बादल छाएगा। आठ को सुबह से कोहरा और बाद में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम शुष्क रहेगा।
नौ को सुबह कोहरा रहेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम शुष्क रहेगा। 10 को भी बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा।
'हड़ताल जारी रही तो राशन बांटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी'
5 Jan, 2024 06:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची । झारखंड के मंत्री रामेश्वर ओरांव ने 'राशन बंद' पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) के डीलर अनिश्चितकालीन राशन बंद को जारी रखते हैं तो सरकार को राशन वितरण के लिए 'वैकल्पिक व्यवस्था' करनी होगी। झारखंड में एक जनवरी को 25,000 से भी ज्यादा एफपीएस डीलरों ने देशभर में अनिश्चितकालीन राशन बंद का आह्वान किया था। झारखंड में इस हड़ताल से केंद्र और राज्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं के 65 लाख लाभार्थी प्रभावित हुए हैं। मीडिया से बात कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुट के मंत्री रामेश्वर ओरांव ने कहा, 'इस मुद्दे के समाधान को लेकर राज्य सरकार डीलरों से बात कर रही है। हमारे विभाग के अध्यक्ष अमिताभ कौशल उनसे उनकी मांगों को लेकर चर्चा कर रहे हैं और वे सरकार के जवाब से संतुष्ट है। उनकी मांगों पर विचार चल रहा है। फिलहाल कोई परेशानी नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, यह एक राष्ट्रव्यापी हड़ताल है, इसलिए शायद वह अपने राष्ट्रीय पक्ष के जवाब का इंतजार कर रहे होंगे। अगर डीलर राशन बंद जारी रखेंगे तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी काम जारी है। हमें किसी तरह गरीबों के बीच राशन बांटना है, इसलिए एक वैकल्पिक व्यवस्था पर भी काम किया जा रहा है।'
मांग पूरी होने पर डीलर खत्म करेंगे हड़ताल
झारखंड इकाई के उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) के महासचिव संजय कुंडू ने कहा, 'हमने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ चर्चा की, लेकिन हमें अपनी समस्याओं का ठोस समाधान चाहिए। इसलिए हमने खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री से बात करने का अनुरोध किया है।' उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय डीलरों के साथ सात जनवरी को बैठक होने वाली है। संजय कुंडू ने आगे कहा, 'बैठक में जो प्रस्ताव रखे जाएंगे, उसी के आधार पर हम मंत्री से मिलेंगे। अगर उन्होंने हमारी मांग मान ली तो हम हड़ताल खत्म कर देंगे।' उन्होंने बताया कि डीलरों ने अपने कमीशन में बढ़ोतरी की मांग की है। डीलर एक किलो पर एक रुपये की जगह तीन रुपये की मांग कर रहे हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोधगया महाबोधि मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना,धर्मगुरु दलाई लामा से भी लिया आशीर्वाद
5 Jan, 2024 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गया । बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोधगया स्थित तिब्बती मॉनेस्ट्री पहुंचे। इसके बाद तेजस्वी यादव विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के समीप निर्माणाधीन फाइव स्टार होटल का जायजा भी लिया, साथ ही सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की।
इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा से मिलकर आशीर्वाद लिए हैं। काफी दिनों बाद उनसे मिलने का मौका मिला है, इससे मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। इसके अलावा महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भी हमने पूजा अर्चना की है और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि महाबोधि मंदिर परिसर का भी हमने जायजा लिया है। वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है कि महाबोधि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे लेकर यहां यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की जरूरत है। इसे लेकर हमने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है।
देसी-विदेशी श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा मिले
तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां आने वाले देसी-विदेशी श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए हमलोग लगातार प्रयासरत है। आने वाले समय में पर्यटकों को और भी बेहतर सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हमलोग लगातार लगे हुए हैं, बोधगया आने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के लिये फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जा रहा है। जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसका भी हमने जायजा लिया है।
अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
गया जिले में पर्यटन को और बढ़ावा मिले, इसके लिए हमने अधिकारियों से बात की है। साथ ही पर्यटन विभाग के द्वारा जो यहां योजनाएं चल रही है, उसकी भी समीक्षा की जा रही है। गया और बोधगया को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकसित किया जाएगा, इसके लिए तमाम बिंदुओं पर हमलोग चर्चा कर रहे हैं। अधिकारियों को भी इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, गुरुआ विधायक विनय यादव, राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद उर्फ नेजाम भाई, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, महाबोधि मंदिर टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के सचिव महाश्वेता महारथी, महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भंते चलिंदा, भंते दीनानाथ सहित कई लोग मौजूद थे।