उत्तर प्रदेश
शिक्षक ने नाखून जांच के दौरान छात्रा को जमकर पीटा, शिकायत के लिए परिजन पहुंचे थाने.
9 Jan, 2024 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पतराकुल्ही राज्यकीय मध्य विधालय में सोमवार को शिक्षक सह प्रभारी प्राधानाचार्य जनार्दन प्रसाद ने 14 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा की पिटाई कर दी क्योंकि उसके नाखून बढ़े थे। नाराज छात्रा ने घर जाकर स्वजन से कहा कि शिक्षक ने नशे में उसे पीटा।
लड़की के स्वजनों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा
इसके बाद स्वजन समेत एक दर्जन से अधिक महिलाएं स्कूल पहुंच गईं। वहां आधे घंटे तक हंगामा किया। फिर सभी महिलाएं छात्रा को लेकर धनसार थाना पहुंचीं। वहां छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की।
नाखून नहीं बढ़े थे फिर भी टीचर ने पीटा: छात्रा
छात्रा का आरोप है कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद शिक्षक सबके नाखून चेक करने लगे। मेरे नाखून बढ़े नहीं थे, मगर उन्होंने मेरी पिटाई कर दी। वह नशे में भी थे। यह भी आरोप लगाया कि शिक्षक अक्सर स्कूल में शराब पीकर आते हैं। भद्दी-भद्दी बातें करते हैं।
धनसार थाने की पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है। इधर शिक्षक का कहना है कि छात्रा के नाखून बढ़े हुए थे, इसलिए उसको पीटा था। नाखून की जांच इसलिए करते हैं, ताकि बच्चों को कभी संक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि भद्दी बातें बोलने का आरोप निराधार है।
शिक्षक के खिलाफ छात्रा ने शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत की है। शिक्षक की मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर कारवाई करेंगे- राजदेव सिंह, प्रभारी, धनसार थाना।
माघ मेला 2024 के जरिए महाकुम्भ 2025 की रिहर्सल करेगी योगी सरकार
8 Jan, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । सूबे की योगी सरकार माघ मेला 2024 के जरिए कुंभ मेला 2025 की ड्रेस रिहर्सल करेगी। सरकार की ओर से अधिकारियों को माघ मेले को सकुशल, सुरक्षित एवं स्वच्छ ढंग से कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों, कल्पवासियों, साधु-महात्माओं की सुविधा, माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई और घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मेला क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने के लिए जन जागरूकता के साथ ही कपड़े के थैलों का भी इंतजाम करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है की माघ मेला हर वर्ष मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से शुरू होता है और महाशिवरात्रि यानी आठ मार्च तक चलेगा।
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने माघ मेला एवं महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मेले के प्रमुख स्नान, पर्वों की तिथियों की जानकारी, क्षेत्रफल, सेक्टरों की संख्या, घाटों की संख्या व लम्बाई, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या, प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले अनुमानित श्रद्धालुओं की संख्या, भूमि आवंटन, चिकित्सा केन्द्रों, शौचालयों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत इस बार माघ मेले में जो नए अभिनव प्रयोग किए जा रहे, के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार वाटर लेजर शो, थिमेटिक गेट्स, फ्लोटिंग जेटी, ड्रोन मानीटरिंग, सैनिटेशन ब्लाक, सोलर लाइट, थिमेटिक लाइट्स सहित अन्य नए प्रयोग माघ मेले में किए जा रहे है। पार्किंग को लेकर निर्देश दिए गए कि पार्किंग स्थल का चिन्हॉकन ऐसे स्थानों पर किया जाए, जो मेला क्षेत्र से दूर न हो, जिससे कि साधु-संतो, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विजय किरण आनंद ने महाकुम्भ मेला की तैयारियों के संबंध में बताया। उन्होंने जनपद में बन रहे आरओबी, एयरपोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, पर्यटन स्थलों का उच्चीकरण व कॉरिडोर बनाना, कल्चर सेंटर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, स्पोटर्स वाटर, कुम्भ के दृष्टिगत यातायात व पार्किंग व्यवस्था, सड़कों का चौड़ीकरण, सुन्दरीकरण व सुदृढ़ीकरण, रिवटर फ्रंट रोड, रिंग रोड सहित महाकुम्भ के आयोजन के दृष्टिगत कराए जा रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पॉवर कारपोरेशन, पीडब्लूडी, जल निगम, नगर निगम, यूपीएसआरटीसी, स्वास्थ्य विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग, वन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी विभाग द्वारा महाकुम्भ-2025 से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही समय से समस्त कार्य पूर्ण किए जाने के प्रति आश्वस्त कराया।
फीस के पैसे से KIIT का छात्र कर रहा था ड्रग्स का कारोबार, पुलिस ने धर दबोचा
8 Jan, 2024 02:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने ड्रग्स नशे के कारोबार के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 27 पुड़िया ब्राउन शुगर ड्रग्स के साथ कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर के छात्र को धर दबोचा है. पकड़ा गया छात्र का नाम अभि कुमार है जो चक्रधरपुर के रामदास भट्टा का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक अभि कुमार रामदास भट्टा के पास ब्राउन शुगर की छोटी- छोटी पुड़िया ड्रग्स का नशा करने वालों को बेच रहा था. तभी पुलिस ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामदास भट्टा के पास एक युवक ड्रग्स के नशे का कारोबार खुलेआम कर रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से ड्रग्स बेचते रंगेहाथ अभि कुमार को पकड़ लिया. उसके पास से कुल 27 पुड़िया ब्राउन शुगर की बरामद की गई है. ब्राउन शुगर की पुड़िया एक खैनी के पैकेट में भरी हुई थी. ताकि किसी को भी खैनी के पैकेट के अन्दर छुपा कर रखे गए ड्रग्स की भनक तक ना लगे. बरामद ब्राउन शुगर तकरीबन दो ग्राम की है. जिसकी कीमत 5000 से ज्यादा बताई जा रही है. घरवालों ने बताया है कि अभि कुमार को फीस जमा करने के लिए 6000 हजार रुपये दिए गए थे, लेकिन उसके पास ड्रग्स कहां से आया यह उन्हें भी पता नहीं है.
पुलिस की इस छापेमारी और गिरफ्तारी के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में मौके पर चक्रधरपुर के सीओ गिरिजानन्द किस्कू भी मौजूद थे. उनके सामने जब्त सूची सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया गया और अभि कुमार को पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभि कुमार को गिरफ्तार कर चक्रधरपुर थाना ले गयी है. यहां पुलिस अभि कुमार से पूछताछ कर ड्रग्स के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वो कौन लोग हैं जो समाज में ड्रग्स का जहर फैला रहा है. ड्रग्स कारोबार के गिरोह की टोह लेने में पुलिस लग गयी है.
जानकारी यह भी मिली है कि अभि कुमार कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर कीट यूनिवर्सिटी का छात्र है. फिलहाल छुट्टियों में अपने घर आया हुआ है. बता दें कि चक्रधरपुर में बड़ी तेजी से युवा वर्ग गांजा, ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स के नशे के आदि बनते जा रहे हैं. इससे युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस भी परेशान है. जिसको लेकर पुलिस सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर ड्रग्स के कारोबार पर लगाम कसने की कोशिश में लगी हुई है.
बरियातू में असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, विरोध करने सड़क पर उतरे लोग..
8 Jan, 2024 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरियातू इलाके में स्थित एक मंदिर में स्थापित प्रतिमा को रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार की सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो देखा कि सभी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। लोगों ने इसका विरोध किया और सड़क पर उतर गए।
सीसीटीवी फुटेज से की जा रही आरोपितों की पहचान
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके बाद लोग सड़क से हट गए।
पुलिस का कहना है कि मंदिर के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जाएगी और उन्हें पकड़ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की नाक के नीचे घटना को दिया अंजाम
असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया है। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क के समीप मंदिर है इसके बाद घटना हो गई।
पुलिस हर वक्त सड़क पर मौजूद रहती है, लेकिन उनहें भनक तक नहीं लगी। लोगों के द्वारा फोन कर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई।
जामताड़ा में हंगामा: अराजक तत्वों ने खेत में कुरान शरीफ को जलाया,मस्जिद से ले गए थे कुरान, जांच में जुटी पुलिस
8 Jan, 2024 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फतेहपुर बाजार स्थित मस्जिद से निकाल कर धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ को अराजक तत्वों ने करीब 300 मीटर दूर एक खेत में लाकर जला दिया है। खबर मिलते ही घटना स्थल पर मुस्लिम व हिंदू समाज के लोग पहुंचे। थाना प्रभारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की।
गांव में मिलजुल कर रहते हैं हिंदू-मुस्लिम
इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग जले कुरान शरीफ को एक कपड़े में बांध कर कब्रिस्तान में दफनाने के लिए ले गए। मस्जिद के मौलाना जुलफीकार निज़ामी ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह पहली घटना है। यहां के लोग एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहते हैं।
सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की है कोशिश
निश्चित तौर पर अराजक तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास किया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। थाना प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों को ज़ल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
जोड़ो न्याय यात्रा पर; भाजपा नेता निशिकांत दुबे के कटाक्ष पर कांग्रेस नेता ने किया पलटवार
8 Jan, 2024 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मणिपुर से मुंबई तक राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे के कटाक्ष पर झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं।
राजेश ठाकुर ने कहा, 'उन्हें (निशिकांत दुबे) कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। वह ऐसी बातें कहते रहते हैं, लेकिन उन्हें क्या पता कि राहुल गांधी कहां जा रहे हैं? वह डरे हुए हैं और इसी वजह से ऐसे बयान दे रहे हैं। वह इस बात से डर रहे हैं कि अगर राहुल गांधी उनके क्षेत्र में आ गए तो वह कहां जाएंगे? वे अकेले ऐसे नहीं है जिन्होंने ऐसा बयान दिया है। अन्य केंद्रीय मंत्री भी ऐसे बयान दे रहे हैं। जब भी परेशान होते हैं तो ऐसे बयान देते हैं।'
निशिकांत दुबे का बयान
दरअसल, राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में झारखंड के गोड्डा और देवघर जिले को शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद मंत्री निशिकांत ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि 'शायद राहुल गांधी मुझसे बहुत प्यार करते हैं।' गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी चुनाव के दौरान धर्मनिरपेक्ष दिखने के लिए झारखंड के दो जिलों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि राहुल गांधी मुझसे बहुत प्यार करते हों, इसलिए वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं।'
14 जनवरी से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होगी और 100 लोकसभा क्षेत्रों सहित 337 विधानसभा क्षेत्रों और 110 जिलों को कवर करते हुए 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके बाद अंत में मार्च 20 या 21 तारीख को मुंबई में इसका समापन हो जाएगा।
22 जनवरी के दिन डिलीवरी कराने की महिलाओं में मची होड़, रांची रिम्स में 13 गर्भवतियों ने अब तक ली डॉक्टरों से सलाह
8 Jan, 2024 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम लला की भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस दिन को गर्भवती महिलाएं अपने बच्चों के लिए यादगार बनानी चाह रही हैं। राजधानी के रिम्स, सदर सहित मेडिका, सेंटिविटा, ऑर्किड, हिल व्यू अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालों में हर दिन करीब पांच से 10 गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को सिजेरियन डिलिवरी कराने पर डाक्टरी परामर्श ले रही हैं।
डिलीवरी के लिए ज्योतिषों से भी ली जा रही राय 22 जनवरी
जबकि डाक्टरों का कहना है कि जिस केस में सिजेरियन की जरूरत है उसे उस तिथि के आसपास किया जा सकता है। लेकिन जो केस बिना सिजेरियन के हैं उसे किसी खास तिथि में कराना संभव नहीं है। साथ ही इस दिन डिलिवरी कराने को लेकर ज्योतिषों से भी राय ली जा रही है।
परिवार के बुजुर्ग भी दे रहे साथ
इसी बीच जिन महिलाओं की डिलीवरी 22 जनवरी के आसपास होनी है, वह भी इसी शुभ दिन की डिलीवरी के लिए डाक्टरों से मांग रही हैं। गर्भवती महिलाओं की इस चाह को पूरा करने के लिए उनके पति और परिवार के बुजुर्ग भी साथ दे रहे हैं।
इस तरह का आग्रह करने वालीं महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी होनी है। रिम्स के स्त्री रोग विभाग में आने वाली गर्भवतियों में से अभी तक 13 ऐसी गर्भवती महिलाएं हैं, जो 22 जनवरी को ही अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं।
22 जनवरी को डिलीवरी के लिए डॉक्टरों पर दबाव
रिम्स के डाक्टर किरण त्रिवेदी बताती हैं कि सभी डिलिवरी केस के लिए किसी खास दिन को तय नहीं किया जा सकता। कुछ केस ऐसे आते हैं जिन्हें 15 दिनाें में सिजेरियन की जरूरत होती है, ऐसे मामले में उनकी इच्छा के अनुसार 22 जनवरी तय की जा सकती है।
दूसरी ओर सदर अस्पताल में भी गर्भवती महिलाएं सिजेरियन प्रसव कराने को लेकर लगातार डाक्टरों पर दबाव बना रही हैं। जबकि इनमें से कई मामलों में सिजेरियन किया ही नहीं जा सकता। सिर्फ पहले से हुए सिजेरियन या जरूरत पड़ने पर ही सिजेरियन डिलिवरी की जा सकती है।
हर सिजेरियन मामले में ऐसा होना संभव नहीं
सदर अस्पताल की डा. ललीता बताती हैं कि कुछ गर्भवती महिलाएं खास तिथि में ही बच्चे को जन्म देने की चाहत रखती हैं, लेकिन हर मामले में यह संभव नहीं दिखता। उन्होंने बताया कि कुछ सिजेरियन के मामले में ही यह संभव हो सकता है।
ज्योतिषियों का कहना है कि बच्चों के जन्म में समय और मुहूर्त भी खास होता है। दरअसल बच्चे के जन्म के समय से ही उसके जीवन की दशा और दिशा तय हो जाती है। ऐसे में शुभ मुहूर्त हमेशा बच्चों के कल्याण के लिए अच्छे होते हैं। ज्योतिषाचार्य प्रणव मिश्रा बताते हैं कि 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सबसे अच्छे मुहूर्त में हो रही है।
बीस जनवरी से अयोध्या में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
8 Jan, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी को होने जा रहा है। इस समारोह के लिए साधु-संतों सहित वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। वहीं आम लोगों को अयोध्या जाने के लिए रोक लगा दी गई है। प्राण प्रतिष्ठा के दो दिन पूर्व से ही आम लोगों को अयोध्या जाने के लिए रोक लगा दी गई है। जिले के आम लोगों को अयोध्या आने पर होने वाली समस्या से बचाने के लिए यहां न आने की सलाह दी गयी है और यहां आने से लोगों को आने से रोकने की जिम्मेदारी पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों को दी गई है। बस व ट्रेन की बुकिंग भी कैंसल करने का निर्देश दिया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज हस्तियों के शामिल होने के कारण यहां प्रोटोकॉल लागू होगा। इस दिन अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगी। ठहरने के लिए होटलों और भोजनालयों में भी काफी भीड़ हो सकती है। गौरतलब है कि बीती 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक अपील की थी। पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या न आएं। उन्होंने कहा था कि आपने 550 साल से अधिक समय तक इंतजार किया है। कुछ समय और इंतजार करें। हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बने और स्वंय वह अयोध्या आएं लेकिन 22 जनवरी को हर किसी के लिए अयोध्या आना संभव नहीं है। इसलिए रामभक्तों से मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद तय कार्यक्रम के तहत अयोध्या आएं। उन्होंने 22 जनवरी को अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाने की अपील की थी।
यूपी में इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए यीडा को मिलीं चार बिड
7 Jan, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । सीएम योगी की महत्त्वाकांक्षी परियोजना अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को कुल चार बिड प्राप्त हुई हैं। प्राप्त चारों बिड्स का अब प्राधिकरण स्तर पर तकनीकी परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार वित्तीय बिड खोलने की कार्यवाही की जाएगी। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 21 में प्रथम चरण में 230 एकड़ में स्थापित की जा रही इस अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना के लिए बिड जमा करने की अंतिम तिथि पांच जनवरी दोपहर तीन बजे थी। टेक्निकल बिड प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में खोली गई। उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना की स्थापना के लिए 30 सितंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बिड जारी की गई थी। प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थापित की जा रही हैं फ़िल्म सिटी परियोजना का कुल एरिया 1000 एकड़ का है तथा इसके प्रथम चरण में 230 एकड़ में फ़िल्म सिटी स्थापित की जा रही है।
22 जनवरी को घर-घर जलेगी राम ज्योति
7 Jan, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य की योगी सरकार ने कमर कस ली है। अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में 14 जनवरी से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होने जा रहा है, जिनमें रामकथा, रामलीला, शास्त्रीय संगीत की पूरी श्रृंखला शामिल है। इन कार्यक्रमों के साथ ही 22 जनवरी को पूरे देश में दीपोत्सव मनाए जाने की भी योजना है, जिसमें प्रदेशवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे एक पर्व की तरह मनाएं इसके प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि यह दीपोत्सव दीपावली के पर्व पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव से बिल्कुल अलग होगा। इसमें सरयू के तट पर दीप नहीं जलाए जाएंगे, बल्कि प्रदेश के सभी पौराणिक स्थलों के साथ हर घर में दीप जलाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें दीया और तेल सब कुछ प्रदेशवासियों का होगा जो भगवान राम के प्रति उनकी अगाध आस्था को प्रदर्शित करेगा। पीएम मोदी ने इस दीपोत्सव की लौ को श्राम ज्योतिश्का नाम दिया था और अब इसी राम ज्योति को प्रदेश के हर घर में प्रज्ज्वलित करने के लिए योगी सरकार ने संकल्प लिया है।
शनिवार को लखनऊ के पर्यटन भवन में आयोजित वार्ता में प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि 22 जनवरी को पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में भी लोगों को दीपोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के सभी पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों पर दीपोत्सव का आयोजन हो। लोगों को भी अपने घर पर दीप जलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दीपावली से पहले होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम जैसा नहीं होगा, बल्कि उससे भी वृहद होगा। इसको पर्व की तरह हर घर में मनाया जाएगा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग सभी प्रदेशवासियों से अपने घरों में दीप के माध्यम से श्राम ज्योतिश् प्रज्ज्वलित करने की अपील कर रहा है। यह ऐतिहासिक अवसर है और हमें उम्मीद है कि हमारी उम्मीद से भी ज्यादा लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि अयोध्या में 14 जनवरी से शुरू हो रहे तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूरे देश से कलाकारों को बुलाया गया है। शास्त्रीय संगीत, गायन, वादन समेत अन्य विधाओं से जुड़े कलाकार लगातार 70 दिनों तक अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर अपनी प्रस्तुतियां देंगें। इस दौरान कम से कम 4 हजार से 5 हजार कलाकार अयोध्या में रहेंगे, जिनके रहने के लिए कला ग्राम की स्थापना की जा रही है। पूरे प्रदेश में इन कार्यक्रमों के लिए सरकार की ओर से अनुपूरक बजट में 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू होगा?, सियासी पारा चढ़ा
7 Jan, 2024 02:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में मुख्यमंत्री सोरेन और उनकी पत्नी पर जिस तरह से ईडी का दबाव बना रही है। यदि ऐसी स्थिति आई कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी अथवा परिवार के सदस्यों को जेल जाना पड़ा तो सोरेन अपने किसी करीबी को को गांडेय से चुनाव लड़वा सकते हैैं। जेल जाने पर हेमंत मुख्यमंत्री पद छोड़ेंगे तो उनके स्थान पर किसी और मुख्यमंत्री बनने के लिये बहुमत साबित करना पड़ेगा। लेकिन इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि दूसरी सरकार बहुमत साबित कर सके। इसकी वजह यह है कि कई घटक दल सरकार में ऐसे हैैं जो घटक दल सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैैं असल वह भी अवसर की तलाश में है। सहयोगी दल सरकार के सामने शर्तें भी रख सकते हैैं। कुल मिलाकर सरकार बचाना और चलाना दोनों आसान नहीं होगा।
सरकार संविधान के विरुद्ध काम कर रही है
वर्तमान सरकार संविधान के विरुद्ध काम कर रही है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। संविधान के नियमों के विरुद्ध सरकार चल रही है। ऐसे में सरकार का बने रहना ठीक नहीं लगता है। विधायक सरफराज अहमद से इस्तीफा भी दिलवाया गया है। मौजूदा राजनीतिक हालात में राज्यपाल कोई वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित कर सकते हैं। वे राजनीतिक अस्थिरता का हवाला देकर राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में अगर केंद्र सरकार झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिये। उपर्युक्त सारी बात कहते हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय कह रहे हैैं। उनके इस दावे ने राज्य सियासी पारा चढ़ा दिया है।
अयोध्या मार्ग पर करें चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश
7 Jan, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। अयोध्या जाने वाले मार्गाे पर सभी साज-सज्जा के कार्य व व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़कों के पैच रिपेयर व मरम्मत के कार्य प्रथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सड़को के साइनेजेज, लैंडमार्किंग, डिवाइडर, क्रॉस बैरियर व डेंटिंग पेंटिंग आदि समस्त कार्याे को गुणवत्ता पूर्वक व निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए। नगर निगम एवं एनएचआई अपने क्षेत्रो में पेड़ों की कटाई-छटाई भी कराते रहे।
यह निर्देश लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने अयोध्या जाने वाले मार्गों पर समुचित व्यवस्थाओ के संबंध में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में दिए। बैठक में उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों की चेकिंग कराते रहे जो लाइटे खराब या बंद मिले उनको तत्काल सही करा लिया जाए। शहर की सभी स्ट्रीट लाइट जलती मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, लखनऊ विकास प्राधिकरण आदि सभी संस्थाये द्वारा जॉइंट टीम बनाकर संबंधित स्थानो का निरीक्षण कर लिया गया। संबंधित द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशन के क्रम में समस्त स्थानो का निरीक्षण कर लिया गया है। उपयुक्त स्थानो पर साज-सज्जा व मेंटिनेंस की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मंडलायुक्त ने लेसा के सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चिनहट, कमता व मटियारी आदि स्थानो पर जो डेड पोल लगे हैं उनको तत्काल हटा दिया जाए। जिससे सड़कों का ब्लैक टॉप, रोड़ वाइंडिंनिग बढ़ाया जा सके साथ ही इन चौराहो पर जो भी अवैध अतिक्रमण दिखे उसको तत्काल ध्वस्त कराते हुए कब्जा मुक्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के सम्बधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हार्टिकल्चर कार्य भी अच्छे से कराया जाये।
हेमंत सोरेन की बहन का बड़ा बयान आया सामने: अगर जरूरत पड़ी तो वह बन सकती है सीएम.
7 Jan, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड सीएम हेमंत सोरेने ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। बीते दिनों सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सीएम हेमंत सोरेन भी सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राज्य की नई सीएम बन सकती हैं। अब सीएम हेमंत सोरेन की बहन के बयान ने भी इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।
दरअसल हेमंत सोरेन की बहन अंजली सोरेन से जब कल्पना सोरेन के सीएम बनने की चर्चाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'अगर जरूरत पड़ी तो वह सीएम बन सकती हैं। हमारी पार्टी में अन्य लोग भी हैं लेकिन इसका फैसला पार्टी के विधायक दल की बैठक में होगा। अभी पुष्टि तो नहीं कर सकती, लेकिन जरूरत पड़ी तो वह सीएम बन सकती हैं।'
झारखंड में मौसम ने एक बार फिर ली करवट: रांची में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, येलो अलर्ट जारी
7 Jan, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार को हुई वर्षा और शनिवार को दिनभर आंशिक बादल छाए रहने के कारण 12 बजे तक जहां कोहरा छाया रहा वहीं रांची के न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में भी दिख रहा है।
सभी जिलों के तापमान में कमी दर्ज की गई है। वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बादल छंटने के बाद एक बार फिर राज्य के लोगों को ठंड सताएगी। हालांकि आंशिक बादल छाए रहने के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में कहीं कहीं वर्षा हुई जबकि दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला खरसावां और निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, गुमला, बोकारो में दिनभर कोहरा छाया रहा।
यह स्थिति 7 जनवरी को भी बनी रहेगी, इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। बताया गया कि 7 और 8 जनवरी तक आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है और सुबह धुंध और कोहरा छाया रहेगा।
शुक्रवार की बारिश खेती के लिए फायदेमंद
कृषि विज्ञानी ने बताया कि जो फसल खेतों में लगी हैं उन फसलों के लिए शुक्रवार को हुई वर्षा बेहद फायदेमंद है जबकि सब्जियों की खेती में बीमारी के लक्षण प्रकट हो सकते हैं। इसके लिए कृषि विज्ञानी ने किसानों को सतर्क रहने व कीटनाशी का छिड़काव करने की सलाह दी है।
सगमा में हुई सबसे अधिक वर्षा
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक वर्षा गढ़वा के सगमा में 45.4 मिमी रिकार्ड की गई। वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री चाईबासा का ही रिकार्ड किया गया। वहीं राजधानी रांची का अधिकतम 24.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
ऐसा रहेगा राजधानी व राज्य का मौसम
7 जनवरी : सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छाए रहेंगे, मौसम शुष्क बना रहेगा
8 जनवरी : सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छाए रहेंगे, मौसम शुष्क बना रहेगा
9 जनवरी : सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक बादल छाए रहेंगे, मौसम शुष्क बना रहेगा
10 जनवरी : सामान्यत: बादल छाए रहेंगे, वर्षा होने की संभावना।
कोयला कारोबारी अभिषेक की हत्या का कारण आया सामने, टीएसपीसी ने हत्या की जिम्मेदारी, एक्शन आयी पुलिस
7 Jan, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रातू इलाके में रहने वाले कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव हत्याकांड में टीएसपीसी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने पर्चा भेजकर और फोन कर जिम्मेदारी ली है। हालांकि इस मामले में मृतक अभिषेक के भाई विवेक के बयान पर टीएसपीसी के दो उग्रवादी जयमंगल और बलवंत के खिलाफ रातू थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस को पहले से शक था कि अभिषेक की हत्या के पीछे टीएसपीसी का हाथ है।
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल उग्रवादियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस हत्याकांड में इरफान का नाम सामने आ रहा है जो बालूमाथ का रहने वाला है। इरफान की तलाश में रांची पुलिस और बालूमाथ पुलिस छापेमारी कर ही है।
उसके गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। सभी से रातू थाना में पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपितों की निशानदेही पर ही छापेमारी की जा रही है। टीएसपीसी द्वारा कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
ये लिखा था पर्चा में
चार जनवरी को रांची में तिलता चौक के समीप आस्थापुरम में अभिषेक श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या टीपीसीएस संगठन द्वारा की गई है। अभिषेक श्रीवास्तव को लगातार चेतावनी दी जा रही थी। संगठन का पैसा खा कर बैठा था उसे वापस करने के लिए बोला जा रहा था।
क्षेत्र में जो भी कोयला का काम कर रहा था, बंद करने के लिए बोला जा रहा था। पर न तो उसने काम बंद किया और न ही संगठन का पैसा लौटाया। इस कारण संगठन द्वारा अभिषेक पर फौजी कार्रवाई की गई। कुछ माह पूर्व लातेहार के बालूमाथ में राजेंद्र प्रसाद साहु पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की गई थी। पर्चा में चेतावनी दी गई है कि क्षेत्र में जितने भी ट्रांस्पोर्टर, डीओ होल्डर, सभी तरह की कंपनियां, छोटे बड़े लिफ्टर, ठेकेदार हैं, संगठन से बात करके ही काम करें। अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
विवेक के घर की सुरक्षा बढ़ी
कारोबारी अभिषेक की हत्या के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा ने मृतक के भाई विवेक को बाडीगार्ड दिया है। बार्डगार्ड को आदेश दिया गया है कि वह हर पल विवेक के साथ रहे। हालांकि इसके अलावा विवेक ने प्राइवेट बाडीगार्ड रखा है। पुलिस द्वारा विवेक के घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी है।