उत्तर प्रदेश
सीसामऊ उपचुनाव: भाजपा और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर, जीत के करीब पहुंची सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी
23 Nov, 2024 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीसामऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हाईप्राइल सीट सीसामऊ विधानसभा पर मुकाबला काफी रोचक चल रहा है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। फिलहाल इस सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं। इस सीट पर मतदान के दौरान नौ सीटों में से इसी सीट पर सबसे अधिक बवाल हुआ। भाजपा और सपा के लिए यह सीट नाक का सवाल बनी हुई है। इस सीट पर कौन जीत दर्ज करेगा इसको लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है।
सपा और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर
सीसामऊ विधानसभा सीट पर 209 नवंबर को मतदान हुआ। इस सीट पर कुल दो लाख 71 हजार मतदाता हैं। जिसमें करबी एक लाख मुस्लिम मतदाता, 60-60 हजार ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। वहीं उपचुनाव में 49.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि 2022 विधानसभा चुनाव में इसी सीट पर 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी पर भरोसा जताया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा। वहीं बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी वीरेंद्र शुक्ला पर दांव लगाया है।
49.1% मतदान, भाजपा, सपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर
सपा नेता व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को पिछले दिनों एक प्लाट पर आगजनी और कब्जे की कोशिश में सात साल की सजा हुई थी। इरफान के सजायाफ्ता होने की वजह से यह सीट रिक्त हो गई थी। भले ही सीसामऊ क्षेत्र बेहद पुराना है, लेकिन इस नाम से सीट का गठन 1974 में हुआ, तब यह सीट सुरक्षित थी। 2012 में जब परिसीमन हुआ तब यह सामान्य हुई। पहली बार यहां से कांग्रेस के शिवलाल जीते थे, लेकिन 1977 के चुनाव में जनता पार्टी यहां से जीत गई थी। हालांकि जनता पार्टी से यह सीट 1980 के चुनाव में कांग्रेस की कमला दरियावादी ने छीन ली थी। कमला यहां से दो बार जीतीं, लेकिन 1989 के चुनाव में जनता दल की लहर में यह सीट कांग्रेस को गंवानी पड़ी थी।
लगातार तीन बार भाजपा को मिली जीत
सन 1991 की राम मंदिर आंदोलन की लहर में यहां भाजपा का कमल खिला। राकेश सोनकर विधायक बने और लगातार तीन बार जीते। 1993 में जब सपा और बसपा का गठबंधन हुआ तब भी भाजपा की जीत हुई। तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा से यह सीट विरोधी नहीं छीन सके, लेकिन 2002 में भाजपा ने राकेश सोनकर का टिकट काट दिया था। केसी सोनकर भाजपा से मैदान में उतरे मगर, हार का सामना करना पड़ा। फिर भाजपा इस सीट पर कभी नहीं जीती। कांग्रेस के खाते में 2002 में कांग्रेस के संजीव दरियावादी विधायक बने। 2007 में भी वे जीते। 2012 में परिसीमन बदला और यह सीट सामान्य हुई तो कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। यहां से सपा के हाजी इरफान सोलंकी पहली बार जीते और फिर 2017 में भी उन्हें जीत मिली।
बिहार के लखीसराय में गैंगरेप, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, बाकी फरार
23 Nov, 2024 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखीसराय: लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में गैंगरेप मामले में पुलिस के हाथ खाली है. बड़हिया थानाध्यक्ष के बयान पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब तक एक आरोपी को पटना जिले के पचमहला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं?
घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है. पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है. इसके साथ ही पुलिस की सुस्ती पर स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि समय पर कार्रवाई न होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है.
SDOP ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार किया है. साथ ही एक मोबाइल को भी जब्त किया गया है. बाकी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिया है कि मामले की जांच तेज की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. बता दें कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सत्यम कुमार, साहिल उर्फ राम सोहन, छोटू कुमार और भरत कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है. हालांकि, पीड़िता के सामने ना आने से जांच में मुश्किलें आ रही हैं. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही हैं.
बिहार के 4 विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आज, बेलागंज में जोरदार मुकाबला
23 Nov, 2024 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार उपचुनाव: बिहार की 4 विधनासभा सीटों पर 13 नवंबर, 2024 को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुईं थी. तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट आएगा. 23 नवंबर, 2024 दिन शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 13 नवंबर को चारों सीटों पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. बेलागंज में 56.21 फीसदी, तरारी में 50.10 फीसदी, रामगढ़ में 54.02 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं, इमामगंज में 51.01 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर राजद, बीजेपी, जदयू, जीतनराम मांझी की हम सेकुलर, माले और बसपा के प्रत्याशी हैं. साथ ही जन सुराज पार्टी की घोषणा करने वाले प्रशांत किशोर ने भी सभी चारों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है. उपचुनाव के नतीजे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिहार की राजनीति के पुराने और नए क्षत्रपों की स्वीकार्यता और संभावित गठबंधन के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
इमामगंज विधानसभा सीट पर 13 राउंड में वोटों की गिनती होगी. 6 राउंड की काउंटिंग के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की प्रत्याशी दीपा कुमारी आगे हैं. दूसरे स्थान पर चल रहे राजद कैंडिडेट रौशन कुमार दूसरे नंबर पर हैं. विधानसभा चुनाव में राजद के दावे पर मंत्री नितिन नवीन का तंज कहा कि राजद के नेता हवा में रहते हैं, राजद के दावे हवा में रहते हैं, अभी तक के रुझान में ऐसा लग रहा है कि बिहार की चारों सीट पर एनडीए जीतेगी. गया जिले की इमामगंज उपचुनाव 7th राउंड तक की गिनती में राजद के रौशन मांझी पीछे चल रहे हैं. दीपा मांझी आगे चल रही हैं. राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रशासन सरकार की है और हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया, उन्हें पुलिस थाने में बंद कर दिया.
इंडिया ब्लॉक को प्रचंड बहुमत, BJP के बांग्लादेशी घुसपैठ मुद्दे पर असर नहीं
23 Nov, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड विधानसभा चुनावों के रुझानों में JMM के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. रुझानों में इंडिया ब्लॉक में शामिल JMM को 30, कांग्रेस को 13, राजद को 5 और सीपीआईएम को एक सीट पर आगे चल रही है. तो वहीं NDA खेमे से BJP 26, आजसू 2 और लोजपा-रामविलास एक सीट पर आगे चल रही है. रुझानों में चंपई सोरेन सहित BJP के तमाम दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. यह सिर्फ रुझान हैं, लेकिन अगर नतीजे ऐसे ही रहे तो एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो रही है.
झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई थी। सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में यहां कांटे की टक्कर होने की संभावना थी। इस बीच JMM के BJP में आने वाले बागी नेता हेमंत सोरेन की सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठिए को लेकर हमलावर था।
निष्कासित JMM नेता लोबिन हेम्ब्रम ने भी BJP में शामिल होते ही हेमंत सोरेन को 'बांग्लादेशी घुसपैठिए' और 'लव जिहाद' के मुद्दे पर घेरा था। लोबिन हेम्ब्रम ने दावा किया है कि झारखंड में तेजी से बांग्लादेशी घुसपैठिए का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे पहले चम्पाई सोरेन ने भी इसको लेकर निशाना साधा था।
अलीगढ़ में मतगणना के चलते यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव, कई मार्गों पर परिवर्तन
23 Nov, 2024 07:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़। धनीपुर मंडी में मतगणना को लेकर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए हैं। मंडी परिसर व उसके बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। इधर, शनिवार सुबह छह बजे से मार्ग मतगणना की समाप्ति तक परिवर्तित रहेगा। इस दौरान बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहे तक किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। मतगणना को लेकर शनिवार को सुबह छह बजे से समाप्ति तक यातायात मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके तहत बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहे तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा। यहां कोई भी प्रवेश हो सकेगा।
आगरा, मथुरा और सारसौल से आने वाले वाहनों के लिए नया मार्ग
कानपुर, एटा की तरफ से बौनेर तिराहा होते हुए एटा चुंगी चौराहा आने वाले समस्त प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन, रोडवेज बसें आदि प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बौनेर तिराहा से परिवर्तित होकर निकलेंगे। आगरा, हाथरस की तरफ से आने वाले वाहन आगरा पुल के नीचे से, मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन मथुरा पुल के नीचे से, सारसौल चौराहा से आने वाले वाहन सारसौल चौराहे से परिवर्तित होंगे। अतरौली, नरौरा, रामघाट रोड से आने वाले वाहन अवंतीबाई चौराहा (अतरौली) से छर्रा, गंगीरी होते हुए कासगंज, एटा की ओर जा सकेंगे।
जिन वाहनों को अतरौली चौराहे से अलीगढ़ की ओर आना है, वे छर्रा, गंगीरी, पनेठी हुए आएंगे। कमालपुर कट से एटा चुंगी चौराहे को आने वाले वाहन कमालपुर कट से हाईवे पर होकर निकाले जाएंगे। महेशपुर तिराहे से समस्त प्रकार के भारी वाहन क्वार्सी चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन एफएम टावर, नगला पटवारी बरौला बाइपास होते हुए सारसौल, नादापुल, पुराना बाइपास नाला रोड व नया बाइपास खेरेश्वर होते हुए निकलेंगे।
रूट परिवर्तन से निकलेंगे यहां के वाहन
नौरंगाबाद पुल डीएवी कॉलेज, नौरंगाबाद की तरफ से एटा चुंगी चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन दुबे का पड़ाव या रेलवे स्टेशन होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
क्वार्सी से भी बदला वाहनों का रूट
क्वार्सी चौराहा से एटा चुंगी चौराहे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन क्वार्सी चौराहे से परिवर्तित होंगे। हरदुआगंज की तरफ से क्वार्सी चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन विजडम गंदा नाला कट से ओजोन सिटी बाइपास, बौनेर होकर निकलेंगे।
Lucknow में दिनदहाड़े किडनैपिंग! क्रिप्टो करेंसी खरीदने के नाम पर 2 लोगों को उठा ले गए कार सवार
22 Nov, 2024 06:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के गोमतीनगर इलाके से दो भाइयों की किडनैपिंग का मामला सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी लेनदेन से जुड़ा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के एसआरएस मॉल के सामने कार सवार युवकों ने एक युवक को जबरन कार में घसीटकर बैठा लिया. पीड़ित के भाई ने कार का पीछा कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों ने पीड़ित शख्स को एसआरएस मॉल के सामने से उठाया, फिर 1090 चौराहा तक घूमाते हुए कार में शख्स को आरोपियों ने जमकर पीटा. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई.
जानिए क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक किसी कार में बंद हैं और कार का दरवाजा बार-बार खोलने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में यह साफ दिखता है कि युवक अपनी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उस समय पूरी तरह से घेर लिया गया था. यह दृश्य बेहद भयावह है, जिससे समाज में भय और घबराहट का माहौल बन गया है.
पैसों और बिटकॉइन के लेनदेन को लेकर था विवाद
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच-पड़ताल में पता चला है कि किडनैप किए गए युवक और आरोपियों के बीच पैसों और बिटकॉइन के लेनदेन में आपसी विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को जबरन कार में बैठाकर ले गए। उन्होंने अपने पैसे की रिकवरी के लिए युवक का अपहरण किया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर मचा हंगामा
बता दें कि, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इसे लेकर तीव्र प्रतिक्रिया दी है. जिसमें कई यूजर्स ने इस घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कुछ लोग वीडियो में दिख रहे युवकों की सुरक्षा की स्थिति पर भी सवाल उठा रहे हैं।
किशनगंज में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, स्थानीय लोगों ने ढाई घंटे तक की सड़क जाम
22 Nov, 2024 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपौल-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मृतक की पहचान सुपौल सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत अंतर्गत विशनपुर वार्ड 03 निवासी मो खुशीलाल के 50 वर्षीय पुत्र मो कासिम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कासिम सुपौल से पूर्णिया वाली एक निजी बस में चालक का काम करता था। शुक्रवार की सुबह भी वह रोजाना की तरह बाइक से ड्यूटी के लिए सुपौल जिला मुख्यालय जा रहा था।
एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
इसी दौरान सुपौल-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग पर करिहो स्थित पटेल चौक और हटिया चौक के बीच सुपौल की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही कासिम की मौत हो गई। वही एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक ले जाया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर, घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। वही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया।
ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने सुपौल-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिजनों के लिए तत्काल मुआवजा भुगतान की मांग कर रहे थे। इस बीच प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और सदर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक सड़क पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कासिम बीते करीब 25 वर्षों से बस चालक के तौर पर काम कर रहा था। घटना की सूचना पर उसके परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। वही, कासिम के निधन की खबर जैसे ही बस चालकों तक पहुंची, चालकों ने शोक में बस सेवा ठप कर दी।
किशनगंज में दिमागी बुखार के कारण दो सगी बहनों की मौत
22 Nov, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के किशनगंज जिले में महज 18 दिन के अंदर एक ही परिवार की दो बहनों की दिमागी बुखार से मौत हो गई है. मौत के बाद से ही परिवार का बुरा हाल है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में जांच के लिए एक टीम भेजी गई है, जो गांव के अन्य बच्चों और लोगों की जांच कर रही है. दिमागी बुखार से मौत की घटना के बाद से ही पूरे गांव के लोग डरे हुए हैं.
18 दिन में हुई दूसरी बेटी की मौत
दिमागी बुखार से दो बहनों की मौत किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के तहत आने वाले सीतागाछ गांव की है. गांव में रहने वाले मुस्ताक आलम की एक बेटी की मौत 18 दिन पहले अचानक बुखार के कारण हो गई थी. दूसरी बेटी की मौत गुरुवार को हो गई है. जिसका इलाज बीते दो सप्ताह से चल रहा था. पहली बेटी माफिया प्रवीन (18) की मौत के दो दिन बाद ही दूसरी बेटी मस्तूर (16) की तबियत अचानक से बिगड़ गई थी.
इलाज के दौरान हालत में सुधार नहीं
पहली बेटी की अचानक हुई मौत से परिजन डरे हुए थे. इसलिए दूसरी बेटी को इलाज के लिए किशनगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां 9 दिन एडमिट रहने के बाद परिवार वाले उसको घर ले आए थे. तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिवार वाले बेटी को इलाज के लिए पूर्णिया जिले के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने दिमागी बुखार होने की पुष्टि की थी.
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच
मौत की घटना पर परिजनों का कहना है कि पहली बेटी की मौत का कारण पता नहीं चला सका था. वहीं, दूसरी बेटी का बेहतर इलाज कराया गया, लेकिन फिर भी उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही पूरे परिवार रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मां-बाप बेटियों की मौत से सदमे में है. 18 दिन के अंदर दो बहनों की दिमागी बुखार से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में लोगों बच्ची और लोगों की जांच कर रही है.
योगी आदित्यनाथ ने साबरमती रिपोर्ट को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया
22 Nov, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म साबरमती रिपोर्ट को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि साबरमती रिपोर्ट एक सच को देशवासियों को सामने लाने की कोशिश करने वाली फिल्म है। अपनी कला के माध्यम से राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है। उन सभी लोगों को जो सच पर पर्दा डालने और देश के खिलाफ षड्यंत्र करने का काम करते हैं, उनको इस फिल्म ने जवाब दिया है।
सत्य को छुपाने वालों को एक्सपोज़ किए जाने की ज़रूरत
उन्होंने कहा, अयोध्या से वापस गुजरात जाने के दौरान गोधरा में जो हुआ था, उस सच्चाई को दबाने का हर स्तर पर प्रयास हुआ है। सत्य को छुपाने वालों को एक्सपोज़ किए जाने की ज़रूरत है। ये साबरमती रिपोर्ट से शुरू हुआ है। राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए अक्सर अलग अलग ज़िम्मेदार स्तंभों के ज़रिये होते रहे हैं। देश की जनता को सच जानने का अधिकार है। साबरमती रिपोर्ट ने फ़िल्म के माध्यम से वास्तविकता को देश के सामने लाने का काम किया है। हर देशवासी को साबरमती रिपोर्ट देखनी चाहिए। मैंने आज ये फ़िल्म देखी। मैं रामभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि देता हूं।बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म को लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में विक्रांत मेसी, राशी खन्ना, रिद्धी डोगरा और बरखा सिंह ने अहम भूमिका निभाई है।
बिहटा सोनार मंडी में आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक, 15-20 लाख का नुकसान
22 Nov, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहटा में आधी रात को एक ज्वेलरी शॉप में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते बगल की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में तीनों दुकान जलकर खाक हो गईं। कुल नुकसान 15 से 20 लाख रुपये तक आंका जा रहा है।
अलंकार ज्वेलर्स और बगल की दुकानें जलकर खाक
बिहटा सब्जी मंडी के पास स्थित सोनार मंडी की घटना है। देर रात अलंकार ज्वेलर्स नाम के दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल की एक और ज्वेलरी दुकान और एक सिंगार की दुकान भी इसकी चपेट में आ गई।
आसपास की दुकानों को भी हुआ नुकसान
अलंकार ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि लगभग 8 बजे रात को दुकान बंद करके घर गए थे। रात 12 बजे मुझे फोन पर सूचना मिली कि मेरी दुकान में आग लग गई है। मैं तुरंत दुकान पर पहुंचा तो देखा कि मेरी दुकान पूरी तरह आग की चपेट में है। हमने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। उन्होंने आगे बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हमें अभी तक यह पता नहीं चला है कि कितना नुकसान हुआ है। आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
दमकल कर्मियों ने 40 मिनट में पाया काबू
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि बाजार में अतिक्रमण होने के कारण दमकल की बड़ी गाड़ियां अंदर तक नहीं पहुंच पा रही थी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए दमकलकर्मी ने बताया कि हमें थानाध्यक्ष ने सूचना दी कि बिहटा बाजार में एक ज्वेलरी दुकान में आग लग गई है। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि हमें स्थानीय लोगों ने ज्वेलरी दुकान में आग लगने की सूचना दी थी। करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हमें दुकान मालिकों से लिखित शिकायत मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि आग से कितना नुकसान हुआ है।
बेगूसराय में अपराधियों का हमला: साहसिक लोगों ने पकड़कर की धुनाई, गांजा और हथियार बरामद
22 Nov, 2024 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार: बिहार के बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. जहां सुबह-सुबह अपराधियों के द्वारा हथियार लेकर हमला करने का प्रयास किया गया, तभी लोगों ने अपना साहस का परिचय देते हुए दो कुख्यात अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं लोगों ने दोनों अपराधियों को पकड़ कर धुनाई कर दी. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. वहीं जब दोनों अपराधी की तलाशी ली गई तो अपराधी के पास से भारी मात्रा में गांजा और हथियार बरामद हुआ. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से की है. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह अपराधियों के द्वारा बस स्टैंड के पास हुआ जुआ खेल रहा था.
भारी मात्रा में गांजा और हथियार बरामद
बिहार के बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. जहां सुबह-सुबह अपराधियों के द्वारा हथियार लेकर हमला करने का प्रयास किया गया, तभी लोगों ने अपना साहस का परिचय देते हुए दो कुख्यात अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं लोगों ने दोनों अपराधियों को पकड़ कर धुनाई कर दी. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा. वहीं जब दोनों अपराधी की तलाशी ली गई तो अपराधी के पास से भारी मात्रा में गांजा और हथियार बरामद हुआ. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से की है. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह अपराधियों के द्वारा बस स्टैंड के पास हुआ जुआ खेल रहा था.
पकड़े जाने के बाद इलाके में हंगामा
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची जब दोनों अपराधी की तलाशी ली गई तो दोनों अपराधी के पास से भारी मात्रा में गांजा और हथियार भी बरामद किया. फिलहाल इस घटना की देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई. वहीं पुलिस ने उसे भीड़ से दोनों अपराधी को हिरासत में लेकर नगर थाना लाई जहां दोनों अपराधी से पूछताछ की जा रही है.
नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं है - नगर निगम गोरखपुर में आउटसोर्सिंग पर अखिलेश का तंज
22 Nov, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । गोरखपुर नगर निगम गोरखपुर आउटसोर्सिंग पर सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति करने जा रहा है। इस नियुक्ति में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के लिए आवेदन मांगा है। एक न्यूज़पेपर में इसका विज्ञापन भी निकला हुआ है जिसे पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि हम तो हमेशा से कहते रहे हैं, आज फिर दोहरा रहे हैं कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं, आउटसोर्सिंग पीडीए के ख़िलाफ़ एक आर्थिक साज़िश है।
हम तो हमेशा से कहते रहे हैं, आज फिर दोहरा रहे हैं
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि बेहतर होगा कि भाजपा पूरी की पूरी सरकार ही आउटसोर्स कर दे तो उसका एक जगह से ही सारा कमीशन, एक साथ सेट हो जाए।ऐसा करने से भाजपा को फुटकर में नौकरी और उसके बहाने आरक्षण को ख़त्म करने का महाकष्ट नहीं उठाना पड़ेगा।हम तो हमेशा से कहते रहे हैं, आज फिर दोहरा रहे हैं नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।आउटसोर्सिंग पीडीए के ख़िलाफ़ एक आर्थिक साज़िश है।भाजपा इस प्रस्ताव को तत्काल वापिस करे और नौकरी-आरक्षण का सांविधानिक हक़ न छीने।घोर आपत्तिजनक, घोर निंदनीय।पीडीए कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।हालांकि इस मामले में गोरखपुर नगर निगम ने बताया कि नगर निगम में या उत्तर प्रदेश में जितने भी सरकारी विभाग हैं ऐसे विभाग में कार्य की अधिकता के कारण कुछ ऐसे पोस्ट अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त किया जाते हैं।हमने जो विज्ञप्ति निकाली है, यह प्रतिनियुक्ति पर है और रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी जो है उनकी निकाली है।यह कोई परमानेंट पोस्टिंग नहीं है, जिसके तहत इसके हिसाब से नियुक्ति करते हैं।
56 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों व प्रख्यात हस्तियों का लखनऊ में हार्दिक स्वागत किया उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने
22 Nov, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु 56 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों व कानूनविद्दों समेत विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीश आदि प्रख्यात हस्तियों के आज देर शाम लखनऊ पधारने पर उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री मौर्य ने कहा कि दुनिया भर से पधारे न्यायविद्दों व कानूनविद्दों की उपस्थिति ने न सिर्फ लखनऊ के गौरव को विश्व पटल पर आलोकित किया है अपितु दुनिया के देशों को यह संदेश भी दिया है कि एकता व शान्ति का कोई विकल्प नहीं है और यही वह जरिया है जिसमें भावी पीढ़ी का उज्जवल भविष्य निहित है।इससे पहले, इस ऐतिहासिक सम्मेलन की संयोजिका व सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व में सी.एम.एस. छात्रों, शिक्षकों व प्रधानाचार्याओं ने 56 देशों से पधारे न्यायविद्दों व कानूनविद्दों समेत विभिन्न प्रख्यात हस्तियों के सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में पधारने पर का बैण्ड-बाजे की धुन व फूल-मालाओं के साथ लखनऊ की सरजमीं पर भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया।
न्यायविद्दों व कानूनविद्दों ने ताजमहल का दीदार कर भारत की साँस्कृतिक विरासत को सराहा
प्रो. किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि यह ऐतिहासिक सम्मेलन दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोने और विश्व के ढाई अरब बच्चों का भविष्य हेतु विश्व समाज को एक नई दिशा देने में सफल साबित होगा। सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने न्यायविद्दों व कानूनविद्दों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन पूरे विश्व में बच्चों के अधिकारों की अलख जगाने में सफल होगा।‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 22 से 24 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है। इस वर्ष यह ऐतिहासिक सम्मेलन ‘ए गवर्नेन्स फॉर द फ्यूचर’ थीम पर आधारित है। इस ऐतिहासिक सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन कल, 22 नवम्बर, शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।
सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव, हाथ पर लिखा था राजू-अनारकली
21 Nov, 2024 08:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद, यूपी के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार को सड़क किनारे अधेड़ उम्र के एक सख्श का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।मृतक कौन है और उसकी मौत हत्या है या हादसा इन सभी पहलुओं की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पीएम रिपोर्ट से ही यह राज खुल सकेगा कि यह हत्या है या हादसा। प्राथमिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि इस सख्श की गला दवाकर हत्या की गयी है और शव को यहां फेंका गया है। मृतक के हाथ पर राजू और अनारकली लिखा है। मामला पचोखरा थाना क्षेत्र का है।दरअसल यहां के गांव छितरई के ग्रामीण गुरुवार को जब खेतों ओर गए तो गांव के ही समीप सड़क किनारे एक सख्श का शव पड़ा था। मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 साल के आसपास रही होगी। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी।शव की पहचान नहीं हो सकी है।स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।स्थानीय पचोखरा थाना पुलिस के अलावा सीओ टूण्डला अनिवेश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया साथ ही मौके से साक्ष्य भी इकट्ठे किये।पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की।ग्रामीणों के मुताबिक प्रथम दृष्टया तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि सख्श की गला दवाकर हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद का कहना है कि मृतक के हाथ पर राजू-अनारकली लिखा है।मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है।मौत के कारणों को जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। मृतक के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
ग्रीन महाकुंभ, सुरक्षित महाकुंभ: ’महाकुंभ में पहली बार तैनात होंगे ऑल-टेरेन व्हीकल
21 Nov, 2024 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और हरित महाकुंभ बनाने के लिए संकल्पित योगी सरकार अनेक उपाय कर रही है। इसी क्रम में पहली बार महाकुंभ में ऑल टेरेन व्हीकल तैनात किया जा रहा है। यह व्हीकल मेला क्षेत्र में कहीं भी आग की घटना होने पर चंद सेकेंड्स में घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा सकेगा। यह फायर एस्टींगुशर समेत तमाम अत्याधुनिक फायर सेफ्टी डिवाइसेज से लैस होगा। रेत, दलदल और छिछले पानी में भी यह पूरी रफ्तार से दौड़ सकेगा। अग्निशमन विभाग के ट्रेन्ड फायरकर्मी इस पर सवार होकर पूरे मेला क्षेत्र में आपात स्थिति पर नजर रखेंगे। इसे पहली बार महाकुंभ में उपयोग में लाया जाएगा। इसके लिए चार ऑल-टेरेन व्हीकल्स प्रयागराज पहुंच चुके हैं और अग्निशमन कर्मियों को इसकी राइडिंग और उपयोग की ट्रेनिंग दी जा रही है। सीएम योगी 25 नवंबर को इन चारों व्हीकल्स समेत अन्य डिवाइसेज को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इलेक्ट्रिक बैट्री से संचालित होने वाला यह व्हीकल सीएम योगी के सुरक्षित और हरित महाकुंभ के संकल्प को साकार करेगा।
जीरो फायर इंसिडेंट जोन बनाने की व्यापक तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं (यूपी फायर सर्विसेज) की ओर से मेला क्षेत्र को जीरो फायर इंसिडेंट जोन बनाने की व्यापक तैयारी की गई है। ऑल-टेरेन व्हीकल उसी तैयारी का हिस्सा है। प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी और महाकुंभ के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि चार ऑल-टेरेन व्हीकल्स को जर्मनी से प्रयागराज लाया गया है। लगभग ढाई करोड़ की लागत वाले इन व्हीकल्स को सीएम योगी स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन व्हीकल्स की तैनाती से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि महाकुंभ मेला प्रारंभ होने के बाद क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुचारू रूप से फायर सेफ्टी सर्विसेज का परिचालन किया जा सके। उन्होंने बताया कि वाहन में पानी की टंकियां, नल और पंप सहित अग्निशमन उपकरण लगे हैं, जिससे अधिकारी आग लगने पर तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे। यह त्वरित कार्रवाई आग को फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण है, खासकर शुरुआती चरणों में। उन्होंने कहा कि इसमें नॉर्मल एस्टींगुशर के साथ एयर कंप्रेसर और वैमपैक फायर एस्टींगुशर भी है। इसमें गन से 9 लीटर तक पानी का छिड़काव किया जा सकता है। इसमें 8 लीटर पानी और एक लीटर केमिकल होता है जो छिड़काव के बाद फोम बन जाता है। फ्लोरीन-मुक्त फोम में आग बुझाने की प्रभावी क्षमता होती है। यह आग को तेजी से बुझा सकता है। यह ज्वलनशील तरल पदार्थ की आग को भी दबा सकता है और दोबारा आग लगने से रोक सकता है, जिससे यह पारंपरिक फोम का एक विश्वसनीय विकल्प बन जाता है। इसकी डिस्चार्ज डिस्टेंस 45 फीट तक होती है, जिससे सिस्टम ऑपरेटर और आग के बीच सुरक्षित दूरी बनी रहती है। इसमें 75 फीट की नली होती है जो उपयोगकर्ता को किसी भी दिशा में यूनिट के 100 फीट के भीतर आग तक पहुंचने में सक्षम बनाती है। यह दूरी ऑपरेटर और फायरमैन को विकिरण गर्मी और जहरीली गैसों से भी सुरक्षा प्रदान करती है। यह वाहन अग्निशामकों और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं के लिए अधिक सुरक्षित है। यह बायोडिग्रेडेबल और ग्रीन शील्ड प्रमाणित भी है। फ्लोरीन-मुक्त फोम वाले वाहनों का उपयोग करने के लिए अग्निशमन कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह वाहन चंद सेकेंड्स में घटनास्थल पर पहुंच सकेंगे
उन्होंने बताया कि आग से जुड़ी ज्यादातर बड़ी घटनाओं में, कर्मियों को अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों का सामना करना पड़ता है, जिससे आग बुझाने के प्रयासों में बाधा आती है। उन इलाकों में दमकल गाड़ियों को ले जाना या उनका संचालन करना मुश्किल होता है। इसके परिणामस्वरूप काफी समय बर्बाद होता है। हम एक ऐसा समाधान चाहते थे जिससे हम भीड़भाड़ वाले इलाकों में जल्दी पहुंच सकें और तुरंत ऑपरेशन शुरू कर सकें। महाकुंभ में जब सभी क्षेत्रों में भारी भीड़ मौजूद रहेगी तब आपातकाल स्थितियों में यह वाहन चंद सेकेंड्स में घटनास्थल पर पहुंच सकेंगे। त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तेजी से चलने की क्षमता के साथ, यह वाहन विभिन्न प्रकार की आग बुझाने में सक्षम होंगे। यह वाहन रेत, कीचड़ और उबड़ खाबड़ इलाकों के साथ-साथ छिछले पानी में भी चलने में सक्षम है। रेत पर जब वाहन फंस जाता है तब यह बूस्ट मोड में काम करता है जिससे इसके चारों पहिए काम करने लग जाते हैं। यह मात्र 4 घंटे में ही चार्ज हो जाता है और 8 घंटे तक काम करता है। यह 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।