मध्य प्रदेश
भोपाल मंडल को इंटर डिविजनल टिकट चेकिंग शील्ड सहित 6 दक्षता शील्ड मिली
6 Feb, 2025 07:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के 69वें रेल सप्ताह समारोह के अंतर्गत महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय महोदया द्वारा विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार आवंटित किये गये| इस अवसर पर जबलपुर में आयोजित भव्य समारोह में रेल कर्मचारियों एवं भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल के विभिन्न विभागों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भोपाल मंडल को कुल 6 दक्षता शील्ड प्राप्त हुई हैं, जो मंडल की उत्कृष्ट सेवाओं और प्रयासों को दर्शाती हैं।
भोपाल मंडल के चार कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरुस्कार महाप्रबंधक महोदया द्वारा प्रदान किये गए । साथ ही भोपाल मंडल को इंटर डिविजनल टिकट चेकिंग ,विद्युत, इंजीनियरिंग, संरक्षा, राजभाषा और सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित रनिंग रूम शील्ड प्रदान की गई। इन प्रतिष्ठित शील्डस को भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी एवं मंडल के शाखाधिकारियों ने महाप्रबंधक से प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर भोपाल मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्षोल्लास है। भोपाल मंडल ने इन विभागों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रेलवे सेवा को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाया है। रेल प्रशासन ने सभी पुरस्कृत विभागों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
भोपाल: थाना बागसेवनिया पुलिस ने किया नकबजनी का खुलासा
6 Feb, 2025 06:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बागसेवनिया पुलिस को मिली बडी सफलता।
भोपाल मे आये दिन हो रहे सूने मकान में चोरियो पर कसी नकेल ।
मुखबिर, तकनीकी सहायता, 200 सीसीटीव्ही कैमरो के मदद से चोरो तक पहुची पुलिस।
विधि विरोधी बालक को साथ लेकर थाना कमला नगर का निगरानी बदमाश काफी समय से लगातार सूने मकान को रैकी कर दिन के समय देता था घटना को अंजाम।
पूर्व में भी चोरी के आरोप में थाना कमला नगर, थाना हबीबगंज थाना चूनाभट्टी मे निगरानी बदमाश का है रिकार्ड ।
लगभग 8,00,000 का मशरूका किया जप्त ।
भोपाल: शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा भोपाल शहर में हो रहे नकबजनी में टीम बनाकर आरोपियो की तलाश पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था, उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-2 डॉ0 संजय कुमार अग्रवाल, अति. पुलिस उपायुक्त श्री एम.एस.मुजाल्दे एवं सहायक पुलिस आयुक्त डॉं रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सोनी के नेतृत्व में बाग सेवनिया पुलिस टीम द्वारा नकबजनों को गिरफ्तार कर लगभग 8 लख रुपए का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
कार्यवाही का विवरण-
दौराने विवेचना घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तलाश हेतु सिटी कंट्रोल रूम के जरिये समस्त थानो को एवं आसपास के जिलो मे प्रसारण कराया गया। पृथक- पृथक पुलिस टीम बनाकर आरोपियान एवं माल मशरुका की तलाश कराई गई लगातार टीम द्वारा तलाश हेतु हर संभव प्रयास एवं तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर कमला नगर के निगरानी बदमाश का पतारशी की गई जिसमें गुजरात सूरत फरार होना पता चला जिसमें टीम को सूरत गुजरात भेजकर दिलीप भूरिया को सूरत से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिसने बागसेवनिया का चोरी करना अपने पूर्व मे चोरी के अपराध में बंद साथियो के साथ स्वीकार किया बाद चोरी के अन्य आरोपी रवि मावी व विधि विरोधी बालक को भोपाल से अभिरक्षा में लिया गया अपराध का मशरूका 01 सोने का डायमण्ड हार 01 चैन 01 जोड सोने के डायमण्ड टाप्स जप्त किया व घटना में प्रयुक्त वाहन MP04UF9867 जप्त की गई है अपराध के शेष मशरूका व अन्य नकबजनी के मामलो में पूछताछ की जा रही है ।
घटना का संछिप्त विवरण-
फरियादी मंयक मिश्रा पिता सी. के. मिश्रा निवासी म.न.703 अरविंद बिहार बागमुगालिया भोपाल गोविंदपुरा औधौगिक क्षेत्र मे टेस्टिंग लैब का काम करता है । दिनांक 24.12.2024 को सुबह करीबन 11.00 बजे घर का ताला लगा कर रीवा अपने काम से गया था रास्ते मे करीबन 05.00 बजे पड़ोसी ठाकुर दादा की पत्नि ने मुझे फोन कर बताया कि आपके घर का मैन गेट खुला है तो मैने बताया कि मै काम से रीवा जा रहा हूँ आप घर पर देख कर बताओ कि क्या हुआ है तब मैने अपने दोस्त आकाश पाण्डे को फोन कर बताया कि आप घर जा कर देख लो तब मेरे दोस्त ने घर जाकर बताया कि आपके घर मे चोरी हुई है सामान बिखरा पड़ा है उसके बाद मै रीवा से वापस भोपाल घर आकर सामान चैक किया तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था जिसमे मेरा जिसमे मेरा एक पुराना डायमण्ड का हार व एक पुराना सोने का हार व एक मंगल सूत्र व 06 नग कान के बूँदे अलमारी मे नहीं थे कोई अज्ञात चोर घर के मैन गैट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
तारीका वारदात-
आरोपी दिलीप भूरिया अपने पूर्व में चोरी के अपराध में साथ बंद रवि मावी व 01 विधि विरोधी बालक को साथ मे गाडी से लाकर रैकी कर दिन के समय कालोनियो मे घूमफिर कर सूने मकानो को ताला लगा देखकर रवि मावी व विधि विरोधी बालक को अंदर भेज कर उनसे चोरी करवाता तथा दिलीप बाहर खडा होकर निगरानी करता था और चोरी करने के बाद तीनो साथ में गाडी मे बैढकर चले जाते था।
बरामद – मशरुका-
1. 01 सेट डॉयमण्ड हार
2. 01 जोड डॉयमण्ड के कान के टाप्स
3. 01 सोने का चैन
4. घटना में प्रयुक्त वाहन डियो स्कूटी MP04UF9867
गिरफ्तार आरोपी-
1- दिलीप भूरिया पिता रमेश भूरिया उम्र 26 साल निवासी म.न. जी 07 ब्लाक 24 शबरी नगर थाना कमला नगर भोपाल।
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
01 कमला नगर 57/17 457,380 भादवि
02 कमला नगर 83/17 379 भादवि
03 कमला नगर 318/17 457,380 भादवि
04 चूना भट्टी 02/17 379,457,380 भादवि, 41(1/4) जाफौ
05 कमला नगर 282/19 34 आबकारी एक्ट
06 कमला नगर 555/22 376,376(2)N,376(3)भादवि5/6 पास्को एक्ट
07 हबीबगंज 388/24 305(A),331(3) बीएनएस.
08 बागसेवनिया 690/24 331(3),305(A) बीएनएस
2 - रवि मावी पिता करन मावी उम्र 18 साल निवासी ग्राम विनैका थाना गौहरगंज जिला रायसेन व पीथनपुर मधाई थाना कोतवाली झाबुआ हाल पता खुशीलाल अस्पताल परिसर झुग्गी थाना चूनाभट्टी भोपाल
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
01 हबीबगंज 388/24 305(A),331(3) बीएनएस.
02 बागसेवनिया 690/24 331(3),305(A) बीएनएस
3- 01 विधि विरोधी बालक ।
सराहनीय भूमिका-
मुख्य भूमिका- निरी.अमित सोनी, उनि हेमराज कुमरे, सउनि अनिल दुबे, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर सर्वेश सिंह, आर. राकेश भरतद्वाज, आर. सत्यभान गुर्जर, आर. रजनीश कुमार आर. बृजकिशोर परिहार, (तकनीकी सहायता) सउनि 7007-पी चिन्ना राव साइबर क्राइम भोपाल, आर.3352- पुष्पेन्द्र भदौरिया जोन 0।, दीपक आचार्य जोन 02 ।
सहायतार्थः- प्र.आर रंजीत परिहार प्रआर. विष्णु दुबले प्र.आऱ योगेश गुर्जर, आर. ओजश्वी रिश्री. अनिल मेवाडा, विकाश बघेल, यतेन्द्र, अमित सिंह,अनुज तिवारी , रितेश ,धर्मराज मेहरा, संतराज, गुणदीप ,सुनील, सुमन,राकेश मेहरा, लालबाबू ,अजीत ,आदित्य , मिलन, अंकित शर्मा, कुलदीप ।
भोपाल: विद्यासागर महाराज के स्मृति दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल, किया ये बड़ा एलान
6 Feb, 2025 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को जैन मुनि दिगंबर परंपरा के आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश के विधानसभा परिसर में किसी जैन संत का स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान सीएम मोहन ने आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन पर आधारित 25 पुस्तकों का विमोचन किया. साथ ही शहर में विद्यासागर महाराज का स्मारक बनाने की भी घोषणा की है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने मंच पर विराजमान मुनि प्रमाण सागर महाराज के पैर धोए।
सीएम ने की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन ने घोषणा की कि, आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की स्मृति में भोपाल में एक बेहतर स्थान बनाया जाएगा, जो उनकी विरासत, त्याग, तपस्या और ज्ञान को संरक्षित करते हुए लोगों को प्रेरणा देगा. सीएम मोहन ने आगे कहा कि, 'आज परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस है. मैं उन्हें बार-बार नमन करता हूं. आचार्य विद्यासागर महाराज में जो मानव सेवा की भावना थी, उसी के कारण वे जीवित रहते हुए देवता के रूप में हमारे बीच उपस्थित हो गए। आज भले ही महाराज जी भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अपार करुणा, दया और आशीर्वाद हम सभी पर हर समय बरसता रहता है। उनके ओजस्वी और सद्गुणी विचार हमें मानवता के कल्याण के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
"भारत कहो, इंडिया नहीं"
"भारत कहो, इंडिया नहीं" का राष्ट्रीय उद्घोष देने वाले राष्ट्रीय संत, राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक, आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने तीन दिन के कठिन उपवास के बाद 17 फरवरी 2024 को राजनांदगांव के डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी में समाधि ली। आज प्रदेश में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का 'प्रथम समाधि स्मृति दिवस' मनाया गया। शहर में शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा रोशनपुरा चौराहा, मालवीय नगर बिड़ला मंदिर होते हुए विधानसभा पहुंची। कार्यक्रम में सत्ता पक्ष और विपक्ष के राजनेता शामिल हुए। इनमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद आलोक शर्मा, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा शामिल थे।
BREAKING: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
6 Feb, 2025 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और जलकर राख हो गया। हालांकि, लड़ाकू विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। यह हादसा नरवर तहसील के डबरासनी गांव में हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए घरों को बचा लिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा।अब तक इस हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है. हादसे में वायुसेना का मिराज-2000 ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है।
अपनी मांगो को लेकर सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, 31 मांगे को लेकर अड़े
6 Feb, 2025 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने जा रहे हैं. शुक्रवार 7 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकारियों के साथ कर्मचारी भी प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपनी मांगें रखने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कर्मचारी और अधिकारी प्रमोशन पर लगी रोक हटाने, पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही अनुकंपा नियुक्ति समेत 31 मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।
प्रदेश का मुख्य प्रदर्शन राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन के बाहर होगा. यहां अधिकारी और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. मप्र अधिकारी और कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आंदोलन का यह तीसरा चरण है. इसके अलावा प्रदेश भर के सभी जिलों में कर्मचारी कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वे कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।
16 फरवरी को आंदोलन का चौथा चरण
आपको बता दें कि चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे आंदोलन के चौथे चरण के तहत 16 फरवरी को प्रदर्शन किया जाएगा. इस दिन प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिनिधि भोपाल के अंबेडकर पार्क पहुंचेंगे. यहां एकत्रित होकर एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक को मुख्य रूप से मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा में शामिल सभी घटक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी संबोधित करेंगे।
ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी आई.आर.सी.टी.सी. की भारत गौरव पर्यटक ट्रैन
6 Feb, 2025 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल मंडल के रानी कमलापति एवं इटारसी से होकर गुजरेगी
भोपाल: मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष अवसर—आईआरसीटीसी द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, जो 25 मार्च 2025 को रीवा से रवाना होगी। इस ट्रेन के माध्यम से यात्री ज्योतिर्लिंगों और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।
यह विशेष ट्रेन रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, रानी कमलापति, शुजालपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन और रतलाम जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जहाँ से यात्री इसमें सवार हो सकते हैं। 10 रातों/11 दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का भ्रमण शामिल होगा।
आईआरसीटीसी द्वारा इस यात्रा के लिए विशेष रूप से एलएचबी कोच वाली भारत गौरव ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें यात्रियों के लिए सुविधाजनक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आवास, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा और ऑन-बोर्ड सुरक्षा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
यात्रा में शामिल होने के इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। यह यात्रा विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए एक अनुकूल विकल्प हो सकती है, जो एक ही यात्रा में कई महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं।
इस दिन से शुरू होगा मध्य प्रदेश का बजट सत्र, जानिए क्या है मोहन सरकार की तैयारी
6 Feb, 2025 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. 12 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण और 13 मार्च को बजट पेश किया जा सकता है। बता दें कि, मुख्यमंत्री के अनुमोदन पर विधानसभा सचिवालय आने वाले दिनों में सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी कर सकता है। वहीं, 31 मार्च से पहले बजट की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। बता दें कि मोहन यादव सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट 3 जुलाई 2024 को पेश किया था. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यह बजट 3,65,067 करोड़ रुपये का था. जो वर्ष 2023-24 से 16 फीसदी ज्यादा था।
राज्य निर्वाचन आयुक्तों का 31वां वार्षिक सम्मेलन 1 से 4 मार्च तक सिवनी में होगा
6 Feb, 2025 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि विभिन्न राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्तों का 31वां वार्षिक सम्मेलन 1 से 4 मार्च तक पेंच जिले सिवनी में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में करीब 25 राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त भाग लेंगे।
श्री श्रीवास्तव ने बताया है कि सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्त स्थानीय निकायों के चुनावों के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वे नवाचारों और सुधारों के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगे। इस दौरान स्थानीय निकायों के चुनावों में नई तकनीकों के उपयोग पर भी चर्चा की जाएगी।
कांग्रेस ने की परीक्षाओं तक प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग
6 Feb, 2025 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । स्कूली बच्चों की अपार आईडी बनवाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस ने परीक्षा होने तक इस प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता का कहना है कि अपार आईडी के नाम पर बच्चे और उनके पेरेंट्स परेशान हो रहे हैं। आधार केन्द्रों पर बच्चों और उनके परिवारजनों की भीड़ लगी हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों की परीक्षाएं होने वाली है, जिसके लिए रोल नंबर भी आवंटित होती है। ऐसी स्थिति में परेशान अभिभावकों और बच्चों को आधार सेंटर से लेकर नगर निगम तक भटकाया जा रहा है। अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन) पहली से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए एक विशेष पहचान प्रणाली है। यह एक 12 अंकों का कोड होता है जिसके जरिए छात्र की हर शैक्षणिक जानकारी उसके अंदर होती है।कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा थोपी हुई अपार आईडी छात्रों और अभिभावकों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। हर स्कूल में सैकड़ों पेरेंट्स लाइन लगाए खड़े हैं। क्योंकि उनके बच्चों के दस्तावेजों में अंग्रेजी और हिंदी स्पेलिंग में मिस मैच, आधार कार्ड से मिसमैच ,जन्म प्रमाण पत्र से मिस मैच हटवाने की जिम्मेदारी डाल दी गई है।
लोगों के पास कई आईडी फिर भी नई आईडी थोपी
कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा- कि लोगों के पास आधार कार्ड, समग्र कार्ड होने के बावजूद नई आईडी थोपी जा रही है। वहीं, अपार आईडी को आधार, समग्र से मैच करवाया जा रहा है। इसके चलते नाम में स्पेस की भी गलती होने पर लोग जन्म-मृत्यु कार्यालय से लेकर आधार कार्ड संस्थान तक दौड़ रहे हैं। आज स्थिति यह है कि मूल निवासियों का प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं हो रहे है। इसके लिए कई अन्य दस्तावेज बनवाने पड़ रहे हैं। जिससे बच्चों की परीक्षा के समय उन पर गलत असर पड़ रहा है। ऐसे में परीक्षा से समय आईडी बनवाने पर रोक लगानी चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा। साथ ही बच्चों का भविष्य बिगाडऩे की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी।
62 फीसदी बच्चे गुणा-भाग नहीं कर पाते
कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षा का भाजपा पहले ही भट्टा बैठा चुकी है। 62 फीसदी बच्चे गुणा-भाग नहीं कर पाते हैं। स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों के मामले में प्रदेश होड़ लगा रहा है। गुप्ता ने कहा कि मल्टी आईडी बनाने के चलते स्कूल ड्रॉप आउट छात्रों की संख्या बढ़ सकती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि ने केंद्र सरकार किसी एजेंसी की भलाई के लिए मल्टी आईडी प्रणाली शुरू कर रही है। जबकि समग्र आईडी पहले ही बन चुकी है। डिजी लॉकर के नाम पर करोड़ों रुपया फूंककर गूगल ड्राइव में डेटा स्टोर करने की बजाय हर छात्र स्वेच्छा से अपना डेटा रिकार्ड कर सके, ऐसी व्यवस्था होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने मांग की कि सरकार डिजी लॉकर में निजी डेटा की सुरक्षा की गारंटी ले। साथ ही 10वीं और 12वीं परीक्षाएं होने तक अपार आईडी बनवाने की प्रक्रिया स्वैच्छिक किया जाए।
कार्यकर्ता पंचायत के नाम से करेंगे आयोजन, शिकायतें भी दूर करेंगे
6 Feb, 2025 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कांग्रेस को एकजुट करने और निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनने के लिए अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हर जिले के दौरे का प्लान बना रहे हैं। इसके तहत वे कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे और उनकी शिकवा-शिकायतों पर बात करेंगे। कांगे्रस में गुटबाजी और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए इस प्रकार के आयोजन को कार्यकर्ता पंचायत का नाम दिया गया है।
खुद पटवारी कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर बता चुके हैं, जिसको लेकर उन्हें अपने ही नेताओं की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। पटवारी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए एक नई पहल करने जा रहे हैं। उनका मानना है कि इससे गुटबाजी पर भी लगाम लगेगी। हालांकि बड़े नेताओं में गुटबाजी कैसे कम होगी, इसका कोई प्लान उन्होंने तैयार नहीं किया है। दिल्ली से लौटने के बाद पटवारी ने कार्यकर्ता पंचायत के नाम से हर जिले में जाने की तैयारी की है, ताकि निचले स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं से वे उनके मन की बात जान सकें। अभी तक बार-बार कई कार्यक्रम आ जाने के कारण पार्टी को मजबूत करने संबंधी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी, इसलिए अब हर जिले में जाने का प्लान तय किया गया है। इसकी तैयारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही है कि किन जिलों में पहले जाया जाए। इस अभियान के तहत पटवारी कार्यकर्ताओं से उस जिले या क्षेत्र में कांग्रेस की मौजूदा परिस्थिति की जानकारी भी लेंगे। जिस तरह से कांग्रेस का सफाया विधानसभा और लोकसभा में हुआ है, उसके कारण क्या रहे, इस पर भी चर्चा की जाना है। फिलहाल तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसी महीने से कार्यकर्ता पंचायत शुरू होगी।
आयुष्मान योजना में गड़बड़ी, सरकार तैयार कर रही नई एसओपी
6 Feb, 2025 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल समेत पूरे प्रदेश में आयुष्मान योजना का दुरुपयोग करने वाले अस्पतालों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत भोपाल जिले के 200 और प्रदेश के 1000 से ज्यादा इम्पैनल्ड अस्पतालों की दोबारा जांच की जाएगी। सरकार को शिकायतें मिल रही थीं कि गली-मोहल्लों में मौजूद अयोग्य अस्पताल भी योजना में शामिल हैं। सरकार जल्द ही नई एसओपी जारी करेगी, जिसमें अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत इलाज देने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा।
दरअसल, आयुष्मान योजना में गड़बडिय़ों को लेकर सरकार ने गंभीर कदम उठाने की योजना बनाई है। भोपाल के 200 अस्पतालों समेत प्रदेश भर के 1,000 अस्पतालों की जांच की जाएगी। शिकायतें सामने आने के बाद गली-मोहल्लों के छोटे अस्पतालों को आयुष्मान योजना की सूची से बाहर किया जाएगा। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार नई एसओपी तैयार कर रही है, जिसमें अस्पतालों के काम पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा और गड़बडिय़ों को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है, ताकि लाभार्थियों को सेवा ठीक से मिल सके। राज्यभर के सभी इमपेनल्ड अस्पतालों की जांच होगी। गली-मोहल्लों में चलने वाले व गैर-मानक अस्पतालों की मान्यता रद्द की जा सकती है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले अस्पतालों को प्राथमिकता दी जाएगी। एसओपी के आधार पर अस्पतालों की पात्रता तय होगी। गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों की संबद्धता रद्द की जाएगी। फर्जी बिलिंग में लिप्त पाए गए अस्पतालों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी।
गली-मोहल्लों के अस्पतालों की मान्यता हो सकती है रद्द
इसके तहत सभी अस्पतालों की जांच की जाएगी और जिन अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होंगे, उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। राज्य स्वास्थ्य एजेंसी भौतिक निरीक्षण के जरिए अस्पतालों के बुनियादी ढांचे, इलाज की गुणवत्ता और मरीजों की संतुष्टि की जांच करेगी। आयुष्मान भारत योजना एमपी के सीईओ ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एजेंसी नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कर रही है। सभी इमपेनल्ड अस्पतालों की दोबारा जांच होगी और फर्जी या घटिया सेवा देने वाले अस्पतालों को डीलिस्ट किया जाएगा। अस्पतालों के क्लेम सेटलमेंट, मरीजों की शिकायतों और इलाज की गुणवत्ता पर आधारित नए मानक तय किए जाएंगे। अस्पतालों की रैंकिंग बनाई जाएगी, जिससे अच्छे अस्पतालों को फायदा मिलेगा और खराब अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
अस्पतालों के पास विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं
सरकार को शिकायतें मिल रही थीं कि गली-मोहल्लों में अयोग्य अस्पताल भी योजना में शामिल हैं। फर्जी बिलिंग और इलाज में अनियमितताओं के चलते सरकार एक नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार कर रही है। इसके तहत सभी अस्पतालों की स्क्रीनिंग होगी, जिनके पास आवश्यक सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं, उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। राज्य स्वास्थ्य एजेंसी भौतिक जांच के जरिए अस्पतालों की इंफ्रास्ट्रक्चर, इलाज की गुणवत्ता और मरीजों की संतुष्टि को परखेगी। आयुष्मान भारत योजना मप्र के सीईओ डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एजेंसी एक नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार कर रही है।
ऐसे अस्पतालों पर गिरेगी गाज
जानकारी के अनुसार जो अस्पताल गली-कूचों में चल रहे हैं और जिनके पास न तो पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है और न ही योग्य डॉक्टर उन पर गाज गिर सकती है। इनके अलावा फर्जीवाड़ा करने वाले अस्पताल जहां बिना इलाज कराए ही क्लेम पास कराए जा रहे हैं। मरीजों से अवैध वसूली करने वाले अस्पताल जो आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने के बावजूद मरीजों से अतिरिक्त पैसे मांगते हैं। बार-बार शिकायतों में घिरे अस्पताल जहां मरीजों की संतुष्टि कम और शिकायतें ज्यादा हैं उन पर भी गाज गिरेगी।
कांग्रेस युवा नेता को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी
6 Feb, 2025 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती देने के लिए कांग्रेस पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह पर दांव लगाने की रणनीति पर काम कर रही है। सूत्रों का कहना है कि ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ ही पूरे प्रदेश में सिंधिया के सामने जयवर्धन को चुनौती के रूप में खड़ा किया जाएगा। इसके लिए उन्हें केंद्रीय संगठन यानी एआईसीसी में पद दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने अपने प्रदेश संगठन में बदलाव किया था। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस एआईसीसी की टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल कर सकती है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मप्र से कांग्रेस के दो नेताओं को एआईसीसी की टीम में शामिल किया जा सकता है। ये हैं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव और विधायक जयवर्धन सिंह।
इस लिए मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
मप्र की राजनीति में चर्चा चल रही है कि अरुण यादव और जयवर्धन सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। यह दोनों ही नेता अपने-अपने क्षेत्र में पकड़ रखते हैं। अरुण यादव लंबे समय से कांग्रेस में जिम्मेदारी की तलाश में हैं। अरुण यादव लगातार चुनाव भी हार चुके हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि अब उनको संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि यह अभी अटकलें हैं। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी एआईसीसी की नई टीम में युवाओं और अनुभवियों को मौका देना चाहते हैं। मप्र से पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के पास लंबे समय से कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है। विधानसभा चुनाव में अरुण यादव के समर्थक चुनाव हार गए। लोकसभा चुनाव में भी वह अपने क्षेत्र में पार्टी को जीत नहीं दिला पाए। अरुण यादव के छोटे भाई सचिन यादव अभी विधायक हैं। यादव चेहरे के तौर पर अरुण यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग को साधने के लिए पार्टी अरुण यादव को आगे कर सकती है। जयवर्धन सिंह अभी राघौगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। जयवर्धन सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे हैं। वह ग्वालियर चंबल की सियासत में एक्टिव हैं। ऐसे में पार्टी उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की काट के रूप में प्रोजेक्ट कर सकती है।
सिंधिया की काट जयवर्धन
जयवर्धन सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों का ही संबंध राजपरिवार से है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर रियासत के महाराज हैं तो जयवर्धन सिंह राघौगढ़ राजघराने से संबंध रखते हैं। दोनों का ग्वालियर-चंबल की राजनीति में अच्छा खासा प्रभाव है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में शामिल होने के बाद इस इलाके में कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है ऐसे में कांग्रेस जयवर्धन सिंह पर दांव लगा सकती है। कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद बढ़ा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी सरकार में दूसरी बार केंद्रीय मंत्री हैं। उन्हें दूरसंचार विभाग का मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही सिंधिया के कई समर्थक विधायक मोहन यादव की कैबिनेट में मंत्री हैं। हाल ही में भाजपा ने जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। इसमें सिंधिया समर्थक कई नेताओं को जगह मिली है।
भोपाल: किसानों ने किया धरना प्रदर्शन, डिप्टी सीएम से की मुलाकात, रखी ये मांग
5 Feb, 2025 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: बिजली की बढ़ी दरों और फसलों के कम दाम जैसे मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रदेश भर से किसान भोपाल पहुंचे। किसानों ने मंत्रालय घेरने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा धरना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों से बात की और उनकी सभी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
सरकार किसानों के साथ है- डिप्टी सीएम देवड़ा
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि जब मुझे पता चला कि किसान वल्लभ भवन आ रहे हैं तो सरकार खुद उनके पास पहुंची। हमने हमेशा किसानों के हित में फैसले लिए हैं। जो भी शिकायतें मिली हैं, उनका जल्द समाधान किया जाएगा। किसान हमारे हैं, हम उनसे अलग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है।
किसानों का आरोप- सरकार टालमटोल करती है
भारतीय किसान संघ के बैनर तले जुटे किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार फसलों के अच्छे दाम के नाम पर खिलौना दिखाकर हर बार टालमटोल करती है। संघ के मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने कहा कि प्रदेश में राजस्व विभाग के कामकाज में भ्रष्टाचार व्याप्त है। इंतकाल नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बंटवारा और नक्शा दुरुस्ती जैसे कामों में किसानों को परेशान किया जा रहा है।
रिश्वत देने के बाद ही होता है काम
हरदा के एक किसान ने बताया, 'मेरे पास सात एकड़ जमीन है, जिस पर मैंने सागौन लगाया था। उसे काटने की अनुमति नहीं मिल रही है।' मैं पांच साल से सूर्या कलेक्शन में पैसे जमा कर रहा हूं, लेकिन अब पैसे नहीं मिल रहे हैं। फसलों के अच्छे दाम नहीं मिलते। हर काम रिश्वत देने के बाद ही होता है। पटवारी से चिड़िया बनवाने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है। किसान ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान सभी नेता उनकी बात सुनते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं।
पुलिस ने कड़े इंतजाम किए
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों और सड़कों के डामरीकरण के चलते किसानों को मुख्य सड़क पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बजाय उन्हें संघ कार्यालय के सामने सर्विस रोड पर प्रदर्शन करना पड़ा। किसान नेताओं ने दोपहर तीन बजे के बाद वल्लभ भवन घेरने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे। भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
अंतर्विभागीय समन्वय एवं जागरूकता से फ़ाईलेरिया को करें जड़ से ख़त्म : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
5 Feb, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति और कार्य योजना की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने स्टेट टास्क फ़ोर्स की बैठक में निर्देश दिए कि सभी विभाग अंतर्विभागीय समन्वय और जागरूकता से फायलेरिया को जड़ से ख़त्म करने के लिये अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न विभाग मैदानी अमलों से 10 फ़रवरी से प्रारंभ हो रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन जमीनी कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण सुनिश्चित करें साथ ही अभियान में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य, वन, नगरीय निकाय और आवास, स्कूल शिक्षा और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।
वितरित दवाओं का नागरिक अवश्य करें सेवन
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्टेट टास्क फ़ोर्स की बैठक में वर्तमान में प्रदेश में लिम्फेटिक फायलेरियासिस बीमारी की स्थिति, मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन चक्र-2025 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये एक्शन प्लान और फायलेरिया उन्मूलन गतिविधियों के संचालन के लिये अन्य विभागों से अपेक्षाएं एवं सहयोग के विषयों की वृहद् समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर से प्रयास करें। उप मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि एमडीए अभियान में वितरित दवाओं का अवश्य सेवन करें। फायलेरिया के उन्मूलन में सहयोग करें।
4 ज़िलों के 12 ब्लॉक में एमडीए का हुआ सफल क्रियान्वयन
मिशन संचालक एनएचएम डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि मध्यप्रदेश के छतरपुर, दतिया, कटनी, पन्ना, उमरिया रीवा, मउगंज, टीकमगढ़, निवाड़ी फायलेरिया बीमारी से ज्यादा प्रभावित हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष-2025 में नॉन एण्डेमिक जिला शहडोल एमडीए गतिविधि अंतर्गत शामिल किया गया है। वर्ष-2024 में मध्यप्रदेश के 12 जिलों के 35 ब्लॉक में एमडीए का क्रियान्वयन किया गया। वर्ष-2024 में प्रदेश के 4 जिलों सागर, सतना, छिन्दवाड़ा एवं दमोह में एमडीए को सफलतापूर्वक संचालन कर बंद कर दिया गया है। प्रदेश में कुल लिम्फेडिमा के 3059 और हाइड्रोसील के 1011 मामले दर्ज कर विभाग द्वारा सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।
एमडीए 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन की योजना
प्रदेश में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक 9 जिलों के 23 चिन्हित विकासखण्डों में प्रशिक्षित दवा सेवकों के माध्यम से बूथ डे एवं घर-घर भ्रमण के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन समस्त पात्र हितग्राहियों को कराया जाएगा। एमडीए अंतर्गत डी.ए. अर्थात् डाय ईथाइल कार्बामैज़िन सीट्रेट (डीईसी) और अल्बेंडाजोल का सेवन शहडोल, दतिया एवं निवाड़ी में और आई.डी.ए अर्थात् ट्रिपल ड्रग - डी.ई.सी, एल्बेण्डाज़ोल एवं आइवरमेक्टिन का सेवन जिला- मउगंज, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, कटनी, उमरिया में कराया जाएगा।
मेरिट के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों का अनुसरण जीवन में सफलता के लिए आवश्यक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
5 Feb, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जीवन में सफलता के लिए योग्यता के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों का अनुसरण आवश्यक है। मेरिट में आए विद्यार्थी यदि अपनी योग्यता का उपयोग केवल स्वयं के लिए करेंगे तो उनकी प्रतिभा का लाभ समाज को नहीं मिल पाएगा। नैतिक मूल्यों का अनुसरण करते हुए सबके हित और सबके सुख का ध्यान रखकर किए गए कार्य न केवल समाज अपितु राष्ट्र की प्रगति में विद्यार्थियों के योगदान का मार्ग प्रशस्त करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे महान देश बनने के मार्ग पर अग्रसर है। ऐसे में मेरिट में आए विद्यार्थी अपनी योग्यता, क्षमता और निपुणता से अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर समाज हित और देश की उन्नति में हरसंभव योगदान दें। लक्ष्य प्रगति में ही उनकी श्रेष्ठता सही अर्थों में सिद्ध होगी और भारत को प्रगति पथ पर अग्रसर करने में सार्थक योगदान दे सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान राम, भगवान श्रीकृष्ण, सम्राट विक्रमादित्य, पन्ना-धाय के उद्धरण देते हुए कहा कि अद्भुत क्षमता और सामर्थ्य के साथ नैतिक मूल्यों पर अडिग रहने के उदाहरणों ने ही इन महान विभूतियों के जीवन को आदिकाल से वर्तमान तक अनुकरणीय बनाया है। अंग्रेजी साम्राज्य का जब सूर्य अस्त नहीं होता था तब नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अपनी योग्यता और क्षमता के आधार पर विश्व में अपनी सामर्थ्य के उदाहरण प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर चुनौती और कठिन समय का धैर्य और साहस के साथ सामना करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को शासकीय और निजी क्षेत्र की नौकरियों का लक्ष्य रखने के साथ ही समाज को नेतृत्व प्रदान करने, आने वाली पीढ़ी को शिक्षा देने जैसे दायित्वों के निर्वहन को भी अपना ध्येय बनाना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जापान की उद्यमशीलता का उदाहरण देते हुए कहा कि युवा उद्यमिता के माध्यम से नौकरी करने वाले नहीं अपितु रोजगार देने वाले बन सकते हैं। राज्य सरकार उद्योग स्थापना में हरसंभव सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के साथ स्कूटी चलाकर किया उनका उत्साहवर्धन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह में 10 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी प्रदान की तथा उनके साथ स्कूटी चलाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के टॉपर्स को स्कूटी प्रदान करने की इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश में 7 हजार 900 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतीक स्वरूप सर्वआदित्य राठौर, प्रशांत राजपूत, सिद्धार्थ साहू, रफत खान, आर्यन राजपूत, आकाश कुशवाह, सुबबली मीणा, पलक सिंह, ऊषा मीणा और सलोनी दांगी को ई-स्कूटी की चाबी भेंट की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
परिवारों का अपने बच्चों को स्कूटर से कॉलेज भेजने का सपना हुआ साकार - मंत्री डॉ. शाह
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी उपलब्ध कराने की पहल से कई परिवारों का अपने बच्चों को स्कूटर से कॉलेज भेजने का सपना साकार होगा। यह पहल विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित भी करेगी और आगे की शिक्षा को सुविधाजनक भी बनाएगी।
शासकीय शालाओं में आधुनिक संसाधनों के साथ संचालित हैं अकादमिक गतिविधियां - मंत्री सिंह
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। शासकीय शालाओं में श्रेष्ठतम अधोसंरचना के साथ ही विद्यार्थियों के लिए डिजिटल क्लासेज, स्मार्ट क्लासेज, वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम, मोटिवेशन क्लासेज और कॅरियर गाइडेंस की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों के जीवन को सीधे प्रभावित करने वाले इन कार्यों के साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को ई-स्कूटी उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री सिंह ने विद्यार्थी से अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर दृढ़ निश्चय के साथ अग्रसर होने और समर्पित भाव से इस ओर प्रयास करने का आव्हान किया।
मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना में मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान की गईं। प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है। योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री के हाथों ई-स्कूटी की चाबी पाकर खुश हुए विद्यार्थी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्कूटी योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ई-स्कूटी की चाबी प्रदान की। स्कूटी पाते ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजना के बारे में बात भी की। प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की गई है।
कुशाभाऊ सेंटर में भोपाल (कोटरा) के विद्यार्थी हर्षनंद मेहर, (12वीं बोर्ड परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक) ने बताया कि राज्य सरकार की इन योजनाओं से विद्यार्थियों को नये अवसर मिलते हैं। हर्षनंद वर्तमान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। वे सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। भोपाल के बरखेड़ा सीएम राइज स्कूल से 12वीं की परीक्षा में सानिया जहाँ को भी सर्वोच्च अंक प्राप्त होने पर स्कूटी मिली है। सानिया ने बताया कि वे आगे चलकर शिक्षक बनना चाहती हैं। शिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सीएम राइज स्कूल खुलने से बच्चों को पढ़ने के बेहतर अवसर मिले हैं।
शिवाजी नगर सुभाष उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा बबली मीना को भी अपने स्कूल में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर स्कूटी मिली है। वे बताती हैं कि नि:शुल्क स्कूटी योजना से उनका मनोबल बढ़ा है। अब उन्हें कॉलेज जाने में और सुविधा होगी। उनकी माँ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। नि:शुल्क स्कूटी मिलने की खबर से उनकी माँ भी बहुत प्रसन्न हुई। आदित्य गौर ने अपने विद्यालय में बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने भोपाल के श्याम्ला हिल्स स्थित रीजनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में प्रवेश लिया है। गणित विषय के छात्र आदित्य गौर भी शिक्षक बनना चाहते हैं।