मध्य प्रदेश
भारिया जनजाति बाहुल्य ग्राम जड़ में पहली बार कोई कलेक्टर पैदल पहुँचकर लगाई चौपाल
4 Jan, 2024 02:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छिंदवाड़ा । कलेक्टर मनोज पुष्प सात किलो मीटर पैदल चलकर पातालकोट के ग्राम जड़ पहुंचे। भारिया जनजाति बाहुल्य ग्राम जड़ में पहली बार कोई कलेक्टर पहुंचा। ऐसे में भारिया समुदाय के लोगों ने खुशी जताई। तो वही ढोल-बाजों से कलेक्टर मनोज पुष्प और उनकी टीम का स्वागत किया। दरअसल पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया समुदाय का समग्र विकास किया जाना है।
कलेक्टर पुष्प द्वारा दूरस्थ और पहुंच विहीन ग्राम जड़ को चुना
ऐसे में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा नए वर्ष के अवसर पर पातालकोट में चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान चौपाल के लिए कलेक्टर पुष्प द्वारा दूरस्थ और पहुंच विहीन ग्राम जड़ को चुना है। कलेक्टर मनोज पुष्प, जिप सीईओ पार्थ जैसवाल, सहायक कलेक्टर तनु श्री मीणा, सहायक आयुक्त सतेंद्र मरकाम अन्य विभाग प्रमुख अफसरों के साथ पहुंचे। इस दौरान भारिया ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना गया।
20 दिन से बिजली नहीं मिलने की समस्या बताई
चौपाल में ग्राम हर्राकछार ग्रामीणों ने 20 दिन से बिजली नहीं मिलने की समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने मौके से ही विद्युत विभाग के कलेक्टर पुष्प का आभार जताया।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गांवों तक पहुंचने सड़क नहीं होने की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा मनरेगा के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य कराने की बात कही।
पंगत में बैठकर क्षेत्रीय व्यंजनों का स्वाद चखा
वनभोज में क्षेत्रीय व्यंजनों का चखा स्वादकलेक्टर श्री पुष्प द्वारा वनभोज में अधिकारियों और भारिया व गौंड समुदाय के ग्रामीणों के साथ पंगत में बैठकर क्षेत्रीय व्यंजनों का स्वाद चखा। इस भोजन में स्थानीय निवासियों द्वारा मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी, बैंगन का भुर्ता, बल्लर के बीजों की सब्जी, चना भाजी और कुटकी के भात का सभी ने आनंद लिया । चौपाल के बाद कलेक्टर ने स्थानीय निवासियों द्वारा बनाये जा रहे क्षेत्रीय व्यंजनों के निर्माण की प्रक्रिया का अवलोकन भी किया और भोजन पकाने वालों की सराहना की।
इन प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल कराएं
ग्राम जड़ में कलेक्टर पुष्प की उपस्थिति में ग्रामवासियों ने जड़ से बातरा तक लगभग 7 किमी, हर्राकछार से खमारपुर तक लगभग 3 किमी और घानाकोडिया से गैलडुब्बा तक लगभग 8 किमी तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव रखे । ग्राम हर्राकछार में ग्राम से शमशान घाट तक लगभग 150 मीटर सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण के साथ ही ट्रांसफार्मर लगाने और ग्राम खमारपुर में पानी व आंगनवाडी भवन निर्माण के प्रस्ताव भी रखे गये। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि इन प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल कराएं।
भिंड में प्रसव के बाद प्रसूता महिला व नवजात बच्चे की मौत हो गई, हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने नर्स को सस्पेंड कर दिया
4 Jan, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिंड । जिला अस्पताल के मेटरनिटी के डिलेवरी वार्ड में प्रसूता की मौत हो गई। इससे प्रसूता के पेट बच्चा की भी मौत हो गई। इससे स्वजन हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंच गए। पीड़ित परिवार से चर्चा के बाद रात में ड्यूटी पर तैनात दो नर्साें को सस्पेंड कर दिया है। जबकि महिला डाक्टर पर कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ कार्यालय प्रस्ताव भेज रहे हैं। जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय रेखा राठौर पत्नी चरण सिंह राठौर निवासी वार्ड 13 फूफ को बुधवार सुबह प्रसव दर्द हुआ। स्वजन डिलेवरी के लिए महिला को जिला अस्पताल लेकर आए। दोपहर में महिला का चेकअप के बाद डाक्टर व स्टाफ ने कहा कि डिलेवरी नार्मल हो जाएगी। रात करीब एक बजे अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी तो स्टाफ महिला को डिलेवरी रूप में ले गया। स्टाफ ने स्वजनों से कहा कि प्रसूता का बीपी डाउन हो रहा है इसलिए ब्लड का इंतजाम जल्द से जल्द करें। आधा घंटे बाद स्टाफ बोला कि अब ब्लड की जरूरत नहीं है। महिला की हालत में सुधार हाे रहा है। रात करीब तीन बजे प्रसूता की डिलेवरी से पहले मौत हो गई। प्रसूता के पास मौजूद सास मुन्नी देवी और देवरानी प्रीती ने बाहर आकर बताया कि रेखा की मौत हो गई है। इसके बाद स्वजन रात से ही हंगामा करने लगे। मृतिका के पति चरण सिंह का कहना है, कि उसके तीन बेटियां पहले से थी। चौथा प्रसव होने जा रहा था। चौथे प्रसव में लड़का हुआ। परिवार को एक लड़के का इंतजार था। रेखा की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। तीनों मासूम लड़कियां मौत की खबर सुन बिलख उठी। वहीं चरण सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे समय रहते बताया जाता तो मैं ग्वालियर लेकर चला जाता। अब मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया।
सुबह कलेक्टर पहुंचे, नर्साें को सस्पेंड किया
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अलसुबह से ही जिला अस्पताल पहुंच गए। कलेक्टर ने सबसे पहले मृतिका के स्वजनों से चर्चा की तो उन्होंने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद कलेक्टर ने मृतिका के इलाज की फाइल मंगाई। इसके बाद कलेक्टर ने नर्स राजकुमारी व एक अन्य नर्स को सस्पेंड कर दिया। महिला डाक्टर रश्मि उपाध्याय पर कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ कार्यालय प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है।
दो तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पिता–पुत्र सहित तीन लोगों की गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई
4 Jan, 2024 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल । जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में कुकरू-खामला मार्ग पर लहास गांव के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पिता–पुत्र सहित तीन लोगों की गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों में एक तीन साल का बालक भी शामिल है। घायलों को भैंसदेही के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह है घटनाक्रम
भैंसदेही थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बासनेर के रविंद्र कास्देकर उम्र 28 साल अपने तीन वर्ष के पुत्र प्रियांशु कास्देकर और छोटू कास्देकर के साथ बाइक से बासनेर जा रहे थे। सामने से आ रही बाइक पर सुरेश गन्नू बारस्कर उम्र 30 साल निवासी हरिमऊ और मंगल काशीराम आ रहे थे। लहास गांव के पास रास्ते में अचानक दोनों बाइक्स की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार रविंद्र कास्देकर और उनके बेटे प्रियांशु की मौत हो गई, जबिक दूसरी बाइक पर सवार सुरेश ने भी गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया। मंगल और छोटू बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों को डायल 100 से उपचार के लिए भैंसदेही के अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है।
जिला अस्पताल के नए भवन में बनाए गए एसएनसीयू वार्ड में बिजली लाइन के शार्ट सर्किट से आग लग गई
4 Jan, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना । जिला अस्पताल के नए भवन में बनाए गए एसएनसीयू वार्ड में बिजली लाइन के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग और धुंए के बवंडर के बीच एसएनसीयू वार्ड में हड़कंप मच गया और दूसरे वार्डों में भगदड़ मच गई। इस दौरान नर्सों ने ऐसा साहस दिखाया कि 15 से 17 मिनट के भीतर एसएनसीयू में भर्ती 44 नवजातों को दूसरे वार्ड में सुरक्षित शिफ्ट किया। नया अस्पताल का भवन डेढ़ साल पहले ही स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर हुआ है और इतने अल्प समय में बिजली लाइन में आग लगने की घटना पर प्रशासन भी हैरान है। बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब नए अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल पर बने एसएनसीयू वार्ड की सीलिंग (छत) से धुआं निकलने लगा। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही धुएं का गुबार और बढ़ गया, इसके बाद छत में आग लग गई। एसएनसीयू के अंदर और बाहर कई नवजात बच्चों की मां व अन्य स्वजन थे जो आग व धुएं को देखकर घबरा गए और फिर भगदड़ मच गई। एसएनसीयू के सामने ही शिशु वार्ड है, जिसे भी अस्पताल के स्टाफ ने ऐहतियात के तौर पर खाली करने को कह दिया, इसके बाद शिशु वार्ड में भर्ती बच्चों को गोद में उठाकर ले जाने वाले माता-पिता में भी भगदड़ मच गई। नए अस्पताल भवन में भर्ती प्रसूता, बीमार बच्चे व उनके तीरमदार डरकर भवन से बाहर निकल आए। इसी बीच एसएनसीयू वार्ड की नर्सों ने जागरूकता और तत्परता दिखाते हुए, नवजात बच्चों को वार्ड से बाहर निकालना शुरू किया। नर्सों ने ऐसी फुर्ती दिखाई कि जो नवजात आक्सीजन पर थे, उनके लिए तत्काल एसएनसीयू वार्ड से आक्सीजन बेड भी शिफ्ट कर दिए गए। सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया गया। अगर इस काम में लापरवाही होती तो धुएं के कारण कई नवजातो की जान पर बन आती। सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद भी अस्पताल पहुंचे और पूरे हालातों का जायजा लिया। हालात सामान्य होने पर अस्पताल प्रबंधन ने एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजातों से उनके माता-पिता को मिलवाना शुरू कर दिया, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। एसएनसीयू व अन्य वार्ड में लगे आग बुझाने वाले सिलेंडर अक्टूबर 2023 में एक्सपायर हो चुके थे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन का तर्क है, कि यह बिल्कुल सही थे और आग भी इनसे बुझाई है।
डेढ़ साल पहले अस्पताल बना, एक साल पहले एसएनसीयू शिफ्ट हुआ
जिला अस्पताल का नया भवन 300 पलंग की क्षमता वाला है, जिसका निर्माण हाउसिंग बोर्ड ने करवाया है। यह अस्पताल भवन करीब डेढ़ साल पहले स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर हुआ है और एक साल पहले पुराने भवन से इस नए भवन में एसएनसीयू वार्ड शिफ्ट हुआ है। महज डेढ़ साल में बिजली लाइन में फाल्ट होने की घटना पर अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने सवाल उठाए। अपर कलेक्टर ने इसे लेकर सिविल सर्जन डा. जीएस तोमर से नाराजगी जताई तो सिविल सर्जन ने हाउसिंग बोर्ड के ईई दास से अपर कलेक्टर की बात करवा दी। अपर कलेक्टर ने फोन पर ही पूछा कि डेढ़ साल में लाइन फाल्ट कैसे हो सकती है। इस पर ईई दास ने जो जवाब दिया, उससे अपर कलेक्टर भड़क गए और सिविल सर्जन से कहा कि इस मामले में पूरी रिपोर्ट बनाकर मुझे दीजिए, ईई दास के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभी संभाग आयुक्त को पत्र लिखा जाएगा।
पहले दो बार एसएनसीयू में लग चुकी है आग
मुरैना जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में आग लगने की घटना पहली बार नहीं हुई है। पहले भी दो बार नवजात बच्चों के वार्ड में आग लग चुकी है, तब एसएनसीयू वार्ड पुराने जिला अस्पताल की पहली मंजिल पर हुआ करता था। एक बार एयर कंडीशन के कंप्रेशर में ब्लास्ट होने के कारण भीषण आग लगी थी, जिसमें तीन-चार नवजातों के अलावा उन्हें बचाने का प्रयास करते समय कुछ कर्मचारी भी झुलस गए थे। इससे पहले बिजली लाइन फाल्ट होने के कारण एसएनसीयू वार्ड में भगदड़ मची थी।
इन्होने कहा
एसएनसीयू के इनवाल्व यूनिट में बिजली का हल्का सा फाल्ट हुआ, इसके बाद आग लग गई। इसकी जानकारी लगते ही पूरी टीम लग गई। जितने भी बच्चे भर्ती थे, सभी ने नवजात बच्चों को सुरक्षित तरीके से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। वार्ड में फायर सिस्टम था, उसी से आग पर काबू किया गया।
डा. सुरेंद्र सिंह गुर्जर, आरएमओ, जिला अस्पताल
मेरा नवजात बेटा भर्ती था, मैं बेटे के लिए कपड़े लेने के लिए आई थी, इसी दौरान वार्ड में आग-धुआं हो गया। मैं तो देखकर घबरा गई, इसी दौरान नर्सों ने बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। भगवान की कृपा से किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।
रजनी सिंह, निवासी पोरसा
मेरा बेटा भी एसएनसीयू में भर्ती है, अचानक से आग और धुआं निकलने लगा। लोग डर गए और इधर-उधर भागने लगे। नर्सें बच्चों को निकाल रही थीं, मैं भी उनकी मदद के लिए चला गया। लगभग 15 मिनट में सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जो बच्चे आक्सीजन पर थे, उनके लिए भी दूसरे वार्ड में आक्सीजन की सुविधा कर दी।
गोलू कुमार,निवासी, जौरा रोड मुरैना
यह अस्पताल भवन डेढ़ साल पहले ही हैंडओवर हुआ है और इतने समय में बिजली लाइन में आग लगना, चिंता व जांच का विषय है। इसे प्रशासन पूरी गंभीरता से ले रहा है। हाउसिंग बोर्ड के ईई का जवाब गैर जिम्मेदाराना था, इसलिए उन पर कार्रवाई के लिए आयुक्त को पत्र लिखा जाएगा।
सीबी प्रसाद, अपर कलेक्टर, मुरैना
लोकसभा चुनाव के लिए नई जमावट करेंगी पटवारी
4 Jan, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों को कांग्रेस संगठन में जगह देने के साथ लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी देगी। इसके लिए पहले सभी प्रत्याशियों के साथ छह जनवरी को भोपाल में बैठक होगी। इसमें कुछ लोगों को लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाया जा सकता है तो कुछ को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। नौ-दस जनवरी से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेशव्यापी दौरा प्रारंभ करेंगे।
जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद प्रभारी जितेंद्र सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी है। मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा संभावित है। इसे देखते हुए पटवारी भी तैयारियों में जुट गए हैं। प्रदेश पदाधिकारी, अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, प्रभारी और मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। अब विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई है। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधायकों का उपयोग चुनाव में किया जाएगा। इन्हें लोकसभा प्रभारी बनाया जा सकता है तो कुछ को संगठन में स्थान दिया जाना प्रस्तावित है। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुणाल चौधरी और विपिन वानखेड़े को प्रदेश महासचिव बनाया जा सकता है। पूर्व विधायक संजय शर्मा, रवि जोशी, तरुण भनोत, हर्ष विजय गेहलोत, सुखदेव पांसे, हिना कांवरे, प्रवीण पाठक, विशाल पटेल को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
आज होगी दिल्ली में बैठक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा बुलाई बैठक में भाग लेंगे। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। इसमें मिलने वाले दिशानिर्देश के अनुरूप प्रदेश में तैयारी होगी। पटवारी छह से आठ जनवरी तक प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे और फिर उनका प्रदेशव्यापी दौरा प्रारंभ होगा। इसमें प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता हेमंत कटारे भी अलग-अलग स्थानों पर साथ में रहेंगे।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
4 Jan, 2024 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई है। यह मीटिंग 4 और 6 जनवरी को दिल्ली और राजधानी भोपाल (ईएमएस)। में होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसे लेकर दिल्ली और भोपाल (ईएमएस)। में बैठक बुलाई गई है। 4 और 6 जनवरी को कांग्रेस में बैठकें होगी। 4 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली बुलाया गया है। जहां लोकसभा चुनाव को लेकर आलाकमान से चर्चा होगी। पटवारी ने बताया कि 4 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर की बैठक दिल्ली में होनी है, जिसमें सभी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे। इसमें लोकसभा चुनाव समेत राहुल गांधी की यात्रा को लेकर चर्चा होगी। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कांग्रेस की नई टीम एमपी में जल्द सामने आएगी। भारत न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही यात्रा फाइनल होगी और उसके बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज देश में एक वर्ग आर्थिक संपन्न और एक वर्ग बहुत गरीब है। आज देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है, यहां सामाजिक और राजनीतिक असमानता है।
6 जनवरी को बड़ी बैठक
वहीं 6 जनवरी को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राजधानी में बैठक बुलाई है। जिसमें हारे हुए 164 विधानसभा प्रत्याशियों को भोपाल (ईएमएस)। बुलाया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हारे हुए प्रत्याशियों को लोकसभा इलेक्शन के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। साथ ही इस मीटिंग में हारे हुए प्रत्याशियों से विधानसभा चुनाव में मिली हार की रिपोर्ट मांगी जाएगी।
कांग्रेस की बड़ी बैठक आज
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 50 प्रतिशत वोट शेयर, संगठन को मजबूत करना और आइडियोलॉजी को घर-घर ले जाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं’ नहीं बल्कि ‘हम’ के सूत्र वाक्य के साथ आगे बढ़ेंगे। पटवारी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह 8 जनवरी को भोपाल (ईएमएस)। आएंगे। कांग्रेस के प्रभारी, पदाधिकारीयों कि लोकसभा की तैयारी और डोनेशन कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हम काम करेंगे। पटवारी ने आगे कहा कि मोहन सरकार पूरे प्रदेश में कैबिनेट करना चाहती है, लेकिन जो जाम है उसके लिए क्या कर रहे हैं। ऐसी आपातकाल स्थिति के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की। सरकार साल के पहले दिन सोती रही। ऐसा लग रहा है मध्यप्रदेश में काम चलाऊ व्यवस्था है।
आज से 10 जनवरी तक होगी मूसलाधार बारिश
4 Jan, 2024 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सर्द हवाएं चल रही हैं तो घना कोहरा भी है। मंगलवार को भी सर्द हवा चलती रही। इससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई है। जम्मू कश्मीर में 4 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके सक्रिय होने से शहर के मौसम में बदलाव आ सकता है, जिससे बादल छाएंगे और बूंदाबांदी के आसार भी बनेंगे। इससे हवा में नमी आ जाएगी। इस कारण कोहरा और घना होगा। कोहरे की वजह से दिन में सर्दी बढ़ेगी।
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर रहा है। ज्यादातर जिलों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। फिर हल्की धूप खिली। बुधवार को सुबह भोपाल, इंदौर, सीहोर, भिंड और सीहोर में बूंदाबांदी भी शुरू हो गई थी। इंदौर में आधी रात को हल्की बारिश भी हुई। इसके पहले मंगलवार को अशोकनगर, गुना और आगर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी में घना कोहरा और कोल्ड-डे रहा। बुधवार को भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 18 जिले मध्यम से घने कोहरे के आगोश में रहे। वहीं 21 जिलों में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 15 जनवरी तक प्रदेश में सर्द हवाएं चलती रहेंगी। ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश भी हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में इन जिलों में हल्की बारिश
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहा। भोपाल, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, आगर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर में हल्की बारिश या आंधी चली। भोपाल (ईएमएस)। में सुबह 10 बजे बाद शाहपुरा इलाके में कुछ देर तेज बारिश हुई।
इस कारण सर्दी का अहसास अधिक
शहर में पिछले छह दिन से धूप नहीं निकली है, जिससे दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। धूप नहीं निकलने से वातावरण ठंडा हो गया है। सर्द हवा भी चल रही है, जिससे सर्दी बढ़ी है। यदि धूप निकलती है तो दिन में हल्की राहत मिल सकती है। कोहरा ओस के रूप में बरस रहा है। इससे नमी आ रही है और सर्दी का अहसास बढ़ा है। दिन में कामकाज के लिए घर से निकलना पड़ रहा है। इससे सर्दी का अहसास अधिक है। अंचल के ऊपर उत्तर व पूर्वी हवा टकरा रही है, जिससे कोहरा छा रहा है। इस हफ्ते कोहरा छंटने के आसार नहीं है। शहर कोहरे की चपेट में रहेगा।
किडनी की बीमारी से परेशान लघु उद्योग निगम के रिटायर्ड एमडी ने फांसी लगाई
3 Jan, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। गांधीनगर थाना इलाके में रहने वाले 74 वर्षीय वृद्व ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक लघु उद्योग निगम के रिटायर्ड एमडी थे, और किडनी की बीमारी से पीड़ीत होने के चलते इन दिनो डायलिसिस करा रहे थे। पुलिस ने बताया की लघु उद्योग निगम से एमडी के पद से रिटायर्ड गिरिजा प्रसाद शर्मा सुविधा विहार कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। बीती सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिवार वालो को हादसे की जानकारी काफी देर बाद उस समय लगी जब वह उनके कमरे गये थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। जॉच टीम ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे कारणो का खुलासा हो सके। शुरुआती बातचीत में परिवार वालो ने बताया की गिरिजा प्रसाद की दोनों किडनी फेल हो चुकी थी। और काफी समय से उनका डायलिसिस कराया जा रहा था। अपनी बीमारी को लेकर वह काफी तनाव में रहने लगे थे। घटना वाले दिन भी परिवार वाले उन्हें डायलिसिस के लिये ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने फांसी लगा ली। पुलिस का अनुमान है, कि बीमारी के कारण मानसिक तनाव में आकर ही उन्होनें यह कदम उठाया होगा। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
एक नवविवाहिता ने मायके जाने से मना करने पर अपने पति के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी
3 Jan, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । तेंदुआ थानांतर्गत ग्राम डेहरवारा में एक नवविवाहिता ने अपने पति के सिर में महज इसलिए कुल्हाड़ी मार दी क्योंकि पति ने उसे मायके नहीं जाने दिया। पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार डेहरवारा निवासी अशोक पुत्र रामजीलाल धाकड़ उम्र 41 साल की शादी नहीं हुई थी। करीब दस दिन पहले उसने 32 वर्षीय तुलसी गुप्ता पुत्री राजू गुप्ता निवासी सिकाजोर सुंदगरगढ उडीसा से शपथ पत्र के आधार पर शादी की थी। शादी के करीब आठ दिन बाद महिला ने अशोक धाकड़ से कहा कि उसे अपने मायके जाना है।
कुल्हाड़ी के बेंहटा से पिटाई भी की
बकौल अशोक धाकड़ वह और उसकी पत्नी तुलसी, पेरूआ सिरिया वाले कुआं पर गए थे, वहां उसने अशोक धाकड़ से कहा कि वह अपने मायके जाना चाहती है। इस पर अशोक ने उससे कहा कि अपने घर वालों को फोन करके बुला लो उसके बाद चली जाना। इस पर तुलसी नाराज हो गई और उसने न सिर्फ अपने पति अशोक धाकड़ को गालियां दीं बल्कि उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी और कुल्हाड़ी के बेंहटा से उसकी पिटाई कर दी।
मौके पर झगड़े और मारपीट की आवाजें सुनकर अमर सिंह आदिवासी व अशोक का भाई द्वारिका आ गया, जिन्होंने तुलसी से अशोक धाकड़ को बचाया। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने आरोपिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
रायपुर जा रहा ट्रक पलट गया, अज्ञात आरोपियो ने 170 बोरी लहसुन चुरा लिया
3 Jan, 2024 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। बिलखिरिया थाना पुलिस ने इलाके में पलट गये एक ट्रक में भरे लहसुन चोरी को लेकर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छानबीन के दौरान पुलिस ने एक दुकान से चोरी गया काफी लहसुन बरामद करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार मनीष कुंदानी ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सब्जी कारोबारी हैं। बीती 28 दिसंबर को उन्होंने भोपाल से एक ट्रक में 170 बोरी लहसुन भरकर रायपुर के लिए रवाना किया था। रात करीब तीन बजे लहसुन से भरा ट्रक बिलखरिया थानां इलाके के ग्राम झागरिया के पास हादसे का शिकार होकर सड़क किनारे पलट गया था। ट्रक के पलट जाने के दौरान अज्ञात आरोपियो ने उसमें भरी लहसुन की 170 बोरियां चोरी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरु की। जॉच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी गया लहसुन करोंद मंडी में बेचा गया है। इसके बाद टीम ने कार्यवाही करते हुए करोंद स्थित एक दुकान 18 बोरी लहसुन पर जब्त कर लिया। अब पुलिस चोरी गया लहसुन दुकानदार को बेचने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
शादी के दो साल बाद ही नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
3 Jan, 2024 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मिसरोद थाना इलाके के ग्राम जाटखेडी में नवविवाहिता द्वानरा घर में फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। मृतका की शादी दो साल पहले ही हुई थी। मर्ग कायम कर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय राखी खरे की शादी करीब दो साल पहले ही निजी सफाई कर्मचारी विशाल खरे से हुई थी। अपने पति के साथ जाटखेड़ी मल्टी में रहने वाली रेखा घरेलू महिला थी। बताया गया है कि सोमवार देर शाम पति-पत्नि के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासूनी हो गई थी। विवाद के बाद बाद पति घर के बाहर चला गया था। बाद में जब विशाल वापस लौटा तो उसे पत्नि रेखा का शव फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। पति आसपास के लोगो की मदद से उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिये तत्काल ही जेपी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा लेकिन तब तब उसकी मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल के डॉक्टर केशव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के कारणो का पता नहीं चल सका है। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण आगे की जांच एसीपी द्वारा की जाएगी। पुलिस मृतका के पति सहित उसके परिजनो के बयान दर्ज करेगी, जिसके बाद ही कारणो का खुलासा हो सकेगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हर पात्र को मिल रहा है योजनाओं का लाभ - राज्यपाल मंगुभाई पटेल
3 Jan, 2024 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश में 16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से शेष रह गए हैं, उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। इसमें आईईसी वैन में लगे एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रायसेन जिले की ग्राम पंचायत दीवानगंज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर यह विचार व्यक्त किए।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कार्यालयों में जाना पड़ता था। लेकिन अब संकल्प इस यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंच कर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। रायसेन जिले में अब तक 252 ग्राम पंचायतों में यह विकसित यात्रा पहुंच चुकी है तथा हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ भी दिये गए हैं।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि दूर-दराज के नागरिकों को जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नही मिल पाता। इस यात्रा में प्रचार माध्यमों से शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दूर-दराज पात्र और जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंच रही है। योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के प्रयास किये जा रहें है। नागरिक इन्हें समझें और पात्रतानुसार लाभ उठाते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ें। सभी आगे बढ़ेंगे, तभी आर्थिक विकास होगा। इससे देश भी आगे बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, स्वसहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं और इनके सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। महिलाएं योजना का लाभ लेकर ना सिर्फ आत्मनिर्भर बन रहीं हैं बल्कि परिवार की उन्नति में भी योगदान दे रहीं हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना से महिलाओं को बहुत फायदा मिला है। पहले माताएं-बहनें चूल्हे पर रसोई बनाती थी, जिससे निकलने वाला धुंआ माताओं-बहनों के स्वास्थ्य पर बहुत दुष्प्रभाव डालता था। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में माताओं-बहनों को निःशुल्क गैस चूल्हा और कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को पक्के आवास दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम को सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सांची जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष वैजन्ती गंगाराम चौकसे भी उपस्थित रहीं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शासन की योजनाओं का हो रहा समुचित प्रचार-प्रसार
कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि रायसेन जिले में कुल 521 ग्राम पंचायते हैं तथा अभी तक 252 ग्राम पंचायतों में इस यात्रा का आयोजन हो गया है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में सरकार की योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिविरों के जरिये कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं।
स्टॉल्स का निरीक्षण
राज्यपाल पटेल द्वारा दीवानगंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषि महिला बाल विकास, आयुष, स्वास्थ्य विभाग, आधार अपडेशन सहित अन्य विभागों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर दुबे ने शिविर में आवेदन प्राप्त होने के उपरांत शीघ्रता से पात्रतानुसार हितलाभ की कार्यवाही के बारे में बताया।
राज्यपाल ने किया पौधरोपण
राज्यपाल पटेल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कदम्ब के पौधे का रोपण भी किया गया।
हितलाभ तथा प्रमाण पत्र वितरण
राज्यपाल पटेल द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए गए। उन्होंने राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस में दो स्वर्ण पदक, एक रजत और दो कास्य पदक विजेता खिलाड़ी दीपा राजपूत, अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना यादव, सेलिंग खेलो इंडिया अंतर्राष्ट्रीय CPR गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता जमना लवारिया, शिल्प कुटी स्व-सहायता समूह की अनीशा बी, कक्षा 10वीं में 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राएं दीपिका कुर्मी तथा संजना मीणा और कक्षा 12वीं में 79.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र प्रदीप लोधी को प्रमाण पत्र वितरित किए।
शपथ भी दिलाई
राज्यपाल पटेल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकने, देश समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक कर्तव्य निभाने की शपथ भी दिलाई।
मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राहियों ने सुनाए अपने अनुभव
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अंजना यादव, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की हितग्राही पार्वती सोनी, आयुष्मान भारत योजना के हितग्राही युग नायक, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना की हितग्राही आराधना नायक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की हितग्राही रूपवती जाटव और अनीशा बी द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी में शासन की योजनाओं का लाभ पाकर जीवन में आई खुशहाली और आर्थिक समृद्धि के बारे में अपने अनुभव बताये।
ओएनडीसी के जरिये मध्यप्रदेश के कारीगरों को सीधा लाभ दिलाएंगे: कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री जायसवाल
3 Jan, 2024 08:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने आज मंत्रालय में अपने कक्ष में विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात राज्यमंत्री जायसवाल ने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और संचालित योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के सचिव ललित दाहिमा, आयुक्त रेशम मदन नागरगोजे, आयुक्त हथकरघा, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं मध्यप्रदेश संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम की प्रबंध संचालक सूफिया फारूकी, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अवर सचिव जी.एस. आर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी व जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जायसवाल ने रेशम महासंघ के अध्यक्ष का भी कार्यभार ग्रहण किया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अपनाने की मंशा को आत्मसात् करते हुए हम प्रदेश के कारीगरों एवं कलाकारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करेंगे और "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्वरोजगार योजना" के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। बजट का समुचित उपयोग कर कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिये संकल्पित होकर कार्य करेंगे।
विभागीय योजनाओं की जानकारी लेकर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जायसवाल ने कहा कि कुटीर एवं ग्रामोद्योग, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। इससे जरूरतमंदों को रोजगार मिलता है और उनका हुनर भी सामने आता है। इसी उद्देश्य से भारत सरकार ने सभी कारीगरों एवं कलाकारों को उनके उत्पाद एवं कला का अधिकतम मूल्य और लाभ में सीधा हिस्सा दिलाने के लिये ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स - ओएनडीसी (भारत का अपना अमेजन) नामक खुद का स्वदेशी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म तैयार किया है। इस प्लेटफार्म के जरिये ग्रामीण कारीगरों को उनके उत्पादों की मार्केटिंग एवं क्रेताओं को सीधा विक्रय कर लाभ दिलाया जाएगा। यह कार्य एनएसई सिल्क इनक्यूबेटर द्वारा किया जाएगा। कारीगरों एवं कलाकारों के उत्पाद यूरोप, मध्य एशिया (मिडिल ईस्ट), अमेरिका और अन्य देशों को निर्यात किये जायेंगे। भारत सरकार के इस देशी ई-कामर्स प्लेटफार्म को सबसे पहले मध्यप्रदेश में लागू करने के नवोन्मेषी प्रयास किये जा रहे हैं। इससे प्रदेश के कारीगरों एवं कलाकारों के उत्पादों को उनके घर से एकत्रित कर उसे ओएनडीसी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जाएगा। क्रेता अपनी पसंद के अनुसार यह उत्पाद खरीद सकेंगे। इससे उस उत्पाद के कारीगर को अधिकतम मूल्य मिलेगा और शत-प्रतिशत लाभ उसके हिस्से में आयेगा।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जायसवाल ने कहा कि 'रेशम की खेती से किसानों की समृद्धि' सुनिश्चित करने के लिये कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग कटिबद्ध होकर प्रयास करेगा। इस लक्ष्य के तहत किसानों को उनके खेतों में रेशम की खेती कराकर उन्हें एक लाख रूपये प्रति एकड़ सालाना आय दिलाने के प्रयास किये जायेंगे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय कार्यों एवं विपणन गतिविधियों में और गति लाई जाए और सकारात्मक व रचनात्मक सोच के साथ "हर हाथ को काम" दिलाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिये हरसंभव प्रयास किए जाएं।
चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक ऐसे सभी अधिकारियों को हटाकर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं
3 Jan, 2024 07:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ऐसे सभी अधिकारी हटाए जाएंगे, जिन्हें एक स्थान पर पदस्थ रहते तीन वर्ष हो चुके हैं। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टरों और गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी है। इसमें अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी, निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक ऐसे सभी अधिकारियों को हटाकर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा संभावित है। इसको लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग भी तैयारी में जुट गया है। 31 जनवरी तक ऐसे सभी अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे, जिन्हें 30 जून, 2024 की स्थिति में एक स्थान पर पदस्थ रहते तीन वर्ष पूरे हो गए हैं या होने वाले हैं।
इसकी परिधि में केवल चुनाव कार्य से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारी ही आएंगे। इसके लिए मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को चुनाव आयोग निर्देश दे चुका है। समयसीमा में होने वाले इस कार्य के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने अधीनस्थ ऐसे अधिकारियों की सूची बनाकर भेजें ताकि उन्हें स्थानांतरित कर दूसरे अधिकारी पदस्थ किए जा सकें।यही प्रक्रिया गृह विभाग भी अपना रहा है। राजस्व और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने भी ऐसे अधिकारियों की जानकारी मांगी है क्योंकि तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जनपद पंचायत के अधिकारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई जाती है।
शिवराज ने लोगों से की यह भावुक अपील, अपने नए आवास को नाम दिया 'मामा का घर',
3 Jan, 2024 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक हफ्ता पूर्व श्यामला हिल्स पर बने मुख्यमंत्री आवास को छोड़कर शहर में लिंक रोड क्रमांक एक पर स्थित B-8, 74 बंगला में परिवार के साथ शिफ्ट हो चुके हैं। अब यही उनका नया पता है। यहां आने के बाद भी शिवराज की सक्रियता लगातार बरकरार है। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेशवासियों के मन में अपनी 'मामा' की जो छवि बनाई है, उसे वह बरकरार रखना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने नए आवास को नाम दिया है- 'मामा का घर'। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखते हुए खुद इस बात की सूचना दी।
मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों,
आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे।
मेरी जिंदगी बेटा-बेटियों, बहनों के लिए
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद शिवराज जनता और खासकर लाड़ली बहनों व भांजी-भांजियों के बीच जाकर कह रहे हैं कि पद तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन आप लोगों ने जो मुझे 'भैया' और 'मामा' का पद दिया है, उसे कोई नहीं छीन सकता। मैं हमेशा आपके बीच रहूंगा। मेरी जिंदगी आपके लिए है, जनता-जनार्दन के लिए है, बेटा-बेटियों के लिए है, मेरी बहनों के लिए है।
सीएम आवास छोड़ते वक्त की थी भावुक अपील
एक हफ्ता पूर्व जब शिवराज ने सीएम हाउस छोड़ा था, तब उन्होंने एक्स हैंडल पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं।