मध्य प्रदेश
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने लाठी-डंडों से हमला
6 Jan, 2024 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायसेन । जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर हकीमखेड़ी में पोरसा रोड पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या 40 से 50 बताई जा रही है, जिनमें सरपंच पति तौफीक भी शामिल है। अचानक हुए इस हमले में डिप्टी रेंजर समेत 04-05 वनकर्मी घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास शहवाल, डीएफओ विजय कुमार सहित पुलिस बल मौके पर रवाना हो गया है।
नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ उसके एक सहपाठी ने किताब लेने के बहाने अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया
6 Jan, 2024 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अयोध्या नगर इलाके में रहने वाली एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ उसके एक सहपाठी ने किताब लेने के बहाने अपने घर बुलाकर दुष्कर्म कर दिया। आरोपित रिश्ते में उसका भाई भी लगता है। इस घटना के चार-पांच दिन बाद पीड़ित छात्रा को माफी मांगने के बहाने बुलाकर उसने दोबारा उसके साथ ज्यादती की। घटना सात माह पुरानी है, जिसका खुलासा अब हुआ है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
गणित की किताब लेकर बुलाया
अयोध्या नगर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। उसका रिश्ते का भाई भी ग्यारहवीं में पढ़ता है। दोनों के एक ही कक्षा में पढ़ने के कारण उनके बीच अक्सर होमवर्क को लेकर चर्चा होती थी। एक जून को उसके नाबालिग भाई ने उसे फोन कर कहा कि मुझे मेरे दोस्त को गणित की किताब देना है। वह किताब लेकर मेरे घर पर आ जाओ।
कमरे में बंद कर किया दुष्कर्म
छात्रा किताब लेकर उसके घर पहुंची। जहां पर रिश्ते के भाई ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इस घटना के चार-पांच दिन बाद नाबालिग भाई ने उसे माफी मांगते हुए कहा कि मुझसे गलती हो गई है। साथ ही बोला कि मैं तुमसे मिलना चाहता हूं। उसकी बात पर भरोसा करते हुए छात्रा उसके घर पहुंची तो उसने दोबारा से उसके साथ ज्यादती कर दी। घटना के बाद बुरी तरह से डरी-सहमी छात्रा ने किसी को कुछ नहीं बताया। हाल ही में हिम्मत कर स्वजन को घटना के बारे में बताया। इसके बाद छात्रा ने स्वजन के साथ शुक्रवार को थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित बालक को अभिरक्षा में ले लिया है।
युवा अधिवक्ता ने शुक्रवार रात फांसी लगा ली,पुलिस ने जब शव बरामद किया तो उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी
6 Jan, 2024 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शहर की त्रिलंगा कालोनी में रह रहे एक युवा अधिवक्ता ने शुक्रवार रात फांसी लगा ली। पुलिस ने जब शव बरामद किया तो उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। कान में हेडफोन भी लगा था। तलाशी के दौरान मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण अभी खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने जांच के लिए वकील का मोबाइल फोन जब्त किया है। कमरे से शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास भी मिले हैं।
फोन रिसीव न करने पर मां को हुई अनहोनी की आशंका
शाहपुरा थाना पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय अंशुल पुत्र आनंद बंसोड त्रिलंगा स्थित विकास कुंज कालोनी में किराए के कमरे में रहते थे। मूलत: बारासिवनी जिला बालाघाट निवासी अंशुल पांच साल से भोपाल में थे। यहां एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने जिला न्यायालय में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी। शुक्रवार रात को अंशुल की मां ने बेटे से बात करने के लिए कई बार फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। अनहोनी की आशंका के चलते मां ने अंशुल के दोस्तों को बताया।
पिता एसडीओ हैं
दोस्त अंशुल के कमरे पर पहुंचे। काफी आवाज देने के बाद भी अंशुल ने कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंशुल का शव फांसी पर लटका हुआ था। मामले की जांच कर रहे एसआइ एसएन साहू ने बताया कि फंदा लगाने के पहले अंशुल ने अपनी आंखों पर पट्टी बांद ली थी। उसके कान में हेडफोन भी लगा हुआ था। अंशुल के पिता वारासिवनी में पीडब्ल्यूडी में एसडीओ के पद पर पदस्थ हैं। बड़ा भाई मुंबई में आरबीआइ में पदस्थ है। शाहपुरा टीआइ रघुनाथसिंह ने बताया कि शोकाकुल रहने के कारण अभी अंशुल के स्वजन के बयान नहीं लिए जा सके हैं। इस वजह से खुदकुशी की वजह अभी पता नहीं चल सकी है।
होटल के सामने बाइक खड़ी कर एक फरार अपराधी के बारे में जानकारी जुटाना सिपाही को भारी पड़ गया
6 Jan, 2024 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । हमीदिया रोड स्थित एक होटल के सामने बाइक खड़ी कर एक फरार अपराधी के बारे में जानकारी जुटाना सिपाही को भारी पड़ गया। दो युवक उसकी बाइक के बैग में रखे जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए। उसमें मर्ग की दो एवं पुलिस लाइन के हिसाब संबंधी डायरी भी शामिल हैं। वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मंगलवारा पुलिस चोरी का केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है।
यह है घटनाक्रम
मंगलवारा थाना पुलिस के मुताबिक आरक्षक असलम शेख थाना जहांगीराबाद थाना में पदस्थ हैं। वह थाना की डाक और वारंट की जानकारी जुटाने का काम देखते हैं। गुरुवार को वह दो मर्ग केस की डायरी जमा करने व डाक देने के लिए निकले थे। एसडीएम नजूल वृत के यहां मर्ग केस की डायरी जमा न होने के कारण रात को वह वापस थाने लौट रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने हमीदिया रोड पर स्थित जमजम फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट के सामने अपनी बाइक खड़ी की और एक वारंट के संबंध में जानकारी जुटाने लगे। इस दौरान दो अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक के बैग से मर्ग की दो केस डायरियां व ड्राइवर डायरी(पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से मिलने वाले पेट्रोल खर्च का हिसाब) चुरा ली। घटना का पता चलने पर आरक्षक ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे। उसमें दो अज्ञात युवक बाइक के बैग से डायरियां चोरी करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने मंगलवारा थाना पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
अदालत ने 161 करोड़ 20 लाख 27 हजार 743 रुपये क्षतिपूर्ति राशि के साथ 6 फीसदी की दर से ब्याज भी चुकाने का आदेश दिया
6 Jan, 2024 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के वाणिज्यिक न्यायालय (कमर्शियल कोर्ट) ने नौ वर्ष पुराने क्लेम के एक मामले की सुनवाई करते हुए एक बड़ा फैसला सुनाया है। न्यायाधीश बीआरयादव द्वारा सुनाए गए उक्त फैसले में द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को मंडीदीप की दावत फूड लिमिटेड कंपनी को क्लेम के रूप में दो माह के अंदर 161 करोड़ 20 लाख 27 हजार 743 रुपये की राशि अदा करने के निर्देश दिया है। साथ ही बीमा कंपनी को फरियादी कंपनी को नुकसान के दिन से भुगतान की तारीख तक 6 फीसदी वार्षिक की दर से ब्याज, जो करीब 90 करोड़ रुपये होता है, चुकाने का भी आदेश दिया है।
यह है मामला
दावत फुड्स कंपनी जो मंडीदीप में एक प्लांट का संचालन करती थी, उसने द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से कंपनी की संपत्ति का जिसका मूल्य तीन सौ तिहत्तर करोड़ तिरेपन लाख चौरासी हजार आठ सौ तिरेपन रुपये का बीमा कराया था, जिसकी प्रीमियम की राशि तीस लाख बयासी हजार छह सौ इक्यासी रुपये अदा किया गया था। बीमा की अवधि दिनांक 18/01/2014 से 17/01/2015 तक थी। 07 जून 2014 को प्रातः 03:50 बजे कंपनी के मंडीदीप स्थित प्लांट में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा। जिस पर दावत फूड्स कंपनी ने बीमा कंपनी के समक्ष 1,89,72,00,000 का नुकसान बताते क्षतिपूर्ति के लिए दावा प्रस्तुत किया था। लेकिन बीमा कंपनी ने उसका दावा ठुकरा दिया। इस पर दावत फूड्स कंपनी ने अदालत की शरण ली। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय ने बतौर क्षतिपूर्ति राशि दो माह के अंदर 161 करोड़ 20 लाख 27 हजार 743 रुपये की राशि अदा करने के आदेश प्रदान किए हैं। साथ ही बीमा कंपनी को यह आदेश भी दिया कि वह फरियादी को नुकसान के दिन से भुगतान की तारीख तक 6 फीसदी वार्षिक की दर से ब्याज भी अदा करे।
अवैध बाल गृह से बच्चियों के गायब होने के मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने सरकार से कार्रवाई का निवेदन किया है
6 Jan, 2024 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शहर के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के संचालित हो रहे बालगृह में से गायब हुई 26 बालिकाओं के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है और प्रदेश सरकार ने कार्रवाई का निवेदन भी किया है। पूर्व सीएम ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि, ‘भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं।’ भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।
ये है मामला
गौरतलब है कि शहर के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के बालगृह संचालित किया जा रहा था। इसकी सूची में कुल 68 बच्चियां निवास करना दर्ज है, लेकिन निरीक्षण के दौरान 41 बच्चियां ही मिलीं, जबकि 26 बच्चियां गायब हैं। जिनका कोई रिकार्ड नहीं मिला है। यह जानकारी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मुख्य सचिव वीरा राणा को लिखे पत्र में दी है। इस बालगृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान के अलावा सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट और विदिशा की बालिकाएं मिली हैं।
पंजीकृत व मान्यता प्राप्त नहीं है बालगृह
जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव को लिखे पत्र में बाल आयोग अध्यक्ष ने बताया है कि भोपाल में स्थित आंचल बालगृह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बालगृह के अधिकारियों एवं बालगृह में मौजूद बच्चों से बातचीत की गई तो पता चला कि बालगृह न तो पंजीकृत है और न ही मान्यता प्राप्त है। संलग्न सूची में 68 निवासरत बच्चियां दर्ज थीं, लेकिन निरीक्षण के दौरान 41 बच्चियां ही मिलीं।
शिवपुरी में साफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ठगी का मामला सामने आया
6 Jan, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । शिवपुरी की शिव शक्ति नगर कालोनी निवासी एक साफ्टवेयर इंजीनियर के साथ साफ्टवेयर बेचने के नाम पर सायबर ठगों ने 21 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने जब साफ्टवेयर कंपनी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसके सारे कान्टेक्ट इंटरनेट मीडिया से गायब हो गए। बैंक प्रबंधन भी साफ्ट वेयर इंजीनियर की स्वीकृति के बिना उसे प्रदान किए गए ऋण के मामले से अब पल्ला झाड़ रहे हैं। इंजीनियर के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दर्ज करा कर मामले की पड़ताल कर इस सायबर ठगी का खुलासा करने की मांग की है।
कंपनी से किया था आनलाइन संपर्क
जानकारी के अनुसार शिव शक्ति नगर कालोनी निवासी शिक्षक नगेंद्र रघुवंशी का बेटा नितांत रघुवंशी दिल्ली में साफ्टवेयर इंजीनियर है। वह अपने घर शिवपुरी आया था। इस दौरान उसे उसके काम के लिए एक साफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ी। यह साफ्टवेयर खरीदने के लिए उसने पुणे की कंपनी आरएक्स एसोसिएट को आन लाइन संपर्क किया। कंपनी प्रबंधन द्वारा साफ्टवेयर खरीदने के लए उसके मोबाइल पर भेजी गई लिंक पर उसने क्लिक किया। साफ्टवेयर खरीदने के लिए 33 हजार रुपये का आन लाइन पेमेंट किया।
नितांत को साफ्टवेयर तो नहीं मिला, लेकिन उसके आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई बैंक, चार क्रेडिट कार्ड आदि की पूरी कुंडली सायबर ठगों के पास पहुंच गई। सायबर ठगों ने सबसे पहले नितांत के खाते में जमा दो लाख से अधिक रुपये गायब किए। इसके बाद उसके आईसीआईसीआई बैंक और चार क्रेडिट कार्ड से प्री अप्रूव लोन तथा एसबीआई बैंक से अप्रूव पर्सनल लाेन सहित सभी लोन उसके खातों में मंगवाया। इसके बाद उन सभी रुपयों को छह ट्रांजेक्शन के माध्यम से दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिया गया।
कान्टेक्ट इंटरनेट मीडिया से गायब
नितांत के अनुसार बैंकों ने यह सारे लोन उसकी सहमति के बिना ही खातों में डाले। नितांत के अनुसार अब बैंक प्रबंधन कह रहे हैं कि पैसा आपके खाते में आया है इसलिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। नितांत के पिता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामले की जांच कर खुलासे की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर जब नितांत ने कंपनी से संपर्क का प्रयास किया तो उसकी भी सारी डिटेल्स और कान्टेक्ट इंटरनेट मीडिया से गायब हो गए हैं।
टीकमगढ़ में अटल ज्योति योजना मजाक बनी हुई है, बाजार क्षेत्र की बिजली लाइन लगभग दस दिन से खराब पड़ी
6 Jan, 2024 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीकमगढ़ । जिले के दिगौडा में अटल ज्योति योजना मजाक बनी हुई है। बाजार क्षेत्र की बिजली लाइन लगभग दस दिन से खराब पड़ी है। विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। बाजार में लगभग एक घंटे के लिए बिजली आती है और फिर गुल हो जाती है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि कनिष्ठ यंत्री जब से दिगौड़ा पदस्थ हुए हैं। वह तब से कभी कार्यालय में नहीं बैठते हैं ओर ओरछा में निवास करते हैं। ऐसे में लोग अपनी समस्याएं लेकर भी उन तक नहीं जा पाते हैं। लोगों ने कहा कि बच्चों की परीक्षा नजदीक है और लाइट न होने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई मे व्यवधान हो रहा है। छात्रों के भविष्य के साथ विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी खिलवाड़ कर रहे हैं।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
गौरतलब है कि दिगौडा विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ लिपिक और कंप्यूटर आपरेटर के भरोसे विद्युत वितरण कंपनी का यह क्षेत्र चल रहा है। बाजार में दस दिन से एक खंबे में करंट आ रहा है। शिकायतों के बाद भी कर्मचारी यहां सुधार करने नहीं आ रहे हैं। विगत दिवस एक गाय को करंट लग गया था। ग्रामीणों की मदद से गाय को जैसे तैसे बचा पाया, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी नहीं आए। कनिष्ठ यंत्री ग्रामीणों का फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, भोपाल आ रही थी ट्रेन
6 Jan, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । शुक्रवार रात भोपाल आ रही जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। यह हादसा कोटा जंक्शन के पास हुआ है। देर रात कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं इस हादसे के बाद मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है। चल रहा है।
दो-दो पहिए पटरी से उतरे
जानकारी के अनुसार रात 10 बजकर 45 मिनट पर जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस कोटा जंक्शन पर पहुंची थी। ट्रेन की गति काफी धीमी थी, इस दौरान एसी कोच क्रमांक चार और पांच के दो-दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए।
नए सिरे से लोस चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
6 Jan, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस अब नए सिरे से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में पारंपरिक चेहरों को बदलकर युवा नेतृत्व के हाथों में कांग्रेस की कमान सौंप दी है। हार पर मंथन करने और आगामी लोकसभा चुनावी पार्टी का पुन: परचम लहराने की रणनीति बनाने के लिए प्रदेश में अब बैठकों का दौर शुरु होने जा रहा है। इसी दिशा में अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे नौ जनवरी से 12 जनवरी तक दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले का चार दिवसीय संयुक्त दौरा करेंगे। यह सभी नेता इस दौरे के दौरान इन जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें लेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारियों व रणनीति पर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मिली हार का मंथन करेगी। आठ जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहेंगे। विधानसभा चुनाव में मिली हार और प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के बाद कांग्रेस की यह पहली बैठक होगी। प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद कमल नाथ भी पहली बार प्रदेश कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में हार के कारणों पर मंथन तो होगा ही। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी। लोकसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों की भी पार्टी जिम्मेदारी तय करेगी।
मामा द्वारा महिला से कराई जा रही जबरन वैश्यावृति
6 Jan, 2024 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यायल में एक महिला द्वारा शिकायती आवेदन दर्ज कराया गया है कि उसके मामा द्वारा उससे जबरन वैश्यावृति कराई जा रही है। पीडित महिला का कहना है कि अगर वह वैश्यावृति नहीं करती है तो उसकी बेटी को मारने और बेचने की धमकी देकर उससे वैश्यावृति कराई जाती है। महिला ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी मां को कैंसर था इसलिए वह मां के साथ अपने मामा के यहां रहती थी। पीड़िता का कहना है कि मामा उससे जबरन वैश्यावृति करवाता था। मां को कैंसर था इसलिए वह इसका विरोध नहीं कर पाती थी। मां की मौत के बाद उसने जब वैश्यावृति का विरोध किया तो वह उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर और उसे बेचने का डर दिखाकर उससे वैश्यावृति करवा रहा है। महिला ने शिकायती आवेदन में इस बात का उल्लेख किया है कि उसकी बेटी को दस्तावेजों में अपनी बेटी दर्शा रखा है और अब उसकी बेटी को अपनी बेटी बता रहा है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसे न्याय दिलाने और उसकी बेटी को सुरक्षित उसे दिलाने की गुहार लगाई है।
मावठा गिरने के बाद सर्दी ने पकडा जोर
6 Jan, 2024 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । बीते दिनों गिरे मावठे के कारण पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढने लगी है। प्रदेश के कई जिले कोहरे और धुंध के आगोश में समा गए। बादल छाए रहने के कारण कई शहरों मे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पर तो नर्मदापुरम, रीवा और सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और भोपाल संभाग में अनेक स्थान पर वर्षा हुई। राजधानी भोपाल में अलसुबह कुछ इलाकों में करीब पौन घंटे तक पानी गिरा। वहीं, कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आसमान खुलने पर तापमान में गिरावट आएगी, विशेषकर रात का तापमान तेजी से गिरेगा। जाहिर है कि ठंड के तेवर और तीखे होंगे। ग्वालियर में गुरुवार की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही। न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां बीते 24 घंटे में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। दिन में भी तापमान 15.6 डिग्री रहकर सामान्य से 5.6 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री कम रहा। दिन में भी सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। दतिया में 10.9 डिग्री, सागर में 11.7 डिग्री, शिवपुरी में 12.01 डिग्री और राजगढ़ में 12.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह तक 16 जिलों में वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोक नगर अनूपपुर में वर्षा का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मध्यम से घना कोहरा रहा। शिवपुरी, उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, रायसेन, गुना, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, उमरिया और शहडोल में हल्का मध्यम कोहरा देखा गया। ऐसी ही स्थिति शनिवार को भी बनी रहेगी। शुक्रवार को सुबह 8.30 से शाम को 5.30 बजे तक चार जिलों में वर्षा दर्ज की गई है। इसमें सागर में 0.6, सतना में 3.0, खजुराहो में 0.6 और नर्मदापुरम में 9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गुरुवार सुबह 8.30 से शुक्रवार 8.30 बजे तक 24 घंटों में भोपाल में 9.5, गुना में 2.0, नर्मदापुरम में 15.5, रायसेन 19, दमोह में 2.0, सागर में 8.0, सीधीमें 2.4 और सतना में 0.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 10 साल में जनवरी माह में इस बार सबसे अधिक वर्षा भोपाल में दर्ज की गई है। वर्ष 2014, 2015 और 2016 के जनवरी माह में एक इंच से ज्यादा वर्षा पूरे महीने हुई। 2017, 2018 और 2019 में वर्षा नहीं हुई, जबकि 2020 एवं 2021 में 6.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 2022 और 2023 में 25 से 37 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस बार जनवरी में 10 मिली से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। इसमें साढ़े नौ मिमी वर्षा गुरुवार शाम से शुक्रवार तक वर्षा दर्ज हुई है। इस हिसाब से वर्ष 2017 से 2021 की तुलना में इस बार सबसे ज्यादा वर्षा हुई है।
उच्च न्यायालय ने भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाकर बड़ी राहत
5 Jan, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिंड । जबलपुर उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाकर उनको बड़ी राहत दी है। उच्च न्यायालय ने आनलाइन सुनवाई के बाद यह राहत दी है। मामला वर्ष 2015 में जिला पंचायत वार्ड-एक बाराकलां से बसपा प्रत्याशी बाबूराम जामौर को कलेक्ट्रेट कैंटीन से अपने वाहन में जबरदस्ती बैठाकर ले गए और उनको चुनाव नहीं लड़ने के लिए धमकाने, मारपीट करने से जुड़ा है।
एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई
एमपी-एमएलए कोर्ट में 27 दिसंबर को प्रकरण की सुनवाई थी। जब कुशवाह को अदालत में पुकारा गया तो उनकी ओर से पेश प्रतिनिधि ने बताया कि वह तबीयत खराब होने की वजह से भोपाल में हैं, वहां उनका इलाज चल रहा है। उनको वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में शामिल किए जाने की बात भी कही। कोर्ट ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया था। उन्हें आठ जनवरी को कोर्ट के समक्ष पेश होकर अपना जवाब देने के निर्देश दिए।
भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को राहत
कोर्ट ने विधायक के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट तामील करवाने के लिए ग्वालियर और भिंड एसपी को निर्देश दिए थे कि गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। कुशवाह के अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर ने जबलपुर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। शुक्रवार को उच्च न्यायालय की बेंच ने सुनवाई के बाद गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी। अधिवक्ता तोमर के मुताबिक मामले में समझौता भी पेश हैं, इस पर भी बहस हुई है। इस पर कोर्ट ने आर्डर रिजर्व कर लिया है।
कृषि मंत्री कंषाना ने कार्यभार ग्रहण किया
5 Jan, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण से पूर्व मंत्रालय में सपत्नीक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक वर्णवाल, अन्य अधिकारी और जन-प्रतिनिधियों के साथ परिजन भी मौजूद रहे।
मंत्री श्री कंषाना ने युवा उद्यमियों को सौगात देने के साथ कार्य की शुरूआत की। उन्होंने 265 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के संचालन का जिम्मा युवा उद्यमियों को सौंपने संबंधी कार्य-योजना का अनुमोदन किया। इसके पूर्व एसीएस कृषि श्री वर्णवाल ने बताया कि कार्य-योजना के क्रियान्वयन से 265 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में मृदा नमूनों के परीक्षण का जिम्मा युवा उद्यमियों को मिलेगा। इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और नि:संदेह बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।
प्रदेश के 7790 विद्यार्थियों को मिली नि:शुल्क ई-स्कूटी
5 Jan, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव योजना में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पढ़ाई में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर विभाग की अभिनव योजना में नि:शुल्क ई-स्कूटी दी गई हैं। वर्ष 2022-23 में प्रदेश के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रथम स्थान पाने वाले 7790 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है। इस योजना पर विभाग ने 80 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है।
नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना
स्कूल शिक्षा विभाग की एक अन्य योजना में वर्ष 2022-23 में 5 लाख 30 हजार साइकिल का वितरण किया गया। योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिये प्रोत्साहित किया गया।
सुपर-100 योजना
विभाग की एक अन्य योजना सुपर-100 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भोपाल के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इंदौर में कक्षा-11 एवं 12 में अध्ययन के दौरान नि:शुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था की गई है। यह कोचिंग देश के प्रख्यात व्यवसायिक पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए फाउण्डेशन आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेश के लिये दी जाती है। विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दिये जाने की व्यवस्था है। पिछले वर्षों में इस कोचिंग के माध्यम से विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन कर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश लिया है।