मध्य प्रदेश
भोपाल के वार्ड-41 में पार्षद के लिए उपचुनाव हो रहा है,09 जनवरी को आएंगे नतीजे
5 Jan, 2024 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल के वार्ड-41 में पार्षद के लिए उपचुनाव हो रहा है। यहां कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 22 हजार 511 मतदाता 05 जनवरी को यानी आज करने जा रहे हैं। वार्ड के 27 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो शाम 5 बजे तक चलेगी। सुबह एसडीएम रवीश श्रीवास्तव व तहसीलदार मुकेश राज भी कुछ मतदान केंद्रों पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। कहीं से कोई अप्रिय स्थिति की खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 3643 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। यानी शुरुआती चार घंटों में 16 फीसदी लोगों ने मतदान किया। यह सीट मौजूदा परिषद के सबसे वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद सगीर के निधन से खाली हो गई थी। लिहाजा यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके लिए कुल 27 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 9 जनवरी को जिला जेल में मतगणना होगी।
भाजपा-कांग्रेस के साथ 'आप', एआइएमआइएम भी मैदान में
इस उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी भी पार्षद पद के लिए मैदान में है। आम आदमी पार्टी से असद अली, कांग्रेस से मो. फहीम, भाजपा से डा. रेहान सिद्धीकी, आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) से तौकीर अहमद निजामी के साथ ही निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में अहमद अकबर खान, अलीमउद्दीन कुरैशी, काजी आसिफ, मो. अजहर मियां और मो. कलीम खां मैदान में हैं।
वार्ड-41 पर कांग्रेस का कब्जा रहा
पिछले चुनाव में वार्ड-41 पर कांग्रेस का कब्जा रहा था। इसलिए कांग्रेस इसे दोबारा हासिल करना चाह रही है। वहीं, भाजपा यह वार्ड जीतना चाहती है। हालांकि, जीत-हार का भाजपा या कांग्रेस को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। मौजूदा नगर निगम परिषद में भाजपा के 85 में से 58 पार्षद हैं। वहीं, कांग्रेस के 21 और 5 निर्दलीय है। पिछले साल हुए चुनाव में कांग्रेस के 22 पार्षद जीते थे। इनमें से एक पार्षद का निधन हो गया था। इसलिए कांग्रेस इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए ऐढ़ी-चोटी का जोर लगा रही है।
इसी वार्ड से पार्षद थे मो. सगीर
कांग्रेस नेता मो. सगीर भोपाल नगर के सबसे वरिष्ठ पार्षद थे। वे 1999 से लगातार पार्षद रहे। सगीर, कृष्णा गौर और आलोक शर्मा के महापौर कार्यकाल में नेता प्रतिपक्ष भी रहे थे। लंबे समय तक बीमार रहने के बाद विगत 25 जुलाई को उनका निधन हो गया था। इससे यह सीट रिक्त हो गई।
फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का क्राइम ब्रांच ने राजफाश किया
5 Jan, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने राजफाश किया है। डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने तीन महीने पहले इस मामले में मिले एक सुराग के बाद जांच शुरू करवाई थी। एसीपी सुजीत तिवारी की टीम पिछले तीन माह में अलग-अलग राज्यों में जाकर आरोपितों की जानकारी जुटा रही थी। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपित द्वारा नौकरी डाट काम से मिलती-जुलती एक वेबसाइट बनाई थी। इस पर बायोडाटा लेकर रजिस्ट्रेशन चार्ज वसूला जा रहा था। वेबसाइट संचालित करने के लिए आरोपित लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस ने इस मामले में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके वाराणसी उत्तर प्रदेश निवासी ऋषभ दुबे को गिरफ्तार किया है। उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों में अभी तक 100 से ज्यादा युवक युवतियों को अपना शिकार बनाकर 1.6 करोड़ की ठगी कर चुका है।
ऐसे करता था ठगी
एसीपी सुजीत तिवारी ने बताया कि आरोपित अब तक कई बार अपनी वेबसाइट का नाम बदल चुका है। जैसे ही कोई युवक-युवती उसकी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आता है। वह रजिस्ट्रेशन कराने की बात करता है। इस प्रकार मोबाइल नंबर एवं ईमेल आइडी मिलने के बाद रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर रकम जमा करवा ली जाती है। इस वेबसाइट में लगातार फर्जी नौकरी के बारे में सूचनाएं भेजकर बेरोजगारों को आकर्षित किया जाता है। इंटरव्यू एवं बाकी प्रोसेस के लिए फोन कर अलग-अलग किस्तों में राशि जमा करवाई जाती थी और बाद में नंबर ब्लाक कर दिया जाता था।
महंगी कार, लैपटाप बरामद
साइबर क्राइम सेल के सब इंस्पेक्टर प्रमोद शर्मा ने नोएडा में छापा मारकर ऋषभ दुबे को महंगी कार एवं लैपटाप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित ने लोगों को झांसे में लेकर ठगी की राशि से लग्जरी कार, लैपटाप, दो मोबाइल सहित भारी भरकम बैंक बैलेंस तैयार कर लिया था। पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया है। आरोपित को भोपाल लाकर पूछताछ की जा रही है।
शर्मा ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में जहां-जहां निकली, वहां-वहां कांग्रेस का बंटाधार
4 Jan, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा श्रीराम मंदिर को लेकर दिए जा रहे बयान को लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह देश की राजनीति में विष घोलने का कार्य कर रहे हैं। देश में जब भी कुछ अच्छा होता है, वे विष उगलने लगते हैं। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण से दुनिया के जनमानस में खुशी की लहर है, लेकिन कांग्रेस नेताओं और खासकर दिग्विजय सिंह को पता नहीं क्यों अच्छा नहीं लग रहा है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। उस दिन पूरा देश दिनभर भजन-पूजन करने के साथ शाम को दीप जलाकर दीपावली मनाएगा। दिग्विजय भी अगर एक दीपक लगाएं तो अच्छा होगा। शर्मा ने यह भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा प्रदेश में जहां-जहां निकली, वहां-वहां कांग्रेस का बंटाधार हुआ। भारत को तोड़ने वाले लोग राहुल गांधी की यात्रा में शामिल रहे हैं। दरअसल, बुधवार को इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जिस राम मंदिर की मूर्ति को लेकर सारा झगड़ा हुआ, वह मूर्ति कहां हैं। वह मूर्ति स्थापित क्यों नहीं हुई। आखिर नई मूर्ति की आवश्यकता क्यों पड़ी। दिग्विजय ने कहा था कि मुझे भगवान राम के दर्शन के लिए न्योते की जरूरत नहीं है। राम मेरे मन में बसते हैं।
श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस के ये प्रतिनिधि जब श्रीराम मंदिर बनने से नहीं रोक पाए तो अब येन-केन-प्रकारेण विघ्न कैसे डाला जाए, इसके लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। ठीक उसी तरह जैसे त्रेता में संत महात्माओं के यज्ञ आदि पुण्य कार्यों में विघ्न डालने के लिए राक्षस कुंड में हड्डियां डाल जाते थे। अरे दिग्विजय जी, अपनी विघ्नकारी बुद्धि लगाने से पहले मंदिर समिति की योजना तो पता कर लेते। मंदिर समिति ने योजना बनाई है कि श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में नवीन तथा पुरानी दोनों मूर्तियां विराजमान होंगी। नवीन मूर्ति को अचल स्वरूप में स्थिर मूर्ति तथा पुरानी को चल स्वरूप में उत्सव मूर्ति के रूप में विराजमान किया जाएगा। इसलिए अपनी दिमागी गंध फैलाने से बेहतर है कि राम-नाम जपिए, अभी 18 दिन शेष हैं, हो सकता है नामजप से पाप कम हो जाए।
नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 5 जनवरी को होगा
4 Jan, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन के लिये मतदान 5 जनवरी, 2024 को होगा। मतदान की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं। मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हो गए हैं।
सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है पंचायतों में मतदान 5 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक और नगरीय निकायों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।
पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जायेगी।
सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये उप निर्वाचन होगा। इसी तरह विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन होना है।
विधायक ने कहा गया कि आपके गले में जूतों की माला पहनाकर शहर में घुमाया जाएगा,विरोध में स्टाफ ने कर दी हड़ताल
4 Jan, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी । बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही और मरीजों से उपचार के बदले पैसे मांगने की शिकायत पर गुरुवार को पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ने अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां स्टाफ से कहा कि अगर आपने जनता के साथ गड़बड़ की तो आपको छोड़ा नहीं जाएगा। जनता आपको जूतों की माला पहनाकर घुमाएगी।
विधायक के बिगड़े बोल
विधायक के बिगड़े बोल से क्षुब्ध बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व स्टाफ ने एसडीएम को ज्ञापन दिया व काम बंद कर हड़ताल पर चले गए। निरीक्षण के दौरान विधायक को मरीजों ने बताया कि वह रात भर ठंड में मर रहे हैं। इस पर विधायक ने वहां मौजूद चिकित्सक को कहा कि यहां यह हाल क्यों है, न तो मरीजों को कंबल दिया गया है और न ही बेडशीट है। मरीज ठंड से बचने के लिए तिरपाल ओढ़ रहे हैं। क्या आप बिना बिस्तरों के खुले में सो लेंगे?उन्होंने मौके से ही वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर कहा कि इन सभी लापरवाहों पर कार्रवाई करनी पड़ेगी। यहां से इस स्टाफ को हटाओ, पूरा स्टाफ बदलो।
विधायक ने कहा- अपने शब्द वापस लेता हूं
चिकित्सक डा. नवोदित अवस्थी का कहना है कि आमजन के सामने विधायक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर कहा गया कि आपके गले में जूतों की माला पहनाकर शहर में घुमाया जाएगा। इसी के चलते पूरा स्टाफ हड़ताल पर है।उधर, विधायक का कहना है कि एक महिला दो दिन के बच्चे के साथ तिरपाल ओढ़कर ठंड से बचने का प्रयास कर रही थी, इसलिए गुस्से में यह बात निकली और मैंने यह कहा था कि जनता आपको दंड देगी, मैंने स्वयं द्वारा दंड देने की बात नहीं कही थी। इसके बावजूद यदि किसी को आघात पहुंचा है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।
मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को, नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए चलेगा विशेष अभियान
4 Jan, 2024 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की गतिविधियां 6 जनवरी से शुरू हो रही है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों के अंतर्गत 6 जनवरी को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और उन्हें मतदाता सूची के प्रारूप की सीडी उपलब्ध कराई जाएगी। 6 जनवरी को ही मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे। 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेंगे। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
13 एवं 20 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को लगाए जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।
22 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन Voter Helpline App और voters.eci.gov.in/ इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम बिगड़ा रहने का अनुमान व्यक्त किया है
4 Jan, 2024 09:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । दिसंबर में सामान्य सी रहने वाली सर्दी नए साल के पहले सप्ताह में जोरदार रंग दिखा रही है। पहले दिन से छाए हल्के बादल पिछले दो दिनों से दिन-रात पूरे आसमान को घेरे हुए हैं। कई जिलों में बूंदाबांदी होने से मौसम का मिजाज ही बदल गया है। बादलों के चलते जहां रात का तापमान ऊंचा बना हुआ है, वहीं इन्हीं बादलों और वर्षा के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम बिगड़ा रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मध्य भाग में बादलों के साथ गरज-चमक और भोपाल, सागर, नर्मदापुरम संभाग सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर जिले के कुछ हिस्सों में वर्षा या गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। सूर्यदेव नदारद, दिन का तापमान धड़ाम - पिछले दो दिनों से लगातार छाए बादलों और बूंदाबांदी से दिन के तापमान में गिरावट नजर आ रही है। गुरुवार को कई जिलों के अधिकतम तापमान में एक से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दमोह, नौगांव, रीवा, सागर, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।भोपाल में आठ साल का सबसे कम दिन का तापमान - राजधानी भोपाल में दिन के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यहां बुधवार को अधिकतम तापमान जहां 23.9 डिग्री सेल्सियस था, वही गुरुवार को यह सीधे सात डिग्री गिरकर 16.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे पूर्व दो जनवरी 2015 की शाम सबसे कम अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यहां आठ साल में सबसे कम तापमान के साथ ही आठ मिमी का आंकड़ा पार कर चुकी वर्षा भी जनवरी के माह में पिछले पांच सालों का रिकार्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है। पांच जिलों में वर्षा - प्रदेश में गुरुवार दिन में भोपाल, नर्मदापुरम, सतना, खजुराहो और टीकमगढ़ में वर्षा दर्ज हुई। शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़ों के अनुसार भोपाल में आठ मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि शेष जिलों में वर्षा एक मिमी से कम रही। भोपाल और आसपास रुक-रुककर बौछारें जारी हैं, जिससे वर्षा का आंकड़ा बढ़ सकता है। भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और सीहोर में शाम को भी हल्की वर्षा होने से यहां वर्षा का आंकड़ा बढ़ जाता है। 24 घंटों में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, भोपाल, रायसेन, शाजापुर, देवास इंदौर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना सतना और रीवा में वर्षा दर्ज की गई। रात का तापमान सामान्य से अधिक - बादल छाए रहने के चलते रात के तापमान में बढ़त हुई है। पिछले 24 घंटों में बैतूल में 1.5 डिग्री बढ़त के साथ न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। भोपाल में तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। दतिया में 11 डिग्री रहकर सामान्य से पांच डिग्री अधिक तापमान दर्ज किया गया। बादल और बूंदाबांदी के बीच अब अधिकतम तापमान में कमी आने का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिम उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है, जिससे नमी आ रही है। वातावरण में नमी अधिक होने से अधिकतर शहरों में कोहरा छा रहा है, जिससे शुक्रवार को भी कोहरा छाने का अनुमान है। इसके साथ तापमान में गिरावट का क्रम जारी रहेगा।इन हिस्सों में छाया रहा कोहरा - प्रदेश में गुरुवार सुबह भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दमोह, पन्ना और सतना में घना कोहरा छाया। इसके अतिरिक्त उज्जैन, आगर, राजगढ़, देवास, शाजापुर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, दक्षिणी खरगोन, रायसेन, भोपाल, विदिशा, नरसिंहपुर, शहडोल, अनूपपुर, में रीवा और सीधी में कोहरा रहा। अधिकतर जगहों पर दोपहर तक धुंध छाई रही।तीन मौसम प्रणालियों का असर - मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के आसपास बना हुआ है, जबकि साउथ वेस्ट उप्र में इसके अतिरिक्त कर्नाटक से साउथ वेस्ट उप्र तक द्रोणिका जा रही है, जिससे प्रदेश में बादल और वर्षा का मौसम बना हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर प्रदेश मध्य भाग पर है। विज्ञानियों के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद आठ जनवरी को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ आने का अनुमान है।
ज्वैलर्स संचालक के घर महिला से चाकू की नोक पर 1 करोड़ की लूट
4 Jan, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में एक ज्वैलर्स संचालक के घर में लूट करने घुसे चार बदमाशो ने 90 लाख रुपए से भरा बैग सहित जेवरात लूटकर फरार हो गए। इसी दौरान कॉलोनी के गार्ड्स ने एक बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वारदात की गंभीरता को देखते हुए सीपी हरिनारायण चारी मिश्र, एसीपी अवधेश कुमार, डीसीपी रामजी श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार भोपाल की सबसे पॉश अरेरा कॉलोनी के ई-4 के बंगला नंबर 237 में रहने वाले सुशील धनवानी की न्यू मार्केट में अनमोल ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। बताया जा रहा है कि देर शाम करीब 7 बजे घटना के वक्त घर मे सिर्फ एक महिला मौजूद थी। उसी समय घर में प्लंबर का काम करने के बहाने घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने महिला के गले पर चाकू अड़ा कर रुपयों से भरे बैग और जेवरात लूट लिए। जिसमें करीब 90 लख रुपए का कैश और 10 लाख से ज्यादा के जेवर शामिल थे। सुशील धनवानी के मुताबिक उनके घर में शादी है, और कुछ दिनों से घर के रिनोवेशन का काम चल रहा था। उन्होंने बेटी की शादी के लिए गांव की जमीन बेचकर 90 लख रुपए जुटाए थे। साथ ही 10 लाख की ज्वेलरी भी घर में रखी थी। हालांकि वारदात के बाद भागते वक्त पड़ोस के बंगले के गार्ड ने एक लुटेरे को दबोच लिया,जिसका नाम देवानंद बताया जा रहा है। पुलिस पकड़ में आए युवक से पूछताछ कर रही है।
पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया
4 Jan, 2024 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज मंत्रालय में अपने कक्ष में पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर उन्हें जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गईं।
विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि अभी 45 पूर्व विधायकों ने आवास खाली नहीं किए
4 Jan, 2024 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । विधानसभा चुनाव होने के बाद सरकार भी बन गई और उसने कामकाज भी प्रारंभ कर दिया है, पर पूर्व विधायकों ने सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं। नतीजतन, विधानसभा सचिवालय नए विधायकों को आवास उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। यही स्थिति मंत्रियों के साथ भी है। पूर्व मंत्रियों द्वारा आवास खाली न करने से अब तक मंत्रियों को आवास आवंटित नहीं हुए हैं। उधर, नौ और 10 जनवरी को विधायकों का प्रबोधन कार्यक्रम विधानसभा के मानसरोवर सभागार में होने जा रहा है। विधायकों को ठहराने के लिए सचिवालय ने एक बार फिर लोक निर्माण सहित अन्य विभागों से अतिथि गृह आरक्षित करने के लिए कहा है। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि अभी 45 पूर्व विधायकों ने आवास खाली नहीं किए हैं। कुछ ने तो एक माह का समय मांग लिया है।
इसके कारण नए विधायकों को आवास नहीं मिल पा रहे हैं। 69 विधायक ऐसे हैं, पहली बार चुने गए हैं। समस्या इनके साथ अधिक है। उधर, 12 मंत्री चुनाव हार गए थे लेकिन इन्होंने भी आवास रिक्त नहीं किए हैं। कुछ पूर्व मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि एक-दो सप्ताह में आवास रिक्त कर देंगे। कुछ मंत्री विधायक विश्रामगृह में पूर्व आवंटित आवास में रह रहे हैं। विधानसभा सचिवालय ने पूर्व विधायकों से अनुरोध किया है कि वे नए सदस्यों के लिए आवास रिक्त कर दें ताकि आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। उधर, विधायकों को ठहराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर लोक निर्माण, जल संसाधन सहित अन्य विभागों को अगले सप्ताह अतिथि गृह आरक्षित रखने के लिए कहा है।
जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने पदभार ग्रहण किया
4 Jan, 2024 07:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विभागीय योजनाओं का और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये
भोपाल । जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह ने आज मंत्रालय में अपने कक्ष में विधिवत पूजन-अर्चन कर पदभार ग्रहण किया। जनजातीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन. मिश्रा, आयुक्त जनजातीय कार्य श्री संजीव सिंह, अपर आयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह, अन्य विभागीय अधिकारियों सहित लोक परिसंपत्ति विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनिरूद्ध मुखर्जी, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर मंत्री श्री शाह का स्वागत किया और शुभकामनाएँ दीं। पदभार ग्रहण करने के बाद जनजातीय कार्य मंत्री श्री शाह ने विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। विभागीय योजनाओं और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। वर्तमान में संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर जनजातीय कार्य मंत्री श्री शाह ने सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा विभागीय कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर व दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
उन्होंने संचालित योजनाओं में आवश्यकतानुसार सुधार करने और जनजातीय कार्य विभाग के अधीन छात्रावासों, आश्रमों व शालाओं में दी जा रही शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री शाह ने कहा कि भारत सरकार की शत-प्रतिशत वित्तीय अनुदान वाली योजना के अनुसार प्रदेश के सभी जनजातीय विकासखण्डों में प्री-प्रायमरी स्कूल में पढ़ रहें बच्चों को उन्हीं की भाषा या बोली में ही शिक्षा देने के प्रयास किये जायें। इसके लिये शुरूआत में किसी एक विकासखण्ड में पायलट प्रोजेक्ट के रूप यह कार्य किया जाये। आदिवासी विकासखण्डों के किसानों द्वारा उत्पादित श्री अन्न (मोटा अनाज) की मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जायें। विभाग की हर योजना-उप योजना की मॉनिटरिंग के लिये यथासंभव एक-एक अधिकारी नियुक्त किये जाये, जो योजनाओं के क्रियान्वयन पर सतत निगरानी रखेंगे। मंत्री श्री शाह ने विभागीय उपलब्ध संसाधनों, बजट उपयोग, स्टॉफ एवं भावी जरूरतों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जनजातीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन. मिश्रा ने मंत्री श्री कुंवर विजय शाह ने विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं और राज्य सरकार के जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये निर्धारित संकल्प-पत्र बिन्दुओं सहित भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में किया लाल टिपारा गौशाला में नई परियोजना का शुभारंभ
4 Jan, 2024 07:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से बढ़ा देसी गौशालाओं का महत्व
गौशाला के विकास के लिए पांच करोड़ की आर्थिक सहायता की घोषणा की
ग्वालियर । कुछ समय पहले हमसे एक गलती हुई। हमने देसी गौमाता को छोड़कर अपने देश में विदेशी नस्लों की गौमाता को महत्व दिया। हमें इस पाप की कीमत भी चुकानी पड़ी। लेकिन जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने देश के लोगों को देसी गौमाता के पालन के लिए प्रोत्साहित किया है, उनकी प्रेरणा से देश में एक बार फिर देसी गौमाता के संरक्षण के प्रति जागरूकता आई है और देसी गौशालाओं का महत्व बढ़ा है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में लाल टिपारा गौशाला में नई परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते हुए कही। डॉ. यादव ने गौशाला के विकास के लिए पांच करोड़ की सहायता निधि दिए जाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्रसिंह तोमर एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया।
गौमाता ने किया पालन, इसलिए भगवान कहलाए ’गोपाल कृष्ण’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पांच हजार साल पहले जेल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। शुरुआत के समय भगवान का अपना जीवन तो कष्टप्रद था ही, उनके माता-पिता को भी अनेक कष्टों का सामना करना पड़ा। माता देवकी ने उन्हें जन्म देकर माता यशोदा के पास भेज दिया। माता यशोदा तो उनकी मां थी, लेकिन उनका पालन-पोषण गौमाता ने अपना दूध पिलाकर किया। इसीलिए भगवान श्रीकृष्ण ’गोपाल कृष्ण’ कहलाए।
सरकार के साथ समाज की भागीदार जरूरी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नगर निगम ने इस गौशाला की शुरुआत में सहयोग किया, लेकिन संतों और समाज के सहयोग के बिना इतना बड़ा काम होना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि हर काम सिर्फ सरकार के दम पर नहीं होते। उनके लिए समाज का सहयोग जरूरी होता है। श्री यादव ने कहा कि समाज के और आप सभी लोगों के सहयोग से आज लाल टिपारा गौशाला प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की गौशालाओं के लिए एक उदाहरण बन सकी है। प्रदेश की अन्य नगर निगमों से भी उनके प्रतिनिधियों को लाल टिपारा गौशाला के अवलोकन के लिए भेजा जाएगा ताकि वे भी इस गौशाला से सीख सकें।
सीएनजी प्रोजेक्ट के साथ लाल टिपारा गौशाला में हुई नए अध्याय की शुरुआतः नरेंद्रसिंह तोमर
लाल टिपारा गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2004 में जब मैं ग्वालियर का प्रभारी मंत्री था और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी महापौर थे, तब गौशाला के संचालन की रूपरेखा बनी थी। नगर निगम गौशाला का संचालन कर रहा है, यह बहुत कठिन कार्य है। इस गौशाला की व्यवस्थाओं को और दुरूस्त करने के लिए महाराज जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। आज 31 करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट के शुरू होने से गौशाला में सीएनजी के प्रोजेक्ट लगने से नए अध्याय की शुरूआत हुई है। इस कार्य से नगर निगम की आय भी बढ़ेगी। तत्कालीन केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और वर्तमान पेट्रोलियम मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का बहुत-बहुत आभार कि उन्होंने उदार मन से सहयोग किया है। गौशाला की व्यवस्थाओं को चार-चांद लगाने के लिए बड़े महाराज जी को गौशाला की व्यवस्था दी गई थी। आज यहां करीब 20 हजार गायों की सेवा हो रही है। इस गौशाला के संचालन में नगर निगम का भी बहुत बड़ा योगदान है।
देश में गौमाता के संरक्षण की ज्योति जगाएगी लाल टिपारा गौशालाः ज्योतिरादित्य सिंधिया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति में गौमाता का अमूल्य योगदान रहा है। गौमाता हमारी संस्कृति का प्राण है। गंगा हो, गोमती हो, गीता हो, गोविंद हो, गौ पालन हो, गौ सेवा हो और गौ दान हो, ये सभी हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग रहे हैं। हमारे देशवासी इसी महान परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते रहे हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा हमारे गांवों में बसती है। लेकिन हमारे गांवों की आत्मा गौ माता में बसती है। श्री सिंधिया ने कहा कि हम सभी संतों के चरणों में नमन करते हैं कि उन्होंने ग्वालियर को गौमाता के संरक्षण की दिशा दिखाई और लाल टिपारा गौशाला की स्थापना की। श्री सिंधिया ने कहा कि यह देसी गौशाला एक आदर्श के रूप में देश और दुनिया में देसी गौ माता के संरक्षण की ज्येति जगाएगी। 31 करोड़ के सीएनजी प्लांट से जब गैस का उत्पादन होगा तो यह गौशाला सीएनजी के रूप में ऊर्जा उत्पादन कर प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान देगी और संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लक्ष्य को पूर्णता देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगी। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्रीगण श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, बीज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, श्री जयसिंह कुशवाह सहित पार्टी एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है
4 Jan, 2024 06:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। छह जनवरी से विशेष पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ-साथ घर-घर संपर्क अभियान चलेगा, जिसमें उन मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए विशेष अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाई है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया था अभियान
विधानसभा चुनाव के समय मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत कई गतिविधियां संचालित की थीं। इसमें मतदाताओं से दो-तीन बार संपर्क किया गया। मतदाता मार्गदर्शिका भी घर-घर बंटवाई। इसके बाद भी लगभग 30 विधानसभा क्षेत्र ऐसे थे, जहां मतदान 75 प्रतिशत से कम रहा।
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलेगा
चार विधानसभा क्षेत्र (जोबट में 54.37, भिंड में 58.24, ग्वालियर पूर्व में 57.94 और भोपाल दक्षिण-पश्चिम में 59.11) तो ऐसे रहे, जहां मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत से भी कम रहा। ऐसे सभी क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कही ये बात
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा गया है कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम पर ध्यान दें। मतदान प्रतिशत बढ़े, इसको लेकर मतदान केंद्र चिन्हित करके काम किया जाए, ताकि सार्थक परिणाम मिल सकें।
इन विधानसभा क्षेत्रों में दिया जाएगा ध्यान
विधानसभा क्षेत्र
मतदान प्रतिशत
मुरैना 64.35
दिमनी 69.79
अंबाह 60.50
अटेर 64. 22
लहार 67.24
मेहगांव 64.97
गोहद 61.52
ग्वालियर दक्षिण 63.83
सागर 66.77
चंदला 67.80
त्यौंथर 68.66
मऊगंज 67.91
देवतालाब 63.20
मनगवां 62.36
नरेला 65.48
भोपाल मध्य 60.54
गोविंदपुरा 63.03
खंडवा 66.89
मुख्यमंत्री गुरुवार को ग्वालियर आए, जन आभार यात्रा में रथ में सवार होकर उन्होंने लोगों का अभार व्यक्त किया
4 Jan, 2024 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ऐतिहासिक नगरी एवं संगीतधानी ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुले वाहन पर सवार होकर जनता का आभार जताने निकले। आम जनता ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री डॉ यादव का कर किया आत्मीय अभिनंदन। मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,राज्य सरकार के मंत्री गण प्रद्युम्न सिंह तोमर व नारायण सिंह कुशवाह और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण भी भी खुले वाहन पर सवार होकर जनता का आभार जता रहे हैं।
गोला का मंदिर से शुरू हुई है जन आभार यात्रा
प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन सिंह यादव ग्वालियर पहुंच गए हैं। उनका एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद रथ में सवार होकर वे लोगाें का अाभार व्यक्त करते हुए गोला का मंदिर क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे हैं। अभार व्यक्त करने के बाद मुख्यमंत्री लाल टिपारा गौशाला में जाएंगे और वहां पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ विधानसभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं। रथ यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हैं।
यह रहेंगे मौजूद
खाद्य प्रसंस्करण मंत्री मप्र नारायण सिंह कुशवाह, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद भिंड संध्या राय, सांसद गुना कृष्णपाल सिंह यादव, महापौर ग्वालियर शोभा सिकरवार, विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, विधायक चंदेरी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, विधायक मुंगावली बृजेंद्र सिंह यादव, विधायक करैरा रमेश खटीक, विधायक पिछोर प्रीतम लोधी, विधायक शिवपुरी देवेंद्र कुमार जैन, विधायक कोलारस महेंद्र सिंह यादव।
समीक्षा बैठकें: आनलाइन जुड़ेंगी मुख्य सचिव व डीजी
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठकों में पहले मुख्य सचिव वीरा राणा और डीजी पुलिस का आगमन भी प्रस्तावित था, लेकिन गुरुवार शाम बदलाव हो गया। मुख्य सचिव और डीजी आनलाइन बैठक में जुड़ेंगी। इसके साथ ही कई विभागों अधिकारी भी शामिल होंगे।
सुहागरात के पहले ही दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर, दोनों युवतियों ने घर से लाखों रुपये के जेवर, नकदी अपने साथ ले गई
4 Jan, 2024 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सागर । सुरखी थाना क्षेत्र के समनापुर में सुहागरात के पहले ही दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर दो ओडिशा से लाई गई दो दुल्हनें घर से भाग गई। दोनों युवतियों ने घर से लाखों रुपये के जेवर, नकदी भी अपने ले गई। दूल्हों को होश आने के बाद इसकी जानकारी लगी। दूल्हा पक्ष के लोगों ने थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल समनापुर निवासी 29 वर्षीय कमलेश तिवारी की काफी समय से शादी नहीं हो रही थी। उनके रिश्तेदार जैसीनगर के ढाना गांव में रहते हैं। ढाना निवासी कृष्णकांत तिवारी की चाची ओडिशा की हैं। कृष्णकांत के यहां पहले से ब्याही उनकी चाची के माध्यम से ओडिशा की 26 वर्षीय युवती जैसीनगर आई हुई थी। कृष्णकांत ने कमलेश की शादी उससे कराने की चर्चा की।
जिला न्यायालय में लिखा- पढ़ी के बाद मंदिर में रचाया विवाह
युवती के मामा का लड़का भी जैसीनगर आया हुआ था। दोनों पक्षों में बातचीत होने के बाद 29 दिसंबर को सागर के जिला न्यायालय में नोटरी के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच विवाह को लेकर लिखा पढ़ी हो गई। दोनों पक्षों ने 30 दिसंबर को रानगिर मंदिर में जाकर वरमाला और पूजा पाठ के साथ युवक, युवती की शादी करा दी।
शादी के दौरान ही कमलेश दुबे के पड़ोस में रहने वाले रामकेश तिवारी ने वहां मौजूद कृष्णकांत से उसके भतीजे वीरेंद्र तिवारी की भी शादी के लिए उनसे किसी लड़की के होने की पूछताछ की। तब कृष्णकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तो जैसीनगर में और एक दूसरी लड़की ओडिशा से आई हुई है। जिनकी शादी होनी है, अत: इन्हें देखकर रिश्ता तय किया जा सकता है। इसके बाद कृष्णकांत ने वीरेंद्र को दूसरी लड़की दिखाई, जो उसे पसंद आ गई। इसके बाद उन्होंने उसी प्रक्रिया से 1 जनवरी को नोटरी के बाद मंदिर से शादी हो गई।
घर से नकदी, जेवर सब गायब, पुलिस कर रही जांच
शादी के बाद दोनों युवतियां अपने अपने दूल्हों के साथ सागर के समनापुर आ गई। जहां पूजा पाठ के बाद 2 जनवरी की रात सुहागरात को कमलेश को उसकी दुल्हन ने गुड़ में कुछ खाने को दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गया। सुबह कमलेश को जब होश आया तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। वह तुरंत पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र के घर गया, जहां वीरेंद्र भी बेहोश पड़ा हुआ था।
वीरेंद्र को तुरंत सुरखी अस्पताल लाया गया। जहां दोपहर बाद उसे होश आया। दोनों की दुल्हन घर पर नहीं थीं। इसके बाद दोनों परिवारों ने सुरखी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। कमलेश ने स्वजनों ने बताया कि उसके यहां से 1 लाख 28 हजार नकद, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, एंड्रायड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल गायब है। जबकि वीरेंद्र के यहां से नकदी व जेवर गायब हैं। दोनों दुल्हनें रफुचक्कर हो गई हैं।