मध्य प्रदेश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बहन के निधन पर सीएम ने जताया शोक
15 Jan, 2024 09:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बहन राजेश्वरी बेन के आकस्मिक निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को शांति देने एवं अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और शोकाकुल परिजन को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। सोमवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली पहुंचे है।
राज्यपाल पटेल ने विजेता गुलाब के पुष्पों का किया अवलोकन
15 Jan, 2024 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 43 वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में राजभवन उद्यान को शासकीय एवं संस्थागत वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 24 पुरस्कार मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रदर्शित राजभवन के गुलाब के पौधों का अवलोकन किया। राजभवन को प्राप्त पुरस्कारों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल को बताया गया कि राजभवन द्वारा 43 वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में शासकीय एवं संस्थागत उद्यानों के तीन वर्गों में वृहत्तम-उद्यान, गुलाब-गमलों और गुलाब के कटे हुए पुष्पों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया था। राजभवन को शासकीय एवं संस्थागत उद्यानों की वृहत्तम-उद्यान वर्ग प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार मिला है। इसी तरह गुलाब के कटे पुष्पों के वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिता में 9 प्रथम और 7 द्वितीय पुरस्कार सहित कुल 16 और गुलाब गमलों की वर्ग की विभिन्न श्रेणियों में प्रथम 2 एवं द्वितीय 5 सहित कुल 7 पुरस्कार प्राप्त हुए है।
योजनाओं का लाभ जिनका अधिकार है उन्हें भटकना न पड़े, यही मोदी की गारंटी है - प्रधानमंत्री मोदी
15 Jan, 2024 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "पीएम जनमन अंतर्गत पीएमवाई (जी) के लाभार्थियों से बातचीत कार्यक्रम" में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्ट्रेट उज्जैन से वर्चुअली शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-जनमन के शिवपुरी जिले के ग्राम हातोद की हितग्राही ललिता आदिवासी और विद्या आदिवासी से वर्चुअली चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी को ललिता ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी छठवीं में पढ़ती है, उसे छात्रवृत्ति, स्कूल यूनिफार्म मिली है और सुकन्या समृद्धि योजना में भी उसका खाता खुला है। लाड़ली लक्ष्मी योजना का भी बेटी को लाभ मिला है। दूसरा बेटा ध्रुव है, जो दूसरी क्लास में पढ़ रहा है, उसे भी स्कूल यूनिफार्म और मध्यान्ह भोजन मिलता है। तीसरा बेटा आंगनवाड़ी में जा रहा है। ललिता ने बताया कि वे स्वयं, शीतला माता स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं, जिससे गौशाला संचालित करने का काम मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने ललिता द्वारा तत्परता से दी गई जानकारी की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री जी हम सब आभारी हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने ललिता से कहा कि आपका पक्के घर का सपना पूरा होने जा रहा है, आपको आज पहली किस्त भी मिलने जा रही है। ललिता ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने पिछड़े आदिवासी गांव के बारे में सोचा, जनमन योजना के अंतर्गत सभी योजनाओं का लाभ हमारे समुदाय को उपलब्ध कराया, उसके लिए हम सब आपके बहुत आभारी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राम हातोद के सभा स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बच्चियों को भी बातचीत के लिए प्रोत्साहित किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से मिल रही है जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने ललिता से पूछा कि उन्हें जनमन योजना के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त हुई और इस योजना के अंतर्गत उन्हें क्या-क्या लाभ प्राप्त हुए। ललिता ने बताया कि उनके स्व-सहायता समूह को अधिकारियों तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव में आई रैली से जानकारी प्राप्त हुई। जनमन से उन्हें आवास स्वीकृत हो गया है। अपने घर के बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था, मकान बनने से उन्हें और उनके परिवार को बहुत प्रसन्नता होगी। उन्होंने बताया कि उनके श्वसुर कृष्णा आदिवासी को केसीसी का लाभ मिला, बच्चों के आधार कार्ड बन गए, बच्चों का जाति प्रमाण-पत्र भी बन गया है। गांव में पहले 310 आयुष्मान कार्ड थे, जनमन योजना से 100 आयुष्मान कार्ड गांव में और बने हैं। गांव में सभी महिलाओं के पास उज्जवला गैस कनेक्शन था पर विकसित भारत संकल्प यात्रा से नई बहुओं को भी गैस कनेक्शन मिल गए। इस तरह गांव में उज्जवला के 20 कनेक्शन और बढ़ गए है। गांव में नल-जल योजना का काम भी चल रहा है जिससे हमें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ललिता से गांव के विकास की योजना के संबंध में पूछा तथा उनकी सूझ-बूझ, प्रस्तुतीकरण और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। ललिता ने कहा कि स्व-सहायता समूह से ही उन्हें अपने आप को सही तरीके से अभिव्यक्त करने और व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण मिला है।
प्रधानमंत्री को मॉडल से बताया गांव का डेवलपमेंट
प्रधानमंत्री मोदी को विद्या ने ग्राम विकास के संबंध में जानकारी दी। विद्या ने बताया कि वे वैष्णो देवी स्व-सहायता समूह का संचालन करती हैं। प्रधानमंत्री-जनमन योजना से बच्चों के आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र आदि बन गए हैं और गाय व पशुधन के लिए शेड भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने बताया कि जब वे शादी होकर वे ग्राम हातोद आई थी, तब पूरे गांव में केवल कच्चे मकान थे। मैं शिवपुरी की रहने वाली थी और यहां गांव में कोई सुविधा नहीं थी। आज हमारा यह गांव सुंदर और सर्वसुविधा संपन्न है। विद्या ने एक मॉडल के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि गांव में पानी की टंकी, नल, बिजली, पक्की सड़क और सामुदायिक केंद्र है, जहां गांव वाले गणेश उत्सव पर गणेश जी की स्थापना करते हैं और उत्सव मनाते हैं। उन्होंने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। गांव में पहले एंबुलेंस नहीं आती थी, अब सुविधा हो गई है। इससे गर्भवती महिलाओं को राहत मिली है, फोन लगाने पर एंबुलेंस गांव तक आ जाती है और गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अब शिवपुरी ले जाना आसान हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी को उन्होंने मॉडल के माध्यम से गांव में आंगनवाड़ी, स्कूल, अपना घर और अपनी सहेलियों के घर आदि दिखाएं।
हर नागरिक को योजनाओं का लाभ मिले
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विद्या से चर्चा में कहा कि विद्या ने विद्या को पूरी तरह आत्मसात कर लिया है। मोदी ने विद्या जी द्वारा गांव के मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब देश में आपकी चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ललिता और विद्या से चर्चा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आपसे बातचीत से पता चलता है कि पीएम जनमन योजना से शासकीय योजनाओं का लाभ वास्तव में लोगों को मिल रहा है। सभी को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ देने के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं। हमारी सरकार की यही कोशिश है कि एक-एक नागरिक को योजनाओं का लाभ पहुंचे, लाभ मिलना जिनका अधिकार है उन्हें कहीं भटकना न पड़े, यही मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रशंसा की तथा बच्चियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को जारी की पहली किस्त
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-जनमन के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। इसके साथ ही 893 करोड़ रूपये लागत के 541 टोलों में 1200 किलोमीटर सड़क निर्माण, 298 करोड़ रूपये की लागत के 70 हजार 263 घरों में विद्युतीकरण परियोजना, 20 करोड़ रूपये की लागत के 405 वन धन विकास केन्द्रों, 126 करोड़ रूपये की लागत के 916 आंगनवाड़ी केन्द्रों, 270 करोड़ रूपये की लागत के 450 मल्टीपरपज केन्द्रों, 275 करोड़ रूपये की लागत के 100 छात्रावासों, 34 करोड़ रूपये की लागत के 100 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स और 240 करोड़ रूपये की लागत के 206 मोबाईल टॉवर की स्वीकृति प्रदान की।
कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक आर्थिक कल्याण के लिए संचालित है पीएम जनमन
उल्लेखनीय है कि पीएम-जनमन का आरंभ 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर पर मौजूद अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के अंत्योदय के विजन की दिशा में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए गतिविधियां संचालित करना इसका लक्ष्य है। लगभग 24,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ पीएम-जनमन, 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों पर केंद्रित है। पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करके शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाना इसका उद्देश्य है।
पीएम मोदी से कमलनाथ की मुलाकात की अटकलें! पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार ने कहा-यह साजिश है
15 Jan, 2024 06:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि सोशल मीडिया पर षडयंत्रपूर्वक इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है और वे 21 जनवरी को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। यह खबर पूरी तरह षड्यंत्रकारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कमलनाथ जी ना तो प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं और ना ही उन्होंने मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने लिखा कि वे 21 जनवरी को दिल्ली में भी नहीं है। पीयूष बबेले ने लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है कि संगठित साजिश के तहत पिछले कुछ दिन से लगातार कमलनाथ जी के विषय में झूठी और बेबुनियाद अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस तरह की हरकतें अत्यंत निंदनीय हैं।
इसलिए लग रही अटकलें
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पीढ़ी परिवर्तन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ को हटा कर जीतू पटवारी को कमान सौंप दी है। इसको लेकर चर्चा चली कि कमलनाथ को बिना बताए पद से हटा दिया गया। इससे पहले केंद्रीय नेताओं की विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक में भी कमलनाथ शामिल नहीं हुए थे। वे छिंदवाड़ा में थे। 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रदेश से दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिंगार शामिल हुए, लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ नदारद रहे। इन बातों को लेकर उनके बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।
नई शिक्षा नीति ने युवाओं को सनातन के गूढ़ रहस्य समझाने का मार्ग प्रशस्त किया : मुख्यमंत्री डॉ यादव
15 Jan, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लागू नई शिक्षा नीति से युवा पीढ़ी के लिए ज्ञान विज्ञान की बातें जानने के साथ-साथ सनातन के गुण रहस्य को समझने का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है प्रभु राम संस्कारों का ज्ञान करने के साथ-साथ पिता पुत्र और पति के कर्तव्यों का भान कराने के प्रभावी माध्यम हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव मीडिया समूह द्वारा समन्वय भवन में आयोजित" रामोत्सव सबके राम" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव "रामोत्सव -सबके राम" कार्यक्रम में शामिल हुए। समन्वय भवन में आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शंख ध्वनि- मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के शासन व्यवस्था के सिद्धांत और उनके विचार रामराज्य की आवधारणा के अनुरूप थे। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का क्रियान्वयन कार्यपालिका का दायित्व है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के समसामयिक वातावरण के अनुरूप रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सनातन के प्रति आस्था को दृढ़ करेगा और जन-जन के लिए यह प्रेरणा का पाथेय सिद्ध होगा। कार्यक्रम में पार्श्व गायिका दीपाली दुबे ने सुमधुर भजन की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, प्रांत संघ चालक मध्यभारत प्रांत अशोक पांडे, पीठाधीश्वर करूणाधाम 1008 सुदेश शाण्डिल्य महाराज, महंत गुफा मंदिर 1008 राम प्रवेश दास महाराज सहित मानस मर्मज्ञ, साहित्यकार व मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP,दीवार लेखन अभियान शुरू, फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया
15 Jan, 2024 04:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा का दीवार लेखन अभियान सोमवार को प्रदेशभर में शुरू हो गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अभियान की शुरुआत शिवाजी नगर में दीवार लेखन का शुभारंभ किया। उन्होंने दीवार पर कमल का फूल बना "फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लिखा गया। अभियान अब प्रदेश के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शुरू होगा। अभियान को मंडल और बूथ स्तर तक चलाया जाएगा। इसमें भाजपा और केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
देश कांग्रेस से न्याय मांग रहा- वीडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दीवार लेखन अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अभियान का शुभारंभ किया है। फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया गया है। 2024 में फिर मोदी सरकार आ रही है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस ने धर्म के साथ, संस्कृति के साथ क्या किया है। उन्होंने देश और देश की सुरक्षा के साथ क्या किया है। शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस से देश का जनमानस हिसाब मांग रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक पीसी शर्मा के चंदा देने वाले देश के हर नागरिक को आमंत्रण देने का सवाल उठाने पर शर्मा ने कहा कि उनको अयोध्या जाने की इच्छा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को विजय का जश्न मनाया जाएगा।
29 सीटों पर कमल खिलाने बनाया यह प्लान
मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 28 सीटों पर भाजपा काबिज है। छिंदवाड़ा की एक सीट कांग्रेस के पास है। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद है। भाजपा ने अब इस सीट को जीतने की भी खास रणनीति बनाई है। इसको लेकर भाजपा लगातार सत्ता और संगठन के बीच मंथन कर रही है।
- राम मंदिर के मुद्दे को भुनाएंगी- 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। भाजपा इसको लेकर देशभर में उत्सव की तैयारी कर रही है। इसके एक सप्ताह पहले से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। लोगों को अयोध्या आने का न्यौता दिया जा रहा है। भाजपा ने राम मंदिर के मुद्दे को भुगाने पूरी तैयारी की है।
- केंद्र की योजना का लाभ - भाजपा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है। इसमें केंद्र की शहरी और ग्रामीण योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों का रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके माध्यम से जनता तक पहुंचने की रणनीति है।
- 10% वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य- भाजपा ने 2009 में लोकसभा की जीती सीटों पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। संघ के पदाधिाकरी और कार्यकर्ता गांव में प्रवास करेंगे। शक्ति केंद्र, बूथ प्रभारी और पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर रणनीति तय की जाएगी।
रवींद्र भवन में मप्र न्यायिक अधिकारी संघ के दो दिवसीय सम्मेलन का समापन
15 Jan, 2024 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । इंटरनेट मीडिया का उपयोग विधि का ज्ञान बढ़ाने, साथियों और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां लेने, अच्छे कार्यों को करने में प्रयोग करना चाहिए। हमें इंटरनेट मीडिया पर दी जाने वाली प्रतिक्रियाओं पर ध्यान न देना चाहिए और विभिन्न घटनाओं पर इंटरनेट मीडिया के कमेंट पर प्रतिक्रिया देने से भी बचना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अभय ओक ने यह बात कही। वह रविवार को रवीन्द्र भवन में मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के दसवें द्विवर्षीय सम्मेलन के दूसरे एवं अंतिम दिन 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया का न्यायपालिका पर प्रभाव' विषय पर संबोधन दे रहे थे। इस कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ की वेबसाइट का अनावरण भी किया गया।
संभलकर करें एआइ का उपयोग
उन्होने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का उपयोग दैनिक न्यायालयीन कार्यों में एक सहायक की तरह करें। यह मानव मस्तिष्क, मानवीय संवेदनाओं को प्रतिस्थापित नहीं कर सकता। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करते समय सावधानीपूर्वक कार्य करें। मप्र उच्च न्यायालय न्ययाधीश जस्टिस रोहित आर्य और जस्टिस विवेक रूसिया ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग सावधानीपूर्वक और सहायक कार्यों में करने की सलाह दी।
पक्षकारों की पीड़ा का रखें ख्याल
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रवि मलिमठ ने कहा कि न्यायाधीशों को मेहनत और लगन और ईमानदारी से मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करते हुए पक्षकारों की पीड़ा को विचार में लेने की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि लंबित प्रत्येक मामला न्यायाधीशों के लिये एक ऋण की तरह है, जिसे न्यायाधीशों को त्वरित निराकृत कर विमुक्त होना चाहिये।
कार्यक्रम के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने वीडियो मैसेज के माध्यम से मध्यप्रदेश न्यायिक अधिकारी संघ को शुभकामनाएं देते हुए मध्यप्रदेश के न्यायाधीशों को उत्साहपूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में मध्यप्रदेश न्यायिक अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुबोध जैन द्वारा माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति के प्रति आभार प्रकट करते हुए एक अनूठे कार्यक्रम के आयोजन के लिये न्यायाधीशों को बधाई दी और भविष्य में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिये न्यायाधीशों को प्रोत्साहित किया। इस सम्मेलन में मप्र उच्च न्यायालय के तीनों खंडपीठ के सभी न्यायाधीश उपस्थित थे। इसके अलावा जिला न्यायालय के लगभग 1500 न्यायाधीशों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
भोपाल में 24 जनवरी को रामायण सीरियल में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल राम कथा सुनाएंगे
15 Jan, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसे उत्सव के रूप में मनाने के लिए देश भर में तैयारी हो रही है। इसी कड़ी में भोपाल के बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में सुना श्री राम कहानी का भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में रामायण सीरियल में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल राम की कहानी सुनाएंगे। वह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अध्योध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल आएंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के चंद्रशेखर सिंह ने दी।
दमोह की कसाई मंडी स्थित अवैध हड्डी गोदाम तोड़ने के लिए तड़के सुबह जिला प्रशासन और पुलिस बल ने कार्रवाई की
15 Jan, 2024 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह शहर की कसाई मंडी में अवैध हड्डी गोदाम तोड़ने के लिए तड़के सुबह सात बजे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। उस समय लोग सो रहे थे, लेकिन अचानक पुलिस और जेसीबी को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के आसपास के थानों से करीब आधा सैकड़ा से अधिक पुलिस बल बुलाया गया था। सोमवार सुबह सात बजे की गई इस कार्रवाई को इतने बड़े रूप में दिखाने का प्रयास किया गया, जैसे किसी रेड जोन क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई करने के लिए पहुंची हो। इतना ही नहीं पुलिस के अलावा नगर पालिका और प्रशासनिक अमला भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद था।दरअसल, बीते कुछ दिनों से हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता दमोह की कसाई मंडी में गो हत्या का विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध प्रदर्शन के चलते कोतवाली टीआई को भी हटाकर देहात थाना का प्रभार दिया गया है। वहीं, देहात थाना टीआई आनंद सिंह को कोतवाली में पदस्थ किया गया है। इसके बाद भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। अब अपनी छवि को बेहतर करने के लिए दमोह पुलिस कसाई मंडी में कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह भारी तादाद में पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका का अमला जेसीबी लेकर कसाई मंडी क्षेत्र में पहुंचा। फिर यहां पर एक हड्डी गोदाम को जमींदोज किया गया। कार्रवाई बहुत छोटी थी, लेकिन इसे एक बड़ी कार्रवाई के रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है। कार्रवाई करने के बाद पुलिस के वाहन हूटर बजाते हुए निकले। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने कहा कि फिलहाल नगर पालिका के नोटिस जारी होने के बाद हड्डी गोदाम को धराशायी किया गया है। बूचड़खाने हटाने की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में वह अभी कोई जानकारी नहीं दे पाएंगे।
बोर्ड परीक्षाएं नजदीक, बिजली नहीं होने से छात्र नहीं कर पा रहे पढ़ाई
15 Jan, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । शहर में संधारण कार्य के नाम पर नियमित पांच से छह घंटे बिजली कटौती की जा रही है। यह स्थिति तब है, जब 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं नजदीक हैं। कटौती के कारण छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही हैं। जबकि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पानी सप्लाई बाधित नहीं होने देने का बयान जारी कर चुके हैं, लेकिन बिजली गुल होने के कारण छात्रों को पढ़ाई में हो रही परेशानी की सुध किसी को नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि संधारण कार्य और निर्माण कार्य के नाम पर विद्युत वितरण कंपनी की कटौती पिछले तीन माह से लगातार जारी है, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर के सभी फीडर पर रोजाना सुबह से कटौती की जा रही है। ऐसे में सुबह के समय जहां लोग पीने का पानी नहीं भर पा रहे हैं, वहीं बोर्ड परीक्षा नजदीक होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बिजली कंपनी के अफसर निर्माण कार्य बंद नहीं करने की बात कर कटौती जारी रखने की बात कर रहे हैं।
फरवरी माह में शुरू हो जाएंगी बोर्ड परीक्षा
फरवरी माह में कक्षा दसवीं की परीक्षा पांच फरवरी और 12वीं की परीक्षा भी पांच फरवरी से शुरू हो जाएंगी। इसके बाद भी बिजली कंपनी संधारण और निर्माण कार्य के नाम पर कटौती जारी रखे हुए है। ऊर्जा मंत्री तोमर का भी इस ओर ध्यान नहीं है। बिजली कटौती के चलते छात्रों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
आज यहां गुल रहेगी बिजली
सोमवार को दो फीडरों पर बिजली गुल रहेगी। इससे करीब दस हजार की आबादी प्रभावित रहेगी। 11 केवी तिघरा फीडर पर सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे माधवनगर, संजय नगर, गुप्तेश्वर कालोनी, तिघरा रोड क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 केवी अनुपम नगर फीडर पर सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे नारायण अपार्टमेंट, आनंदी बिल्डिंग, ओरियंट टावर, व्हाइट हाउस, आइआइ डीसी प्लाजा, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, अनुपम नगर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इनका कहना
संधारण और फीडर पर निर्माण कार्य नहीं रोक सकते। इसलिए कटौती जारी रहेगी, लेकिन परीक्षा के दौरान कटौती नहीं की जाएगी।
नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक, शहर वृत्त
मालवीय नगर स्थित एटीएम में हुई वारदात,बदमाश ने डंडे और पत्थर से एटीएम का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया
15 Jan, 2024 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । टीटीनगर के मालवीय नगर में कैनरा बैंक के बिना गार्ड के एटीएम में अज्ञात बदमाश ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तोड़फोड़ कर चोरी की कोशिश की। काफी कोशिश करने के बाद आरोपित कामयाब नहीं हो पाया। बाद में वह चला गया। घटना के दूसरे दिन एटीएम के सामने स्थित एक दुकानदार ने बैंक के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। तब जाकर बैंक प्रबंधन को इसके बारे में पता चला। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर अज्ञात आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
एटीएम का ऊपरी हिस्सा तोड़ा
टीटीनगर थाना पुलिस का कहना है कि 39 वर्षीय नम्रता द्विवेदी मालवीय कैनरा बैंक की मैनेजर है। उन्होंने शिकायत की कि उनकी बैंक शाखा के बगल से एटीएम बूथ बना है। उस बूथ में रविवार तड़के करीब तीन बजे एक व्यक्ति घुस गया और उसने एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। उसने डंडे और पत्थर से एटीएम का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया। बाद में एटीएम के बाहर आवाज आने से वह डर गया और वहां से चला गया।
सीसीटीवी में नजर आया आरोपित
एसीपी टीटीनगर चंद्राशेखर पांडे ने बताया कि सीसीटीवी में एक व्यक्ति कैद हुआ है, उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उसके हाथ एक डंडा नजर आया है। वह बीच में बीच कुछ सूंघता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह आसपास के इलाके का ही कोई बदमाश है।
मकर संक्रांति पर नर्मदापुरम- उज्जैन में उमडा भक्तों का सैलाब
15 Jan, 2024 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश भर में आज सोमवार को मकर संक्रांति का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। राजधानी से करीब स्थित नर्मदापुरम जिले में नर्मदा नदी में पुण्य स्नान करने रात से से ही घाटों पर श्रद्धालुओं का मेला लग गया। आधी रात से ही श्रद्धालु नर्मदा के घाटों पर विभिन्न रास्तों से प्रवेश करने लगे और भीड़ बढ़ने लगी। भोर होते-होते सेठानी घाट समेत तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं का रैला नजर आने लगा । दूर-दूर से आकर श्रद्धालु शुभ मुहूर्त काल में नर्मदे हर और जय मां नर्मदा के घोष के साथ पुण्य स्नान कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सुरक्षा के लिए घाट पर होमगार्ड जवान मोटरबोट के साथ तैनात हैं। सेठानीघाट, कोरीघाट, पर्यटन घाट, मंगलवारा घाट, हरबलपार्क घाट, सर्किट हाउस घाट, विवेकानंद घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने पहुंच रहे हैं। उधर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को मकर संक्रांति का महापर्व मनाया गया। तड़के 4 बजे भस्म आरती में पुजारियों ने भगवान महाकाल को तिल के उबटन से स्नान कराया। भस्मारती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नए वस्त्र व सोने चांदी के आभूषण से भगवान का श्रृंगार किया गया। भगवान को तिल्ली के लड्डू तथा तिल से बने छप्पन पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक पतंग सज्जा भी की गई है।सुबह भस्मारती में टीम इंडिया के कुछ सदस्य भी शामिल हुए। टीम इंडिया ने कल इंदौर के होलकर स्टेडियम में टी 20 मैच में अफगानिस्तान पर शानदार जीत हासिल की। भस्मारती में टीम इंडिया के सदस्य तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई शामिल हुए। महाकाल मंदिर के महेश पुजारी के अनुसार ज्योतिर्लिंग महाकाल की पूजन परंपरा में मकर संक्रांति पर भगवान महाकाल को तिल से स्नान कराने तथा तिल्ली के पकवानों का भोग लगाने की परंपरा है। उनके अनुसार इस दिन भगवान को गुड़ व शकर से बने तिल्ली के लड्डुओं का भोग लगाया जाता है। ज्योतिर्लिंग की जलाधारी में भी तिल्ली अर्पित की जाती है। मकर संक्रांति पर स्नान व दान का विशेष महत्व देखते हुए अल सुबह से ही मोक्ष दायिनी शिप्रा में नर्मदा के जल से मकर संक्रांति का पर्व स्नान आरंभ हो गया। यहां बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं।
मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को ड्राय डे रहेगा, इसके आदेश सीएम मोहन यादव ने दिए हैं
15 Jan, 2024 10:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को ड्राय डे रहेगा। इसके आदेश सीएम मोहन यादव ने दिए हैं। इस दिन पूरे प्रदेश भर की वाइन शॉप बंद रहेंगी। साथ ही कई जिलों में कलश यात्रा, रामलीला, प्रभातफेरी निकाली जाएगी। 22 जनवरी को मंदिरों समेत घरों पर दीप जलाए जाएंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसको लेकर देशभर में उत्सव की तैयारी की जा रही है। राजधानी भोपाल में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिंदू उत्सव समिति धर्म ध्वजा यात्रा आयोजित कर रही है। यह यात्रा भवानी चौक सोमवारा से प्रारंभ होकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से निकलेगी। यात्रा में बैंडबाजों के साथ आतिशबाजी भी होगी। धर्मध्वजा यात्रा भवानी चौक सोमवार से दोपहर में प्रारंभ होगी। जो लखेरापुरा चौक, लोहा बाजार, छोटे भैया कॉर्नर, घोड़ा नक्कास, हमीदिया रोड से तलैया स्थित राम मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान श्री राम की पूजा कर धर्मध्वजा को समर्पित किया जाएगा। वहीं, गायत्री मंदिर भोपाल में 2400 दीप जलाकर आरती की जाएगी।
22 जनवरी को घोषित हो सकती है छुट्टी
प्रदेश सरकार अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अवकाश घोषित कर सकती है। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रदेश की पंचायतों में एक सप्ताह तक राम कथा सप्ताह मनाया जाएगा। प्रदेश में 21 फरवरी तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंदिरों में स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।
अंतिम बार मिल रही हूं, यह अंतिम विदाई है: उमा भारती
15 Jan, 2024 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने कल अपने समर्थकों से राजधानी में अपने निवास पर भावूक कर देने वाली अपील की। उन्होने कहा कि मैं यहां समर्थकों से अंतिम बार मिल रही हूं। यह मेरी आपसे अंतिम विदाई है। 17 से 22 जनवरी तक अयोध्या में रहूंगी। इसके बाद अपने गांव में रहूंगी। मुझे लग रहा है, शायद सबसे अब मैं अंतिम बार विदा ले रही हूं। यह भावुक बातें रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने भोपाल स्थित आवास पर समर्थकों को संबोधित करते हुए कही। उमा भारती ने उनका साथ देने वालों को बुलाकर सम्मान भी किया। यह भी कहा कि किसी एक के प्रयास से रामराज्य नहीं आएगा। रामराज्य लाना है तो सबको साथ आना होगा। कांग्रेस की भारत जोडों यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पाक अधिकृत कश्मीर या फिर अयोध्या से यात्रा शुरू करनी चाहिए। इमरजेंसी लगाने वालों ने अन्याय जनता के साथ किया था। राम मंदिर के आमंत्रण को कांग्रेस द्वारा अस्वीकार करने पर उमा ने कहा कि कांग्रेस ने अशोभनीय कृत्य किया है। राम के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
अस्पतालों में जांचों और दवाओं की संख्या बढ़ेगी
15 Jan, 2024 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र के सरकारी मेडिकल कालेजों से संबद्ध अस्पतालों में पिछले वर्ष से जांचें सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) से की जा रही हैं। अभी कुल मिलाकर 80 तरह की जांचें हो रही हैं। अब इनकी संख्या 260 तक करने की तैयारी है। सभी जांचें नि:शुल्क रहेंगी। इसके अतिरिक्त सभी दवाएं रोगियों को मिल सके, इसके लिए बजट भी बढ़ाया जा रहा है।प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कालेजों से संबद्ध अस्पतालों में जांचों और दवाओं की संख्या बढ़ेगी। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के निर्देश के बाद विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। सभी अस्पतालों से उपलब्ध नहीं रहने वाली दवाओं की सूची मांगी गई है, जिससे उनकी खरीदी कारपोरेशन के माध्यम से की जा सके।लेखानुदान में दवाएं व अन्य सामग्री के लिए बजट का प्रविधान किया जाएगा। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जांचों की संख्या बढ़ने पर दिल की बीमारियों का पता लगाने के लिए हार्ट मार्कर, कैंसर से जुड़ी प्रोटीन संबंधी महत्वूपर्ण जांचें होने लगेंगी। अभी इन जांचों के लिए निजी केंद्रों में रोगियों को तीन हजार से चार हजार रुपये तक खर्च करना पड़ता है। बढ़ी हुई जांचों की सुविधा मार्च से मिलने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले सप्ताह समीक्षा बैठक में अस्पताल अधीक्षकों और डीन ने दवाओं की उपलब्धता नहीं होने की बड़ी वजह बजट का अभाव बताया था। इस पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा था कि अत्यावश्यक दवाओं की सूची (ईडीएल) में शामिल दवाएं रोगियों को हर हाल में मिलनी चाहिए, इसके लिए बजट की कमी नहीं आएगी।