व्यापार (ऑर्काइव)
कल्याण ज्वेलर्स देश में 33 नई दुकानें खोलेगी
6 Oct, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कल्याण ज्वेलर्स दिवाली के पर्व से पहले देश में 33 नई दुकानें खोलेगी। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह देशभर में दुकानें और ऑनलाइन मंच का अनावरण करेगी। कल्याण ज्वेलर्स ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में 13 दुकानें खोली थीं। इसके अलावा कंपनी ने दक्षिणी क्षेत्र में प्रायोगिक रूप से फ्रेंचाइजी दुकानों के रूप में पहली खेप खोलने के लिए छह आशय-पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए थे। कंपनी ने कहा कि हमें इन दुकानों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। कल्याण ज्वेलर्स ने सितंबर तिमाही के दौरान पश्चिम-एशिया में अपना पहला फ्रेंचाइजी शोरूम शुरू किया था। कंपनी ने क्षेत्र में फ्रेंचाइजी शोरूम के लिए अतिरिक्त पांच एलओआई पर भी हस्ताक्षर किए हैं। सितंबर के आखिरी तक भारत और पश्चिम-एशिया को मिलाकर कंपनी की कुल 209 दुकानें हैं।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 19600 के पार
6 Oct, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुले। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 65,800 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इस दौरान निफ्टी में भी 50 अंकों का इजाफा हुआ है और यह 19,600 के पार निकल गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के एमपीसी की बैठक का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर दिख रहा है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों की उछलकर 65,900 के पार पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी भी 90 अंकों की बढ़त के साथ 19,630 के लेवल पर ट्रेड कर रहा कारोबार करता दिखा। निफ्टी में बजाज फिनसर्व के शेयरों में शेयर करीब ढाई फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। एचयूएल के शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को BSE सेंसेक्स 405 अंकों की बढ़त के साथ 65,631 पर बंद हुआ था।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
6 Oct, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 82.84 डॉलर प्रति बैरल है और WTI 80 डॉलर प्रति बैरल है।
आपको बता दें कि देश में सरकारी तेल कंपनियां (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करते हैं। यह रेट कच्चे तेल के आधार पर तय की जाती है।
इसमें टैक्स, कमीशन और वैट भी जोड़ा जाता है। इस वजह से हर राज्य में इनके दाम अलग होते हैं। आइए, जानते हैं कि आज महानगरों और अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या है?
आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज 6 अक्टूबर 2023 को देश के ज्यादातर हिस्सों में स्थिर बनी हुई हैं। शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
नहीं बदली पेट्रोल-डीजल की कीमत
लगभग 1 साल से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है। पिछले साल मई 2022 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
आपतो बता दें कि पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों को हर महीने बदला जाता था। इसका मतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत हर महीने की 1 और 16 तारीख को बदल जाती थी। हालांकि, जून 2017 से एक नई योजना लागू की गई, जिसके तहत रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल की कीमतों में संशोधन किया जाता है।
भारत कनाडा की तनातनी से यूपी के कई व्यापारी परेशान, ऑर्डर हुए कम
5 Oct, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । भारत और कनाडा के बीच में तनातनी का असर कानपुर के कारोबार और व्यापारियों पर भी पड़ा है। कानपुर और कनाडा के बीच में कई व्यापारिक रिश्ते हैं। यहां से बड़ी संख्या में लेदर टेक्सटाइल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स समेत कई और प्रोडक्ट भारी संख्या में निर्यात होते हैं। वहीं अब जब भारत और कनाडा के बीच में तनातनी छिड़ी हुई है ऐसे में कारोबारी के करोड़ों रुपए भी फंस गए हैं। शहर से बड़ी संख्या में उत्पाद और रॉ मैटेरियल कनाडा निर्यात किया जाता है। ऐसे में शहर में कई बड़े एक्सपोर्टर है जिनका करोड़ों रुपए दोनों देशों के बीच बने विवाद में फंसा हुआ है क्योंकि ऑर्डर बेहद कम हो गए हैं। ऐसे में जो माल पहले भेजा जा चुका है उसकी पेमेंट अभी तक नहीं हुई है तो व्यापारियों को उनके पैसे खतरे में नजर आ रहे हैं। करोड़ों रुपए का व्यापार भी उनका अधर में पहुंच गया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के एक अधिकारी ने बताया कि भारत और कनाडा के बीच में जो तकरार चल रही है उसका असर कानपुर के व्यापारियों पर भी पड़ा है। कनाडा से मिलने वाले ऑर्डर की संख्या में गिरावट हुई है जिस वजह से व्यापारी भी परेशान है। वहीं कनाडा और कानपुर के निर्यात की बात की जाए तो यहां से सभी उत्पाद मिलकर सालाना लगभग 650 करोड़ रुपए का निर्यात होता है, जिसके चलते व्यापारी भी परेशान है।
सिक्किम में बाढ़ से एनएचपीसी के दो बिजली संयंत्र प्रभावित
5 Oct, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सिक्किम के तीस्ता बेसिन में सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी के दो जलविद्युत संयंत्र बुधवार को अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि तीस्ता-वी पावर स्टेशन (510 मेगावाट) और तीस्ता-वीआई (500 मेगावाट) संयंत्र प्रभावित हुए हैं। एनएचपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर लिमिटेड इनका काम संभालती है। एनएचपीसी ने कहा कि यह भी सूचित किया जाता है कि आपात स्थिति को देखते हुए तीस्ता-वी पावर स्टेशन की सभी इकाइयों को बंद कर दिया गया है। जलस्तर कम होने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा।
अपडेटर सर्विसेज के आईपीओ की बाजार में एंट्री फीकी
5 Oct, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । फैसिलिटी मैनेजमेंट और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज देने वाली कंपनी, अपडेटर सर्विसेज (यूडीएस) की बुधवार को घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। आईपीओ को निवेशकों का उत्साही रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके तहत 300 रुपये के भाव पर कंपनी के शेयर जारी हुए हैं। इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। बुधवार को कमजोर बाजार के बीच बीएसई पर इसकी 299.90 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद शेयर और लुढ़के हैं। फिलहाल यह 293.85 रुपये के भाव पर है यानी कि आईपीओ निवेशक 2 फीसदी घाटे में हैं।
अपडेटर सर्विसेज का 640 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 सितंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों से ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया यही कारण था कि एक कैटेगरी पूरा भर भी नहीं पाया था। ओवरऑल देखें तो यह आईपीओ 2.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्सका हिस्सा 4.50 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 0.89 गुना और खुदरा निवेशकों का 1.45 गुना भरा था।
ऑयल इंडस्ट्री में निवेश की कमी घातक साबित होगी : ओपेक
5 Oct, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुबई । दुनिया के प्रमुख तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक (ओपेक) के प्रमुख ने एक चेतावनी दी है। ओपेक महासचिव हैथम अल घैस ने बताया कि ऑयल इंडस्ट्री में निवेश की कमी आ रही है, जो ग्लोबल एनर्जी सिक्योरिटी के लिए एक खतरा है। इससे कच्चे तेल की कीमतें जल्द ही 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं। अबू धाबी में एडीपीईसी एनर्जी समिट में घैस ने कहा कि अब से 2045 के बीच ऑयल इंडस्ट्री में कम से कम 12 ट्रिलियन डॉलर का कुल निवेश आवश्यक है, ताकि ऊर्जा की कीमतों में उछाल को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि ऑयल सेक्टर में कम निवेश खतरनाक है। उन्होंने कहा, कम निवेश करके हम वास्तव में ऊर्जा सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। मुझे लगता है कि मांग बढ़ने के साथ कीमतों में उतार-चढ़ाव बढ़ने की गंभीर संभावनाएं हैं।
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल जून के मध्य के निचले स्तर से 29 प्रतिशत बढ़ गया है। यह पिछले नवंबर के बाद से अपने शीर्ष स्तर के करीब कारोबार करता दिख रहा है। बुधवार को यह 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ट्रेड करता दिखा। मुख्य रूप से सऊदी अरब और रूस द्वारा उत्पादन में कटौती को बढ़ाने के चलते दाम ऊपर जा रहे हैं। जब ओपेक महासचिव घैस से पूछा गया कि क्या कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचेगी, तब कहा, ओपेक कीमतों का पूर्वानुमान नहीं करता है, लेकिन इस संख्या को जन्म दे सकने वाले कारक कुछ समय से मौजूद हैं। सबसे बड़ा कारक तेल सेक्टर में निवेश की कमी है। उन्होंने कहा, दुनिया निवेश की कमी की समस्या को सुलझा ले यह काफी जरूरी और महत्वपूर्ण है। कम निवेश करके हम वास्तव में ऊर्जा सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। दुनिया को अब से 2045 तक कम से कम 12 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की आवश्यकता होगी।
आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरु, रेपो दर पर सबकी नजर
5 Oct, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक बुधवार से शुरू हो गई। तीन दिवसीय बैठक में नीतिगत रीपो दर की मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों के संदर्भ में समीक्षा की जाएगी। बैठक में किए गए फैसलों की घोषणा शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर करने वाले हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि एमपीसी की बैठक में रीपो दर को फिर स्थिर रखे जाने का फैसला हो सकता है। मुद्रास्फीति की स्थिति और मौजूदा वैश्विक कारकों को ध्यान में रखते हुए एमपीसी रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रख सकती है। रिजर्व बैंक ने पिछले साल रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद बदली हुई परिस्थितियों में रीपो दर में बढ़ोतरी का सिलसिला मई, 2022 में शुरू किया था।
नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी का यह सिलसिला फरवरी, 2023 तक जारी रहा। इस दौरान रीपो दर चार प्रतिशत से बढ़कर 6.5 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालांकि उसके बाद से आरबीआई की मौद्रिक नीति निर्धारण संबंधी सर्वोच्च इकाई एमपीसी ने रीपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछली तीन द्विमासिक बैठकों में एमपीसी ने रीपो दर को 6.5 प्रतिशत पर ही बनाए रखा है। रीपो दर वह ब्याज दर है, जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को फौरी जरूरतों के लिये उधार देता है। इस दर में बदलाव होने से बैंकों को मिलने वाला धन महंगा या सस्ता होता है और उसका असर खुदरा बैंकिंग कर्जों पर दिखाता है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा, ‘‘इस बार की मौद्रिक नीति में मौजूदा दर संरचना के साथ ही नीतिगत रुख के जारी रहने की संभावना है। इसकारण रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति अब भी 6.8 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है। हालांकि सितंबर तथा अक्टूबर में इसमें कमी आने की उम्मीद है, लेकिन खरीफ की पैदावार को लेकर कुछ आशंकाएं कीमतें बढ़ा सकती हैं।
एक अन्य जानकार ने उम्मीद जाहिर की कि एमपीसी नीतिगत दर को स्थिर रखेगी। उन्होंने कहा, सितंबर के दूसरे पखवाड़े में नकदी में जो सख्ती देखी गई, वह जारी रहने की संभावना नहीं है। रियल एस्टेट कारोबारियों के निकाय नारेडको (नेशनल रियन एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजन बंदेलकर ने कहा, आरबीआई का उदार रुख जारी रहने की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा, ‘‘आरबीआई ने पिछले काफी समय से नीतिगत दर को स्थिर रखा हुआ है, जिसका फायदा क्षेत्र को मिला है।
हिंदुजा ग्रुप के खिलाफ दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट पहुंची टोरेंट निवेशक
5 Oct, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अहमदाबाद स्थित टोरेंट निवेशक ने हिंदुजा ग्रुप द्वारा दिवालिया रिलायंस कैपिटल (आरकैप) का अधिग्रहण करने के लिए प्रस्तुत की गई समाधान योजना पर रोक लगाने के लिए दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। टोरेंट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी अर्जेंट याचिका में, 26 अप्रैल को रिलायंस कैपिटल की संपत्ति की नीलामी के दूसरे दौर को चुनौती देने वाली अपनी लंबित अपीलों को जल्द से जल्द हल करने के लिए अदालत के हस्तक्षेप का तत्काल अनुरोध किया।
दूसरे दौर की नीलामी में, टोरेंट इन्वेस्टमेंट के बाहर होने के बाद हिंदुजा समूह का आईआईएचएल एकमात्र बोलीदाता के रूप में उभरा। आईआईएचएल ने 9,800 करोड़ रुपये की नकद बोली जमा की। जून में, रिलायंस कैपिटल के ऋणदाताओं ने 99.6 प्रतिशत वोट प्राप्त करके आईआईएचएल की समाधान योजना को भारी मंजूरी दे दी। योजना को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से अंतिम मंजूरी का इंतजार है। यह दूसरी बार है कि टोरेंट ने एनसीएलटी द्वारा आईआईएचएल की समाधान योजना की मंजूरी को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की है। इसके पहले 25 अगस्त को टोरेंट का पहला प्रयास असफल रहा था जब अदालत ने कार्यवाही पर रोक लगाने से मना किया था।
टोरेंट के नए प्रयास में कहा गया है कि जब उसकी अपीलें सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित थीं, तब रिलायंस कैपिटल के लिए लेनदारों की समिति (सीओसी) ने नीलामी के दूसरे दौर को आगे बढ़ाया और आईआईएचएल की समाधान योजना को मंजूरी दे दी, और इस एनसीएलटी की मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया। एनसीएलटी 25 अक्टूबर को आईआईएचएल की योजना पर सुनवाई करेगा।
जुलाई-सितंबर की तिमाही में खूब हुई मकानों की ब्रिकी
4 Oct, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । देश के आठ प्रमुख शहरों में मजबूत मांग से जुलाई-सितंबर की तिमाही में मकानों की ब्रिकी सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 82,612 इकाई पर पहुंच गई है। यह छह साल का तिमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। एक साल पहले की समान अवधि में आठ प्रमुख शहरों में आवासीय इकाइयों की बिक्री 73,691 इकाई रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें तिमाही बिक्री छह साल के उच्चस्तर पर पहुंची है। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मुंबई में घरों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 22,308 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,450 इकाई थी।
इसी अवधि में दिल्ली-एनसीआर में आवास बिक्री 11,014 इकाई से 27 प्रतिशत बढ़कर 13,981 इकाई हो गई। बेंगलुरु में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13,013 इकाइयों से मामूली बढ़कर 13,169 इकाई हो गई, जबकि पुणे में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 10,899 इकाइयों से 13,079 इकाई हो गई। हैदराबाद में घरों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 7,900 इकाइयों से 8,325 इकाई हो गई और अहमदाबाद में यह छह प्रतिशत बढ़कर 3,887 इकाइयों से 4,108 इकाई हो गई। चेन्नई में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,685 इकाइयों से 3,870 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि कोलकाता में बिक्री दोगुना से अधिक होकर 1,843 इकाइयों से 3,772 इकाइयों पर पहुंच गई।
रिपोर्ट के अनुसार मांग के अनुरूप सभी बाजारों में सालाना आधार पर घरों के दाम भी बढ़े हैं। हैदराबाद में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आवासीय संपत्तियों की कीमतें कोलकाता में सात प्रतिशत, बेंगलुरु और मुंबई में छह-छह प्रतिशत, पुणे में पांच प्रतिशत, अहमदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में चार-चार प्रतिशत और चेन्नई में तीन प्रतिशत बढ़ी। घरों की बिक्री में तेजी जारी है और यह कई साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। मजबूत मांग को पूरा करने के लिए बिल्डर नई परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं जिससे घरों की आपूर्ति भी मजबूत है। बिक्री के बेहतर आंकड़ों के बीच रियल एस्टेट बाजार की कुल सेहत सुधर रही है।’’
अमेरिका ने चीन की बड़ी दवा कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
4 Oct, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाशिंगटन । संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीन की बड़ी दवा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जो बिडेन का प्रशासन घातक दवा फेंटेनाइल की तस्करी, अभियोगों को खोलना और दर्जनों लक्ष्यों पर प्रतिबंध लगाना चाहता है। इस संबंध में अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राज्य सरकार की ओर से एक संदेश कि अमेरिकी लोगों को फेंटेनाइल से जहर देने के लिए जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि यह वैश्विक फेंटेनल आपूर्ति श्रृंखला, जो अमेरिकियों की मृत्यु के साथ समाप्त होती है, अक्सर चीन में रासायनिक कंपनियों से शुरू होती है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने एक बयान में कहा कि उसने चीन स्थित एक बड़े नेटवर्क सहित अवैध दवाओं के अंतरराष्ट्रीय प्रसार में शामिल 28 लोगों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है। यह कदम वाशिंगटन द्वारा फेंटेनाइल से संबंधित प्रतिबंधों से प्रभावित नवीनतम चीनी लक्ष्यों को चिह्नित करता है।
बता दें कि अमेरिकी प्रशासन दवा के आयात को रोकना चाहता है। न्याय विभाग ने चीन स्थित आठ कंपनियों और उनके 12 कर्मचारियों पर फेंटेनाइल और मेथामफेटामाइन उत्पादन, सिंथेटिक ओपिओइड के वितरण और पूर्ववर्ती रसायनों के परिणामस्वरूप बिक्री से संबंधित अपराधों के आरोप वाले आठ अभियोगों को भी खारिज कर दिया। गारलैंड ने कहा कि अब तक किसी भी प्रतिवादी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और चीनी सरकार ने जांच पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम नहीं किया है। वाशिंगटन में चीन के दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने कहा कि चीन ने मंगलवार के कदम की कड़ी निंदा की और कहा कि चीनी सरकार नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाती है।
एलआईसी को आयकर विभाग ने भेजा 84 करोड़ का नोटिस
4 Oct, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को एक और नोटिस मिला है। इस बार एलआईसी को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है, आयकर विभाग ने तीन ऑडिट साल के लिए 84 करोड़ रुपये के जुर्माने का नोटिस एलआईसी को भेजा है। इस बारे में कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी देकर कहा कि उसने वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी। एलआईसी ने मामले में कहा है कि आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2012-13 के लिए कंपनी पर 12.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपये और 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस तरह कुल मिलाकर 84 करोड़ रुपये जुर्माने की मांग की गई है।
बता दें, आयकर विभाग ने यह जुर्माना इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 271(1)(सी) और 270ए के तहत लगाया गया है। इस मामले में आयकर विभाग ने एलआईसी को पेनल्टी नोटिस 29 सितंबर, 2023 को भेजा था, हाल ही में एलआईसी को एक और भारी-भरकम रकम का नोटिस जीएसटी प्राधिकरण की तरफ से मिला था। बिहार के जीएसटी प्राधिकरण से 290.50 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस एलआईसी को भेजा हैं। यह नोटिस बिहार के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील), सेंट्रल डिवीजन, पटना ने जारी किया और ब्याज एवं जुर्माने के साथ जीएसटी का भुगतान करने की मांग की है।
इसके बारे में सूचना देकर एलआईसी ने 22 सितंबर 2023 को शेयर बाजार बताया था कि वह इस नोटिस के खिलाफ जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष तय समय के अंदर अपील दायर करेगी। जीएसटी अधिकारियों ने एलआईसी पर बीमाधारकों से प्रीमियम अदायगी पर लिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट को नहीं लौटाने सहित कुछ अन्य उल्लंघनों के आरोप लगाए हैं।
ब्रिटिश फैशन क्षेत्र की कंपनी का हुआ रिलायंस रिटेल से समझौता
4 Oct, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । ब्रिटिश फैशन क्षेत्र की खुदरा कंपनी ‘सुपरड्राई’ दक्षिण एशिया में अपनी बौद्धिक संपदा संपत्तियां रिलायंस रिटेल को चार करोड़ पाउंड (402 करोड़ रुपये) में बेचेगी। यह सौदा एक संयुक्त उद्यम के द्वारा होगा। सुपरड्राई के फैशन उत्पादों में स्वेटशर्ट, हुडी और जैकेट शामिल हैं। इसकी संयुक्त उद्यम में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। शेष 76 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस रिटेल के पास रहेगी। समझौते के तहत दक्षिण एशिया में सुपरड्राई की ब्रांड आईपी संपत्तियां स्थायी रूप से नई संयुक्त उद्यम इकाई को स्थानांतरित कर दी जाएंगी।
लंदन स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में सुपरड्राई पीएलसी ने कहा कि उसने भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में सुपरड्राई ब्रांड और संबंधित ट्रेडमार्क सहित अपनी बौद्धिक संपदा संपत्तियों की बिक्री के लिए रिलायंस ब्रांड्स होल्डिंग यूके लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ब्रिटेन की यह कंपनी इस समय अपने थोक भागीदारों से कमजोर ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है। कंपनी ने कहा है कि उस 3.04 करोड़ पाउंड की सकल नकद आय की उम्मीद है। भारत में सुपरट्राई के 2012 से विशिष्ट फ्रेंचाइज भागीदार आरबीयूके का स्वामित्व रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के पास अपनी अनुषंगी कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के जरिए है। सुपरड्राई ने कहा कि रिलायंस तीन देशों में ब्रांड परिचालन की देखरेख करना जारी रखेगी।
सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट
3 Oct, 2023 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने और चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अक्टूबर महीने की अच्छी शुरुआत हुई है. गोल्ड की कीमतें खुलते ही धड़ाम हो गई है. सोने का भाव 56600 के करीब आ गया है. काफी लंबे समय के बाद में गोल्ड की कीमतों में इतनी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा आज चांदी भी 4 फीसदी से ज्यादा फिसल कर 66,000 के लेवल पर आ गई है.
5154 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
आपको बता दें 6 मई को एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर था और आज एमसीएक्स पर सोने का भाव 56691 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इस हिसाब से अभी सोना 5154 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX पर फिसला सोना-चांदी
आज सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव आज 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 56691 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 4.46 फीसदी की गिरावट के साथ 66740 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
ग्लोबल मार्केट में भी सस्ता हुआ सोना-चांदी
ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी में गोल्ड का भाव 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1,820.60 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा अमेरिका में चांदी की कीमतों में भी गिरावट दिख रही है. अमेरिका में चांदी का भाव 0.29 फीसदी फिसलकर 20.98 डॉलर प्रति औंस पर है.
क्यों आ रही है सोने की कीमतों में गिरावट?
एक्सपर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लगातार ऊंची ब्याज दरों की वजह से चिताएं बढ़ रही हैं, जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स 10 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. इसका असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है.
अभी और गिर सकता है गोल्ड
एक्सपर्ट का मानना है कि अभी सोने की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सती है. आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
डॉलर के मुकाबले रुपये में 17 पैसे की गिरावट
3 Oct, 2023 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को 17 पैसे की गिरावट के साथ 83.23 पर शुरुआती कारोबार बना हुआ है। रुपये की कीमत में गिरावट आने का कारण विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली करना, भारतीय बाजार में गिरावट और अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना है।
रुपये और डॉलर में कारोबार
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 के स्तर पर खुला और फिर 83.23 के स्तर को छू गया। इस तरह डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे फिसल गया। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की तेजी के साथ 83.06 के स्तर पर बंद हुआ। महात्मा गांधी की जंयती के अवसर पर भारतीय फॉरेक्स मार्केट कल बंद था।
डॉलर इंडेक्स में तेजी
दुनिया की छह मुद्राओं के खिलाफ डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 107.11 अंक के स्तर पर है। ब्रेंट क्रूड का फ्यूचर 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.89 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।
भारतीय बाजार में कारोबार
शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 407.84 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,420.57 अंक और निफ्टी 120.20 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 19,518.10 अंक पर कारोबार कर रहा है। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे। उनकी ओर से 1,685.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे।
रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को बताया गया था कि 22 सितंबर को समाप्त होने वाले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.335 अरब अमेरिकी डॉलर घटकर 590.702 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। इससे पहले के हफ्ते में भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 867 मिलियन डॉलर की कमी आई थी।