व्यापार (ऑर्काइव)
Central Government : फर्जी खबर दिखाने पर 6 YouTube चैनल को किया बैन..
12 Jan, 2023 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6You tube चैनल्स को बैन कर दिया है. यह एक्शन फर्जी खबरों को दिखाने पर हुआ है. सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के अनुसार ये सभी चैनल गलत खबरों और सूचनाओं का प्रसार कर रहे थे.सरकार ने पिछले महीने ऐसे यूट्यूब चैनल्स को बंद करने की बात कही थी, जिसमें फर्जी खबरों का प्रसार किया जा रहा है. उस समय सरकार ने सरकार ने यूट्यूब से विभिन्न लोक कल्याणकारी पहलों के बारे में झूठे व सनसनीखेज दावे करने और फर्जी खबरें फैलाने के लिए तीन चैनलों पर रोक लगाने के लिए कहा था.
उस समय पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट तीन चैनलों को फर्जी खबरें फैलाने वाला घोषित किया था. एक आधिकारिक सूत्र अनुसार, उस समय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को तीन चैनलों आज तक लाइव, न्यूज हेडलाइंस और सरकारी अपडेट्स को हटाने का निर्देश दिया था. सरकार ने स्पष्ट किया था कि आज तक लाइव इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ा हुआ नहीं है.न्यूज हेडलाइन यू-ट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया था कि मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार चुनाव बैलट पेपर से होंगे. जोकि बिल्कुल निराधार है. इस चैनल के वीडियो में दावा किया गया था कि यूपी की 131 सीटों में दोबारा से चुनाव होगा. जबकि सुप्रीम कोर्ट में ऐसा कोई मामला कभी आया ही नहीं. ये भी बिल्कुल गलत जानकारी है. इसके अलावा यू-ट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया था कि चीफ जस्टिस ने पीएम मोदी के खिलाफ कड़ी कारवाई की है और उन्हें दोषी घोषित किया है.
घने कोहरे का प्रकोप जारी ,कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार..
12 Jan, 2023 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर भारत के कई राज्यों में शीत लहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है, जिससे उड़ान और ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा है। खराब दृश्यता के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। उत्तर भारत में कोहरे और शीत लहर की स्थिति के कारण कम से कम 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कम से कम अगले 24 घंटों तक स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है क्योंकि मौसम पूर्वानुमान विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में रात और सुबह के दौरान कुछ/कई हिस्सों में घना कोहरा जारी रहेगा।गुरुवार को कुल लगभग 368 ट्रेनें रद की गई हैं। इनमें से 325 गाड़ियां पूरी तरह रद हैं, जबकि 43 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल की गई हैं।
इनके अलावा 41 गाड़ियों का समय बदला गया है, जबकि 5 ट्रेनों का समय बदला गया है। अगर आप भी आज यात्रा करने जा रहे हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस पता कर लें।कई राज्यों में घने कोहरे के कारण बुधवार को कम से कम 23 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस और मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस घंटों देरी से चल रही थीं।
विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज रहेगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर..
12 Jan, 2023 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विश्व बैंक ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2023-24 में घटकर 6.6 फीसदी रह जाएगी। इसके बावजूद भारत सात सबसे बड़े उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं (ईएमडीई) में सर्वाधिक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा।विश्व बैंक ने ताजा अनुमान में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.9 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ेगी। 2024-25 में वृद्धि दर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है। 2021-22 में यह 8.7% रही
बयान के मुताबिक, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का निर्यात एवं निवेश पर असर पड़ेगा।विश्व बैंक ने कहा कि सरकार ने बुनियादी ढांचे और कारोबार के लिए सुविधाओं पर खर्च बढ़ाया है। इससे निजी निवेश जुटाने में मदद मिलेगी और विनिर्माण क्षमता के विस्तार को समर्थन मिलेगा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में सालाना आधार पर जीडीपी की वृद्धि दर 9.7 फीसदी रही है।
इससे निजी खपत और निवेश में वृद्धि का संकेत मिलता है।श्विक संस्था ने कहा कि भारत ने रुपये में गिरावट पर अंकुश लगाने के लिए विनिमय दर में उतार-चढ़ाव को रोकने को अपने अंतरराष्ट्रीय भंडार का उपयोग किया है। नवंबर, 2022 में भारत का विदशी मुद्रा भंडार 550 अरब डॉलर या जीडीपी का 16 फीसदी था।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
12 Jan, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol Diesel : तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
World Bank : वित्त वर्ष 2023-24 में 6.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी Indian Economy..
11 Jan, 2023 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की आर्थिक वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में घटकर 6.6 फीसदी रह जाएगी. World Bank ने यह अनुमान लगाया है. चालू वित्त वर्ष 2022-23 में वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. विश्व बैंक ने इंडियन इकोनॉमी पर अपने फ्रेश अनुमान में कहा कि हालांकि, भारत सात सबसे बड़े उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं (ईएमडीई) में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
वित्त वर्ष 2021-22 में आर्थिक वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत थी. वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान हैं.बयान में कहा गया है कि ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी और बढ़ती अनिश्चितता का निर्यात पर असर पड़ेगा. सरकार ने बुनियादी ढांचे पर खर्च और कारोबार के लिए सुविधाओं पर खर्च बढ़ाया है. हालांकि, यह इससे निजी निवेश जुटाने में मदद मिलेगी और विनिर्माण क्षमता के विस्तार को समर्थन मिलेगा. वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में वृद्धि दर धीमी होकर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
इसके बाद यह घटकर छह प्रतिशत से कुछ ऊपर रह सकती है.टॉलरेंस लेवल से ज्यादा रहीचालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में सालाना आधार पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 9.7 प्रतिशत रही है. इससे निजी खपत और निवेश में वृद्धि का संकेत मिलता है. पिछले साल ज्यादातर समय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के छह फीसदी के टॉलरेंस लेवल से ऊपर रही. इसके चलते केंद्रीय बैंक ने मई से दिसंबर के बीच प्रमुख पॉलिसी रेट रेपो में 2.25 फीसदी का इजाफा किया है.
Gold Silver: सस्ता होने के बाद फिर आसमानी हुआ सोना-चांदी..
11 Jan, 2023 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Gold Silver : वैश्विक स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 89 रुपये बढ़कर 56,126 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 56,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 677 रुपये बढ़कर 69,218 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 56,126 रुपये प्रति 10 ग्राम, 89 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती रुपये में आई थी। विदेशी बाजार में सोना तेजी के साथ 1,882.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी की कीमत 23.88 डॉलर प्रति औंस थी।
भारतीय बाजारों में कल मिला-जुला रुझान देखने के बाद बुधवार, 11 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। घरेलू बाजार में कीमती धातुओं में उछाल दर्ज किया गया है। सोना वायदा 55,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था
घरेलू बाजार में कीमती धातुओं में उछाल दर्ज किया गया है। 3 फरवरी, 2023 को परिपक्व होने वाले सोने के वायदा में एमसीएक्स पर 0.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और यह 55,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, तीन मार्च 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमत भी एमसीएक्स पर 194 रुपये या 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी।
चांदी की खुदरा बिक्री 68,628 रुपये प्रति किलोग्राम थी।गौरतलब है कि 10 जनवरी को बाजार बंद होने पर सोने और चांदी की कीमत क्रमश: 55,712 रुपये प्रति 10 ग्राम और 68,363 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बता दें कि कई दिन के बाद कल सोना सस्ता हुआ था। इसके पहले सोने का दाम लगातार कई दिनों तक बढ़ा। आपको बता दें कि शादियों का सीजन शरू होने से पहले सोने की कीमत में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है।
Share Market : गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार..
11 Jan, 2023 04:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (11 जनवरी) को भी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 9.98 अंक (0.017%) की कमजोरी के साथ 60,105.50 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 18.45 अंक यानी 0.10% टूटकर 17,895.70 के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। वहीं एफएमसीजी, फार्मा और ऑटो सेक्टर के इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।बुधवार के कारोबारी सेशन में उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बुधवार (11 जनवरी) को कम होकर 280.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 280.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बाजार में निवेशकों को करीब 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर बुधवार के दिन तेजी के साथ बंद हुए। इस दौरान सन फार्मा के शेयरों में सबसे अधिक 1.70 फीसदी की तेजी दिखी। अल्ट्राटेक सीमेंट, लर्सन एंड टुब्रो, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी मजबूती दिखी। बुधवार के दिन एयरटेल के शेयरों में 3.37% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन , रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए।
मल्टी स्टेट एक्सपोर्ट को-ऑपरेटिव सोसाईटी का होगा गठन..
11 Jan, 2023 04:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 के तहत एक राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्य सहकारी निर्यात सोसायटी की स्थापना को मंजूरी दी है। यह सहकारी समितियों के समावेशी विकास मॉडल के माध्यम से 'सहकार से समृद्धि' के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी। कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने निर्यात, जैविक उत्पादों और बीजों को बढ़ावा देने के लिए 3 नई सहकारी समितियों के गठन की योजना को मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई के जरिए लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को भी मंजूरी दी है।सरकार जैविक उत्पाद, बीज और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए तीन नई सहकारी समितियों का गठन करेगी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि किसानों, कृषकों की आय और कृषि उत्पादन से संबद्ध सहकारिताएं ग्रामीण भारत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय निर्यात समिति, राष्ट्रीय जैविक उत्पाद सहकारी समिति और राष्ट्र स्तरीय बहुराज्यीय बीज सहकारिता समिति की स्थापना को मंजूरी दी।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये 2,600 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। योजना के तहत, बैंकों को चालू वित्त वर्ष में रुपे और यूपीआई का उपयोग करके ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (पीओएस) यानी दुकानों पर लगी भुगतान मशीन और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इससे मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश तैयार करने में मदद मिलेगी। योजना के तहत कम खर्च वाला और उपयोग के लिहाज से सरल यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 पे को भी बढ़ावा दिया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, ‘एमवी गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाएंगे और एक 'टेंट सिटी' का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
उसके मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एमवी गंगा विलास वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इस दौरान यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेगा।
Petrol Diesel : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
11 Jan, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol Diesel : तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.65 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 17850 के नीचे..
11 Jan, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (11 जनवरी 2023) को हरे निशान में बाजार की शुरुआत होते ही दबाव दिखने लगा और सेंसेक्स 200 अंकों तक फिसलता नजर आया। बुधवार को सेंसेक्स 19 अंक चढ़कर 60134, निफ्टी 10 अंक ऊपर 17924 और बैंक निफ्टी 42071 के लेवल पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों की गिरावट दिखी। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, HCL टेक्नोलॉजी और मारुति जैसी कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिख रही है।
एयरटेल के शेयरों में 3% की गिरावट दिख रही है वहीं दूसरी ओर अदाणी विल्मार के शेयरों में 3% का उछाल है।रेटिंग एजेंसी जेपी मॉर्गन ने भारती एयरटेल को ओवरवेट से अंडरपरफॉर्म कैटेगरी में डाउनग्रेड कर दिया है। इसके टार्गेट प्राइस को भी पहले के 860 रुपये से घटाकर 710 रुपये कर दिया गया। रेटिंग में कमजोरी के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट दिख रही है। हालांकि जेफरीज ने इसमें होल्ड की सलाह दी है पर टारगेट 855 रुपए से घटाकर 850 रुपए कर दिया है।
भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला में शुरू हुई Airtel 5G plus सर्विस..
10 Jan, 2023 05:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में 5G के लॉन्च के साथ ही देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी 5G सर्विस को देश के अलग-अलग कोनों में लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इस क्रम को बढ़ाते हुए एयरटेल ने ओडिशा के तीन शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू की है।दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसने भुवनेश्वर और राउरकेला में क्रमशः कलिंगा और बिरसा मुंडा स्टेडियम में अल्ट्राफास्ट 5G सेवाओं को तैनात किया है, जो आगामी पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं।
Airtel 5G Plus सर्विस कस्टमर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी, क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल-आउट पूरा करना जारी रखे हुए है। मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, जिन कस्टमर्स के पास 5G स्मार्टफोन है,वो बिना किसी अतिरिक्त लागत के हाई-स्पीड एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। एयरटेल ने यह भी कहा कि वह अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी और आने वाले समय में पूरे राज्य में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
भारती एयरटेल ओडिशा के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सौमेंद्र साहू ने कहा कि हम पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करने वाले दो स्टेडियमों में 5G को तैनात करके बहुत रोमांचित हैं। स्टेडियम में कस्टमर्स एक सुपरफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं, जो उन्हें हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग और फोटो और वीडियो को तुरंत अपलोड करने जैसे सुविधाओं का लाभ उठाने देगा।
एयरटेल 5G प्लस, हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने जैसे कुछ सुपरफास्ट एक्सेस की अनुमति देगा।उन्होंने यह भी कहा कि हम भुवनेश्वर और कटक और राउरकेला में भी अपनी 5G सेवाएं शुरू कर रहे हैं। ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4G स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं।
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार,सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर..
10 Jan, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार के कारोबारी सेशन में घरेलू सेंसेक्स में 700 से अधिक अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी ट्रेडिंग सेशन के दौरान 17900 के नीचे फिसलता दिखा।हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 631.83 अंकों की गिरावट के साथ 60,115.48 अंकों पर जबकि निफ्टी 187.05 अंक फिसलकर 17914.15 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में आयशर मोटर्स और यस बैंक के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
मंगलवार के कारोबारी सेशन में भारतीय बाजार में महज ऑटो और फार्मा सेक्टर में ही हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। बाजार में वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 8% तक चढ़ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल के शेयरों में जहां 2.92% की गिरावट दिखी वहीं एसबीआई के शेयर भी 2.03% तक टूटते नजर आए। दूसरी ओर सेंसेक्स के महज आठ शेयर बाजार बंद होते समय हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। इनमें टाटा मोटर्स के शेयरों में 6.07% और पावर ग्रिड के शेयरों में 1.39% की मजबूती दिखी। इस दौरान टाटा स्टील के शेयर भी 1.15% तक मजबूत हुए।
मंगलवार को भारतीय बाजार में बिकवाली का बड़ा कारण एफआईआई की ओर से की गई बिकवाली रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से की गई बिकवाली के कारण भारतीय बाजार ने सोमवार को हासिल बढ़त फिर से गंवा दी है। मंगलवार के कारोबारी सेशन के बाद दलाल स्ट्रील के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस दौरान घटकर 280 लाख करोड़ रह गया है।
यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर उड़ान भरने पर DGCA ने गो फर्स्ट से मांगी रिपोर्ट...
10 Jan, 2023 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Go First Flight : विमानन क्षेत्र की नियामक संस्था डीजीसीए ने गोफर्स्ट एयरलाइंस से 50 से अधिक यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर उड़ान भरने के मामले में रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि एयरलाइन की उड़ान 9 जनवरी को बैंगलोर हवाई अड्डे पर 50 से अधिक यात्रियों को सवार करना भूल गई थी। 55 में से 53 यात्रियों को दिल्ली के लिए दूसरी एयरलाइन में स्थानांतरित कर दिया गया था। शेष 2 ने रिफंड मांगा था जिसका एयरलाइन की ओर से भुगतान कर दिया गया था। छोड़े गए यात्रियों और अन्य यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और इसे एयरलाइंस की घोर लापरवाही बताया। उधर, विमानन नियामक डीजीसीए ने इस घटना पर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि सोमवार को कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट ने बस में सवार यात्रियों को लिए बिना लिए ही उड़ान भर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि फ्लाइट जी8 53 यात्रियों को छोड़कर सोमवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना हो गई थी।
गो फर्स्ट ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, एक ट्वीट के जवाब में एयरलाइन ने यूजर्स से अपना विवरण साझा करने का आग्रह किया और कहा कि हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।
सतीश कुमार नाम के एक यात्री ने ट्वीट किया, फ्लाइट जी8 यात्रियों को जमीन पर छोड़कर उड़ान भर दी। एक बस में पचास से ज्यादा यात्रियों को जमीन पर छोड़ दिया गया और केवल एक बस के यात्रियों के को विमान पर चढ़ने दिया गया। क्या गो फर्स्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएमओ इंडिया नींद में चल रहे हैं? कोई बुनियादी जांच नहीं की गई!
उसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है और बाद में उचित कार्रवाई की जाएगी।'
लोन फ्रॉड केस में वेणुगोपाल धूत की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब...
10 Jan, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉम्बे हाईकोर्ट ने वेणुगोपाल धूत की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सीबीआई से हलफनामा मांगा है। वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को निर्देश दिया कि वह शुक्रवार तक हलफनामा दायर करे। वेणुगोपाल धूत की ओर से बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में दर्ज प्राथमिकी रद्द करने, उनकी गिरफ्तारी को ''मनमाना और अवैध'' घोषित करने और जमानत पर रिहा करने की मांग की गई है।
हाईकोर्ट में जब याचिका सुनवाई के लिए आई तो वकील कुलदीप पाटिल ने इस पर निर्देश प्राप्त करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पी के चव्हाण की खंडपीठ ने कहा कि एजेंसी शुक्रवार तक अपना हलफनामा दायर करे। याचिका पर सुनवाई के लिए उसी दिन यानी 13 जनवरी की तारीख तय की गई। धूत की ओर से पेश वकील संदीप लड्डा ने तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया और कहा कि धूत 'दिल में 99 प्रतिशत ब्लॉकेज' से पीड़ित हैं।
पीठ ने कहा कि उसे सीबीआई को हलफनामा दाखिल करने के लिए समय देना होगा। दो वकीलों सुभाष झा और मैथ्यू नेदुमपारा ने मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की और सह-आरोपी आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को अंतरिम जमानत देने के इसी पीठ के सोमवार के आदेश को वापस लेने की मांग की। झा ने उच्च न्यायालय से कहा, ''हम इस देश के वकील और सतर्क नागरिक हैं और इसलिए हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं। पीठ ने कहा कि वह शुक्रवार को विचार करेगी कि क्या दोनों अधिवक्ताओं को सुनवाई का मौका दिया जाना चाहिए।
वेणुगोपाल धूत ने अपनी याचिका में सीबीआई की प्राथमिकी रद्द करने और जांच पर रोक लगाने के साथ ही जमानत पर रिहा करने की मांग की है। उन्हें 26 दिसंबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में हैं। धूत ने सीबीआई की ओर से अपनी गिरफ्तारी को मनमाना, अवैध, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई कार्रवाई बताया था। याचिका में कहा गया था कि यह दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) का घोर उल्लंघन जिसके तहत आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी करने और बहुत आवश्यक होने पर ही गिरफ्तारी करने के लिए को अनिवार्य किया गया है।
न्यूयॉर्क में दिग्गज कंपनियों के सीईओ व उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मिले पीयूष गोयल...
10 Jan, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूयॉर्क में प्रमुख वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उद्योग जगत के हितधारकों के साथ निवेश के अवसरों व द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर बातचीत की है। इस दौरान भारत में निवेश के अवसरों तथा अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को और मजबूत करने के क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई। आधिकारिक दौरे पर अमेरिका गए गोयल ने सोमवार को निवेश और वित्तीय दिग्गजों के सीईओ के साथ कई बैठकें कीं।
स्मार्ट और टिकाऊ भवन समाधान प्रदाता जॉनसन कंट्रोल्स के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज ओलिवर के साथ बैठक के बाद गोयल ने ट्वीट किया कि उन्होंने "डीकार्बोनाइजेशन और भारत में टिकाऊ इमारतों के विकास में कंपनी की भूमिका को बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
गोयल ने मास्टरकार्ड के सीईओ माइकल मीबैक और वैश्विक निवेश फर्म कोहलबर्ग क्राविस रॉबर्ट्स एंड कंपनी के सह-संस्थापक और सह-कार्यकारी अध्यक्ष हेनरी क्राविस से मुलाकात की। क्राविस के साथ बैठक के बाद गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और स्टार्टअप इनक्यूबेटरों सहित भारत में निवेश के आकर्षक अवसरों पर बातचीत की।