व्यापार (ऑर्काइव)
500 रुपये के नोटों को लेकर RBI ने दी बड़ी जानकारी, जानें क्या करें ग्राहक?
5 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपके पास में भी 500 रुपये का नोट है तो आरबीआई की ओर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. केंद्र सरकार ने साल 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया था, जिसके बाद में नोटों की कई तरह की खबरें देखने को मिली है. इसी बीच अब 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अगर आपने भी अपने घर में 500 रुपये के नोट या फिर उसकी गड्डी जमा करके रख रखी हैं तो जान लें अब क्या होगा...
मार्केट में 2 तरह के हैं नोट
मार्केट में 2 तरह के 500 रुपये के नोट देखने को मिल रहे हैं और दोनों ही नोटों में मामूली सा अंतर है. इन दोनों में से एक तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस बारे में जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं कि कौन से नोट असली हैं-
वीडियो में क्या कहा गया है?
इस वीडियो में कहा जा रहा है कि एक तरह के नोट नकली हैं. इस वीडियो के बारे में पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसके बाद में इसकी सच्चाई सामने आई है. वीडियो में कहा जा रहा है कि आपको 500 रुपये का कोई भी ऐसा नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर जाती हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के बहुत पास हो.
दोनों तरह के नोट हैं मान्य
इस वीडियो के फैक्ट चेक के बाद में पता चला है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. मार्केट में चल रहे दोनों ही तरह के नोट मान्य है. आपके पास कोई भी नोट है तो बिल्कुल भी परेशान न हों. आरबीआई ने कहा है कि दोनों ही तरह के नोट मार्केट में चल रहे हैं.
वायरल मैसेज की सच्चाई का लगाएं पता
अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो बिल्कुल भी परेशान न हो. इस तरह के फर्जी मैसेज को किसी के साथ शेयर न करें. इसके अलावा आप भी किसी भी खबर का फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.
इन बड़े बैंकों के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर, करते हैं UPI का इस्तेमाल तो जान लें ये बात....
5 Mar, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप भी यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. आज के समय में यूपीआई के जरिए पैसों का लेनदेन करना काफी आम हो गया है. अगर हमको 10 रुपये भी ट्रांसफर करने हो तो उसके लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन सबके बीच में आपको पता है क्या कि आप एक दिन में कितने रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं.
सभी बैंकों की लिमिट है अलग-अलग
आपको बता दें ये लिमिट सभी बैंक के ग्राहकों के लिए अलग-अलग है. एसबीआई, और समेत सभी बैंक ग्राहकों को अळग-अलग लिमिट मिलती है, जिसके जरिए आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.
आइए चेक करें किस बैंक की क्या है UPI Limit-
1. अगर आप SBI ग्राहक हैं तो आप एक दिन में यूपीआई के जरिए 1 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
2. HDFC Bank के ग्राहक भी 1 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, लेकिन नए ग्राहकों के लिए यह लिमिट सिर्फ 5000 रुपये है.
3. ICICI Bank के ग्राहक यूपीआई से 10,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं, लेकिन गूगल पे यूजर्स के लिए ये सीमा 25,000 रुपये है.
4. Bank of Baroda के ग्राहक 25,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं.
5. इसके अलावा एक्सिस बैंक के ग्राहक 1 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं.
आरबीआई बना रहा है ये प्लान
आपको बता दें अब आरबीआई यूपीआई पेमेंट को लेकर नया प्लान बना रहा है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) देश के थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) के वॉल्यूम कैप को 30 फीसदी तक सीमित करने की तैयारी कर रहा है. इस बारे में अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से बातचीत चल रही है. आरबीआई की मंजूरी के बाद में ही फोन पे, गूगल पे और पेटीएम जैसी कंपनियां इसकी लिमिट तय कर सकेंगे, जिससे शुरुआत में ग्राहकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. हालांकि इस पर कितनी लिमिट लगाई जाएगी यह अभी तक तय नहीं है.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
5 Mar, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
Gold Price : फिर से बढ़ने लगी सोने की कीमत..
4 Mar, 2023 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Gold Price : घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें दो महीने के निचले स्तर तक गिरने के बाद फिर से मजबूत होने लगी हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2023 के लिए गोल्ड फ्यूचर कल 55,737 प्रति 10 ग्राम स्तर पर समाप्त हुआ। अगर साप्ताहिक आधार पर देखें तो सोने की कीमत लगभग 0.54 प्रतिशत कम हो चुकी है।Gold Silver Price Today भारतीय बाजार के उलट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2 प्रतिशत अधिक रही और लगभग 1,848 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। अमेरिकी डॉलर की दरों में सुधार और प्रतिरोध स्तर से डॉलर सूचकांक के टूटने के बाद इस सप्ताह दुनिया भर में सोने की कीमतों में वापस उछाल आया।
क्या है सोने की कीमत
सोने की दरों में तत्काल समर्थन 1,835 डॉलर के स्तर पर है, जबकि कीमती बुलियन धातु के लिए प्रमुख समर्थन 1,810 डॉलर है। MCX पर सोने की कीमत के लिए तत्काल समर्थन 55,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रखा जा सकता है, जबकि सोने के लिए प्रमुख आधार 55,000 रुपये पर बने रहने की उम्मीद है।सोने की कीमत 56,200 के स्तर पर प्रतिरोध का सामना कर रही है। इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में 1,860 डॉलर तत्काल बाधा है, जबकि1,890 डॉलर प्रति औंस प्रमुख प्रतिरोध है।
बुलियन एक्सचेंज में रजिस्टर्ड सोने के करोबारी मंयक देवमूर्ति का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में तेजी अगले सप्ताह जारी रह सकती है, जिससे सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।उनका मानना है कि अमेरिकी डॉलर की पर्चेसिंग घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में वृद्धि के प्रमुख कारणों में से एक थी। पिछले हफ्ते डॉलर इंडेक्स 105 के स्तर से ऊपर बढ़ गया, लेकिन वहां बने रहना मुश्किल रहा, जिससे सोने की कीमतों को मजबूती मिली।
E Shram Portal पर पंजीकरण के साथ मिलते हैं मुफ्त इंश्योरेंस समेत कई फायदे..
4 Mar, 2023 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार की ओर से कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन उत्थान के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें लोगों को कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। ऐसी ही एक योजना सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए चलाई जा रही है। इस योजना का नाम ई-श्रम पोर्टल है। इसे सरकार द्वारा कोरोना के समय 2020 में शुरू किया गया था। इसका लाभ असंगठित क्षेत्र को ऐसे लोगों को दिया जाता है, जिन्हें ESIC और EPFO का लाभ नहीं मिलता है।
बता दें, ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा एक असंगठित क्षेत्र के लोगों का डाटा तैयार किया है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों तक महामारी और आपातकालीन स्थिति में आसानी मदद पहुंचा सकती है। दिसंबर 2022 तक इस पोर्टल पर रजिस्टर श्रमिकों की संख्या 28 करोड़ के पार चली गई थी।
ई-श्रम कार्ड के लाभ
e-Shram Portal पर पंजीकरण कराने वाले लोगों को सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड जारी किए जाते हैं। ई-श्रम कार्ड धारक को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)के तहत दो लाख रुपये का बीमा दिया जाता है। अगर किसी श्रमिक दुर्घटना में मृत्यु या फिर विकलांगता की स्थिति में दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं, अगर कोई मजदूर आंशिक विकलांग हो जाता है, तो उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
ई-श्रम पोर्टल पर 16 से 59 वर्ष में दुकान में काम करने वाला हेल्पर, मजदूर, सेल्समैन और गिग वर्कर आदि पंजीकरण करा सकते हैं।
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए किसी भी श्रमिक के पास आधार होना जरूरी है। साथ ही आधार मोबाइल से लिंक होना चाहिए, जिससे कि आप ऑनलाइन आसानी से अपना पंजीकरण इस योजना में करा सके।
ई-श्रम पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण
सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in ओपन करें।
फिर 'Register on e-SHRAM' पर क्लिक करें।
आधार के साथ लिंक फोन नंबर डालें।
फिर मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें।
फिर फॉर्म खुलकर आएगा और इसमें मांगी गई जानकारी भरें।
मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
आपका पंजीकरण पूरा हो गया है।
Gold Hallmarking: एक अप्रैल से सोना और ज्वैलरी खरीदने का बदल जाएगा नियम..
4 Mar, 2023 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोना और ज्वैलरी खरीदने और बेचने वालों के लिए बड़ी खबर है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Consumers Affairs Ministry) ने कहा है कि 31 मार्च 2023 के बाद बिना हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले सोने के गहने और सोने की कलाकृतियां नहीं बिक सकेंगे। उपभोक्ता मामले के विभाग ने कहा कि उपभोक्ताओं के बीच चार डिजिट और छह डिजिट हॉलमार्किंग को लेकर कंफ्यूजन दूर करने के लिए यह अहम फैसला लिया गया है।
एक अप्रैल 2023 से लागू होगा नियम
नए नियम लागू होने के बाद एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग (Alphanumeric Hallmarking) ही मान्य होंगे। इसके बिना सोना और सोने के आभूषण नहीं बिकेंगे। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का उपभोक्ताओं के हित में यह अहम फैसला है। साथ ही चार डिजिट वाली हॉलमार्किंग (Hallmarking) पूरी तरह बंद हो जाएगी। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि एक अप्रैल से सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों की बिक्री छह अंकों के अल्फान्यूमेरिक एचयूआईडी (हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या) के बिना करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि सरकार ने सोने की हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले कवायद शुरू की थी।
क्या है HUID नंबर?
जिस तरह हर शख्स की पहचान के लिए आधार कार्ड है, ठीक उसी तरह ज्वेलरी की पहचान के लिए हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर होता है। हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर एक छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है जिसमें संख्याएं और अक्षर होते हैं, जिसे ज्वेलर्स की तरफ से दिया जाता है। इस नंबर की मदद से ज्वेलरी से संबंधित हर एक जानकारी मिलती है। जैसे ज्वेलरी की शुद्धता, वजन और इसे किसने खरीदा है। बता दें कि ज्वेलर्स को इसकी जानकारी बीआईएस के पोर्टल पर भी अपलोड करनी होती है। हॉलमार्किंग के समय प्रत्येक आभूषण को एचयूआईडी दिया जाएगा और यह प्रत्येक आभूषण के लिए यूनिक होगा। एसेइंग एंड हॉलमार्किंग सेंटर (एएचसी) में गहनों पर विशिष्ट संख्या के साथ मैन्युअल रूप से मुहर लगाई जाती है।
नियम उल्लंघन पर सख्त हुआ आरबीआई,Amazon Pay पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना..
4 Mar, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
RBI ने कुछ मानदंडों का पालन न करने पर अमेजन पे (Amazon Pay) पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने प्रीपेड भुगतान मानकों (पीपीआई) से संबंधित कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर 3.06 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।आरबीआई ने एक बयान में कहा कि अमेजन केवाईसी मानदंडों पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी।
आरबीआई की सख्ती
आरबीआई ने अमेजन पे (Amazon Pay) को एक नोटिस जारी कर कारण बताने की सलाह दी थी कि निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए। आरबीआई ने कहा कि जांच में पाया गया कि आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने का आरोप सही साबित हुआ।
नियमों के उल्लंघन का आरोप
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि जुर्माना विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य अमेजन पे (भारत) द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेन-देन या समझौते की वैधता पर सवालिया निशान लगाना नहीं है। आपको बता दें कि अमेजन पे, अमेजन की डिजिटल भुगतान शाखा है।
चेक करें बैंकों की लिमिट UPI से कितना भेज सकते हैं पैसा..
4 Mar, 2023 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑनलाइन पेमेंट ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। आप बड़ी मात्रा में कैश के बिना आसानी से किसी को भी मोबाइल के जरिए भुगतान कर सकते हैं, लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि यूपीआई के जरिए भुगतान की लिमिट क्या है? बता दें, ये बैंक के अनुसार बदलती है। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और अन्य बैंकों द्वारा इसकी अलग-अलग लिमिट सेट की हुई है। आप इसी लिमिट से अधिक पैसे का लेनदेन नहीं कर सकते हैं।
क्या है UPI?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें एक ही मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से अपने कई बैंकिंग अकाउंट को जोड़ सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं। केवल उसका नंबर दर्ज कर अपना यूपीआई पिन डालकर आसानी से पैसे भेज सकते हैं।यूपीआई के जरिए कोई भी व्यक्ति एक दिन में अपने खाते से अधिकतम एक लाख रुपये भेज सकता है। हालांकि,बैंकों के अनुसार से लिमिट बदलती रहती है। गूगलपे ने देश के प्रमुख बैंकों की यूपीआई लिमिट की पूरी लिस्ट जारी की है।
गूगलपे पर बैंकों की यूपीआई भुगतान की लिमिट
भारतीय स्टेट बैंक में यूपीआई लेनदेन की लिमिट एक लाख रुपये है।
एचडीएफसी बैंक में यूपीआई लेनदेन की लिमिट एक लाख रुपये तय की गई है। हालांकि, नए ग्राहकों के लिए ये लिमिट पांच हजार रुपये है।
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक यूपीआई से 10,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं, लेकिन गूगल पे यूजर्स के लिए ये सीमा 25,000 रुपये तय की गई।
एक्सिस बैंक द्वारा यूपीआई लेनदेन की सीमा को एक लाख रुपये तय किया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा यूपीआई लेनदेन की सीमा को 25,000 रुपये तय किया गया है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
4 Mar, 2023 10:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम शनिवार को जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल डीजल के कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। बड़े महानगरों में दाम जस के तस बने हुए हैं। देश में आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव पिछले साल मई में देखने को मिला था। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल छह रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पास..
3 Mar, 2023 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने दम दिखाया है। शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 899.62 अंकों की बढ़त के साथ 59,808.97 अंकों पर पहुंच गया। निफ्टी में 272.45 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 17594.35 अंकों के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। शुक्रवार को कारोबारी सेशन के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 16 प्रतिशत का उछाल आया। वहीं यूनियन बैंक के शेयर नौ प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
पीपीएफ अकाउंट में मार्च में तुरंत करें ये काम....
3 Mar, 2023 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख नजदीक आती जा रही है. अगले वित्त वर्ष के शुरू होते ही इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में जिन लोगों की टैक्सेबल इनकम है, उन्हें टैक्स दाखिल करना होगा. वहीं अगर आपको टैक्स में छूट हासिल करनी है तो कुछ उपायों से इनकम टैक्स में छूट हासिल की जा सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
पीपीएफ
अगर आपकी इनकम टैक्सेबल है और आप पुरानी टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स दाखिल करेंगे तो आप इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत कई छूट हासिल कर सकते हैं. इनमें आप इंवेस्टमेंट के जरिए टैक्स बेनेफिट उठा सकते हैं. अगर 80C के तहत छूट हासिल करनी है तो पीपीएफ स्कीम में इंवेस्टमेंट किया जा सकता है.
पीपीएफ स्कीम
अगर टैक्स बचाने के लिए पीपीएफ स्कीम में निवेश किया जाता है तो इसके कई फायदे हैं. पीपीएफ स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से भी इंवेस्टमेंट शुरू किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. वहीं 80C के तहत भी अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना का टैक्स बचाया जा सकता है.
ब्याज
पीपीएफ स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाती है. वहीं केंद्र सरकार की ओर से हर तीन महीने में पीपीएफ स्कीम के तहत दी जानी वाली ब्याज दर की समीक्षा की जाती है. फिलहाल पीपीएफ स्कीम में 7.1 फीसदी का सालाना तौर पर कंपाउडिंग आधार पर ब्याज दिया जा रहा है. वहीं अगर वित्त वर्ष 2022-23 के आईटीआर में इनकम टैक्स का पैसा बचाना है कि मार्च 2023 के अंदर ही पीपीएफ स्कीम में निवेश करना होगा. तभी वित्त वर्ष 2022-23 में आईटीआर भरते वक्त पीपीएफ का फायदा होगा.
एलन मस्क फिर बने सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर....
3 Mar, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एलन मस्क दुनिया के नंबर एक अमीर व्यक्ति होने का ताज एक बार फिर गंवा बैठे हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मुखिया मस्क इसी हफ्ते फिर से दुनिया के नंबर एक व्यक्ति बने थे। ब्लूमबर्ग बिजनेस इंडेक्स के अनुसार मस्क का नेट वर्थ 187.1 अरब डॉलर के करीब है।
फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया है टेस्ला के शेयरों के भाव बुधवार को 5% से अधिक फिसल गए। इससे मस्क को करीब दो अरब डॉलर का नुकसान हुआ। इसके बाद फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनाॅल्ट एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान मस्क की संपत्ति में 1.9 अरब डॉलर की कमी आई और यह 184 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। वहीं अरनॉल्ट की कुल संपत्ति करीब 186 अरब डॉलर है।
दो दिन पहले ही मस्क अरनॉल्ट को पीछे करते हुए हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। उससे पहले पिछले साल दिसंबर में फ्रेंच कारोबारी अरनाॅल्ट ने मस्क को पीछे कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। उस दौरान टेस्ला के शेयरों में 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
बाइक चलाने वालों को वित्त मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी....
3 Mar, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत देशभर के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन मुहैया कराया जा रहा है. इसी तरह अलग-अलग राज्यों में भी इस तरह की योजनाएं गरीब परिवारों के लिए संचालित की जा रही हैं. पिछले दिनों झारखंड सरकार ने दोपहिया वाहन रखने वालों को पेट्रोल पर सब्सिडी देने का ऐलान किया था. 250 रुपये की इस सब्सिडी के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई थीं. लेकिन इस सब्सिडी का फायदा लेने के साथ ही लोगों के बीच अफवाह फैल गई कि पेट्रोल सब्सिडी का फायदा लेने वालों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा.
गलतफहमी को दूर किया जाएगा
इस पर झारखंड वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि टू-व्हीलर वालों की किसी भी गलतफहमी को दूर किया जाएगा. दरअसल, इस अफवाह के फैलने के बाद काफी लोगों ने पेट्रोल सब्सिडी के लिए आवेदन ही नहीं किया. वित्त मंत्री ने साफ कहा कि किसी भी राशन कार्डधारक का कार्ड इस बेस पर रद्द नहीं किया जाएगा कि उसने पेट्रोल सब्सिडी ली है. वित्त मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार से राशन लेने वाले ऐसे सभी परिवार जिनके पास बाइक है, वे भी पेट्रोल सब्सिडी योजना का फायदा ले सकते हैं.
पेट्रोल सब्सिडी को लेकर अफवाह फैलायी गई
विधानसभा सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्ड रखने वाले परिवारों को पेट्रोल में 250 रुपये की सब्सिडी देने की योजना को लेकर अफवाह फैलायी गई है. यही कारण है कि काफी राशन कार्डधारक इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों के बीच यह अफवाह फैला दी गई कि बाइक के लिए पेट्रोल सब्सिडी लेने वालों का राशन कार्ड खत्म कर दिया जाएगा.
मंत्री ने कहा यही कारण है कि लोग सरकार की इस योजना का फायदा सही से नहीं ले पा रहे. दूसरी कारण यह है कि सब्सिडी लेने के लिए केंद्र में आवेदन देना पड़ता था. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. अब राशन डीलर के यहां ठप्पा लगाकर आवेदन कर सकते हैं. मंत्री ने कहा कि गांव में अधिकांश लोग सेकेंड हैंड टू-व्हीलर चलाते हैं. लेकिन योजना का फायदा लेने के लिए मालिकानाहक होना जरूरी है.
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 17400 के पार....
3 Mar, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों तक उछला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स फिलहाल 495.23 अंकों की बढ़त के साथ 59,404.58 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 156.25 अंकों की बढ़त के साथ 17448.23 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान अदाणी समूह के शेयरो ंमें 10 प्रतिशत तक की बढ़त दिख रही है। एसबीआई के शेयर पांच प्रतिशत के बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
3 Mar, 2023 10:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।