व्यापार (ऑर्काइव)
लाइफ इंश्योरेंस स्कीम का लाभ पोस्ट ऑफिस में भी मिलेगा, जाने बेनिफिट्स...
28 Nov, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के कई पोस्ट ऑफिस लोगों को लाइफ इंश्योरेंस स्कीम का लाभ दे रहे हैं। पोस्ट ऑफिस के जरिये मिलने वाले लाइफ इंश्योरेंस को Postal Life Insurance या PLI scheme के नाम से जाना जाता है। इस स्कीम में 6 तरह के इंश्योरेंस शामिल हैं। कई लोगों को इस इंश्योरेंस के बारे में नहीं पता है। आज हम आपको होल लाइफ इंश्योरेंस-सुरक्षा (Whole Life Assurance-Suraksha) के बारे में बताएंगे।
होल लाइफ इंश्योरेंस-सुरक्षा
होल लाइफ इंश्योरेंस-सुरक्षा (Whole Life Assurance-Suraksha) एक लाइफ इंश्योरेंस है। देश में लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर एलआईसी (LIC) को जाना जाता है। जबकि, देश में कई और इंश्योरेंस के ऑप्शन मौजूद है। होल लाइफ इंश्योरेंस-सुरक्षा प्लान को 19 साल से 55 साल का व्यक्ति खरीद सकता है। इसमें पॉलिसी होल्डर को 20,000 रुपये का न्यूनतम सम एश्योर्ड और अधिकतम 50 लाख रुपये मिलते हैं। यह राशि बोनस के साथ मिलती है।
अगर पॉलिसी के बीच में होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो यह राशि नॉमिनी को मिलती है। इस पॉलिसी में लोन की सुविधा भी दी जाती है।
होल लाइफ इंश्योरेंस-सुरक्षा के फायदे
1. इस स्कीम में बाकी पॉलिसी की तरह टैक्स बेनिफिट का लाभ मिलता है। आप इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत टैक्स कटौती का लाभ उठा सकते हैं।
2. इस स्कीम के पॉलिसी होल्डर के पास प्रीमियम के भुगतान के लिए भी ऑप्शन है। वह मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक में से कोई भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
3. पॉलिसी होल्डर 59 वर्ष के बाद अपनी पॉलिसी को एंडोवमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी में बदल सकते हैं। इसके लिए अलग नियम व शर्तें होती है।
4. होल लाइफ इंश्योरेंस-सुरक्षा पॉलिसी को देश के किसी भी हिस्से में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
कभी मुकेश अंबानी से भी अमीर था विजयपत सिंघानिया, अब हुए बेघर
27 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंघानिया परिवार में तलाक का तूफान थमने का नाम नहीं रे रहा है. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने तलाक के समझौते के तहत 75 फीसदी संपत्ति की मांग की है. इस मांग ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है. गौतम के पिता और रेमंड के पूर्व एमडी विजयपत सिंघानिया ने इस मामले में चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे के बजाय नवाज के समर्थन में हैं.
विजयपत सिंघानिया ने दिया बहू का साथ
85 वर्षीय विजयपत सिंघानिया ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे गौतम सिंघानिया और बहू नवाज मोदी के तलाक पर अपनी राय व्यक्त की. विजयपत ने कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, पत्नी को पति की संपत्ति का 50% हिस्सा तलाक के बाद मिल जाता है. इसलिए, नवाज के लिए 75% हिस्सेदारी की मांग करना गलत है. विजयपत का मानना है कि गौतम कभी भी हार नहीं मानेंगे. वह सब कुछ खरीदने में माहिर हैं. उन्होंने अपने पिता के खिलाफ भी ऐसा ही किया था. विजयपत ने कहा कि नवाज को गौतम से लड़ने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. विजयपत ने कहा कि नवाज को अपनी मांग कम करनी चाहिए. अन्यथा, वह बहुत कुछ खो सकती है.
अब रह रहे किराये के घर में
बता दें, एक वक्त था जब विजयपत सिंघानिया पूरे रेमंड एम्पायर को चलाते थे. उस वक्त वो भारत के सबसे अमीर शख्स में से एक थे. लेकिन अब वो किराये के घर में रहते हैं. उस समय वो मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर हुआ करते थे, वो इसलिए क्योंकि उस समय विजयपत रेमंड ग्रुप के मालिक थे और मुकेश अंबानी काफी छोटे थे. किस्मत ने करवट ली और बेटे ने विजयपत को घर से निकाल दिया. अच्छी जिंदगी जीने के लिए वो अभी भी संघर्ष कर रहे हैं.
बेटे ने निकाला घर से बाहर
इस घटना का आरंभ हुआ जब सिंघानिया ने अपनी कंपनी के सभी हिस्सेदारी गौतम के नाम कर दी और इससे ही उनका साझेदारी का रिश्ता कमजोर होने लगा. विजयपत सिंघानिया के साथ एक बिजनेस टुडे के इंटरव्यू के मुताबिक, एक बार जब जमीन पर विवाद उत्पन्न हुआ, तो यह विवाद इतना तेज हो गया कि गौतम ने विजयपत सिंघानिया को अपने ही घर से बाहर कर दिया.
यह सब कुछ कवर करतीं हैं कंपनियां, यात्रा बीमा का दावा पाने के लिए पूरी करें प्रक्रिया
27 Nov, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यात्रा के दौरान आपात परिस्थितियों में यात्रा बीमा सर्वोत्तम सुरक्षा कवच माना जाता है। यह मेडिकल आपातकालीन परिस्थितियों, ट्रिप के रद्द या बदलाव होने, चेक-इन किए गए सामान को पाने में देरी या खो जाने के साथ साथ पासपोर्ट के गुम होने जैसी कई परिस्थितियों को कवर करता है। दावा फाइल करते समय क्लेम प्रक्रिया के बारे में ठीक से पता होना चाहिए, ताकि दावा मिल सके। ऐसी स्थिति में दावा पाने के लिए आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
यात्रा का रद्द होना या छूटना
यात्रा रद्द या कम करने की सूचना बीमा कंपनी को दें। क्लेम फॉर्म में दस्तावेजों के साथ इमरजेंसी का विवरण भी दें। केवल होटल बुकिंग और फ्लाइट टिकट जैसे गैर वापसी, प्री-पेड खर्चों की लागत का रीइंबर्समेंट किया जाएगा।
मेडिकल इमरजेंसी
आप विदेश में हों और कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए तो ट्रैवल बीमा पॉलिसी ऐसी आपात स्थिति में क्वालिटी मेडिकल केयर की सुविधा देती है। किसी घटना और मेडिकल स्थिति की पूरी जानकारी बीमा कंपनी को दें। डॉक्टर के बयान आदि जैसे दस्तावेज़ जमा करें। बीमा कंपनी के पास उस देश में संबद्ध चिकित्सा सुविधाओं का नेटवर्क है, तो अस्पताल को पेमेंट होगा। कैशलेस दावा निपटान सुविधा नहीं है, तो पहले भुगतान कर बाद में रीइंबर्समेंट का आवेदन करें।
सामान खो जाना
सामान खो जाने पर यात्रा बीमा पॉलिसी आपातकाल से बचाती है। रीइंबर्समेंट सामान के पूरे नुकसान के मामले में लागू होता है। ट्रैवल एजेंट नुकसान के लिए कुछ मुआवजा देता है, तो बीमा कंपनी बाकी राशि देगी।
चेक-इन बैगेज में देरी
चेक इन बैगेज आप तक नहीं पहुंच पाया है तो एयरलाइंस को बताएं। सामान पहुंचने में कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक का समय लग सकता है। ट्रैवल इंश्योरेंस है तो बीमा कंपनी सामान आप तक पहुंचने तक जरूरी वस्तुओं को खरीदने के लिए तय राशि देगी। पासपोर्ट खोने पर भारतीय दूतावास आपातकालीन प्रमाणपत्र या पासपोर्ट फिर से जारी करेगा। इस पर जो खर्च होगा, वह मिल जाएगा।
आशीष सेठी, हेल्थ एसबीयू एवं ट्रैवल कारोबार के प्रमुख, बजाज आलियांज का कहना है कि क्लेम लेेने के लिए जरूरी दस्तावेज जुटाएं। इसमें मेडिकल रिपोर्ट, रसीदें, पुलिस रिपोर्ट आदि हो। फॉर्म को सही से भरें और प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए जरूरी विवरण दें। भरे हुए क्लेम फॉर्म और दस्तावेजों को बीमा कंपनी को दें।
वित्त वर्ष 2024 में जीडीपी 6.4 प्रतिशत पर होने की उम्मीद
27 Nov, 2023 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत के जीडीपी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P Global ने आज भारत के विकास दर के अनुमान को बढ़ा दिया है। एसएंडपी ग्लोबल ने अपने अनुमान को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.4 फीसदी कर दिया है।
एसएंडपी ने कहा,
हमने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि के अपने अनुमान को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है, क्योंकि मजबूत घरेलू गति उच्च खाद्य मुद्रास्फीति और कमजोर निर्यात से होने वाली बाधाओं की भरपाई करती दिख रही है।
अगले वित्त वर्ष के लिए घटाया अनुमान
एसएंडपी ग्लोबल ने अगले वित्त वर्ष (2024-25) के लिए अपने विकास अनुमान को 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है। एसएंडपी ने कहा,
हमें उम्मीद है कि धीमी वैश्विक वृद्धि, उच्च आधार और दरों में बढ़ोतरी के विलंबित प्रभाव के बीच वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में विकास धीमा रहेगा। परिणामस्वरूप, हमने वित्तीय वर्ष 2025 में वृद्धि के लिए अपना दृष्टिकोण 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है।
वर्तमान में भारत की क्या है जीडीपी?
आपको बता दें कि चालू वित्त वर्ष 24 के पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत थी। वहीं वित्त वर्ष 22-23 में भारत की जीडीपी 7.2 प्रतिशत रही थी।
इन देशों की बढ़ सकती है जीडीपी
एसएंडपी ने कहा कि इस साल और अगले साल विकास ठोस घरेलू मांग के साथ उभरते बाजार अर्थव्यवस्थाओं - भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस में सबसे मजबूत होने की राह पर है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत में निजी उपभोक्ता खर्च की तुलना में निश्चित निवेश में काफी अधिक सुधार हुआ है।
आरबीआई के अनुमान से अधिक मुद्रास्फीति
एसएंडपी ने अपने रिपोर्ट में बताया कि हेडलाइन मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 4 प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है, जिससे पता चलता है कि ब्याज दर चक्र बदलने में कुछ समय लगेगा।
एसएंडपी ने कहा
ऑस्ट्रेलिया, भारत और फिलीपींस में, मुद्रास्फीति के बढ़ते जोखिम केंद्रीय बैंकों पर कब्जा जमाए हुए हैं। सरकार कई देशों में राजकोषीय नीतियों का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिससे केंद्रीय बैंकों का नीति निर्धारण जटिल हो सकता है
घरेलू बचत का पसंदीदा साधन बन रहा म्यूचुअल फंड
27 Nov, 2023 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल के समय में बाजार की तेजी से घरेलू बचत का हिस्सा अब बैंकों के जमा के बजाय म्यूचुअल फंडों में जा रहा है। निवेशक अब इक्विटी फंड में पैसे लगा रहे हैं। इस पर उनको अच्छा रिटर्न मिल रहा है। इस बदलाव और आकर्षण का गणित बताती अजीत सिंह की रिपोर्ट...
बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2021 में म्यूचुअल फंडों में कुल निवेश 64,000 करोड़ रुपये आया था। 2022 में यह बढ़कर 1.60 लाख करोड़ और 2023 में यह 1.79 लाख करोड़ रुपये हो गया। वित्तीय बचत में घरेलू बचत का हिस्सा भी इसी तरह से वित्त वर्ष 2021 में 7.6 फीसदी था। 2022 में यह बढ़कर 8.5 फीसदी और 2023 में यह 8.4 फीसदी पर रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने (अप्रैल से अक्तूबर) में म्यूचुअल फंड में निवेशकों के निवेश का मूल्य यानी एयूएम बढ़कर 46.72 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह इसलिए क्योंकि घरेलू बचत का हिस्सा अब म्यूचुअल फंड में आ रहा है।
इक्विटी योजनाओं में आ रहा है पैसा
अप्रैल से अक्तूबर के बीच इक्विटी और वृद्धि केंद्रित योजनाओं का म्यूचुअल फंड में सर्वाधिक हिस्सा रहा है। डेट स्कीम का मार्च, 2022 तक 34% हिस्सा था जो अक्तूबर तक घटकर 29% पर आ गया। इक्विटी और वृद्धि योजनाओं का हिस्सा 36.3% बढ़कर 40.2 फीसदी पर पहुंच गया। इसका मतलब निवेशक इक्विटी फंड में तेजी से पैसा लगा रहे हैं। इस वित्त वर्ष में तीन नवंबर तक बैंक जमा की वृद्धि दर 8.5 फीसदी रही, जबकि म्यूचुअल फंड की वृद्धि दर 18.5 फीसदी रही। इसमें भी इक्विटी की वृद्धि दर 23.9 फीसदी रही है।
मल्टी एसेट फंड दे रहा बेहतर रिटर्न
मल्टी एसेट एलोकेशन फंड एक ऐसा साधन है जो 100 रुपये के निवेश को कई क्षेत्रों में फैलाता है। यानी यह लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करने के साथ ही सोना और अन्य साधनों में भी निवेश करता है। इसका मकसद यह है कि एक साधन में घाटा है तो दूसरा उससे बचाता है। सोना एक सुरक्षित निवेश है वहीं डेट और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स/ गोल्ड ईटीएफ रिट और इनविट्स में भी निवेश किया जाता है। लंबी अवधि में रिटर्न उत्पन्न करने के प्रयास में इस फंड की निवेश रणनीति एक बेहतरीन रिटर्न देती है। यह फंड अपनी संपत्ति का कम से कम 10 फीसदी तीन या अधिक परिसंपत्ति वर्गों में निवेश करता है।
नीरज जोशी, संस्थापक, एमएचएल मल्टीप्लायर का कहना है कि म्यूचुअल फंड के मल्टी एसेट एलोकेशन में निवेशकों का आकर्षण तेजी से बढ़ा है। यह ऐसी स्कीम है जिसने बाजार के हर चक्र व अन्य परिसंपत्तियों में निवेश कर अच्छा रिटर्न दिया है।
टीवी शो 'Startup Thamizha' तमिलनाडु सरकार ने शुरू किया ,
27 Nov, 2023 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में बढ़ते स्टार्टअप और उद्यमियों को सपोर्ट करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। लोकप्रीय टीवी शो शार्क टैंक से प्रेरित होकर तमिलनाडु सरकार की नोडल एजेंसी स्टार्टअपटीएन ने एक रियलिटी टेलीविजन शो 'स्टार्टअप थमिझा' (Startup Thamizha) लॉन्च किया है।
बिजनेसमेन और एंजल इन्वेस्टर ने 200 करोड़ के फंडिंग का किया कमिटमेंट
तमिलनाडु सरकार द्वारा लॉन्च किए गए 'स्टार्टअप थमिझा' टीवी कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर उभरते उद्यमियों के लिए एक मंच प्रदान करना है। एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक 'स्टार्टअप थमिझा' को उद्यमियों और एंजेल निवेशकों से 200 करोड़ रुपये की फंडिंग का कमिटमेंट मिला है।
कौन कितना करेगा निवेश?
एक प्रेस रिलीज के मुताबिक रेफेक्स ग्रुप ने 100 करोड़ रुपये, थायरोकेयर के डॉ. वेलुमणि ने 50 करोड़ और
पोंटाक ने 25 करोड़ रुपये का वादा किया है।
एंजेल निवेश कंपनी नेटिव लीड एंजेल्स ने 10 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है, जबकि शेष राशि का योगदान अन्य निवेशकों द्वारा किया जाएगा।
पीटीआई को स्टार्टअपटीएन मिशन के निदेशक और सीईओ शिवराज रामनाथन ने कहा,
स्टार्टअप थमिझा प्लेटफॉर्म का उद्देश्य जमीनी स्तर से स्टार्टअप के लिए एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाना, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और समन्वित विकास के लिए संस्थापकों, निवेशकों और सलाहकारों को एक साथ लाना है।
कब से शुरू होगा शो?
'स्टार्टअप थमिझा' टीवी शो फरवरी 2024 तक शुरू हो जाएगा जिसका प्रसारण एक लोकप्रिय तमिल टेलीविजन चैनल पर होगा। शो का निर्माण और प्रबंधन ब्रॉन्ड अवतार, ब्लू कोई और रेफेक्स कैपिटल द्वारा किया जाएगा।
50 से ज्यादा स्टार्टअप को किया जाएगा शॉर्टलिस्ट
प्रेस रिलीज के मुताबिक 'स्टार्टअप थमिझा' टीवी शो के लिए 50 से अधिक स्टार्टअप को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें टीवी कार्यक्रम में अपने विचारों को प्रस्तुत करने के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
महेंद्र सिंह धोनी ने फिटनेस स्टार्टअप में किया निवेश
26 Nov, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । तगड़े रहो नामक स्टार्टअप में भारतीय क्रिकेटर और आईसीसी विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने निवेश किया है। हालांकि कंपनी ने अभी कितना निवेश किया है, इसका खुलासा नहीं किया है। स्टार्टअप ने कहा कि इसका उद्देश्य फिटनेस के प्रति धोनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप भारतीय भौतिक संस्कृति को पुनर्जीवित करना है। इसके अलावा कंपनी ने कहा की धोनी के साथ इस भागीदारी होने से तगड़े रहो का पूरे देश में विस्तार करने में मदद मिलेगी। तगड़े रहो की शुरुआत साल 2020 में ऋषभ मल्होत्रा द्वारा की गई थी। कंपनी ट्रेडिशनल इंडियन इक्विपमेंट को मॉडर्न ट्रेनिंग एप्लिकेशन के साथ मुहैया कराए जाते हैं, जैसे गदा, मुदगर, वज्र और सुमतोला। यह स्टार्टअप कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिए भी ट्रेनिंग इक्विपमेंट को सेल करती है। ट्रेनिंग की बात करें तो यह स्टार्टअप बेंगलुरु में ट्रेनिंग देता है, जहां कंपनी ने एक डगआउट बनाया है। आसान भाषा में समझाएं तो डगआउट के जरिए लोगों को एक ही जगह पर कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही कई तरह के खेल भी होते हैं। अगले महीने कंपनी महाराष्ट्र में एक नया डगआउट खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी की योजना अगले साल तक देश के 4-5 राज्यों में अपने कारोबार को विस्तार करने का है। फिटनेस स्टार्टअप तगड़े रहो में निवेश को लेकर धोनी ने कहा कि फिटनेस मेरे जीवन का एक हिस्सा है और रही है; जब मैं छोटा था तब खेल खेलना शुरू कर दिया था और अब यह वर्कआउट को अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा बनाने के रूप में विकसित हो गया है। जब मुझे तगड़े रहो के बारे में पता चला तो कंपनी का कॉन्सेप्ट मुझे पसंद आया। उन्होंने कहा कि कंपनी इसमें इनोवेशन के तहत उस वर्कआउट को सामने लाने की कोशिश कर रही है, जिसे लोग भूल चुके हैं।
मूंगफली को छोड़कर बाकी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट रही
26 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बंदरगाहों पर आयातित तेलों का बेपड़ता कारोबार जारी रहने की वजह से तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को मूंगफली तेल तिलहन को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। इस दौरान सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल नुकसान के साथ बंद हुए। मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे- सरसों तिलहन 5,650-5,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली 6,600-6,675 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 15,400 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली रिफाइंड तेल 2,290-2,565 रुपये प्रति टिन, सरसों तेल दादरी 10,500 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी 1,785 -1,880 रुपये प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी 1,785 -1,895 रुपये प्रति टिन, तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 10,400 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 10,200 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल डीगम, कांडला 8,850 रुपये प्रति क्विंटल, सीपीओ एक्स-कांडला 8,250 रुपये प्रति क्विंटल, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 8,950 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलिन आरबीडी, दिल्ली 9,150 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलिन एक्स कांडला 8,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल, सोयाबीन दाना 5,260-5,310 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन लूज 5,060-5,110 रुपये प्रति क्विंटल और मक्का खल (सरिस्का) 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
देश की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था 2040 तक 40 अरब डॉलर तक हो सकती है: जितेंद्र सिंह
26 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तिरुवनंतपुरम । केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था 2040 तक 40 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इससे वैज्ञानिकों को भी अच्छा कामकाजी माहौल मिलेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा परमाणु ऊर्जा व अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि एकेडी जैसी कुछ विदेशी एजेंसियों ने अनुमान व्यक्त किया है कि यह आंकड़ा 2040 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा भी पहुंच सकता है। सिंह ने कहा कि वर्तमान में हमारी अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था अधिक प्रभावशाली नहीं है। अभी यह लगभग 80 लाख अमेरिकी डॉलर ही है। हालांकि, हम तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं, अकेले विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण में हमने यूरोपीय उपग्रहों के प्रक्षेपण से करीब 23 से 24 करोड़ यूरो और अमेरिकी उपग्रहों के प्रक्षेपण से करीब 17 से 18 अमेरिकी डॉलर का लाभ प्राप्त किया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के रॉकेट प्रक्षेपण की 60वीं वर्षगांठ समारोह का हाल ही में यहां उद़घाटन करने के बाद सिंह ने कहा कि अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना के साथ उद्योग में एक महत्वपूर्ण उपस्थिति स्थापित की जा सकती है। इस तथ्य से सहमत होते हुए कि भारत को अपने अंतरिक्ष क्षेत्र में संसाधन की कमी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे पास मौजूद वैज्ञानिक कौशल से हम इससे निपट सकते हैं। मंत्री ने कहा कि 2025 तक भारत एक व्यक्ति को अंतरिक्ष में भेजेगा और उसे सुरक्षित वापस लाएगा। इसके दो से तीन महीने पहले हमारे पास अंतरिक्ष में जाने वाली एक महिला रोबोट होगी, जो अंतरिक्ष यात्री की सभी गतिविधियों की नकल कर सकती है।
सेंसेक्स की प्रमुख 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 65,671 लाख करोड़ बढ़ा
26 Nov, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बीते सप्ताह सेंसेक्स की प्रमुख 10 कंपनियों में से चार का सम्मिलित रूप से बाजार मूल्यांकन 65,671.35 करोड़ रुपये बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही। इस तेजी का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल को मिला। दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस को अपने बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बीते सप्ताह मूल्यांकन 26,014.36 करोड़ रुपये बढ़कर 16,19,907.39 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,490.9 करोड़ रुपये बढ़कर 11,62,706.71 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का पूंजीकरण 14,135.21 करोड़ रुपये बढ़कर 5,46,720.84 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई का पूंजीकरण 5,030.88 करोड़ रुपये बढ़कर 6,51,285.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 16,484.03 करोड़ रुपये घटकर 12,65,153.60 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 12,202.87 करोड़ रुपये गिरकर 4,33,966.53 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,406.91 करोड़ रुपये गिरकर 5,90,910.45 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 2,543.51 करोड़ रुपये गिरावट के साथ 5,00,046.01 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 1,808.36 करोड़ रुपये घटकर 5,46,000.07 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 290.53 करोड़ रुपये घटकर 5,96,391.22 करोड़ रुपये रह गया। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
26 Nov, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने रविवार 26 नवंबर के लिए देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को आज सुबह 6 बजे रिवाइज किया है।
हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों को स्थिर रखा गया है, लेकिन कीमतों को अपडेट करने के दौरान कुछ शहरों में कुछ पैसों का बदलाव जरूर देखा जा रहा है।
SEBI का आया बड़ा अपडेट, इस अकाउंट में रखने होंगे सभी नए इंवेस्टमेंट
26 Nov, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निवेशकों के हितों के लिए सेबी की ओर से समय-समय पर कदम उठाए जाते रहे हैं. अब सेबी की ओर से एक और अहम फैसला लिया गया है. इससे इंवेस्टमेंट को लेकर लोगों को अलर्ट हो जाना चाहिए. दरअसल, शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट करने वाले लोगों को डीमैट अकाउंट की काफी जरूरत होती है. डीमैट अकाउंट के जरिए ही लोग शेयरों की खरीद-बिक्री करते रहते हैं. वहीं अब इसको लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है.
सेबी अकाउंट
सेबी की ओर से अब डीमैट अकाउंट को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया है कि लोगों को अपने इंवेस्टमेंट को डीमैट रूप में रखना चाहिए. बाजार नियामक सेबी ने शनिवार को कहा कि सितंबर 2024 के बाद वैकल्पिक निवेश कोष के जरिए किए गए सभी नए निवेश को डीमैट रूप में रखा जाना चाहिए. एआईएफ में अनुपालन को आसान बनाने और निवेशक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह फैसला किया गया.
एआईएफ नियमों में संशोधन को मंजूरी
इसके साथ ही सेबी की ओर से एआईएफ नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई है. सेबी ने एआईएफ नियमों में संशोधन को मंजूरी देते हुए कहा कि इसमें कुछ अपवाद दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त, सेबी ने कहा कि संरक्षकों की नियुक्ति का अधिकार सभी एआईएफ तक बढ़ाया जाना चाहिए. इससे लोगों को काफी सुविधा भी मिलेगी.
इन योजनाओं पर होगी लागू
हालांकि फिलहाल यह किन योजनाओं पर लागू होगी, इसकी जानकारी भी दी गई है. फिलहाल यह आवश्यकता श्रेणी-3 एआईएफ और 500 करोड़ रुपये से अधिक के कोष वाली श्रेणी -1 और श्रेणी-2 एआईएफ की योजनाओं पर लागू होती है. नियामक ने बोर्ड बैठक के बाद एक बयान में यह जानकारी दी. इसके साथ ही अब लोगों को अपने इंवेस्टमेंट को लेकर अलर्ट हो जाना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि उनका इंवेस्टमेंट किस रूप में मौजूद है.
टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO पर आया अहम अपडेट
26 Nov, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में टाटा ग्रुप काफी बड़ा और पुराना ग्रुप है. टाटा कई सेक्टर में काम करती है और लोगों को अहम सेवाएं और प्रॉडक्ट उपलब्ध करवाती है. अब इन दिन टाटा कंपनी का एक आईपीओ काफी चर्चा में बना हुआ है. टाटा करीब 20 साल बाद किसी कंपनी का आईपीओ लेकर आ रही है. अब टाटा के नए आईपीओ को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. दरअसल, टाटा मोटर्स की इकाई टाटा टेक्नोलॉजीज अपना आईपीओ लेकर आ रही है. अब कंपनी ने अपने आईपीओ की कीमत को अंतिम रूप दिया है. इसके लेकर ताजा जानकारी भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि उसकी इकाई टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) के तहत पेशकश मूल्य को 500 रुपये प्रति शेयर पर अंतिम रूप दिया है. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया, ''टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आईपीओ के तहत बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से पेशकश मूल्य को 500 रुपये प्रति शेयर पर अंतिम रूप दिया है.''
टाटा टेक्नोलॉजीज
दो रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर के लिए यह कीमत एंकर निवेशकों सहित सभी के लिए लागू होगी. टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला था. करीब दो दशक में टाटा समूह की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है. इससे पहले वर्ष 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ आया था.
टाटा आईपीओ
वहीं इस आईपीओ के जरिए कंपनी की ओर से 3 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये जुटाए जाने की योजना है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 3,042.5 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 3,12,64,91,040 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं. इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.
सेफ्टी फीचर्स और परफॉरमेंस के दम पर खूब बिक रही टाटा पंच
26 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स की कार टाटा पंच अपने सेफ्टी फीचर्स और परफॉरमेंस के दम पर खूब बिक रही है। पंच में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इस कार ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल किया है।
पंच को यह रेटिंग बेहतरीन एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए दिया गया है। यह अपने सेगमेंट में आने वाली सबसे सुरक्षित एसयूवी है। टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इतनी कीमत पर 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली यह अकेली एसयूवी है। पंच एक 5-सीटर कार है और इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी इंजन ऑप्शन भी मिलता है। पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प उपलब्ध है।
फीचर्स की बात करें तो, पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ईसोफिक्स एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।यह कार पेट्रोल में 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 26.99 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज ऑफर करती है।
आरबीआई ने तीन बड़े बैंकों पर लगाया 10.34 करोड़ का जुर्माना
25 Nov, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । विभिन्न नियामकीय मानदंडों के उल्लंघन को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सिटी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक पर कुल 10.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने कहा कि जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि योजना से संबंधित मानदंडों और वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग पर आचार संहिता का पालन नहीं करने के लिए सिटीबैंक एनए पर सबसे अधिक पांच करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। एक अन्य विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्ज को लेकर सेंट्रल रिपोजिटरी के गठन और अन्य मामलों से जुड़े कुछ निर्देशों के उल्लंघन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा चेन्नई स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक पर कर्ज संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। रिजर्व बैंक ने तीनों मामलों के बारे में कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में हुई कमियों पर आधारित है। इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है।